बुधवार, 17 अप्रैल 2024

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देशभर में भीषण गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी की है। IMD ने अगले 5 दिनों में ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, कोंकण, सौराष्ट्र और कच्छ, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है।
IMD ने बताया कि 16 से 20 अप्रैल के दौरान ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है। मंगलवार-बुधवार के दौरान उत्तरी कोंकण, सौराष्ट्र और कच्छ; बुधवार-गुरुवार को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और मंगलवार-गुरुवार के दौरान तेलंगाना में हीटवेव की भविष्यवाणी की गई है।
इसके अलावा, मौसम ब्यूरो ने अपडेट किया कि मंगलवार-शनिवार तक गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, रायलसीमा में गर्म मौसम रहने की संभावना है। वही, मंगलवार-बुधवार को तटीय कर्नाटक, केरल और माहे; मंगलवार-गुरुवार तक गुजरात के तटीय इलाके; गुरुवार-शनिवार के दौरान कोंकण और गोवा में मौसम गर्म रहने की उम्मीद है।
मध्य महाराष्ट्र में मंगलवार-गुरुवार के दौरान और ओडिशा में बुधवार-शनिवार के दौरान रात को मौसम अधिक गर्म रहेगा। अप्रैल की शुरुआत में पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में गर्मी की लहर की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है। गर्मी का दौर सबसे अधिक ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में महसूस किया गया है।
आईएमडी ने लोगों को गर्मी के संपर्क से बचने के लिए हल्के और ढीले सूती कपड़े पहनने, सिर ढकने, टोपी या छाता का उपयोग करने की सलाह दी है।

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे 'डीपीएपी' के अध्यक्ष

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे 'डीपीएपी' के अध्यक्ष

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी के सूत्रों का भी कहना है कि आजाद चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसे में जल्द ही नए उम्मीदवार का फैसला किया जाएगा। वहीं आजाद ने लाल सिंह का समर्थन करने के लिए राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा। 
गुलाम नबी आजाद ने अनंतनाग में पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की। अब इस सीट पर सीधा मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच होगा। बीजेपी ने अभी तक यहां अपने पत्ते नहीं खोले हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में कहा कि कश्मीर में बीजेपी कोई जल्दबाजी में नहीं है। बीजेपी की ओर से उम्मीदवार न उतारने पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और बारामूला से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी को कश्मीर में अपनी हार का एहसास है। इसलिए वह नहीं लड़ रही है। उमर अब्दुल्ला ने कुछ दिनों पहले बीजेपी पर हमला बोलते हुए देश के सांप्रदायिक सौहार्द को 'खत्म' करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डीपीएपी, बीजेपी को जम्मू-कश्मीर में सेक्युलर वोटों को बांटने में मदद कर रही है। अब्दुल्ला ने INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह के लिए प्रचार करने के लिए जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक रोड शो में भाग लिया।

रामनवमी: हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया

रामनवमी: हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया 

संदीप मिश्र 
अयोध्या। अयोध्या में श्रीरामलला विराजित होने के बाद पहली रामनवमी के अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। साथ ही कार्यकर्ताओं और रामभक्तों में प्रसाद भी वितरित किया। इसके अलावा रामनवमी के अवसर पर श्रीगंगा आरती भी की गई।
बुधवार को त्रिवेणी घाट मार्ग स्थित श्रीरधुनाथ मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मंत्री डा. अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। उन्होंने कहा कि पांच शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद हमें रामनवमी इस तरह से मनाने का अवसर मिला है, यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का सुफल है।
इस दौरान मंत्री डा. अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं और श्रीरामभक्तों में प्रसाद भी वितरित किया। बता दें कि बीते माह 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्रीरघुनाथ मंदिर त्रिवेणी घाट पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं और श्रीराम भक्तों के साथ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा था।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, वन निगम के सदस्य देवदत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, संजय शास्त्री, जितेंद्र अग्रवाल, बृजेश शर्मा, शम्भू पासवान, कृष्ण कुमार सिंघल, मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, नंद किशोर जाटव, विवेक शर्मा, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा जगावर सिंह, अभिनव पाल, अनिता तिवारी, उषा जोशी, ज्योति पांडेय, रेखा चौबे, सचिन अग्रवाल, संजीव सिलस्वाल, व्यापारी नेता अखिलेश मित्तल, संजय कोहली, प्रकाश जाटव, राहुल शर्मा, विनोद शर्मा, सागर साधुका, राकेश जी, आनंद गोपाल गिरी, दीपक गुप्ता, कृष्ण कुमार लांबा, मोतीराम टुटेजा, शिवम टुटेजा, सौरभ गर्ग, प्रतीक पुंडीर, प्रदीप गुप्ता, राहुल पाल, नीरज कुशवाहा, अमित पुंडीर, गजेंद्र पाल, सुरेंद्र मोहन, मोहन पाहवा, मदनलाल जाटव, हरिशंकर मदान, सतबीर पाल आदि उपस्थित रहें।

कप्तान पंत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला किया

कप्तान पंत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला किया

इकबाल अंसारी 
अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

पंत ने एक और गिल ने प्लेइंग-11 में किए 3 बदलाव 

ऋषभ पंत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। चोट के कारण डेविड वॉर्नर मैच से बाहर हैं। उनकी जगह सुमित कुमार को मौका मिला है। दूसरी ओर शुभमन गिल ने गुजरात की प्लेइंग-11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और बैटर डेविड मिलर की वापसी हुई। जबकि तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर का यह गुजरात के लिए डेब्यू मैच होगा। उमेश यादव को आराम दिया गया है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने अब तक 6 में से 3 मैच जीते और इतने ही हारे हैं। फिलहाल यह टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है। दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने 6 में से 2 जीते और 4 हारे हैं। यह टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है। 

अहमदाबाद में दिल्ली ने गुजरात को हराया 

गुजरात टीम का यह तीसरा ही आईपीएल सीजन है। उसने 2022 में एंट्री की थी। तब से अब तक गुजरात और दिल्ली के बीच कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान गुजरात टीम ने 2 मैच जीते, जबकि एक में दिल्ली को सफलता मिली है। अहमदाबाद के इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच एक ही मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 5 रनों से जीत दर्ज की थी। 

दिल्ली Vs गुजरात हेड-टु-हेड कुल मैच: 3 गुजरात जीता, 2 दिल्ली जीता

मैच में ये है दिल्ली-गुजरात की प्लेइंग-11 गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, संदीप वॉरियर और जॉनसन स्पेंसर. दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद।

10 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए

10 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए 

10 किलो गांजा के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

कई जिले में करते थे गांजा की सप्लाई

कौशाम्बी। जिले सहित कई अन्य जनपदों में गांजा की सप्लाई करने वाले दो गांजा तस्करों को पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष मोहब्बतपुर पइंसा जगदीश कुमार ने चेकिंग के दौरान अन्तर्जनपदीय अवैध गांजा तस्करी करने वाले दो गांजा तस्करों आशीष कुमार सोनी पुत्र रामबाबू सोनी निवासी नियर स्टेट बैंक वाली गली कारिकान थाना धाता जनपद फतेहपुर और हनुमत सिंह पटेल पुत्र गुलाब सिहं पटेल निवासी ग्राम सेगरहा थाना पश्चिम शरीरा को नारा मोड के पास से 10 किलो 190 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
गणेश साहू

हमारी कोई ना मानियो, अपनी मर्जी से वोट दें

हमारी कोई ना मानियो, अपनी मर्जी से वोट दें

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हमारी कोई ना मानियो, अपनी मर्जी से वोट दें।
मुजफ्फरनगर जनपद में सिसौली गांव के किसान भवन पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि भाकियू जहाज है, जो चला जाएगा फिर आएगा।
उन्होंने कहा कि किसान की जमीन पर निगाह है। बड़े-बड़े उद्योगपति पूरे प्रदेश की जमीन खरीद सकते हैं। किसानों को मजदूरी करनी पड़ेगी, मजदूर की हालत खराब हो जाएगी।
उन्होंने किसानों से कहा कि जमीन बेचना बंद कर दें। जिसके पास जमीन होती है, वह शौक पूरे नहीं कर सकता, लेकिन कभी भूखा नहीं रह सकता। युवा पीढ़ी भ्रमित हो गई है। इस दौरान टिकैत ने यह भी कहा कि हमारी कोई ना मानियो, वोट अपनी मर्जी से दें।

तेज रफ्तार ट्रक ने ईंट भट्टा मजदूर को रौंदा

तेज रफ्तार ट्रक ने ईंट भट्टा मजदूर को रौंदा 

सड़क पार कर रहे भट्ठा मजदूर को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत काजीपुर बाजार के पास जीटी रोड पार करते समय एक ईंट भट्ठा मजदूर को तेज रफ्तार इंडियन ऑयल की ट्रक ने रौंदा दिया, जिससे भट्ठा मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मजदूर काजीपुर गांव स्थित सूरज भट्ठे पर मजदूरी करता है और बुधवार को 4 बजे काजीपुर बाजार सामान खरीदने आया था। तभी प्रयागराज की ओर से आ रही इण्डियन ऑयल की तेज रफ्तार ट्रक ने भट्ठा मजदूर को कुचल दिया। मजदूर के सर पर ट्रक चढ़ गया जिससे उसका सर पूरी तरह से कुचल गया और मौके पर ही उसकी तड़प-तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना को देखकर ग्रामीणों और राहगीरों की मौके पर भारी भीड़ लग गई भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सुचना मिलते ही संदीपन घाट थाना पुलिस और सीओ चायल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रजनीश कुमार

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-180, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, अप्रैल 18, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दशमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...