200 आपदा मित्र के प्रथम बैच को लखनऊ भेजा
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में बुधवार को जनपद के लगभग 200 आपदा मित्र के प्रथम बैच को प्रशिक्षण के लिए एसडीआरएफ कैंप लखनऊ भेजा गया है। जनपद शामली से प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु जिलाधिकारी शामली रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा परिवहन की बस को हरी झंडी दिखाकर जनपद से रवाना किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शामली संतोष कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा जिला आपदा विशेषज्ञ, शामली नेहा दुबे सहित आदि जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।