बुधवार, 14 सितंबर 2022

शामली: 'हिंदी' को विश्व की वैज्ञानिक भाषा बताया 

शामली: 'हिंदी' को विश्व की वैज्ञानिक भाषा बताया 


‘‘विद्यालय में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में गोष्टी का आयोजन’'

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंधित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, शामली में हिंदी दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सोमदत्त आर्य ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना एवं पुष्पार्चन से हुआ। कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए आचार्य प्रीतम सिंह प्रीतम ने हिंदी भाषा को विश्व की वैज्ञानिक भाषा बताते हुए कहा कि भारत के बहुत बड़े भूभाग पर हिन्दी बोली और समझी जाती है। हिन्दी विश्व की तीसरे नम्बर की भाषा है। हिन्दी का साहित्य सम्पूर्ण मानव जाति का मार्गदर्शन करने में सक्षम है। हिन्दी देशव्यापी संचार में मदद करती है तथा देश को एक मजबूत संघ में एक साथ जोड़ने में सहायक होती है। आओ आज हम अपनी भाषा पर गर्व करे जो दूसरी भाषा के शब्दों को भी अपने में समाहित करने की क्षमता रखती है।

कार्यक्रम में संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने बताया कि आज ही के दिन हिंदी को संवैधानिक रूप से भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला था। हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें इसके मूल्य को समझना चाहिए तथा अपने दैनिक जीवन में हिंदी के परिमार्जित रूप पर बल देना चाहिए। हिन्दी दिवस के अवसर पर छात्रों की एक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया जिसका परिणाम आगामी दिनों में घोषित किया जायेगा। इस अवसर पर विद्यालय उपप्रधानाचार्य मलूक चन्द, आचार्य मोहर सिंह, नीटू कश्यप (हिन्दी प्रवक्ता), अशोक सोम, अंकित भार्गव, पवन कुमार, वसीम खान, पुष्पेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र सैनी, मधुबन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

डीएम की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक: देवरिया 

डीएम की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक: देवरिया 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं का संबंध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
सैनिक बन्धु की बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मुकेश तिवारी (अवकाश प्राप्त) ने अवगत कराया कि ईसीएचएस कैंटीन के लिए पिपरपाती गांव में भूमि चिन्हित की गयी है। प्रशासन से स्वीकृति मिलने के उपरान्त इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। ईसीएचएस में मॉडल पॉलिक्लिनिक की सुविधा भी होगी।

उन्होंने सीएसडी कैंटीन के लिए भी भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। पूर्व सैनिकों को कैंटीन की सुविधा अपने जनपद में ही मिलने से काफी सहूलियत होगी। इस मांग पर डीएम ने शीघ्र ही भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में अग्रिम कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया। कनर्ल अरुण प्रकाश पांडेय (से0नि0) ने कोटे की दुकान में 5 प्रतिशत आरक्षण लागू कराने का मुद्दा उठाया। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों के राजस्व एवं शस्त्र लाइसेन्स स्वीकृति से जुडे प्रकरणों का माह में दो बार समीक्षा करने का निर्देश दिया। पूर्व सैनिकों ने रुद्रपुर के गनियारी गांव के शौर्य चक्र विजेता (मरणोपरांत) शहीद लांस नायक ज्योतिष प्रकाश की स्मारिका उनके विद्यालय हनुमान विद्या इंटर कॉलेज बरांव में बनाने की मांग की।

इस मांग पर जिलाधिकारी ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि यह गौरव की बात होगी। इससे जनपद के युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, सीओ श्रीयश त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका रोहित सिंह, नायक प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित मौजूद थे।

स्थानीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करने पर जोर नहीं 

स्थानीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करने पर जोर नहीं 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/सूरत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को यहां कहा कि पिछली सरकारों ने स्थानीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करने पर जोर नहीं देकर देश को कमजोर करने की कोशिश की। यहां अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राजभाषा हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं को लेकर अंग्रेजों ने जो भाषाई हीनता का वातावरण बनाया था, उसे समाप्त करना होगा।

उन्होंने कहा, पिछली सरकारों ने स्थानीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करने पर जोर नहीं देकर देश को कमजोर करने का काम किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंचों पर हिंदी में बोलना शुरू किया और उन्हें अंग्रेजी में बोलने वाले नेताओं से अधिक गंभीरता से सुना जाता है। शाह ने युवाओं से अपील की कि भाषा से संबंधित हीनता को भुलाकर अपनी मातृभाषा और राजभाषा हिंदी को स्वीकार करें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों से मातृभाषा में बात करें। उन्होंने कहा, जब तक हमारे युवा अपनी मातृभाषा में बात नहीं करेंगे, वे समाज के सामने अपनी क्षमता प्रदर्शित नहीं कर सकते। मौलिक सोच की अभिव्यक्ति अपनी मातृभाषा के बजाय किसी अन्य भाषा में नहीं हो सकती।

अग्निपथ योजना का ‘पूरा समर्थन’ करेगी, सरकार 

अग्निपथ योजना का ‘पूरा समर्थन’ करेगी, सरकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार अग्निपथ योजना का ‘‘पूरा समर्थन’’ करेगी। पंजाब सरकार द्वारा भर्ती का समर्थन नहीं करने की खबरों के बीच केजरीवाल ने यह स्पष्टीकरण दिया है। गौरतलब है कि आप ने पहले अग्निपथ योजना की आलोचना की थी और केंद्र सरकार से अपील की थी कि वह सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को सिर्फ चार साल नहीं बल्कि जीवन भर देश की सेवा करने का मौका दें।

केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अग्निपथ योजना पर केंद्र के साथ हमारे मतभेद थे, लेकिन चूंकि केंद्र ने इसे लागू किया है, इसलिए हम योजना का पूरा समर्थन करेंगे। हम योजना और सेना के साथ पूरा सहयोग करेंगे।’’ बाद में, उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि अग्निपथ योजना पर ‘‘पूर्ण समर्थन’’ के लिए निर्देश दिए गए हैं।

इस घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री मान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘सभी उपायुक्तों को भर्ती अभियान के लिए सैन्य अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी ढिलाई को गंभीरता से लिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे कि राज्य से अधिकतम उम्मीदवारों का चयन हो सके। गौरतलब है कि ‘अग्निपथ’ योजना 14 जून को घोषित की गई थी, जिसमें साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को चार वर्ष के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान है।

छत्रपति शिवाजीराजे का 75 वर्ष की उम्र में निधन 

छत्रपति शिवाजीराजे का 75 वर्ष की उम्र में निधन 

कविता गर्ग

मुंबई/पुणे। छत्रपति शिवाजी महाराज की बारहवीं पीढ़ी के वंशज छत्रपति शिवाजीराजे भोसले का मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। उनके भतीजे व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य उदयनराजे भोसले ने ट्वीट किया, छत्रपति परिवार के वंशज और सतारा के पूर्व महापौर श्रीमंत छत्रपति शिवाजीराजे भोसले का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर सतारा के अदालत वाड़ा में अंतिम दर्शन के लिये रखा जाएगा। आदरणीय चाचाजी को भावभीनी श्रद्धांजलि।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक शिवेंद्र राजे भोसले ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। शिवेंद्र राजे ने कहा कि सतारा के महापौर के तौर पर उनका काम उल्लेखनीय था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज छत्रपति शिवाजीराजे भोसले के निधन पर शोक व्यक्त किया। उनका निधन 12 सितंबर को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था।

मोदी की 24 काे होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी

मोदी की 24 काे होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी

श्रीराम मौर्य 

शिमला। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य के मंडी में 24 सितंबर काे होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 11 बजे कांगनी हेलीपैड में उतरेंगे और 11.30 बजे रैली शुरू होगी। मंडी के पड्डल मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों को लेकर बैठक में कश्यप ने आज कहा कि रैली का नाम ‘युवा विजय संकल्प रैली’ रखा गया है। भाजयुमो प्रदेश महामंत्री ज्योति कपूर ने रैली की दृष्टि से युवा मोर्चा द्वारा की गई तैयारियों पर पूरी प्रस्तुति दी। कश्यप ने कहा कि युवा संकल्प रैली भाजयुमो द्वारा आयोजित एक रैली है।

यह रैली ऐतिहासिक होगी, क्योंकि यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री भारत में मोर्चा की रैली में शामिल होगा। इस रैली में 40 साल से कम उम्र के युवा शामिल होंगे। इस रैली को सफल बनाने के लिए 14 कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस रैली में एक लाख युवा हिस्सा लेंगे, भाजयुमो का संगठनात्मक ढांचा अच्छा है, जहां 7792 बूथों पर भाजयुमो के 20 युवा सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि अब हिमाचल में रिवाज बदलने का समय आ गया है। युवा शक्ति प्रदेश में फिर से कमल खिलाएगी। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति, किन्नौर और सिरमौर के अंदरूनी इलाकों के युवा भी इस रैली में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं।

पूरे प्रदेश दे युवा शक्ति इस रैली में भाग लेने जा रही है और इस बार हिमाचल में रिवाज बदलने के लिए संकल्पित है। इससे पहले मंडी पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया, उनका स्वागत प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जमवाल, संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी बिहारी लाल शर्मा, जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह और दिलीप ठाकुर ने किया। पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश जामवाल ने बताया कि इस ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने के लिए सभी से सुझाव लिए गए।

'हिजाब' मुसलमानों के लिए जरूरी धार्मिक प्रथा 

मुसलमानों के लिए 'हिजाब' जरूरी धार्मिक प्रथा 

नरेश राघानी 

जयपुर। ज्ञानवापी मामले पर आए फैसले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मेरा मानना है कि वो फैसला (ज्ञानवापी फैसला) गलत है। ये फैसला पूजा स्थल अधिनियम 1991 के खिलाफ है। ये भविष्य में ऐसे बहुत से मसलों को खोल देगा। ये फैसला देश में अस्थिर प्रभाव पैदा कर सकता है। वहीं, ओवैसी ने कहा कि हिजाब मुसलमानों के लिए जरूरी धार्मिक प्रथा है। अगर सरकारी स्कूल अन्य धार्मिक प्रतीकों की अनुमति दे रहे हैं, तो इसको क्यों नहीं दिया जा रहा है। महिला अपने सिर पर पहन रही है, अपने दिमाग पर नहीं। अगर कोई लड़की हिजाब पहनना चाहती है तो आप उसे क्यों रोकना चाहते हैं?

इसके अलावा उन्होंने राजस्थान में चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा हमेशा रहेगी और हम जीतने के लिए यहां हैं… हम राज्य में अपनी पार्टी के काम का आकलन करेंगे, राजस्थान चुनाव के लिए फीडबैक लेंगे। महिला उम्मीदवारों को समान प्रतिनिधित्व दिया जाएगा, वे देश की आधी आबादी बनाती हैं।

बता दें कि एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी बुधवार से प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज उन्होंने जयपुर में जनसंपर्क करके अपने पार्टी के राजस्थान में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज़ किया। इसके बाद ओवैसी सीकर के लिए रवाना होंगे। वहां आज शाम को शेखावाटी अंचल के सीकर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ में जनसंपर्क के साथ ही चुनावी जनसभाएं भी करेंगे।इसके अलावा 15 सितंबर को असदुद्दीन ओवैसी चूरू होते हुए नागौर जाएंगे और वहां लाडनूं में जनसभा को संबोधित करेंगे। राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा के बाद एआईएमआईएम का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा।

बच्चा चोरी करने के शक में 4 साधुओं पर हमला 

बच्चा चोरी करने के शक में 4 साधुओं पर हमला 

कविता गर्ग 

सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले में पालघर जैसी घटना हुई है। यहां मंगलवार को बच्चा चोरी करने के शक में भीड़ ने चार साधुओं पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। हालांकि इसके बावजूद साधुओं ने इस पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यह घटना जाट तहसील के लवंगा गांव की है। यूपी के रहने वाले चार साधु एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से पंढरपुर के मंदिर की ओर जा रहे थे। वे सोमवार को गांव में एक मंदिर में रुके थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को यात्रा फिर से शुरू करते समय उन्होंने एक लड़के से रास्ता पूछा था।

बच्चा चोरी के शक में साधुओं को पीटा...
इससे कुछ स्थानीय लोगों को शक हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। धिकारी ने बताया कि ये बात गांव में तेजी से फैल गई और स्थानीय लोग ने साधुओं को लाठी-डंडों से पीटा। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बताया कि साधु उत्तर प्रदेश के एक अखाड़े के सदस्य थे। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी और गिरफ्तारी की तैयारी है।

पालघर में भीड़ ने 2 साधुओं की कर दी थी हत्या...
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 16 अप्रैल 2020 को भी ऐसी ही घटना हुई थी। यहां भी बच्चा चोरी के शक में दो साधु समेत 3 लोगों की बेरहमी से पिटाई की गई थी। भीड़ ने 70 साल के साधु कल्पवृक्ष गिरी और 35 साल के साधु सुशील गिरी के साथ उनके ड्राइवर नीलेश तेलगाडे की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में करीब 250 लोगों को गिरफ्तार किया था। दोनों साधु अपनी गाड़ी से मुंबई से सूरत जा रहे थे तभी पालघर के गढ़चिंचले गांव में भीड़ ने उनकी हत्या कर दी थी।

क्या कहना है पुलिस का ?
दीक्षित गेडाम ( SP, सांगली, महाराष्ट्र) के मुताबिक, सांगली ज़िले के लवंगा गांव में कल एक घटना घटी है। कुछ साधु कर्नाटक से पंढरपुर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने लवंगा गांव में पंढरपुर का रास्ता पूछा। उस समय लवंगा गांव में कुछ घटना घटी थी जिसमें इन साधुओं पर गांव के कुछ लोगों ने हमला किया। सूचना मिलने के बाद हमने मौके पर पहुंचकर साधुओं को अस्पताल भेजा। साधुओं से घटना की जानकारी ली गई। पुलिस ने मामले में स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज़ किया है। अब तक 6 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

गोवा: कांग्रेस के 11 में से 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ी

गोवा: कांग्रेस के 11 में से 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ी

विमलेश यादव 

पणजी। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच गोवा में पार्टी को बड़ा झटका लगा। गोवा कांग्रेस के 11 में से 8 विधायकों ने बुधवार को पार्टी छोड़ दी। सभी विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ विधानसभा पहुंचे और स्पीकर रमेश तावड़कर को अलग होने का पत्र सौंपा। गोवा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनवड़े ने सभी विधायकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। बागी विधायकों की संख्या 2 तिहाई से ज्यादा होने की वजह से इन विधायकों पर दल-बदल कानून लागू नहीं होगा।

मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि कांग्रेस के आठ विधायक बिना शर्त बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास अब 28 विधायक हैं और उसे विधानसभा में कुल मिलाकर 33 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। सावंत ने कहा कि कांग्रेस छोड़ो यात्रा गोवा से शुरू हो गई है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के 8 विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की।

इससे पहले बीजेपी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने भी दावा किया था कि कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे। 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हुए थे। इसमें से बीजेपी गठबंधन (NDA) के 25 विधायक हैं। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल हुए 8 विधायकों का स्वागत करता हूं। कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी..मुझे लगता है कि गोवा से कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो चुकी है इसी तरह से सभी बीजेपी से जुड़ेंगे।

हम 2025 तक फ्रांस में 20,000 भारतीय छात्र चाहते हैं

हम 2025 तक फ्रांस में 20,000 भारतीय छात्र चाहते हैं

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/पेरिस। फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने कहा कि मैं एक मंत्री के रूप में अपनी पहली यात्रा के लिए एशियाई क्षेत्र में भारत को चुनना चाहती थी। इसका कारण फ्रांस और भारत की मजबूत रणनीतिक साझेदारी है। पिछले 25 वर्षों में हमने बहुत कुछ हासिल किया है। लोगों से लोगों के बीच संपर्क जरूरी है… हम 2025 तक फ्रांस में 20,000 भारतीय छात्र चाहते हैं। हम करीब 5,000 से इसकी शुरू कर रहे हैं। मुझे पता है कि यह महत्वाकांक्षी लक्ष्य है, लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि भारत और फ्रांस के बीच कोई सीमा नहीं है।

फ्रांसीसी मंत्री ने जोर देकर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लिंग संतुलन एक आवश्यकता है। उन्होंने कहा, जब लिंग संतुलन की बात आती है तो बहुत कुछ बदल चुका है। लेकिन हम अभी भी वहां नहीं हैं, जहां होना चाहिए। कोलोना 13 से 15 सितंबर तक की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान बृहस्पतिवार को मुंबई जाएंगी, जहां वह उद्योग जगत के नेताओं के साथ बैठक करेंगी। वह बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगी।

लाइब्रेरी ने नई मासिक पुरस्कार शृंखला शुरू की 

लाइब्रेरी ने नई मासिक पुरस्कार शृंखला शुरू की 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली की वन अप लाइब्रेरी ने देश भर में स्कूलों के पुस्तकालय अध्यक्षों के काम को मान्यता और पहचान देने के लिए एक नई मासिक पुरस्कार शृंखला शुरू की है। इस पुरस्कार शृंखला के माध्यम से वन अप लाइब्रेरी, लर्निंग लैब और बुक स्टूडियो नए युग के पुस्तकाल अध्यक्षों द्वारा उपयोग किये जाने वाले नवीन तरीकों को प्रेरित करने का प्रयास करेंगे।पुरस्कार का मकसद पुस्तकालय को युवा छात्रों की कल्पना और गहन सोच को बढ़ावा देने की क्षमता में विस्तार के मद्देनजर एक स्थान के रूप में विकसित करने के उनके प्रयासों की सराहना करना भी है।

वन अप लाइब्रेरी ने एक बयान में कहा कि यह पुरस्कार देश भर के उन स्कूलों के पुस्तकालय अध्यक्षों को सम्मानित करने के लिए स्थापित किया गया है, जो पुस्तकालय में नवीन और मूल कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में पढ़ने के जुनून और प्यार को बढ़ावा देते हैं। इस पुरस्कार के तहत विजेता को 5,000 रुपये नकद इनाम के साथ ही प्रमाणपत्र दिया जाएगा। पहले विजेता की घोषणा सात अक्टूबर को की जाएगी। वन अप लाइब्रेरी की संस्थापक निदेशक दलबीर कौर मदान के अनुसार, पुस्तकालय अध्यक्षों द्वारा किए जा रहे कार्यों को सामने लाने और उन्हें पहचान दिए जाने की जरूरत है।

अनुसूचित जनजाति की सूची में समुदाय को जोड़ें 

अनुसूचित जनजाति की सूची में समुदाय को जोड़ें 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति की सूची में बिझिया समुदाय को जोड़ने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के ट्रांस-गिरी क्षेत्र के हट्टी समुदाय को अधिसूचित अनुसूचित जनजाति की सूची में जोड़ने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। ठाकुर ने कहा कि सिरमौर जिले के ट्रांस-गिरी क्षेत्र के हट्टी समुदाय के लोग काफी समय से यह मांग कर रहे थे कि उन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाए। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में जौनसार क्षेत्र में ऐसे ही लोगों को यह दर्जा प्राप्त है। ऐसे में यह ऐतिहासिक निर्णय किया गया है।

वहीं, जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बिझिया समुदाय को ओडिया और झारखंड में अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में रखा गया है लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। इसमें राज्य से सिफारिश आने, भारत के महापंजीयक से सलाह करने और अंतर मंत्रालयी विमर्श के बाद मंत्रिमंडल के समक्ष रखा गया और इसे मंजूरी मिली । मुंडा ने कहा कि मंत्रिमंडल ने तमिलनाडु के पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले नारिकुर्वर और कुरूविकरण को भी इस सूची में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

गुजरात: लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौंत, 1 घायल 

गुजरात: लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौंत, 1 घायल 

इकबाल अंसारी 

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में हादसा हो गया है। यहां लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौंत हो गई है और एक घायल है। ये हादसा गुजरात यूनिवर्सिटी के पास एस्पायर-2 नाम के भवन के निर्माण के दौरान सातवीं मंजिल से लिफ्ट टूटने की वजह से हुआ है।महापौर के.जे. परमार (अहमदाबाद, गुजरात) ने बताया कि एस्पायर-2 नाम की एक निजी बिल्डिंग बन रही है। उस इमारत के परिसर में 7वें मंजिल से लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मृत्यु हुई। ये घटना 9:30 बजे के आस-पास हुई। इमारत के बिल्डर ने इस बात को छुपाया और 11:30 के बाद पुलिस को जानकारी दी है। हम आकलन करेंगे कि क्या उन्होंने नगर निगम के नियमों और विनियमों को तोड़ा है, हम जांच करेंगे कि क्या किसी ने गलत बिल्डिंग प्लान पारित किया है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

मृतकों की पहचान राजमल सु. खराडी (25), पंकजभाई शं. खराडी (21), जगदीशभाई र. नायक (21), संजयभाई बा. नायक (20), अश्विन सो. नायक (20) और मुकेशभाई भ. नायक (25) के रूप में की गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश खडिया ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मीडिया से मिली और वह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक इमारत में लिफ्ट गिरने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

केंद्रीय मंत्री ने साइनिंग ऑफ गारंटी की अनुमति दी

केंद्रीय मंत्री ने साइनिंग ऑफ गारंटी की अनुमति दी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को बताया कि कैबिनेट की बैठक में अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व चैंपियनशिप के लिए साइनिंग ऑफ गारंटी की अनुमति दी गई है। 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप होने जा रहा है। इसका आयोजन नवी मुंबई, गोवा और भुवनेश्वर में किया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2300 करोड़ बजट दिया है। 11 से 30 अक्टूबर के बीच टूर्नामेंट देश के तीन शहरों में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप कुल 16 टीम भाग लेंगी और इसमें कुल 32 मैच खेले जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में कई जनजातीय समुदायों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से धुंआ निकला

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से धुंआ निकला

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/मस्कट मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से अचानक धुंआ निकलने लगे। कोचीन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 के इंजन नंबर 2 से धुएं निकलने और आग लगने के बाद बुधवार को 140 से अधिक यात्रियों को इमरजेंसी में निकालना पड़ा। ओमान स्थित लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यात्री विमान से धुआं निकलने के बाद स्लाइड पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से यात्रियों को बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने कहा कि यह विमान बुधवार की सुबह कोच्चि के लिए रवाना होने वाला था लेकिन उससे पहले ये हादसा हो गया। बता दें कि मस्कट ओमान की राजधानी है।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा, “VT AXZ के तौर पर रजिस्टर्ड विमान, बी737-800 मस्कट में टेक-ऑफ के लिए तैयार था तभी उसमें धुंआ और इंजन नंबर 2 में आग लगने के बारे में पता चला। हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया।” अधिकारी ने कहा, “यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया है और उन्हें वापस लाने के लिए एक राहत उड़ान की व्यवस्था की जाएगी।” दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट-कोच्चि फ्लाइट जब उड़ान के दौरान रनवे पर थी तभी उसमें धुएं का पता चला। जिसके बाद इमरजेंसी में यात्रियों को स्लाइड के माध्यम से बाहर निकाला गया। जहाज पर 141 यात्री और छह चालक दल सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है और वे सभी सुरक्षित हैं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एक बयान में कहा कि यात्रियों के लिए “दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराई जाएगी।” नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के महानिदेशक, अरुण कुमार ने कहा, “हम जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।” उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने एचटी को बताया कि एक जानकार ने इंजन में आग लगने की सूचना दी जिसके बाद सभी जरूरी एक्शन लिए गए और टैक्सीवे पर यात्रियों को निकालने के लिए स्लाइड्स तैनात की गईं। गौरतलब है कि दो महीने पहले, कालीकट से दुबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को जलने की गंध के बाद मस्कट की ओर मोड़ना पड़ा था। हालांकि बाद में कोई गंभीर घटना का संकेत नहीं मिला था।

अपनी जमीन चीन को सौंपकर समझौता किया: कांग्रेस 

अपनी जमीन चीन को सौंपकर समझौता किया: कांग्रेस 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को चमकाने के लिए अपनी जमीन चीन को सौंपकर समझौता किया है और जिन इलाकों में पहले भारतीय सैनिक गश्त लगते थे। उन्हें इस समझौते के बाद बफर जोन घोषित किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी को उज्बेकिस्तान के दो दिन के दौरे पर जाना है और वहां उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात हो सकती है इसलिए उनकी छवि को चमकाने के लिए यह समझौता किया गया है।

उन्होंने कहा कि चीन के साथ समझौते को लेकर बहुत शेर मचाया जा रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार इस समझौते के तहत अपने पेट्रोलिंग प्वाइंट छोड़ रही है। अब तक हमारी सेना प्वाइंट 17 तक पेट्रोलिंग करती थी लेकिन अब 15 तक पेट्रोलिंग करनी पड़ेगी और अपने पहले के पेट्रोलिंग प्वाइंट छोड़ने पड़ेंगें। उनका कहना था कि यह समझ नहीं आ रहा है कि यह कैसा समझौता है जिसके तहत हम लद्दाख में एक हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को बफर जोन बना रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि श्री मोदी और श्री जिनपिंग के बीच होने वाली बैठक से महज दो दिन पहले इस तरह के समझौते से साबित होता है कि प्रधानमंत्री की छवि को बनाने के लिए यह समझौता किया गया है। श्री मोदी झूठी वाही वाही और झूठा महिमा मंडन चाहते हैं और चीन इसको ठीक तरह से समझता है इसीलिए वह पहले कब्जा करता है और फिर श्री मोदी की इस कमजोरी का फायदा उठाकर उसे बफर जोन घोषित कर देता है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार उन इलाकों को छोड़ने का समझौता कर रही है। जहां पहले गश्त की जाती थी और इस तरह के समझौते कर सेना का मनोबल कम किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर अप्रैल 2020 से पूर्व की स्थिति अब क्यों नहीं है। क्या भारत पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17 से पेट्रोलिंग क्यों हटाई गई है। श्री मोदी को चीनी प्रेम छोडना पड़ेगा और राष्ट्रहित में काम करना होगा। चीन जानता है कि श्री मोदी प्रचार के भूखे हैं और इसके लिए वह सेना का मनोबल तोड़ सकते हैं, देश के साथ धोखा कर सकते हैं और देश की जमीन चीन को सौंप सकते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-341, (वर्ष-05)

2. बृहस्पतिवार, सितंबर 15, 2022

3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/येरेवान। आर्मेनिया की राजधानी में 9-11 सितंबर के बीच आयोजित येरेवन...