शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

लाख कोशिशों के बावजूद नकल जारी

संतकबीरनगर। ईंट भट्ठे के पास लिखी जा रहीं कांपियां हरिहरपुर सरकार की लाख कोशिश के बावजूद यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल का खेल जारी है। आरोप है कि सीसीटीवी कैमरे से माँनरीटरिंग के बावजूद दूसरी जगह कांपियां लिखकर परीक्षा खत्म होने के पहले बदल दी जा रही हैं ।खबरों के मुताबिक पच्चीस से तीस युवकों कि
का झुंड भट्ठे के पास दिहाड़ी लेकर कांपियां लिख रहे हैं ।


यूपी बोर्ड परीक्षा में बृहस्पतिवार को शाम की पाली मे सचल दल नंबर पांच ने साथा क्षेत्र के एक विदयालय से बाहरसे लिखी कांपियों को। बरामद किया। जिसकी सूचना सचल दल ने डीआईओएस को दी । डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि सचल दल पांच के प्रभारी सचिन यादव ने सूचना दी थी कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक इंटरकालेज झुड़िया मे बाहर से लिखी कांपियां मिली हैं ।इसकी जांच कराई जा रही है।अगर जांच में सही होगा तो कार्य वाई की जायेगी ।


सोशल आडिट टीम ने किया कार्यों का सत्यपन विकास खंड पौली में बृहस्पतिवार को सोशल आडिट टीम ने छह ग्राम पंचायतों में मनरेगा एवं पीएम आवास से संबंधित कार्यों का सत्यापन किया।साथ ही अभिलेखों का भी अवलोकन किया । टीम में धर्मात्मा पांडेय की टीम ने ग्राम पंचायत मुठही कलां का भी सत्यापन किया। यहां 14 परियोजनाओं पर कुल 1631402 रूपये खर्च किए गए हैं । टीम ने छह आवास का सत्यापन किया । इस अवसर पर प्रिंस पाल,मो. जफर, सुमिरन, अवधेश चौधरी, संतोष शर्मा मौजूद रहे ।
रिपोर्ट उमाशंकर मिश्र ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...