शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

गंगा और यमुना के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगाईं

गंगा और यमुना के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगाईं  
बृजेश केसरवानी                 
प्रयागराज। माघ शुक्ल-पक्ष पंचमी तिथि शनिवार को बसंत पंचमी मनाई जा रही है। माघ मेले के चौथे प्रमुख स्नानपर्व वसंत पंचमी पर कल्पवासी सहित बड़ी संख्या में पहुंचे स्नानार्थी संगम सहित गंगा और यमुना के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगा रहे हैं। स्नान के बाद घाटों पर ही पूजन, तिलकार्चन के अतिरिक्त श्रद्धालु यथासंभव दान दक्षिणा भी दे रहे हैं। शिविरों में याज्ञिक अनुष्ठान भी हो रहे हैं। वसंत पर सरस्वती पूजन के अतिरिक्त मेले के विभिन्न शिविरों में उपनयन संस्कार सहित नाक, कर्ण छेदन संस्कार भी कराए जा रहे हैं। वसंत पर डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से शुक्रवार को मेला क्षेत्र में विभिन्न पांटून पुलों पर जाम जैसी स्थिति रही। 
विद्वत आचायों की ओर से वैदिक कर्मकांड विधि से सनातनी बाल बटुकों का यज्ञोपवीत कराया गया। इसके लिए विभिन्न शिविरों में शुक्रवार को ही पहुंचकर बटुकों ने ठौर लिया। शिविरों में आचार्यों की ओर से विद्यारंभ संस्कार भी कराया गया। स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के त्रिवेणी मार्ग स्थित शिविर में 51 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। भागीरथी लोक सेवा संस्थान की ओर से सेक्टर-2, पांटून पुल-3 के करीब स्थित शिविर में सुबह नौ बजे से यज्ञोपवीत संस्कार कराए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...