वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कांग्रेस को दिए अपने पहले संयुक्त संबोधन में कहा, कि अमेरिका फिर से प्रगति की राह पर है। बाइडेन ने अमेरिकी कांग्रेस में कहा, हम फिर से काम कर रहे हैं। फिर से सपने देख रहे हैं, फिर से नयी चीजें तलाश रहे हैं। दुनिया का फिर से नेतृत्व कर रहे हैं। हमने एक-दूसरे और दुनिया को दिखाया है कि अमेरिका में हार मानने का कोई विकल्प नहीं है। बाइडेन ने अर्थव्यवस्था पर कहा, अमेरिका को वापसी के लिए और अधिक करने की जरूरत है। हम बेहतर तरीके से वापसी करेंगे। बाइडेन ने कहा, "अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सेना की मजबूत उपस्थिति बनाए रखेगा। यह संघर्ष शुरू करने के लिए नहीं है, बल्कि दूसरे देशों को ऐसा करने से रोकने के लिए है। मैंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा कि अमेरिका प्रतिस्पर्धा का स्वागत करता है। लेकिन टकराव नहीं चाहता।
गुरुवार, 29 अप्रैल 2021
वायरस: शेयर बाजार में 1.76 प्रतिशत की गिरावट
कविता गर्ग
मुंबई। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में बजाज फिनसर्व रही। इसमें 6.60 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, डा. रेड्डीज और सन फार्मा में भी मजबूती आयी। दूसरी तरफ बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, एल एंड टी, एसबीआई और महिंद्रा आदि शेयरों में गिरावट रही। इन शेयरों में 1.76 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”मासिक वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों के समाप्त होने के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। फेडरल रिजर्व ने उदार मौद्रिक नीति बरकरार रखते हुए तथा बांड खरीद के जरिये आक्रमक तरीके से समर्थन देने की फिर से प्रतिबद्धता जताकर आर्थिक भरोसा बढ़ाया है।” उन्होंने कहा, ”मजबूत परिदृश्य के साथ धातु कंपनियों के शेयर चमक में रहे।” इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,79,257 मामले दर्ज किए गए। जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,83,76,524 हो गए है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है।
यूपी: 12,17,955 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
महामारी: पूर्व पीएम मनमोहन संक्रमण से उबरे
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल गई। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। गत 19 अप्रैल को 88 साल के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को हल्का बुखार होने के बाद जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री ने चार मार्च और तीन अप्रैल को कोरोना के टीकों की दो खुराक ली थी। पिछले साल एक नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था। कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। डॉक्टर मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वो 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। साल 2009 में एम्स में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी।
गाजियाबाद: 24 घंटें में मिलें 898 नए कोरोना संक्रमित
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों की अवधि में केवल 898 नए कोरोना मरीज मिलें। जबकि 369 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस अवधि में 12 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई और अब जिले में 5984 सक्रिय मरीज हैं। गौतम बुद्ध नगर में 1478 नए मरीज मिले जबकि 545 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 11 मरीजों की मृत्यु के बाद अब यहाँ 8130 सक्रिय मरीज हैं। मेरठ में आज नए संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी आई और यहाँ 965 मरीज मिले। मेरठ में 7 मरीजों की मृत्यु हुई है और अब यहाँ 12506 सक्रिय मरीज हैं। उत्तर प्रदेश में आज 35,156 नए मर्ज मिले जबकि 25613 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 298 मरीजों की मृत्यु के बाद अब प्रदेश में 309,237 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में अब तक 12,238 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मई-जून माह में निशुल्क राशन प्रदान करेंगीं सरकार
अल्पसंख्यक सभा के निर्वतमान अध्यक्ष का निधन
पुलिस के आदेश को मानने को तैयार नहीं हैं वोटर
पिता ने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग से किया रेप
एससी में कोरोना से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में कोरोना से संबंधित अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई जारी है।
चुनाव: मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया
सहयोग: लोगों की मदद के लिए आगें आएं शेट्टी
जब्त दवा की प्रभाविता समाप्त नहीं हो: न्यायमूर्ति
फेसबुक ने ‘हैशटैगरिजाइनमोदी’ को बाधित किया
रूस: भारत को 20 टन चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति
महाराष्ट्र को मांग से ज्यादा ऑक्सीजन क्यों: एचसी
खतरों को कुचलने के लिए क्षमताएं बरकरार रखेंगे
कवि कुंवर बेचैन का अस्पताल में कोरोना से निधन
30 तक शैक्षिक कार्य बंद किएं जाने का आदेश जारी
महामारी को 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करने को कहा
संक्रमितों की मदद, 27 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स डोनेट
सिलेंडर विस्फोट से 1 परिवार के 6 सदस्यों की मौत
कोरोना: विश्व में 31.51 लाख के अधिक लोगाें की मौत
अगले माह शुरू होने वाली यात्रा को स्थगित किया
यूपी में सीएम योगी ने 3 दिनों तक बढ़ाया लॉकडाउन
रोम पहुंचे 210 यात्रियों को पृथकवास में रखा जाएंगा
संक्रमितों के लिए 20 आईसीयू बेड का इंतजाम किया
निजी कारणों से नितिन व रीफेल 'आईपीएल' से हटें
24 घंटें में संक्रमण के 3,79,257 मामलें दर्ज किएं
चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान हुआ
कोरोना: राजस्थान के सीएम अशोक पाएं गए संक्रमित
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या-44,73,394 हुईं
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित
नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित सरस्वती उपाध्याय स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस धर्मवीर उपाध्याय गाजियाबाद। गाजियाबाद की तहसील लोनी का एक अद्भुत प्रकरण संज्ञान में आया है। हो ...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...