सोमवार, 24 जुलाई 2023

थाना प्रभारी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या 

थाना प्रभारी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या  

संदीप मिश्रा

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले की कोतवाली सफीपुर के थाना प्रभारी का शव उनके सरकारी आवास में फांसी के फंदे से लटकता मिला है। यह बात तब सामने आई जब एक कांस्टेबल उन्हें बुलाने उनके आवास पर गया। उसने देखा कि रस्सी के सहारे उनका शव लटक रहा था। 

सूचना लगते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये और उन्हें तुरन्त सीएचसी सफीपुर लाया गया‌। जहां चिकित्सक ने इंस्पेक्टर को मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार अशोक कुमार 2012 बैच के थे और वे मूलरूप से अमरोहा के रहने वाले थे। एक वर्ष पहले उनकी इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति हुई थी। एएसपी ने बताया कि एक महिने पहले ही अशोक लखीमपुर से ट्रांसफर होकर उन्नाव आये थे। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

बड़े भाई की गोली मारकर हत्या, फैली दहशत

बड़े भाई की गोली मारकर हत्या, फैली दहशत

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। मेरठ में मवाना क्षेत्र के गांव सठला में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर थाना पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से हत्या का कारण जानने का प्रयास किया लेकिन, अभी कुछ पता नहीं चल सका।

गांव सठला निवासी फिरोज उर्फ सोनू (26) को छोटे भाई ने गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी अलीना ने बताया कि फिरोज ने उससे लव मैरिज की थी।

पत्नी का कहना है कि उसके देवर और ससुर ने ही पति की गोली मारकर हत्या की है। सीओ व थाना प्रभारी मृतक की बहनों से घटना के संबंध में जानकारी कर रहे हैं लेकिन, परिवार वाले घटना के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बता रहे हैं। पुलिस हत्या का कारण जानने में जुटी हुई है।

हादसा: स्कूटी सवार तीन दोस्तों की मौत

हादसा: स्कूटी सवार तीन दोस्तों की मौत 

आदिल अंसारी  

रामपुर। रामपुर जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस थाना इलाके में सोमवार को सुबह डिवाइडर से टकरा जाने के कारण एक ही स्कूटी पर सवार तीन दोस्तों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के बिलासपुर बाईपास पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई जिससे एक छात्र समेत तीन किशोरों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि बिलासपुर बाईपास पर एक स्कूटी पर तीनों बच्चे जा रहे थे। सामने कुत्ता आने से उनकी स्कूटी फिसल गई। उन्‍होंने कहा कि स्कूटी की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, इसलिए डिवाइडर से टकरा गई।

उन्‍होंने कहा कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आयान, अहद और उमेर के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 15 से 16 साल के बीच है। उन्‍होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। सिंह के अनुसार मृतकों में एक ग्रीनवुड स्कूल का छात्र है जो स्कूल जा रहा था और साथ में दो उसके दोस्त भी स्कूटी पर सवार थे। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस घटनास्थल पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। तीनों किशोरों की मौत पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए एएसपी ने अभिभावकों से अपील की कि नाबालिग बच्चों को स्कूटी और बाइक चलाने को न दें। उन्‍होंने कहा कि पुलिस विभाग भी पूरा प्रयास कर रहा कि जो बच्चे बाइक रेसिंग करते हैं तो उन्हें समझाया जाए और अगर वह नहीं मानते हैं तो विभाग बीच-बीच में उनके खिलाफ कार्रवाई भी करता रहता है।

परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

संदीप मिश्रा

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक कार बेबर बैराज नहर में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के बाद शवों को बाहर निकाला।

बताया गया है कि कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव अंडुआ निवासी कुछ लोग महिला का इलाज कराने के लिए एटा लेकर आ रहे थे, तभी काली नदी का पुल पार करने के बाद तीव्र मोड़ पर कारअनियंत्रित होकर बेबर बैरज नहर में गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व राहगीरों की सहायता से गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया। सभी को तत्काल ही एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों के नाम विनीता पत्नी नीरज, तेजेंद्र पुत्र जमुना प्रसाद, संतोष पुत्र तेजेंद्र, शिवम पुत्र राकेश और नीरज पुत्र जोधा सिंह बताए गए हैं। पांचों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक कार बेबर बैराज नहर में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के बाद शवों को बाहर निकाला।

बताया गया है कि कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव अंडुआ निवासी कुछ लोग महिला का इलाज कराने के लिए एटा लेकर आ रहे थे, तभी काली नदी का पुल पार करने के बाद तीव्र मोड़ पर कारअनियंत्रित होकर बेबर बैरज नहर में गिर गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व राहगीरों की सहायता से गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया। सभी को तत्काल ही एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के नाम विनीता पत्नी नीरज, तेजेंद्र पुत्र जमुना प्रसाद, संतोष पुत्र तेजेंद्र, शिवम पुत्र राकेश और नीरज पुत्र जोधा सिंह बताए गए हैं। पांचों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं।

सफाई का जायजा लेने सड़क पर उतरे डीएम

सफाई का जायजा लेने सड़क पर उतरे डीएम  

शैलेंद्र श्रीवास्तव  

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सोमवार की सुबह नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला सीताराम निषाद बस्ती, दलाल घाट मस्जिद, मोहल्ला रशाद नगर, ठंडी सड़क, चर्च चौराहा एवं ग्रामीण क्षत्रों के अन्तर्गत कोलबाजबहादुर (ज्योति निकेतन स्कूल), अजमतगढ़ कोडर, लछिरामपुर व भंवरनाथ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मोहल्ला रशाद नगर में मदरसा जमतुर्रसाद के पास नाला पर अतिक्रमण व नाले की सफाई सही ढ़ंग से न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये कि नाले पर किये गये अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटायें एवं नाले का पुनः जेसीबी लगाकर यथाशीघ्र साफ-सफाई करायें।

बाढ़ खण्ड द्वारा नाले पर रगुलेटर लगाया गया था, जो बड़ा है, उसे बाढ़ खण्ड के द्वारा निर्धारित साइज के अनुसार लगवाने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व को निर्देश दिये। अजमतपुर कोडर में निरीक्षण के दौरान बाईपास के किनारे कूड़े एवं अस्पतालों द्वारा गिराये गये मेडिकल वेस्ट पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि कूड़े को यथाशीघ्र हटवायें। इसी के साथ ही लछिरामपुर में दो जगह कूड़े का अम्बार पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीपीआरओ को निर्देश दिये कि जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर तत्काल कूड़ा हटवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा भवंरनाथ चौराहे का भी निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि भंवरनाथ मंदिर के साफ-सफाई की व्यवस्था हमेशा होती रहे, सीसीटीवी की मॉनिटरिंग बराबर कराते रहें एवं पुलिस बल के द्वारा भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं डीपीआरओ को निर्देश दिये कि नगर पालिका व ग्रामीण क्षेत्रों में बराबर साफ-सफाई कराते रहें एवं इसकी स्वयं मॉनिटरिंग भी करते रहें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व आजाद भगत सिंह, एसडीएस सदर ज्ञानचन्द गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे, सफाई निरीक्षक केके यादव उपस्थित रहे।

सपा, रालोद व कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल

सपा, रालोद व कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल   

अंकाशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा ने विपक्ष को बड़ा झटका दिया है। सपा, रालोद और कांग्रेस के कई नेताओं ने सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया। लखनऊ बीजेपी कार्यालय में विपक्ष के साहब सिंह, राजपाल सैनी, सुषमा पटेल, पूर्व सांसद अंशुल वर्मा, शालिनी यादव, पूर्व विधायक गुलाब सरोज और जगदीश सोनकर जैसे बड़े चेहरे पार्टी में शामिल हुए।

कई और दिग्गज छोड़ सकते हैं पार्टी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विपक्षी दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। राजनीतिक जानकारों की माने तो भाजपा ने पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक विपक्षी दलों को झटका देने की तैयारी की है। पश्चिमी यूपी में सैनी समाज का बड़ा वोट बैंक है। इस समाज के वोट पर साहब सिंह सैनी और राजपाल सिंह सैनी का खासा प्रभाव है। राजपाल ने 2022 में खतौली से रालोद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। पूर्वांचल में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर सीट से सपा विधायक रहीं सुषमा पटेल कुर्मी समाज से हैं, पार्टी पूर्वांचल में कुर्मी समाज में अपना जनाधार बढ़ाना चाहती है।

4 बार विधायक रहे हैं सोनकर

पूर्व विधायक जगदीश सोनकर चार बार विधायक रहे हैं। पूर्वांचल के सोनकर समाज में उनकी मजबूत पकड़ है। 2019 में वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली शालिनी यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया। शालिनी कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा में पूर्व उपसभापति रहे श्याम लाल यादव की पुत्रवधू हैं।

शालिनी यादव ने 2019 में कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी। जिस दिन उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण की थी, उसी दिन उन्हें सपा ने पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया था। हालांकि, उससे पहले वह कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी में मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

जानिए क्या बोले केशव मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, आज भाजपा परिवार में सपा, आरएलडी और बसपा छोड़कर बहुत बड़ा समूह आ गया है।  मैं राजपाल सैनी का स्वागत करता हूं। साहब सिंह सैनी, जगदीश सोनकर, अंशुल वर्मा, सुषमा पटेल, गुलाब सरोज, शालिनी यादव, राजीव बक्शी, आगरा से रवि भारद्वाज, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता यादव, पीयूष यादव, पुष्पेंद्र पासी, मुजफ्फरनगर से श्रीनिवास सैनी समेत सभी नए सदस्यों का अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने कहा कि हम 2024 में यूपी की 80 सीट जीत रहे हैं। तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। जीत का असर ऐसा होगा कि विपक्षी नेता सोंचेगे कि हम अपनी जमानत कैसे बचाएं। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, गरीब कल्याण की योजनाओं से प्रभावित होकर कई बड़े नेताओं ने हमारे साथ जुड़ने का निर्णय लिया। मैं उनका स्वागत करता हूं।

हॉलीवुड फिल्म बार्बी पर कई देशों में लगा बैन

हॉलीवुड फिल्म बार्बी पर कई देशों में लगा बैन

सुनील श्रीवास्तव   

नई दिल्ली। 21 जुलाई को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी दुनिया भर में धूम मचा रही हैं। बार्बी का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। लेकिन अब इसके साथ विवाद जुड़ गया है। कंटेंट की वजह से फिल्म को अलग-अलग वजहों से कई देशों ने अपने यहां प्रतिबंध कर दिया है आईये जानते हैं आखिर वो वजह है क्या।

इन देशों के लोग नहीं देख पाएंगे ये फिल्म

पाकिस्तान ने फिल्म की लेस्ब‍ियन, गे, ट्रांसजेंडर जैसी थीम के कारण बैन लगाया है वहीं ईरान ने इस पर हमेशा के लिए रोक लगाई है। रूस, वियतनाम और फिलीपींस जैसे देशों ने भी फिल्म पर बैन लगा दिया है। पाकिस्तान में यह बैन परमानेंट नहीं हैं वहां के पंजाब सेंसर बोर्ड ने कहा है कि अगर आपत्तजनक कंटेंट हटाए जाते हैं तो वे इसे रिलीज होने देंगे।

हालाँकि, यूएई, मिस्र, कतर, ईरान, सऊदी अरब जैसे अन्य इस्लामिक देशों ने फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है। अधिकांश इस्लामी राष्ट्र LGBTQ यानी लेस्ब‍ियन (LESBIAN ), गे(GAY), बाईसेक्सुअल (BISEXUAL) और ट्रांसजेंडर (TRANSGENDER) से जुड़ा कंटेंट हमेशा ही बैन करते आए हैं। ऐसे में वहां हॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीजों पर इस तरह का प्रतिबंध लगना कोई बड़ी बात नहीं है।

रुस और वियतनाम ने इस वजह से लगाया फिल्म पर बैन

रूस ने भी बार्बी फिल्म की रिलीज को फिलहाल रोकने का फैसला लिया है। रूस का मानना है कि ये फिल्म बच्चों की संवेदनशीलता को कम करती है और उनके दिमाग पर गलत असर डालती है। वियतनाम और फिलीपींस का कहना है कि चीन से लगते उनके बॉर्डर यानी नाइन डैश को जिस तरह फिल्म में दिखाया गया है। वो पूरी तरह से गलत है। ऐसे में दोनों देशों ने अपने सिनेमाघरों में बार्बी की रिलीज पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान ने फिल्म में एलजीबीटीक्यू को बढ़ावा दिए जाने की बात कहते हुए इसकी रिलीज को रोका है।

केंद्रीय मंत्री से योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा

केंद्रीय मंत्री से योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा

इकबाल अंसारी 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस दौरान उन्हें कंडाली (बिच्छु घास) से बनी स्टॉल व राज्य के स्थानीय उत्पाद भेंट किए एवं उनसे प्रदेश के विभिन्न राजमार्गों, रोपवे, सड़कों के चौड़ीकरण और टनल निर्माण सम्बंधित विभिन्न विषयों सहित प्रस्तावित नवीन योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर उनसे CIRF के ₹250 करोड़ के प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान करने, उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय राजमार्गों को सुचारू किए जाने, राष्ट्रीय राजमार्ग-109 सुधार एवं चौड़ीकरण कार्य के लिये उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेन्सी के रूप में नामित किये जाने की स्वीकृति प्रदान किए जाने का भी अनुरोध किया।

साथ ही मसूरी की महत्वपूर्ण 02-लेन टनल परियोजना, देहरादून रिंग रोड निर्माण कार्य सहित जौलजीबी मार्ग के चौड़ीकरण, पिथौरागढ़ से जौलिंगकांग के मध्य टनल निर्माण, दारमा घाटी एवं जोहार घाटी को जोड़ने के उद्देश्य से इनके मध्य सिपू से तोला तक टनल निर्माण, मिलम (पिथौरागढ़) से लप्थल (चमोली) तक टनल निर्माण सहित विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु आग्रह किया। माननीय केंद्रीय मंत्री जी द्वारा उक्त प्रस्तावों पर सहमति एवं सकारात्मक आश्वासन दिया है।

मणिपुर सीएम पर अपराधिक मुकदमे की जरूरत

मणिपुर सीएम पर अपराधिक मुकदमे की जरूरत   

श्रीराम मौर्य  

देहरादून। मणिपुर मामले में सियासत शुरू हो गई है। इस मामले में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को हटाकर उन पर आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की है।

पूर्व सीएम का मणिपुर घटना पर बड़ा बयान

मणिपुर को लेकर देशभर में राजनीति शुरू हो गई है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत का इस पर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मणिपुर में हुई घटना की लोकतांत्रिक और सभ्य समाज में कल्पना भी नहीं की जा सकती।

मणिपुर में वोटों के लिए बीजेपी ने दो समुदाय को लड़ाया

भारतीय जनता पार्टी ने और मणिपुर की सरकार ने वोटों की राजनीति के लिए दो समुदायों कुकी और मैतई को आपस में लड़वाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि भाजपा मणिपुर में वोटरों के साथ ऐसा एलांइस बनाना चाहती है जिसमें भाजपा जीतती रहे।

मणिपुर सरकार को किया जाए बर्खास्त

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मणिपुर में हुए महिलाओं के साथ अमानवीय अत्याचार को बर्बरता पूर्ण बताया। हरीश रावत ने कहा कि अगर मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री गंभीर हैं तो तुरंत माफी मांगते हुए मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करें।

बिरेन सरकार पर दायर हो आपराधिक मुकदमा

पूर्व सीएम धामी ने कहा कि बिरेन सरकार पर वहां के दो समुदायों कुकी और मतैई को आपस में लड़ाने का दोषी मानते हुए आपराधिक मुकदमा दायर होना चाहिए।

सुबह नंगे पांव घास पर चलने के फायदे

सुबह नंगे पांव घास पर चलने के फायदे

सरस्वती उपाध्याय 

सुबह सवेरे वॉकिंग और जॉगिंग करना ओवरऑल हेल्थ के लिए अच्छा होता है। यही वजह है कि अक्सर लोग सुबह जॉगिंग करते हुए नजर आते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि सुबह सुबह ताजी हवा में हरे घास पर नंगे पांव चलने से कितना फायदा होता है।

दरअसल ये एक तरह की ग्रीन थेरेपी है। जिसे फॉलो करने से आपकी कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। आइए जानते हैं सुबह सवेरे नंगे पांव हरे घास पर चलने के फायदे

सुबह नंगे पांव घास पर चलने के फायदे

1.सुबह सवेरे अगर आप नंगे पांव घास पर चलते हैं तो इससे आपको सुकून भरी नींद आती है। घास पर नंगे पहुंच चलना एक तरह से स्लीपिंग पिल का काम करता है। अगर आप रोज सुबह आधे घंटे नंगे पांव मॉर्निंग वॉक करते हैं तो आपके स्लीपिंग पैटर्न में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलता है।

2.नंगे पांव घास पर चलने से आपको तनाव से भी राहत मिलती है। जब आप हरे भरे एनवायरनमेंट में रहते हैं तो आपको शांति का अहसास होता है। ये आपके मूड को अपलिफ्ट करता है। दिमाक को एक्टवि करता है।

3.डायबिटीज के रोगियों के लिए हरे घास पर नंगे पांव चलना काफी फायदेमंद माना जाता है। जब आप हरियाली के बीच रहकर सांस लेते हैं तो शरीर में ऑक्सीजन की पूर्ति होती है और आप अच्छा महसूस करते हैं।

4.नियमित रूप से घास पर नंगे पैर चलने से शरीर में ब्लड का सरकुलेशन सही होता है। ये आपको दिल की बीमारियों से भी दूर रखने में मदद करता है।

5.ब्लड प्रेशर की समस्या में भी नंगे पांव घास पर चलने से फायदा मिल सकता है। इससे एक्यूपंक्चर पॉइंट काफी एक्टिव हो जाता है और आपका पूरा शरीर एक्टिव हो जाता है, जिससे हेल्दी रहने में मदद मिलती है।

6.रोज सवेरे नंगे पांव घास पर चलने से आंखों की रोशनी तेज हो सकती है। दरअसल चलते वक्त आपकी बॉडी का पूरा प्रेशर पैरों के अंगूठे पर होता है, जिस कारण आंखों की रोशनी बढ़ती है। हरियाली से आंखों को सुकून मिलता है।

7.अगर आपके पैरों में दर्द रहता है तो भी आप सुबह सवेरे हरे घास पर चल सकते हैं। इससे पैरों की मांसपेशियों को आराम पहुंचता है और दर्द दूर होता है।

एक और ज्योति ने फिर दिया पति को धोखा

एक और ज्योति ने फिर दिया पति को धोखा 

अविनाश श्रीवास्तव 

मुजफ्फरपुर। बीते दिनों एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला काफी चर्चा में रहा। वहीं अब एक और ज्योति का मामला सामने आया है। ये ज्योति बिहार के मुजफ्फरपुर की है। बता दें बिहार की ज्योति की कहानी की शुरूआत दोस्ती से हुई जिसके बाद प्यार हुआ और फिर लव मैरिज और फिर फरेब पर जाकर खत्म हुई। 

जिस पति प्रिय रंजन ने कर्ज लेकर और जमीन बेचकर पत्नी ज्योति की पढ़ाई में मदद की। दरोगा भर्ती की तैयारी कराई और सेंटर मैनेज करने के लिए पत्नी ज्योति और उसके प्रेमी को 10-10 लाख रूपए दिए लेकिन अब दरोगा बनने के बाद वही पत्नी ज्योति अपने पति प्रिय रंजन के साथ रहने से इंकार कर रही है। वहीं अब ये कहानी जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी तक पहुंच गई है। बता दें ज्योति और उसका प्रेमी एक साथ कोचिंग करते थे इस दौरान दोनों में दोस्ती थी और दोनों ही एक साथ दारोगा भी बने हैं। 

बता दें मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड के निवासी प्रिय रंजन और ज्योति की पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों ने 2009 में लव मैरिज कर ली। जिसके बाद ये दोनों दिल्ली में रहने लगे। जहां प्रिय रंजन रियल स्टेट का काम करता था, तो वहीं पत्नी ज्योति एक बैंक में नौकरी करती थी। साल 2012 में ज्योति ने बीपीएससी की तैयारी शुरू की और फिर गुड़गांव में कोचिंग करने लगी। 

बता दें नोटबंदी के बाद प्रिय रंजन का काम ठप पड़ गया और फिर दोनों मुजफ्फरपुर अपने घर लौट आए लेकिन ज्योति की बीपीएससी की तैयारी तब भी जारी रही। मुजफ्फरपुर में ज्योति ने कोचिंग भी शुरू कर दी, जहां उसकी मुलाकात सोमेश्वर नाथ झा से हुई। दोनों में पहले दोस्ती हुई जो धीरे - धीरे प्यार में तब्दील हो गई। वहीं इस बात की भनक प्रियरंजन को नहीं थी। साल 2019 में ज्योति और सोमेश्वर दोनों का बिहार पुलिस में सेलेक्शन हो गया। नौकरी लगते ही ज्योति का बर्ताव बदल गया। उसने अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया।

एटीएस ने 16 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया

एटीएस ने 16 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया

अश्वनी उपाध्याय

हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में

मेरठ से आई एटीएस ने हापुड़ के धौलाना में छापा मारा। टीम के अफसरों ने गांव खिचरा के आसपास अलग-अलग फैक्ट्री में काम करने वाले लगभग 16 रोहिंग्याओं को पकड़ा है। टीम उन्हें लेकर थाने आ गई। धौलाना थाना क्षेत्र में गांव खिचरा में सोमवार की सुबह मेरठ यूनिट के 7 सदस्य टीम के अफसर ने छापामार कार्यवाही की टीम ने अलग अलग फैक्ट्री में कार्य करने वाले 16 रोहिंग्या पकड़े हैं। टीम उन्हें लेकर थाने आ गई। टीम उनसे पूछताछ में जुटी है। फिलहाल उनके दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि टीम ने छापामार कार्यवाही की है। कुछ रोहिंग्या को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है।

स्मार्ट मीटर के लिए 7,593 करोड़ का ठेका

स्मार्ट मीटर के लिए 7,593 करोड़ का ठेका

हरिओम उपाध्याय   

लखनऊ। जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड (जीपीयूआईएल) ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनी जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन को उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 7,593 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

इस स्मार्ट मीटर परियोजना को भारत सरकार की संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत सुरक्षित किया गया है। कंपनी ने बताया, ''सहायक कंपनी जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को 7,593 करोड़ रुपये का प्रतिष्ठित ठेका मिला है।

डीबीएफओओटी (डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व, परिचालन और हस्तांतरण) मॉडल के तहत मिले ठेके में दो बिजली वितरण कंपनियों- दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीयूवीवीएनएल) में 75.69 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं।

'' इस परियोजना के दायरे में राज्य के 22 जिले शामिल हैं, जिनमें वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मथुरा और अलीगढ़ प्रमुख हैं। जीएमआर समूह के चेयरमैन (ऊर्जा) श्रीनिवास बोम्मिडाला ने कहा, ''ये उपलब्धि ग्राहक-केंद्रित वृद्धि रणनीति के साथ हरित और प्रौद्योगिकी-आधारित ऊर्जा व्यवसाय में आगे बढ़ने की जीएमआर की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

पति को बांधकर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

पति को बांधकर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म 

अविनाश श्रीवास्तव

अररिया। जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है, जहां पति को एक खूंटे में बांधकर बदमाशों ने उनके सामने उनकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, 31 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शनिवार करीब आधी रात को जब हम सभी सो रहे थे, तभी गांव के ही कुछ युवकों ने घर के दरवाजे की कुंडी बजाई। पति घर के अंदर से कौन है, पूछ ही रहे थे कि दरवाजा तोड़कर तीन युवक घर के अंदर घुस गये।

इसके बाद दोनों पति-पत्नी के साथ पिटाई की और विरोध करने पर पति को रस्सी द्वारा खूंटे से बांध दिया। आरोप है कि बदमाशों का जब इससे भी मन नहीं भरा तो, महिला के साथ तीनों युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। महिला द्वारा मचाए शोर को सुनकर आसपास के ग्रामीण जब पहुंचे तब युवक भागने लगे। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने एक आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सामूहिक दुष्कर्म मामले में थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपी राजा कुसियेत को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

मासूम के मुंह में छिपकली घुसी, दर्दनाक मौत   

मासूम के मुंह में छिपकली घुसी, दर्दनाक मौत   

दुष्यंत टीकम   

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी घटना निकल कर सामने आई है यहां बांकीमोंगरा थानांतर्गत नागिनभांठा में उस वक्त वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे की मौत की खबर सामने आई। जहरीले छिपकली के मासूम के मुंह में घुस जाने के कारण उसका अंत हो गया। इस हृदय विदारक घटना के बाद मुहल्ले में मातम का माहौल पसर गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमार सांडे का पूरा परिवार नागिनभांठा में रहता है। दो भाई बहनों में सबसे छोटा बच्चा जगदीश पांडे घर में सो रहा था। उसकी मां पास में ही मौजूद दुकान में कुछ सामान लेने गई हुई थी। इसी दौरान छिपकली मासूम के मुंह में घुस गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

10 करोड़ से अधिक कीमत के घरों की बिक्री बढ़ी

10 करोड़ से अधिक कीमत के घरों की बिक्री बढ़ी   

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। मुंबई में 10 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री चालू साल के पहले छह माह जनवरी-जून के दौरान 49 प्रतिशत बढ़ी है। यह आंकड़ा मूल्य के लिहाज से 11,400 करोड़ रुपये रहा।

इंडिया सोथबीज इंटरनेशनल रियल्टी और सीआरई मैट्रिक्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, एक साल पहले इसी अवधि में 10 करोड़ रुपये से महंगे मकानों की कुल बिक्री 7,660 करोड़ रुपये थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में लक्जरी अपार्टमेंट की मांग मुख्य रूप से उद्योगपतियों, बॉलीवुड हस्तियों और उच्च वेतनभोगी कर्मचारियों की तरफ से आई। इंडिया सोथबीज इंटरनेशनल रियल्टी के प्रबंध निदेशक अमित गोयल ने कहा कि पहली छमाही में लक्जरी मकानों की बिक्री में आया उछाल उद्योग की दृष्टि से सकारात्मक है।

धोखा: प्रेमी प्रेमिका फंदे पर लटके, प्रेमी भागा

धोखा: प्रेमी प्रेमिका फंदे पर लटके, प्रेमी भागा
नरेश राघानी 
बाड़मेर। जनपद में चार बच्चों की मां के सिर आशिकी का इस तरह का खुमार चढ़ गया कि वो एक 19 साल के प्रेमी से दिल लगा बैठी। अपने प्यार को परवान चढ़ता न देखकर दोनों एक साथ फंदे पर लटक गए, लेकिन इस मामले में ट्विस्ट तब आया, जब प्रेमी फंदे पर लटकने के बाद बचकर भाग गया।
हादसे के बाद पुलिस ने प्रेमी युवक को घर से हिरासत में लिया है। मामला बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के आगौर गांव का है। राजस्थान की सुसाइड कैपिटल बन चुके बाड़मेर में आए दिन आत्महत्या और सामूहिक आत्महत्याएं हो रही हैं। जिसमें यह नया मामला और जुड़ गया।
दरअसल 20 वर्षीय विवाहिता पूरा देवी पत्नी रूपाराम निवासी बामनोर शनिवार को अचानक घर से लापता हो गई। इसके बाद विवाहता के पति ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला और रविवार देर शाम को ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक खेजड़ी के पेड़ के नीचे महिला का शव फांसी के फंदे से लटक रहा है। सूचना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और देखा, तो पूरा देवी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना के बाद परिवार के लोगों ने चौहटन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पेड़ पर लगे हुए थे दो फंदे
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो पुलिस को खेजड़ी के पेड़ पर दो फंदे लगे हुए मिले। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की। चौहटन आगौर निवासी 19 वर्षीय युवक वीरमा राम पुत्र सुरताराम भील के साथ करीब एक वर्ष से विवाहिता महिला का प्रेम प्रसंग चलने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस प्रेमी युवक के घर पहुंची, तो युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया है।
विवाहिता का शव मोर्चरी में रखवाया
पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर पीहर पक्ष को सूचना दी है। सोमवार को पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर बैंक का शुद्ध लाभ  96 प्रतिशत बढ़ा

जम्मू-कश्मीर बैंक का शुद्ध लाभ  96 प्रतिशत बढ़ा

सुनील श्रीवास्तव

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 96 प्रतिशत बढ़कर 326 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बताया कि फंसे कर्ज में कमी के कारण उसके प्रदर्शन में सुधार हुआ।

श्रीनगर स्थित बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 166 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 63.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जेएंडके बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 2023-24 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,885 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,306 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 2,103 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,657 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 5.77 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 9.09 प्रतिशत पर थीं। इसी तरह शुद्ध एनपीए 3.02 प्रतिशत से घटकर 1.39 प्रतिशत रह गया।

आप सांसद मानसून सत्र से निलंबित किए गए 

आप सांसद मानसून सत्र से निलंबित किए गए 

कविता उपाध्याय 

नई दिल्ली। इन दिनों चल रही है मानसून सत्र में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह चेयरमैन की कुर्सी के सामने पहुंचकर उंगलियां दिखाकर चिल्लाने लगे कुछ कहना चाह रहे थे। इसी के लिए वह चेयरमैन की कुर्सी के सामने पहुंच गए। उन्हें बार-बार यह कहा जा रहा था कि आप अपनी कुर्सी पर बैठ जाइए और नियम तरीके से जो भी सवाल पूछना है वह सवाल पूछिए। चेयरमैन की जिसके बाद में उनके ऊपर बड़ी कार्यवाही की गई।

सरकार ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

इन हरकतों के बाद में पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार संजय सिंह के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव लाने जा रही है। उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। जब सरकार के द्वारा निलंबन का प्रस्ताव लाया गया तो सभापति से मंजूरी के बाद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मानसून सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे।

पीएम से मांग रहे थे जवाब 

विपक्ष के द्वारा लगातार राज्यसभा में यह मांग की जा रही थी कि प्रधानमंत्री खुद सदन में आकर मणिपुर की घटना पर जवाब दें सांसदों के संबोधन के वक्त जब विपक्षी सांसद उठकर विरोध जता रहे थे तब सभापति नाराज हो गए उन्होंने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को फटकार लगाते हुए कहा कि आप कुर्सी को चुनौती दे रहे हैं वहीं राज्यसभा में सांसदों ने जमकर हंगामा किया और तख्तियां भी दिखाएं विपक्षी सांसद इस मामले पर बात करने के लिए सभापति से मुलाकात किए।

पति व दो बच्चे छोड़, अंजू पहुंची पाकिस्तान

पति व दो बच्चे छोड़, अंजू पहुंची पाकिस्तान   

अखिलेश पांडेय  

नई दिल्ली। एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आप सभी को बता दें कि यूपी के कैलोर की रहने वाली अंजू पकिस्तान पहुच गई है, जी हाँ, जानकारी के अनुसार बाताया जा रहा है कि ऑनलाइन फेसबुक फ्रेंड से मिलने वह पकिस्तान चली गई, पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजू एक महीने के वीजा पर पाकिस्तान गई है। इस दौरान उसका इरादा नसरुल्ला से शादी करना है।

क्या करता है नसरुल्ला, जिसके लिए पकिस्तान चली गई भारत की अंजू, जानिए पूरा मामला

पाकिस्तानी टीवी चैनल को नसरुल्ला ने बताया कि हम कुछ दिनों में सगाई करेंगे। अंजू इसके बाद भारत लौट जाएगी। हम शादी करेंगे जब वह पाकिस्तान वापस आ जाएगी। बीते दो साल से हम अंजू के वीजा के लिए ट्राई कर रहे थे, और अब हम इसमें सफल हो गए। वह वाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंची। मीडिया से दूर रहना चाहते हैं। दोनों ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की थी, लेकिन जब उनका प्यार इतना बढ़ गया कि अंजू ने बॉर्डर पार जाकर उनसे मिलने का मन बना लिया।

पाकिस्तान गई प्रेमिका के पति ने अंजू को धोखा दिया:-

नसरुल्ला एक मेडिकल सेल्स एग्जीक्यूटिव है। उसके चार अन्य भाई हैं: शरीफुल्ला, शकीरुल्ला, राहतुल्ला और हमीदुल्ला। फिलहाल, इनके परिवार में उत्साह है और अंजू को देखने के लिए आसपास के लोग आते हैं। खैबर पख्खूतनख्वा प्रशासन ने बताया कि अंजू, वीजा के साथ आई है। उसे यहां रहने देने में कोई समस्या नहीं है। लेकिन इससे अधिक समय तक उसे यहां नहीं रहना चाहिए। वह तीस दिन की वीजा पर पाकिस्तान आई है।

पाकिस्तानी पुलिस ने अंजू पर क्या कहा-

खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर पुलिस थाने के थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया, ’21 जुलाई को अंजू और नसरुल्ला थाने आए थे। किसी बाहरी व्यक्ति के थाने में पहुंचने पर एक प्रोटोकॉल है। महिला को ३० दिनों का वैध वीजा मिल गया है, उसके अभिलेखों में कोई कमी नहीं पाई गई, हम उन्हें पूरी तरह से सुरक्षित रखते हैं ताकि उनकी निजता और सुरक्षा सुरक्षित रहें।रविवार को पुलिस ने अंजू के बैकग्राउंड की जानकारी ली थी, राजस्थान के भिवाड़ी के एसपी सुजीत शंकर ने कहा। शुक्रवार को अंजू ने एक वीडियो कॉल पर अपने पति को बताया कि वह पाकिस्तान जा रही है। हम अब तक उसके वीजा की वैधता का पता नहीं लगा पाए हैं।’

अंजू, तुम हिंदू नहीं ईसाई हो, इसलिए मैं अमृतसर जाना चाहता था-

यह भी पता चला कि अंजू हिंदू थी, लेकिन वह ईसाई था। उसकी पत्नी अंजू और उसके पति अरविंद दोनों ने ईसाई धर्म अपनाया था। अंजू के पति, अरविंद, ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को घर से निकली थी और कहा कि वह अमृतसर जा रही है। बाद में मालूम हुआ कि वह तो लाहौर पहुंच गई है। उसने अपने परिवार को भी बताया कि वह अपने दोस्त नसरुल्ला से मिलने आई है और जल्द ही भारत लौट जाएगी। राजस्थान के भिवाड़ी में एक निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर थी।

4 साल पहले नसरुल्ला से बातचीत शुरू हुई, फिर पासपोर्ट बनवाया-

उसने 16 साल पहले अरविंद से शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं। अंजू ने चार साल पहले नसरुल्ला से फेसबुक पर बातचीत शुरू की थी। दो साल पहले अंजू ने अपना पासपोर्ट बनवाया था। अरविंद ने बताया कि मेरी पत्नी विदेश में काम करना चाहती है। तब उसे लगता नहीं था कि उसने पाकिस्तान में किसी से मिलने के लिए पासपोर्ट बनवाया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-282, (वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. मंगलवार, जुलाई 25, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:14, सूर्यास्त: 07:10। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम- 35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...