शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

चीन, अमेरिका का निकट प्रतिद्वंद्वी बन रहा है

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका के एक शीर्ष खुफिया अधिकारी एवरिल हेंस ने सांसदों से कहा है कि चीन तेजी से अमेरिका का निकट प्रतिद्वंद्वी बन रहा है। इस कारण कई क्षेत्रों में अमेरिका के आगे चुनौतियां खड़ी हो गईं है। इसके अलावा, चीन वैश्विक नियमों में भी इस तरह से बदलाव कर रहा है। जिससे उसकी तानाशाही व्यवस्था को फायदा मिलें।
अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक एवरिल हेंस ने अमेरिका के समक्ष दुनियाभर से पैदा हो रहे खतरों को लेकर सीनेट की खुफिया मामलों पर चयन समिति के सदस्यों से कहा, चीन पड़ोसी देशों को भी अपनी ताकत दिखा रहा है। उन्होंने कहा, ताकत का प्रदर्शन करने के लिए चीन अपने पड़ोसी देशों के विवादित क्षेत्रों पर अपना दावा जता रहा है।
हेंस ने कहा कि चीन के अलावा रूस, ईरान और उत्तर कोरिया भी ऐसे देश हैं। जो अमेरिका के सामने खतरे पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इराक व सीरिया में लड़ाई का अमेरिकी बलों पर सीधा असर पड़ रहा है। जबकि, परमाणु संपन्न देश भारत और पाक में तनाव भी दुनिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। इस्राइल-ईरान में हिंसा, लीबिया में विदेशी ताकतों की गतिविधि और अफ्रीका तथा पश्चिम एशिया समेत अन्य इलाकों में संघर्ष के बढ़ने की आशंका है।

गाजियाबाद में मिलें कोरोना के 538 नए संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय           

गाजियाबाद। गुरुवार को जिलें में 538 नए संक्रमित मिलें। जो, कि अब तक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 16 सितंबर 2020 को जिले में 337 मरीज मिले थे। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 29 हजार पार कर गई है। जिनमें से 1723 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 104 की मृत्यु हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि गाज़ियाबाद में प्रतिदिन मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 2 हजार तक जा सकती है। इसके लिए जिले के अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। फिलहाल जिले के निजी अस्पतालों में 1338 बिस्तर उपलब्ध है। जिन्हें बढ़ा कर 2000 किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में भी बिस्तरों की संख्या को 518 से बढ़ा कर 1000 किया जा रहा है।

निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार पर पाबंदियां लगाईं

अकांशु उपाध्याय             

ई दिल्ली। कोविड-19 के कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की पृष्ठभूमि में निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार पर कुछ पाबंदियां लगाईंं। जिनमें प्रचार के समय में कमी करना भी शामिल है। आयोग के आदेश के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने रोजाना प्रचार खत्म होने का समय घटाकर शाम सात बजे तक कर दिया है। पहले रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार किया जा सकता था। निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव प्रचार वाले दिनों में शाम सात बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। मतदान से पहले चुनाव प्रचार समाप्त होने की समय सीमा भी 48 घंटों से बढ़ाकर 72 घंटे कर दी गई है।

कर्नाटक के सीएम दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा आठ महीने में दूसरी बार कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। येदियुरप्पा (78) को इससे पहले दो अगस्त, 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हल्के बुखार के बाद आज मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट में संक्रमण का पता चला है। मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।’’ मुख्यमंत्री ने हाल में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से ध्यान रखने और पृथक-वास में जाने को कहा है।

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, भाजपा जिम्मेदार हैं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिये सीधे भगवा दल को जिम्मेदार ठहराते हुए शुक्रवार को कहा कि वह निर्वाचन आयोग से कहेंगी, कि वह भाजपा को प्रचार के दौरान “बाहरी लोगों” को लाने से रोके। नादिया जिले में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों के लिये शामियाने लगवाने के लिए भाजपा “सबसे बुरी तरह प्रभावित” गुजरात जैसे राज्यों से लोगों को लेकर आई। उन्होंने कहा, “मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करूंगी कि वह गुजरात जैसे राज्यों से आने वाले बाहरी लोगों को रोके जो बंगाल में कोविड-19 के प्रसार के लिये जिम्मेदार हैं।”बनर्जी ने कहा, “प्रधानमंत्री या अन्य नेता प्रचार के लिये आते हैं तो हमें कुछ नहीं कहना। रैलियों के लिये मंच और पंडाल लगाने के लिये भाजपा को सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों से लोगों को क्यों लाना चाहिए?”

कौशाम्बी: कुएं से बरामद दुर्गंध युक्त युवक की लाश

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की सड़ी गली लाश कोखराज थाना क्षेत्र के एक कुएं से बरामद हुई है। युवक की लाश से दुर्गंध रही थी। जिससे आशंका जताई जा रही है कि कई दिन पूर्व युवक की मौत हुई है।कुएं से दुर्गंध उठने पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से लाश को बाहर निकाला है। लाश पूरी तरह से सड़ गई थी, लाश में कीड़े चल रहे थे। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, युवक की मौत कैसे हुई है। इस मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।
घटनाक्रम के मुताबिक सैनी कोतवाली अंतर्गत गोरियो गांव निवासी विनय कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र गिरधारी लाल प्रयागराज के एक प्रिंटिंग प्रेस में रहकर काम करते हैं। विनय कुमार की बहन कोखराज थाना क्षेत्र के निन्धियावा गांव में ब्याही है। एक सप्ताह पूर्व वह अपने बहन के घर निन्धियावा आए थे। लेकिन वापस घर नहीं पहुंच सके शुक्रवार की सुबह निन्धियावा गांव के कुएं के पास से जब ग्रामीण गुजर रहे थे तो तेज दुर्गंध उठने से ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कुएं से बाहर निकलवा कर शिनाख्त कराई। जिसकी पहचान विनय कुमार के रूप में हुई। मृतक विनय कुमार की बहन स्थानीय ईट भट्ठे में काम करती हैं। उसने बताया कि उसका भाई रविवार को मिलने आया था और वापस घर जाने को कह कर निकल गया निधियांवां गांव के बाहर कुएं में शुक्रवार को दुर्गंध उठ रही थी। पास के भट्ठा मजदूरों ने पुलिस को जानकारी दिया सूचना पर पहुंची। शहजादपुर पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकलवाया। मृतक युवक के जेब में आधार कार्ड के माध्यम से पुलिस ने शिनाख्त करवाई मृतक युवक की बहन निधियावां गांव में व्याही है। जिसने लाश देखते ही अपना भाई बताया उन्होंने बताया कि शाम रविवार को मेरे घर वह आया था। जो काफी नशे की हालत में था मैने घर पर उसे रोकने का काफी प्रयास किया। लेकिन मेरा भाई घर जाने के लिए जिद पर अड़ा रहा। जिसको मैं रोक ना पाई और घर जाने को कह कर मेरे घर से चला गया। जिसका शव गांव के बाहर एक कुएं में बरामद हुआ। शहजादपुर इंचार्ज राकेश चंद्र शर्मा ने बताया, कि मृतक युवक विनय कुमार(26) वर्ष पुत्र गिरधारी लाल गौतम गोरियों थाना सैनी का निवासी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नथन पटेल 

पूर्व सीएम भूपेंद्र के खिलाफ आरोप तय: सीबीआई

राणा ओबराय              
पंचकूला। हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ आरोप तय किये हैं। एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में सीबीआई अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120बी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 के तहत किए आरोप तय। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल हेराल्ड अखबार को प्लॉट आवंटन मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आज आरोप तय होने के बाद अब अगली सुनवाई में ट्रायल शुरू होगा। सीबीआई कोर्ट ने एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में आरोप तय कर बड़ा फैसला सुनाया। जबकि बचाव पक्ष द्वारा मामले में लगाई गई डिस्चार्ज याचिका को सीबीआई कोर्ट ने किया खारिज कर दिया। पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में आज सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान मामले के मुख्य आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोर्ट में हाजिर थे।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आदेश जारी किएं

राणा ओबराय               
चंडीगढ। हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए और कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए आज व्यापक रुप से उठाए गए कदमों के तहत विभिन्न हितधारकों के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और मानदंडों के आदेश जारी किये है। ये आदेश आज वित्तायुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने जारी किये हैं। कौशल द्वारा जारी किये गए आदेश के अनुसार ‘कोरोना कर्फ्यू’ और धारा 144 के तहत हरियाणा राज्य में रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध होगा। कोई भी व्यक्ति अपने घरों को नहीं छोड़ेगा या उक्त घंटों के दौरान किसी भी सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर पैदल या वाहन या यात्रा या खड़ा या घूमने नहीं जाएगा। उपायुक्त, जहाँ भी आवश्यक हो। ‘कोरोना कर्फ्यू ’के क्रियान्वयन के लिए धारा 144 लागू कर सकते हैं और अन्य प्रतिबंधों के लिए स्थानीय स्तर पर आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि इन आदेशों के तहत निम्नलिखित व्यक्तियों और सेवाओं के आवागमन को छूट दी जाएगी जो कानून और व्यवस्था / आपात स्थिति और नगरपालिका सेवाओं / कर्तव्यों के साथ कार्यकारी अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, वर्दीधारी सैन्य / सीएपीएफ, स्वास्थ्य, बिजली, अग्निशमन, मान्यता प्राप्त पत्रकार और सरकारी मशीनरी के कर्मियों को कोविड़-19 संबंधित कर्तव्यों (सभी पहचान पत्र के उत्पादन पर) के साथ काम सौंपा है। आवश्यक वस्तुओं के निर्माण पर कोई अंकुश नहीं होगा। (आवश्यक वस्तुओं को मार्च 2020 से एमएचए दिशानिर्देशों द्वारा परिभाषित किया जाएगा)। आवश्यक और गैर-जरूरी सामानों की आवाजाही (इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट) पर कोई अंकुश नहीं होगा। सभी वाहनों / व्यक्तियों को बोनाफाइड पारगमन (इंटर स्टेट / इंट्रा-स्टेट) को पास करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन केवल मूल और गंतव्य के बिंदु के सत्यापन के उपरान्त ही ये अनुमति होगी। अस्पताल, पशु चिकित्सा अस्पताल और सभी संबंधित चिकित्सा प्रतिष्ठान, जिनमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्र, जैसे कि डिस्पेंसरी, केमिस्ट, फ़ार्मास्युटी (जनऔषधि केंद्र सहित) और चिकित्सा उपकरण की दुकानें, प्रयोगशालाएँ, फार्मास्युटिकल रिसर्च लैब, क्लीनिक, दोनों शामिल हैं। नर्सिंग होम, एम्बुलेंस आदि चालू रहेंगे। सभी चिकित्सा कर्मियों, नर्सों, पैरा-मेडिकल कर्मचारियों, अन्य अस्पताल सहायता सेवाओं के लिए परिवहन की अनुमति होगी।

पूर्व विधायक बदलान ने भाजपा का दामन छोड़ा

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। पूर्व विधायक बदलान सिंह दौलतपुरिया ने भी भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में जाने का पूरा मन बना लिया है। इस बात का खुलासा खुद बलवान सिंह दौलतपुरिया ने मीडियाकर्मियों के सामने किया है। जब इसके बारे राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय ने पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया से फोन परबात करने की कोशिश की तो फोन उनके ड्राइवर ने उठाया। उसने बताया अभी दो तीन दिन में कांग्रेस जॉइन करने का प्रोग्राम नही है। किसान आंदोलन के चलते फतेहाबाद से पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने भाजपा का दामन छोड़ दिया था। इसके बाद उनके घर वापसी यानि इनेलो और कांग्रेस में जाने के अलग अलग क्यास लगाए जा रहे थे। अब बलवान सिंह दौलतपुरिया ने खुद साफ कर दिया है कि वो निकट भविष्य में कांग्रेस के साथ जा सकते हैं। वो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा की अगुवाई में कभी भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। उन्होने खुद साफ किया कि वो इसी महीने कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि उनकी कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत चल रही है। आपको बता दें कि बलवान सिंह दौलतपुरिया इनेलो की टिकट पर विधायक चुने गए थे। 2014 के चुनाव में विधायक चुने जाने के बाद 2019 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे। बलवान सिंह दौलतपुरिया को टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन उनको भाजपा का टिकट नहीं मिला। भाजपा ने दूड़ाराम को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था और दूडाराम की जीत हुई थी।

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए डीएम की बैठक

बृजेश केसरवानी                      
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वमी ने गुरूवार को संगम सभागार में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 के प्रसार को रोकने के सम्बंध में बैठक की। व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जो भी निर्देश आपकी तरफ से निर्गत होंगे। उसका पूरा-पूरा पालन व्यापार मण्डल करना सुनिश्चित करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन के साथ-साथ आजीविका भी जरूरी है। इसलिए हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि लोग सुुरक्षित रहें और उनकी आजीविका भी चलती रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना-2 के चेन को तोड़ना बेहद जरूरी है। इसके लिए कंटेनमेंट जोन को कड़ाई से लागू करना होगा। जिसके अन्तर्गत संक्रमित क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया जायेगा और प्रभावित व्यक्ति के परिवार के किसी भी सदस्य का बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल यह सुनिश्चित करें कि किसी भी अवस्था में संक्रमित व्यक्ति दुकान पर न बैठे। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग टीमों की संख्या बढ़ा दी गयी है। जो घर-घर जाकर जांच का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्टेªट कंटेनमेंट जोन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के निर्देशों का स्वागत किया और कहा कि सभी निर्देशों का गम्भीरता से पालन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों से मास्क क्रांति लाने के साथ-साथ ही बाजारों में भीड़ न लगने पायें, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दुकानदार ग्राहकों को तभी सामान देगा, जब वह मास्क लगाकर आयेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि लोगो को अपनी तरफ से मास्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि दवा की दुकानें नहीं बंद रहेगी। क्योंकि, लोगो तक दवा हर-हाल में पहुंचना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ने पर पाॅजिटिव व्यक्तियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। लेकिन, स्थिति से घबड़ाने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था उचित रूप में उपलब्ध है। पाॅजिटिव व्यक्तियों का प्रकाश में आना जरूरी है। तभी संक्रमण को हम फैलने से रोक सकते है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एडीएम सिटी- अशोक कुमार कनौजिया के साथ अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हापुड़: पुलिस ने 4 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी               
हापुड़। जनपद पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में अपमिश्रित/अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस /जनपदीय टीम- ए की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 40 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का (कीमत लगभग 2 लाख रूपये) , शराब की तस्करी में प्रयुक्त कार व 50,000/-रुपये नकद आदि बरामद।

सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें देशवासी

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सभी लोगों से 2 गज की दूरी और मास्क लगाने का आह्वान करते हुए कहा है कि कोविड-19 सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का देशवासी पालन करें।
शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मौजूदा समय में देश के भीतर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ चल रही है। यह हम सब के लिए बहुत ही संकट का समय है। हम सबके प्रियजन, परिवारजन और आसपास के अन्य लोग कोरोना संक्रमण की महामारी की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने आम जनमानस से आह्वान किया है कि वह मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 2 गज की दूरी बनाए रखें और कोविड-19 सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने देशवासियों में उत्साह भरते हुए कहा है कि हम सावधानी और संवेदना के साथ सब आपस में मिलकर महामारी के रूप में आये कोरोना को हराते हुए इस जंग में जीत हासिल करेंगे। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। महाराष्ट्र पंजाब, राजधानी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देश के लगभग सभी राज्य कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हुए हैं। महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के भयावह हालात बने हुए हैं। जिसके चलते नाइट कफ्र्यू के साथ-साथ वीकेंड लॉकडाउन लागू किए जाने की घोषणा की गई है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए राज्य सरकारों ने भी अब सख्ताई बरतनी शुरू कर दी है।

यूपी में कोरोना के 27,426 नए मामलें सामने आएं

हरीओम उपाध्याय    
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 27,426 नए मामले सामने आये। जबकि संक्रमण से 103 और मरीजों की मौत हो गई। अपर मुख्‍य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 27,426 नये संक्रमितों के मिलने से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,93,720 हो गई है। उन्होंने बताया कि वहीं 103 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 9,583 हो गई है। प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में कोविड-19 के 20,510 मामले जबकि बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 22,439 नये मामले सामने आए थे। प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 27,426 नए मामलों के सापेक्ष 6,429 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और अब तक 6,33,461 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। प्रसाद ने कहा कि बृहस्पतिवार को 2.23 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 3.78 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।
राज्‍य में 1,50,676 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 77,146 घरेलू पृथकवास में जबकि 2,435 निजी अस्पतालों में और बाकी सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।

चंडीगढ़ में साप्ताहिक लॉकडाउन शुरू हुआ, संक्रमण

राणा ओबराय      
चंडीगढ़। लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों तथा कोरोना पॉजिटिव में यूके स्ट्रेन मिलने के बाद चंडीगढ़ में भी साप्ताहिक लॉकडाउन शुरू हो गया है। यह फैसला शुक्रवार को प्रशासक वी.पी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। शनिवार और रविवार को लोगों को सार्वजनिक स्थानों, कार्यक्रमों व अन्य इवेंट्स में जाने की मनाही रहेगी।
चंडीगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजें बंद रहेंगी। रॉक गार्डन, सुखना लेक जैसे पर्यटन स्थलों को बंद करने का पहले ही फैसला लिया जा चुका है। 
सभी मार्केट, मॉल, जिम, क्लब भी शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। शनिवार और रविवार को प्रशासन की टीमें संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर संभव कोशिश करेंगी। इसके लिए संक्रमित एरिया में स्क्रीनिंग से लेकर वैक्सीनेशन कैंपेन पर जोर दिया जाएगा। पुलिस वीकेंड लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए नाकेबंदी करेगी।
इस बीच पीजीआई निदेशक प्रो.जगतराम ने लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वे अनिवार्य रूप से मुंह पर मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी बनाए रखें। शहर के लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि अगर यूं ही कोरोना संक्रमण बढ़ता रहा तो शहर में एक बार फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।
पीजीआई के मुताबिक मार्च में 60 कोरोना सैंपल जांच के लिए नई दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल (एनसीडीसी) में जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें चंडीगढ़ के लोगों के सर्वाधिक कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। एनसीडीसी ने जब इन सैंपल की जांच तो उसमें सामने आया कि 70 फीसद सैंपल में कोविड के नए यूके वेरिएंट स्ट्रेन हैं। यानी शहर में कोविड के नए यूके स्ट्रेन ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। जबकि मात्र 20 फीसद में कोविड के 681 एच म्यूटेशन की पुष्टि हुई है।
इसी के आधार पर यह फैसला लिया गया है। डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चेयरपर्सन कम एडवाइजर मनोज परिदा ने यह घोषणा की। अब शहर में करीब 100 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं।

छह साल की उम्र में 6 फ़ीट 3 इंच लंबे बाल हुए

अहमदाबाद। सबसे लम्बे बालों वाली किशोरी के तौर पर दो-दो बार गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज रह चुकी। गुजरात निवासी भारतीय युवती नीलांशी पटेल ने देश दुनिया में उसे मशहूर बनाने वाले बालों को आख़िरकार काट दिया है और इसे अजूबी चीज़ों को रखने ले लिए प्रसिद्ध अमेरिकी संग्रहालय शृंखला ‘ रिप्लिज बिलीव इट ऑर नॉट’ को सौंपने का फ़ैसला किया है। उत्तर गुजरात के अरवल्ली ज़िले के मुख्यालय मोडासा के शिक्षक दंपति ब्रिजेश और कामिनीबेन पटेल की बेटी नीलांशी का जन्म 16 अगस्त 2002 को हुआ था। छह साल की उम्र में एक बार नाई के ख़राब तरीक़े से बाल काटने के बाद उसने बाल कटवाना ही बंद कर दिया था। नवंबर 2018 में जब उसके बाल 5 फ़ीट 7 इंच लम्बे हो गए तो उसने अर्जेंटीना की एक किशोरी को पीछे छोड़ गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। गिनीज़ बुक ने उसके नाम को दोबारा अगले साल सितंबर में एक बार फिर दर्ज किया। जब उसके बाल 6 फ़ीट 3 इंच लम्बे हो गए थे। बेहद लम्बे और ख़ूबसूरत बालों के लिए उसे इटली के मशहूर टीवी 8 चैनल ने अपने प्रतिष्ठित कार्यक्रम नाइट ऑफ़ रिकार्ड्स में भी शामिल किया था।

भारतीय खिलाड़ियों की अनुबंध सूची जारी की

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय खिलाड़ियों की सालाना अनुबंध सूची जारी कर दी है। यह अनुबंध अक्तूबर 2020 से सितंबर 2021 की अवधि के लिए मान्य रहेगा। इस नए अनुबंध के मुताबिक कप्तान विराट कोहली, सीमित ओवर्स के उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ए+ श्रेणी में बरकरार हैं। जबकि अन्य श्रेणियों में कुछ बदलाव हुए हैं।
सात करोड़ सालाना सैलरी वाली A+ श्रेणी में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम है। पांच करोड़ की सैलरी वाली A श्रेणी में इस बार 10 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इनमें रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या हैं। तीन करोड़ की सैलरी वाली B सूची में ऋधिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है। सालाना एक करोड़ वाली C सूची में कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुन्दर और मोहम्मद सिराज को रखा गया है।

सिटीबैंक ने बिजनेस से बाहर निकलने का ऐलान किया

वाशिंगटन डीसी। दुनिया की दिग्गज बैंकिंग कंपनियों में शुमार सिटीबैंक अब भारत में अपना कारोबार समेटने की तैयारी में है। अमेरिका के सिटीबैंक ने भारत में कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस से बाहर निकलने का ऐलान किया है। आखिर ये फैसला बैंक ने क्यों लिया और इसके बाद खाताधारकों और कर्मचारियों पर क्या असर होगा ?
सिटी बैंक के रीटेल बिजनेस में क्रेडिट कार्ड, सेविंग बैंक अकाउंट और पर्सनल लोन जैसे सेगमेंट शामिल हैं।  भारत में रीटेल बैंकिंग से बाहर निकलने के फैसले पर सिटीबैंक ने कहा कि ये उसकी वैश्विक रणनीति का हिस्सा है। सिटी बैंक ने ग्लोबल लेवल पर यह फैसला किया है कि वह 13 मार्केट में अपने कारोबार से बाहर निकल जाएगी। सिटीबैंक अब सिर्फ कुछ संपन्न देशों पर ही फोकस करेगी।
बैंक के कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस में क्रेडिट कार्ड्स, रिटेल बैंकिंग, होम लोन और वेल्थ मैनेजमेंट शामिल है। सिटीबैंक की देश में 35 शाखाएं हैं और उसके कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस में करीब 4,000 लोग काम करते हैं। सिटीबैंक के ग्लोबल सीईओं जेन फ्रेजर ने कहा कि इन क्षेत्रों में कंपटीशन का माहौल नहीं है। इसी के चलते बैंक ने ये फैसला किया है। सिटीबैंक के रीटेल बिजनेस से बाहर निकलने के लिए रेगुलेटरी मंजूरियों की जरूरत होगी।
सिटी इंडिया के सीईओं आशु खुल्लर ने कहा कि हमारे ऑपरेशंस में तत्काल कोई बदलाव नहीं आया है और इस घोषणा से हमारे साथियों पर तत्काल कोई असर भी नहीं होगा। हम अपने ग्राहकों की सेवा में कोई कमी नहीं रखेंगे  उन्होंने कहा कि इस घोषणा से बैंक की सेवाएं और मजबूत होंगी संस्थागत बैंकिंग कारोबार के अलावा, सिटी अपने मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई और गुरुग्राम केंद्रों से ग्लोबल कारोबार पर ध्यान देता रहेगा सिटीबैंक ने 1902 में भारत में कदम रखा था और 1985 में बैंक ने कंज्यूमर बैंकिंग बिजनस शुरू किया था।

फ्रांसीसी नागरिकों को पाक छोड़ने की सलाह दी

इस्लामाबाद/ पेरिस। पाकिस्तान में फ्रांस के दूतावास ने पाकिस्तान में सभी फ्रांसीसी नागरिकों को अस्थायी रूप से देश छोड़ने की सलाह दी है। फ्रांस ने यह कदम पाकिस्तान में कट्टरपंथी धार्मिक संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) द्वारा किए जा रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद उठाया है। उसने कहा है कि पाकिस्तान में फ्रांसीसी नागरिकों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
फ्रांसीसी दूतावास ने एक ईमेल के जरिये बताया है कि गंभीर खतरे को देखते हुए पाक के किसी भी हिस्से में रहने वाले फ्रांस के नागरिक तुरंत दूसरे देश में रवाना हो जाएं। बता दें कि पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को निष्कासित करने के लिए सरकार को मजबूर करने के लिए टीएलपी ने हिंसक विरोध-प्रदर्शन छेड़ा हुआ है।
प्रदर्शनकारी फ्रांस से रिश्ते तोड़ने को लेकर भी पाक सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं। हालांकि अब तक किसी फ्रांसीसी नागरिक को कथित तौर पर निशाना नहीं बनाया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर फ्रांस ने यह कदम उठाया है। जबकि पाक गृहमंत्री ने बुधवार को टीएलपी पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
टीएलपी समर्थकों ने फ्रांस के राजदूत को निष्कासित करने के लिए इमरान खान सरकार को 20 अप्रैल तक का समय दिया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सोमवार को पार्टी के प्रमुख साद हुसैन रिजवी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद टीएलपी ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। पाक में हिंसा व झड़पों के दौरान अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

सीएम नीतीश ने पटना में उच्चस्तरीय बैठक बुलाईं

अविनाश श्रीवास्तव     
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और इससे होने वाली मौत के आकड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलायी है। मीटिंग सचिवालय सभागार में 4ः30 बजे से होनी है। जिसमें कई विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। पटना में शुक्रवार को कोरोना से अब तक नौ लोगों की मौत  हो गयी है। पीएमसीएच में पांच और एनएमसीएच में चार लोागों की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक होनी है। बैठक में आये सुझावों की समीक्षा  के बाद अन्य फैसले लिये जायेंगे।

बेगूसराय के अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन खत्म हुई

बेगूसराय। प्रशासन सभी लोगों को अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहा है। लेकिन, वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिसके कारण एक बार फिर बेगूसराय के अस्पतालों में वैक्सीन खत्म हो गई है। कल से ही लोग वैक्सीन लेने के लिए अस्पतालों का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कहीं उपलब्ध नहीं है। जिससे दहशत का माहौल बन गया है। शुक्रवार को भी सुबह से ही सैकड़ों लोग टीका लेने के लिए सदर अस्पताल पहुंच गए लेकिन सदर अस्पताल में उन्हें निराश लौट जाना पड़ा।
टीका लेने आए सैकड़ों लोगों को काफी देर तक कोई जानकारी नहीं मिली तो आक्रोशित हो गए तथा कर्मियों से जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन कर्मियों ने जानकारी देने के बदले लेने आए बुजुर्गों के साथ बदतमीजी की, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। टीका लेने आए दिनेश सिंह, मंजू देवी, सुरेंद्र सिंह, सोहन महतों, गीता देवी, तारा देवी, भरोसा सिंह आदि ने बताया कि हम लोग कल से ही कोरोना वैक्सीन लेने के लिए अस्पताल आकर लौट रहे हैं। लेकिन ना तो वैक्सीन मिलता है और ना ही सही जानकारी दी जा रही है।

नया कोविड हॉस्पिटल स्थापित किया जाएं: सीएम

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। कोविड -19 प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम-11 के सदस्यों साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में 1000 बेड का नया कोविड हॉस्पिटल स्थापित किया जाए। डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल इसके लिए बेहतर स्थान हो सकता है। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जाए। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड टेस्ट के लिए सरकारी और निजी प्रयोगशालाएं पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। कोविड टेस्टिंग के लिए शासन स्तर पर दरें भी तय की जा चुकी हैं। जिला प्रशासन क्वालिटी कंट्रोल के साथ इन व्यवस्थाओं को लागू किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय चिकित्सालयों में ओपीडी सेवाएं स्थगित रखी जाएं। इस समय भीड़ संक्रमण को बढ़ाने वाला हो सकता है। ओपीडी सेवाओं के लिए टेलीकन्सल्टेशन को बढ़ावा दिया जाए। सरकारी चिकित्सालयों में केवल आपातकालीन सेवाएं ही संचालित हों। मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन 15 मई तक के लिए स्थगित रखा जाए।

जम्मू-कश्मीर: दसवीं की परीक्षाओं को रद्द किया

श्रीनगर। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर शिक्षा बोर्ड की चल रही दसवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया। साथ ही बारहवीं की परीक्षाओं को स्थगित करने के साथ सभी निजी टयूशन सेंटरों व स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी कर दिया है। 
गुरुवार को उपराज्यपाल कार्यालय ने ट्विट करके दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द किए जाने की पुष्टि की है। ट्विट के जरिये कहा गया है कि दसवीं कक्षा की बाकी बची परीक्षाओं को रद्द किया जा रहा है। बच्चों को ग्यारहवीं कक्षा में प्रोमोशन करने का फैसला बाद में लिया जाएगा। यह फैसला उनकी अब तक हुई परीक्षा व इंटरनल असेसमेंट के आधार पर लिया जाएगा। इसके अलावा प्रशासन ने बारहवीं की बाकी बची परीक्षाओं को भी फिलहाल टाल दिया है। अब बाकी पेपरों की परीक्षा कब होगी, इसको लेकर एक महीने बाद बोर्ड कोई फैसला लेगा। 
 
उल्लेखनीय है कि दसवीं कक्षा के अभी भी हिंदी, उर्दू, मैथेमेटिक्स, म्यूजिक, पेंटिंग आर्ट्स एंड ड्राइंग और साइंस के पेपर होना बाकी थे लेकिन प्रशासन ने शेष परीक्षाओं को न कराने का फैसला लिया गया है। दसवीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल को संपन्न होनी थी। इसी तरह बाहरवीं कक्षा के 17 अप्रैल कोे आइटी एंड आइटीइएस, 22 अप्रैल को कैमिस्ट्री, 26 अप्रैल को मैथेमेटिक्स, एप्लाइड मैथेमेटिक्स और 29 अप्रैल को बायो, बॉटनी, जूलाजी और स्टेटिस्टिक्र अकाउंटेंसी आदि की होने वाल पेपर अब स्थगित कर दिये गये हैं। स्थगित बारहवीं की परीक्षाओं के लिए बोर्ड एक महीने बाद फिर से समीक्षा करेगा और अगर कोरोना के मामले कम हुए तो बोर्ड बारहवीं के पेपरों की अलग से डेटशीट जारी करेगा।
गुरुवार को आपदा प्रबंधन के सदस्य सचिव सिमरनदीप सिंह ने स्कूलों और टयूशन सेंटरों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया। पहली से लेकर बारहवीं तक के स्कूल चार अप्रैल से 18 अप्रैल तक पहले ही बंद थे लेकिन अब स्कूलों के साथ टयूशन सेंटरों को भी 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। इसी बीच शिक्षा निदेशक जम्मू रवि शंकर शर्मा ने भी अपने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई टयूशन सेंटर खुला पाया जाता है तो उस सेंटर को आपदा प्रबंधन आदेश की अवहेलना का दोषी पाते हुए स्थायी रूप से बंद करवा दिया जाए।

यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा व्हाट्सएप

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं, ये ऐप इसलिए भी पॉपुलर है। क्योंकि ये यूजर्स को मैसेजिंग के अलावा भी ज्यादा से ज्याद सुविधा देता है। ऐप में यूजर्स को एक खास फीचर का लंबे समय से इंतजार था। वहीं अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। खबरें हैं कि व्हाट्सऐप जल्द ही ग्रुप के लिए डिसअपीयरिंग फीचर लेकर आने वाला है। माना जा रहा है कि जल्द ही ये फिचर यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा व्हाट्सएप। अब जल्द ही व्हाट्सऐप के ग्रुप के मेंबर्स को भी डिसअपीयरिंग मैसेज का कंट्रोल मिलेगा। पिछले साल ये फीचर सिंगल चैट के लिए पेश किया गया था। वहीं अब ये ग्रुप चैट्स के लिए अवेलेबल होगा। फीचर के आनें के बाद वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन के साथ ग्रुप के मेंबर्स भी डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर का यूज कर सकेंगे। फिलहाल ये सर्विस केवल ग्रुप एडिमन तक ही सीमित है। मतलब किसी ग्रुप का एडमिन इस नए फीचर के तहत किसी ग्रुप के मेंबर के लिए इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं।
इस फीचर में एडमिन के पास दो ऑप्शंस होंगे  पहला और दूसरा 'एडमिन को इन दोनों ऑप्शंस में से किसी एक को सलेक्ट करना होगा। अभी ये फीचर टेस्टिंग फेज में है, जो कि लेटेस्ट बीटा वर्जन एंड्रॉयड 2.21.8.7 में की जा रही है। 

नागरिकता देने से इनकार करने का आरोप लगाया

तेहट्टा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर दलित मतुआ व नामशूद्र समुदाय के लोगों को नागरिकता देने से इनकार करने का आरोप लगाया। क्योंकि उनके “वोटबैंक को यह पसंद नहीं आता”। कई सीटों पर विधानसभा चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने की क्षमता रखने वाले इन दोनों समुदायों को साधने के प्रयास के तहत शाह ने कहा कि राज्य में अगर भाजपा सत्ता में आई तो इन दोनों समुदायों के कल्याण के लिये 100 करोड़ रुपये का एक कोष बनाया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘‘पर्यटक नेता’’ करार दिया। उन्होंने नादिया जिले के तेहट्टा में एक चुनावी रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “यह मतुआ और नामशूद्र परिवार यहां 50-70 सालों से रह रहे हैं, तीन पीढ़ियों से। लेकिन दीदी कहती हैं कि उन्हें नागरिकता नहीं मिलेगी, क्यों? क्योंकि उनके वोट बैंक को यह पसंद नहीं आएगा।” राज्य में बुधवार को पहली दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने उन्हें “पर्यटक नेता” बताया।

अनुमानित इस्तेमाल के कारण हालात की समीक्षा की

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देश में ऑक्सीजन आपूर्ति की मौजूदा स्थिति के साथ ही, कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित 12 राज्यों में आगामी 15 दिनों में इसके अनुमानित इस्तेमाल के कारण पैदा होने वाले हालात की समीक्षा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान के मुताबिक , मोदी ने देश में चिकित्सा ग्रेड की ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की भी विस्तार से समीक्षा की।पीएमओ के मुताबिक, इस समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, इस्पात, सड़क परिवहन व अन्य मंत्रालयों की ओर से संबंधित जानकारियां प्रधानमंत्री से साझा की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों के बीच आपसी समन्वय और राज्य सरकारों के साथ सहयोग सुनिश्चित करने को कहा। बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने देश में आक्सीजन आपूर्ति की वर्तमान स्थिति और कोरोना महामारी से अत्यधिक प्रभावित 12 राज्यों में आगामी 15 दिनों में इसके अनुमानित इस्तेमाल की स्थिति की समीक्षा की।इन 12 राज्यों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं। इन राज्यों में ऑक्सीजन आपूर्ति की जिलावार स्थिति के बारे में एक विवरण प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अधिकारियों ने देश में चिकित्सा ग्रेड की ऑक्सीजन आयात करने के संबंध में किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया।

सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार कोरोना के लक्षण

वाशिंगटन डीसी। पूरी दुनिया में कोरोना ने हाहाकार मचा कर रखा है। महामारी की दूसरी लहर ने भारत में पिछले साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। डॉक्टरों की मानें तो पेट में दर्द, उल्टी-दस्त, डायरिया और बदन दर्द की शिकायत लेकर आने वाले करीब 40 प्रतिशत मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ज्यादातर लोगों को अब तक यही लगता है कि सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार ही कोरोना के लक्षण हैं। इसलिए अगर उन्हें पेट दर्द, सिरदर्द या बदन दर्द की समस्या होती है तो वे डॉक्टर के पास जाने की बजाए घर पर ही घरेलू नुस्खों से इलाज करते हैं, लेकिन जब काफी समय तक बीमारी ठीक नहीं होती तब वे डॉक्टर के पास जाते हैं और तब तक वायरस शरीर को काफी नुकसान पहुंचा चुका होता है। 
कोरोना के नए लक्षण : थकान, कमजोरी, सुस्ती, बदन दर्द, डायरिया, उल्टी, पेट दर्द भी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि सर्दी और बुखार जैसे लक्षण 10-15 फीसदी मामलों में नहीं नजर आ रहे हैं। साथ ही फेफड़ों में संक्रमण नहीं आने की एक वजह यह भी है कि युवाओं का इम्युन सिस्टम ज्यादा मजबूत होता है।

प्रदूषण को 30 फीसदी कम कर देता है तुलसी पौधा

कोरोना काल में लोगों का ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है। ऐसे में आप अपने शरीर में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के उपाय करने चाहिए। शरीर को अपनी दैनिक क्रियाओं को सही प्रकार से करने के लिए 90-100 फीसदी ऑक्सीजन की जरूरत होती है।लेकिन अगर प्रदूषण की वजह से ऑक्सीजन का स्तर 90 फीसदी से नीचे चला जाता है तो इससे थकान, स्किन एलर्जी, आंखों में जलन, सर्दी-जुकाम जैसी प्रॉब्लम्स फील होने लगती हैं।
प्रदूषण की समस्या से पार पाने के लिए स्वच्छ वातावरण में रहना बहुत जरूरी है। इस लिहाज से घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत लाभकारी है। तुलसी का पौधा लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आसपास के वातावरण के प्रदूषण के स्तर को 30 फीसदी तक कम कर देता है। जिससे आपको मिलने वाली वायु स्वच्छ और निर्मल हो जाती है। यदि तुलसी से बने काढ़े का नियमित रूप से सेवन किया जाए तो इससे प्रदूषण के असर को प्रभावी तरीके से कम किया जा सकता है। इसके लिए तुलसी के 10 पत्तों, जरा सी अदरक, गुड़ और दो कालीमिर्च डालकर एक गिलास पानी के साथ उबाल लें। जब यह पानी उबल कर एक चौथाई रह जाए तो इसे छान लें और पी लें।

यूपी में हर रविवार को रहेंगा लॉकडाउन, घोषणा की

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की, कि पूरे प्रदेश में अब हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा और मास्‍क नहीं पहनने पर पहली बार में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। राज्‍य सरकार ने सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। केवल स्वच्छता संबंधी और आपातकालीन सेवाएं ही संचालित होंगी।एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने एक बैठक के दौरान लोगों को मास्‍क पहनने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि अगर किसी को पहली बार बिना मास्क पहने पकड़ा जाए तो उस पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया जाए और अगर वह व्यक्ति दूसरी बार पकड़ा जाए तो दस गुना अधिक जुर्माना लगाया जाए। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम से संबंधित कार्यों में पिछले वर्ष विधायक निधि बहुत उपयोगी सिद्ध हुई थी और इस वर्ष भी कोविड केयर फंड की नियमावली के अनुरूप विधायकों की अनुशंसा पर उनकी निधि का उपयोग कोविड प्रबंधन में किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों का पहला चरण अत्‍यंत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और जिन क्षेत्रों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई, उन क्षेत्रों में ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि अन्य चरण के चुनावों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके।

महामारी से निपटने की रणनीति फैल, साधा निशाना

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी से निपटने की रणनीति को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- पहला चरण- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ। दूसरा चरण- घंटी बजाओ। तीसरा चरण- प्रभु के गुण गाओ।’’कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने लोगों से अपील की, ‘‘प्यारे देशवासियों, ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है। हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं।’’उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘आप सब से निवेदन है कि मास्क लगाएं एवं कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें। सावधानी और संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा।गौरतलब है कि देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,17,353 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई। इसके साथ ही, 1,185 और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या भी बढ़कर 1,74,308 हो गई। 

कोरोना: सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत का निधन

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा (68) का शुक्रवार सुबह यहां निधन हो गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि उनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई है। अधिकारियों के अनुसार बृहस्पतिवार रात को सिन्हा के कोरोना वायरस संक्रमित होने का पता चला था। बिहार कैडर के 1974 बैच के अधिकारी सिन्हा ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) एवं रेलवे सुरक्षा बल का नेतृत्व किया था और 2012 में सीबीआई प्रमुख बनने से पहले उन्होंने पटना एवं दिल्ली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में वरिष्ठ पदों पर जिम्मेदारी निभाई।

भारत: 24 घंटों में कोरोना के 2.17 लाख नए मामलें

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकाॅर्ड 2.17 लाख नये मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,17,353 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गयी है। वहीं इस दाैरान रिकाॅर्ड 1,18,302 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक 1,25,47,866 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 15 लाख को पार कर 15,69,743 हो गये हैं। इसी अवधि में 1185 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,308 हो गयी है।

या देवी सर्वभू‍तेषु स्कंदमाता रूपेण संस्थिता: नवरात्रि

नवरात्रि का पाँचवाँ दिन स्कंदमाता की उपासना का दिन होता है। मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता परम सुखदायी हैं। माँ अपने भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती हैं।

कथा

भगवान स्कंद 'कुमार कार्तिकेय' नाम से भी जाने जाते हैं। ये प्रसिद्ध देवासुर संग्राम में देवताओं के सेनापति बने थे। पुराणों में इन्हें कुमार और शक्ति कहकर इनकी महिमा का वर्णन किया गया है। इन्हीं भगवान स्कंद की माता होने के कारण माँ दुर्गाजी के इस स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है।

स्वरूप

स्कंदमाता की चार भुजाएँ हैं। इनके दाहिनी तरफ की नीचे वाली भुजा, जो ऊपर की ओर उठी हुई है, उसमें कमल पुष्प है। बाईं तरफ की ऊपर वाली भुजा में वरमुद्रा में तथा नीचे वाली भुजा जो ऊपर की ओर उठी है उसमें भी कमल पुष्प ली हुई हैं। इनका वर्ण पूर्णतः शुभ्र है। ये कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं। इसी कारण इन्हें पद्मासना देवी भी कहा जाता है। सिंह भी इनका वाहन है।

महत्व

नवरात्रि-पूजन के पाँचवें दिन का शास्त्रों में पुष्कल महत्व बताया गया है। इस चक्र में अवस्थित मन वाले साधक की समस्त बाह्य क्रियाओं एवं चित्तवृत्तियों का लोप हो जाता है। वह विशुद्ध चैतन्य स्वरूप की ओर अग्रसर हो रहा होता है। साधक का मन समस्त लौकिक, सांसारिक, मायिक बंधनों से विमुक्त होकर पद्मासना माँ स्कंदमाता के स्वरूप में पूर्णतः तल्लीन होता है। इस समय साधक को पूर्ण सावधानी के साथ उपासना की ओर अग्रसर होना चाहिए। उसे अपनी समस्त ध्यान-वृत्तियों को एकाग्र रखते हुए साधना के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए।

माँ स्कंदमाता की उपासना से भक्त की समस्त इच्छाएँ पूर्ण हो जाती हैं। इस मृत्युलोक में ही उसे परम शांति और सुख का अनुभव होने लगता है। उसके लिए मोक्ष का द्वार स्वमेव सुलभ हो जाता है। स्कंदमाता की उपासना से बालरूप स्कंद भगवान की उपासना भी स्वमेव हो जाती है। यह विशेषता केवल इन्हीं को प्राप्त है, अतः साधक को स्कंदमाता की उपासना की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी होने के कारण इनका उपासक अलौकिक तेज एवं कांति से संपन्न हो जाता है। एक अलौकिक प्रभामंडल अदृश्य भाव से सदैव उसके चतुर्दिक्‌ परिव्याप्त रहता है। यह प्रभामंडल प्रतिक्षण उसके योगक्षेम का निर्वहन करता रहता है। हमें एकाग्रभाव से मन को पवित्र रखकर माँ की शरण में आने का प्रयत्न करना चाहिए। इस घोर भवसागर के दुःखों से मुक्ति पाकर मोक्ष का मार्ग सुलभ बनाने का इससे उत्तम उपाय दूसरा नहीं है।

उपासना

प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य यह श्लोक सरल और स्पष्ट है। माँ जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में पाँचवें दिन इसका जाप करना चाहिए।

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ स्कंदमाता रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

अर्थ : हे माँ! सर्वत्र विराजमान और स्कंदमाता के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ। हे माँ, मुझे सब पापों से मुक्ति प्रदान करें। इस दिन साधक का मन 'विशुद्ध' चक्र में अवस्थित होता है। इनके विग्रह में भगवान स्कंदजी बालरूप में इनकी गोद में बैठे होते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-243 (साल-02)
2. शनिवार, अप्रैल 17, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- पंचमी, विक्रमी सवंत-2078। चौथा रोजा, सहरी 04:33, इफ्तार 06:49। 04 रमजान, हिजरी 1442।
4. सूर्योदय प्रातः 06:20, सूर्यास्त 06:50।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-40+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...