शनिवार, 6 जनवरी 2024

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 774 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 774 नए मामलें 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 774 नए मामलें सामने आए और दो संक्रमितों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,187 हो गयी है।
मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु और गुजरात में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई। पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप ‘जेएन.1’ के कारण मामलों में तेजी आई है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पांच दिसंबर के बाद एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक नए मामलों की संख्या 31 दिसंबर 2023 को 841 दर्ज की गयी, जोकि मई 2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था। कोविड-19 के उपचाराधीन कुल 4,187 मरीजों में से 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘मौजूदा समय में उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि ‘जेएन.1’ उपस्वरूप की वजह से न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और न ही अस्पताल में भर्ती होने वालों तथा मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है। ’’
देश में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 मरीजों की मौत हुई थी। वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है और इस संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

मतदाताओं की संख्या में एक फीसदी वृद्धि दर्ज की

मतदाताओं की संख्या में एक फीसदी वृद्धि दर्ज की 

इकबाल अंसारी 
गंगटोक। सिक्किम की नवीनतम मतदाता सूची में इस साल मतदाताओं की संख्या में लगभग एक फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। जनवरी के पहले दिन जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, सिक्किम में मतदाताओं की कुल संख्या 4,050 (0.88 फीसदी) बढ़कर 4,62,456 हो गई है।
इनमें से 2,32,117 पुरुष, 2,30,334 महिलाएं और पांच ट्रांसजेंडर हैं। सूची की समीक्षा के दौरान 13,716 नाम जोड़े गए, और 9,666 नाम विभिन्न कारणों, मृत्यु के कारण, हटा दिए गए। इसके अलावा मतदाता सूची में 3,856 दिव्यांगों को चिह्नित किया गया है। राज्य में सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 1,992 है।

वन क्षेत्र में लगी आग भारतीय सीमा तक फैली

वन क्षेत्र में लगी आग भारतीय सीमा तक फैली

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के एक वन क्षेत्र में लगी आग भारतीय सीमा तक फैल गई है। जिसके मद्देनजर सुरक्षाबलों के जवान सतर्क हो गए हैं। ताकि आग की आड़ में किसी प्रकार की घुसपैठ न हो सके। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, यह आग जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास वन क्षेत्र तक फैल गई है।
अधिकारियों ने बताया कि यह आग शुक्रवार देर रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भड़की और मेंढर उपमंडल के बालाकोट सेक्टर तक फैल गई। उन्होंने कहा कि भीषण आग को देखते हुए नियंत्रण रेखा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आग की आड़ में आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश न कर सकें। अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा की रक्षा कर रहे सेना के जवान आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

अंतिम गंतव्य तक पहुंचा मिशन ‘आदित्य एल1’

अंतिम गंतव्य तक पहुंचा मिशन ‘आदित्य एल1’

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सूर्य का अध्ययन करने के लिए देश का पहला अंतरिक्ष आधारित मिशन ‘आदित्य एल1’ यान अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसके साथ ही भारत ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल कर ली। यान को पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के ‘लैग्रेंज प्वाइंट 1’ (एल 1) के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया गया है।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत का पहला सौर अनुसंधान उपग्रह आदित्य-एल1 अपने गंतव्य तक पहुंच गया। यह सबसे जटिल और कठिन अंतरिक्ष मिशनों में से एक को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस असाधारण उपलब्धि की सराहना करने में राष्ट्र के साथ हूं। हम मानवता की भलाई के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को पार करते रहेंगे।’’
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा था कि आदित्य एल-1 शनिवार को अपराह्न चार बजे एल1 प्वाइंट पर पहुंचेगा। एल1 प्वाइंट पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर है और इस स्थान से सूर्य की दूरी भी 15 लाख किलोमीटर ही है। आदित्य एल1 उपग्रह को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पिछले वर्ष 2 सितंबर को प्रक्षेपित किया गया था। 
स्पेस एक्सप्लोरेशन में ग्लोबल स्टेज पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है भारत: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट के सन-अर्थ लैग्रेंज पॉइंट 1 (L1) पर पहुंचने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) को बधाई दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा, "भारत की पहली सोलर ऑब्जरवेटरी #AdityaL1 के अपने गंतव्य पर पहुंचने की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए टीम इसरो को बधाई। उनका डेडीकेशन और एक्सपर्टीज निस्संदेह महत्वपूर्ण सोलर इनसाइट्स को उजागर करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की वैज्ञानिक प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता ने भारत के स्पेस एक्सप्लोरेशन के प्रयासों को प्रेरित किया है और हमारा देश ग्लोबल स्टेज पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
उल्लेखनीय है कि इसरो का आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट 126 दिनों में 15 लाख किमी की दूरी तय करने के बाद शनिवार को सन-अर्थ लैग्रेंज पॉइंट 1 (L1) पर पहुंच गया है। L1 अंतरिक्ष में ऐसा स्थान है, जहां पृथ्वी और सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्तियां संतुलित होती हैं। आदित्य L1 को 2 सितंबर को सुबह 11.50 बजे PSLV-C57 के XL वर्जन रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था।

चुनाव 2024 के लिए प्रचार समिति का गठन किया

चुनाव 2024 के लिए प्रचार समिति का गठन किया

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आम चुनाव 2024 के लिए प्रचार समिति का गठन किया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने इस समिति को मंजूरी दी है और सभी पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरु करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि प्रचार समिति का संयोजक कांग्रेस कोषाध्यक्ष को बनाया गया है।
समिति में कांग्रेस महासचिव संगठन, महासचिव संचार विभाग, प्रशासनिक विभाग के प्रभारी, मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख, सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख को रखा गया है। समिति के लिए विशेष आमंत्रित सदस्यों के नाम की घोषणा उनकी सहमति के आधार पर की जायेगी।

मुजफ्फरनगर के नए एसएसपी बनें अभिषेक

मुजफ्फरनगर के नए एसएसपी बनें अभिषेक

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जिले के नए एसएसपी के रूप में अभिषेक सिंह ने अपना चार्ज संभाल लिया है। चार्ज संभालते ही अभिषेक सिंह एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने रात 9 बजे क्राइम मीटिंग बुला ली है। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन का अलीगढ़ ट्रांसफर होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2011 बीच के आईपीएस अफसर अभिषेक सिंह को एटीएस से मुजफ्फरनगर के एसएसपी का जिम्मा सौंपा है। आज अभिषेक सिंह ने मुजफ्फरनगर के पुलिस कप्तान के रूप में चार्ज संभालने के बाद ही रात 9 बजे क्राइम मीटिंग बुलाने का निर्देश दे दिया है। एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों से पिछले 10 सालों के अपराधों खासकर लूट, डकैती, छिनैती, गोकशी आदि के अपराधियों का डाटा साथ लेकर आने तथा थाना इलाके में कितने गांव हैं जहां पुलिस मुजामत तथा अन्य सांप्रदायिक घटना होती है, उनका विवरण साथ लेने लाने को कहा है। इसके साथ ही एसएसपी अभिषेक सिंह ने एसपी सिटी और एसपी देहात को अपने-अपने जोन की क्राइम मीटिंग से संबंधित सूचनाओं जोड़कर शाम 7 बजे तक एसएसपी के वाचक कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। चार्ज संभालते ही पुलिस कप्तान के एक्शन मोड को देखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस विभाग में हलचल मची हुई है।

महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के संबंध में बैठक की

महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के संबंध में बैठक की

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्त्रोत विभाग, उप्र एके शर्मा शनिवार को मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला एवं आगामी महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने मकर संक्रान्ति सहित अन्य स्नान पर्वों हेतु की गयी तैयारियों के सम्बंध में बैठक करते हुए उन्होंने अधिकारियों को माघ मेले को सकुशल, सुरक्षित एवं स्वच्छ ढंग से कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। 
उन्होंने कहा कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं, स्नानार्थिंयों, कल्पवासियों, साधु-महात्माओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था निरंतर बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि घाटों पर विशेष व्यवस्थायें सुनिश्चित रहे, जिससे कि स्नानार्थिंयों को स्नान करने में कोई असुविधा न होने पाये।
मंत्री ने माघ मेले के आयोजन के बारे में की गयी तैयारियों की जानकारी ली, जिसपर मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंत्री को तैयारियों के बारे में जानकारी दी गयी। मेलाधिकारी ने मेले के प्रमुख स्नान पर्वों की तिथियों की जानकारी, क्षेत्रफल, सेक्टरों की संख्या, घाटों की संख्या व लम्बाई, अनुमानित कल्पवासियों की संख्या, प्रमुख स्नान पर्वों पर आने वाले अनुमानित श्रद्धालुओं की संख्या, भूमि आवंटन, चिकित्सा केन्द्रों, शौचालयों सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने महाकुम्भ-2025 के आयोजन के दृष्टिगत इस बार माघ मेले में जो नए अभिनव प्रयोग किए जा रहे के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस बार वाटर लेजर शो, थिमेटिक गेट्स, फ्लोटिंग जेटी, ड्रोन मानीटरिंग, सैनिटेशन ब्लाक, सोलर लाइट, थिमेटिक लाइट्स सहित अन्य नए प्रयोग माघ मेले में किए जा रहे है।  मंत्री के द्वारा माघ मेला में पार्किंग व यातायात व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल का चिन्हॉकन ऐसे स्थानों पर किया जाये, जो मेला क्षेत्र से दूर न हो, जिससे कि साधु-संतो, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मंत्री ने माघ मेला क्षेत्र में साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था निरंतर बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि घाटों पर विशेष व्यवस्थायें सुनिश्चित रहे, जिससे कि स्नानार्थिंयों को स्नान करने में कोई असुविधा न होने पाये। उन्होंने गहरें पानी में बैरिकेटिंग लगाये जाने के साथ-साथ गोताखोरों एवं जल पुलिस की भी पर्याप्त मात्रा में तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। मंत्री ने बैठक में पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में साइनेज लगवाये जाने के निर्देश दिए है, जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले लोगो को मेला में की गयी व्यवस्थाओं के सम्बंध में सही ढंग से जानकारी हो सके। मंत्री ने ठण्ड के दृष्टिगत पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाये जाने तथा श्रद्धालुओं के लिए बनाये गये पण्डालों में पुआल बिछायें जाने की व्यवस्था के साथ-साथ प्रकाश, पानी की भी व्यवस्था समुचित रूप से किए जाने के लिए कहा है।
मंत्री ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा की चुस्त-दूरूस्त व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु आएंगे, इसके दृष्टिगत उसी के अनुरूप सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखी जाये। मंत्री ने पाण्टून पुलों एवं नावों का नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने के निर्देश दिए है। मेला क्षेत्र में बनाये गये शौचालयों की नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि माघ मेला 2024 को महाकुम्भ-2025 के रिहर्सल के रूप में लेकर कार्य करें।
मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गंगा जी में पर्याप्त मात्रा में जल की व्यवस्था, जल की शुद्धता, नदियों में सीधे नाले का गंदा पानी किसी भी हाल में न गिरने पाये, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। मंत्री ने माघ मेला के आयोजन में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। माघ मेले में नदी के कटान व मुख्य स्नान स्थलों व घाटों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। मंत्री ने माघ मेले के दौरान ड्यूटी पर लगाये गये सफाई कर्मिंयों के ठहरने के स्थान पर सभी आवश्यक मूलभूत व्यवस्थायें अच्छे ढंग से कराये जाने के निर्देश दिए है।
महाकुम्भ मेला के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिस पर मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द के द्वारा बताया गया कि जनपद में बन रहे आर.ओ.बी., एयरपोर्ट, डिजिटल लाइब्रेरी, पर्यटन स्थलों का उच्चीकरण व कॉरिडोर बनाना, कल्चर सेंटर, फ्लोटींग रेस्टोरेंट, स्पोटर्स वाटर, कुम्भ के दृष्टिगत यातायात व पार्किंग व्यवस्था, सड़कों का चौड़ीकरण, सुन्दरीकरण व सुदृढ़ीकरण, रिवटर फ्रंट रोड़, रिंग रोड सहित महाकुम्भ के आयोजन के दृष्टिगत कराये जा रहे अन्य विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंत्री ने पॉवर कारपोरेशन, पीडब्लूडी, जल निगम, नगर निगम, यूपीएसआरटीसी, स्वास्थ्य विभाग, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, र्प्यटन विभाग, वन विभाग व अन्य विभागों के सम्बंधित अधिकारियों से उनके विभाग के द्वारा महाकुम्भ-2025 से सम्बंधित कराये जा रहे कार्यों के बारे में प्रत्येक अधिकारी से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रत्येक प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप सभी लोग अपने स्वयं की रूचि से पहल कर विभागीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों को चुस्त-दूरूस्त व प्रजेंटेवल बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शहर के नाले-नालियों की सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए, जिससे जो लोग यहां आयें, वे एक स्वच्छता का संदेश लेकर वापस जाये, जिससे शहर की एक अच्छी छवि बन सके। बैठक में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा ने भी अपने-अपने सुझाव दिए।
बैठक के उपरांत मंत्री ने मेला क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए संगम पहुंचकर मां त्रिवेणी की पूजा-अर्चना की तथा माघ मेले के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की। इसके उपरांत मंत्री  ने लेटे हनुमान जी का दर्शन व पूजन भी किया। इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, प्रभारी माघ मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद, प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-78, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, जनवरी 07, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम- 25+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...