मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग व्यक्ति को व्हीलचेयर दिलाई

फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग व्यक्ति को व्हीलचेयर दिलाई


सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा दिलवाई दिव्यांग को व्हील चेयर 

गोपीचंद

बागपत। मंगलवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक दिव्यांग व्यक्ति को व्हीलचेयर दिलाई। जिससे वह व्यक्ति बहुत ही खुश हुआ और उस व्यक्ति के पिता चल फिर नही सकते थे। विल चेयर पाकर वह व्यक्ति बहुत खुश हुआ और संस्था का धन्यवाद दिया और कहां वंदना ने आज तक हम जैसे गरीब अनेक आदमियों की मदद की है और कर रही है।

जैसे कि गरीब कॉलोनियों में कपड़े सर्दियों में कंबल बटवा ना हर तरह से उनकी मदद करना इससे वो पीछे कभी नहीं हटती और हटेगी भी नहीं मैं उनका धन्यवाद करता हूं। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष ने कहा की संस्था मेरी खुद की नहीं है सब की है। अगर सभी सहयोग करें। सभी  साथ दें तो हम सब बहुत कुछ कर सकते हैं।

एक जुटता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया 

एक जुटता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया 

भानु प्रताप उपाध्याय

शामली। क्षेत्र के गाँव लिलौन खेड़ी में अखिल भारतीय उपाध्याय सेवा समिति द्वारा आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती और समाज की एक जुटता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। संगठन का वितार करते हुए हरेन्द्र कुमार को सेवा समिति शामली ब्लाॅक का अध्यक्ष चुना गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू राम, राष्ट्रीय सचिव राकेश उपाध्याय, डिम्पल उपाध्याय व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव कुमार ककौर ने हरेन्द्र कुमार को उपस्थित अतिथियों के साथ नियुक्ति पत्र सौंपा। सभी अतिथियों को फूल मालायें पहनाकर स्वागत किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा कि आज समाज के विभिन्न संगठनों में समन्वय बनाने तथा शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को राजनैतिक चमक से बचाने की आवश्यकता हैं। कुछ विधार्थी राजनैतिक चमक से प्रभावित होकर अपने लक्ष्य से भटक जाते है। परिणाम उन्हें अपने जीवन में हताशा और निराशा के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होता। यदि हम विकसित होना चाहते है तो शिक्षा हमारे पास सबसे बडा अस्त है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम ने कहा अखिल भारतीय उपाध्याय सेवा समिति, समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान की भावनाओं के साथ कार्य करते हुए समाज के हित में कार्य करने वाले सभी संगठनों का सम्मान करती है। समिति के प्रदेश महासचिव शिवकुमार उपाध्याय वबागपत जिला अध्यक्ष मोनू पवार ने कहा युवा ही समाज में परिवर्तन ला सकते हैं। हमें अपने बच्चों की शिक्षा स्तर को मजबूत करना होगा शिक्षा के माध्यम से ही विकास संभव है।

बैठक को डिम्पल उपाध्याय, संजीव कुमार ककौर, शिवकुमार, मा० राकेश कुमार आदि ने सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता राजबीर उपाध्याय सिभालखा, मुख्य अतिथि आर०आर०डी०उपाध्याय व संचालन प्रधानाचार्य सुनील कुमार आर्य ने किया। इस अवसर पर बाबुराम उपाध्याय, सूरजमल, मा० राकेश उपाध्याय, डॉ०कोकिल, डिम्पल उपाध्याय, भानूप्रताप, डॉ०यशवीर सिंह, रामकुमार ककौर, संजीव कुमार ककौर, श्रीनिवास, शिवकुमार उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

2,000 से अधिक ब्रू मतदाताओं के नाम सूची से हटाएं

2,000 से अधिक ब्रू मतदाताओं के नाम सूची से हटाएं

इकबाल अंसारी 

आइजोल। मिजोरम ने 2,000 से अधिक ब्रू मतदाताओं के नाम पड़ोसी राज्य त्रिपुरा की मतदाता सूची में नामांकन के बाद अपनी मतदाता सूची से हटा दिए। यह जानकारी एक निर्वाचन अधिकारी ने दी। मिजोरम के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डेविड लियानसांग्लुरा पचुआउ ने कहा कि राज्य निर्वाचन विभाग को अब तक त्रिपुरा समकक्ष से 3,000 से अधिक नामों को हटाने का अनुरोध प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इसमें से 2,091 ब्रू मतदाताओं के नाम अब तक मिजोरम की मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं और शेष मतदाताओं के नामों को हटाने का काम चल रहा है।

अधिकारी ने कहा कि ब्रू मतदाता, जो प्रत्यावर्तन के दौरान मिजोरम नहीं लौटने के बाद त्रिपुरा में बस गए थे, मिजोरम के तीन जिलों में नौ विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता थे। उन्होंने कहा कि मताधिकार से वंचित ब्रू मतदाताओं में मामित से 1,643, कोलासिब से 187 और लुंगलेई जिले से 262 हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल रोल आफिसर नेट (ईरोनेट) के माध्यम से त्रिपुरा चुनाव विभाग द्वारा भेजे गए अनुरोध के अनुसार नाम हटाए गए।

पचुआउ ने कहा कि उन्होंने त्रिपुरा में अपने समकक्षों से राज्य की मतदाता सूची में ब्रू मतदाताओं के नामांकन में तेजी लाने का अनुरोध किया है क्योंकि मिजोरम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ब्रू उग्रवादियों द्वारा 1997 में एक मिजो वन अधिकारी की हत्या के बाद शुरू हुए जातीय तनाव के बाद हजारों ब्रू मतदाता त्रिपुरा भाग गए थे। तब से, वे दो दशकों से अधिक समय से अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं। नवंबर 2009 में पहला प्रत्यावर्तन प्रयास न केवल ब्रू उग्रवादियों द्वारा एक मिजो ग्रामीण की हत्या से विफल हो गया था, बल्कि इसने पलायन का एक और दौर भी शुरू कर दिया था।

केंद्र, मिजोरम और त्रिपुरा की सरकारों ने 2009 और 2019 के बीच त्रिपुरा से ब्रू आदिवासियों की वापसी के लिए कम से कम नौ प्रयास किए थे। केंद्र, मिजोरम और त्रिपुरा की सरकारों और कई ब्रू संगठनों के प्रतिनिधियों ने 16 जनवरी, 2020 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके अनुसार 35,000 से अधिक विस्थापित ब्रू आदिवासी, जो प्रत्यावर्तन के दौरान मिजोरम लौटने के अनिच्छुक थे, उन्हें त्रिपुरा में स्थायी रूप से बसने की अनुमति दी गई थी।

किसानों के नाम पर 'राजनीति' उचित नहीं: मनसुख 

किसानों के नाम पर 'राजनीति' उचित नहीं: मनसुख 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि देश में उर्वरक और अन्य खाद की कोई कमी नहीं है तथा दो लाख टन से अधिक खाद हर समय मांग से अधिक उपलब्ध होता है। रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति उचित नहीं है। इस समय कहीं भी किसानों को खाद के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ती है। डॉ मांडविया ने कहा रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए, हवाई अड्डे पर प्रवेश के लिए और अन्य स्थानों पर भी व्यवस्था के लिए लाइन लगती है। खाद लेने के लिए गोदाम में किसानों का टोला तो नहीं घुस सकता है। एक-एक करके ही लिया जा सकता है, यह शिष्टाचार है। इसलिए किसानों के नाम पर राजनीति करना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी खाद की कमी नहीं है। खाद ले जाने लाने के लिए देश में 70 रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। कभी कभार कोई आपूर्ति- व्यवस्था का प्रश्न हो सकता है।जिसे तुरंत दूर कर दिया जाता है। देश में हर समय मांग से अधिक खाद उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिला वार खाद की उपलब्धता जानने के लिए एक डैश बोर्ड है। जिस पर वास्तविक स्थिति उपलब्ध होती है।

देश में नैनो उर्वरक, नैनो नाइट्रोजन, नैनो डीएपी पर अनुसंधान चल रहा है और यह विभिन्न चरणों में है। खाद के क्षेत्र में यह विश्व में क्रांति होगी। विश्व के कई देश भारत से यह तकनीक मांग रहे हैं। इससे पहले एक अन्य पूर्व प्रश्न के उत्तर में कहा गया कि देश में उर्वरक, डीएपी और नाइट्रोजन के नये कारखाने लगाए जा रहे हैं। 

सीएम ने मंत्री बनाने का आश्वासन दिया: ईश्वरप्पा

सीएम ने मंत्री बनाने का आश्वासन दिया: ईश्वरप्पा

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। कर्नाटक भाजपा के नाराज विधायक के एस ईश्वरप्पा ने मंगलवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उन्हें जल्द ही मंत्री बनाने का आश्वासन दिया है।उन्होंने कहा कि उनके साथ वरिष्ठ विधायक रमेश जरकीहोली को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। ईश्वरप्पा ने इस साल की शुरुआत में राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

बेलगावी के एक ठेकेदार ने उडुपी के एक होटल में 2020 में एक सरकारी काम में 40 प्रतिशत कमीशन की मांग का आरोप लगाते हुए कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद ईश्वरप्पा ने इस्तीफा दे दिया था। शिवमोगा विधायक ने उन्हें मंत्री पद नहीं दिए जाने के विरोध में बेलगावी में चल रहे कर्नाटक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं होने का फैसला किया था। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, मुख्यमंत्री ने मुझे क्लीन चिट मिलने के बाद पार्टी आलाकमान से बात करने और मुझे कैबिनेट में शामिल करने का आश्वासन दिया है।

विधायक ने कहा, मुझे ही नहीं बल्कि रमेश जरकीहोली को भी मंत्री बनाया जाएगा क्योंकि उन्हें भी क्लीन चिट मिल गई है। उनकी शिकायत यह थी कि जांच एजेंसी द्वारा उन्हें क्लीन चिट दिए जाने के बावजूद उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं दी गई। जरकीहोली ने कथित नौकरी के लिये सेक्स घोटाले को लेकर इस्तीफा दे दिया था। पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में किसी से संपर्क नहीं किया, लेकिन बोम्मई पर भरोसा किया, जिन्होंने उन्हें पाक-साफ निकलने के बाद कैबिनेट में फिर से शामिल करने का वादा किया था।

यह पूछे जाने पर कि आश्वासन के बाद क्या वह विधानसभा में शामिल होंगे, ईश्वरप्पा ने कहा, मैं कोई फैसला लेने से पहले शाम को मुख्यमंत्री से बात करूंगा। ईश्वरप्पा और जरकीहोली दोनों को पहले ही जांच एजेंसियों ने संबंधित मामलों में क्लीन चिट दे दी थी।

500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा: गांधी 

500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा: गांधी 

अकांशु उपाध्याय/नरेश राघानी

नई दिल्ली/जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी की सरकार ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा करनी चाहिए। इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का राजस्थान की कांग्रेस सरकार का बड़ा ऐलान। यह केंद्र सरकार कीमतों के मुकाबले आधे से भी कम है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी, मित्रों' को मेवा खिलाना बंद कीजिए, महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा कीजिए। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत सोमवार को घोषणा की थी कि उनकी सरकार महंगाई की मार झेल रहे गरीब परिवारों को रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करवाएगी। गहलोत ने कहा था कि सरकार इस बारे में लाभान्वितों की श्रेणी का अध्ययन करवाकर इसे नए वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल से लागू करेगी। 

बच्चों की राय पर विचार किया जाना चाहिए: सीएम 

बच्चों की राय पर विचार किया जाना चाहिए: सीएम 

इकबाल अंसारी 

कन्नूर। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर बच्चों की राय पर विचार किया जाना चाहिए और इसे पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे उनमें जिम्मेदारी की भावना पैदा होगी।कन्नूर जनसंपर्क विभाग (पीआरडी) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में विजयन के हवाले से कहा गया है कि परिवारों, विशेषकर माता-पिता के रवैये में इस तरह के बदलाव से समाज में बदलाव आएगा और इस तरह हम बच्चों के अनुकूल बन सकते हैं।

मुख्यमंत्री कन्नूर के धर्मदम निर्वाचन क्षेत्र में केरल बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब परिवार के निर्णय लेने की बात आती है, तो अक्सर बच्चों की बात नहीं होती क्योंकि परिवारों का मानना ​​है कि उनकी राय महत्वपूर्ण नहीं है। विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया, लोगों की सोच है कि बच्चों की राय महत्वपूर्ण नहीं है। इस सोच को बदलने की जरूरत है।

हमारे समाज को उनके व्यक्तित्व का पूरी तरह से सम्मान करने में सक्षम होना चाहिए। विजयन ने इस कार्यक्रम में यह भी कहा कि सरकार बच्चों के समग्र विकास और भविष्य की पीढ़ियों को ध्यान में रखते हुए परियोजनाओं को तैयार करने के लिए हर प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में आंगनवाड़ियों की संख्या बढ़ाना एक ऐसा उपाय है। उन्होंने कहा कि कोझिकोड जिले में 142 आंगनवाड़ियों में विशेष बच्चों के लिए सुविधाएं पायलट परियोजना के रूप में उपलब्ध कराई जाएंगी और आंगनवाड़ियों को सामुदायिक संसाधन केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा। 

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चुटकी ली

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चुटकी ली

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चुटकी लेते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को अविश्वास प्रस्ताव तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ लाना चाहिए था।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि डॉ सिंह को अविश्वास प्रस्ताव कमलनाथ के खिलाफ लाना चाहिए था, जिनके नेतृत्व में विधायकों ने उस समय पाला बदल लिया। इस के साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हर प्रस्ताव पर चर्चा को तैयार है। विधानसभा अध्यक्ष जो भी समय देंगे, सरकार हर बात का सदन में जवाब देगी। हालांकि उन्होंने विपक्ष से निवेदन किया कि वे सिर्फ सवाल उठाकर शोर ना मचाएं, सरकार के जवाब भी सुनें। 

राजनीतिक विज्ञापनों का खर्च 'आप' से वसूला जाए

राजनीतिक विज्ञापनों का खर्च 'आप' से वसूला जाए

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि केजरीवाल सरकार की तरफ से दिए गए राजनीतिक विज्ञापनों का खर्च आम आदमी पार्टी से वसूला जाए। एलजी ने अपने आदेश में कहा है कि राजनीतिक विज्ञापनों को सरकारी विज्ञापनों के तौर पर प्रकाशित करने के लिए आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये रिकवर किया जाए। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार 2015 में दिए सुप्रीम कोर्ट और 2016 के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसलों का अबतक उल्लंघन करती आई है।

दिल्ली के चीफ सेक्रटरी को दिए निर्देश में एलजी सक्सेना ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 'कंटेंट रेग्युलेशन इन गवर्नमेंट एडवर्टाइजिंग' (CCRGA) पर नियुक्त कमिटी के 16 सितंबर 2016 के आदेश का पालन किया जाए। CCRGA ने आम आदमी पार्टी को 97 करोड़ 14 लाख रुपये ब्याज के साथ सरकारी खजाने में जमा करने का आदेश दिया था। कमिटी ने अपने आदेश में कहा कि राजनीतिक विज्ञापनों को सरकारी विज्ञापन के तौर पर प्रकाशित किया गया जिससे एक राजनीतिक दल को फायदा पहुंच रहा है। यह सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की भी अवमानना है।

सुप्रीम कोर्ट ने भी 13 मई 2015 को अपने आदेश में केंद्र और सभी राज्य सरकारों को ऐसे सरकारी विज्ञापनों से बचने को कहा था जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार के किसी चेहरे या राजनीतिक पार्टी का प्रचार करना हो। कोर्ट ने इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी किए थे। इसी आदेश के पालन के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से अप्रैल 2016 में CCRGA का गठन किया था।

CCRGA ने जांच में पाया कि केजरीवाल सरकार की तरफ से दिए गए कुछ विज्ञापन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के खिलाफ हैं। 97,14,69,137 रुपए  के विज्ञापन सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते पाए गए। इसमें से 42,26,81,265 रुपये का भुगतान दिल्ली सरकार की तरफ से कर दिया गया लेकिन 54,87,87,872 रुपये का भुगतान अब भी बचा है। अब एलजी ने दिल्ली सरकार की तरफ से पहले ही भुगतान की जा चुकी 42 करोड़ की रकम और बकाए करीब 55 करोड़ की रकम को भी आम आदमी पार्टी के खाते से जमा कराने का आदेश दिया है।

धर्मांतरण पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी

धर्मांतरण पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी

राणा ओबरॉय 

चंडीगढ़। हरियाणा में अब शादी के लिए धर्म परिवर्तन नहीं हो सकेगा। हरियाणा के राज्यपाल ने मंगलवार को धर्मांतरण पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब हरियाणा में कोई भी महिला और पुरुष शादी के लिए अब धर्म नहीं बदल पाएगा। इस नियम का कोई यदि उल्लंघन करता है तो उसे 3 से 10 साल तक की जेल होगी। हरियाणा सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गई है। हरियाणा में पिछले चार वर्षों में जबरन धर्मांतरण के 127 मामले दर्ज हुए हैं। जिसके बाद हरियाणा देश का 11वां बीजेपी शासित प्रदेश बन गया है, जहां इस तरह का कानून बनाया गया है

बता दें कि गलत बयान, बल का प्रयोग, धमकी, अनुचित प्रभाव, जबरदस्ती, प्रलोभन या किसी भी धोखाधड़ी या शादी के माध्यम से, शादी के लिए और उससे जुड़े मामलों के लिए एक धर्म से दूसरे धर्म में गैरकानूनी धर्मांतरण की रोकथाम के उद्देश्य से, राज्य सरकार द्वारा हरियाणा विधिविरूद्ध धर्म परिवर्तन निवारण अधिनियम, 2022 अधिनियमित किया गया था।

सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार, जबरन धर्मांतरण पर कठोर सजा का प्रावधना किया गया है। यदि कोई कानून की अवेहलना करता है तो 10 साल की सजा और 5 लाख तक जुर्माना हो सकता है। हरियाणा विधिविरुद्ध धर्म परिवर्तन निवारण कानून में आरोपी को पीड़ित को गुजारा भत्ता भी देना होगा। साथ ही मतांतरण के बाद विवाह से जन्मे बच्चों को मिलेगी भरण-पोषण राशि भी देनी होगी।

यदि किसी आरोपी की मृत्यु होती है तो अचल संपत्ति को नीलाम करके पीड़ित को भरपाई की जाएगी। बता दें कि मार्च 2022 में बजट सत्र में हरियाणा सरकार यह विधेयक लाई थी। विधानसभा में पास होने के बाद उसे राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा गया था। अब इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी हुआ और यह कानून प्रदेश में लागू हो गया है।

पन्ना को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील: जी-20

पन्ना को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील: जी-20

मनोज सिंह ठाकुर 

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में जी-20 समूह देशों के प्रतिनिधिमंडल के प्रस्तावित भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मंदिरों के शहर पन्ना को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने की है। शर्मा ने मंगलवार को नगर के जुगलकिशोर मंदिर प्रांगण में खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। पन्ना जिले के प्रस्तावित भ्रमण के दौरान जी 20 देशों के प्रतिनिधि पन्ना टाइगर रिजर्व का भी भ्रमण करेंगे।

पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि वर्ष 2023 में खजुराहो में 23 से 25 फरवरी एवं 15 से 17 सितम्बर की अवधि में जी-20 की बैठकें प्रस्तावित हैं। मध्यप्रदेश की पर्यटन नगरी खजुराहो में 2023 फरवरी महीने में जी-20 समूह देशों के प्रतिनिधित्व मंडल को खजुराहो आना है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

इस बावत आयोजित बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि समूह 20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के आगमन पर सभी संबंधित इमानदारी के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन करें और बेहतर एवं गरिमापूर्ण आयोजन में सहयोग दें। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने पन्ना को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है। मंगलवार की सुबह स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए शर्मा ने बताया कि जी 20 देशों के प्रतिनिधि पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण करेंगे। उसके बाद नगर के जुगलकिशोर मंदिर में दर्शन करने आएंगे। इसलिए हम सभी को मिलकर अपने शहर को सुंदर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़नी है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विश्वस्तरीय विकास के विषय पर बैठक में चर्चाएं की जानी हैं। भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर पार्किंग व्यवस्था, मंदिर में पाथवे निर्माण, मंदिरों में विद्युत तारों का बेहतर तरीके से संधारण, समुचित प्रचार-प्रसार और पन्ना टाइगर रिजर्व सहित जिले के पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थानों के बारे में जानकारी से अवगत कराने के लिए बहुभाषी गाइड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। 

एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा संबंधी से लेकर अन्य उपाय किए

एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा संबंधी से लेकर अन्य उपाय किए

कविता गर्ग 

मुंबई। महाराष्ट्र राज्य के सड़क विकास निगम के मुख्य अभियंता बीजी सालुंके ने कहा है कि हिंदू सम्राट बालासाहेब ठाकरे समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों के लिए सुरक्षा संबंधी से लेकर अन्य कई उपाय किए गए हैं। मुख्य अभियंता द्वारा सोमवार देर रात जारी अपने आधिकारिक प्रेस बयान में यह जानकारी दी। आधिकारिक बयान में कहा कि राज्य में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना पीड़ितों की सहायता के लिए इंटरचेंज पर 21 सुसज्जित त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और 15 एंबुलेंस तैनात किए गए हैं।

कोई भी व्यक्ति एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर संपर्क कर जा सकता है और इसके साथ-साथ नागपुर से शिरडी की ओर सात जगहों पर और शिरडी से नागपुर की तरफ छह जगहों पर पेट्रोल-डीजल पंप की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, एक्सप्रेसवे पर शौचालय, खानपान सेवाएं और वाहनों की मामूली मरम्मत की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बयान के अनुसार, टोल स्टेशनों पर भी शौचालय की सुविधा उपलब्ध है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए राजमार्ग सुरक्षा पुलिस तैनात है और राज्य सुरक्षा निगम के 121 सुरक्षा गार्ड राजमार्ग सुरक्षा पुलिस की सहायता के लिए तैनात हैं।

आधिकारिक प्रेस बयान में बताया गया कि वाहनों की खराबी या दुर्घटना होने पर 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध है और 21 स्थानों पर नियंत्रण कक्ष हैं, जिसके माध्यम से सभी सुविधा प्रणालियों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जाती है। सालुंके ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेसवे पर 16 स्थानों पर यात्री सुविधा शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है और इसे जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर को नागपुर से शिरडी प्रथम चरण एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया है। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-70, (वर्ष-06)

2. बुधवार, दिसंबर 21, 2022

3. शक-1944, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:44, सूर्यास्त: 05:24। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 18+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...