गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

अमेरिका प्रतिस्पर्धा के साथ, टकराव का साथी नहीं

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कांग्रेस को दिए अपने पहले संयुक्त संबोधन में कहा, कि अमेरिका फिर से प्रगति की राह पर है। बाइडेन ने अमेरिकी कांग्रेस में कहा, हम फिर से काम कर रहे हैं। फिर से सपने देख रहे हैं, फिर से नयी चीजें तलाश रहे हैं। दुनिया का फिर से नेतृत्व कर रहे हैं। हमने एक-दूसरे और दुनिया को दिखाया है कि अमेरिका में हार मानने का कोई विकल्प नहीं है। बाइडेन ने अर्थव्यवस्था पर कहा, अमेरिका को वापसी के लिए और अधिक करने की जरूरत है। हम बेहतर तरीके से वापसी करेंगे। बाइडेन ने कहा, "अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सेना की मजबूत उपस्थिति बनाए रखेगा। यह संघर्ष शुरू करने के लिए नहीं है, बल्कि दूसरे देशों को ऐसा करने से रोकने के लिए है। मैंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा कि अमेरिका प्रतिस्पर्धा का स्वागत करता है। लेकिन टकराव नहीं चाहता। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...