शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

18 दिन की यात्रा के बाद पहुंची मूर्ति

बृजेश केसरवानी की रिपोर्ट


प्रयागराज। संगम नगरी में आज बड़े हनुमान मंदिर पर एक अद्भुत संयोग देखने को मिला। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से संगम स्नान के लिए 64 टन के श्री हनुमान जी महाराज की मूर्ति 18 दिन तक यात्रा करते हुए गुरुवार की देर रात प्रयागराज पहुंची है । जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ संगम तट पर जमा हुआ । शुक्रवार की सुबह लेटे हुए हनुमान मंदिर परिसर में विशाल मूर्ति को रखा गया । जहां पर हनुमान जी की नवनिर्मित प्रतिमा को गंगाजल से महास्नान कराया गया । वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गंगा जल दूध और दही से भगवान का अभिषेक हुआ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बंधवा हनुमान मंदिर के बड़े महंत स्वामी नरेंद्र गिरी महाराज व राजस्थान से मूर्ति लेकर आए महंत बाबू गिरी ने अभिषेक किया।


हनुमान जी ने दिया आदेश
2100 किलोमीटर की यात्रा कर देर रात प्रयागराज पहुंची विशाल मूर्ति को हनुमान मंदिर परिसर में रखा गया।जहां हनुमान जी महाराज ने विश्राम किया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों और सेवादारों ने मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले रखी।बता दें कि राजस्थान के भीलवाड़ा से प्रयागराज आए हनुमान जी महाराज की प्रतिमा को लेकर लोगों में उत्साह रहा दर्शन पूजन के लिए लोग पहुंच रहे हैं । भीलवाड़ा से आए महंत बाबू गिरी ने बताया कि हनुमानजी की इच्छा थी की उन्हें संगम नगरी लाया जाए ।उन्होंने बताया की हनुमान जी महाराज ने उन्हें सपने में आकर यह आदेश दिया था कि मुझे प्रयागराज ले चलो । इसके बाद ही हनुमान जी महाराज की 28 फुट लंबी और 54 टन वजनी प्रतिमा को संगम स्नान करने का संकल्प लिया था।


28 फीट लंबी और 12 फुट चौड़ी
बता दे कि दुनिया भर में प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर बंधवा हनुमान मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है यह विशाल मूर्ति हजारों वर्षों से स्थापित है। भीलवाड़ा से आई मूर्ति पर लोगों ने फल फूल अर्पित किया । वहीं महंत बाबू गिरी ने लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी महाराज की आरती की सिंदूर अर्पित किया । और उन्होंने बताया कि यह यात्रा एक माह में पूरा करने का संकल्प लिया गया है अगले एक सप्ताह में यह मूर्ति भीलवाड़ा वापस पहुंच जाएगी । फिर से स्थापित किया जाएगा। बता दें कि या विशाल मूर्ति की2100 किलोमीटर की यात्रा तय करके प्रयागराज पहुंची है । यह मूर्ति पत्थर की शिला पर निर्मित है। यह 28 फीट लंबी और 12 फुट चौड़ी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...