गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार न करें

बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी। अलग-अलग मुद्दों पर अक्सर एक-दूसरे को टारगेट करने वाले चीन ने एक बार फिर से अमेरिका को चेताया है। चीन की सरकार ने अमेरिका को चेतावनी दी है, कि वे अगले साल बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार नहीं करे। 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने कहा था, कि वे मानवाधिकार उल्लंघन की शिकायतों के प्रति संयुक्त रुख अपनाने के लिए सहयोगी देशों से बात कर रहे हैं। जिसके बाद चीन ने यह चेतावनी दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शिनझियांग प्रांत में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के आरोपों को खारिज किया है। 

उन्होंने चेतावनी दी है कि ओलंपिक के संभावित बहिष्कार का चीन कड़ा जवाब देगा। प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, 'खेलों के राजनीतिकरण से ओलंपिक चार्टर की भावना और सभी देशों के खिलाड़ियों के हितों को नुकसान पहुंचेगा।' उन्होंने कहा, कि 'अमेरिकी ओलंपिक समिति सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे स्वीकार नहीं करेगा।' 

विभिन्न मानवाधिकार समूह फरवरी 2022 में होने वाले इन खेलों के चीन में आयोजन का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बहिष्कार या अन्य कदम उठाने की अपील की है। जिससे कि उइगर, तिब्बत और हांगकांग के लोगों के चीन पर उत्पीड़न के आरोपों की ओर ध्यान खींचा जा सके।

पीएम की बैठक में शामिल नहीं होगीं सीएम ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोविड-19 की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाई गई डिजिटल बैठक में शामिल नहीं होंगी। राज्य सरकार के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय बैठक में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि बनर्जी राज्य में जारी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में व्यस्त हैं। कोविड-19 की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम साढ़े छह बजे बैठक बुलाई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,26,789 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,29,28,574 हो गए हैं। जबकि, वायरस से अब भी संक्रमित लोगों की संख्या फिर से नौ लाख का आंकड़ा पार कर गई है।

भारत-सेशेल्स के बीच मजबूत और अहम साझेदारी

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली/ विक्टोरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एक तीव्र गश्ती पोत सेशेल्‍स को सौंपा और इस द्वीप राष्ट्र में विभिन्‍न भारतीय परियोजनाओं का उद्घाटन किया। वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से आयोजित समारोह में मोदी और सेशेल्स के राष्ट्रपति वावेल रामकालावन ने संयुक्त रूप से राजधानी विक्टोरिया में मजिस्ट्रेट न्यायालय के नए भवन, एक मेगावाट की क्षमता वाले एक सौर ऊर्जा संयंत्र और सामुदायिक विकास की 10 प्रभावशाली परियोजनाओं (एचआईसीडीपी) का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और सेशेल्स के बीच हिंद महासागर पड़ोस में एक मजबूत और अहम साझेदारी है। उन्होंने कहा, कि ‘सागर’ (सिक्यूरिटी एंड ग्रोथ फॉर आल इन द रीजन) की अवधारणा में सेशेल्स का एक केन्द्रीय स्थान है।” एक सरकारी बयान के अनुसार मजिस्ट्रेट न्यायालय का नया भवन सेशेल्स में नागरिक आधारभूत संरचना से जुड़ी भारत की पहली बड़ी परियोजना है और इसका निर्माण अनुदान सहायता के माध्यम से किया गया है।

‘देश विरोधी भाषण’ देने के आरोप में उपदेशक अरेस्ट

ढाका। बांग्लादेश में पुलिस ने 27 वर्षीय एक इस्लामिक उपदेशक को देश के विरुद्ध भाषण देने और व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक बार फिर गिरफ्तार किया है। इस बार आरोपी को डिजिटल सुरक्षा कानून (डीएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

मीडिया में आयी खबरों में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। रैपिड एक्शन बटालियन के निदेशक (कानून एवं मीडिया) कमांडर खानडाकेर अल मोइन ने बताया कि रफीकुल इस्लाम मदनी को उत्तरी बांग्लादेश के नेत्रकोना जिले में उसके पैतृक घर से पकड़ा गया। वह सावतुल हीरा मदरसा का निदेशक है।

भाजपा-जजपा ने कार्यक्रमों में जाने का लिया निर्णय

राणा ओबराय         
चंडीगढ़। हरियाणा में किसानों के विरोध को झेल रही सरकार ने अब इसको दरकिनार कर भाजपा व जजपा नेताओं ने जनता के बीच सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने का निर्णय लिया है। भाजपा नेताओं की कोर टीम में फैसला किया है कि इसके लिए विरोध करने वाले लोगों के प्रति यदि सरकार को सख्ती करनी पड़ी तो वह पीछे नहीं हटेगी। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर हुई भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक में अराजक किस्म के लोगों से निपटने की रणनीति तैयार की गई। इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया और वेदपाल एडवोकेट समेत कई प्रमुख नेताओं ने इस बैठक में भाग लिया। 

राज्‍य के गृहमंत्री अनिल विज इस बात से खारे नाराज हैं कि मुट्ठी भर लोगों के विरोध की वजह से भाजपा व जजपा नेताओं ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाना बंद कर दिया है। गृह मंत्री विज को इस बात पर भी ऐतराज है कि गोहाना के पूर्व विधायक किताब सिंह मलिक को श्रद्धांजलि देने जाने की बजाय मुख्यमंत्री के आंवलावासियों के नाम पत्र लिखा। उनकी राय थी कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल वहां जाते। 

उनके नहीं जाने से किसान जत्थेबंदियों से जुड़े कुछ उग्र प्रवृत्ति के लोगों का हौसला बढ़ा है। उन्होंने सलाह दी कि भाजपा व जजपा नेता पहले की तरह सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाएं। यदि कहीं असुरक्षा के हालात पैदा हुए तो पुलिस वहां अपनी ड्यूटी का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वाह करेगी। बैठक में उदाहरण दिया गया कि छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर हर जिले में कार्यक्रम हुए हैं। करीब 20 हजार बूथों पर ये कार्यक्रम हुए हैं।

भाजपा अब 14 अप्रैल को बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हर जिले में कार्यक्रम करेगी। इन कार्यक्रमों में भाजपा के केंद्रीय नेता, मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी नेता व कार्यकर्ता भागीदारी करेंगे।
इन कार्यक्रमों में यदि किसी ने कोई विघ्न डाला तो पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएगी। बैठक में शामिल अधिकतर नेता इस बात पर सहमत थे कि पार्टी संगठन और सरकार के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भागीदारी की जाएगी।

गृह मंत्री विज ने भरोसा दिलाया कि ऐसे कार्यक्रमों में पुख्ता सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होगी और सीआइडी को अपना काम मजबूती के साथ करना होगा। बैठक में पार्टी के संगठनात्मक मसलों पर भी बातचीत की गई। सहमति बनी कि राष्ट्रीय नेताओं के दिल्ली में पहुंच जाने के बाद भाजपा के प्रदेश संगठन को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद रात्रिभोज का आयोजन किया गया।

गाजियाबाद में मिलें 108 नए वायरस से संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों की अवधि में जनपद में 108 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इस अवधि में एक महिला की मौत के बाद अब गाज़ियाबाद में कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या अब 103 हो गई है। 

जिले में अब 526 सक्रिय मरीज हैं। वैशाली सेक्टर पांच में रहने वाली अस्सी वर्षीय एक महिला 29 मार्च को संक्रमित हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कोविड एल-2 संतोष अस्पताल में भर्ती करा दिया। बुधवार देर रात को उनकी हालत खराब हो गई। 

सांस लेने में परेशानी होने पर महिला को वेंटिलेटर पर ले जाया गया। चिकित्सकों ने देर रात को उन्हें मृत घोषित कर दिया। संतोष अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला पहले से ही शुगर और सांस रोग से पीड़ित थीं। वर्तमान में कोरोना के 442 सक्रिय केस हैं।

डॉ. अतुल कुमार की व्यापारियों के साथ हुई बैठक

अश्वनी उपाध्याय                

गाजियाबाद। लोहा विक्रेता मंडल की डॉ. अतुल कुमार जैन की अध्यक्षता में बुधवार को संस्था के कार्यालय पर व्यापारियों के साथ एक बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय और राज्य माल और सेवा कर के संबंध में आ रही समस्याओं के विषय पर गहन चर्चा हुई और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श हुआ। 

उपस्थित व्यापारियों ने विक्रेता द्वारा समय से रिटर्न फाइल ना करने के कारण क्रेता पर टैक्स की जिम्मेदारी डालने की समस्या बताई और कानून के इस प्रावधान को संशोधित करने के लिए सुझाव दिया कि क्रेता ने पूरा टैक्स देकर एक पंजीकृत व्यापारी से माल खरीदा है तो उसके उपरांत जिम्मेदारी रिटर्न भरने इत्यादि की उस विक्रेता की है। उसके लिए क्रेता को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। 

किसी भी तरह के प्रावधान की अवहेलना या गलती के कारण यदि कोई पेनल्टी आरोपित की जाती है तो उस पर ब्याज की दर बहुत अधिक है। इस पर व्यापारियों का सुझाव था कि ब्याज की दर बैंक की दर के अनुरूप होनी चाहिए। यदि कोई वाहन पर माल सहित चेकिंग के दौरान कोई गलती पाई जाती है और वाहन को माल सहित रोका जाता है तो विभाग द्वारा यह नियम है कि व्यापारी अपील करते समय 25% का भुगतान करेगा तभी अपील मान्य होगी विचाराधीन होगी। इस पर व्यापारियों का सुझाव था कि क्योंकि संपूर्ण कीमत का माल और वाहन विभाग के कब्जे में है तो अपील के लिए 25% की मांग अनुचित है और यह जमा नहीं करानी चाहिए। 

नए नियम के अनुसार यदि वाहन माल सहित किसी भी गलती से जाने या अनजाने के कारण अगर सचल दल द्वारा रोका जाता है तो अब 36 प्रतिशत दंड के रूप में जमा करने का प्रावधान बनाया गया है। जिसके लिए व्यापारियों की राय है कि यह नियम पूर्व की तरह रहना चाहिए। बल्कि, संपूर्ण 36 परसेंट को टैक्स के रूप में ही जमा किया जाना चाहिए। जिससे बाद में उसका समायोजन किया जा सके। 

चर्चा के दौरान एक और विषय प्रस्तुत किया गया। जिसके अनुसार द्वितीय अपील के लिए किसी भी तरह का अपीलेट ट्रिब्यूनल का गठन अभी तक नहीं किया गया है। न्याय हित में और व्यापार हित में इसका गठन किया जाना भी आवश्यक है।

फसलों की प्रतिपूर्ति के संबध में बैठक आयोजित

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जनपद की तीनों तहसीलो के 52 ग्रामों में अग्निकांड से फसलो की हुई क्षति की प्रतिपूर्ति के संबध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के तीनों तहसीलों में अग्निकांड से हुई दुर्घटनाओ की क्षति की प्रतिपूर्ति कराये जाने का निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिया है। 

उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना के 24 घण्टे के अन्दर दावे प्राप्त कर ऑनलाइन फीड कराते हुए स्वीकृति मण्डी परिषद को उपलब्ध करायें। बैठक में उपस्थित तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों द्वारा बताया गया, कि अग्निकांड से प्रभावित कुल 277 व्यक्तियो की क्षति की आंकलित धनराशि 42,25,640 रूपये की प्रतिपूर्ति किये जाने हेतु सभी दावे ऑनलाइन फीड कराकर धनराशि की स्वीकृति हेतु निदेशक कृषि उत्पादन मण्डी परिषद को भेजे जा चुके है। जिसमें से तहसील सिराथू में स्वीकृत ऑनलाइन 51 दावे एवं धनराशि 5,91,560 रूपये है।

इसी तरह से चायल तहसील में स्वीकृत ऑनलाइन दावे-173 एवं धनराशि 31,84,080 रूपये एवं मंझनपुर तहसील में स्वीकृत ऑनलाइन दावे-53 एवं धनराशि 4,50,000 रूपये है। उपरोक्त कार्रवाई त्वरित गति से किये जाने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियेां की सराहना भी की। 
इस अवसर पर अपर जिलाािधकारी मनोज, तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी गण अतिरिक्त उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी  

दिव्यांगजनों की समस्याओं का किया गया निरीक्षण

राणा ओबराय        
चंडीगढ़। हरियाणा के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि दिव्यांगजनों की समस्याओं का निरीक्षण कर उनका तुरंत समाधान किया जाए। यादव ने यह जानकारी दी, कि आज यहां प्रदेश से आए दिव्यांगजनों के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, कि समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार दिव्यांगजनों की हरसंभव सहायता कर रही है। 

इनके उत्थान के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रशिक्षण केंद्र, विद्यालय, सामूहिक आवास आदि की सुविधा प्रदान कर रही है। राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने वृद्धजन, विधवाओं, निराश्रित महिलाओं, दिव्यांग व्यक्तियों, किन्नरों, बौनों, अल्पसंख्यकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाये हैं। यादव ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए, कि लाडली योजना के लाभार्थियों को आ रही कठिनाईयों को शीघ्र दूर किया जांंए। 

ताकि, इस योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे। उन्होंने कहा, कि अब तक प्रदेश के 29 लाख 16 हजार से अधिक लाभार्थियों को विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा है। जिसमें से 1 लाख 75 से अधिक दिव्यांगजन लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक अजय सिंह तोमर सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

स्कूल-कॉलेज की अफवाहों पर शिक्षा मंत्री का ब्रेक

राणा ओबराय                          
चंडीगढ़। हरियाणा में स्कूल-कॉलेज दोबारा से बंद होने की अफवाहों पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ब्रेक लगा दिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने साफ कहा कि अभी सभी चीजें कंट्रोल में है। स्कूल बंद करने जैसी स्थिति अभी नहीं दिख रही। लेकिन, उसके बावजूद बच्चों का स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। 

जिसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर रखे हैं कि कहीं भी किसी भी प्रकार की स्थिति बिगड़ती दिखे तो वह फैसला ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय की जरूरत के अनुसार निर्णय लिए जाएंगे। लेकिन, आज बृहस्पतिवार को सभी स्कूल खुले हुए हैं और सब कुछ कंट्रोल में है। 
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा में कहीं गरीब बच्चे पिछड़ ना जाएं इसके लिए जो बच्चों को टैब देने का फैसला था। उस पर टेंडर होने वाला है। टेंडर होने के बाद अगले सेशन में बच्चों को टैब उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। 

इसके साथ कंवर पाल गुर्जर ने हाल ही में कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी के गाड़ी पर पथराव और विधायक रामकरण काला के घर के घेराव के मामले पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रजातंत्र में अपनी बात कहने का सभी को अधिकार है। अगर यह आंदोलनकारी लोग, किसान यूनियन, किसान मोर्चा, कांग्रेसी या अन्य राजनीतिक लोग अपनी बात कहना चाहते हैं। विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं तो बड़ी खुशी से करें। 

लेकिन, अगर झगड़ा करने की नियत से, टकराव करने की नियत से और समाज को लड़ाने का कोई प्रयास करेगा तो निश्चित तौर पर सख्त से सख्त कार्रवाई उनके खिलाफ की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सांसद पर कातिलाना हमला किया गया वह बेहद निंदनीय है। यह बहुत गलत है। प्रजातंत्र में जनता मालिक है। अगर सरकार अपनी बात रखना चाहती है तो वह रखेगी। विपक्ष अपनी बात रखना चाहता है तो वह रखें। 

किसान यूनियन किसान मोर्चा अपनी बात रखना चाहता है तो रखें, फैसला जनता करेगी। लेकिन कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं दिया जाएगा। इस प्रकार के घटनाक्रम प्रजातंत्र के लिए ठीक नहीं है और बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। गुर्जर ने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले साल पर्यटन विभाग काफी घाटे में रहा। जिस कारण से विभाग की पेमेंट करने के लिए सरकार से पैसे तक लेने पड़े। 

अब कुछ बदलाव विभाग में घाटे को उभारने के लिए किए गए हैं जैसे होमस्टे पॉलिसी शुरू की गई है। इसे धीरे-धीरे बढ़ावा देने की तैयारी है। जिससे विभाग घाटे से उभरकर मुनाफे की तरफ बढ़े। विभाग पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए और भी कई स्कीम ला रहा है। जिससे उम्मीद है कि मुनाफा काफी बढ़ जाएगा।

सपा ने 'चुनाव' प्रबंधन को लेकर बनाईं रणनीति

बृजेश केसरवानी      
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष हुसैन ने पूर्व सासंद नागेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व सासंद धर्मराज पटेल, विधान परिषद सदस्य डॉ. मान सिंह यादव, एमएलसी बासूदेव यादव व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव के नेत्रित्व मे गठित कमेटी की बैठक मे ज़िला पंचायत मे सपा समर्थित उम्मीदवार वार्ड 48 के नेपाल सिंह पटेल की पत्नी सरिता सिंह, वार्ड 49 के प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी व वार्ड 50 के प्रत्याशी राहुल रामदीन की माता निर्मला देवी के साथ बैठक कर चुनाव प्रबन्धन को लेकर रणनीति बनाई। 

बैठक मे निर्णय लिया गया, कि वरिष्ठ नेताओं व पूर्व सासंद या विधान परिषद सदस्य के नेत्रित्व मे पार्टी पदाधिकारीयों व कार्यकर्ता सपा समर्थित उम्मीदवारों के क्षेत्र मे प्रतिदिन जनसंपर्क करेंगे। लोगों को बताएँगे की भाजपा सरकार किसान विरोधी है। समाजवादी पार्टी ही असल मे किसान का हित समझती है और उनके लिए कुछ करती है। 

महानगर मीडिया प्रभारी अस्करी के अनुसार, वार्ड 48,49,50 के प्रत्याशीयों का जनसंपर्क अभीयान शुरु हो गया है। वार्ड 48 के प्रत्याशी को गमला तो वार्ड 49 और 50 के प्रत्याशी को कुलहाड़ी चुनाव निशान आवंटित हुआ है। 
बैठक व जनसंपर्क में शहर पश्चिमी विधान सभा अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल, रमाकान्त पटेल, वज़ीर खाँ, नेपाल सिंह पटेल, राहुल रामदीन, अंशुमान सिंह, विक्रम पटेल, मयंक यादव, शाहिद प्रधान आदि लोग थे।

करोना के बढ़ते मामलों को लेकर एसपी ने की अपील

अतुल त्यागी      
हापुड़। बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जनपद के एसपी आईपीएस नीरज जादौन ने जनपद वासियों से अपील की है, कि घरो से अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले और जरूरी कार्य से घरों से निकलते समय मास का प्रयोग करें। सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे तथा किसी भी भीड़ का हिस्सा ना बने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे। 

व्यापारी दुकानदार भी माक्स लगाकर दुकानों पर बैठे हैं। ताकि, करोना को फैलने से रोका जा सके। वही, कोविड-19 के नियमो के पालन कराने के लिए जनपद पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और जो भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिग और बिना माक्स के कोविड-19 के नियमो का उलंघन कर रहा है। उसका चालान कर रही है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर चर्चा क्यों नहीं करते ?

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘खर्चा पर भी चर्चा’ होनी चाहिए। उन्होंने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर चर्चा क्यों नहीं करते। 

राहुल गांधी ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार की कर वसूली के कारण गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाना किसी इम्तिहान से कम नहीं है। फिर प्रधानमंत्री इस पर चर्चा क्यों नहीं करते? खर्चा पर भी हो चर्चा।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ‘‘परीक्षा पर चर्चा’’ के ताजा संस्करण में डिजिटल माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद किया। इसमें उन्होंने कहा कि परीक्षा छात्रों के जीवन में आखिरी मुकाम नहीं, बल्कि एक छोटा सा पड़ाव होता है, इसलिए अभिभावकों या शिक्षकों को बच्चों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए।

विश्व: 14 हजार से अधिक लोगों की मौत, संक्रमण

वाशिंगटन डीसी। दुनिया में बीते एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से पौने सात लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इस दौरान 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में एक दिन में छह लाख 75 हजार 687 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,29,76,286 तक पहुंच गयी है। 

जबकि अभी तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 28 लाख 86 हजार 586 हो गयी है।
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ नौ लाख 21 हजार 976 हो गई है। जबकि, पांच लाख 59 हजार 109 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां 1,31,93,205 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। यहां तीन लाख 40 हजार 776 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बसों के दिल्ली में प्रवेश के लिए गाइडलाइन मांगी

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक के लिए लगाए गए लॉकडाउन का असर उत्तराखंड पर तेजी से पड़ा है। इससे आमजन की परेशानी बढ़ गई है। स्थिति यह हो गई है रोडवेज बसों की रात्रिकालीन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। 

अधिकांश यात्री रात के समय दिल्ली के लिए आवागमन करते थे। उनकी संख्या में भारी गिरावट आ गई है। लोग डर की वजह से दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं, इस हालत ने पहले से ही लड़खड़ा रहे रोडवेज की आर्थिकी को और पतला कर दिया है।
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, हल्द्वानी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और टनकपुर से रोडवेज बस सेवा दिल्ली के लिए संचालित है। रोडवेज प्रबंधन के अनुसार राज्य से करीब 265 बसें रात में करीब 9 बजे से 11 बजे के बीच दिल्ली के लिए रवाना होती हैं। 

यह बसें तड़के तीन बजे से पांच-छह बजे तक पहुंचती हैं। लेकिन पांच बजे तक कर्फ्यू के चलते यात्री डरे हुए हैं कि दिल्ली में प्रवेश ही नहीं मिलेगा। अगर जैसे-तैसे कर गए तो प्रशासनिक कार्रवाई का पूरा डर है। इधर, कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में बसों के प्रवेश को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन ने बसों के दिल्ली में प्रवेश के लिए दिल्ली सरकार से गाइडलाइन मांगी है।

रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया है कि दिल्ली से भी उत्तराखंड के लिए रात में करीब सवा सौ बसें निकलती हैं। लेकिन डर के चलते यात्रियों की संख्या में एकाएक गिरावट आ गई है। करीब 60 फीसद यात्रियों के आवागमन में गिरावट आई है। दिन में ही दिल्ली के लिए थोड़े बहुत यात्री निकल रहे हैं। दिल्ली होकर गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि स्थानों पर जाने वाली बसों के आवागमन पर भी अभी कोई गाइडलाइन दिल्ली से नहीं मिली है। मिलते ही शेड्यूल बनाया जाएगा।

भारत: 1 दिन में कोरोना के 1,26,789 नए मामलें

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,26,789 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,28,574 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मामले भी नौ लाख के पार चले गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 685 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,66,862 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,18,51,393 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 91.67 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 25,26,77,379 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 12,37,781 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी।

जून से ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग शुरू करेंगे ऋतिक

मनोज सिंह ठाकुर      
मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन जून से दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिन्दी रीमेक की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मकार नीरज पांडे विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। 
कहा जा रहा है कि फिल्म में ऋतिक ‘वेधा’ यानी एक गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देंगे। एक ओर विक्रम वेधा के रीमेक में ऋतिक रोशन जहां विलेन का किरदार निभाएंगे तो वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान फिल्म में विक्रम यानी एक पुलिस ऑफिस के रोल में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि ऋतिक रौशन काफी समय से इस फिल्म की तैयारी कर रहे हैं और वह जून के महीने से इसका पहला शेड्यूल शुरू कर देंगे।

वह मई के महीने किरदार के मुताबिक फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करेंगे। इसके लिए उन्होंने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। फिल्म ‘विक्रम वेधा रीमेक’ का निर्देशन पुष्कर और गायत्री ही करेंगे, जिन्होंने ओरिजनल फिल्म बनाई थी। इस समय ये दोनों फिल्म के प्री-प्रोडक्शन वर्क में लगे हुए हैं और शूटिंग लोकेशन्स से लेकर कैरेक्टर्स के लुक्स फाइनल कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने लीं कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली और इस महामारी को परास्त करने के लिए टीकाकरण को एक प्रभावी उपाय बताते हुए उन्होंने सभी पात्र लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की। 

प्रधानमंत्री मोदी ने एक मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी। उन्हें भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका लगाया गया था। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। वायरस को हराने के हमारे पास मौजूद कुछ तरीकों में एक टीकाकरण भी है। अगर आप टीका लेने के पात्र हैं तो जल्द से जल्द टीका लगवाएं।

 ने एक मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी। उन्हें भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका लगाया गया था। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। वायरस को हराने के हमारे पास मौजूद कुछ तरीकों में एक टीकाकरण भी है। अगर आप टीका लेने के पात्र हैं तो जल्द से जल्द टीका लगवाएं।

चुनाव में भागीदारी निभाते हुए ग्राम प्रधान चुनेंगे लोग

हरिओम उपाध्याय
गोरखपुर। आजादी के 70 वर्षों बाद वनटांगिया गांवों के लोग पहली बार पंचायत चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए ग्राम प्रधान चुनेंगे और अपने गांव की सरकार बनाएंगे  साल 2017 से पहले वनटांगिया गांव राजस्व ग्राम के रूप में अभिलेखों में दर्ज नहीं थे। 

सरकार की योजनाओं का भी लाभ इन्हे नहीं मिल पा रहा था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित कर उन्हें आजाद देश में मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा राजस्व ग्राम घोषित होने के बाद गोरखपुर और महराजगंज के 23 वनटांगिया गांव पहली बार पंचायत चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाकर गांव की सरकार चुनने जा रहे हैं। 

इनमें गोरखपुर के पांच और महराजगंज के 18 वनटांगिया गांव हैं। पिछले चुनाव में इन्हें वोट डालने को भले मिला हो। लेकिन खुद का गांव राजस्व ग्राम न होने से गांव की सरकार से इनको कोई फायदा नहीं मिल पा रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने साल 2017 में जब इन गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाया तो उसके बाद से इन्‍हें मूलभूत सुविधाएं भी मिलने लगीं। गांव में स्कूल बना तो राशन कार्ड से राशन मिलने लगा। बिजली, सड़क, पानी, आवास जैसी सुविधाएं इन लोगों को मिलने लगीं. साथ ही पात्रों को वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजनाओं का लाभ भी मिलने लगा। 

यूपी: 40 डॉक्टर हुए पॉजिटिव, संक्रमण की पुष्टि

हरिओम उपाध्याय       
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है। मंगलवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही संस्थान के 40 अन्य डॉक्टरों के भी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि सर्जरी विभाग में 20 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं। 

जबकि यूरोलॉजी विभाग में नौ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में भी तीन डॉक्टर संक्रमित मिले हैं। इसके अतिरिक्त अन्य चिकित्सक स्टाफ के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। खास बात है कि यह सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके हैं केजीएमयू में संक्रमित ज्यादातर डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 25 मार्च को ले ली थी.वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के 5,928 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 30 संक्रमितों की मौत हो गई है अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 5,928 नये संक्रमित पाये गये हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,39,928 हो गई है।

 उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 30 संक्रमितों की मौत के बाद जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,924 हो गई है। बता दें कि सोमवार को कोविड-19 के 3,999 मामले आए थे।

लोगों को टेस्ट रिपोर्ट घर बैठे ही उपलब्ध, व्यवस्था

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर पर लगाम लगाने और जांच के दायरे को बढ़ाने के लिए प्रदेश की यूपी सरकार तमाम तरह के उपाय कर रही है। सख्त कोविड प्रोटोकॉल के साथ ही लोगों को टेस्ट रिपोर्ट घर बैठे ही उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है। नई व्यवस्था के तहत जिन लोगों का भी कोविड टेस्ट हुआ है वे घर बैठे ही अपनी जांच रिपोर्ट देख सकते हैं सरकार ने इसके लिए एक वेबसाइट को लांच किया है। 

 कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की बात करें तो महामारी बहुत तेजी से फ़ैल रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। 24 घंटे के अंदर करीब 1.20 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है प्रदेश में मंगलवार को 1,79,417 लोगों की जांच की गई इसमे 5928 लोग संक्रमित मिले। सैंपल की अपेक्षा संक्रमण की दर 3.30 फीसदी पाई गई।

 जबकि सोमवार को यह 2.10 थी लखनऊ के बाद प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है  मौजूदा समय में प्रदेश में 27509 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 1188 नए मरीज मिले। प्रयागराज में 915, वाराणसी में 711, कानपुर नगर में 306, गोरखपुर में 146, सहारनपुर में 144, मेरठ 122, ललितपुर 115 और झांसी में 110 नए मरीज मिले है।


चुनाव: दुल्हन मुंह दिखाई के नाम पर मांग रही वोट

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव से पहले प्रचार का दौर जारी है। ऐसी ही एक सीट के महिलाओं के लिए आरक्षित होने के बाद शख्‍स ने अपने बेटे की शादी ही करा दी और अब नई नवेली दुल्‍हन मुंह दिखाई के नाम पर गांव भर में वोट मांग रही है, मामला जौनपुर का है।यूपी में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग 15 अप्रैल को है। जिसके लिए प्रत्‍याशी जोरों-शोरों से प्रचार में जुटे हुए हैं। जौनपुर के शख्‍स ने सीट पर अपना दावा मजबूत करने के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी अब गांव भर में चर्चा है।

खुटहन ब्लॉक के उसरौली गांव, पुरवा निवासी सुभाष यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं। वो यहां कई महीनों से चुनावी तैयारी में जुटे थे। लेकिन, यह सीट पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित हो गई। अब ऐसे में वो सीट तो हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे, तो बस अपने बेटे की शादी पड़ोस के गांव की लड़की से ही करा दी। बिना किसी मुहूर्त के आनन-फानन हुई ये शादी इस समय पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। नई-नवेली दुल्हन भी अब सुसर के साथ घर-घर जाकर मुंह दिखाई में वोट मांग रही है।

दरअसल सुभाष यादव ने पहले तो पत्‍नी को चुनाव लड़वाने की सोची , लेकिन पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। ऐसे में पहले तो पत्नी से त्यागपत्र दिलाकर चुनाव मैदान में उतारने का मन बनाया, लेकिन बाद में उन्‍हें पुत्र सौरभ के विवाह का ख्‍याल आ गया।

आनन-फानन में बेटे का विवाह कर पुत्र वधू को प्रत्याशी बनाए जाने का विचार अच्‍छा लगा। बहू की तलाश शुरू हुई तो, चुनाव लड़ने की मंशा की जानकारी मिलते ही बगल गांव कपसिया निवासी रामचंदर यादव ने अपनी पुत्री अंकिता यादव की शादी का रिश्ता सुझा दिया। कमाल की बात है, होली पर रिश्ता भी तय हो गया।
बीते 31 मार्च को ही दोनों की शादी भी करा दी गई । मायके से विदा होकर ससुराल आते ही बहू ने चार अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य पद का नामांकन दाखिल कर दिया और अब वह प्रचार में भी जुटी हुई है । पूरा परिवार अब नई-नवेली दुल्हन के साथ प्रचार में लगकर मुंह दिखाई में वोट मांगता देखा जा रहा है।

1 सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कार्रवाई को रोका

राणा ओबराय      
जींद। हैबतपुर रोड पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के सामने डीटीपी द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान विरोध के चलते हालात तनावपूर्ण हो गए। हालात यहां तक पहुंच गए कि पैरा मिल्ट्री फोर्स तक को तैनात करना पड़ा। आखिरकार विधायक प्रतिनिधि हस्तक्षेप के बाद डीटीपी ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कार्रवाई को रोक दिया। 

हैबतपुर रोड पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के सामने अवैध रूप से कालोनी विकसित हो रही है। जिसमें सड़कों तक का निर्माण किया जा रहा था। मेडिकल कॉलेज निर्माण को देखते हुए सड़क को चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है। बावजूद इसके लोग धड़ल्ले से दुकानों व रिहायशी मकानों का निर्माण कर रहे थे। 

बुधवार को डीटीपी अरविंद्र ढुल के नेतृत्व में अमला हैबतपुर रोड पर पहुंचा। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की बाधा न पहुंचे नायब तहसलीदार दीपक को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। साथ में काफी संख्या में पुलिस बल भी था।
अमले ने जेसीबी की सहायता से दो निर्माणों समेत आधा दर्जन अतिक्रमणों को हटाया तो लोग विरोध में उतर आए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

 हालात न बिगड़े जिसके चलते पैरामिलिट्री फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया। बाद में विधायक प्रतिनिधि राजन चिल्लाना भी मौके पर पहुंच गए और आशियाने गिराने पर रोष जताते हुए कार्रवाई को बंद करवा दिया।

गृहमंत्री शाह पर कार्रवाई कर सकेगा चुनाव आयोग ?

 अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। आपको महसूस होगा कि आप खुद से कितना संघर्ष कर रहे हैं। ख़ुद को दांव पर लगा रहा है। अमित शाह पर कार्रवाई की बात आप कल्पना में भी नहीं सोच सकते और यह तो बिल्कुल नहीं कि चुनाव आयोग कार्रवाई करने का साहस दिखाएगा। क्योंकि अब आप यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि चुनाव आयोग की वैसी हैसियत नहीं रही। आप जानते हैं कि कोई हिम्मत नहीं कर पाएगा।

चुनाव आयोग ने ही नियम बनाया है कि कोरोना के काल में रोड शो किस तरह होगा। उन नियमों का गृहमंत्री के रोड शो में पालन नहीं होता है। रोड शो में अमित शाह मास्क नहीं लगाते हैं। बुधवार को दिन भर बिना मास्क के रोड शो करते रहे। जब आयोग गृह मंत्री पर ही एक्शन नहीं ले सकता तो वह विपक्षी नेताओं के रोड शो पर कैसे एक्शन लेगा ? लेकिन अमित शाह आयोग के नियमों का पालन करते तो आयोग विपक्षी दलों की रैलियों में ज़रूर एक्शन लेता कि कोविड के नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

चुनाव आयोग हर दिन अपनी विश्वसनीयता को गँवा रहा है ताकि उसकी छवि ख़त्म हो जाए और वह भी गोदी मीडिया के एंकरों की तरह डमरू बजाने के लिए आज़ाद हो जाए। हर तरह के संकोच से मुक्त हो जाए।
तालाबंदी और कर्फ्यू की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है। पहली बार जनता को लगा था कि अगर बचने के लिए यही कड़ा फ़ैसला है तो सहयोग करते हैं। 

इस मामले में जनता के सहयोग करने का प्रदर्शन शानदार रहा। हालाँकि उसे पता नहीं था कि तालाबंदी का ही फ़ैसला क्यों किया गया? क्या यही एकमात्र विकल्प था? हम आज तक नहीं जानते कि वो कौन सी प्रक्रियाएँ थीं ? अधिकारियों और विशेषज्ञों ने क्या कहा था? कितने लोग पक्ष में थे? कड़े निर्णय लेने की एक सनक होती है। इससे छवि तो बन जाती है लेकिन लोगों का जीवन तबाह हो जाता है। वही हुआ। लोग सड़क पर आ गए। व्यापार चौपट हो गया।

हिंदू गौतम अड़ानी की संपत्ति 3.7 गुणा बढ़ीं: कोरोना

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। एक कट्टर हिंदू गौतम अड़ानी की सम्पत्ति 3.7 गुणा तब बढ़ी है। जब कोरोना काल चल रहा था। अगर सरकार कांग्रेस की होती तो सम्पत्ति किसी पंक्चर वाले सलीम, नदीम, जमील या अब्दुल की बढ़ती।
आपकी नौकरी गयी, व्यापार घटा, सैलरी कम हुई या आपको रोज़गार ही नहीं मिला, इसकी चिंता मत कीजिए , यह देखकर तो आपको गर्व होना ही चाहिए कि आपकी ना सही गौतम अड़ानी एक कट्टर हिंदू की सम्पत्ति तो दिन रात बढ़ रही है।

जब भी आपके मन में बेरोज़गारी , महंगाई जैसे गंदे विचार आए , तभी अड़ानी अम्बानी की सम्पत्ति को गूगल पर सर्च कर लिया कीजिए। आपको गर्व महसूस होगा कि आपकी कोशिश और लगन से देश की सारी सम्पत्ति धीरे धीरे दो कट्टर हिंदुओ ( अम्बानी और अड़ानी) के पास जा रही है।

मुल्ले बहुत टाइट हैं। कोरोना काल अगर एक साल और चल गया तो ऊपर जो फ़िगर लिखी है उसमें कई गुणा वृद्धि के आसार है। कांग्रेसी , वामपंथी , समाजवादी और दूसरे देशद्रोही तत्व आपको आपकी बेरोज़गारी याद दिलाएँगे , आपको पेट्रोल डीज़ल के दाम बताएँगे , आपको सरकारी संस्थानो की बिक्री पर बरगलाएँगे , आप इनकी बात मत सुनिएगा। देश बिल्कुल सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। 

देश हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा , यह अलग बात है कि इस राष्ट्र के मालिक अड़ानी और अम्बानी होंगे। अड़ानी और अम्बानी भी तो हिंदू ही है राष्ट्र उनका होगा तब भी तो हिंदू राष्ट्र ही कहलाएगा। 

न्यूजीलैंड ने भारत से यात्रियों के आने पर लगाईं रोक

 अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली/ वेलिंग्टन। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने अब पूरी दुनिया को टेंशन में डाल दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए न्‍यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों पर अल्‍पकालिक रूप से बैन लगा दिया है। यह प्रतिबंध 11 अप्रैल से प्रभावी होने जा रहा है और आगामी 28 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अडर्न ने गुरुवार को इसका ऐलान किया।

न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री अपने देश के नागरिकों के भी भारत से आने पर रोक लगा दी है। पीएम जेसिंडा ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी तरह के यात्रियों के भारत से आने पर बैन लगा दिया गया है। भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर अब वैक्‍सीन की दुनियाभर में आपूर्ति पर भी संकट मंडराने लगा है।

नोएडा: 24 घंटों में कोरोना के 125 संक्रमित मिलें

 विजय भाटी        
गौतम बुध नगर। नोएडा में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पिछले 5 महीने का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते 24 घंटे में नोएडा-ग्रेनो में 125 मरीज संक्रमित मिले हैं। इससे पहले नवंबर में 100 से अधिक मरीज सामने आ रहे थे। 

मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ने के चलते सेक्टर 39 कोविड - 19 अस्पताल में आईसीयू के बेड भर गए हैं। इन सब के बीच जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी बताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन जल्द उपलब्ध हो जाएगी। टीकाकरण की रफ्तार में कमी नहीं आने दी जाएगी। स्टेट रिपोर्ट की मुताबिक, बुधवार को 125 नए मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 

इसमें से कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, 49 लोगों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी कर ली है। जिले में अब तक 26697 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इसमें 25952 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। नोएडा-ग्रेनो में संक्रमण की वजह से अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूपी: 8 मई से कराया जाएंगा परीक्षा का आयोजन

हरिओम उपाध्याय         
लखनऊ। यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वजह से टली उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन आठ मई से कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहमति मिलने के बाद बोर्ड एग्जाम की स्कीम जारी की गई है। हाई स्कूल की परीक्षा 25 मई को और इंटरमीडिएट की परीक्षा 28 मई को समाप्त होगी। हाई स्कूल की परीक्षा में 2994312 व इंटर में 2609501 परीक्षार्थी होंगे शामिल। 

उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल से 12 मई तक होना था, लेकिन पंचायत चुनाव को देखते हुए परीक्षाओं को कुछ अर से के लिए स्थगित कर दिया गया था। माध्यमिक शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार आठ मई से परीक्षा शुरू कराने का प्रस्ताव रखा गया। परिक्षाओं को मई में ही संपन्न कराकर जून के अंत तक परिणाम घोषित कराने की योजना बनी। परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र सहित अन्य व्यवस्थाएं पहले से ही तैयार है। अब सीएम योगी आदित्यनाथ की अंतिम मुहर लगा दी है।

आबकारी विभाग ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय        
गाज़ियाबाद। थाना मुरादनगर और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात्रि ग्राम दुहाई पेरिफेरल हाईवे टोल के पास से एक अभियुक्त कुलदीप पुत्र वेद प्रकाश निवासी रोहतक हरियाणा को गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस को इसके पास से एक दूध की वैन बरामद हुई हैं। जिसमें अभियुक्त गण मात्रा में अवैध शराब लाद कर ले जा रहा था। जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।

आप को बता दें कि अभियुक्त कुलदीप ने पूछताछ में बताया कि आबकारी विभाग के आरक्षी संदीप कुमार और मुख्य आरक्षी मदन पाल द्वारा उसे काफी पहले दुहाई टोल पर रोक लिया गया था और तो और अभियुक्त गण कुलदीप के मालिक से फोन पर चार लाख रुपए की घूस शराब छोड़ने के बदले मांगी गई थी। जिसके बाद मालिक इतने पैसे देने में असमर्थ हो गया।  था तथा जिसके बाद एक लाख में शराब व ट्रक छोड़ने की बात तय हो गई थी।

यूपी: 8वीं तक के स्कूल 11 के बाद भी रहेंगे बंद

हरिओम उपाध्याय       
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार मिल रहे नए मामले अब डराने लगे हैं। हाई कोर्ट ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से कोविड-19 गाइडलाइंस के प्रति अपनी जिम्मेदारी महसूस करने की अपील की है। 

कोर्ट ने तो सरकार से नाइट कर्फ्यू लगाने पर भी विचार करने के लिए कहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के ताजा हालात और हाई कोर्ट के रुख को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, सहायताप्राप्त और निजी स्कूलों को 11 अप्रैल के बाद भी बंद रहेंगे। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले शुक्रवार को प्रदेश में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया था। 
उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए। पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा नौ से 12 तक के सभी स्कूल भी 11 अप्रैल तक बंद करने का मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। हालांकि इस बारे में अभी निर्णय नहीं हो सका है।

पुलिस ने अवैध शराब के साथ तश्कर किया अरेस्ट

अश्वनी उपाध्याय       
गाजियाबाद। डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने आगामी चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ हैं। जिसका अनुपालन करती थाना मुरादनगर और आबकारी टीम ने मंगलवार रात्रि चेकिंग के दौरान ग्राम दुहाई के पेरिफेरल हाईवे से उतरने वाले टोल के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ़्तार किया हैं। 

जोकि, दूध की वैन में सवार था और अवैध शराब को दूध की वैन में छिपाकर ले जा रहा था। पुलिस को इसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई हैं। जिसमें नाइट ब्लू मेट्रो लिकर 71 बोतल, देशी शराब असली संतरा 60 पेटी, बीयर टूबर प्रीमियम स्ट्रांग 15 पेटी और एक मिल्क वैन बरामद हुई हैं।

पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम कर्मवीर पुत्र वेद प्रकाश निवासी रोहतक हरियाणा बताया हैं। थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक अभियुक्त गण को चेकिंग के दौरान उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया जब वह दूध की वैन में अवैध शराब छिपाकर ले जा रहा था।  पुलिस ने इसके विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्यवाही कर दी हैं। वहीं, अभियुक्त गण को पकड़ने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह हयांकी, नीलम मिश्रा, वरिष्ठ सिपाही आबकारी चंद्रपाल, फहीमुद्दीन, सिपाही देवेंद्र कुमार, अजय मलिक और सिपही राकेश भी मौजूद रहा हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-235 (साल-02)
2. शुक्रवार, अप्रैल 09, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:22, सूर्यास्त 06:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-38+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...