गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

लोगों को टेस्ट रिपोर्ट घर बैठे ही उपलब्ध, व्यवस्था

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर पर लगाम लगाने और जांच के दायरे को बढ़ाने के लिए प्रदेश की यूपी सरकार तमाम तरह के उपाय कर रही है। सख्त कोविड प्रोटोकॉल के साथ ही लोगों को टेस्ट रिपोर्ट घर बैठे ही उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है। नई व्यवस्था के तहत जिन लोगों का भी कोविड टेस्ट हुआ है वे घर बैठे ही अपनी जांच रिपोर्ट देख सकते हैं सरकार ने इसके लिए एक वेबसाइट को लांच किया है। 

 कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की बात करें तो महामारी बहुत तेजी से फ़ैल रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। 24 घंटे के अंदर करीब 1.20 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है प्रदेश में मंगलवार को 1,79,417 लोगों की जांच की गई इसमे 5928 लोग संक्रमित मिले। सैंपल की अपेक्षा संक्रमण की दर 3.30 फीसदी पाई गई।

 जबकि सोमवार को यह 2.10 थी लखनऊ के बाद प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है  मौजूदा समय में प्रदेश में 27509 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 1188 नए मरीज मिले। प्रयागराज में 915, वाराणसी में 711, कानपुर नगर में 306, गोरखपुर में 146, सहारनपुर में 144, मेरठ 122, ललितपुर 115 और झांसी में 110 नए मरीज मिले है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...