मंगलवार, 26 जुलाई 2022

मनी लॉन्ड्रिंग जांच के मामलें में ईडी दफ्तर पहुंची, गांधी

मनी लॉन्ड्रिंग जांच के मामलें में ईडी दफ्तर पहुंची, गांधी 

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के मामलें में ईडी दफ्तर पहुंच गई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी ईडी कार्यालय पहुंचे। पिछली पूछताछ में सोनिया के ईडी ने करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद रही थीं। इधर, कांग्रेस ने सोनिया से पूछताछ को लेकर देशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया है। नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेशी से पहले कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित आवास ’10 जनपथ’ व कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किया गया। दरअसल, कांग्रेस ने इस समन के खिलाफ ‘सत्याग्रह’ करने की घोषणा की थी। सोनिया 21-जुलाई को भी ईडी के सामने पेश हुई थीं।

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ED से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय में प्लेकार्ड और काले बैलून लेकर विरोध प्रदर्शन किया।कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की निंदा की है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी संसद के भीतर और बाहर प्रदर्शन करेगी। दिल्ली स्थि पार्टी मुख्यालय में सोमवार शाम कांग्रेस महासचिवों, पार्टी के प्रदेश प्रभारियों और सांसदों की बैठक हुई, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस राजघाट पर ‘सत्याग्रह’ करना चाहती थी, लेकिन दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिली तथा वहां धारा 144 लगा दी गई। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार हमें नहीं झुका सकती।’ कांग्रेस मुख्यालय पर भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सोनिया गांधी के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए प्रदर्शन करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज कांग्रेस का राजघाट पर धरना प्रदर्शन था… बीजेपी के लोग होते तो वे आगजनी करते, हम तो शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं। आज अगर वहां प्रदर्शन होता तो ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं आती। हमारी पार्टी मुख्यालय के अंदर इंट्री बंद है। देश का हर नागरिक डरा हुआ है। बार-बार सोनिया जी को बुलाना… क्या पूछताछ करते हैं? इन्हें क्यों टारगेट बना रहे हैं।

बीजेपी ने सोनिया गांधी को घेरा...
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस के बवाल पर निशाना साधा है। पात्रा ने कहा कि क्या सोनिया गांधी से पूछताछ नहीं होनी चाहिए? सत्याग्रह के नाम पर हर जगह ट्रैफिक रोकने का प्रयास किया जा रहा है। विरोध की जरूरत नहीं है बल्कि कन्फेशन की जरूरत है। ये 5 हजार करोड़ का गबन है। अभी स्वीकर करने की जरूत है कि किस प्रकार से इसका पूरा का पूरा षडयंत्र रचा गया था। यंग इंडिया कंपनी के माध्यम से कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी ने यंग कपनी बनाकर इसका गबन किया।

मराक की गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वॉरेंट जारी

मराक की गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वॉरेंट जारी


विमलेश यादव   

शिलोंग। वेस्ट गारो हिल्स (मेघालय) के एसपी विवेकानंद सिंह के अनुसार, अपने फार्म हाउस में कथित तौर पर वेश्यालय चलाने के आरोपी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन. मराक की गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वॉरेंट जारी किया गया है। बकौल पुलिस, फार्म हाउस से 6 नाबालिगों को बचाने व 73 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद से मराक फरार हैं। पश्चिम गारो हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने कहा, बर्नार्ड एन मराक उर्फ रिम्पु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। तुरा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा जारी यह एक ‘स्टैंडिंग वारंट’ है।


मेघालय के तुरा शहर में वेश्यालय चलाने के आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बर्नार्ड एन मराक का बचाव करते हुए पार्टी ने दावा किया कि उन्हें फंसाया गया है और उनके खिलाफ आरोप हटा दिए जाने चाहिए। हालांकि, विपक्षी दल कांग्रेस ने मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है।पुलिस ने कहा था कि उसने तुरा के बाहरी इलाके में स्थित ईडनबारी में मराक के स्वामित्व वाले एक फार्महाउस से छह नाबालिगों को मुक्त कराया और 73 लोगों को गिरफ्तार किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने एक बयान में कहा कि मराक की जान को खतरा है। मावरी ने कहा, भाजपा ईडनबारी में की गई छापेमारी की निंदा करती है। बर्नार्ड मराक को फंसाया गया और बदनाम किया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि वह राजनीतिक प्रतिशोध के शिकार हुए हैं। मैं सरकार से मराक की रक्षा करने और उनके खिलाफ राजनीति से प्रेरित आरोपों को वापस लेने का अनुरोध करता हूं।


भाजपा, राज्य में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन उसने स्वायत्त जिला परिषद चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ा था। पूर्व उग्रवादी नेता मराक मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष के शुरू में हुए चुनावों में उतारे गए उम्मीदवार के खिलाफ आराम से जीत गए। भाजपा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि ईडनबारी में तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर 30 कमरे हैं, जिन्हें ‘होमस्टे’ के रूप में किराए पर दिया गया है और दूसरी मंजिल पर गारो हिल्स के वंचित बच्चों के लिए एक छात्रावास है। मावरी ने दावा किया कि बर्नार्ड आर्थिक रूप से उन बच्चों की मदद कर रहे थे।मावरी ने कहा, बनार्ड छह बच्चों में से पांच बच्चों की मदद करते रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने मुक्त कराए जाने का दावा किया है। वे तुरा में ईडनबारी स्कूल और ऑक्सिलियम कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थीं हैं। पुलिस ने छात्रावास की देखरेख करने वाले व्यक्ति की पत्नी और बच्चे को भी इमारत परिसर में फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले एक अन्य जोड़े के साथ हिरासत में ले लिया। प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा कि रिसॉर्ट को वेश्यालय घोषित करना अत्यंत आपत्तिजनक और अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, रिसॉर्ट पिछले तीन वर्षों से चल रहा है और कभी कोई शिकायत नहीं हुई।

बिहार: एक बार फिर वायरस से संक्रमित हुए, सीएम 

बिहार: एक बार फिर वायरस से संक्रमित हुए, सीएम 

अविनाश श्रीवास्तव    

पटना। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है। देश में रोजाना करीब 20 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। इन सबके बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। नीतीश कुमार को पिछले चार दिन से बुखार था, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उनका कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया।

मंगलवार सुबह नीतीश कुमार की रिपोर्ट आई, जिसमें उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। फिलहाल नीतीश कुमार की हालत स्थिर बताई जा रही है।

6 अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया 

6 अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया 

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के छ: अधिकारियों को भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के आरोप में निलंबित करने का आदेश दिया है। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सक्सेना ने करोल बाग में अनधिकृत निर्माण को कथित रूप से नियमित करने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को एक उप-पंजीयक के खिलाफ मुकदमा चलाने की भी अनुमति दी।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘एमसीडी आयुक्त ने घोर लापरवाही बरतरने, आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने और अनुचित लाभ लेने के मामले में उपराज्यपाल के निर्देश पर छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।’’ सूत्रों के मुताबिक, एमसीडी, दिल्ली सरकार और दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों पर गुण-दोष के आधार पर फैसला किया जा रहा है।

अवसर: असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पदों पर भर्ती निकाली

मनोज सिंह ठाकुर  

भोपाल। जो युवा मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश में हैं ये उनके लिए शानदार मौका हो सकता है। दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पदों पर भर्ती निकाली हैं। जिसके लिए उसने अधिसूचना जारी की है। बता दें इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू होगी। उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल साइट mppsc.mp.gov.in की मदद लेनी होगी। इन पदों के लिए उम्मीदवार 25 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।

शैक्षणिक योग्यता...
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार के परीक्षा में 55 प्रतिशत अंक होने आवश्यक  है।

उम्र सीमा...
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के मध्य होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया...
इस भर्ती अभियान के तहत हो रही भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन...

  • इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • अब उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Apply Online के पर क्लिक करें।
  • इसके बाद वह संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
  • अब उम्मीदवार आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज को अपलोड करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • अंत में उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

अलगाववादी नेता मलिक को तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं

अलगाववादी नेता मलिक को तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में पिछले पांच दिन से भूख हड़ताल कर रहे कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को ड्रिप (नलियों) के जरिए तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं। मलिक ने रुबैया सईद के अपहरण से जुड़े मामले में जम्मू की अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का अनुरोध किया था, लेकिन केंद्र सरकार से इस पर कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने भूख हड़ताल शुरू कर दी। मलिक इस मामले में आरोपी है। प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख मलिक (56) ने शुक्रवार को सुबह भूख हड़ताल शुरू की थी।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, कड़ी सुरक्षा के बीच कारागार संख्या सात में एक अलग कोठरी में रखा गया मलिक शुक्रवार की सुबह से कुछ नहीं खा रहा है। वह अब भी भूख हड़ताल पर है और चिकित्सक उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रहे हैं। उसे रविवार से ड्रिप के जरिए तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं। तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के आठ दिसंबर, 1989 को हुए अपहरण से जुड़े मामले में मलिक आरोपी है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश के सामने पेश हुए मलिक ने कहा था कि वह रुबैया सईद के अपहरण से जुड़े मामले में जम्मू की अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होना चाहता है। मलिक ने कहा था कि 22 जुलाई तक अगर सरकार ने इस संबंध में अनुमति नहीं दी, तो वह भूख हड़ताल शुरू करेगा। मलिक को इस साल मई में दिल्ली की एक अदालत ने आतंकवाद का वित्तपोषण करने के मामले में दोषी ठहराया था। मलिक को विभिन्न अवधि की कारावास की सजा सुनाई गई थी और सभी सजाएं एक साथ चल रही हैं।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा 2017 में दर्ज आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में मलिक को 2019 की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। एनआईए की विशेष अदालत ने गत मई में उसे सजा सुनाई थी। रुबैया सईद का कथित तौर पर जेकेएलएफ के आतंकवादियों द्वारा अपहरण किया गया था। रुबैया को पांच दिन बाद 13 दिसंबर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया गया, लेकिन इसके बदले भाजपा द्वारा समर्थित तत्कालीन वीपी सिंह सरकार को जेकेएलएफ के पांच आतंकवादियों को रिहा करना पड़ा था।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-291, (वर्ष-05)

2. बुधवार, जुलाई 27, 2022

3.शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः05:20, सूर्यास्त: 07:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालयहोगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीरसिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.inemail:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवलव्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...