गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

फसलों की प्रतिपूर्ति के संबध में बैठक आयोजित

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जनपद की तीनों तहसीलो के 52 ग्रामों में अग्निकांड से फसलो की हुई क्षति की प्रतिपूर्ति के संबध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के तीनों तहसीलों में अग्निकांड से हुई दुर्घटनाओ की क्षति की प्रतिपूर्ति कराये जाने का निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिया है। 

उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना के 24 घण्टे के अन्दर दावे प्राप्त कर ऑनलाइन फीड कराते हुए स्वीकृति मण्डी परिषद को उपलब्ध करायें। बैठक में उपस्थित तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों द्वारा बताया गया, कि अग्निकांड से प्रभावित कुल 277 व्यक्तियो की क्षति की आंकलित धनराशि 42,25,640 रूपये की प्रतिपूर्ति किये जाने हेतु सभी दावे ऑनलाइन फीड कराकर धनराशि की स्वीकृति हेतु निदेशक कृषि उत्पादन मण्डी परिषद को भेजे जा चुके है। जिसमें से तहसील सिराथू में स्वीकृत ऑनलाइन 51 दावे एवं धनराशि 5,91,560 रूपये है।

इसी तरह से चायल तहसील में स्वीकृत ऑनलाइन दावे-173 एवं धनराशि 31,84,080 रूपये एवं मंझनपुर तहसील में स्वीकृत ऑनलाइन दावे-53 एवं धनराशि 4,50,000 रूपये है। उपरोक्त कार्रवाई त्वरित गति से किये जाने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियेां की सराहना भी की। 
इस अवसर पर अपर जिलाािधकारी मनोज, तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी गण अतिरिक्त उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...