सोमवार, 25 जुलाई 2022

जागरूकता कार्यक्रम, भण्डारे का आयेजन किया 

जागरूकता कार्यक्रम, भण्डारे का आयेजन किया 

गोपीचंद  

बागपत। सोमवार को कल्याण भारती सेवा संस्थान के तत्वावधान में आजाद नगर बड़ौत निकट शिव मंदिर गली नं 10 में तीन दिवसीय भण्डारे का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने बताया कि भण्डारा आयोजन से पूर्व संस्थान के द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयेजन किया गया, जिसमें संस्थान के सहयोगी फायर सर्विस अकादमी के संचालक अमनदीप और संकेत तोमर ने अचानक आग लग जाने से बचाव करते हुए अग्नि पर कंट्रोल करने के टिप्स बतायें और अग्नि सुरक्षा से सम्बंधित उपकरणों व प्रयोग की जानकारी दी।

मंच का संचालन संस्थान के प्रबन्ध निदेशक ने किया और अध्यक्षा राकेश कुमार प्रवक्ता M.M. इण्टर कॉलेज खेकड़ा ने किया और कार्यक्रम में उपस्थित पंडित प्रभाकर शर्मा, श्री राजीव कुमार, अरविंद चौहान, हेम चन्द जैन, अंकुर, रामकिशन ने कल्याण भारती सेवा संस्थान द्वारा आयोजित जनहितकारी व धर्मार्थ सेवाओं की सराहना करते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम में कमल सेवी, सुदेश, माया, विनीत, उपस्थित रहें।

1 साल में व्‍हीकल की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर 

1 साल में व्‍हीकल की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले 1 साल में इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएगी। यह खबर कार और बाइक चलाने वालों को बहुत ही सुकून देने वाली है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा क‍ि प्रौद्योगिकी और हरित ईंधन में तेजी से प्रगति से इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की लागत कम हो जाएगी। आपको बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान इससे पहले नितिन गडकरी ने कहा था कि 2 साल के भीतर इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएगी। यानी सरकार इस पर जोर-शोर से काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह एक क्रांत‍ि ला सकता है। न‍ित‍िन गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, 2022-23 के लिए अनुदान की मांगों पर लोकसभा में जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि प्रभावी स्वदेशी ईंधन को स्थानांतरित करने की जरूरत है, इलेक्‍ट्र‍िक ईंधन जल्द वास्तविकता बन जाएगा। इससे प्रदूषण के स्‍तर में कमी आएगी‌। भारत ही नहीं पूरी दुनिया भर में प्रदूषण एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने है।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सांसदों से भी हाइड्रोजन टेक्‍न‍िक अपनाने का आग्रह क‍िया। उन्‍होंने सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में सीवेज के पानी को हरित हाइड्रोजन बनाने की पहल करें। उन्होंने यह भी बताया क‍ि हाइड्रोजन जल्द सबसे सस्ता ईंधन विकल्प होगा। नितिन गडकरी ने कहा, ‘लिथियम-आयन बैटरी की कीमत में तेजी से कमी आ रही है। हम जिंक-आयन, एल्यूमीनियम-आयन, सोडियम-आयन बैटरी को व‍िकस‍ित कर रहे हैं। अध‍िकतम दो साल में इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार, ऑटो रिक्शा की कीमत पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर, कार, ऑटोरिक्शा के बराबर होगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, ‘इसका फायदा यह होगा यद‍ि आप आज पेट्रोल पर 100 रुपये खर्च कर रहे हैं तो इलेक्ट्रिक वाहन को चलाने में यह लागत घटकर 10 रुपये आ जाएगी। गौरतलब है कि कुछ द‍िन पहले ही न‍ित‍िन गडकरी ने ग्रीन हाईड्रोजन फ्यूल कार लॉन्‍च क‍िया था। दरअसल, नितिन गडकरी एलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से चलने पर महज 1 रुपये प्रत‍ि क‍िमी से भी कम का खर्च आएगा, जबक‍ि पेट्रोल पर चलने वाली कार का खर्च 5-7 रुपये प्रत‍ि क‍िमी आता है। अब वहां कंपनी निर्माता भी एलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही है। इस पायलट प्रोजेक्ट में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की FCEV टोयोटा मिराई कार शामिल है।

विक्की-कैटरीना को जान से मारने की धमकी, जांच  

विक्की-कैटरीना को जान से मारने की धमकी, जांच  

कविता गर्ग  

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में विक्की ने मुंबई के संताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर धमकी देने का आरोप आदित्य राजपूत नाम के शख्स पर लगा है। पुलिस विक्की कौशल की शिकायत पर आदित्य के खिलाफ जांच कर रही है।

विक्की कौशल की शिकायत पर पुलिस ने सेक्शन 506(2), 354(D) IPC r/w सेक्शन 67 आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। विक्की कौशल का आरोप है कि एक शख्स उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज के ज़रिए धमकियां दे रहा है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया, कि आरोपी उनकी पत्नी यानी कटरीना कैफ पर भी नज़र रख रहा है और उन्हें धमकियां दे रहा है। गौरतलब है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने पिछले साल 9 दिसंबर को शादी की है। हाल ही में दोनों सितारे अपने करीबी दोस्तों के साथ कैटरीना का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव गए थे। 16 जुलाई को कैटरीना ने अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। दोनों सितारों की वहां से कई खास तस्वीरें भी सामने आई थीं।

लोकतंत्र को कलंकित करने वाली घटना करार दिया 

लोकतंत्र को कलंकित करने वाली घटना करार दिया  

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा के अपने चार सदस्यों मणिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, जोतिमणि और राम्या हरिदास को संसद के मॉनसून सत्र की शेष अवधि के लिए सभा से निलंबित किए जाने को लोकतंत्र को कलंकित करने वाली घटना करार देते हुए सोमवार को कहा कि सरकार उसे झुकाना चाहती है, लेकिन वह झुकने वाली नहीं है। लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने चारों निलंबित सदस्यों की मौजूदगी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार हमारे सांसदों को निलंबित करवा कर हमें धमकाने की कोशिश कर रही है। इन सदस्यों की गलती क्या है? वो तो सिर्फ जनता से जुड़े मामले उठा रहे थे।

’’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस झुकने वाली नहीं है। निलंबित सदस्य टैगोर ने कहा कि पिछले छह दिनों से कांग्रेस महंगाई पर चर्चा की मांग कर रही है, लेकिन सरकार पूरी तरह अहंकार से भरी है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह सरकार आम आदमी और विपक्ष की आवाज नहीं सुनना चाहती है। वह सिर्फ दुनिया के सबसे चौथे अमीर व्यक्ति की आवाज सुनना चाहती है।’’ कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसद की एक परंपरा रही है कि निलंबन बहुत ही विरले मामलों में होता है। अगर कुछ ऐसा हो गया है, जिसमें निलंबन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है, तो निलंबन किया जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा और राज्यसभा की परंपरा रही है कि सदस्य आसन के निकट आते हैं और सदन स्थगित होता है। बातचीत होती है और बीच का रास्ता निकलता है। फिर कार्यवाही आगे बढ़ती है।’’ गोहिल ने आरोप लगाया कि सरकार मनमानी करके संसद चलाना चाहती है और वह हिटलर की परंपरा की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘कभी भाजपा के नेताओं ने कहा था कि सदन नहीं चलने देना विपक्ष का हथियार है और सदन चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है। अब इस सरकार द्वारा संवाद की बजाय निलंबन की कार्यवाही कराना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली घटना है।

’’ निलंबित सदस्यों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना भी दिया। टैगोर ने कहा कि निलंबित सदस्य संसद परिसर में रोजाना विरोध प्रदर्शन करेंगे। लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के दौरान तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन करने और आसन की अवमानना करने के मामले में सोमवार को कांग्रेस के चार सदस्यों को चालू सत्र की शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया। पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सदन में आसन के प्राधिकारों की उपेक्षा करने के मामले में कांग्रेस सदस्यों मणिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, जोतिमणि और राम्या हरिदास को संसद के मॉनसून सत्र की शेष अवधि के लिए सभा की कार्यवाही से निलंबित करने की घोषणा की। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रस्ताव रखा कि इन चारों सदस्यों के सदन की गरिमा के प्रतिकूल आचरण को देखते हुए इन्हें चालू सत्र की शेष अवधि के लिए कार्यवाही से निलंबित किया जाए। सदन ने ध्वनिमत से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

आबकारी नीति में नियम-प्रक्रिया का उल्लंघन, प्रदर्शन

आबकारी नीति में नियम-प्रक्रिया का उल्लंघन, प्रदर्शन

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने अरविंद केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति में नियमों एवं प्रक्रियाओं का कथित तौर पर उल्लंघन किए जाने के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन किया और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ता यहां के पटपड़गंज इलाके में जमा हुए और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ नारेबाजी की।

इससे पहले, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को लिखित शिकायत कर आबकारी नीति की जांच की मांग की और आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित खामियों और अनियमितताओं को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की है।

नारेबाजी: 4 सांसदो को लोकसभा से निलंबित किया 

नारेबाजी: 4 सांसदो को लोकसभा से निलंबित किया 

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। महंगाई के विरोध में नारेबाजी के बाद कांग्रेस के 4 सांसदो को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है। बता दें, कि लोकसभा में तख्तियां लेकर महंगाई के विरोध में नारेबाजी के बाद कांग्रेस के 4 सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया है। लोकसभा कल 26 जुलाई को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर, ज्योतिमणि, राम्या हरिदास और टीएन प्रतापन को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है।

सदन की कार्यवाही स्थगित करने के पहले अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे राजेंद्र अग्रवाल ने कांग्रेस के चार सांसदों को हंगामा करने के लिए नामित किया। नियम 374 के तहत कांग्रेस के चार सांसदों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है।

सोने में गिरावट, 54,402 रुपए प्रति किलोग्राम पर चांदी 

सोने में गिरावट, 54,402 रुपए प्रति किलोग्राम पर चांदी 

अकांशु उपाध्याय       


नई दिल्ली। वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दिख रही है। आज भी सोना 51,000 से नीचे ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा चांदी में भी गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सर्राफा बाजार में सोना 13 रुपये सस्ता होकर 50,803 रुपये पर आ गया है, जबकि चांदी 607 रुपये सस्ती होकर 54,402 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।


आइए जानते हैं लेटेस्ट रेट...



 

जानिए क्या है आज सोने-चांदी का रेट ?

अब बात करते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की तो MCX पर दोपहर तक सोना 91 रुपये की गिरावट के साथ 50,553 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। जबकि MCX पर दोपहर चांदी 328 रुपये टूटकर 54,803 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,724.77 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं, चांदी की बात करें तो ये 18.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।


वैश्विक बाजार का क्या है हाल ?

अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की। वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 0.01 फीसदी यानी 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 1725.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ दिख रहा। जबकि हाजिर चांदी 0.06 फीसदी यानी 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 18.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है।



 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूरोप और भारत समेत दुनियाभर में ब्याज की दरें बढ़ी हैं। डॉलर के बढ़ते दबाव के करान सोने में बिकवाली हावी रह सकती है। ऐसे स्थिति में सोने में गिरावट का दौर जारी रह सकता है। आने वाले दिनों में भी सोने की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है, और ये 49 हजार रुपये पर आ सकता है।


आप भी आसानी से जान सकते हैं रेट...

अगर आप भी सोने-चांदी की कीमत जानना चाहते हिन् तो घर बैठे आसानी से पता लगा सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और इसके बाद आपके फोन में मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

तेजस्वी द्वारा जीप को खींचते व धकेलते हुए व्यायाम

तेजस्वी द्वारा जीप को खींचते व धकेलते हुए व्यायाम 

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा जीप को हाथ से खींचते हुए और धकेलते हुए व्यायाम करने का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले, तेजस्वी ने पटना स्थित अपने आवास में क्रिकेट खेलने का वीडियो शेयर किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले बिहार के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी को वज़न घटाने की सलाह दी थी। तेजस्वी यादव अपने हाथों से एक जीप को उसके चालक सहित पीछे खींचते देखे जा सकते हैं। वीडियो में कुछ मीटर की दूरी तक जीप खींचने के बाद तेजस्वी जीप में धक्का लगाते भी दिखते हैं। वीडियो तेजस्वी यादव के पटना स्थित आधिकारिक आवास की है।

जीप खींचते दिखे तेजस्वी के वर्कआउट का ये दूसरा वीडियो हफ्तेभर के अंदर सामने आया है। RJD के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, ऑफिस ऑफ तेजस्वी ट्विटर हैंडल @TejashwiOffice पर लिखा गया, तुझे रुकना नहीं, तुझे झुकना नहीं, तेरी है जमीं तू बढ़ता चल, तारों के हाथ पकड़ता चल, तू एक है प्यारे लाखों में, तू बढ़ता चल, ये रात गई, वो सुबह नई, डटे रहो राहों में मंजिल मिल ही जाएगी, हालात कितने भी विषम हों अधीर न बनो…

सियासी मतभेद के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजी संबंधों की गर्मजोशी बरकरार रखने में माहिर हैं। ऐसा ही कुछ दिखा था पीएम मोदी के पटना दौरे के दौरान। प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव को वजन घटाने की सलाह दी थी। उनकी सलाह का असर हुआ है। तेजस्वी यादव वजन घटाने के लिए पसीना बहा रहे हैं। युवा राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं।

बता दें कि 71 साल के फिट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के दौरान नेता प्रतिपक्ष और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को वजन घटाने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने बातों ही बातों में तेजस्वी को अपने बढ़ते वजन को नियंत्रित करने की सलाह दी। पीएम मोदी की इस सलाह को लगता है तेजस्वी ने भी गंभीरता से लिया है। प्रधानमंत्री की सलाह पर अमल करते हुए तेजस्वी ने फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है। फिटनेस के लिए खेलकूद या कसरत काफी जरूरी माने जाते हैं। शुरुआती दिनों में तेजस्वी जब क्रिकेट में करियर बनाने के प्रयास कर रहे थे, तो उनकी छवि अलग थी। तंदुरुस्त शरीर के तेजस्वी मैदान पर फुर्तीले दिखते थे, हालांकि, सियासत में आने के बाद उनकी दिनचर्या बदली और अब उन्होंने काफी वेट गेन कर लिया है।

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की तैनाती: भारत 

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की तैनाती: भारत 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव    


नई दिल्ली/बीजिंग। लद्दाख में चीनी दादागिरी के खिलाफ चट्टान की तरह से डटी भारतीय सेना के दांव से ड्रैगन की सेना बौखला गई है। चीनी सेना पीएलए ने अब भारत के खिलाफ दबाव बढ़ाने के लिए ताइवान वाली चाल चलनी शुरू कर दी है। चीन ने पिछले कुछ समय से खतरनाक तरीके से एलएसी पर अपने लड़ाकू विमानों को भेजना शुरू कर दिया है। हालत यह है कि एक बार तो चीनी लड़ाकू विमान पूर्वी लद्दाख में भारतीय सैनिकों की चौकियों के ऊपर से गुजरा, वह भी तब जब एलएसी के 10 क‍िमी के इलाके में नो फ्लाई जोन है। ड्रैगन की इस खतरनाक चाल का जवाब देने के लिए भारत अब चीन की सीमा पर S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की तैनाती करने जा रहा है।

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि चीन भारतीय हवाई रक्षा तंत्र की परख करने के लिए अपने फाइटर जेट को भारतीय इलाके में भेज रहा है। रक्षा विशेषज्ञ पूर्व विंग कमांडर प्रफुल्‍ल बख्‍शी ने नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से बातचीत में कहा कि चीन यह जानना चाहता है कि भारत उसके फाइटर जेट को किस तरह से जवाब देता है। उन्‍होंने कहा कि चीन यह भी जानना चाहता है कि भारत के प्रतिक्रिया देने में कितना समय लगता है। बताया जा रहा है कि पिछले 3 से 4 सप्‍ताह में चीन की ओर से फाइटर जेट भेजे जाने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इससे पहले दोनों देशों के बीच बातचीत का ताजा दौर हुआ जिसमें भारत अपने रुख पर अड़ा रहा। इससे बौखलाए चीन ने अब ताइवान की तरह से भारतीय इलाके में फाइटर जेट भेजना शुरू कर दिया है।

प्रफुल्‍ल बख्‍शी ने कहा, ‘चीन जिस तरह से जापान और ताइवान के खिलाफ करता है, ठीक वही रणनीति अब वह भारत के खिलाफ डोकलाम और लद्दाख में अपनाने लगा है। चीन ने भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम लगाए जाने के बाद अब यह रणनीति अपनानी शुरू की है। वह भारत के एयर डिफेंस सिस्‍टम को चेक कर रहा है। वह जानना चाहता है कि यह कितना अलर्ट है और उनके फाइटर जेट कितनी देर में उड़ते हैं। चीन भारतीय रेडॉर की फ्रिक्‍वेंसी को जानने की भी चेक करता है। चीन के इलेक्‍ट्रोनिक जासूसी से लैस विमान भी साथ में उड़ते हैं। इससे उनको आपकी राय और आपके ऐक्‍शन के बारे में चीन को पता लग जाता है।

फिल्म ‘पठान’ से पादुकोण के किरदार का खुलासा

फिल्म ‘पठान’ से पादुकोण के किरदार का खुलासा 

कविता गर्ग     

मुंबई। फिल्म ‘पठान’ से शाहरुख खान का लुक सामने आने के कुछ दिन बाद दीपिका पादुकोण का लुक भी सामने आ गया। यशराज फिल्म्स ने मोशन पोस्टर के साथ ‘पठान’ से दीपिका पादुकोण के किरदार का खुलासा किया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी हैं। मोशन पोस्टर में, दीपिका एक बंदूक से गोली मारती हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में दीपिका का ऐसा अवतार देखने को मिलेगा, जिसे पहले किसी ने नहीं देखा होगा। दीपिका ये लुक देखकर लगता है कि वह फिल्म में एक्शन करते हुए भी दिखाई दे सकती हैं। यश राज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को जारी किया है। मोशन पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, “वह इसे एक पायदान ऊपर शूट करने के लिए तैयार है! पठान में पेश हैं दीपिका पादुकोण। केवल आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 25 जनवरी, 2023 को। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है।” यह फिल्म यश राज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने के मौके पर रिलीज हो रही है।

इस दिन रिलीज होगी ‘पठान’

दीपिका पादुकोण ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए ‘तड़ा’ लिखा है। उन्होंने एक ब्लास्ट वाला इमोजी भी शामिल किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। ‘पठान’ में दीपिका की भूमिका के बारे में बात करते हुए, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक बयान में कहा था, “दीपिका पादुकोण एक बड़ी, बड़ी स्टार हैं (मुझे इसे दो बार कहना है)।

दीपिका का मैग्नेटिक अट्रैक्शन

सिद्धार्थ आनंद ने कहा, “पठान में उनकी उपस्थिति हमारी फिल्म को और भी रोमांचक और भव्य बनाती है। पठान में उनका लुक अभी तक किसी ने नहीं देखा है और हम अपने एक्शन ड्रामा में उनकी एक झलक पेश करने के लिए एक्साइटेड हैं। दीपिका का दमदार रोल है जो सभी के होश उड़ा देगा।” उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में दीपिका की मैग्नेटिक अट्रैक्शन है।

यूपी सरकार से 'जेड श्रेणी' की सुरक्षा की मांग: आजम

यूपी सरकार से 'जेड श्रेणी' की सुरक्षा की मांग: आजम

संदीप मिश्र   

लखनऊ। समाजवादी पार्टी नेता के वरिष्ठ विधायक आजम खान ने उत्तर प्रदेश सरकार से 'जेड श्रेणी' की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने खुद को और अपने परिवार की सुरक्षा को खतरा बताया है। सुरक्षा चिंताओं को व्यक्त करते हुए, आजम खान ने कहा, "मेरे पास पहले 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा थी, जिसे मौजूदा राज्य सरकार ने वापस ले लिया। यहां तक कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी इसकी सिफारिश की थी। मुझे 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा की पेशकश की जा रही है, लेकिन यह हर विधायक को प्रदान किए गए सुरक्षा कवर के समान दिखता है। मैं चाहता हूं कि मेरी पिछली सुरक्षा बहाल की जाए, क्योंकि मेरे खिलाफ दर्ज सभी मामलों के कारण मुझे कई खतरों का सामना करना पड़ता है।"

रामपुर के एसपी अशोक कुमार ने कहा, "हमें आजम खां से उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है। उन्हें 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है और आवश्यक संख्या में सुरक्षा गार्ड हमेशा उनके पास हैं। हालांकि, खुफिया यूनिट खतरे के स्तर का मूल्यांकन करेगी और तदनुसार राज्य सरकार को पत्र लिखेगी।" आजम करीब 27 महीने सीतापुर जेल में बंद रहने के बाद मई में जमानत पर रिहा हुए थे। उन पर किताब चोरी, मुर्गी चोरी, मूर्ति चोरी, बिजली चोरी, जमीन हथियाने, जालसाजी और जमीन पर कब्जा करने जैसे करीब 89 मामले दर्ज हैं। वह 2022 का विधानसभा चुनाव जेल से लड़े और जीते।

सर्वोच्च संवैधानिक पद को संभालना, ऐतिहासिक क्षण 

सर्वोच्च संवैधानिक पद को संभालना, ऐतिहासिक क्षण 

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी और कहा कि उनका देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को संभालना भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है, खासकर गरीबों, वंचितों और कमजोर वर्गों के लिए। मोदी ने एक के बाद एक किए गए ट्वीट में कहा कि शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने भारत की उपलब्धियों पर जोर दिया और आगे के रास्ते को लेकर एक भविष्यवादी दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे देश ने आज गर्व से द्रौपदी मुर्मू को भारत के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते देखा। उनका पदभार ग्रहण करना भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, खासकर गरीबों, वंचितों और कमजोर वर्गों के लिए। मैं उन्हें उपयोगी राष्ट्रपति कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में द्रौपदी मुर्मू ने आशा और करुणा का संदेश दिया। मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने भारत की उपलब्धियों पर जोर दिया और ऐसे समय में जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तो उन्होंने आगे के रास्ते को लेकर एक भविष्यवादी दृष्टिकोण पेश किया।

मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद पर निशाना साधा 

मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद पर निशाना साधा 

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं। आज उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपध ली। द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही पूर्व राष्ट्रपति निशाने पर आ गए है। बता दें, कि मुर्मू के शपथ लेने के साथ ही जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘चाहें आर्टिकल 370 की बात हो, नागरिकता कानून (CAA) हो या अल्पसंख्यकों या दलितों को निशाना बनाना हो। रामनाथ कोविंद ने हमेशा ही भारतीय संविधान के नाम पर बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया है।’ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि निवर्तमान राष्ट्रपति (रामनाथ कोविंद) अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया।

बता दें कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री अक्सर ही अलग अलग मुद्दों पर बीजेपी पर वार करती रहीं हैं। इससे पहले उन्होंने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘जम्मू कश्मीर में जिस तरह प्रशासन छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहा है,ऐसा लगता है कि कश्मीर एक दुश्मन क्षेत्र है जिसे कब्जा करने की जरूरत है। वहीं, इससे पहले मुफ्ती ने कहा था कि इस देश को जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे नेताओं के खून पसीने से बनाया गया था। जिसका आधार लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता था, बीजेपी इसके विपरीत चल रही है। मैनें अपने जीवन में इससे भ्रष्ट सरकार नहीं देखी है। जिस तरह से भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा या महाराष्ट्र मे विधायकों की खरीद फरोख्त की है, भ्रष्टाचार का इससे बड़ा उदाहरण इतिहास में नहीं है।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 16,866 मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 16,866 मामलें 

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 16,866 मामलें सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना के कारण 41 लोगों की जान भी गई है। बता दें कि कल (24 जुलाई) के मुकाबले आज (25 जुलाई) को कोरोना के मामलों में करीब 17 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 18,148 मरीज रिकवर भी हुए हैं। एक्टिव केस घटकर 1 लाख 50 हजार 877 हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पाजिटिविटी दर 7.03 फीसद हो गई है।

मुर्मू ने देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली

मुर्मू ने देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली 

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। 64 वर्षीय द्रौपदी मुर्मू ने 25 जुलाई यानी सोमवार को देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। वे देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति हैं। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमणा ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। मुर्मू ओडिशा की रहने वाली हैं। वे इससे पहले झारखंड की राज्यपाल भी रही हैं। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस है। ये दिन भारतीय सेनाओं के शौर्य और संयम का प्रतीक है। मैं सभी नागरिकों और सेनाओं को करगिल दिवस की शुभकामनाएं देती हूं।

महामहिम मुर्मू ने कहा, राष्ट्रपति के पद तक पहुंचना, मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, ये भारत के प्रत्येक गरीब की उपलब्धि है। मेरा निर्वाचन इस बात का सबूत है कि भारत में गरीब सपने देख भी सकता है और उन्हें पूरा भी कर सकता है। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, मैंने अपनी जीवन यात्रा ओडिशा के एक छोटे से आदिवासी गांव से शुरू की थी। मैं जिस पृष्ठभूमि से आती हूं, वहां मेरे लिये प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करना भी एक सपने जैसा ही था। लेकिन अनेक बाधाओं के बावजूद मेरा संकल्प दृढ़ रहा और मैं कॉलेज जाने वाली अपने गांव की पहली बेटी बनी।

ये हमारे लोकतंत्र की ही शक्ति है कि उसमें एक गरीब घर में पैदा हुई बेटी, दूर-सुदूर आदिवासी क्षेत्र में पैदा हुई बेटी, भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंच सकती है। द्रोपदी मुर्मू ने कहा, मुझे राष्ट्रपति के रूप में देश ने एक ऐसे महत्वपूर्ण कालखंड में चुना है जब हम अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। आज से कुछ दिन बाद ही देश अपनी स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे करेगा। ये भी एक संयोग है कि जब देश अपनी आजादी के 50वें वर्ष का पर्व मना रहा था तभी मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई थी और आज आजादी के 75वें वर्ष में मुझे ये नया दायित्व मिला है।

देवता श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं

देवता श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं
हरिद्वार। इंद्रधनुष प्रकृति में नजर आने वाले नजरों में से एक बहुत खास और रंगीन नजारा है। वर्षा अथवा बादल में पानी की सूक्ष्म बूँदों अथवा कणों पर पड़नेवाली सूर्य किरणों का विक्षेपण (डिस्पर्शन) ही इंद्रधनुष के सुंदर रंगों का कारण है। सूर्य की किरणें वर्षा की बूँदों से अपवर्तित तथा परावर्तित होने के कारण इन्द्रधनुष बनाती हैं। इंद्रधनुष सदा दर्शक की पीठ के पीछे सूर्य होने पर ही दिखाई पड़ता है। पानी के फुहारे पर दर्शक के पीछे से सूर्य किरणों के पड़ने पर भी इंद्रधनुष देखा जा सकता है।हरिद्वार में आज एक बहुत ही अनूठा इंद्रधनुष देखने को मिला जब सूर्य के चारों ओर रंग बिखरा नजर आया। दर्शकों ने इसे देखकर बहुत आनंदित महसूस किया और मानसून के पावन माह में ऐसा नजारा देखने से ऐसा महसूस हुआ की देवता कावड़ श्रद्धालुओं को देख उन पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं।
धर्मशास्‍त्रों के अनुसार इंद्रधनुष के सात रंग ही रंगों के जनक हैं। ये सात रंग लाल, नारंगी, पीला, हरा, आसमानी, नीला तथा बैंगनी हैं। रंगों की उत्पत्ति का मुख्य स्रोत सूर्य है। सूर्य के प्रकाश में कई रंग मौजूद हैं। इनसे इंद्रधनुष का जन्म होता है। रंगों के विज्ञान को समझकर ही हमारे ऋषि-मुनियों ने धर्म में रंगों का समावेश किया है। पूजा के स्थान पर रंगोली बनाना रंगों के विज्ञान को दर्शाता है। उदाहरण के तौर पर कुमकुम, हल्दी, अबीर, मेंहदी और गुलाल के रूप में पांच रंग हर पूजा में शामिल क‍िए जाते हैं। यही वजह है क‍ि धर्म ध्वजाओं के रंग, तिलक और भगवान के वस्त्रों के रंग विशिष्ट रखे जाते हैं। ताकि धर्म-कर्म के समय हम उन रंगों से प्रेर‍ित होकर उनके गुणों को स्‍वयं में धारण कर सकें।

वैज्ञानिकों के अनुसार सूर्य के चारों ओर बनने वाले इस सतरंगी घेर को सन हालो कहा जाता है। हालो प्रकाश द्वारा उत्पन्न ऑप्टिकल घटना के एक परिवार का नाम है। यह तब होता है, जब सूरज धरती से 22 डिग्री के एंगल पर पहुंचता है तो आसमान में नमी की वजह से इस तरह का रिंग बन जाता है। आसमान के सिरस क्लाउड की वजह से ये दोपहर में ही दिखने लगते है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-290, (वर्ष-05)
2. मंगलवार, जुलाई 26, 2022
3.शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः05:20, सूर्यास्त: 07:15। 
5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालयहोगा। सभी पद अवैतनिक है। 
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीरसिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं।पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 
9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.inemail:universalexpress.editor@gmail.com 
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवलव्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...