शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

विधि-विधान के साथ सरस्वती का पूजन संपन्न किया

विधि-विधान के साथ सरस्वती का पूजन संपन्न किया 
गोपीचंद        
बागपत। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री हरि संकीर्तन मण्डल बड़ौत और गायत्री परिवार बड़ौत के संयुक्त तत्वावधान में कल्याण भारती सेवा संस्थान के कार्यालय आजाद नगर निकट गली नं. 5 बड़ौत पर एक लोक कल्याण यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें माता सरस्वती का पूजन पूर्ण श्रद्धा व विधि-विधान के साथ संपन्न किया गया। 
पूजन के उपरांत कल्याण भारती सेवा संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी द्वारा सवा लाख गायत्री जाप के अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। जिसमे संस्थान के सभी सम्मानित पदाधिकारियों व सदस्यगण सहभागी रहें।

गंगा और यमुना के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगाईं

गंगा और यमुना के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगाईं  
बृजेश केसरवानी                 
प्रयागराज। माघ शुक्ल-पक्ष पंचमी तिथि शनिवार को बसंत पंचमी मनाई जा रही है। माघ मेले के चौथे प्रमुख स्नानपर्व वसंत पंचमी पर कल्पवासी सहित बड़ी संख्या में पहुंचे स्नानार्थी संगम सहित गंगा और यमुना के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगा रहे हैं। स्नान के बाद घाटों पर ही पूजन, तिलकार्चन के अतिरिक्त श्रद्धालु यथासंभव दान दक्षिणा भी दे रहे हैं। शिविरों में याज्ञिक अनुष्ठान भी हो रहे हैं। वसंत पर सरस्वती पूजन के अतिरिक्त मेले के विभिन्न शिविरों में उपनयन संस्कार सहित नाक, कर्ण छेदन संस्कार भी कराए जा रहे हैं। वसंत पर डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से शुक्रवार को मेला क्षेत्र में विभिन्न पांटून पुलों पर जाम जैसी स्थिति रही। 
विद्वत आचायों की ओर से वैदिक कर्मकांड विधि से सनातनी बाल बटुकों का यज्ञोपवीत कराया गया। इसके लिए विभिन्न शिविरों में शुक्रवार को ही पहुंचकर बटुकों ने ठौर लिया। शिविरों में आचार्यों की ओर से विद्यारंभ संस्कार भी कराया गया। स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के त्रिवेणी मार्ग स्थित शिविर में 51 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। भागीरथी लोक सेवा संस्थान की ओर से सेक्टर-2, पांटून पुल-3 के करीब स्थित शिविर में सुबह नौ बजे से यज्ञोपवीत संस्कार कराए गए।

गाजियाबाद: कंपनीबाग में शिफ्ट हुआ कंट्रोल रूम

गाजियाबाद: कंपनीबाग में शिफ्ट हुआ कंट्रोल रूम    

अश्वनी उपाध्याय          

गाज़ियाबाद। जिला नगर निगम का इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम पूरी तरह से कंपनीबाग में शिफ्ट हो गया है। पिछले करीब एक महीने से इसके शिफ्ट करने का कार्य चल रहा है। पहले यह कंट्रोल रूम निगम ऑफिस के एक कमरे में चल रहा था। वहां काफी कम जगह होने के कारण स्टाफ को भी काफी परेशानी आ रही थी। गत दिनों नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कंपनी बाग में बनी निगम की बिल्डिंग का दौरा किया था। वहां बनी नई बिल्डिंग का एक हिस्सा काफी दिनों से खाली था। नगर आयुक्त ने तय किया कि कंट्रोल रूम इस बिल्डिंग में बनाकर तैयार कर दिया जाए। इसके बाद ही नगर निगम ने कंट्रोल रूम को शिफ्ट करने का कार्य आरंभ किया था।

हालांकि नए परिसर में कंट्रोल रूम अभी विधिवत तौर पर चालू नहीं हुआ है। अभी केवल टोल फ्री नवंबर चालू किया गया है। बाकी कई अलग अलग नंबर है जो शिफ्ट हो रहे है। जल्दी ही इन सभी नंबरों के भी चालू होने की संभावना है। संभावना है कि जल्दी ही सभी टेलिफोन नंबर चालू हो जाएंगे। इसके साथ ही शहर के लोगों को घर बैठे ही अपनी शिकायत दर्ज कराने का मौका मिलेगा। इससे नगर निगम को भी समस्या दूर करने की कार्रवाई में आसानी होगी।

यूके: 24 घंटे में 13 संक्रमितों की मौंत, वायरस बढ़ा

यूके: 24 घंटे में 13 संक्रमितों की मौंत, वायरस बढ़ा   

पंकज कपूर           

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ शनिवार को फिर तेजी से बढ़ गया है। 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में शनिवार को कोरोना के कुल 844 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 83,867 तक पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 4,909 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 64,470 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं, शनिवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 844 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 204, हरिद्वार से 149, नैनीताल से 52, उधमसिंह नगर से 53, पौडी से 28, टिहरी से 35, चंपावत से 15, पिथौरागढ़ से 09, अल्मोड़ा 102, बागेश्वर से 61, चमोली से 45, रुद्रप्रयाग से 84, उत्तरकाशी से 07 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

लोनी: पिछले चुनाव के खुद्दार, अब हो गए गद्दार

लोनी: पिछले चुनाव के खुद्दार, अब हो गए गद्दार      
अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। जनपद की लोनी विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा का एक बहुत बड़ा कैडर वोट बैंक है। लेकिन इस बार कैडर वोट बैंक एक मंच पर दिखाई नहीं दे रहा है। इसके पीछे कई कारण रहे हैं। भितरघात और बगावत के साथ-साथ कार्यकर्ता और पद अधिकारियों की अनदेखी भी की गई है। जो लोग वर्षों से भाजपा का झंडा उठाकर, भीड़ और रैलियों में धक्का-मुक्की खाकर झंडे को खड़ा करने का काम करते रहे हैं। उन लोगों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा। उनके अपने शासन में उन पर ज्यादतियां की गई। इस कारण वह कैडर वोट बैंक भाजपा के हाथों से छिटक गया है। गत 3 तारीख को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम लोनी स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया गया। एक राष्ट्रीय स्तर के नेता के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उंगलियों पर गिना जा सकता है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भाजपा का कैडर वोट बैंक भाजपा के पक्ष में नहीं है। यदि भाजपा का कैडर वोट भाजपा के पक्ष में नहीं है। तब वह वोट बैंक किस पक्ष में है ? इसका भी साधारणतः अनुमान लगाया जा सकता है। भाजपा की प्राथमिक सदस्यता छोड़ कर चुनाव समर में उतरी निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा, भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीती है। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से उनके अच्छे संपर्क भी हैं। संबंध और संपर्कों के आधार पर भाजपा का कैडर वोट रंजीता धामा के पक्ष में खड़ा हो गया है। 
हालांकि, सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी व विधायक नंदकिशोर गुर्जर और निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा के समर्थक सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप थोपने का कार्य भी कर रहे हैं। जो लोग पिछले चुनाव में भाजपा के प्रति समर्पित रहे हैं जो भाजपा के प्रति खुद्दार रहे हैं। आज उन्हें गद्दार से परिभाषित किया जा रहा हैं। चाहे वह किसी भी प्रत्याशी अथवा दल का समर्थक रहा है। इस प्रकार की अमर्यादित भाषा से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के हृदय को आघात तो अवश्य पहुंचेगा।
भाजपा के स्थानीय नेता भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नहीं है। अभी तक कोई भी मंच स्थानीय नेताओं के द्वारा साझा नहीं किया गया है। इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि भाजपा का स्थानीय नेतृत्व भाजपा प्रत्याशी से रुष्ट या खिलाफ है। इसके पीछे क्या कारण है ? यह तो स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है। लेकिन भाजपा प्रत्याशी की हार प्रशस्त करने का प्रयास सफल हो गया है।
भाजपा के कैडर वोट बैंक के छिटकने से भाजपा प्रत्याशी चुनाव समर में खड़ी सीड़ी के शिखर से कई पायदान नीचे आ चुके हैं। बहरहाल, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार का गठन होना निश्चित है। वहीं, लोनी विधानसभा सीट भाजपा के खाते से निकल गई है।
क्षेत्र की जनता इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि यह मुकाबला नंदकिशोर गुर्जर और मदन भैया के बीच होगा। हार-जीत का मामला अति निकटतम रहेगा। ध्रुवीकरण ना हो पाने के कारण मुस्लिम मतदाता मदन भैया के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुका है। यदि बात की जाए बसपा से मुस्लिम प्रत्याशी हाजी अकील की, मुस्लिम मतदाताओं के बीच सेंधमारी करने का प्रयास करेंगे। लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी। यदि मुस्लिम मतदाताओं के आधार पर हाजी अकील चुनाव जीतना चाहते हैं तो यह मात्र उनका भ्रम है। उन्हें इस चुनाव में करारी हार का स्वाद चखना पड़ेगा।

सपा पर 'मुसलमानों' की अनदेखी का आरोप लगाया

सपा पर 'मुसलमानों' की अनदेखी का आरोप लगाया    

संदीप मिश्र 


अमरोहा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में पार्टी की ओर से सभी समाज के लोगों को टिकट दिये जाने का दावा करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर मुसलमानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को अमरोहा में सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मुस्लिम समाज से पूछा, "उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार हटने पर भाजपा के सत्ता में आने के बाद मुसलमानों ने सपा का सबसे ज्यादा साथ दिया, यह सबको मालूम है। लेकिन उसके बदले में मुस्लिम समाज को सपा से क्या मिला? मुस्लिम समाज के लोगों से मैं यह पूछना चाहती हूं कि सपा ने उत्तर प्रदेश में कितने टिकट मुस्लिम समाज के लोगों को दिये।"

राज्यपाल को विधेयक भेजने के लिए संकल्प पारित

राज्यपाल को विधेयक भेजने के लिए संकल्प पारित 

चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा में प्रतिनिधित्व रखने वाले राजनीतिक दलों की बैठक में शनिवार को सर्वसम्मति से राज्य को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के दायरे से छूट देने के वास्ते राष्ट्रपति की सहमति के लिए एक विधेयक फिर से राज्यपाल आर एन रवि को भेजने का संकल्प लिया गया।

सचिवालय में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधानसभा की विशेष बैठक बुलाने और विधेयक को फिर से स्वीकार किए जाने तथा राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त करने के वास्ते, इस राज्यपाल को भेजने के लिए संकल्प पारित किया गया। मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने हालांकि बैठक में हिस्सा नहीं लिया और तमिलनाडु में परीक्षा को रद्द करने के उद्देश्य से सभी कानूनी पहलों को अपना समर्थन देने की घोषणा की। भारतीय जनता पार्टी भी बैठक में शामिल नहीं हुई।

'मीडिया' कंपनियों के लिए नियम बनाने पर विचार

'मीडिया' कंपनियों के लिए नियम बनाने पर विचार   

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। केंद्र सरकार सोशल मीडिया कंपनियों के लिए कड़े नियम बनाने पर विचार कर रही है। इस बात की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी मिनिस्टर अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने दी है। उन्‍होंने कहा है अगर संसद में राजनीतिक सहमति बन जाती है तो इंटरनेट पर नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार सोशल मीडिया कंपनियों के लिए नियम कड़े कर देगी। कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यह बात कही। आनंद शर्मा ने पूछा था कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए क्या किया जा रहा है ? वैष्णव ने कहा कि कड़े नियमों की वजह से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। 

उन्होंने कहा, ‘सरकार संवैधानिक दायरे में रहकर काम कर रही है। इसमें राज्य और केंद्र के कामों को भी बताया गया है। रिपोर्ट्स के आधार पर लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियां अपना काम करती हैं। इसके अलावा सेंट्रल पोर्टल भी हैं, जहां पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। राज्यसभा से बीजेपी सांसद सुशील मोदी द्वारा ‘बुल्ली बाई और ‘सुल्ली डील्स’ ऐप मामलों पर एक सवाल के जवाब में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव कहते हैं, ‘महिलाओं की गरिमा की रक्षा करना हमारे लिए एक मौलिक न‍िर्माण है। हम इस मुद्दे पर समझौता नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘सभी मुद्दों पर तेजी से कार्रवाई की गई है. जब भी सरकार सोशल मीडिया को जवाबदेह बनाने के लिए कोई कदम उठाती है। विपक्ष अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले का आरोप लगाता है, जो सच नहीं है। हमें संतुलन बनाना होगा।’ वैष्णव ने ‘बुल्ली बाई’ जैसे ऐप का भी उदाहरण दिया कि यह समाज को कैसे नुकसान पहुंचा रहा था। उन्होंने कहा कि जुलाई 2021 में इस तरह का पहला मामला आया था। रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्य सभा में कहा कि रेल मंत्रालय विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से रेलवे स्टेशनों का टेक्नो-इकोनॉमिक फीजेबिलिटी स्टडी कर रहा है। इन फीजेबिलिटी स्टडी के परिणामों के आधार पर स्टेशनों को चरणों में विकसित करने की योजना बनाई गई है। इसमें विशेष रूप से प्रमुख शहरों और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में स्थित स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जाएगा।

सुरक्षा एजेंसियों ने गफूर शेख को गिरफ्तार किया

सुरक्षा एजेंसियों ने गफूर शेख को गिरफ्तार किया     

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मुख्य आरोपियों में से एक अबू बकर अब्दुल गफूर शेख को करीब तीन दशक की खोज बीन के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

अबू बकर 1993 के हमले के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी है और वह धमाकों का एक प्रमुख साजिशकर्ता है। 12 मार्च, 1993 को हुए इन विस्फोटों में 257 लोग मारे गए थे। उल्लेखनीय है कि मुंबई में 12 अलग अलग जगहों पर हुए सिलसिलेवार हमलों ने मुंबई (तब बॉम्बे) को हिलाकर रख दिया था। यह भारत में हुए सबसे बड़े आतंकी हमलों से एक था।

लता मंगेशकर की हालत गंभीर, दोबारा शिफ्ट किया

लता मंगेशकर की हालत गंभीर, दोबारा शिफ्ट किया  

कविता गर्ग    

मुंबई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत बेहद गंभीर हो गई है। उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 92 साल की लता ताई तभी से आईसीयू में हैं। लता जी की तबियत की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र नविनिर्माण के मुखिया राज ठाकरे हॉस्पिटल पहुंचे हैं। लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समधानी ने दैनिक भास्कर को बताया कि लताजी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया है। डॉक्टर्स की एक टीम 24×7 उनकी निगरानी कर रही है।कुछ दिनों पहले ही लता मंगेशकर के निधन की अफवाहें सामने आईं थीं। 

इसके बाद उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर परिवार वालों ने कहा कि, कृपया झूठी खबरों पर ध्यान न दें और इन खबरों पर विराम लगा देना चाहिए। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के प्रतीत समदानी ने अपडेट दिया है। दीदी की तबियत में सुधार दिख रहा है और उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। हम उसके शीघ्र स्वस्थ होने और घर वापसी की कामना करते हैं। पांच दिन पहले मीडिया से बात करते हुए माहाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने बताया, “मैंने लता जी का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से बात की। वह रिकवर कर रही हैं। उन्होंने कोरोना और निमोनिया को मात दे दी है। 

वह पहले वेंटिलेटर पर थीं, लेकिन शनिवार को उनका वेंटिलेटर भी हटा दिया गया है। अब उन्हें सिर्फ ऑक्सीजन दिया जा रहा है। लता जी ने अपनी आंखें खोली हैं और डॉक्टर्स से बात भी कर रही हैं। कोरोना के कारण वह थोड़ी कमजोर हो गई हैं, लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार है।


6 को यूके पहुंचेंगे नड्डा, संबोधित करेंगे जनसभा

6 को यूके पहुंचेंगे नड्डा, संबोधित करेंगे जनसभा    

पंकज कपूर          देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 6 फरवरी को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी पहुंचेंगे। जिसके बाद उत्तरकाशी रवाना होंगे। जहां पर बीजेपी के गंगोत्री से प्रत्याशी सुरेश चौहान के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा जिसके बाद सहसपुर विधानसभा में डोर टू डोर प्रचार करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा। 

वहीं, 3:30 बजे के लगभग डोईवाला पहुंचेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जहां पर डोई वाला प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला के पक्ष में करेंगे जनसभा। जिसके बाद संगठनात्मक कार्यक्रम में होंगे। शामिल वही 7 फरवरी को बागेश्वर के लिए रवाना होंगे। जेपी नड्डा जहां पर चंदन रामदास के पक्ष में जनसभा को करेंगे संबोधित। जिसके बाद पिथौरागढ़ के लिए होंगे जेपी नड्डा रवाना। लगभग ढाई बजे पिथौरागढ़ में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत के पक्ष में जेपी नड्डा करेंगे जनसभा। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जन सभा जहां पर बीजेपी प्रत्याशी सविता कपूर के पक्ष में जनता से मांगेंगे वोट।

दिव्यांग आरोपी की जमानत याचिका मंजूर: एससी

दिव्यांग आरोपी की जमानत याचिका मंजूर: एससी  

कविता गर्ग     

मुबंई। उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) और नशीले पदार्थ विरोधी कानून के तहत दर्ज एक मामले के दिव्यांग आरोपी की जमानत याचिका मंजूर कर ली है। शीर्ष अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज किए जाने के बंबई उच्च न्यायालय के जुलाई 2021 के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर इस सप्ताह की शुरुआत में आदेश पारित किया। न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ ने कहा कि यदि आरोपी नशीले पदार्थों के व्यापार में संलिप्त पाया जाता है या किसी अन्य अपराध में शामिल पाया जाता है, तो अभियोजन को निचली अदालत से जमानत रद्द करने का अनुरोध करने की छूट होगी।

शीर्ष अदालत ने आरोपी के वकील के इस अभिवेदन पर गौर किया कि याचिकाकर्ता एक दिव्यांग व्यक्ति है और कृत्रिम पैर ‘जयपुर फुट’ का इस्तेमाल करता है तथा हिरासत में उसका 12 किलोग्राम वजन कम हो गया है। उसने कहा कि याचिकाकर्ता का जयपुर फुट भी उसके नाप के अनुसार भी नहीं है। वकील ने कहा कि कि याचिकाकर्ता को जनवरी 2018 में स्वापक नियंत्रण एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम और मकोका के प्रावधानों के तहत पुणे में दर्ज मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। शीर्ष अदालत ने एक आदेश में कहा, ‘उपरोक्त तथ्यों और परिस्थितियों और इस तथ्य को देखते हुए कि मुकदमा अभी शुरू होना बाकी है, जबकि याचिकाकर्ता चार साल से हिरासत में है, हिरासत में बंद रखे जाने की अवधि उस गिरोह से उसके संबंध पर तार्किक रूप से विराम लगा देगी, जिसका प्रमुख हिरासत में है। निचली अदालत जिन नियम एवं शर्तों को संतोषजनक मानती है, उनके पालन की शर्त पर हम याचिकाकर्ता को जमानत देने के इच्छुक हैं। 

पीठ ने कहा कि राज्य के वकील ने मकोका के प्रावधानों को लागू किए जाने के आधार पर जमानत याचिका का विरोध किया और याचिकाकर्ता का एक अन्य आरोपी के गिरोह से संबंध पाया गया, जो हिरासत में है। शीर्ष अदालत ने जमानत याचिका मंजूर करते हुए शर्त रखी कि याचिकाकर्ता हर वैकल्पिक सोमवार को पूर्वाह्न में स्थानीय पुलिस थाने में पेश होगा। दक्षिण मुंबई में अफ्रीकी मूल के नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए अब पुलिस ने बार-बार पकड़े जाने वाले आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध विरोधी कानून मकोका के तहत एफआईआर दर्ज करना शुरू कर दिया है। डोंगरी और जेजे मार्ग पुलिस ने साल 2018 में नशीले पदार्थों के 628 मामलों में कार्रवाई की।

सहजन की फली के फायदें, जानिए पोषक तत्व

सहजन की फली के फायदें, जानिए पोषक तत्व      

सरस्वती उपाध्याय        

सहजन की फली के फायदे आपने खूब सुने होंगे। कई बार तमाम डिशेज में इसका इस्तेमाल भी किया होगा।लेकिन क्या आप जानते हैं कि सहजन के पत्ते भी पोषक तत्वों का खजाना होते हैं। इसके पत्तों में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन-ए, सी और बी कॉम्‍प्लेक्स जैसे तत्वों के अलावा 40 से अधिक प्रकार के एंटीऑक्‍सीडेंट पाए जाते हैं। आप सहजन की हरी पत्तियों की सब्जी बनाकर खा सकते हैं। इसके अलावा पत्तियों को सुखाकर पाउडर बनाकर भी खाया जा सकता है। आयुर्वेद में इन पत्तियों को कई तरह की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। यहां जानिए इसके फायदों के बारे में।

इम्युनिटी मजबूत करने के लिए: जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर हो, उन्हें सहजन के पत्ते जरूर खाने चाहिए। इसमें इतने पोषक तत्व होते हैं, जो आपकी इम्युनिटी को बहुत आसानी से बढ़ाते हैं। इससे प्रतिरक्षा कोशिकाओं की कार्यक्षमता काफी अच्छी होती है और तमाम वायरस और बैक्टीरिया से आपका शरीर बचा रहता है।

किडनी स्टोन में फायदेमंद: कहा जाता है कि अगर आपको किडनी स्टोन की परेशानी है तो आपको सहजन के पत्ते जरूर खाने चाहिए। ये स्टोन को तोड़कर यूरिन के माध्यम से बाहर निकालने में मददगार माने जाते हैं। साथ ही किडनी स्टोन की परेशानी से आपका बचाव भी करते हैं।

दिल की सेहत रखते दुरुस्त: सहजन के पत्तों में ओमेगा-3 फैटी एसिड की अच्‍छी मात्रा होती है। ऐसे में ये दिल के रोगियों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसे खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है और गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है। साथ ही ये पत्ते आपके बीपी को भी कंट्रोल करते हैं। ऐसे में आपका दिल सेहतमंद बना रहता है।

डायबिटीज के रोगियों के लिए: जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है, उनके लिए भी सहजन की पत्तियां काफी लाभकारी मानी जाती हैं। इसके पत्तों में मधुमेह विरोधी और एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं। ऐसे में ये शरीर में ग्लोकोज के स्तर को नियंत्रित करने में मददगार माने जाते हैं।

पेट के लिए लाभकारी: आयुर्वेद में पेट की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। क्योंकि अधिकतर बीमारियों की जड़ पेट ही होता है। अगर आपका भी पेट अक्सर खराब रहता है तो सहजन के पत्ते मददगार हो सकते हैं।इनमें फाइबर की प्रचुर मात्रा होती है जो कब्ज जैसी परेशानी से बचाव करते हैं। साथ ही आंतों में जमा किसी भी हानिकारक पदार्थ को आसानी से बाहर निकाल देते हैं।

रिलायंस ने 'जियोफोन' प्लान्स को रिवाइज किया

रिलायंस ने 'जियोफोन' प्लान्स को रिवाइज किया  

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन ऑल-इन-वन प्लान्स को हाल ही में रिवाइज किया है। यह बदलाव टेलीकॉम सर्विस ऑपरेटर द्वारा अपने प्रीपेड मोबाइल प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने के कुछ दिनों बाद आया है। कंपनी ने तीनों जियोफोन प्लान्स को रिवाइज किया है। साथ ही साथ एक नए जियो फोन प्लान की भी अनाउंसमेंट की है। जियो फोन प्लान स्पेशल प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं। जो केवल जियो फोन के साथ काम करते है। 

जब जियो का सिम किसी थर्ड पार्टी के स्मार्टफोन के अंदर होगा तो ये प्लान काम नहीं करेंगी। रिलायंस जियो ने एक नया 152 रुपए का जियोफोन प्लान जोड़ा है। जिसके तहत वह कस्टमर्स को 0.5 जीबी डेली हाई-स्पीड 4 जी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 300 एसएमएस ऑफर करता है। इसके अलावा कस्टमर्स को कंपनी के सभी ऑनलाइन बेस्ड ऐप जैसे जियो टीवी, जियो क्लाउड और ऐप्स तक की एक्सेस मिलती है। नया प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह नया प्लान वर्तमान में कंपनी द्वारा पेश किया जाने वाला सबसे किफायती जियो फोन प्लान है।

एसबीआई ने 8,431.9 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया

एसबीआई ने 8,431.9 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 62 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,431.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। जबकि बीते साल की समान तिमाही में उसे 5,196.22 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि, बैंक का नेट प्रॉफिट एनालिस्ट्स के 7,957.4 करोड़ रुपये के अनुमान से भी ज्यादा है।

एसबीआई द्वारा शनिवार, 5 फरवरी को जारी नतीजों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी इंटरेस्ट इनकम 4.41 फीसदी बढ़कर 69,678 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते साल समान तिमाही में 66,734.50 करोड़ रुपये रही थी।

दक्षिणपंथी-वामपंथी राजनीति का हिस्सा हैं: राष्ट्र

दक्षिणपंथी-वामपंथी राजनीति का हिस्सा हैं: राष्ट्र      

सुनील श्रीवास्तव         

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। भारत ने राजनीतिक विचारधाराओं और कट्टरपंथी विचारधाराओं के बीच अंतर करने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा है कि राजनीतिक विचारधाराएं एक बहुलवादी लोकतांत्रिक राजनीति का हिस्सा हैं तो वहीं, कट्टरपंथी विचारधाराएं आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं। भारत ने जोर देकर कहा कि दोनों को एक ही नजरिये से देखने का कोई भी प्रयास ‘गलत’ और ‘प्रतिकूल’ है। संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद रोधी कार्यालय द्वारा आयोजित सदस्य देशों की राजदूत स्तर की वार्षिक ब्रीफिंग के दौरान संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने ये सब बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि भारत का हमेशा से मानना रहा है कि राष्ट्रों को 9/11 से पहले के दौर में नहीं जाना चाहिए, जब आतंकवादियों को ‘आपका आतंकवादी’ और ‘मेरा आतंकवादी’ में विभाजित किया जाता था। तिरुमूर्ति ने कहा कि उन्हें वर्गीकृत करना आतंकवाद से निपटने के सामूहिक संकल्प को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि यह समझने की जरूरत है कि लोकतंत्र में दक्षिणपंथी और वामपंथी राजनीति का हिस्सा हैं और चुनाव के माध्यम से सत्ता में आते हैं, जो बहुमत की इच्छा को दर्शाता है। तिरुमूर्ति ने कहा कि लोकतंत्र की परिभाषा के अनुसार यह विचारधाराओं और विश्वासों का एक व्यापक संगम होता है।

'आईसीआरआईएसएटी' की 50वीं वर्षगांठ का शुभारंभ

'आईसीआरआईएसएटी' की 50वीं वर्षगांठ का शुभारंभ 

मोमीन अहमद        

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के दौरे पर हैं। शनिवार को पीएम मोदी शहर के पाटनचेरु में ‘इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स’ परिसर पहुंचे। उन्होंने यहां पर ‘इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स’ (आईसीआरआईएसएटी) की 50वीं वर्षगांठ का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने आईसीआरआईएसएटी परिसर में प्रदर्शनी का लुत्फ भी उठाया। 

उनके साथ तेलंगाना के गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने पौधा संरक्षण पर आईसीआरआईएसएटी  के जलवायु परिवर्तन अनुसंधान केंद्र और आईसीआरआईएसएटी की रैपिड जनरेशन एडवांसमेंट केंद्र का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आईसीआरआईएसएटी के विशेष रूप से डिजाइन किए गए प्रतीक चिह्न का भी अनावरण किया और इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। बता दें कि आईसीआरआईएसएटी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। जो एशिया और उप-सहारा अफ्रीका में विकास के लिए कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान करता है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं, उत्पाद

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं, उत्पाद   

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बने रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर शनिवार को लगातार 93वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश। पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 4 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। 

इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं। केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद अधिकांश राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया था, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली थी। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

25 को ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म लव हॉस्टल

25 को ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म लव हॉस्टल


कविता गर्ग


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की फिल्म लव हॉस्टल 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। बॉबी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लव हॉस्टल को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म में बॉबी नेगेटिव किरदार में दिखायी देंगे। फिल्म का निर्देशन शंकर रमन ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण शाह रुख खान की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। लव हॉस्टल की कहानी उत्तर भारत में दिखायी गयी है।

बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं। एक में उनका लुक दिखाया गया है, जबकि दूसरी में विक्रांत मैसी, सान्या मल्होत्रा और शंकर रमन हैं। इन तस्वीरों के साथ बॉबी ने लिखा, "क्या प्यार नफरत से बच पाएगा? क्या प्यार सभी मुश्किलों से जीत सकेगा? लव हॉस्टल 25 फरवरी को जी5 पर रिलीज होगी।"

सीआईएसएफ में नौकरी के नाम पर ठगी, 2 अरेस्ट

सीआईएसएफ में नौकरी के नाम पर ठगी, 2 अरेस्ट      

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा थाना पुलिस ने सीआईएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम संतोष और प्रेम मंडल है। पुलिस ने इन लोगों के पास से 30 लोगों का कागजात और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद किया है। संतोष और प्रेम मंडल ने अब तक बेरोजगार युवाओं से तकरीबन दो करोड़ से ज्यादा की ठगी की है।

धुर्वा थाने की पुलिस ने बताया कि एक कैंडिडेट से नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ले रहे थे। धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण ने बताया कि इन गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की ज्यादा जानकारी हासिल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

ब्रिटेन: महिला के साथ वर्चुअल बलात्कार किया

ब्रिटेन: महिला के साथ वर्चुअल बलात्कार किया   

अखिलेश पांंडेय           

लंदन। आज के वक्त में वर्चुअल दुनिया में कुछ भी हो सकता है। अभी हाल ही में ब्रिटेन से खबर आई है कि एक महिला के साथ वर्चुअल दुनिया में सामूहिक बलात्कार हुआ है। पीड़िता भारतवंशी महिला नीना जैन पटेल ने इस बारे में खुलासा कर कहा, फेसबुक-मेटावर्स के वर्चुअल प्लेटफॉर्म ‘होराइजन वेन्यूज’ में उनके साथ तीन-चार लोगों ने ‘वर्चुअली सामूहिक बलात्कार’ किया। होराइजन वेन्यूज में यूजर्स अपने अवतार बनाकर वर्चुअल दुनिया में घूमते हैं।

नीना ने अपने ब्लॉग में लिखा कि फेसबुक-मेटावर्स के होराइजन-वेन्यूज को जॉइन करने के 60 सेकेंड के अंदर ही मेरे अवतार के साथ 3-4 पुरुष अवतारों ने छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया, उनका वर्चुअली यौन उत्पीड़न और सामूहिक बलात्कार किया। साथ ही इन सबकी तस्वीरें भी उतारीं। फिर गालियां देकर चले गए। यह सब बिलकुल हकीकत जैसा था, मैं बुरी तरह घबरा गई। मेरे लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं था।

उन्होंने अपने अनुभव के बाद लोगों से अपील कर कहा कि वर्चुअल दुनिया में आते समय पूरी सावधानी बरतें। इस बारे में जानकारी मिलते ही फेसबुक-मेटावर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें इसके लिए खेद है, हम अपने स्तर पर इस मामले की जांच करेंगे और जरूरी कार्रवाई करेंगे। अगर कुछ खामी है तो उसे ठीक करेंगे, जिसके कारण यूजर को ऐसी परेशानी हुई।

छठवें चरण के उम्मीदवारों का नाम फाइनल: बसपा

छठवें चरण के उम्मीदवारों का नाम फाइनल: बसपा    

संदीप मिश्र             

लखनऊ। उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सभी राजनीतिक दल एक-एक कर उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। बसपा ने छठवें चरण के मतदान वाले सभी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर दिया है। छठवें चरण में दस जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्र में तीन मार्च को मतदान होगा। इस लिस्ट में बीएसपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर सीट से ख्वाजा शमसुद्दीन को प्रत्याशी बनाया है।कुशीनगर के फाजिलनगर में संतोष तिवारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देंगे।

बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ में केन्द्रीय कैम्प कार्यालय से जारी इस सूची में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले के विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम हैं।बीएसपी ने अम्बेडकरनगर,सिद्धार्थनगर तथा बलरामपुर के कई प्रत्याशी बदले भी हैं। इसके साथ ही सथ बस्ती, संतकबीरगर, महाराजगंज गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया की सभी सीट के प्रत्याशियों का नाम भी घोषित किया है।

केंद्रीय मंत्री ने राहुल के बयान पर पलटवार किया

केंद्रीय मंत्री ने राहुल के बयान पर पलटवार किया    

अंकित मिश्रा              

रायपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए है। भाजपा मंत्रियों ने भी उनका आत्मीयता से स्वागत किया। साथ ही सिंधिया ने मोदी सरकार की बहुत तारीफ की और बताया की उनकी तरफ से छत्तीसगढ़ में विकास पर पूर्ण ज़ोर लगाया जायेगा।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के दो भारत वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा की “राहुल गांधी जो कह रहे हैं, हिंदुस्तान दो देश में बांटा गया है। ऐसा बयान कोई भारत का नागरिक नहीं दे सकता है। मेरा देश भारत है, मेरा देश एक है और मेरा देश एक परिवार है।

'सरस्वती' पूजा के अवसर पर सीएम ने बधाई दीं

'सरस्वती' पूजा के अवसर पर सीएम ने बधाई दीं       

दुष्यंत टीकम            

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी और 'सरस्वती' पूजा के अवसर पर बधाई दी और कहा, सभी प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी और 'सरस्वती' पूजा के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएंं। बसंत पंचमी से ऋतुराज बसंत का आगमन होता है।

इस समय प्रकृति अपना सर्वोच्च निखार लिए होती है। इसलिए बसंत पंचमी को हरियाली और फसल के त्यौहार के रूप में भी मनाते हैं। यह विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना का भी पर्व है। ऋतु परिवर्तन के साथ यह पर्व सभी के जीवन में नई उमंग, ऊर्जा और उत्साह का संचार लेकर आए, ऐसी मैं कामना करता हूँ।

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें खिताब पर 'भारत' की नजर

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें खिताब पर 'भारत' की नजर     
मोमीन मलिक       
नई दिल्ली/ लंदन। अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होना है। चार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है। इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को फाइनल में यश धुल की अगुवाई में टीम इस दबदबे पर फिर से मुहर लगाने की कोशिश करेगी। नॉर्थ साउंड (एंटीगा) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा। भारत की नजरें रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुश्किल भी नहीं लग रहा। दूसरी ओर इंग्लैंड का इरादा भी इतिहास रचने का है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में खिताब पर कब्जा जमाया है। वहीं इंग्लैंड ने साल 1998 में एकमात्र खिताब जीता था।

कोरोना संक्रमण से जूझने के बावजूद भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचने में कोई खास दिक्कतें नहीं आई जो खिलाड़ियों की प्रतिभा और टीम में गहराई की मिसाल पेश करती है। कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशीद संक्रमण के कारण तीन में से दो मैच नहीं खेल सके थे। धुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़ा। वहीं, रशीद ने भी 95 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह सेमीफाइनल में चल नहीं सके और फाइनल में उन्हें अत्यधिक रक्षात्मक खेलने से बचना होगा। धुल और रशीद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद जिस तरह से पारी को संभाला, उससे उनकी परिपक्वता नजर आई। बल्लेबाजी में जहां व्यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं, गेंदबाजों ने एक टीम के रूप में काफी प्रभावित किया है। राजवर्धन हेंगरगेकर और रवि कुमार ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को परेशान किया। वहीं विकी ओस्तवाल ने स्पिन गेंदबाजी का मोर्चा बखूबी संभाला. विकी अबतक 10.75 की औसत से 12 विकेट ले चुके हैं। अंडर-19 सितारों को सीनियर टीम के खिलाड़ियों से भी काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। 2008 में अपनी कप्तानी में टीम को अंडर-19 खिताब जिताने वाले विराट कोहली ने भी टीम को फाइनल का दबाव झेलने का टिप्स दिया है। 

खिताब और भारत के बीच इंग्लैंड की टीम है। जो आखिरी बाद 1998 में फाइनल में पहुंची थी, जब उसने अब तक का एकमात्र खिताब जीता था।अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में रोमांचक जीत के बाद अब इंग्लैंड की नजरें 24 साल से खिताब का इंतजार खत्म करने पर लगी है। टूर्नामेंट में भारत की तरह की अपराजेय रही टॉम प्रेस्ट की टीम के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। प्रेस्ट अभी तक 73 की औसत से 292 रन बना चुके हैं। जबकि तेज गेंदबाज जोशुआ बॉयडेन ने 13 विकेट लिये हैं। भारतीय बल्लेबाजों को कलाई के स्पिनर रेहान अहमद को संभलकर खेलना होगा जो बीच के ओवरों में विकेट ले रहे हैं।

'व्हाट्सऐप' ने अपडेट रोल आउट करना शुरू किया

'व्हाट्सऐप' ने अपडेट रोल आउट करना शुरू किया    
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। व्हाट्सऐप ने कथित तौर पर आईओएस यूजर्स के लिए एक नया बीटा अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम के माध्यम से एक नया अपडेट सबमिट किया है, जो वर्जन को 22.3.75 तक लाता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि नया बीटा अपडेट एक नए फीचर के साथ आता है। जो यूजर्स को एक सिंगल विंडो में अपनी मीडिया फाइल को अपने स्टेटस, पर्सनल चैट और ग्रुप में शेयर करने की सुविधा देगा। वर्तमान में, यदि आप अपने स्टेटस पर और एक से ज्यादा चैट के साथ एक मीडिया फाइल शेयर करना चाहते हैं, तो आपको इसे अलग-अलग करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक भविष्य के अपडेट के साथ, आईओएस यूजर्स ज्यादा फंग्शन के साथ एक नया डिजाइन किया गया। रिपोर्ट बताती है कि चैट, ग्रुप या स्टेटस सेक्शन में कैमरा आइकन पर टैप करने पर यूजर्स उन ऑप्शन का चयन करने में सक्षम होंगे। 
जहां वे मीडिया फाइल शेयर करना चाहते हैं। यूजर्स कैप्शन सेक्शन में सिलेक्शन्स को भी देख सकेंगे। चूंकि यह फीचर अभी डिवेलपमेंट में है तो कहा नहीं जा सकता कि कब तक यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

मुकेश अंबानी ने 'रॉल्स रॉयस' की नई कार खरीदीं

मुकेश अंबानी ने 'रॉल्स रॉयस' की नई कार खरीदीं     

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने लक्जरी कार निर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस की नई कार खरीदी है। इस कार की कीमत 13 करोड़ 14 लाख बताई जा रही है। रिलायंस द्वारा खरीदी गई यह हैचबैक कार ब्रिटेन की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस द्वारा बनाई गई है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आरटीओ अधिकारियों की बातों पर विश्वास किया जाए तो यह भारत में अब तक की सबसे महंगी कार खरीदी गई है। 

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस कार का रजिस्ट्रेशन साउथ मुम्बई स्थित तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यलय में 31 जनवरी को हुआ है। जब कार को 2018 में लांच किया गया था उस समय इसका बेस प्राइस 6 करोड़ 95 लाख था। ऑटो इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के अनुसार इस कार का मॉडिफिकेशन किया गया, जिसके बाद इसके दाम में वृद्धि हो गई। बता दें कि ग्राहक की मांग के अनुसार कार में अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। आरटीओ के अधिकारियों के अनुसार 20 लाख रुपए एकमुश्त टैक्स के रूप में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से जमा करा दिया गया है। इसका रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी 2037 तक वैध है। 40 हजार रुपए रोड सेफ्टी टैक्स भी जमा कर दिया गया है। ये कार भारत में अब तक की सबसे महंगी कार है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने प्रबंध निदेशक के इस कार के वीआईपी नंबर के लिए 12 लाख रुपए अतिरिक्त जमा किए हैं।

मुकेश अंबानी ने जो कार खरीदी है वह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अलग दिखने वाली लग्जरी एसयूवी में से एक है। इस कार में 6200 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है और इस कार का माइलेज 14 किमी प्रति लीटर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के पास 170 से अधिक कारों का कलेक्शन है। जिसमें रॉल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू , मर्सिडीज समेत कई कारें शामिल हैं। 

हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहें है: राहुल

हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहें है: राहुल   

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है। राहुल गांधी का कहना है कि छात्रों के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं। मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं। वह किसी में फर्क नहीं करती हैं।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक के कुछ कॉलेजों में हिजाब को लेकर विवाद मचा हुआ है। जिसमें छात्रों को हिजाब न पहन कर आने लिए कहा गया है। ऐसे कई मामले राज्य से सामने आ चुके हैं, मुस्लिम महिलाओं को कॉलेजों में हिजाब पहनकर आने पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

कांग्रेस के 'सीएम' चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार

कांग्रेस के 'सीएम' चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार      


अमित शर्मा        

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।मौजूदा हालातों को देखते हुए सीएम पद के दावेदार और पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर ढीले पड़ गए हैं। ज‍िसके बाद राज्‍य में ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूला पर भी बात बन सकती है। इसमें पहले एक सीएम, दूसरा डिप्टी और फिर दूसरा सीएम और पहला डिप्टी सीएम बन सकता है। सूत्रों के मुताबि‍क, फॉर्मूला के तहत जो भी डिप्टी सीएम बनेगा, उसे बड़ा मंत्रालय मिलेगा। 

साथ में डीजीपी और अहम पदों पर सीएम से बात करके फैसला हो सकता है। सिद्धू के करीबियों के मुताबिक, वे वादे के पक्‍के हैं और राहुल गांधी सीएम के चेहरे पर जो भी फैसला लेंगे, वो उन्‍हें मंजूर होगा। बताया जा रहा है कि 10 फरवरी को सीएम के चेहरे का ऐलान सम्भव हो सकता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब दौरे के दौरान कहा था कि पार्टी 6 फरवरी को राज्य के लिए अपना मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा कर सकती है, लेक‍िन इसमें अब बदलाव हो सकता है। राज्‍य में सीएम चेहरे की तारीख पर सिद्धू भी 10 फरवरी पड़ अड़े थे, लेकिन टीवी-9 भारतवर्ष को कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया था कि 6 को ऐलान होगा।राहुल गांधी ने 27 जनवरी को पंजाब के अपने दौरे के दौरान घोषणा की थी कि कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के साथ उतरेगी और इस पर फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह के बाद लिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।

हाल ही में जब सुनील जाखड़ से सीएम फेस को लेकर पूछा गया कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और आपके (जाखड़) नाम पर पार्टी के सीएम चेहरे के रूप में चर्चा की जा रही है। इसके जवाब में जाखड़ ने कहा कि कोई रॉकेट साइंस नहीं जब ये कहा जाता है कि किसी भी लड़ाई को एक एकीकृत कमान के तहत लड़ा जाना है। जाहिर है कि केवल एक ही नेतृत्व करेगा और दूसरों की अपनी भूमिकाएं होंगी। उन्होंने कहा कि घर में भी चौधरी एक होता है, जहां ज्यादा चौधरी हो जाएं वहां कलेश होते है। ये स्वाभाविक है कि एक आदमी ही नेतृत्व करेंगे। हम लीडरशीप की बात करते हैं तो ये सिर्फ मुख्यमंत्री तक सीमित नहीं है, बल्कि एक पूरी टीम है। कांग्रेस पार्टी के आंतरिक सर्वे में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में चन्नी ही सबसे आगे बताए जा रहे हैं। इसी वजह से सिद्धू अपने बयान और समर्थकों के जरिए सीएम फेस के लिए कांग्रेस हाईकमान पर दबाव बनाते दिख रहे हैं। सिद्धू ने खुले तौर पर कहा कि जिस व्यक्ति के पास पंजाब के लिए एजेंडा है, रोडमैप है, ईमानदार सोच है, उसी को जनता को सोच-समझकर सबसे ऊपर कुर्सी पर बैठाना चाह‍िए। सिद्धू ने आगे कहा कि अब जनता यह तय करे कि उन्हें एक ईमानदार आदमी चाहिए या फिर ऐसा आदमी चाहिए जिसका रेत माफिया के साथ संबंध हो और जो शराब माफिया चलाता हो।

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए     

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने रात में शहर के जकुरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की।

सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) से थे। आतंकवादियों में से एक 29 जनवरी को अनंतनाग में एक हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी की हत्या में शामिल था।

'सरस्वती' पूजा के अवसर पर पीएम की शुभकामनाएं

'सरस्वती' पूजा के अवसर पर पीएम की शुभकामनाएं  


अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बसंत पंचमी और 'सरस्वती' पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की, कि यह त्योहार सभी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए। उन्होंने ट्वीट किया, सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और 'सरस्वती' पूजा की ढेरों शुभकामनाएं।

मां शारदा की कृपा आप सभी पर बनी रहे और ऋतुराज बसंत हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी 'सरस्वती' की पूजा की जाती है। इस दिन को बसंत पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी के त्योहार के साथ ही बसंत के मौसम की शुरुआत होती है।

यूपी चुनाव में गड़बड़ी फैला सकतें हैं अपराधी, निर्देश

यूपी चुनाव में गड़बड़ी फैला सकतें हैं अपराधी, निर्देश  


संदीप मिश्र        

लखनऊ/ पटना। उत्तर प्रदेश के आसन्न विधानसभा चुनाव में बिहार के 87 अपराधी गड़बड़ी फैला सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस सूची में शामिल कुछ अपराधियों पर इनाम भी घोषित कर रखा है। इस सूची में शामिल भागलपुर के दो अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। सूची के अधिसंख्य अपराधी पटना, आरा, सिवान और बक्सर के रहने वाले हैं।

राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी संबंधित जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक या एसपी को पत्र भेजकर इन अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है। पत्र में इस बात की चर्चा की गई है कि इन अपराधियों को पकडऩे के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम भी बिहार के विभिन्न जिलों में घूम रही है। इन्हें पूरा सहयोग करने की जरूरत है। सूची में शामिल अधिसंख्य अपराधी या तो किसी ना किसी दबंग गिरोह से जुड़े हुए हैं या फिर हत्या, दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में वांछित हैं। सूची में भागलपुर स्थित बुद्धूचक के अपराधी पंकज पासवान और यहीं के नागो यादव पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। सूची में अररिया के अपराधी सरफराज का भी नाम दर्ज है।

इस सूची में सुपौल के अपराधी मु. ईशान का भी नाम दर्ज है। उस पर भी 23 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। सहरसा के अपराधी इबरार के खिलाफ कोई इनाम घोषित नहीं है, लेकिन उसपर पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज है। पूर्णिया के कुंदन कुमार साह पर 10 हजार रुपये का इनाम है। किशनगंज स्थित पहाड़कट्टा के शब्बीर की तलाश भी उत्तर प्रदेश की पुलिस कर रही है। सूची में शामिल सभी अपराधियों की तलाश में उत्तर प्रदेश की पुलिस लगी हुई है। स्थानीय पुलिस भी वहां की पुलिस का सहयोग कर रही है। पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि सूची में दर्ज अपराधियों ने गिरफ्तारी के भय से अपना ठिकाना बदल दिया है। अधिसंख्य अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-119, (वर्ष-05)
2. रविवार, फरवरी 6, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 7 डी.सै., अधिकतम-18+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...