बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी। अलग-अलग मुद्दों पर अक्सर एक-दूसरे को टारगेट करने वाले चीन ने एक बार फिर से अमेरिका को चेताया है। चीन की सरकार ने अमेरिका को चेतावनी दी है, कि वे अगले साल बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार नहीं करे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने कहा था, कि वे मानवाधिकार उल्लंघन की शिकायतों के प्रति संयुक्त रुख अपनाने के लिए सहयोगी देशों से बात कर रहे हैं। जिसके बाद चीन ने यह चेतावनी दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शिनझियांग प्रांत में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के आरोपों को खारिज किया है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि ओलंपिक के संभावित बहिष्कार का चीन कड़ा जवाब देगा। प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, 'खेलों के राजनीतिकरण से ओलंपिक चार्टर की भावना और सभी देशों के खिलाड़ियों के हितों को नुकसान पहुंचेगा।' उन्होंने कहा, कि 'अमेरिकी ओलंपिक समिति सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे स्वीकार नहीं करेगा।'
विभिन्न मानवाधिकार समूह फरवरी 2022 में होने वाले इन खेलों के चीन में आयोजन का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बहिष्कार या अन्य कदम उठाने की अपील की है। जिससे कि उइगर, तिब्बत और हांगकांग के लोगों के चीन पर उत्पीड़न के आरोपों की ओर ध्यान खींचा जा सके।