शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

सामूहिक विवाह में 350 जोड़ें सूत्र में बंधे

कांकेर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय कांकेर में आयोजित सामूहिक विवाह में 350 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा सामूहिक विवाह में शामिल होकर नव दंपत्तियो को अपना आशीर्वाद देंगी। वे हेलीकाप्टर से प्रात: 11.15 बजे कांकेर पहुचेंगी तथा सामूहिक विवाह में शामिल होंने के पश्चात दोपहर 01 बजे कांकेर से दंतेवाडा के लिए प्रस्थान करेंगी।


मैलानी-नानपारा के बीच ट्रेनो का संचालन

मैलानी-नानपारा के बीच ट्रेनों का संचालन अब कोर्ट पर हुआ निर्भर


डीपी मिश्र/राजुल गुप्ता/राजू सिंह
पलिया कलां ( खीरी)मैलानी। नानपारा रूट पर ट्रेनें कब चलेगी मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट जब निर्देश देगा तभी ट्रेनें चलेंगी। रेलवे विभाग की लाइन है उस पर इंजन निकलता है वह न ट्रायल है और न वह ट्रेन चलने की संभावना।भ्रामक व गलत समाचारों पर जनता भ्रमित न हो इस संबंध में कोर्ट में जनहित याचिकाएं दायर की गई है। जानकारी के अनुसार जनहित याचिका सबसे पहले याचिका संख्या 3555 / 2020 श्रीरामलीला कमेटी के मंत्री बद्री विशाल गुप्ता व अन्य ने दायर की थी । याचिका संख्या 3624/2020 श्यामा प्रसन्न सेन, याचिका संख्या 4285/2020 राजीव कुमार गुप्ता ,याचिका संख्या 4365/2020 सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने दायर की हैं। ककोर्ट में कौन पहले गया, यह तो याचिका नंबर से ही पता लगता है ।यह तीन और रिट याचिकाएं जो बाद में दायर की गई थीं। उन सभी को याचिका 3555 में ही जोड़ दिया गया है। न्यायालय इस पर विचार कर रहा है कोर्ट जब आदेश देगा तभी ट्रेन चलेगी। जबकि अभी तक रेलवे विभाग के जीएम व डीआरएम ने काउंटर एफिडेविट ही नहीं दाखिल किया है।


ट्रेन इंजन के ट्रायल को कौन रोक रहा है यह सवाल भी बना अहम


सुत्रों के अनुसार एक इंजन नानपारा से मैलानी के लिए चलना है और दूसरा इंजन मैलानी से नानपारा चलना है दो इंजन एक समय पर दोनो तरफ़ से चल कर लाइन को चेक करना था।इस रूट के बीच के सभी स्टेशन पर कंट्रोल रूम का मैसेज भेज गया गया है।आख़िर इसे क्या कहा जाएगा।लेकिन पर्दे के पीछे से राजनीतिक लोग उस इंजन पर एक नेता बैठ कर आते हैं, तब उनके भक्त उन्हें माला पहनाते लेकिन तिकुनिया के ही राजीव गुप्ता ने इस कंट्रोल रूम के मैसेज को सब के सामने सार्वजनिक कर दिया।अब नेता का सपना अधूरा रह गया। जनता को कैसे बताएगे कि यह नेता ट्रायल करवा रहे थे खेल राजीव गुप्ता ने बिगाड़ दिया है ।गौरतलब है कि प्रगतिशील सपा के प्रदेश महासचिव और ट्रेन चलाने के लिए 4285/2020 जनहित याचिका दाखिल करने वाले राजीव गुप्ता नेबताया की उनके पास कंट्रोल रूम से जो मैसेज पास हुआ उस का सबूत भी है।
हाईकोर्ट के रेलवे के वकील ने जो आदेश अभी तक हुए है उन सभी पर अपनी ओपिनियन भेजी है कि कोर्ट ट्रेन चलाना चाहता है इस पर भी इंजन का ट्रायल हो सकता है
अभी हाईकोर्ट में रेल के किसी भी अधिकारी का एफ़िडेवित दाखिल नही हुआ है कि उन्हो ने ट्रेन किस आदेश के तहत बंद की है मौजूदा समय में ट्रेन यातायात पूरी तरफ़ से बंद है और जनता त्रस्त है ।लेकिन चिंतन की बात है कि जनप्रतिनिधि पहले बोले ट्रेन बंद नही होगी, बाक़ायदा उन्होने अपनी आइडी पर भी लिखा कि ट्रेन नही बंद होगी उसी दिन बंद होने का आदेश आ गया।
फिर वही जनसेवक बोले ट्रेन के बदले ट्रेन बस चलेगी।उसके बाद वही जनसेवक बोले कि बड़ी रेल लाइन होगी। वही जनसेवक बोले कि हाईकोर्ट के आदेश पर बंद हुई है ट्रेन। जवकि हाईकोर्ट कह रहा है की मेरा आदेश दिखाओ कि कव बंद का आदेश दियाहै।अब फिर वही जनसेवक बोले की हम ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका की है ट्रेन चलाओ।ट्रेन संचालन को लेकर बयानबाजी करके अपनी रोटियां सेंकने वाले नेताओं की बातों को अलग कर दिया जाए तो यह लगभग साफ हो गया है कि रेलवे ने मनमानी करके ट्रेनों का संचालन बन्द कर दिया है।इससे तराई के लाखो लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।अब क्या समझा जाए आख़िर जनता के जनसेवक जनता के साथ नही है ट्रेन के मामले पर !जनता इन सब मामलों पर परेशान और हैरान है उसे अब हाईकोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार है।


अवैध शराब के साथ, अभियुक्त गिरफ्तार

अतुल त्यागी जिला प्रभारी    


155 पेटी शराब के साथ है एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
हापुड़। जनपद पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा होली को मध्य नजर रखते हुए अवैध शराब की चेकिंग जोरों पर है। प्रभारी निरीक्षक सिंभावली सुनील कुमार सिंह व  श्रीमती सीमा कुमारी आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम जिसमें ब्रहमपाल सिंह, देवेंद्र वन व प्रशान्त कुमार, आशीष कुमार वैट मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध शराब लेकर जा रहे हैं पुलिस टीम ने सख्ती से जांच करते हुए एक गाड़ी टाटा मैजिक यूपी 23 टी 7724 को रुकने का इशारा किया जो हरियाणा से अमरोहा की तरफ जा रही थी गाड़ी को जब चेक किया गया तो उसमें 155 पेटी अवैध शराब बरामद हुई मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर मौके से जंगल में फरार हो गया गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में पता लगाकर वह अपने अन्य साथी गण विरेंद्र धाकड़ पुत्र इंदर सिंह धाकड़ निवासी रजवाड़ा रोड धाकड़ नगर इंदौर जिला करौली राजस्थान व संदीप के साथ प्रेम सैनी पुत्र रामलाल यशपाल पुत्र रामलाल चंदन पुत्र रामलाल शमशान के पीछे कोतवाली अमरोहा जिला अमरोहा के लिए काम करता हूं इस संबंध में थाना हज पर पहले भी अनेकों मुकदमे दर्ज है पुलिस टीम ने जब तक आने पर छापा मारा तो वहां से ने एक गाड़ी टाटा मैजिक यूपी 9202 अमरोहा में एक गाड़ी हुंडई वरना यूपी 23 एसी 4337 अमरोहा में एक गाड़ी अरटिका नंबर यूपी 21एसी 0382 अमरोहा में थाना अमरोहा में भारी मात्रा में अवैध शराब गैंग से बरामद की।                                    


बाईट-_ अपर पुलिस अधीक्षक  सर्वेश मिश्रा


विदआउट परमीशन अवैध प्लाटिंग का धंधा

       अतुल त्यागी जिला प्रभारी   राजेंद्र सिंह रिपोर्टर


एचपीडीए हापुड़ के बिना परमिशन चल रहा है अवैध पलाटिंग का गोरखधंधा


हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंदर चारों तरफ चल रहा है पिलोटिंग का अवैध धंधा रातो रात मालदार होने की सोच रहे हैं कुछ ठेकेदार लोग एचपीडीए हापुड़ के बिना परमिशन के सिंभावली क्षेत्र के अंदर चल रहा है आंख मिचोली वाला खेल जिसके अंदर सिमरन गार्डन , हामिद पिलोटिंग  हशूपुर मोड पर तो सारी हदें पार कर  डाली, जिसके अंदर रोड के दोनों तरफ अवैध पिलोटिंग का हो रहा है हल्ला बोल बिल्डिंगए खड़ी कर डाली बिना परमिशन ,आम जनता से खुलेआम धोखा  कृषि की जमीन पर बिना परमिशन कर डाले मकान खड़े, जिसके अंदर अवैध पिलोटिंग वाले कर रहे हैं चोरी और सीनाजोरी, मामला यहीं नहीं रुक पाता रोड के एक तरफ चारों तरफ लगे हैं बोर्ड हामिद पिलोटिंग हामिद पिलोटिंग, उधर नहर की पटरी पर भी सिमरन गार्डन ने गार्ड रखे हैं अपने पूरे झंडे , पिलोटिंग करने के अंदर हशूपुर मोड़ पर भी सिमर गार्डन ने खड़ा किया अपना नाम जिसके अंदर किसी के पास भी नहीं है परमिशन , एचपीडीए हापुड़ कि नहीं कोई नक्शा सरकार के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां कोई नियम कोई कानून नहीं ,आखिर क्यों आखिर एचपीडी हापुड़ कब करेगा इन पर कार्यवाही। जब इस मामले के अंदर एचपीडीए के अधिकारी से बात हुई उन्होंने बताया कि इन पर किसी पर भी परमिशन नहीं है तथा इन पर बहुत जल्दी एचपीडीए हापुड़ का पंजा चलने वाला है गलत काम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सैलरी घपले पर एफआईआर, होगी जांच

चंडीगढ़ पुलिस के सैलरी बिल घपले पर एफ आई आर दर्ज : मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी करेगी


अमित शर्मा
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस के एकाउंट्स विभाग केकर्मचारियों की मिली भगत से पिछले तीन साल से जाली बिल बनाकर लाखों रुपए की रकम निकलवा आपस में बंदरबांट करने के मामले सेक्टर-3 थाना पुलिस ने  आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  सैकड़ों पुलिसकर्मियों के अकाउंट में सालों से अवैध तौर पर पैसे ट्रांसफर होने के मामले में प्रशासक वी पी सिंह बदनौर  ने इसे गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही के आदेश दिए थे । उसी के आधार पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 120बी, 420, 468, 471 और प्रिवेंटिव ऑफ करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर की है।  इस पूरे मामले की जांच एसपी हेड क्वार्टर की अगुवाई में  क्राइम ब्रांच की एसआईटी करेगी।


पिछले दिनों वित्त सचिव अजॉय कुमार सिन्हा और डीजीपी संजय बैनीवाल को किसी ने लिखित शिकायत भेजी थी। इसमें पुलिस अकाउंट्स के   एसओ अकाउंट्स सहित कई लोगों का जिक्र किया गया।   शिकायत में लिखा कि पुलिस मुलाजिमों के जाली बिल एलटीए आदि बनाकर लाखों का घोटाला किया गया। पुलिसकर्मियों के अकाउंट्स में ज्यादा सैलरी डाली गई। बाद में पैसा आपस में बांटा जाता रहा। सिलसिला तीन साल से चल रहा था। जिस पर वित्त सचिव ने जांच के लिए पुलिस के लेखाधिकारी सुधीर पराशर को जांच सौंपी जांच में स्पष्ट हुआ कि करीब 40 पुलिसवालों के अकाउंट्स में ज्यादा पैसा जाता रहा। बताया जा रहा है कि अलग-अलग पुलिसकर्मियों के नाम से एलटीए बिल आदि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर बनाए गए। इसके बाद यह बिल ट्रेजरी विभाग से पास करवाए गए। इसके बाद जब पैसा डालना था तो अकाउंट डिपार्टमेंट ने उन पुलिसकर्मियों की जगह अपने चहेते पुलिसकर्मियों के अकाउंट में डाल दिए। अब मामले में एफ आई आर दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच एसआईटी करेगी।


प्रशासन की पीजी की नई पॉलिसी को मंजूरी

5 और पी जी सील : प्रशासक ने पी जी की नई पालिसी को दी मंजूरी


अमित शर्मा
चंडीगढ। पीजी पर कार्यवाही करते हुए आज 5 पी जी औऱ सील कर दिए । दूसरी और प्रशासक ने चंडीगढ़ के लिए पी जी के लिए नई पालिसी को मंजूरी दे दी ।
प्रशासन ने आज मकान न 3839, सेक्टर 32, 
1266, सेक्टर 34,2558, सेक्टर 37,
1231, सेक्टर 21, और 206,सेक्टर 20 में चल रहे पी जी सील कर दिए ।
इसी बीच आज प्रशासक ने पी जी की नई नीति को मंजूरी दे दी । इस नीति को और मजबूती देने के लिए पुरानी शर्तो के साथ आग के बचाव की व्यवस्था के साथ हर साल पी जी लाइसेंस की रिन्यूअल और पीजी के मालिक से इंडेमनिटी प्रमाणपत्र लेना होगा । प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने बताया कि प्रशासन की पी जी बंद करने की कोई मंशा नही है  लेकिन इनको नियमित किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को पी जी को नियमित करवाने के लिए आवेदन के लिए ज़िलाधीश कार्यालय खुला रहेगा । उन्होंने बताया जल्द ही ऑन लाइन एप्लीकेशन व्यवस्था शुरू की जाएगी । उन्होंने बताया कि अग्नि बचाव लगाने के लिए 1 माह की छूट दी है । यह काम एक माह तक पूरा करना होगा । उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के विभिन्न भवनों को छात्र छात्राओं को रहने की व्यवस्था करने की अनुमति दी गई है । इसी तरह कॉलेजो को बच्चों के रहने की व्यवस्था करने को कहा है । इंजीनियरिंग विभाग को 6 हजार बच्चों के लिए सेक्टर 42,46,50 एवं पैक में होस्टल बनाने के आदेश दिए है । उन्होंने बताया सभी आवेदन अगले दो दिनों में क्लियर कर दिए जाएंगे ।उन्होंने स्पष्ठ किया कि 7.5 मरला से कम में खुले पी जी सील रहेंगे ।


एएसआई का सिर चीर के निकली गोली

एएसआई की एके- 47 से चली गोली सिर के पार, छत चीर कर निकली, मौके पर ही मौत


चंडीगढ़। पार्क में शुक्रवार की सुबह पीसीआर में तैनात एएसआई की एके-47 से चली गोली से उसकी मौत हो गई। एएसआई की ठोड़ी के नीचे से गोली सिर को चीरते हुए छत पारकर निकल गई। गोली गलती से चली या एएसआई ने खुद चलाई, इसके बारे में खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक की पहचान बैंक कालोनी निवासी एएसआई परमवीर सैनी के तौर पर हुई है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की। 
घटना शुक्रवार सुबह साढ़े 11 के करीब की है। मॉडल टाउन स्थित गुरु नानक पार्क में गोली चलने की आवाज से अफरातफरी मच गई। आसपास के दुकानदार और मोहल्ले के लोग डरते-डरते पार्क पहुंचे। पार्क में सैर करने वालों के लिए बनाए विश्राम स्थल पर एएसआई की खून से सनी लाश पड़ी थी। पास में ही उसकी एके-47 राइफल गिरी पड़ी थी। एएसआई के साथ पंजाब होमगार्ड जवान केवल कृष्ण भी था। सहकर्मी और लोगों ने थाना नंबर दो की पुलिस को इस बारे सूचित किया। गोली कैसे चली और किसने चलाई, इसके बारे कोई नहीं बता पाया। 


सूचना पाकर मौके पर एसपी (हेडक्वार्टर) पीएस विर्क, एसएचओ दविंद्र प्रकाश समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके अलावा उसके साथ ड्यूटी दे रहे होमगार्ड जवान के बयान भी दर्ज किए। होमगार्ड केवल कृष्ण का कहना है कि वह गश्त पर था।


एएसआई परमवीर सैनी और उसने चाय पी और पार्क में आ गए। थोड़ी देर बाद वह उठकर टहलने निकला तो उसी समय फायर की आवाज आई। उसने लौट कर देखा तो एएसआई खून से लथपथ पड़ा था। होमगार्ड जवान ने बताया कि एएसआई ने उससे कोई ऐसी बात नहीं की, जिससे कि वह परेशान लगा हो। 
परमवीर सैनी ने आत्महत्या की है या फिर धोखे से गोली चली, यह अभी तक नहीं बताया जा सकता। जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। फिलहाल जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।- एसपी, हेडक्वार्टर, पीएस विर्क।


वार्षिक उत्सव उड़ान का विदाई समारोह

रिपोर्टर सुरेश बारवा
अगवरी विद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव संपन्न 
अगवरी। शनिवार को उड़ान 2020 वार्षिकोत्सव कक्षा 12 का विदाई समारोह भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  हिम्मत सिंह बालोत सवाराम चौधरी विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपुरोहित भरत सिंह राजपुरोहित श्री राजपुरोहित रघु सेना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीश प्रजापत प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम लाल यादव शांतिलाल सुथार शंकर सिंह अगवरी सुरेश मीणा उपसरपंच प्रदीप शर्मा मौजूद रहे विद्यालय के स्टाफ द्वारा  दानदाताओं का माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम के अवसर  पर बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई और बालक बालिकाओं को विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने के उपलक्ष में स्मृति सीन देकर सम्मानित किया गया। भरत सिंह राजपुरोहित द्वारा कक्षा 12 के विदाई लेने वाले छात्र-छात्राओं को एक एक  कलम वितरण कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर उन्हें विदाई दी गई और व्याख्याता ओम प्रकाश चौधरी का विदाई समारोह रखा गया विद्यालय के प्रधानाचार्य ने समस्त दानदाताओं और ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर कई ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रहे।


विधायक की कार्यकर्ताओं से रायसुमारी

राणा ओबराय

पानीपत जिला भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अम्बाला विधायक असीम गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ करी रायशुमारी

चंडीगढ़। जिला कार्यालय में भाजपा के पानीपत जिला अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी करने के लिए अम्बाला से विधायक असीम गोयल पर्यवेक्षक के रूप में पधारे। असीम गोयल ने एकान्त में संगठन के सभी पदाधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर उनकी राय जानी। असीम गोयल कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गये सुझावो के नामों की सूची से पार्टी संगठन को अवगत करा दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मन्त्री कृष्ण पवार ,विधायक महिपाल ढांडा ,विधायक प्रमोद ,मेयर अवनीत कौर , देवेंद्र दत्ता ,लोकेश नांगरू, तरूण गांधी, डाक्टर अर्चना गुप्ता , सुनील सोनी व डॉ सुरिंदर टुटेजा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


शिक्षा ही उन्नति का एकमात्र रास्ता

कार्यक्रम में विधायक नंदकिशोर गुर्जर का नहीं पहुंचना बना चर्चा का विषय


सचिन विशौरिया


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद देहात में एक निजी कार्यक्रम के दौरान स्कूल के एनुअल फंक्शन पर पहुंचे गोवा के गवर्नर सत्यपाल मलिक। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। वह शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है। जिसका जरिया भविष्य में तरक्की कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान कई क्षेत्रीय गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान गवर्नर ने कश्मीर में हुई धारा 370 के दौरान घटनाओं का भी जिक्र किया। वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कार्यक्रम में ना पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य कला कार्यक्रम का भी आयोजन किया। कार्यक्रम के अंत में पहुंचे जिला अधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे ने भी राज्यपाल सतपाल मलिक का स्वागत किया। इस मौके पर हजारों की तादात में लोग मौजूद रहे।


अजमेर या माया नगरी ?

मधुकर कहिन
एडीए या मायानगरी ? - (भाग 1)
माया नगरी के दम पर अजमेर के बेलगाम भू माफिया तालाब निगलने की तैयारी में 


आप सोच रहे होंगे कि आज मुझे क्या हुआ ? मुंबई फिल्म इंडस्ट्री को माया नगरी कहा जाता है और मै अजमेर विकास प्राधिकरण को इस नाम से क्यूँ बुला रहा हूँ ? लेकिन यकीन कीजिये यह नाम बिल्कुल सही है । क्यूँकि एडीए अजमेर में एक ऐसी जगह बन चुका है , जहां फ़िल्म इंडस्ट्री की तरह बेशुमार धन सरिता बह रही है । इस मायानगरी में आम आदमी का पहुंचना मुश्किल है और केवल खास आदमी ही अपने संपर्कों के घोड़े दौड़ा कर कुछ भी करवा सकता है। 
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि - कैसे  ? 


तो मायानगरी की माया समझाने से पहले। कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जमीनों से जुड़ी जो मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं । क्योंकि मायानगरी के अधिकांश अधिकारी लोगों के अल्प ज्ञान का लाभ उठाकर करोड़ों की चांदी कूट रहे हैं। सरकार के नियम अनुसार - जिस तरह की भूमि का आवंटन , नामांतरण या रूपांतरण नहीं किया जा सकता , उसके मुख्य रूप से तीन प्रकार है। जिन्हें सरकारी रिकॉर्ड में तीन नामों से पुकारा जाता है ।


पहला चाही - चाही उस भूमि को कहते हैं जिस भूमि में कुआं हो। 


दूसरा प्रकार है आबी - यानी वह भूमि जिसके अंदर तालाब हो यहां कोई सघन जल स्त्रोत हो।


तीसरा प्रकार है नाला - जिसका मतलब है कि वह जगह जो कि नदियों से बहने वाले पानी का रास्ता हो । इन तीन तरह की किसी भी जमीन का आवंटन नामांतरण या रूपांतरण नहीं किया जा सकता है यह कानून में दर्ज है।


फिर भी यदि अजमेर के जुगाड़ू भूमाफिया माया नगरी के जादूगरों से सांठ गांठ कर के यदि कोई ऐसा पट्टा जारी कर देते हैं, तो उस पट्टे पर निर्माण कार्य बिल्कुल भी संभव नहीं है। कहने का मतलब है यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी जमीन का पट्टा जुगाड़ कर के हासिल कर भी लेता है, तो वह उस जमीन पर कोई भी निर्माण नहीं कर पाएगा । क्योंकि वह तालाबी भूमि के निकट होगा।  यह एक बहुत बड़े तरह की ठगी है । जो कि इन दिनों शहर के कुछ क्रांतिकारी भूमाफिया भोली भाली जनता के साथ खेलने की तैयारी में है। जहाँ मायानगरी के जादूगर ले दे कर पट्टा बना देंगें , प्लाट काट कर बेचे भी जाएंगे लेकिन खरीदने वाला फँस जाएगा। जो उसपर न निर्माण कर पायेगा न ही यह भांडा फूट जाने पर उसे आगे किसी को भी बेच पायेगा।
 
बताइये है न जादू ? यह एक ऐसा जादू है जिसमें मायानगरी से जुड़ा कोई भी जादूगर ,टोपी में से कबूतर निकाल कर गायब नहीं करता बल्कि तालाब का तालाब गायब कर देता है , और अजमेरवासियों को भनक भी नहीं लगती।


अब आते मुद्दे की बात पर ! शहर भर के तालाबों के आसपास जो अतिक्रमण हो रहा है, और जिस तरह के मंसूबे अजमेर में व्याप्त भू माफियाओं के इन दिनों दिखाई दे रहे हैं। उसका *सबसे बड़ा उदाहरण है माकड़वाली तालाब।


 माकड़वाली तालाब के विषय में पहले भी अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा यह कहा जा चुका है कि - इस भूमि के अंदर तालाब है और उसके आसपास के क्षेत्र में किसी भी हाल में पट्टा एडीए द्वारा नहीं दिया जाएगा ।परंतु सूत्रों के अनुसार इन दिनों कुछ जुगाड़ू जीव और मायानगरी के कारिंदे माकड़वाली तालाब की जमीन निगलने की फिराक में है । जिसके चलते खास आदमियों के लिए खुला हुआ मायानगरी का दरवाजा आजकल बिल्कुल कैश कार्ड की तरह पैसे डालने पर खुलने लगा है । आम आदमी के लिए मिलने के घंटे सीमित कर दिए गए हैं ।अंदर पुलिस की भी व्यवस्था कर दी गई है। ताकि कोई भी ज्यादा सच्चाई , नेतागिरी या जोर-जबर्दस्ती करे तो उसे पुलिसिया सबक सिखाया जा सके।
ऐसे आलम में मायानगरी के भीतर नियम कायदों को ताक में रख कर खुला खेल निर्बाध रूप से लगातार जारी है । कई ऐसे खसरे हैं जिन में एडीए के अधिकारी भी इस क्रांतिकारी कृत्य को अंजाम देने की फिराक में है। उदाहरण के तौर पर खसरा संख्या 907 के विषय में एडीए ने पूर्व भी जानकारी चाहे जाने के पर उत्तर स्वरूप एक परिपत्र जारी किया था। जिसमें साफ तौर से लिख कर दिया गया था कि यह हिस्सा तालाबी जमीन में आता है और इसका आवंटन नामांतरण या रूपांतरण किसी भी रूप से संभव नहीं है ।
केवल यही नहीं इस तरह के कई खसरों की आवेदन युक्त फाइलें चुपचाप मायानगरी के जादूगरों द्वारा अंदर ही अंदर चलाई जा रही हैं । जिसकी भनक शायद *आयुक्त गौरव अग्रवाल तक को नहीं है। क्योंकि उनके नीचे कार्य कर रहे जादूगर  ऐसी फाइलें अपने स्तर पर ही चुपचाप निपटा देते हैं। जिसमें मोटी रकम की वसूली की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। *हालांकि आयुक्त गौरव अग्रवाल बहुत ही ईमानदार ,जोशीले युवा आईएएस है। जो कि इस तरह की हरकतें एडीए में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं। और यह ब्लॉग लिखने का मंतव्य भी यही था कि ऐसे स्वच्छता पसंद अधिकारी को अपना विभाग स्वच्छ रखने हेतु सजग किया जा सके।


एक बात और ! यदि शहर के किसी भी महानुभाव को मेरी यह बातें मनगढ़ंत किस्सा या कहानी लग रही हो तो वह मेरे गरीबखाने पर चाय हेतु सादर आमंत्रित है। मेरे पास इससे संबंधित सब कुछ मय दस्तावेज़ के सरलता से उपलब्ध  है। क्योंकि अपुन भी गौरव अग्रवाल की तरह शहर में स्वच्छता अभियान चलाने के विषय में बहुत तत्पर रहते हैं।


सो अपुन ने अपना काम कर दिया। क्यूँकि पत्रकार का काम तो केवल आवाज़ सही जगह पहुँचाना है । इंसाफ करना या न करना तो अपना काम है नहीं ! सो अपन ने कर दिया जो करना था। अब देखना यह है कि माया नगरी इस आवाज़ को सुनती है या नहीं ?


नरेश राघानी


काला झंडा दिखाने वाले होंगे सम्मानित

बेरोज़गारी से जूझ रहे नौजवानों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को काला झण्डा दिखाने वालों को सपा करेगी सम्मानित


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने काला झण्डा दिखाने वाले युवाओं के हौसले की तारीफ की, कहा देश बेरोज़गारी से कराह रहा है। किसान आत्महत्या कर रहा है। सरकारी विभागों में बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं होता थाने पर फरियादीयों को दलालों के माध्यम से न्याय की मांग करना पड़ता है। ऐसे माहौल में जब नौजवान प्रजातांत्रिक ढ़ंग से आवाज़ उठाते हैं। तो उनहे पुलिस की लाठी खानी पड़ती है। और हमारे देश के प्रधानमंत्री गीनीज़ बुक मे नाम दर्ज करवाने के लिए रोज़ नए नए शिगूफे छोड़ते रहते हैं। ऐसे में नौजवानो की अगर अपनी आवाज़ को दबाया जायगा तो इस प्रकार की घटना की उम्मीद तो प्रधानमंत्री जी को झेलनी ही पड़ेगी। सपा महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने कहा प्रधानमंत्री की सभा में भाजपाईयों की बड़ी संख्या मे मौजूदगी के बीच सौरभ यादव रामा , मोहित यादव , बब्लू रावत द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी जी को काला झण्डा दिखाने पर उन युवाओं को समाजवादी पार्टी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।अस्करी ने बताया समाजवादी पार्टी के नौजवानो ने बेरोज़गारी,दिल्ली दंगा,सीएए,एनपीआर एनआरसी और लोक सेवा आयोग के मुद्दे,सरकारी विभागों को लखनऊ स्थांत्रित करने जैसे मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जताई नौजवान उनहे ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाते हुए जब भाजपाईयों ने उन नौजवानों की पिटाई की तब उन युवकों ने अपनी काली जैकेट उतार कर लहरा दी।अस्करी ने कहा लोकतंत्र में सब को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन भाजपा शासन मे लोगों की आवाज़ लाठी और बन्दूक़ के बल पर दबा दी जाती है जिसका परिणाम यह घटना है ।


*गिरफ्तार सपाईयों की रिहाई की मांग को सपा पदाधिकारीयों ने आई जी से की वार्ता,कहा जल्द से जल्द छोड़ा जाए*


प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा रखने वाले गिरफ्तार सपाईयों की रिहाई को सपा पदाधिकारीयों ने आई जी से मुलाकात कर जल्द से जल्द युवाओं को रिहा करने की मांग की।निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव,निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन एडवोकेट, अधिवक्ता रविन्द्र यादव,अधिवक्ता राकेश यादव,अधिवक्ता रोहित यादव,नाटे चौधरी,आशीष पाल,राकेश कुमार आदि सपाईयों ने दारागंज थाने में बन्द सपाईयों से मिलने पहोँचे जहा किसी को भी गिरफ्तार युवाओं से मिलने नहीं दिया गया।आईजी के पी सिंह के दारागंज थाने पहोँचने पर सपा पदाधिकारीयों ने उनसे वार्ता कर गिरफ्तार युवाओं को रिहा करने को कहा।कृष्ण मुर्ति यादव व इफ्तेखार हुसैन ने अधिकारीयों से दोटूक कहा की लोकतंत्र में सभी को अपना विरोध दर्ज कराने का अधिकार है।लेकिन जिस प्रकार भाजापा कार्यकर्ताओं ने क़ानून को अपने हाँथ में लेकर युवाओं को लात घूंसे से पिटाई की वह अतिनिन्दनीय ही नहीं घोर अपराध है।इफ्तेखार हुसैन ने कहा की खुद एक आलाधिकारी ने सपा कार्यकर्ता का बाल खैंच कर जो अशोभनीय व्यवहार किया वह भी किसी तरहा छमा लायक़ नही।पुलिस के आला अधिकारी यह जान लें की एक ही दल की सरकार हमेशा नहीं रहती आने वाला कल समाजवादीयों का होगा।


बृजेश केसरवानी


कुप्रबंधन से देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 4.7 प्रतिशत रहने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद होने का शनिवार को आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार को गरीबों के हाथ में पैसे देने चाहिए तथा मनरेगा के तहत श्रमिकों की मजदूरी को 500 रुपये किया जाना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यह भी कहा कि सरकार को नौकरियां जाने से जुड़े आंकड़े जारी करने चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस सरकार ने अपने कुप्रबंधन से देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। जीडीपी विकास दर 4.7 फीसदी हो गई है।


उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस राजस्व का अनुमान लगाया है, यह उससे बहुत कम है। दिसंबर तक सरकार को 11 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिला। क्या आखिरी तीन महीनों में 15 लाख करोड़ रुपये का संग्रह कर लेगी? शर्मा ने कहा, 'अब समय है कि सरकार जग जाए, वास्तविकता को ना नकारें। गरीब आदमी के हाथ में पैसा दें। बेहतर तरीका है कि मनरेगा के तहत श्रमिकों को 500 रुपये की मजदूरी दे। मनरेगा के तहत 150 दिन के काम को जरूरी बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को नौकरियां जाने के बारे में सही आंकड़े पेश करने चाहिए।


बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास

चित्रकूट। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होेंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे इस क्षेत्र के जनजीवन को बदलने वाला सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ये एक्सप्रेस-वे यहां रोजगार के कई अवसर लाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत रत्न नानाजी देशमुख ने यहीं से भारत को स्वावलंबन के रास्ते पर ले जाने का व्यापक प्रयास शुरु किया था। गोस्वामी तुलसीदास ने कहा है कि चित्रकूट के घाट पर हुई संतन की भीड़। आज आपको देखकर आपके इस सेवक को कुछ-कुछ ऐसी ही अनुभूति हो रही है। चित्रकूट सिर्फ एक स्थान नहीं है,बल्कि भारत के पुरातन समाज जीवन की संकल्प स्थली और तप स्थली भी है। इस धरती ने भारतीयों में मर्यादा के नए संस्कार गढ़े हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले पांच वर्ष में देश के लगभग 15 करोड़ परिवारों तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने के संकल्प के लिए काम तेजी से शुरू हो चुका है। इसमें भी प्राथमिकता आकांक्षी जिलों को दी जा रही है। सरकार ने ये भी तय किया है कि आदिवासी क्षेत्रों और चित्रकूट जैसे देश के 100 से ज्यादा 'आकांक्षी जिलों' में एफपीओएस को अधिक प्रोत्साहन दिया जाए, हर ब्लॉक में कम से कम एक एफपीओ का गठन जरूर किया जाए।


सीआईएसएफ के जवान ने की आत्महत्या

नीलमणि पाल


इंदौर। इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने गोली की आवाज सुनी। इसके बाद दौड़कर वाच टावर पॉइंट पहुंचने पर देखा कि CISF के जवान की गोली लगने मौत हो गई थी। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार CISF जवान आर आर केंट के अंदर वाच टावर पॉइंट पर तैनात था। इस दौरान उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से ही कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।


पुलिस ने CISF जवान की पहचान कर ली है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। ​वहीं अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


सवा करोड़ के घोटाले में 5 साल सजा

सवा करोड़ के घोटाले में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बाबू को मिली 5-5 साल की सजा


सुशील सलाम


कांकेर। शिक्षा विभाग में वर्ष 2014 में हुए 1 करोड़ 21 लाख के घोटाला में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी एमआर खांडे और सहायक ग्रेड 3 हीरा लाल पटेल को न्यायालय ने 5 – 5 साल कारावास की सजा सुनाई है। शिक्षा विभाग का चेक बाउंस होने से मामले का खुलासा हुआ था।


जानकारी के अनुसार, डीईओ और बाबू ने मिलकर वर्ष 2013 में स्टेशनरी खरीदी के नाम पर बिना सामग्री पहुंचाये विभिन्न फर्मों को 1 करोड़ 21 लाख का भुगतान कर दिया था. इस मामले का भंड़ाफोड़ वर्ष 2014 में हुआ था, जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने अदालत में मामला पेश किया था। सुनवाई में आरोप सही पाए जाने के बाद अब जाकर सजा सुनाई गई है। बता दें कि मामले में जिस बाबू हीरालाल पटेल को सजा सुनाई गई है, वह पहले भी इस तरह के गड़बड़ियों में न्यायालय से सजा प्राप्त कर चुका है। पूर्व में चेक बाउंस के दो मामलों में छह माह और तीन माह की सजा के साथ ही 1.60 लाख रुपए का अर्थदंड दिया गया था। बाबू को उसकी गड़बड़ी के मद्देनजर पूर्व में ही विभाग बर्खास्त कर चुका है।


'विज्ञान दिवस' पर एकेडमी में प्रदर्शनी

मडावरा में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपजिलाधिकारी के.के. सिंह, छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी। 
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सी.वी. रमन एजुकेशन एकेडेमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन



मड़ावरा (ललितपुर)। सी.वी. रमन एजुकेशन एकेडेमी मड़ावरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवसपर भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के नन्हे वैज्ञानिको ने विज्ञान के मॉडल (क्रिया शील/ अक्रिया शील ) प्रस्तुत किये। डॉ. सी.वी. रमन को रमन प्रभाव की खोज करने के उपलक्ष्य में नोबेल पुरुष्कार से नवाजा गया था तथा इसी खोज को यादगार बनाने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है | 
विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी मडावरा के.के. सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन व गया, फीता काटकर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहनपाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं विज्ञान दिवस का सूक्ष्म परिचय दिया | छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किये गये जिसकी सभी ने प्रशंसा की व् उनसे प्रश्न भी किये | कार्यक्रम का संचालन रमेश चन्द्र जैन (आ.श्रीविद्यासागर स्कूल) एवं संजली जैन द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। विज्ञान क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता (विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान) का आयोजन भी किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की | मॉडल प्रतियोगिता में राजदीप एंड ग्रुप का लाई-फाई मॉडल प्रथम, कृष्णा एवं ग्रुप का वाटर पम्प द्वितीय एवं अर्पित दीक्षित का प्रदूषण मॉडल तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार साइंस क्विज में हर्षित (समूह) ने प्रथम, रिशिका (समूह) ने द्वितीय एवं ईशा (समूह) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती मंदिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों, अध्यापकों एवं विद्यालय प्रतिनिधियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की। इस दौरान आलोक दुबे सहायक विकास अधिकारी, अमित श्रीवास्तव, मुकुंद प्रताप सिंह, मनोहर, मु. जाकिर मंसूरी, विजय सिंह सेंगर, कृष्ण कान्त त्रिपाठी, शदीपक सोनी, के.के पाण्डेय, प्रकाश राय, अभय प्रताप सिंह, पंकज सेन, शंकर सिंह, श्रीमती आशा, श्रीमती रहनुमा, विजय कुमार (के डी पब्लिक स्कूल), महेश चंद जैन, राम सिंह यादव, प्रियंका सोनी, गोलू यादव आदि प्रमुख रहे | 
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक सुमित विश्वास एवं पुष्पेन्द्र सिंह यादव द्वारा विज्ञान दिवस के महत्व पर चर्चा की एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय के स्टाफ मे मुस्कान जैन, अंजलि जैन, पूनम कुशवाहा, रावसाहब यादव, अनुराग तिवारी, महेंद्र पाल, रिषिका, प्रीति साहू, पूजा जोशी , मोहिनी साहू, करिश्मा ठाकुर, वेदिका, पलक जैन, टीना जैन, कविता तिवारी, प्रांजल, लखन यादव, रामबाबू , साहब, नंदराम, हरपाल, गौरव प्रताप सिंह, अनुराग प्रताप सिंह, मोहित सिंह पूर्व छात्र सहित विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।


 माखनलाल कुशवाहा की रिपोट


दिव्यांग से कहा सेल्फी हो जाए दोस्त

जब मोदी ने दिव्यांग विवेक से कहा कि एक सेल्फी हो जाए दोस्त



प्रयागराज। मंच पर पीएम और पीएम के सामने वह। रोमांच और अद्भुत क्षण को यूं तो विवेक देख तो नहीं सके लेकिन महसूस जरूर कर लिया। पीएम मोदी ने उन्हें स्मार्ट मोबाइल फोन दिया तो खुशी और बढ़ गई। इसी बीच देश और दुनिया में धाक जमाने वाले मोदी विवेक से सेल्फी लेने की बात कही तो यह क्षण विवेक के लिए यादगार बन गया।


पीएम मोदी ने विवेक को दिया स्‍मार्ट मोबाइल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रयागराज शहर में थे। वह संगम क्षेत्र के परेड मैदान में दिव्यांगों और वृद्धों का सम्मान और उन्हें उपकरण दे रहे थे। इस दौरान मंच पर 10 लोगों को प्रधानमंत्री ने उपकरण दिए। वहीं दिव्यांग विवेक मणि त्रिपाठी को स्मार्ट मोबाइल फोन देने के बाद का लम्हा कुछ खास रहा। विवेक को मोबाइल मिला तो वह फूले नहीं समाए। यह देखकर पीएम ने उनसे कहा कि इस स्मार्ट मोबाइल फोन एक सेल्फी तो बनती है दोस्त। इस पर विवेक ने तुरंत मोबाइल फोन निकाला और पीएम के साथ सेल्फी लेकर इस पल को हमेशा के लिए संजो लिया।


बृजेश केसरवानी


ब्लैक मेलिंग के आरोप में दो गिरफ्तार

ठेकेदार को ब्लैक मेलिंग करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पत्रकार  के साथ एक होटल मालिक को पुलिस ने मेरठ से किया गिरफ्तार 
ऋषिकेश कोतवाली में पत्रकार के विरुद्ध  न्यायालय के आदेश किया था, मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश। देहरादून सहित  देश के विभिन्न राज्यों से  प्रकाशित  एक दैनिक समाचार पत्र के  पत्रकार के विरुद्ध के विरोध न्यायालय के आदेश पर दर्ज किए गए मुकदमे के बाद फरार चल रहे पत्रकार व उसके एक साथी होटल मालिक को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पत्रकार के अन्य साथियों में भी हड़कंप मच गया है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार  न्यायालय के आदेश पर   ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार 22फरवरी को कोतवाली ऋषिकेश में ऋषिकेश निवासी शिकायतकर्ता के प्रार्थनापत्र पर  न्यायालय पंचम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून के आदेश पर अमर उजाला के पत्रकार महेन्द्र सिंह के द्वारा धमकी देकर रूपये मांगने व रूपये न देने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।जिसमें कहा गया था कि ऋषिकेश के एक ठेकेदार ने  न्यायालय देहरादून में शिकायत की थी, कि उसका निजी व्यवसाय है ।तथा व  ठेकेदारी भी करता है।तथा जिसका काम सांईघाट के सामने चल रहा था। इसी निर्माण कार्य को लेकर अमर उजाला ऋषिकेश का पत्रकार महेन्द्र सिंह उसे काफी समय से परेशान कर रहा था ।तथा धमकी दे रहा था ,कि जिस भवन का तुम निर्माण करा रहे हो, उसकी शिकायत मैं प्राधिकरण से कर दूंगा ।क्योंकि तुम्हारा निर्माण कार्य नक्शे के अनुसार नही हो रहा है। इसके ऐवज में महेन्द्र सिंह ने ठेकेदार से एक लाख रूपये मांग रहा था। अन्यथा अपने अखबार अमर उजाला में सूचना प्रकाशित करने को कह रहा था। पत्रकार महेन्द्र सिंह को मुंंह मांगे रूपये न देने पर उसके द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। शिकायतकर्ता द्वारा  न्यायालय देहरादून में धारा 156(3) द0प्र0सं0 में प्रार्थनापत्र दिया गया था। जिस पर  22. को  न्यायालय द्वारा कोतवाली ऋषिकेश को पत्रकार महेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिये गये थे  । जिसके बाद पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई जगह छापेमारी कर चुकी थी जिसे पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मेरठ से ऋषिकेश के एक होटल व्यवसाई अक्षत गोयल के साथ पार कर लिया है। जिसकी  गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में दोनों की सिफारिश करने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया है।
 विक्रम


खनन माफियाओं पर सरकार मेहरबान

बंद होते उद्योगों से सरकार का कोई लेना देना नहीं
प्रदेश की जनता सड़कों पर, मुखिया पड़े हैं बेसुध


पंकज कपूर


देहरादून। विकासनगर स्तिथ जनसंघर्ष मोर्चा के कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्ष के मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि, प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र रावत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए हाल ही में इन 15-20 दिनों में खनन/शराब माफियाओं के हक में रातों-रात कई विधेयक लाकर प्रदेश की जनता का सौदा कर डाला। बेरोजगार घूम रहे परेशान व खनन/शराब माफियाओं के हक में लाए जा रहे नित नए विधेयक। बेरोजगारों के लिए नहीं है कोई ठोस योजना सरकार के पास नहीं है। प्रदेश की जनता का सौदा सरकार ने माफियाओं के हाथों कर डाला।


पहले पट्टों के आवंटन का अधिकार शासन का था, जिसको हटाकर जिला प्रशासन को दिया गया। पूर्व की व्यवस्था अनुसार शासन स्तर से आवंटन में अधिक समय लगता था तथा धन के बंटवारे में काफी हिस्सा शासन के अधिकारियों के पास चला जाता था। अब सिर्फ जिला स्तर का होगा। ऐसा करने से काली कमाई का वितरण सिर्फ एक-दो लोगों के बीच ही होगा। इसी प्रकार शराब के लाइसेंसों की प्रक्रिया में भी शिथिलता प्रदान की गई है।


कुछ दिन पहले अवैध भंडारण मामले में कार्रवाई का अधिकार जिला अधिकारी से छीनकर कर अपर जिलाधिकारी को दिया गया एवं पट्टों में मैनुअल चुगान के बजाय जेसीबी व अन्य उपकरणों से खोद डालने का अधिकार दिया गया है। प्रदेश में बेरोजगार, कर्मचारी, किसान, भोजन माताएं, आंगनवाड़ी कर्मी सभी सड़कों पर उतरकर अपना हक मांगते रहे। लेकिन इनके लिए कोई नीति/कार्य योजना सरकार नहीं बना पाई। वहीं दूसरी ओर माफियाओं के हक में बगैर जनता के आंदोलन किए नित नए विधेयक पास हो रहे हैं। प्रदेश में उद्योग तेजी से बंद हो रहे हैं तथा प्रदेश कर्ज में डूब रहा है। उसकी चिंता न कर मुखिया को सिर्फ माफियाओं की चिंता है।


दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया

कौशाम्बी । अभी हाल में ही डीएम कौशाम्बी ने जिले के प्रत्येक विद्यालय में महिलाओं के सम्मान के लिए महिला सम्मान कक्षा” चलाने का आदेश जारी किया था। इस बार इनके चर्चा में आने का कारण है इनके द्वारा अपनी बड़ी बेटी का जन्मदिन दिव्यांग बच्चो के साथ मनाना। जी हाँ यह बात सौ फीसदी सही है। कौशांबी में संचालित श्रवण एवं दृष्टि दिव्यांग बच्चों हेतु एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप में जिला अधिकारी मनीष वर्मा अपनी पत्नी अंकिता राज द्वारा अपनी बड़ी बेटी का जन्मदिन केक काटकर दिव्यांग बच्चों के साथ सपरिवार उपस्थित होकर मनाया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दिव्यांग बच्चो द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की डीएम ने काफी प्रशंशा की। तो वहीं डीएम मनीष कुमार वर्मा की इस पहल को देख दिव्यांग बच्चों व जिले वाशियों ने सरहाना की और खुशी जाहिर किया । साथ ही जिला अधिकारी द्वारा एक्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प की प्रशंसा की गई बच्चों को उपहार एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया ।


1 मार्च यानी आज से होंगे 5 बड़े बदलाव

नई दिल्ली। एक मार्च यानी कल से भारत में कईं बड़े बदलाव हुए हैं। इन बदलावों का आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। इन नए नियमों से जहां एक ओर आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इनमें रसोई गैस सिलिंडर के दाम, एटीएम से पैसे निकासी के नियम, बैंक खाते में केवाईसी की अनिवार्यता, जीएसटी, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम, आदि शामिल हैं। आइए जानते हैं इन महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में। ATM से नहीं मिलेंगे 2,000 रुपये के नोट ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंडियन बैंक ने बड़ा फैसला लिया है। एक मार्च 2020 से बैंक 2000 रुपये के नोट से जुड़ा एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। ग्राहकों को एटीएम में 2,000 रुपये के नोट नहीं मिलेंगे। इंडियन बैंक ने फैसला किया है कि वो अपने एटीएम में 2,000 रुपये के नोट नहीं डालेगा। इसके लिए बैंक ने अपने सभी ब्रांच को जानकारी भी दे दी है।
बैंक ने जारी किया था सर्कुलर इसके लिए बैंक ने 17 फरवरी 2020 को ही एक सर्कुलर जारी कर दिया था। इस संदर्भ में इंडियन बैंक ने कहा है कि 2,000 रुपये के नोट निकालने के बाद ग्राहकों को इसे रिटेल आउटलेट्स और अन्य जगहों पर एक्सचेंज कराने में परेशानी होती है।
बढ़ेगी 200 रुपये के नोटों की संख्या बैंक के सर्कुलर के अनुसार, 1 मार्च 2020 के बाद से इंडियन बैंक के एटीएम में 2,000 रुपये नोट रखने वाले कैसेट्स को डिसएबल कर दिया जाएगा। यानी यह उपलब्ध नहीं होंगे। साथ ही बैंक ने कहा है कि ग्राहकों के लिए एटीएम मशीनों में 200 रुपये के नोटों के कैसेट्स की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
बैंक ब्रांच में उपलब्ध होंगे 2,000 रुपये के नोट 


हालांकि, बैंक ब्रांच में 2,000 रुपये के नोट उपलब्ध होंगे। यानी बैंक से पैसों की निकासी करते समय ग्राहकों को 2,000 रुपये के नोट दिए जा सकते हैं। बैंक ने साफ कहा है कि ग्राहक 2,000 रुपये के नोट एक्सचेंज कराने के लिए ब्रांच में आ रहे हैं।
केवल एक ही बैंक ने उठाया यह कदम


ध्यान रहे कि यह फैसला केवल इंडियन बैंक ने ही लिया है। इंडियन बैंक के अतिरिक्त किसी भी सरकारी या निजी बैंक ने एटीएम में 2,000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला नहीं लिया है। इस संबंध में देश के बैंकों के एटीएम सेवाओं का प्रबंधन कराने वाली कंपनी फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स के अध्यक्ष वी बालासुब्रमण्यम के हवाले से कहा गया है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बदलेंगे रसोई गैस सिलिंडर के दाम


कल से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बदलाव हो जाएगा। हर माह की पहली तारीख को देश में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बदलाव होता है। हालांकि फरवरी माह में 12 तारीख को इसमें बदवाल किया गया था। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, फरवरी में दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलिंडर 144.50 रुपये महंगा हुआ था। इसका दाम 858.50 रुपये है। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये महंगा हुआ था। वहां गैस सिलिंडर 896.00 रुपये का है। मुंबई में इसका दाम 829.50 रुपये है और वहीं चेन्नई में यह 881 रुपये का है।
सरकार देती है गैस सिलिंडर पर सब्सिडी 


मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं। लॉटरी पर 28 फीसदी जीएसटी लॉटरी पर 1 मार्च, 2020 से 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा। राजस्व विभाग के नए नियम के मुताबिक, लॉटरी पर केंद्रीय कर की दर 14 फीसदी हो गई है और राज्य सरकारें भी समान दर से टैक्स वसूलेंगी।
इस कारण 1 मार्च से लॉटरी पर लगने वाला कुल जीएसटी 28 फीसदी हो जाएगा। जीएसटी परिषद ने दिसंबर, 2019 में राज्य सरकारों की ओर से चलाए जा रहे और मान्यता प्राप्त लॉटरी पर 28 फीसदी की एक समान दर से जीएसटी लगाने का फैसला लिया था। कभी भी बदल सकेंगे कार्ड से लेनदेन की लिमिट आरबीआई ने एटीएम कार्ड यानी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम जारी किए हैं। साथ ही बैंकों से कहा है कि वे भारत में कार्ड जारी करते समय एटीएम और प्वाइंट ऑफ सेल पर सिर्फ डोमेस्टिक कार्ड के इस्तेमाल की अनुमति दें।अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए ग्राहकों को अलग से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा, ऑनलाइन, कार्ड नहीं होने और कॉन्टैक्टलेस लेनदेन के लिए कार्ड पर सेवाओं को अलग से सेट करना होगा। नया नियम 16 मार्च, 2020 से नए कार्ड पर लागू होंगे। इसके तहत पुराने कार्ड रखने वाले ग्राहक तय कर सकते हैं कि किस सुविधा को बंद करना है और किसे शुरू करना है। ग्राहक 24 घंटे सातों दिन अपनी लेनदेन की लिमिट को कभी भी बदल सकते हैं।


गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों के द्वारा मारपीट

दिल्ली गुरद्वारा कमेटी के सदस्यों व स्टाफ ने  हरीनगर स्कूल के कर्मचारी सैनी को पीटा


‘जागो’ पार्टी   इसे ‘टीम हित’ व ‘टीम सिरसा’ की स्कूल पर कब्जे की कोशिश बताया


नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरु हरिक्रिशन पब्लिक स्कूल,हरीनगर में स्कूल के ही कर्मचारी गुरविंदर सिंह सैनी को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से कमेटी सदस्यों व स्टाफ के द्वारा पीटने की खबर सामने आने पर सियासत गर्मा गई है। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को पहले सैनी के द्वारा सिख संगतों से मदद माँगने की एक वीडियो सामने आती है। जिसमें सैनी बिना किसी का नाम लिए बताता है कि दिल्ली के बड़े कब्जाबाज ने 15-20 लोगों को भेजकर उसकी पिटाई करवाई है। थोड़ी देर बाद एक निजी चैनल के द्वारा एक सीसीटीवी फुटेज जारी की जाती है। जिसमें कमेटी सदस्य सर्वजीत सिंह विर्क, भूपिंदर सिंह भुल्लर,गुरमीत सिंह भाटिया,रमिंदर सिंह स्वीटा तथा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के मुख्य सलाहकार जसप्रीत सिंह विक्कीमान एवं स्टाफ मैंबर सैनी के साथ स्कूल के योगा रुम में जाते दिख रहें है। कुछ देर बाद कमेटी के कर्मचारी हरविंदर सिंह टोनी तथा गुरलाल सिंह बाहर पड़े डेस्क से लकड़ी तोड़कर कमरे में मौजूद लोगों को पकड़ा रहें है। यहाँ बता दे कि यह घटना 27 फरवरी को स्कूल मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के आए आदेश के कुछ देर बाद की बताई जा रहीं है। विवाद का कारण सैनी के द्वारा स्कूल की मालिक सुखो खालसा सोसायटी की सदस्यता से इस्तीफा देने से इंकार करना बताया जा रहा है। ‘जागो’ पार्टी की इस मामले पर प्रतिक्रिया आई है। जागो से संबंधित दिल्ली कमेटी सदस्य हरजीत सिंह जीके तथा चमन सिंह शाहपुरा ने इसे ‘टीम हित’ व ‘टीम सिरसा’ की स्कूल पर कब्जे की कोशिश की लड़ाई बताया है। दोनों नेताओं ने दावा किया कि सोसायटी पर काबिज हित समर्थकों को जबरदस्ती हटाकर सिरसा अपने समर्थकों को इस पर काबिज करना चाहते है। जबकि होना यह चाहिए था कि मलकियत पर विवाद के बाद गुरु हरिक्रिशन स्कूल सोसायटी की तरह सुखो सोसायटी के संविधान में भी संसोधन करके दिल्ली कमेटी अध्यक्ष को चेयरमैन तथा महासचिव को वाइस चेयरमैन बनाने का प्रस्ताव सोसायटी की बैठक बुलाकर पारित करना चाहिए था। इस प्रकार अपने आप ही हित व सुखो सोसायटी का स्कूल पर से दावा हमेशा के लिए खत्म हो जाता। उक्त नेताओं ने कहा कि टीम सिरसा ने जिस प्रकार कमेटी के एक अदने से कर्मचारी को बंधक बनाकर पीटा है। उससे साफ हो गया है कि सिखों की दुहाई देने वालों के मन में सिक्खी से कितना प्यार है। क्योंकि इस मामले में पीड़ित सैनी ने दावा किया है कि उसकी दाढ़ी खींची गई तथा पगड़ी गिराई गई। एक तरफ सिरसा मुखर्जी नगर में सिख आॅटो ड्राइवर की पिटाई पर बवाल काटते है पर दुसरी तरफ संवाद की बजाए अपनी टीम को एक सिख के खिलाफ गुंडागर्दी की छूट देते है। यह सिरसा का कब्जा माॅडल है, जिसमें बदमाशी, गुंडागर्दी तथा बेशर्मी का ओवरडोज दुसरे पक्ष को दिया जाता है। यदि सैनी किसी बात का गुनाहगार था,तब भी आपके पास पुलिस व अदालत में जाने का विकल्प मौजूद था। पर आपने कानून पसंद शहरी बनने की बजाए नक्सलीयों की अराजकता को अपना साथी बनाया। यह सिख सिद्धांतों की जगह मनमर्जी को अपनाने का सिरसा प्रयोग है। जिसके लिए कमेटी के स्कूल को प्रयोगशाला के रूप में इस्तेमाल किया गया।


वरोधः बुंदेलखंड में किसानों का जन आक्रोश

बुंदेलखंड में पूर्व प्रदेश सचिव अनिल तिवारी के नेतृत्व में किसानों का जन आक्रोश


पवई विधानसभा क्षेत्र के शाहनगर में हल्ला बोल कर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, किसानों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी


पंकज पाराशर


भोपाल l बुंदेलखंड में किसानों की समस्याओं को लेकर अनिल तिवारी जन आक्रोश कर किसानों की रैली के साथ राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर को ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया, उन्होंने किसानों के साथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोला l बुंदेलखंड के कद्दावर नेता, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव अनिल तिवारी ने पवई विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मोर्चा संभाल कर किसानों एवं युवाओं के संघर्ष की लड़ाई लड़ रहे हैं l केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ एवं किसानों की समस्याओं को लेकर हजारों साथियों के साथ पवई विधानसभा क्षेत्र के शाहनगर में आम सभा कर प्रशासन को अपनी मांगो का बखान किया l इस जंगी प्रदर्शन में हजारों की भीड़ में कार्यकर्ता और समर्थक एक दूसरे से मुलाकात कर समस्याएं प्रशासन को सुनाई l मध्य प्रदेश में किसानों और युवाओं की आवाज उठाने वाले, क्षेत्र के कद्दावर नेता, मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अनिल तिवारी की पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र में काफी लंबे अरसै से किसानों और गरीबों के बीच में रहकर संघर्ष करते आ रहे हैं l वह जनता को सम्मान और गरीबों का उत्थान की कार्यशैली अपनाकर दलितों और पिछड़ों में रहकर कार्य कर रहे हैं l अनिल तिवारी पवई विधानसभा क्षेत्र के शाहनगर से जिला पंचायत सदस्य भी रहे हैं, और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव भी रहे वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि हैं l उन्होंने ज्ञापन में मां नर्मदा जल और शाहनगर पवई केन नदी जोड़ने सहित सुडौर के जलेहली धाम को पर्यटक केंद्र बनाने की बात भी रखी l पवई विधानसभा क्षेत्र की शाहनगर में किसानों के साथ संघर्ष का आगाज करती हुई उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया अगर किसानों से जुड़ी समस्याओं को हल नहीं किया तब क्षेत्र का किसान और युवा आमरण अनशन पर बैठेंगे l


टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए के छापे

खुंंटी। झारखंड के खूंटी में एनआईए ने पांच जगहों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी टेरर फंडिंग को लेकर हुई है।तोरपा में टीम की छापेमारी जारी है। पीएलएफआई से संबंध रखने वाले प्रकाश भुइयां, सीताराम जायसवाल और अमित जायसवाल के घर छापेमारी हुई है। इन सभी पीएलएफआई नक्सली संगठन से जुड़े है। यह कार्रवाई एनआईए के एसपी के नेतृत्व में हुई है। पहले भी हो चुकी है इनलोगों से पूछताछ
बताया जा रहा है कि तीनों से पहले भी एनआईटी की टीम पूछताछ कर चुकी है। जयप्रकाश भुइयां के खिलाफ एनआईए कोर्ट में पहले से ही मामला चल रहा है। एनआईए भुइयां की संपत्ति को पहले भी जब्त कर चुकी है। लेकिन जयप्रकाश भुइयां ने फिर से संपत्ति इकठ्ठा कर लिया है।बताया जा रहा है कि जय प्रकाश भुइयां कई नक्सली कांडों में शामिल रहा है। इसको लेकर कई मामले दर्ज है।


मनीष कुमार


हिंसा के पीछे चेहरे से हटाया नकाब

नई दिल्ली। हिंसा के खौफनाक मंजर से गुजर कर के बाद राजधानी दिल्ली में अब जिंदगी आहिस्ता-आहिस्ता कदम आगे बढ़ा रही है। दुकानें खुलने लगी हैं, गाड़ियां निकलने लगी हैं। बाजार में चहल-पहल देखी जा रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 41 तक पहुंच गई है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। पुलिस ने इस साजिश के पीछे के खूबसूरत चेहरे को बेनकाब किया है।


जगतपुरी में दंगे को लेकर कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर पूर्वी जिले में सोमवार और मंगलवार को सांप्रदायिक हिंसा के दौरान शाहदरा के जगतपुरी इलाके में भी दंगा हुआ था। इस दंगे का आरोप कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद इशरत जहां उर्फ पिंकी पर लगा है। पुलिस ने पहले उसे हिरासत में लिया था और बाद में केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पेशे से वकील इशरत ने कोर्ट में जमानत अर्जी भी लगाई, लेकिन वह खारिज हो गई।


पुलिस के मुताबिक पिछले 26 फरवरी को जगतपुरी में न केवल पुलिस पर पथराव हुआ बल्कि गोलियां भी चलाई गई थीं। थाने के एक सब इंस्पेक्टर के बयान पर केस दर्ज किया गया है। इशरत समेत दर्जन भर से ज्यादा लोगों पर किए गए केस में दंगे, हत्या की कोशिश समेत विभिन्न संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। इसमें कुछ लोग गिरफ्तार हैं और कुछ की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक इशरत जहां ने भीड़ को उकसाते हुए कहा कि हम चाहें मर जाएं, लेकिन हम यहां से नहीं हटेंगे, चाहे पुलिस कुछ भी कर ले हम आजादी लेकर रहेंगे। वहीं आरोपित खालिद ने भीड़ से कहा कि पुलिस पर पथराव करो भीड़ भाग जाएगी। ये बात सुनते ही साबू अंसारी और अन्य ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।


इस बीच हिंसा की किसी भी साजिश को कुचलने के लिए दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान लगातार हिंसा ग्रस्त इलाकों में गश्ती कर रहे हैं।  मौजपुर, करावल नगर, भजनपुरा, सीलमपुर और जाफराबाद जैसे इलाकों में पुलिस की भारी बंदोबस्त किया गया है। पुलिस एहतियातन लोगों से सावधानी बरतने की बात कह रही है और अफवाहों से बचने की अपील कर रही है।


आईटी रेड के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर। आईटी रेड के खिलाफ कांग्रेसियों ने राजधानी में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेसी भी शामिल हैं। कांग्रेसियों ने सबसे पहले गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन में एक बैठक की, उसके बाद रैली की शक्ल में वे आयकर भवन पहुंचे। कांग्रेसी आयकर भवन का घेराव करने के लिए कूच कर गए हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने की नाकाम कोशिशें भरपूर की हैं, लेकिन कांग्रेसी बेरिकेड्स तोड़ने में कामयाब रहे। वहां आयकर भवन को घेरने की तैयारी हो रही है।


दक्षिण कोरिया में 594 नए मामले आए

दक्षिण कोरिया में भी बढ़ रहे कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 
 दक्षिण कोरिया में बढ़ा कोरोना वायरस का संक्रमण
दक्षिण कोरिया। अब तक कुल 2,931 मरीज करोना वायरस से प्रभावित। चीन में महामारी बने कोरोना वायरस की चपेट में अब दक्षिण कोरिया भी है। दक्षिण कोरिया में 594 नए मामले आए हैं। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या 2,931 तक पहुंच गई है। कोरियर सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने इस बात की जानकारी दी है।


दक्षिण कोरिया में कोरना वायरस फैलने के बाद अब चीन भी मदद के लिए आगे आया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने शुक्रवार को कहा कि चीन दक्षिण कोरिया और जापान में कोविड-19 महामारी के फैलाव पर नजर रख रहा है। चीन दक्षिण कोरिया और जापान की सरकारों व जनता द्वारा चीन के महामारी संघर्ष में किये गये समर्थन व मदद के प्रति आभार प्रकट करना चाहता है।


चीन का मानना है कि जापान और दक्षिण कोरिया अच्छे पड़ोसी देश हैं। दक्षिण कोरिया और जापान के महामारी संघर्ष में चीन सहयोग करेगा। चाओ लिच्येन ने कहा कि हालिया परिस्थिति में चीन दक्षिण कोरिया और जापान के साथ संपर्क इमरजेंसी सिस्टम को मजबूत करेगा. एक दूसरे को महामारी की सूचना साझा करेगा, रोकथाम कार्य के अनुभव व तकनीक को शेयर करेगा और उपचार, दवाओं और टीके के अनुसंधान आदि क्षेत्रों में सहयोग करेगा।


कोरोना वायरस ने अब चीन के बाद अन्य देशों में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इस घातक वायरस की चपेट में आकर अभी तक ईरान में 34 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क एवं सूचना केंद्र के प्रमुख किनुश जहानपुर ने बताया कि इस वायरस ने अभी तक ईरान के 388 लोगों को प्रभावित किया है।


जहानपुर ने कहा कि ईरान की सरकार और उससे जुड़े संस्थान इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए भारत ने ईरान जाने वाली सभी फ्लाईट का संचालन रोकने का फैसला लिया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है। भारत से पहले पाकिस्तान ने भी ईरान आने-जाने वाली उड़ानें रोकने का फैसला लिया था।


इस हफ्ते जानवी और मलाइका

मुंबई। जिम और स्टार्स, जैसे ही आप इन दोनों के बारे में सोचते हैं सबसे पहले जिनका नाम दिमाग में आता है वह हैं मलाइका अरोड़ा और जान्हवी कपूर। यहां हम लेकर आए हैं, इनके पूरे हफ्ते की केवल जिम वाली तस्वीरें।
शनिवार को मलाइका
शनिवार को मलाइका की ये तस्वीरें सामने आई हैं, जो जिम के बाहर ली गई है। फिल्मों से ज्यादा अपने जिम और वर्कआउट को लेकर मलाइका खबरों में छाई रहती है


शुक्रवार को जान्हवीःजान्हवी की ये तस्वीरें जिम के बाहर की हैं। जिम के अंदर और बाहर जाते हुए, दोनों वक्त अलग था अंदाज़।
मलाइका का शुक्रवार वाला अंदााज़ःजिम के बाहर कैमरे में शुक्रवार को इस अंदाज़ में नजर आईं मलाइका अरोड़ा। सोशल मीडिया पर अक्सर जिम वाली तस्वीरें और विडियो शेयर करती रहती हैं मलाइका।
गुरुवार को जिम के बाहरःजिम के बाहर गुरुवार को ऐसी नजर आईं मलाइका। मलाइका अपने फिटनेस रूटीन और डायट को लेकर काफी सजग रहती हैं।
जब बुधवार को पहुंचीं इकाजिमः बुधवार को जिम के बाहर कुछ इस अंदाज़ में दिखीं। वह डाइटिंग जैसी चीजों में यकीन नहीं रखतीं और सबकुछ खाती हैं, जो हेल्दी हो। उनका कहना भी है, ‘ईट वेल, लुक ग्रेट
बुधवार को जान्हवीःबुधवार को जिम के बाहर कैमरे में कैद हुईं जान्हवी। फिल्मों में आने के पहले भी डेब्यू ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का फिटनेस व डांस के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं रहा है।
मंगलवार को मलाइकाःमंगलवार को इस रूप में दिखीं मलाइका।मलाइका की इस फिटनेस की एक बड़ी वजह योग भी है।
मंगलवार को जान्हवीःजान्हवी कपूल मंगलवार को भी पहुंची थीं जिम। यह रहा सबूत।
सोमवार को आई जान्हवी की तस्वीरतस्वीरः बाहर से जान्हवी की तस्वीर सोमवार को भी नजर आई। खुद को मेंटेन रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाती हैं जान्हवी।
संडे को भी जिम जाती हैं जान्हवीःजान्हवी संडे को भी जाती हैं जिम।जाह्नवी अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहती हैं।


रामलला के भी तो मांगे गए थे सबूत

नई दिल्ली। देश में नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर हो रहे विरोध के बीच केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन लोगों पर निशाना साधा जो अयोध्या में राम जन्मभूमि पर सवाल उठा रहे थे। रविशंकर प्रसाद ने कहा- “कुछ लोग कहते हैं कि वे डॉक्यूमेंट नहीं दिखाएंगे। ये ठीक है। लेकिन, वही लोग अयोध्या में रामला के जन्म का सबूत मांग रहे हैं, जबकि वास्तविकता ये है कि हजारों साल से दुनिया यह मान रही है।गौरतलब है कि देश में अब जनगणना होनी है। लेकिन, कुछ नेताओं की तरफ से लोगों को यह कह कर भड़काया गया कि वह एनपीआर के वक्त आए लोगों को अपने कागजात नहीं दिखाएं। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की तरफ से यह बोलकर उन लोगों पर निशाना साधा गया है।


निर्भया के दोषियों ने दायर की पीआईएल

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में फांसी की सजा पाने वाले चार दोषियों की मानसिक और शारीरिक स्थिति का पता लगाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में शनिवार को एक याचिका दाखिल की गई है। आपको बता दे कि नए डेथ वारंट के अनुसार दो दिन बाद तीन मार्च सुबह छह बजे चारों दोषियों को फांसी की सजा दी जानी है। इस जनहित याचिका में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को निर्देश देने की मांग की गई है कि वह निर्भया मामले में चारों दोषी की शारीरिक और मानसिक स्थिति के बारे पता लगाए। आपको बता दें कि दोषी पवन कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुधारात्मक याचिका दायर कर मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने का आग्रह किया। पवन को तीन अन्य दोषियों के साथ तीन मार्च को सुबह छह बजे मृत्यु होने तक फांसी पर लटकाने के लिए सत्र अदालत ने डेथ वारंट जारी किया है। पवन के वकील एपी सिंह ने बताया कि उनके मुवक्किल ने सुधारात्मक याचिका दायर कर कहा है कि उसे मौत की सजा नहीं दी जानी चाहिए। पवन चारों मुजरिमों में अकेला है, जिसने अभी तक सुधारात्मक याचिका दायर करने और इसके बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने के विकल्प का इस्तेमाल नहीं किया था। दक्षिणी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 की रात छह लोगों ने चलती बस में निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे बुरी तरह जख्मी हालत में सड़क पर फेंक दिया था। निर्भया का बाद में 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। इस सनसनीखेज अपराध के छह आरोपियों में से एक राम सिंह ने तिहाड़ जेल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी, जबकि छठा आरोपी किशोर था। उसे तीन साल सुधारगृह में रखने के बाद 2015 में रिहा कर दिया गया था।


T-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराया

नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप में शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच मेलबर्न में हुए मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन का टारगेट भारत को दिया था। भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 7 विकेट से हराया। इसी साथ भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर है। 3 विकेट गंवाकर भारत ने 14.3 ओवर में 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाए। शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौक्कों और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 15 रन बनाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 17 रन बनाए। वहीं दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रोड्रिग्ज दोनों ने ही 15 रन बनाए।


इसके अलावा श्रीलंका की टीम से शशिकला और उदेषिका प्रबोधिनी ने 1-1 विकेट झटका। वहीं श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान चमारी अटापट्टु ने बनाए। इसके अलावा दिल्हारी ने 25 रनों की पारी खेली। चमारी अटापट्टु ने 24 गेदों में एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शिखा पांडे ने 1-1 विकेट झटका। भारतीय टीम की राधा यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। राधा यादव ने चार ओवर में 23 रन दिए। बता दें कि भारतीय टीम ने अपने पहले तीनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को 17 और बांग्लादेश को 18 रनों से हराया था। इसके अलावा तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से मात दी थी।


म्यांमार के राष्ट्रपति करेंगे ताज का दीदार

नई दिल्ली। म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंत और उनकी पत्नी डा चो चो आज ताजमहल का दीदार करेंगे।आम सैलानियों के लिए ताजमहल दो घंटे बंद रहेगा।टिकट बुकिंग विंडो उनके आगमन से एक घंटे पहले बंद कर दी जाएगी।एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी ने दी जानकारी।प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी म्यांमार के राष्ट्रपति की एयरपोर्ट पर आगवानी करेंगे।यहीं पर मयूर नृत्य से उनका स्वागत भी किया जाएगा।


जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि वीवीआईपी विजिट के चलते खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।पूरे मार्ग पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।


सरकार को देशद्रोह की समझ नहीं

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और नौ अन्य के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी देने के लिए शनिवार को दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार देशद्रोह कानून को गलत तरीके से समझने के मामले में केंद्र सरकार से कम नहीं है।


चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, “मैं कथित अपराधों के लिए कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी के तहत मुकदमा चलाने के लिए दी गयी मंजूरी पर कड़ी असहमति व्यक्त करता हूं। दिल्ली सरकार देशद्रोह कानून को गलत तरीके से समझने में केंद्र सरकार से कम नहीं है।” गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को कन्हैया कुमार और नौ अन्य के खिलाफ देशद्रोह के चार साल पुराने मामले में मुकदमा चलाने की शुक्रवार रात को मंजूरी दे दी।


पाक को डिजिटल कंपनियों की धमकी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है। सोशल मीडिया के दिग्गज प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और गूगल समेत कई कंपनियों ने पाकिस्तान में मोर्चा खोल दिया है। स्थिति ये हो गई है कि उन्होंने अपनी सेवाएं बंद कर देने की भी धमकी दी है।


दरअसल, फेसबुक, गूगल, ट्विटर जैसी कंपनियों पर सेंसरशिप का कानून पाकिस्तान को अब भारी पड़ने वाला है। इसी के चलते पाकिस्तान के डिजिटल सेंसरशिप कानून को लेकर इन कंपनियों ने पाकिस्तानी सरकार को चेतावनी दी है। पाकिस्तान में सोशल मीडिया के लिए लागू नए रेग्युलेशन के कारण इन प्लेटफॉर्म्स को अपनी सेवाएं जारी रखना मुश्किल हो रहा है। इसी क्रम में एशिया इंटरनेट कोलिशन (AIC) की तरफ से इमरान खान सरकार को चिट्ठी लिख कर रेग्युलेशन में बदलाव की अपील की गई है।


समाचार एजेंसी न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक, इन कंपनियों का कहना है कि इंडिविजुअल के फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन और प्राइवेसी से जुड़ी शिकायतों को लेकर सरकार की तरफ से उचित कदम नहीं उठाए गए हैं और वहां पहले से ही ऑनलाइन कंटेट के लिए कड़े रेग्युलेशन हैं। चिट्ठी में आगे लिखा गया है कि ये नियम अस्पष्ट और मनमाने हैं। ये सभी नियम पाकिस्तान के 7 करोड़ इंटरनेट यूजर्स की गोपनीयता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन हैं।


उन्होंने कहा कि इन पर फिर से चर्चा नहीं हुई तो पाकिस्तान से कारोबार समेटने पर विचार करना पड़ेगा। कंपनियों का आरोप है कि पाकिस्तान ने डिजिटल सेंसरशिप कानून बनाते समय किसी एक्सपर्ट की राय नहीं ली है। पाकिस्तान में जो डिजिटल सेंसरशिप कानून बनाया गया है उसमें आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर कोई स्पष्ट पैमाना तय नहीं किया गया है। कुछ भी आपत्तिजनक माना जा सकता है और उसके खिलाफ अपील भी की जा सकती है। इतना ही नहीं अपील के 24 घंटों के अंदर इन कंपनियों को कंटेंट को हटाना होगा, और यह समय सीमा सिर्फ 6 घंटे की होगी। इसके अलावा आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत जो भी करेगा, उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।


नए कानून में यह भी प्रावधान है कि इन कंपनियों को पाकिस्तान में अपना स्थायी ऑफिस खोलना होगा और लोकल सर्वर भी बनाना होगा। साथ ही कानून को तोड़ने पर 50 करोड़ रुपये के जुर्माना का प्रावधान है। इन्हीं पैमानों और प्रावधानों के खिलाफ इन कंपनियों ने पाकिस्तान में मोर्चा खोला है। इन कंपनियों ने इमरान खान को सरकार को चिट्ठी लिखी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस पर कैसे प्रतिक्रिया देती है।


लाख कोशिशों के बावजूद नकल जारी

संतकबीरनगर। ईंट भट्ठे के पास लिखी जा रहीं कांपियां हरिहरपुर सरकार की लाख कोशिश के बावजूद यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल का खेल जारी है। आरोप है कि सीसीटीवी कैमरे से माँनरीटरिंग के बावजूद दूसरी जगह कांपियां लिखकर परीक्षा खत्म होने के पहले बदल दी जा रही हैं ।खबरों के मुताबिक पच्चीस से तीस युवकों कि
का झुंड भट्ठे के पास दिहाड़ी लेकर कांपियां लिख रहे हैं ।


यूपी बोर्ड परीक्षा में बृहस्पतिवार को शाम की पाली मे सचल दल नंबर पांच ने साथा क्षेत्र के एक विदयालय से बाहरसे लिखी कांपियों को। बरामद किया। जिसकी सूचना सचल दल ने डीआईओएस को दी । डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि सचल दल पांच के प्रभारी सचिन यादव ने सूचना दी थी कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक इंटरकालेज झुड़िया मे बाहर से लिखी कांपियां मिली हैं ।इसकी जांच कराई जा रही है।अगर जांच में सही होगा तो कार्य वाई की जायेगी ।


सोशल आडिट टीम ने किया कार्यों का सत्यपन विकास खंड पौली में बृहस्पतिवार को सोशल आडिट टीम ने छह ग्राम पंचायतों में मनरेगा एवं पीएम आवास से संबंधित कार्यों का सत्यापन किया।साथ ही अभिलेखों का भी अवलोकन किया । टीम में धर्मात्मा पांडेय की टीम ने ग्राम पंचायत मुठही कलां का भी सत्यापन किया। यहां 14 परियोजनाओं पर कुल 1631402 रूपये खर्च किए गए हैं । टीम ने छह आवास का सत्यापन किया । इस अवसर पर प्रिंस पाल,मो. जफर, सुमिरन, अवधेश चौधरी, संतोष शर्मा मौजूद रहे ।
रिपोर्ट उमाशंकर मिश्र ।


18 दिन की यात्रा के बाद पहुंची मूर्ति

बृजेश केसरवानी की रिपोर्ट


प्रयागराज। संगम नगरी में आज बड़े हनुमान मंदिर पर एक अद्भुत संयोग देखने को मिला। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से संगम स्नान के लिए 64 टन के श्री हनुमान जी महाराज की मूर्ति 18 दिन तक यात्रा करते हुए गुरुवार की देर रात प्रयागराज पहुंची है । जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ संगम तट पर जमा हुआ । शुक्रवार की सुबह लेटे हुए हनुमान मंदिर परिसर में विशाल मूर्ति को रखा गया । जहां पर हनुमान जी की नवनिर्मित प्रतिमा को गंगाजल से महास्नान कराया गया । वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गंगा जल दूध और दही से भगवान का अभिषेक हुआ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बंधवा हनुमान मंदिर के बड़े महंत स्वामी नरेंद्र गिरी महाराज व राजस्थान से मूर्ति लेकर आए महंत बाबू गिरी ने अभिषेक किया।


हनुमान जी ने दिया आदेश
2100 किलोमीटर की यात्रा कर देर रात प्रयागराज पहुंची विशाल मूर्ति को हनुमान मंदिर परिसर में रखा गया।जहां हनुमान जी महाराज ने विश्राम किया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों और सेवादारों ने मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले रखी।बता दें कि राजस्थान के भीलवाड़ा से प्रयागराज आए हनुमान जी महाराज की प्रतिमा को लेकर लोगों में उत्साह रहा दर्शन पूजन के लिए लोग पहुंच रहे हैं । भीलवाड़ा से आए महंत बाबू गिरी ने बताया कि हनुमानजी की इच्छा थी की उन्हें संगम नगरी लाया जाए ।उन्होंने बताया की हनुमान जी महाराज ने उन्हें सपने में आकर यह आदेश दिया था कि मुझे प्रयागराज ले चलो । इसके बाद ही हनुमान जी महाराज की 28 फुट लंबी और 54 टन वजनी प्रतिमा को संगम स्नान करने का संकल्प लिया था।


28 फीट लंबी और 12 फुट चौड़ी
बता दे कि दुनिया भर में प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर बंधवा हनुमान मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है यह विशाल मूर्ति हजारों वर्षों से स्थापित है। भीलवाड़ा से आई मूर्ति पर लोगों ने फल फूल अर्पित किया । वहीं महंत बाबू गिरी ने लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी महाराज की आरती की सिंदूर अर्पित किया । और उन्होंने बताया कि यह यात्रा एक माह में पूरा करने का संकल्प लिया गया है अगले एक सप्ताह में यह मूर्ति भीलवाड़ा वापस पहुंच जाएगी । फिर से स्थापित किया जाएगा। बता दें कि या विशाल मूर्ति की2100 किलोमीटर की यात्रा तय करके प्रयागराज पहुंची है । यह मूर्ति पत्थर की शिला पर निर्मित है। यह 28 फीट लंबी और 12 फुट चौड़ी है।


श्यामा प्रसाद की मूर्ति का सौंदर्य करण

प्रमोद चंद्र की रिपोर्ट


लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी मंशा है कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को अखण्ड भारत दिवस के रूप में मनाया जाय। अखण्ड भारत के निर्माण के लिए स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद सबसे पहले उन्होंने बलिदान दिया था। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, लखनऊ में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करने के उपरान्त आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोल रहे थे।


डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन दर्शन प्रेरणादाई


उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए बोले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन पर जितना भी प्रकाश डाला जाय, कम होगा। उनके बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता। हॉस्पिटल परिसर में उनकी प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर और भी कुछ कार्य कराये जाये और अधिक आकर्षक बनाया जाये। श्री मौर्य ने कहा कि देश सर्वोपरि है। देश की अखण्डता के लिए उन्होंने जो रास्ता दिखया उसका हम सबको अनुसरण करना चाहिए। इससे पूर्व, उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, विधायी एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक सहित अन्य लोगों ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।


पुष्पांजलि अर्पित


इस अवसर पर विधायी एवं न्याय तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मंत्री बृजेश पाठक ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि देश डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का हमेशा ऋणी रहेगा। इस अवसर पर निदेशक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल पी. एस. नेगी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रवीण कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष दुबे, एडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियन्ता जे. के. बांगा आदि मौजूद रहे।


सड़क हादसे में 4 बारातियों की मौत

विकास की रिपोर्ट


होशियारपुर। होशियारपुर-दसूहा मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में 4 बारातियों की मौत हो गई जबकि कार के परखचे उड़ गए। मरने वालों में दूल्हे का भाई, मासड़, ममेरा भाई व बहनोई शामिल हैं। बारात थाना गढ़दीवाला के गांव फतेहपुर से रवाना हुई थी और शादी के बाद जिला गुरदासपुर के गांव बाहमनी बहरामपुर से वापस लौट रही थी। जानकारी के मुताबिक थाना गढ़दीवाला के तहत गांव फतेहपुर निवासी रमन कुमार की शादी के लिए बारात जिला गुरदासपुर के गांव बाहमनी बहरामपुर के लिए रवाना हुई थी।
जब शुक्रवार को शादी के बाद सुबह बारात वापस फतेहपुर आ रही थी तो कार में दूल्हे का मासड़ एएसआई सुरजीत सिंह वासी गुरदासपुर, विदेश में रहने वाला मामा का लड़का हरजिंदर सिंह, सेना में सेवारत छोटा भाई रजत वासी फतेहपुर व चौथा कार सवार दूल्हे का बहनोई मनप्रीत सिंह वासी लुधियाना था। जब इनकी कार रंधावा के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रहे ट्राले के साथ टकरा गई। चारों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। दसूहा पुलिस के मुताबिक घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


जनता से अपील फिजा खराब ना करें

मुज़फ्फरनगर। भाकियू अम्बावता की जिला मुज़फ्फरनगर से अपील,शहर की फिजा को न किया जाए खराब,आपस मे रहे सभी भाईचारे के साथ। भारतीय किसान यूनियन अमबावता की एक बैठक थानां खतौली क्षेत्र के कस्बा खतौली में आयोजित की गई,जिसमे इस बैठक के दौरान दोनों ही समुदाय के लोग मौजूद रहे।बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम ने समस्त जनपद वासियो से अपील करते हुए कहा की कोई भी व्यक्ति अपने इस जिले का माहौल खराब करने की कोशिश न करे,हम यहां सभी एक दूसरे के बड़े व छोटे भाई है,जिन लोगों को सीएए व एनआरसी का विरोध करना है वे शांतिपूर्वक करे, विरोध पर्दशन के दौरान किसी भी तरह से माहौल खराब करने की कोशिश न करे,जो लोग इस कानून का समर्थन करते हैं उनको भी शांति से ही काम लेना चाहिए जो व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो हम हमारा संगठन ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ हमेशा रहेगा।यह जिला आपका है और आपको ही इस जिले में रहना है,इसलिए जिला पुलिस प्रशाशन का पूर्ण रूप से सहयोग करे।इस मौके पर जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम पूरकाजी ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप पिपलहेडा विनोद प्रधान वेदपाल कन्या लाल राजकुमार पप्पू राणा राकेश राणा बल्लू राणा जसवीर सिंह ओमकार सिंह अरविंद गूजर जिला सचिव शाहिद नेता जी इन्साफ तियागी फूरकान सालिम तियागी महिला जिला महामंत्री ललिता चौधरी जी आदि मौजूद रहे।


संसद परिसर में बनेगा ब्यूटी पार्लर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भले ही चरमराई हो और वहां कई जगहों पर लोग भले ही रोटी के लिए तरस रहे हों लेकिन पाकिस्तान के हुक्मराम और वहां की संसद बाज नहीं आ रही है। अब पाकिस्तान की संसद परिसर के लिए एक ऐसा ऐलान कर दिया गया जिससे शायद वहां की जनता भी हैरान हो जाएगी।


दरअसल, पाकिस्तान के संसद परिसर में महिला सांसदों के लिए ब्यूटी पार्लर खोलने का आदेश दिया गया है। सीनेट की एक समिति ने इस्लामाबाद की शीर्ष सिविक एजेंसी से संसदीय आवास परिसर में ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए कहा है। आईएनएस ने पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि समिति में शामिल महिला सीनेटरों ने यह मुद्दा उठाया था। सीनेट की आवास समिति की बैठक संसद भवन परिसर में हुई। और इसी बैठक में तय हुआ है कि महिला सांसदों के लिए ब्यूटी पार्लर खोला जाएगा। इतना ही नहीं , समिति ने राजधानी विकास प्राधिकरण (सीडीए) को इस बात के लिए फटकार लगाई कि उसके निर्देशों के बावजूद अभी तक महिला सांसदों के लिए पार्लियामेंट लॉज में ब्यूटी पार्लर क्यों नहीं खोला गया है।


रिपोर्ट के मुताबिक सीनेटर कुलसूम परवीन ने समिति से कहा कि समिति संयोजक का स्पष्ट निर्देश था कि सीडीए अधिकारी पॉर्लियामेंट लॉज में ब्यूटी पार्लर के लिए जगह आवंटित करें और सीनेटर समीना सईद से संपर्क करें।


जिस कमेटी ने यह आदेश दिया है उस कमेटी के चेयरमैन सलीम मांडीवाला की तरफ से सीडीए से इस मुद्दे पर जिन दोनों महिला सीनेटरों के नाम दिए गए हैं, उनसे सलाह मशविरा कर इस मुद्दे को प्राथमिकता से निपटाने का निर्देश दिया गया है। इस्लामाबाद स्थित संसद परिसर में ब्यूटी पार्लर खोलने से पहले भी कई प्रतिष्ठान खोले जा चुके हैं। संसदीय आवास परिसर में हाल ही में रोजमर्रा के इस्तेमाल वाली चीजों के लिए एक स्टोर खोला गया है। इधर संसद परिसर में ब्यूटी पार्लर खोलने का आदेश दिया गया है, जबकि पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है, वहां अर्थव्यवस्था की हालत बेहद खराब है। महंगाई की इतनी ऊंची दर पाकिस्तान में इससे पहले 2007-08 के साल में दर्ज की गई थी जब यह 17 फीसदी तक जा पहुंची थी।


जनवरी में पाकिस्तान में महंगाई ने बीते 12 साल का रिकार्ड तोड़ दिया जब इसकी दर बढ़कर 14.6 फीसदी हो गई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं। इमरान खान ने हाल ही में इस पर कहा था कि आम लोग और वेतनभोगी वर्ग कठिनाई का सामना कर रहे हैं और किस तरह से इन लोगों के इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों के बढ़ते दामों पर रोक लगाई जाए, इसे सुनिश्चित किया जाएगा।


मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री को किया नमन

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि 'पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उन्होंने हमेशा अनुशासन और सिद्धांतों पर आधारित राजनीति की, जिसके लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे।' उल्लेखनीय है कि स्वतंता सेनानी एवं देश के छठे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का जन्म 29 फरवरी 8196 को गुजरात के वलसाड में हुआ था।


स्वाइन फ्लू की चपेट में 17 पीएसी जवान

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्वाइन फ्लू के चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 17 पीएसी जवानों समेत 19 लोगों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। स्वाइन फ्लू से बचने के लिए वाहिनी पीएसी के 441 जवानों को टेमीफ्लू की दवा दी गई है। लखनऊ से 3 सदस्य टीम शनिवार मेरठ आ रही है, जो यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। स्वाइन फ्लू से मेरठ जिले में मरने वालों की संख्या अब तक नौ हो गई है। इनके परिवार के अन्य सदस्यों को टेमी फ्लू की दवाइयां दी गई हैं। दूसरी तरफ 17 पीएसी जवानों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। 27 पीएसी जवानों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजे गए। इनमें से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 10 कि रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 13 पीएसी जवान और कर्मचारी गुरुवार रात भर्ती कराए गए थे, जबकि 14 जवान शुक्रवार सुबह भर्ती कराए गए हैं। इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इन्हें खांसी जुकाम और बुखार की शिकायत है।


बाहरी उतार-चढ़ाव सुस्ती का कारण

नई दिल्ली। बिजनेस मैन मुकेश अंबानी ने कहा कि मौजूदा आर्थिक सुस्ती अस्थायी है और बाहरी उतार-चढ़ाव से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि देश को अगले दशक के लिए और अधिक आशावादी होने की वजह है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने कहा कि आने वाला दशक कारोबारों की तरक्की लिहाज से ऐतिहासिक अवसर प्रस्तुत करने वाला होगा और भारत को दुनिया की तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शुमार करेगा। अंबानी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने अस्थायी पीड़ाएं झेली हैं लेकिन वित्त मंत्री ने जो नेतृत्व प्रदान किया है, उससे हम इससे उबरने वाले हैं। विदेशी उतार-चढ़ावों ने हमें प्रभावित किया है, लेकिन मैं बहुत बहुत आशावादी हूं।’


राजनीति के कारण आर्थिक सुस्ती स्थित

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था की तुलना में अपने राजनीतिक और सामाजिक एजेंडे पर ज्यादा ध्यान दे रही है। आर्थिक सुस्ती की भी यही अहम वजह है। अगर प्रमुख समस्याओं पर ध्यान दिया जाए तो फिर से विकास दर पटरी पर लौट सकती है। राजन ने कहा, ‘यह दुखद है। मुझे लगता है कि सुस्ती के लिए राजनीति ही जिम्मेदार है।’ उन्होंने कहा कि चुनाव में बड़ी जीत के बाद मौजूदा सरकार अपने राजनीतिक और सामाजिक एजेंडे को पूरा करने पर जोर दे रही है। यह दुखद है कि इसके चलते विकास दर में सुस्ती जारी है, इसके लिए पूर्व में सरकार के नोटबंदी और जीएसटी लागू करने जैसे फैसले जिम्मेदार माने जा रहे थे। भारत ने वित्तीय क्षेत्र को दुरुस्त करने पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया है और दुखद है कि इसके चलते सुस्ती बनी हुई है। इन बातों पर अगर पर्याप्त ध्यान दिया जाए तो और उचित कदम उठाए जाएं तो हालात बदले जा सकते हैं।


भारत की पहली निशुल्क लीगल हेल्पलाइन

हेमंत शर्मा


रायपुर। भारत की पहली निःशुल्क नालसा लीगल एड हेल्प लाईन नंबर 15100 की शुरुआत हो गई है। रायपुर जिला न्यायालय परिसर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका शुभारंभ किया। यह हेल्प लाईन कानूनी सलाह देने के लिए पूरी तरह से निःशुल्क हेल्प लाईन नंबर है। न्यायालय परिसर में ए.डी.आर. भवन और न्याय सदन के लिए भी सीएम ने भूमि पूजन किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति पी.आर. रामचंद्र मेनन, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा एवं न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी भी मौजूद रहे।


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देश पर रायपुर में प्रारंभ की गई यह हेल्प लाईन भारत की पहली समेकित और प्रतिनिधित्व प्रणाली पर आधारित निःशुल्क विधिक सहायता हेल्प लाईन है। जिसकी मदद लेने वाले सभी व्यक्तियों को बेहतर ढ़ंग से विधिक सलाह और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। यह हेल्प लाईन प्रदेश के अन्य सभी हेल्प लाईन नंबर और विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जरूरतमंद लोगों को यथाशीघ्र सहायता उपलब्ध कराएगी। यह हेल्प लाईन वर्तमान में सखी वन स्टॉप सेंटर और 181 महिला हेल्प लाईन के साथ संयोजित है और उनके द्वारा उपलब्ध सुविधा एवं सेवा लोगों को तुरंत उपलब्ध करायी जा सकती है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...