मंगलवार, 28 जुलाई 2020

चीन को सबक के लिए ताइवान तैयार


  • चीन के थिंक टैंक का दावा है कि अमेरिका के एंटी सबमरीन जेट फाइटर्स ने शंघाई के करीब उड़ान भरी

  • दक्षिण चीन सागर में दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है, ताइवान भी चीन को जवाब देने के लिए तैयार


बीजिंग/नई दिल्ली।अमेरिका और चीन के बीच कई मुद्दों पर विवाद बढ़ रहे हैं। लेकिन, अमेरिका के एक कदम से चीन दहशत में आ गया है। चीन के सरकार समर्थित एक थिंक टैंक ने दावा किया है कि रविवार को एक अमेरिकी फाइटर जेट ने शंघाई के करीब उड़ान भरी। यह फाइटर जेट चीन की इस कमर्शियल सिटी से महज 100 किलोमीटर दूर था। चीन के विदेश या रक्षा मंत्रालय ने अब तक आधिकारिक तौर पर प्रतिक्रिया नहीं दी।


जैसे को तैसा
चीन अकसर दक्षिण चीन सागर में ताइवान, फिलीपींस और मलेशिया जैसे छोटे देशों को फाइटर जेट्स उड़ाकर धमकाता आया है। अब अमेरिका ने उसे उसकी ही भाषा में जवाब दिया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बीजिंग के स्ट्रैटेजिक सिचुएशन प्रोबिंग इनिशिएटिव (एससीएसपीआई) थिंक टैंक की रिपोर्ट पब्लिश की है। यह थिंक टैंक सीधे तौर पर चीनी फौज से भी जुड़ा है और उसे रणनीति बनाने में मदद करता है।


किस तरह के थे अमेरिका फाइटर जेट्स
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी नेवी के पी-8ए और ईपी-3ई एयरक्राफ्ट्स ने साउथ चाइना सी में उड़ान भरते हुए चीन के झेजियांग और फुजियान तक उड़ान भरी। इसके बाद पी-8ए वापस लौटा और फिर यह शंघाई से 100 किलोमीटर दूर तक उड़ान भरता रहा। इस फाइटर जेट की सबसे खास बात यह है कि यह किसी भी सबमरीन को चंद सेकंड में न सिर्फ खोज निकालता है बल्कि पलक झपकते ही उसे अपनी मिसाइलों से तबाह कर देता है।


नीचे वॉरशिप ऊपर फाइटर जेट
दक्षिण चीन सागर में अमेरिका कितनी तेजी से आक्रामक रुख अपना रहा है, उसकी जानकारी इसी थिंक टैंक ने दी है। इसके मुताबिक, जब अमेरिकी नेवी के फाइटर जेट्स उड़ान भर रहे थे। उसी वक्त साउथ चाइना सी के संवेदनशील हिस्से में अमेरिकी वॉरशिप भी ड्रिल कर रहे थे। फाइटर जेट्स कई बार इन वॉरशिप्स के ठीक ऊपर नजर आए। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के वॉरशिप अब दक्षिणी चीन के किसी भी पोर्ट या शहर को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं। खास बात ये है कि चीन ने अब तक इस पर कुछ नहीं कहा है।


तनाव कम होने की उम्मीद नहीं
अमेरिका ने ताइवान और फिलीपींस से कुछ दिनों पहले ही साफ कह दिया था कि वे चीन की ताकत के आगे खुद को कमजोर महसूस न करें। अमेरिकी नेवी कमांडर इन दोनों देशों की सेनाओं से लगातार बातचीत कर रहे हैं। 2017 से अब तक अमेरिका और चीन की नेवी कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं। हालांकि, अब तक सीधा टकराव नहीं हुआ। अब ऑस्ट्रेलिया भी चीन को चुनौती देने के लिए सामने आ गया है। इस क्षेत्र में अब चीन अकेला पड़ गया है।


रायपुरः 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया

रायपुर। जिला प्रशासन ने छह अगस्त की रात्रि 12 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। त्योहारों के मद्देनजर 29 और 30 जुलाई को खाने-पीने की चीजें और किराना दुकान खोलने की अनुमति है। दो दिन चिल्हर और थोक दोनों ही दुकानें खुलेंगी। इस दौरान किराना दुकानों से ही तीन अगस्त को आने वाले रक्षाबंधन के लिए बहनें राखी खरीद सकेंगी। किराना दुकानों से त्योहारों से संबंधित सामाग्रियां भी खरीद सकेंगे। इस दौरान लोगों को फेस मॉस्क के उपयोग और फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। इस दौरान पहले की तरह ही निजी और सरकारी राशन दुकानें, किराना दुकान समेत कई सुविधाएं लोगों को नहीं मिलेगी। रायपुर के बिरगांव और रायपुर नगर निगम की सीमाएं सील रहेंगी। इस दौरान सिर्फ वाणिज्यिक परिवहन की अनुमति दी गई है। रात में भी प्रतिबंध लागू रहेगा। जरूरी सेवाओं के लिए ही छूट मिलेगी।
ऑनलाइन ले सकेंगे मिठाई: मिठाई ऑनलाइन खरीद सकेंगे। इसके अलावा दवा, चिकित्सा उपकरण सहित आवश्यक वस्तुओं के ई-कामर्स आपूर्ति की छूट दी
गई है।
फल-सब्जी पहले की तरह ही 10 बजे तक मिलेगा : सब्जी, फल, अंडा, ब्रेड सुबह छह से सुबह 10 बजे तक ले सकेंगे। दूध सुबह छह बजे से 9:30 बजे तक और शाम पांच बजे से सात बजे तक मिलेगा। मेडिकल दुकानें पहले की तरह ही खुलेंगे। पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी की सुविधा सुबह छह से दोपहर तीन बजे तक मिलेगी। अखबार वितरकों के लिए सुबह छह से 9:30 बजे तक अनुमति रहेगी।
केंद्रीय कार्यालय भी रहेंगे बंद: इस बार केंद्रीय कार्यालय भी बंद रहेंगे। सभी सरकारी, अद्र्ध सरकारी और निजी दफ्तरों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान आवश्यकता पडऩे पर कर्मचारी घर से ही काम करेंगे।
ये सब बंद रहेंगे : मॉल्स, कपड़ा दुकानें समेत तमाम अन्य दुकानें, शराब दुकानें, होटल-रेस्टोरेंट, साप्ताहिक हाट बाजार बंद रहेंगे। जबकि बैंकों को सीमित कर्मचारियों के साथ दोपहर तीन बजे तक काम करने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा में शहर में निजी बसें, टैक्सी, ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा, रिक्शा बंद कर दिए गए हैं। केवल इमरजेंसी मेडिकल सेवा वाले वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति रहेगी। मंदिर, मस्जिद , गुरुद्वारे और चर्च बंद होंगे। सभी तरह के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल आम जनता के लिए पूर्णत: बंद रहेंगे।
बने रहेंगे कंटेनमेंट जोन
रायपुर नगर निगम और बिरगांव नगर पालिका को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। लॉकडाउन की अवधि छह अगस्त की रात्रि 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है। लोग कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए नियमों का पालन करें।           


कोरोनाः देश में पांच लाख सक्रिय मामले

आकांक्षा उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 47 हजार 704 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 654 लोगों की मौत हुई है। ये मौत की संख्या आज दुनिया में सबसे ज्यादा है। अमेरिका और ब्राजील में भी आज भारत से कम मौतें हुई हैं। अमेरिका और ब्राजील में पिछले 24 घंटे में क्रमश: 577 और 627 मौतें हुई हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अबतक 14 लाख 83 हजार 157 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लाख 52 हजार 743 ठीक भी हुए हैं। चार लाख 96 हजार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। देश में अभी 33.80% एक्टिव केस हैं, 63.92% इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 2.28% लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है। लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,432,549), ब्राजील (2,443,480) में हैं। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में दूसरे नंबर पर बनी हुई है।


आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त करीब 5 लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में एक लाख 40 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। यानी कि भारत ऐसा तीसरा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


थानाध्यक्ष की गंदी हरकत, किया सस्पेंड

रवि चौहान


नई दिल्ली/राचींं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में युवती की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो झारखंड का है। युवती को वीडियो में पीटते दिख रहे शख्स साहिबगंज जिला के बरहेट थाना के थाना प्रभारी है। घटना की लोगों ने निंदा की। जिसके बाद एसपी ने टीआई को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने थानेदार की हरकत को सरासर गलत और शर्मनाक कृत्य बताया है। दरअसल बरहेट थाना परिसर में एक युवती की पिटाई का थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक का वीडियो वायरल है। इसमें वह युवती के साथ मारपीट कर रहे हैं और गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। इस संबंध में पीड़िता ने साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की थी। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने थाना प्रभारी हरीश पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


बर्दाश्त के काबिल नहीं- सीएम


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि यह सरासर अनुचित और शर्मनाक कृत्य है, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है। सीएम ने डीजीपी एमवी राव को मामले की जाँच निर्देश दिए है। साथ ही दोषी थाना प्रभारी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई कर सूचित करने को कहा।


ये है पूरा मामला


यह पूरा मामला 22 जुलाई का है। युवती बरहेट की रहने वाली है और रामू नाम के युवक से प्यार करती है। दोनों ने शादी कर ली। इसकी शिकायत राखी की मां ने थाना में की थी. बरहेट थाना प्रभारी अपने वर्दी का रौब दिखाते हुए युवती को थाने बुलाया और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस मारपीट में युवती घायल भी हुई और अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ा। दूसरे दिन पीड़िता ने पुलिस कप्तान से लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।


कोवैक्सीन का इंसानी ट्रायल शुरू किया

भुवनेश्वर। कोरोना वायरस के खिलाफ देश में तैयार हो रही वैक्सीन से जुड़ी एक अच्छी खबर ओडिशा से आ रही है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और भारत बायोटेक के साझा कार्यक्रम के तैयार किए जा रहे कोवैक्सीन के इंसानों पर क्लीनिकल ट्रायल अब शुरू हो गए हैं। इससे भी अच्छी बात ये है कि अभी तक टीका लगाने के बाद किसी दुष्प्रभाव की खबर नहीं आई है।


इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा चयनित 12 केंद्रों में से एक आयुर्विज्ञान संस्थान और एसयूएम अस्पताल में बहुप्रतीक्षित बीबीवी152 कोविड-19 (BBV152 Covid-19) टीके या कोवैक्सिन का परीक्षण शुरू हो गया है. संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि पहले और दूसरे चरण की प्रक्रिया के लिए इन 12 केंद्रों का चयन किया गया है। परीक्षण प्रक्रिया के प्रधान अनुसंधानकर्ता डॉ. ई वेंकट राव ने बताया कि भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही कोवैक्सिन कुछ चयनित लोगों को लगाई गई जो इस महत्वपूर्ण परीक्षण का हिस्सा बनने के लिये खुद आगे आए थे। उन्होंने कहा कि जिन्हें टीका लगाया गया, उन सभी को निगरानी में रखा गया है और वे सभी ‘बिल्कुल ठीक’ हैं।


राव ने कहा कि टीका लगवाने के लिये आगे आए स्वयंसेवकों को कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और उन्हें भारत के औषधि महानियंत्रण द्वारा तय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह टीके लगाए गए। उन्होंने कहा कि चुने गए स्वयंसेवकों को 14 दिन के अंतराल में दो खुराक दी जाएंगी। अस्पताल में सामुदायिक चिकित्सा विभाग में प्रोफेसर राव ने कहा कि परीक्षण के लिए सामने आए लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि लोगों से मिलने वाली प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक है। अब भी कई लोग परीक्षण का हिस्सा बनने के लिए सामने आ रहे हैं।


याचिका की सुनवाई 7 अगस्त तक टली

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में कश्मीर में 4जी इंटरनेट बहाली मामले से संबंधित एक अवमानना याचिका की सुनवाई मंगलवार को सात अगस्त तक के लिए टल गयी। न्यायमूर्ति एन. वी. रमन, न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बी आर गवई की खंडपीठ ने फाउंडेशन फॉर मीडिया प्रोफेशनल्स की ओर से दायर अदालत की अवमानना याचिका की सुनवाई सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के आग्रह पर सात अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी। याचिकाकर्ता ने जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाली से संबंधित निर्णय के लिए समिति गठित करने के शीर्ष अदालत के 11 मई के आदेश पर अमल नहीं करने के लिए अदालत की अवमानना का मामला दर्ज किया है। मामले की सुनवाई जैसे ही शुरू हुई, केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने खंडपीठ को सूचित किया कि केंद्र की ओर से दाखिल हलफनामे पर याचिकाकर्ता की ओर से दाखिल जवाबी हलफनामा उन्हें प्राप्त हुआ है, जो काफी लंबा है और उसे पढ़ने के लिए समय चाहिए होगा।


याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी ने इसका विरोध तो नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि उन्हें भी केंद्र का हलफनामा हाल ही में मिला है, इसके बावजूद उन्होंने उसका जवाब तैयार कर ही लिया। अहमदी ने दलील दी कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कहते हैं कि प्रदेश में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल की जानी चाहिए। मुख्य वार्ताकार राम माधव भी यही बात दोहराते हैं, फिर इस बारे में निर्णय क्यों नहीं लिया जाता? इस पर एटर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि उन्हें इन बयानों की सच्चाई का पता लगाना होगा।इसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई स्थगित करना ही उचित समझा और पहले पांच अगस्त की तारीख मुकर्रर कर दी, लेकिन मेहता ने कहा कि पांच अगस्त वह दिन है, जिस दिन पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर को संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए के तहत जारी विशेष अधिकार समाप्त कर दिये गये थे और उसी दिन से प्रदेश में 4जी सेवा बाधित की गयी थी, इसलिए इस तारीख के बाद की कोई तारीख मुकर्रर की जानी चाहिए। न्यायालय ने इसके उपरांत सात अगस्त की तारीख तय की।         


लोक निर्माण विभाग तक पहुंचा वायरस

लोक निर्माण विभाग तक पहुंचा कोरोना वायरस


कौशाम्बी कोरोना वायरस का प्रकोप रोज बढ़ रहा है


कौशांबी। लोक निर्माण विभाग तक पहुंचा कोरोना वायरस कौशाम्बी कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है। मास्क लगाना और सैनिटाइजर करना सब बेकार सावित हो रहा है। क्योंकि मास्क लगाना और सैनिटाइजर करने के बाद भी बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है। कोरोना वायरस लोक निर्माण विभाग में प्रत्येक व्यक्ति सैनिटाइजर कराया जाता था लेकिन सोमवार की शाम को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता चालक राज कुमार यादव कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके चलते लोक निर्माण विभाग का कार्यालय पूरी तरह से सील कर दिया गया है।


सुशील दिवाकर, राजू


राजस्थान में फिर हुआ लॉकडाउन

राजस्थान में फिर से लॉकडाउन की आहट, कई जिले पूर्ण और आशिंक बंद?


अब तक बूंदी जिले को सात दिन के लिए बंद किया गया है। साथ ही उदयपुर, बांसवाडा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर समेत कई जिलों में बाजारों को कुछ घंटे पहले बंद किया जा रहा है ताकि संक्रमण की चेन को रोका जा सके।


जयपुर। कोरोना के हर दिन बन रहे नए रिकॉर्ड्स के बीच अब फिर से राज्य में लॉकडाउन की आहट शुरू हो गई है। दरअसल इस बार तो राज्यापाल ने प्रदेश को संभालने वाले आईपीएस और आईएएस अफसरों से हालात जाने हैं और उनको सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। देश के कई अन्य राज्य भी लॉकडाउन की ओर जाने लगे हैं। कारण मरीजों की बढ़ती संख्या और वैक्सीन उपलब्ध नहीं होना बताया जा रहा है। ऐसे हालातों में प्रदेश में भी एक बार फिर से लॉकडाउन लगने के आसार हो रहे हैं। इस बारे में पुलिस मुख्यालय की मदद से सरकार भी सभी जिलों पर नजर बनाए रखे है। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इसके लिए रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। हांलाकि लॉकडाउन को लेकर अंतिम फैसला सरकार को ही लेना है।


*लॉकडाउन के कई विकल्प, तैयारी कर रही पुलिस*
बिहार समेत, यूपी, एमपी और अन्य कई राज्यों ने पूर्ण और आंशिक लॉकडाउन किया गया। कई राज्यों में यह अभी भी जारी है। इस बीच प्रदेश में भी लॉकडाउन के विकल्प तलाश किए जा रहे हैं। लेकिन सख्त जुर्माने और अन्य तरह की सख्ती के बाद भी हालात हर दिन हाथों से बाहर निकलते जा रहे हैं। हाल ही में अलवर शहर के कई बड़े बाजारों ने सप्ताह में दो दिन सोमवार और मंगलवार को पूरी तरह से बाजार बंद रखने की प्लानिंग की है। कोटा जिले में कई बड़े बाजारों ने काम के घंटे काम कर दिए हैं। जयपुर शहर में भी नियमों की पालना को लेकर सबसे ज्यादा सख्ती की जा रही है। इसके बाद भी मरीज बढ़ ही रहे हैं। ऐसे में अब जिलों की पुलिस को कहा गया है कि पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन को लेकर तैयारी रखें और थानों की पुलिस को इस बारे में सूचित करें ताकि जल्द ही इस बारे में सख्त फैसला लिया जा सके। अब तक बूंदी जिले को सात दिन के लिए बंद किया गया है। साथ ही उदयपुर, बांसवाडा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर समेत कई जिलों में बाजारों को कुछ घंटे पहले बंद किया जा रहा है ताकि संक्रमण की चेन को रोका जा सके।


*इन जिलों में लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या* 
प्रदेश में पिछले चार दिनों से हर रोज ग्यारह सौ से भी ज्यादा मरीज आ रहे हैं। हर दिन औसतन तीन से चार मौतें भी हो रही हैं। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर समेत करीब आठ से दस बड़े शहरों में मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। इस अनुपात में मरीजों का इलाज भी लगातार चैलेंज बनता जा रहा है। जयपुर शहर की बात करें तो यहां पर दो सौ से भी ज्यादा जगहों पर हर रोज बंद और करफ्यू लगाया जा रहा है ताकि संक्रमण को रोका जा सके। लेकिन हर रोज नए क्षेत्रों में यह फैल रहा है।


*राजस्थान का रिकवरी रेट अन्य राज्यों से कम*
बात अगर राजस्थान के रिकवरी रेट की करें तो वह अन्य कई बड़े राज्यों से कम है। दिल्ली, हरियाणा, एमपी और मध्यपदेश जैसे राज्य मरीजों की रिकवरी होने में राजस्थान से आगे हैं। हांलाकि पिछले कुछ समय से रिकवरी रेट बढ़ रहा है लेकिन यह इतना नहीं है कि मरीज और जल्दी स्वस्थ हों।  गौरतलब है कि प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और अन्य बडे शिक्षण संस्थान फिलहाल पूरी तरह से बंद है। आवागमन पर भी सख्ती की गई है और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले लोगों की भी पूरी जानकारी फिर से रखना शुरू कर दिया गया है। इस बीच एक अगस्त से अनलॉक तीन की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिम और सिनेमा हॉल के कुछ नियमों की पालना करने पर खोलने की अनुमति दी जा सकती है। मंदिरों के लिए अभी किसी तरह की कोई गाइडलाइन नहीं आई है।              


राम मंदिर निर्माण में लगेगा बंशी का पत्थर

राम मंदिर निर्माण में लगेंगा बंशी पहाड़ का पत्थर,जानिए क्यों हैं खास


भरतपुर का पत्थर होगा इस्तेमाल


पानी डालने से पत्थर में आती है चमक
अयोध्या/भरतपुर। पहले भी भरतपुर से काफी मात्रा में राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर अयोध्या जा चुका हैं।भरतपुर के रुदावल क्षेत्र बंशी पहाड़पुर के पत्थर का इस्तेमाल पहले भी कई प्राचीन इमारतों के निर्माण कार्य मे इस्तेमाल हो  चुका हैं। बंशी पहाड़पुर से निकलने वाले पत्थर की उम्र करीब 5000 वर्ष तक मानी जाती हैं।


अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन होना है। जाहिर है लंबे समय से समाज के एक बड़े वर्ग में राम मंदिर को देखने की लालसा रही है। ऐसे में इस मंदिर को भव्य तो बनाया जाएगा ही, इसके साथ ही मंदिर निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले पत्थर भी बेहद खास होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान के भरतपुर का पत्थर इस्तेमाल किया जाएगा। भरतपुर के बंशी पहाड़पुर के पत्थरों के बारे में मान्यता है कि इसकी गुणवत्ता काफी अच्छी होती है। साथ ही यह लंबे समय तक चमकता रहता है।             


पूर्व विधायक के भाई का निधन, शोक व्यक्त

अतुल त्यागी


पूर्व एमएलसी नसीब पठान ने पूर्व विधायक गजराज सिंह के छोटे भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया


शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने पूर्व विधायक गजराज सिंह के छोटे भाई के निधन पर संवेदना व्यक्त की


हापुड़। 28 जुलाई मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और 2 बार के पूर्व एमएलसी नसीब पठान पूर्व विधायक गजराज सिंह के श्रीनगर स्थित आवास पर पहुंचे और उनके छोटे भाई के दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान फोन पर भी कई सीनियर कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह को सांत्वना व्यक्त की। मधुसूदन मिस्त्री, छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पूनिया जी, एआईसीसी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल जी ने फोन पर पूर्व विधायक गजराज सिंह से बात की और दुःख की इस घड़ी में भरोसा दिलाया कि समस्त कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है। पूर्व विधायक गजराज सिंह 4 बार हापुड़ से विधायक रहे हैं और क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। उनकी छवि एक जनप्रिय नेता की है। छोटे भाई के आकस्मिक निधन से उन्हें आघात पहुंचा है। जब से छोटे भाई के निधन का समाचार लोगों को मिला है तब से उनके घर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। पूर्व एमएलसी नसीब पठान जी ने भी कहा कि गजराज सिंह के साथ उनके बहुत पुराने संबंध हैं और उन्होंने भी गजराज सिंह के साथ मिलकर खूब संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि जैसी ही उन्हें ये समाचार मिला वो तुरंत संवेदना ज़ाहिर करने के लिए गजराज सिंह जी के घर पहुंचे। पूर्व एमएलसी नसीब पठान ने पूर्व विधायक गजराज सिंह के आवास पर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी।             


रूस ने लगाई रोक, चीन को दिया झटका

मास्को/ बिजिंग। रूस ने चीन को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल एस-400 की आपूर्ति पर तत्‍काल रोक लगाकर उसको जबरदस्‍त झटका दिया है। बीजिंग पर रूस में जासूसी का आरोप लगाने के बाद मास्‍को की तरफ से उठाया गया ये सबसे बड़ा कदम है। हालांकि चीन ने इस आपूर्ति को रोके जाने के बाद सफाई दी है और कहा है कि रूस नहीं चाहता है कि इससे चीन को कोई परेशानी हो। चीन की तरफ से ये भी कहा गया है कि इस मिसाइल सिस्‍टम की जानकारी लेने और इसको समझने के लिए विशेषज्ञों को रूस जाना पड़ता, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते ये काफी खतरनाक है। चीन ने इस मिसाइल सिस्टम के लिए रूस से 2014 में सौदा किया था।


आपको यहां पर बता दें कि पूरी दुनिया में इस मिसाइल सिस्‍टम की इच्‍छा रखने वालों में भारत भी शामिल है। भारत के साथ रूस की डील तय हो चुकी है और अब आपूर्ति होनी बाकी है। हालांकि चीन ने पिछले माह इसमें रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन रूस ने उसकी मांग को ठुकरा कर साफ कर दिया था कि वह तय समय के अंदर इस मिसाइल सिस्‍टम की आपूर्ति भारत को कर देगा। रूस की सेना में इसे 2007 में शामिल किया गया था। रूस से सबसे पहले तुर्की को इसकी आपूर्ति की थी। रूस ने इसे सीरिया में भी तैनात किया हुआ है। इस मिसाइल सिस्‍टम की कई खूबियां हैं।             


मंदिर निर्माण में ₹ 5 करोड़ का अनुदान

राणा ओबराय
रामलला मंदिर निर्माण के लिए कथा वाचक मोरारी बापू ने पांच करोड़ रुपए दान करने का किया एलान


नई दिल्ली। दिर में रामलला के मंदिर के निर्माण के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अयोध्या में प्रस्तावित रामजन्म भूमि की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम की मिट्टी और अलकनंदा नदी का पानी अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पवित्र धाम की मिट्टी और पानी लेकर रवाना हुआ। मोरारी बापू बता दें कि रामजन्म भूमि न्यास बोर्ड के सदस्यों के अनुसार राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम 5 अगस्त को होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, लाल कृष्ण आडवाणी समेत कई नेता शामिल होंगे।रामलला मंदिर के निर्माण के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू ने पांच करोड़ रुपए दान करने का एलान किया है। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद ने बताया कि रामलला मंदिर के लिए देश के समस्त हिंदूओं से पैसे इकट्ठा किए जाएंगे। अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां जोरों पर (पीटीआई)भावनगर के तलगाजरडा में डिजिटल माध्यम से रामकथा करने वाले संत मोरारी बापू ने अपनी व्यासपीठ से रामलला मंदिर को बनाने में पांच करोड़ रुपये देने का एलान किया। मोरारी बापू ने कहा कि सबसे पहले राम जन्मभूमि के लिए यहां पांच करोड़ भेजे जाएंगे, जो प्रभु श्री राम के चरण में एक तुलसीपत्र के रूप में भेंट होगी।इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद ने जानकारी दी कि वो राम मंदिर निर्माण के लिए हर गांव और हर शहर में दानपात्र लेकर जाएगी और लोगों से चंदा इकट्ठा करेगी ताकि राम मंदिर निर्माण जनभागीदारी से हो और सभी हिंदुओं का इसमें पैसा लगे।               


भारत ने 200 और ऐप को चिन्हित किया

नई दिल्ली/ बिजिंग। भारत ने जिस तरह से चीन के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों को लेकर कदम बढ़ाने शुरु किये हैं, उससे चीन की बेचैनी बढ़ती जा रही है। पहले 59 चीनी मोबाइल एप को प्रतिबंध लगा और उसके बाद इनके क्लोन 47 एप को और प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा करीब 200 और मोबाइल एप को चिन्हित किया गया है, जिन्हें भारतीय बाजार से बाहर का रास्ता कभी भी दिखाया जा सकता है। इन कदमों पर नई दिल्ली स्थित चीन के दूतावास ने बेहद सख्त  बयान जारी करते हुए इसे चीन की कंपनियों के कानूनी अधिकार का उल्लंघन बताया है और यह भी धमकी दी है कि चीनी कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाये जाएंगे। 


इसके पहले भी जब भारत की तरफ से चीन की कंपनियों को मंदी का फायदा उठाते हुए भारतीय कंपनियो के अधिग्रहण करने से रोकने के लिए कानूनी प्रावधान किये गये थे तब चीन ने डब्लूटीओ जाने की धमकी दी थी। चीनी दूतावास की प्रवक्ता शी रोंग ने इस बारे में सवाल पूछने पर कहा, 'भारत सरकार ने जिस तरह से चीन की वीचैट समेत 59 ऐप को प्रतिबंधित किया है वह चीनी कंपनियों के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन है और उनके हितों को प्रभावित करता है। हमने भारतीय पक्ष के सामने अपनी बात रखी है और उनसे कहा है कि वे इस कदम में सुधार करें। हम यह भी बताना चाहते हैं कि चीन की सरकार की तरफ से अपनी कंपिनयों को साफ साफ यह निर्देश दिया गया है कि वे जिस भी देश में काम करें वहां के कानून का पूरी तरह से पालन करें।' 


चीन आवश्यक कदम उठाएगा- रोंग


रोंग ने आगे कहा, 'यह भारत सरकार का कर्तव्य है कि वह चीनी कंपनियों के कानूनी अधिकार व चीनी निवेशकों समेत तमाम अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के हितों का बाजार के नियमों के मुताबिक संरक्षण करें। भारत व चीन के बीच प्रायोगिक सहयोग दोनो देशों के हितों के अनुरूप है, लेकिन इस तरह का हस्तक्षेप इसे नुकसान पहुंचाता है और यह भारतीय हितों के मुताबिक भी नहीं है।' अंत में रोंग ने कहा है कि चीन अपनी कंपनियो के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।


श्रीराम 'निर्भयपुत्र'             


रूस में संक्रमितों का आकड़ा 8 लाख

मॉस्को। रूस में कोरोना के संक्रमण के पांच हजार से ज्यादा नए मामलों के साथ, कुल संक्रमितों की संख्या आठ लाख का आंकड़ा पार चुकी है। रूस में एक दिन में कोरोना के 5,395 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही देश में कुल आंकड़ा 8,23,515 हो गया है। इसके अलावा 24 घंटों में 150 लोगों की मृत्यु इस वायरस के कारण हो चुकी है जिसके बाद, अब तक कुल 13,504 लोगों की जान जा चुकी है।


जानकारी के लिए बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 64 लाख तक पहुंच गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,64,09,902 हो गई है। वहीं, अब तक कोरोना के कारण 6,52,531 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक 42,88,012 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 1,48,009 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अमेरिका के बाद ब्राजील ऐसा देश है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी ज्यादा है और तीसरे स्थान पर भारत है।             


बैठक के माध्यम से शारिक बने संरक्षक

शारिक बने व्यापार मंडल के संरक्षक 
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। नैनी मंगलवार को नैनी व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक चकदोदी में संपन्न हुई बैठक के माध्यम से सर्व सम्मति से नैनी व्यापार मंडल के महामंत्री घनश्याम जायसवाल के अगुआई पर नैनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष चंद्र केसरवानी ने समाज के कर्मठ व्यक्तित्व मोहम्मद शारिक को नैनी व्यापार मंडल का संरक्षक पद पर मनोनीत किया  संरक्षक पद पर मनोनीत होने पर नैनी व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों मैं मोहम्मद शारिक को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। संरक्षक की कर्तव्य निष्ठा व कार्यकुशलता एवं व्यापारियों के हित में हमेशा संघर्ष करेंगे नैनी व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद केसरवानी, महामंत्री घनश्याम जयसवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अजहर, मीडिया प्रभारी डॉ ए एम सिद्दीकी,  डब्लू जायसवाल मंत्री ,अनूप कुमार,  मोहम्मद आबिद, राजेश केसरवानी कोषाध्यक्ष, राम जी मिश्रा ,मंत्री मोहम्मद नाजिम प्रचार मंत्री, संपूर्णानंद गौतम ,मौजूद रहे।


कफिल की रिहाई के लिए शुरू अभियान

अतुल त्यागी


कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान


डॉ. कफील खान की रिहाई के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान।


हापुड़। को मजीदपुरा कॉलोनी में कांग्रेसियों ने डॉ.कफील अहमद खान की रिहाई के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिजवान कुरैशी व शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव एहतेशाम कुरैशी ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेसी 22 जुलाई से पूरे उत्तर प्रदेश में जगह जगह हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं और ये अभियान 12 अगस्त तक जनपद हापुड़ में चलाया जाएगा।
हस्ताक्षर अभियान में डॉ. कफील अहमद खान की रिहाई के समर्थन में करीब 200 लोगों ने हस्ताक्षर किए।
मजीदपुरा कॉलोनी में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हस्ताक्षर अभियान’में हिस्सा लिया और डॉ कफील अहमद खान की रिहाई के लिए लोगों को जागरूक भी किया।
हस्ताक्षर अभियान चलाने वालो में सरिता चौहान,खालदा खनाम,अलविना,कनीज,रजिया,परवीन,रुखसार,शाइस्ता,निशा,शायदा,गुलाफशा,आसमा आदि लोग उपस्थित रहें।             


पेड़ पर लटका मिला शव, फैली सनसनी

अतुल त्यागी
हापुड़। जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र गांव कल्याणपुर मैं सुबह प्राचीन शिव मंदिर पर जल चढ़ाने गई नाबालिक लड़की का पेड़ पर लटका मिला शव क्षेत्र में फैली सनसनी। कल्याणपुर जंगल मे खेत में  काम करने जा रहे किसानों ने पेड़ पर लटका मिला लड़की का शव देख किसानों ने दी लड़की के परिजनों को दी सूचना। सूचना मिलते ही परिजन मौके पहुचे उन्होंने पुलिस को दी सूचना व  सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुचीं पुलिस और जांच में जुटी।


पानी में मिलावट करने पर किया हंगामा

अतुल त्यागी, रोहित गौतम, विकास कुमार


गाजियाबाद। थाना सिहानीगेट क्षेत्र के अंबेडकर रोड स्थित पैट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी की मिलावट करने पर ग्राहकों ने किया हंगामा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकर रोड स्थित सुंदर पेट्रोल पर अचानक उस समय हंगामा हो गया जब ग्राहकों ने पेट्रोल में पेट्रोल लेते समय पानी की मिलावट देखी जब ग्राहकों ने अपनी अपनी गाडियों में पेट्रोल में पानी मिक्स देखा तो पंम्प पर हंगामा कर दिया।


बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर डाली डकैती

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। थाना कवि नगर इलाके के चिरंजीव विहार में रात में बदमाशों ने जमकर लूटपाट की। दरअसल पीड़ित परिवार के मुताबिक रात करीब 1:30 बजे रसोई की खिड़की तोड़कर छह हथियारबंद बदमाश घर में अंदर घुस गए। यहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों को उन्होंने बंधक बना लिया। इतना ही नहीं घर के मुखिया गोपाल शर्मा के साथ तो इतनी मारपीट की कि उनको अस्पताल तक में भर्ती करना पड़ा। बदमाशों ने आठ महीने के बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर घर में रखी सभी ज्वैलरी और नकदी लूट ली। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने 8 लाख के जेवर और एक लाख कैश लूटा है।


एसएसपी ने कहा-जल्द होगा खुलासा


इतना ही नहीं वारदात के समय जो महिलाएं कान और हाथों में जेवरात पहने थी वह भी बदमाश लेकर फरार हो गए। इस सनसनीखेज डकैती की वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। गाजियाबाद एसएसपी ने रटा रटाया बयान मीडिया के सामने पेश किया गया कि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा। आपको बता दें कि पूर्व में इसी इलाके में कुछ दिन पहले एक ही रात में आधा दर्जन दुकानों में चोरी हुई थी, उसके बावजूद घटना से सबक नहीं लिया गया अगर पुलिस घटना से सबक ले लेती तो शायद इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दिया जाता।                 


यूपी में होगा वैक्सीन का हुमन ट्रायल

कानपुर। कोविड 19 के उपचार के लिये दवा का मानवीय परीक्षण उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर के एक निजी अस्पताल में औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा। इस दवा को भारत बायोटेक ने विकसित किया है। संभावना जताई जा रही है, कि जिन मरीजों पर यह परीक्षण किया जाएगा उनकी स्क्रीनिंग के बाद गुरुवार या शुक्रवार तक चिकित्सीय निर्देशन में दवा दी जाएगी। शहर का प्रखर अस्पताल राज्य के उन दो अस्पतालों में है, जिन्हें कोरोना वायरस के दवा के परीक्षण के लिये चुना गया है। यहां 36 वॉलंटियर्स हैं, जिन पर यह परीक्षण होगा। सभी की उम्र 18 वर्ष से लेकर 55 साल के बीच है। इनमें से पांच महिलाएं हैं व दो 20 साल के नवयुवक हैं।


अलग-अलग क्षेत्र से हैं वॉलंटियर्स


अस्पताल के संचालक डॉक्टर जेएस कुशवाहा ने जानकारी देते हुये बताया कि, सभी वॉलंटियर्स अलग-अलग पृष्ठभूमि से हैं। कुछ खिलाड़ी भी हैं। इनमें से ज्यादातर मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और वे स्वेच्छा से इस परीक्षण में शामिल होना चाहते हैं ताकि इस मुश्किल वक्त में मानव जाति की मदद की जा सके। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मानकों के तहत सभी 36 वॉलंटियर्स का सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उनके खून व स्वैब के नमूने लिये गये और उन्हें ICMR द्वारा प्रमाणित प्रयोगशाला में RT-PCR व एंटी बॉडी टेस्ट के लिये भेजा गया।


दो चरणों में होगा दवा का परीक्षण


कुशवाहा ने बताया कि ”उनकी रिपोर्ट के अनुसार ही उन्हें दवा दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दवा का परीक्षण दो चरणों में 100 लोगों पर किया जाएगा। यही नहीं डॉ. कुशवाहा ने बताया कि लोग उन्हें लगातार फोन कर रहे हैं और परीक्षण के बारे में जानकारी ले रहे हैं” उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके पास चार लोगों ने इस परीक्षण का हिस्सा बनने के लिये फोन पर जानकारी मांगी, इनमें दो महिलाएं थीं।


एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में परीक्षण 


दवा दिये जाने से पहले हम सभी वॉलंटियर्स को विशेष परिस्थितियों के तहत रखेंगे। एम्स के विशषज्ञ डॉक्टरों के दिशा-निर्देशन में दवा का परीक्षण किया जाएगा और सभी वॉलंटियर्स की सेहत पर पैनी निगाह रखी जाएगी। डाक्टरों की टीम दवा परीक्षण के 14वें दिन और 28वें दिन खन के नमूनों लेगी और इन्हें ICMR प्रमाणित लैब में भेजा जाएगा। डॉ. कुशवाहा ने कहा कि हमारा अस्पताल में ऐसे परीक्षणों के लिये आधुनिक मशीनों की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अस्पताल में कई बीमारियों के उपचार से जुड़ी दवाओं के परीक्षण हो चुके हैं।


भूमि पूजनः जानी-मानी हस्तियों को निमंत्रण

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के मुहूर्त का दिन 5 अगस्त तय हो चुका है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि इस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए करीब 200 लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है और इसमें राम जन्मभूमि ट्र्स्ट के लोगों के अलावा और भी कई जानी-मानी हस्तियों को बुलाया जा रहा है।


उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों को निमंत्रण-मुकेश अंबानी, रतन टाटा के नाम शामिल
अयोध्या की गेस्ट लिस्ट में उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इनमें रतन टाटा, मुकेश अम्बानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनन्द महिंद्रा, राहुल और राजीव बजाज जैसे 10 उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी के अयोध्या कार्यक्रम का पूरा विवरण भी जारी कर दिया गया है। पीएम मोदी पांच अगस्त को सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। इसके बाद पहली बार पीएम मोदी राम जन्मभूमि रवाना होंगे।


देश के पचास गणमान्य लोग होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक भूमि पूजन कार्यक्रम के दो सौ महमानों में पचास साधु संत, पचास अधिकारी और पचास लोग विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और न्यास के होंगे। भूमि पूजन के कार्यक्रम में देश के पचास गणमान्य लोगों को भी शामिल होने का न्योता भेजा गया है।


हरिद्वार हर की पौड़ी से भेजा जा रहा है जल
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल भेजा जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में गंगाजल और उत्तराखंड के सिद्ध पीठों की मिट्टी भेजने का फैसला भी किया है। सोमवार को हरिद्वार हर की पौड़ी पर मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना कर गंगाजल कलश में भरा गया, साथ ही एक कलश में गंगा की रेत को भी भरा गया। कलश को विश्व हिंदू परिषद अयोध्या पहुंचाएगी।             


जुमलाः किसान की आय होगी दुगनी

नई दिल्ली। 2022 तक किसान की आय दोगुनी जीरो बजट खेती दूसरे राज्य में कृषि उत्पाद बेचने की छूट बिना नीति ढांचा गत सुधार कर्ज माफी जैसे जुमलेबाजी के बावजूद आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ओईसीडी के मुताबिक फसल बिक्री के कम मूल्य मिलने से 2016 के बीच 45 लाख करोड़ का नुकसान हुआ जिसमें सामाजिक आर्थिक असंतुलन बड़ा और परिणाम देश के किसान कर्ज की समस्या में फंसे और नौबत आत्महत्या तक पहुंच गई। आज जय जवान जय किसान जय अनुसंधान जैसे नारों को बुलंद कर किसानों के सामने से ही उसकी जमीन लूट ली जा रही है और किसान की जय जय कार की जा रही है सही बात है देश का 85% किसान बाजार की दया पर छोड़ दिया गया है। ऐसे किसान के पक्ष में जय कारा तो बनता है इधर कोविड वारियर्स के लिए थाली पीटी गई,  ताली पीटी गई, दीया भी जला दिया गया। किंतु जब उसी को वायरस ने घेरा तो कोई पूछने नहीं जाता। जब चिकित्सा जैसे क्षेत्र में उच्च शिक्षित के साथ सरकार का यह व्यवहार है  तो किसान के साथ जिसका रकबा एक-दो एकड़ का है  व्यवहार क्या होगा? देश में मंडी व्यवस्था सबसे पहले बिहार में बंद हुई 2006 में बिहार से मंडी व्यवस्था समाप्त हो गई थी। पंजाब हरियाणा के किसान जहां पर मंडी है और बिहार के किसान जहां पर मंडी नहीं है के बीच का अंतर बहुत बढ़ गया है। 2015-16 में नाबार्ड के सर्वे के अनुसार बिहार का किसान 7175 रुपए प्रति माह कमाता है और पंजाब का किसान 23133 रुपए व हरियाणा का किसान 18496 रुपए प्रतिमाह कमाता है उदाहरण देश के सामने हैं। उसके बावजूद मंडी व्यवस्था की कमियों को सरकार दूर ना करके मंडी को ही समाप्त कर रही है यूरोप में फ्री मार्केट के बावजूद प्रतिवर्ष किसान को 7 लाख करोड़ की मदद दी जाती है। तब भारत में किसान को मदद पर बवाल क्यों होता है कोरोना की आड़ में सत्ता पर कब्जा तो दिख रहा है और कारपोरेट मीडिया इस नाटक को रोज दिखा भी रही है। किंतु खेती पर एक-एक करके तीन प्रहार को किसी ने मुद्दा नहीं बनाया आज बाजार में महंगी एसयूवी का मार्केट बंद है और बाजार की गतिशीलता केवल कृषि उत्पाद से हो रही है। किंतु कोविड  के पूरे 20 लाख करोड़ के पैकेज केवल उद्योग को है और किसान के हिस्से केवल जय कारा का नारा है…               


आकाशीय बिजली से 2 की मौत, 3 घायल

मेदिनी नगर। झारखंड में पलामू जिले के हरिहरगंज और पीपरा में सोमवार को बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोपहर को पलामू के हरिहरगंज थानांतर्गत पीपरा में जब किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे उसी समय तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज हरिहरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है।             


जिला दुर्ग में लॉकडाउन लगाने का आदेश

प्रमोद मिश्रा


दुर्ग। राजधानी रायपुर के बाद इन दिनों कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप दुर्ग में देखा जा रहा है। इस परिस्थिति को देखते हुए दुरुग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आदेश जारी कर कहा है कि आगामी 6 अगस्त तक के लिए नगरीय निकाय के साथ कुछ ग्राम पंचायत में भी लॉक डाउन रहेगा।


कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि सिर्फ 29 और 30 जुलाई को त्योहार को देखते सुबह 6 से लेकर 8 तक किराना दुकानें ही खुलेंगी उसके बाद दुकानों को ओपन नही किया जा सकेगा।            


नेटवर्क के कारण ऑनलाइन पढ़ाई में बाधा

मोबाईल नेटवर्क स्लो रहने से ऑनलाईन पढ़ाई में पड़ रही बाधा


बच्चे हो रहे डिपरेशन का शिकार


अभिभावकों को बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई से मोबाईल को लेकर  घर मे होती रहती है किच किच


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई ऑनलाईन होने से बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी दिन भर मोबाईल मे माथापच्चि करते रहते हैं। कभी लाईट न रहने से मोबाईल चार्जिंग तो कभी मोबाईल नेटवर्क की प्राबलम रोज़ रोज घर में किच किच का कारण बन रही है। समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की इन दिनों कोई भी नेटवर्क हो सभी इतने स्लो चलते हैं की न तो कोई डाक्यूमेन्ट डाउनलोड होता है और न ही कोई वीडियो।बच्चे दिन भर मोबाईल से ऑनलाईन पढ़ाई के कारण मोबाईल मे जूझे रहते हैं। अस्करी ने सरकार से आग्रह किया है की जब ऑनलाईन पढ़ाई का प्रावधान किया है तो अभिभावक और बच्चों की समस्या का निदान भी करवाए। शहर से लेकर ग्रामीण इलाक़ो तक हर तरफ मोबाईल नेटवर्क स्लो रहने की शिकायत आम बात है ।वहीं ज़यादातर लोगों का कहना है की आज कल ऐनड्रायड मोबाईल अधिकतर लोगों के पास है वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पास आधूनिक मोबाईल नहीं है वह आस पड़ोस से मोबाईल लेकर बच्चों को पढ़ाते हैं। लेकिन नेटवर्क की समस्या से वह ज़्यादा देर तक दूसरे से मोबाईल नही ले सकते।नेटवर्क स्लो रहने के कारण बच्चे चिड़ चिड़े हो रहे हैं।वहीं परिजनों से महंगे मोबाईल की डिमाण्ड करते हैं जो कि इस लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी के कारण नहीं खरीद सकते। सरकार एवं मोबाईल नेटवर्क कम्पनियों से आग्रह है की इस समस्या का त्वरित निदान करवाएँ ताकि बच्चों का भविश और साल खराब न जाऐ।


जनपद में संक्रमित संख्या 500 के पार

चुनहा, रुद्रनगर, भाईं, मूँगर, लम्भुआ जगन्नाथपुर, बिझूरी में भी संक्रमित बढ़े


सुलतानपुर। जिले में कोरोना मरीजो की संख्या 500 के पार हो गयी है। सोमवार को ही 27 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट आ गयी थी लेकिन उसे मंगलवार को सार्वजनिक किया गया। जिसके अनुसार चायनीज वायरस का संक्रमण पुलिस कार्यालय जिला अस्पताल में तैनात कर्मचारियों उनके परिजनों के साथ दोबारा रुद्रनगर व चुनहा मूहल्ले में पहुंच गया। लंभुआ के जगन्नाथ पुर जयसिंहपुर के मूँगर बिझूरी दूबेपुर के भाईं लौहर बहादुर पुर आदि गाँव मे भी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो लोग लखनऊ में भर्ती है उनका एड्रेस सुलतानपुर का है उन्हें भी कोरोना ग्रसित होने की पुष्टि हुई है।                      


तार टूटने से मौके पर खत्म 'पति-पत्नी'

हादसा: जर्जर हाईटेंसन तार टूटने से खत्म हो गए पति-पत्नी


इरशाद सिद्दीकी


फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में आबादी के ऊपर से गुजरे हाईटेंसन लाइन की चपेट में आ जाने से एक दंपत्ति की झुलस कर मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर इलाकाई थाना पुलिस के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी भी पहुचे।वहीं मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव के उमेश निषाद उर्फ बचनी पुत्र उदयभान उम्र 40 वर्ष व उसकी पत्नी रन्नो देवी उम्र 35 वर्ष अपने दो बेटे रितेश और आकाश के साथ घर की छत पर सो रहे थे। तभी आबादी के ऊपर से गुजरी 11 हजार वोल्ट लाईन की चिंगारी से जर्जर तार टूट कर सो रहे दंपत्ति के ऊपर गिर गया, जिससे दोनों पति, पत्नी करेंट की चपेट में आकर झुलस गए और घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बावत ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार आबादी के अंदर से गुजरी हुई हाईटेंसन लाइन हटाने की शिकायत की गई। लेकिन विभाग की लपरवाही के कारण इस ओर कोई तवज्जो नही दी गयी। जिसके परिणामस्वरूप दंपत्ति की मौत हो गयी। वही आकस्मिक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।ग्रामीणों की सूचना पर विभाग के अधिकारी, इलाकाई थाना पुलिस के साथ पहुँचे।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले में जेई पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल राहत राशि के रूप में बीस-बीस हज़ार की दो चेक विभाग की ओर से दी गई हैं तथा मुआवजा के लिए रिपोर्ट बनाकर सुरक्षा निदेशालय वाराणसी को भेजा जाएगा।             


पटनाः अगस्त में लग सकता है लॉकडाउन

पटना। राजधानी पटना में 15 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से इसकी संभावना जतायी जा रही है। जिले में अभी प्रतिदिन 500 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। फिलहाल लॉकडाउन 31 जुलाई तक है।


पटना में लगातार चौथे दिन 500 से अधिक मिले नये संक्रमित
पटना में सोमवार को 552 नये कोरोना मरीज मिले है। यह लगातार चौथे दिन, जब यहां 500 से ज्यादा मरीज मिले है। इसके साथ ही पटना में कोरोना पाॅजिटिवों संख्या बढ़ कर 6,985 हो गयी। इनमें 3937 ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी 3007 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 41 की मौत हो चुकी है। नये संक्रमितों में पीएमसीएच, सब्जीबाग, गोरिया टोली, त्रिपोलिया, सैदपुर, पटना सिटी, गायघाट, सुल्तानगंज, बाजार समिति, कदमकुंआ, कंकड़बाग गोला रोड, फुलवारी, मनेर आदि इलाकों के मरीज शामिल हैं। राज्य में लगातार दूसरे दिन 14 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की गयी।


पिछले 24 घंटे में 14,236 सैंपलों की जांच हुई। इससे एक दिन पहले 14,199 सैंपलों की जांच की गयी थी। अब तक चार लाख 70 हजार 560 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक पटना जिले में 553 नये केस मिले हैं। इसके अलावा नवादा व गया में 91-91, नालंदा में 87, पूर्णिया में 82, पश्चिम चंपारण में 79, सुपौल में 78, भोजपुर में 77, रोहतास में 69, औरंगाबाद में 67, सारण में 63, किशनगंज में 60, मधुबनी में 57, मुजफ्फरपुर में 53, मधेपुरा में 51, दरभंगा में 48, बेगूसराय में 43, पूर्वी चंपारण में 46, बक्सर में 42, भागलपुर में 37, वैशाली व कैमूर में 31-31, समस्तीपुर व अररिया में 30-30, सीवान व लखीसराय में 29-29, बांका में 27, गोपालगंज में 26, कटिहार व जमुई में 25-25, मुंगेर में 22, शेखपुरा में 21, सहरसा व सीतामढ़ी में 19-19, खगड़िया में 18, अरवल में 15, जहानाबाद में 14 और शिवहर में सात नये पॉजिटिव पाये गये हैं।                 


बाढ़ का कहर, थाने में तैर रहे सांप

पटना। बिहार में बाढ़ का कहर गहराता जा रहा है। गंडक के साथ बागमती, महानंदा व कोसी भी उफान पर हैं। जगह-जगह बांधों का टूटना जारी है। इस बीच दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाने में बाढ़ का पानी घुस गया है। हाल यह है कि पानी में सांप घूम रहे हैं और पुलिस के पास पैट्रोलिंग पर जाने के लिए नाव तक नहीं है। उधर, गोपालगंज में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर बाढ़ का पानी आने से गोरखपुर से आने वाले वाहनों काे रूट बदलकर आगे भेजा जा रहा है।


थाने में पानी के साथ घुसे सांप, पुलिसवाले भयभीतः दरभंगा के कुशेश्‍वर स्‍थान पुलिस थाना में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। हाल यह है कि थाना में बाढ़ के पानी के बीच सांप घूमते दिख रहे हैं। हालात से विवश हो गए पुलिसकर्मी भय तले ड्यूटी कर रहे हैं। फिलहाल पेड़ के नीचे सारा काम कर रहे हैं। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि उनके पास बाए़ प्रभावित इलाकों में पैट्रोलिंग पर जाने के लिए नाव तक नहीं है। वे अपने पैसे से नाव खरीद कर ग्रामीण इलाकों में पैट्रोलिंग के लिए जा रहे हैं।           


तेलंगना में संक्रमित संख्या- 57,142

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस (COVID-19) के 1,610 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ नौ और मौतें दर्ज की गई है। जिससे राज्य में संक्रमण की संख्या 57,142 हो गई। 1,610 नए मामलों में से, 531 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से थे, इसके बाद रंगा रेड्डी 172, वारंगल अर्बन 152 और मेडचल-मलकजगिरी 113, राज्य सरकार के बुलेटिन ने मंगलवार को कहा, जुलाई 8 पर 8 बजे तक डेटा प्रदान करना। 27. नौ और मृत्यु के साथ, कोरोना वायरस टोल 480 तक बढ़ गया।राज्य में COVID-19 की मृत्यु दर 0.84 प्रतिशत थी, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 2.26 प्रतिशत थी। संक्रामक बीमारी से अब तक 42,909 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13,753 लोग इलाज करा रहे हैं। घर और संस्थागत अलगाव में व्यक्तियों की संख्या 8,479 थी। इसमें कहा गया है कि बिना लक्षण वाले मामलों (घरेलू अलगाव के तहत) की संख्या 84 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार, 15,839 नमूनों का परीक्षण 27 जुलाई को संचयी को 3.79 लाख में किया गया। इसमें कहा गया है कि कॉमरेडिटी के कारण होने वाली मौतों का प्रतिशत 53.87 प्रतिशत था जबकि सीओवीआईडी ​​-19 के कारण मृत्यु का प्रतिशत 46.13 प्रतिशत था।             


एमपीः 24 घंटे में 789 नए मामले हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना के 789 नये मामले सामने आए हैं, जबकि नौ लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 28 हजार 589 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 820 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। इससे पहले रविवार को यहां सर्वाधिक 874 संक्रमित मिले थे। यहां लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना विस्फोट हुआ है।             


योगी ने रैपिड एंटीजन जांच के आदेश दिए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 जांच क्षमता में लगातार वृद्धि करने की हिदायत देते हुए सोमवार को हर जिला अस्पताल में रैपिड एंटीजन जांच की व्यवस्था करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि 25 लाख तक की जनसंख्या वाले जिलों में प्रतिदिन एक हजार से अधिक तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में 1,500 से अधिक जांच एंटीजन के माध्यम से की जायें। उन्होंने कहा कि हर जिला चिकित्सालय में रैपिड एंटीजन जांच की व्यवस्था हो। साथ ही ट्रूनैट मशीन के माध्यम से प्रतिदिन 2,500 से अधिक टेस्ट किए जाएं। मुख्यमंत्री ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) को मंगलवार को बरेली और मुरादाबाद मण्डलों में कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की मौके पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा शिक्षा) और अपर मुख्य सचिव (ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज) को भी मंगलवार को आगरा तथा अलीगढ़ मण्डलों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की मौके पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव आर के तिवारी ने मुख्यमंत्री को कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर तथा झांसी मण्डलों की समीक्षा के निष्कर्षों के बारे में बताया। योगी ने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि एल-1 कोविड अस्पतालों में 50 प्रतिशत बिस्तरों पर आक्सीजनकी व्यवस्था रहे। एल-2 कोविड चिकित्सालय के सभी बिस्तरों पर आक्सीजन उपलब्ध रहे। एल-3 अस्पताल के सभी बिस्तरों पर आक्सीजन तथा वेंटीलेटर की उपलब्धता रहे। कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में आवश्यकतानुसार बिस्तरों की संख्या में वृद्धि के लिए एक अधिकारी को प्रभारी के रूप में नामित किया जाए। उन्होंने जरूरत के हिसाब से वेन्टीलेटर की खरीद करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि घरों में पृथक-वास में रहने वाले मरीजों से निरन्तर संवाद रखा जाए।             


जनपद में कैसी भी कक्षाएं नहीं चलेगी

लखीमपुर खीरी। जिले में किसी भी शिक्षण संस्थान में यदि कक्षाएं चलती मिलीं तो उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरके जायसवाल ने इस आशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुछ इंटर व डिग्री कॉलेजों में कक्षाएं चलाई गईं। कुछ कोचिग भी चोरी छिपे चलने के समाचार उन्हें मिले हैं। वह मौके पर औचक निरीक्षण भी करेंगे।


डॉ. आरके जायसवाल ने बताया कि जुलाई में प्रवेश के लिए इंटर कॉलेज खोले गए थे। जिसमें विद्यार्थियों को जाकर प्रवेश कराने थे। इसके अलावा पढ़ाई सभी जगह ऑनलाइन ही कराई जाएगी, लेकिन निर्देश न होने के बाद कुछ निजी डिग्री कॉलेज और कोचिग सेंटरों ने अपनी कक्षाएं भी शुरू की थी, जोकि नियम विरुद्ध है। महामारी के दौरान यदि किसी ने भी नियम कानूनों का उल्लंघन किया और कहीं भी कोई कक्षा चलती पाई गईं, तो उस शिक्षण संस्थान के प्रबंधक और प्रधानाचार्य दोनों जिम्मेदार होंगे।             


आदर्श श्रीवास्तव


लखनऊ में 312 नए संक्रमित मिलें

लखनऊ। लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा  रहा है। आए दिन नये संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार को सात मरीजों की इलाज के दौरान सांसे थम गईं। इनमें चार लखनऊ निवासी थे। वहीं, 312 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब राजधानी में मरीजों की संख्या 6521 हो गई है , जबकि मृतकों का आकड़ा 87 पहुंचा गया है।  

 इसी के साथ कई स्वास्थ्य कर्मी भी वायरस की चपेट में आ गए। वहीं, झलकारी बाई अस्पताल में भर्ती महिला में कोरोनावायरस निकला। वहीं इंदिरा नगर, गोमती नगर, गाजीपुर व आशियाना में मरीजों की भरमार है। घर-घर के स्क्रीनिंग के बावजूद मरीजों की रफ्तार नहीं थम रही। मोहल्लों के कई रास्ता सील हैं। आस-पास के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।           


यूपी में 3 दिन भारी बरसात का अनुमान

लखनऊ। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए ताजा अनुमान जारी कर दिया है। अभी तक के जारी अनुमान के मुताबिक पूरे यूपी में दोपहर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ये इस पूरे हफ्ते तक जारी रहेगी। इसमें पश्चिमी यूपी, पूर्वी यूपी, बुंदेलखंड और तराई के जिले शामिल हैं। लखनऊ के आसपास के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। अगले कुछ घंटों मे आगरा, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बरेली, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बाराबंकी, लखनऊ, गोंडा, बहराइच, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर और महाराजगंज जिले के आसपास कुछ घंटों में बारिश की उम्मीद है। बारिश का जो सिलसिला पिछले तीन-चार दिनों से थमा हुआ था अब उसमें तेजी देखने को मिलेगी। 28 जुलाई यानी आज मंगलवार से लेकर 31 जुलाई तक प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि इस दौरान कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। यही वजह है कि 28 से 31 जुलाई तक के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जिन जिलों में पहले ही पानी भरा हुआ है वहां और बरसात होने से समस्या और गंभीर हो सकती है। बाराबंकी सहित तराई के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। सैकड़ों लोगों को घर बार छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर शरण लेनी पड़ी है। ऐसे में 31 जुलाई तक यह संकट और गहरा गया है। बुंदेलखंड के लिए सोमवार का दिन कुछ सुकून भरा रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश 10 मिली मीटर हमीरपुर में दर्ज की गई। इसके अलावा शाहजहांपुर और बनारस में भी बारिश दर्ज की गई। हालांकि प्रदेश के बाकी जिलों में कोई खास बारिश नहीं हुई। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन इतनी भी बारिश नहीं हुई कि मौसम विभाग उसे दर्ज कर सके।

8 वर्षीय बच्ची का अपहरण व बलात्कार

नई दिल्ली। पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने और उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में एक 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नबी करीम इलाके में रहने वाले सुदामा के रूप में हुई है और वह सदर बाजार में ठेला गाड़ी खींचने का काम करता है। घटना शुक्रवार रात को हुई। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार रात को आठ साल की बच्ची अपनी दादी के साथ घर के बाहर सो रही थी तभी आरोपी उसे वहां से उठाकर पास की किसी जगह पर ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस के अनुसार, इस बीच लड़की की दादी जाग गई और बच्ची को वहां न पाकर उसने अपने परिवार के सदस्यों को इस बारे में बताया।


हालांकि, कुछ देर बाद लड़की घर लौट आई, लेकिन अगली सुबह उसे गुप्तांग से खून बहने लगा। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए और पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। चूंकि पीड़िता केवल मराठी बोलती है, इसलिए पुलिस ने उससे बातचीत करने के लिए एक महिला की मदद ली। इस दौरान पीड़ित बच्ची ने अपनी आपबीती सुनाई और आरोपी के बारे में सही देने में कामयाब रही। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों बाद शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि घटना के वक्त आरोपी युवक सुदामा शराब के नशे में था। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 (अपहरण), 376 (बलात्कार) और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।               

 

मेनका ने युवती पर कार्रवाई के आदेश दिए

गौतमबुद्धनगर/इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती तिलक नगर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाती हुई नजर आ रही है। युवती का कहना है कि घर में 40 आवारा कुत्तों को आश्रय देने के कारण उसे यह परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। इस युवती के खिलाफ उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी और बिसरख थाने में भी शिकायत दर्ज हुई है। वायरल वीडियो करीब 9 मिनट का है, जिसमें पुलिस पर कई अन्य आरोप भी लगाए गए हैं। युवती वीडियो में कह रही है कि शिकायत करने पर पुलिस मदद करने के बजाय उसे परेशान और प्रताड़ित करती है। वीडियो वारयल होने के बाद इंदौर की तिलग नगर पुलिस ने भी एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें पुलिस ने इस लड़की के आरोपों को गलत बताया और कहा कि यह युवती कई लोगों को फंसाने की धमकी दे चुकी है, जिसमें एक चौकीदार भी शामिल है।


पुलिस ने बताया कि इस युवती का नाम समरीन बानो और इसके पिता नाम दिलशाद सिद्दीकी है और ये मूल रूप से मेरठ की निवासी है। इंदौर के तिलग नगर थाने के एसएचओ दिनेश वर्मा ने बताया, इस लड़की के खिलाफ आस-पास के लोगों ने शिकायत की है। यह युवती जहां रहती है, वहां के लोग परेशान हैं। युवती कुत्तों को मारती है। अभद्र भाषा का इस्तमाल करती है और अब ये वीडियो में पुलिस पर झूठे आरोप लगा रही है कि हमने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आगे कहा, इस युवती ने 9 मार्च को एक शिकायत दी थी, जिसमें उसने 70 वर्षीय एक बुजुर्ग पर परेशान करने का आरोप लगाया था। हमने बुजुर्ग को गिरफ्तार भी कर लिया था।


वर्मा ने बताया, इस युवती ने 3-4 अलग-अलग स्थानों पर अपने नाम बदले हैं। गोवा में डेजी तो पुणे में उसका नाम कादंबरी है। उसका फेसबुक अकाउंट साक्षी शर्मा नाम से बना हुआ है। इस युवती के खिलाफ भी काफी शिकायत हैं। जैसे, लोगों से पैसे मांगना, लोगों को गालियां देना, पैसा न देने पर सेक्सुअल असॉल्ट करना। अब धीरे-धीरे लोगों को इस युवती की सच्चाई पता चल रही है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और सभी पहलुओं को देख रहे हैं।


इस युवती पर आरोप है कि ये कुत्तों को आश्रय देने के बहाने आस-पड़ोस के लोगों से पैसा मांगती है और जो पैसा नहीं देता है, उस पर गंभीर आरोप लगाती है। इस युवती के खिलाफ कई बार शिकायतें की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस युवती के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के दादरी और बिसरख थाने में भी शिकायत दर्ज हुई है। उधर, गौतमबुद्धनगर पीपुल फॉर एनिमल की अध्यक्ष कावेरी राणा ने आईएएनएस को बताया, इस युवती ने दादरी के ओमिक्रोन में एक अंकल का घर कब्जा किया हुआ था और उनको सेक्सुअल हरासमेंट के मामले में फंसाने की धमकी दी थी।


उन्होंने कहा, दो महीने पहले इसने मुझ पर आरोप लगाया था कि मैंने इसे पीटा है। उस वक्त केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने जांच के आदेश दिए थे। जब बिसरख थाना और चिपयाना बुजुर्ग थाने की पुलिस ने जांच शुरू की तो युवती रातोरात भाग गई। कावेरी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में वह निधि नाम से रहती थी, फिर कादंबरी नाम से रही, फिर शिखा नाम से रही। अब इंदौर में साक्षी नाम से रह रही है। इसके बहुत सारे फर्जी अकाउंट हैं। यह युवती उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भी रही है और यहां भी उस पर कई तरह के आरोप लगे हैं। यह युवती जहां भी रहती है, वहां के लोगों को परेशान करती है। इस युवती के कारनामों के बारे में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को भी पता है।


राम मंदिर बनते ही कोरोना खत्मः जसकौर

दौसा। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप है। इस बीच कोरोना को लेकर नेताओं की ओर से अजीबोगरीब दावे किए जा रहे हैं। अब राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनते ही कोरोना खत्म हो जाएगा। इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी कहा था कि राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होते ही कोरोना का विनाश होने लगेगा।


जसकौर मीणा ने क्या कहा है?


बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने कहा, ‘’हम तो आध्यात्मिक शक्ति के पुजारी हैं. आध्यात्मिक शक्ति के हिसाब से चलते हैं। मंदिर बनते ही कोरोना देश से भाग जाएगा।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है ऐसे में पांच अगस्त को हम सब खुशियां मनाएंगे, घरों में दीपक जलाएंगे और मिठाइयां बांटेंगे।’’


रामेश्वर शर्मा ने क्या कहा था?


पांच दिन पहले रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी का अंत अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत के साथ होगा। उन्होंने कहा कि उस समय राक्षस वध के लिए भगवान राम का जन्म हुआ था, इसलिए 5 तारीख को जैसे ही राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा, कोरोना जैसी महामारी का विनाश भी शुरू हो जाएगा।


पांच अगस्त को होगा राम मंदिर का भूमि पूजन


बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तारीख पांच अगस्त तय है। राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। आज पीएम मोदी के अयोध्या कार्यक्रम का पूरा विवरण भी जारी कर दिया गया है। पीएम मोदी पांच अगस्त को सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। इसके बाद पहली बार पीएम मोदी रामजन्म भूमि रवाना होंगे। भूमि पूजन के कार्यक्रम में साधु-संतों समेत कुल 200 मेहमान शामिल होंगे।             


आज अंबाला पहुंच जाएंगे 'राफेल' विमान

राणा ओबरॉय


अंबाला। राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप के रूप में पांच विमान कल फ्रांस से भारत के लिए रवाना हो गए। फ्रांस के बंदरगाह शहर बोर्डेऑस्क में वायुसेना अड्डे से रवाना हुए ये विमान लगभग सात हजार किलोमीटर का सफर तय करके कल अंबाला वासुसेना अड्डे पर पहुंचेंगे। इन लड़ाकू विमानों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। हालांकि, इन विमानों के आगमन के दौरान मौसम को भी ध्‍यान में रखा जाएगा।


एयरबेस का तीन किलोमीटर का दायरा नो ड्रोन जोन घोषित


बताया जा रहा है कि अंबाला एयर बेस के लिए सुरक्षा के बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं। अंबाला में राफेल की कमान स्कवाड्रन-17 संभालेगी। इतना ही नहीं अंबाला एयरबेस के तीन किलोमीटर के दायरे को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया है। यानी अब एयरबेस के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। हालांकि, वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि इन्हें बल में शामिल करने को लेकर औपचारिक समारोह का आयोजन अगस्त के मध्य में किया जाएगा।


वायुसेना अड्डे को रंगे बिरंगे झंडों से सजाया जा रहा है।


राफेल लड़ाकू विमानों के स्वागत के लिए वायुसेना अड्डे को रंगे बिरंगे झंडों से सजाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि विमानों के एयरबेस पर लैंड करने के बाद उनपर पानी की बौछारें की जाएंगी और वायुसेना की धुन भी बजाई जाएगी। प्रशासन ने आसपास के इलाके में पक्षियों को दाना डालने और कूड़ा डंप करने पर भी रोक लगा दी है। बता दें कि भारत ने वायुसेना के लिये 36 राफेल विमान खरीदने के लिये चार साल पहले फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपये का करार किया था। इन पांच विमानों में तीन सिंगल सीटर विमान और दो ट्विन सीटर विमान शामिल हैं।


राफेल के आने से बढ़ जाएगी वायुसेना की ताकत


वायुसेना के बेड़े में राफेल के शामिल होने से उसकी युद्ध क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होने की उम्मीद है। भारत को यह लड़ाकू विमान ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब उसका पूर्वी लद्दाख में सीमा के मुद्दे पर चीन के साथ गतिरोध चल रहा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 10 विमानों की आपूर्ति समय पर पूरी हो गई है और इनमें से पांच विमान प्रशिक्षण मिशन के लिये फ्रांस में ही रुकेंगे। बयान में कहा गया है कि सभी 36 विमानों की आपूर्ति 2021 के अंत तक पूरी हो जाएगी। वायुसेना को पहला राफेल विमान पिछले साल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फ्रांस यात्रा के दौरान सौंपा गया था।            


राज्यपाल को हटाने के लिए याचिका दाखिल

जयपुर। शहर के एक वकील ने राजस्थान उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर राज्यपाल कलराज मिश्र को हटाने के लिये राष्ट्रपति को सलाह देने का केंद्र को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। राज्य में जारी राजनीतिक खींचतान के बीच यह याचिका दायर की गई।


याचिका दायर करने वाले शांतनु पारीक का दावा है कि राज्य मंत्रिमंडल की सलाह पर विधानसभा का सत्र आहूत नहीं करके राज्यपाल अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाने में असफल रहे हैं। पद से हटाए गए उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित 19 विधायकों की बगावत के कारण संकट में फंसी अशोक गहलोत सरकार का कहना है कि वह विधानसभा का सत्र आहूत करना चाहती है और उसने राज्यपाल से इस संबंध में अनुरोध किया है। लेकिन राज्यपाल मिश्र ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को दो बार लौटा दिया है। बता दें कि कि पिछले चार दिन में राज्यपाल ने दूसरी बार सरकार के प्रस्ताव को कुछ ‘पॉइंट’ उठाते हुए लौटाया है और कहा है कि विधानसभा सत्र संवैधानिक प्रावधानों के अनुकूल आहूत होना आवश्यक है। इसके साथ ही राजभवन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि विधानसभा सत्र न बुलाने की कोई भी मंशा राजभवन की नहीं है। राजभवन के एक अधिकारी के अनुसार राज्य सरकार ने शनिवार रात को जो संशोधित कैबिनेट प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा गया था उसमें विधानसभा सत्र 31 जुलाई से बुलाने की बात थी, लेकिन राज्यपाल ने रेखांकित किया है कि इसके लिए 21 दिन का स्पष्ट नोटिस देना होगा। अधिकारी ने कहा,‘‘इसके अनुसार विधानसभा सत्र बुलाए जाने की प्रस्तावित तारीख अब बदलनी होगी।


भाजपा नेता के फार्म हाउस में सेक्स रैकेट

भाजपा नेता के फॉर्म हाउस मे सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन महिलाएं समेत 12 लोग गिरफ्तार


आगरा। पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। रैकेट होटल और गेस्ट हाउस में भी चलाया जा रहा था। जिले के एएसपी सौरभ दीक्षित ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सिकंदरा पुलिस थाने के अंतर्गत पड़ने वाले कमला फार्म हाउस के बारे में बताया जा रहा है कि इस फार्म हाउस के मालिक भारतीय जनता पार्टी के एक नेता अशोक राणा का है। अशोक राणा को लेकर यह कहा जा रहा है कि वो आगरा जिला के भाजपा अध्यक्ष भी हैं। फार्म हाउस में छापेमारी कर पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। यह तीनों महिलाएं पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो तमंचे, सात मोबाइल, छह बीयर की केन, छह हजार रुपये और आपत्तिजनक सामान मिले हैं।


अशोक राणा और विशाल गोयल पर भी इस मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक सचिन, परम, विष्णु और विशाल गोयल ने फार्म हाउस लीज पर ले रखा है और यहीं से वो यह धंधा चलाते थे। पुलिस इसी मामले की जांच-पड़ताल कर रही थी और इसी दौरान उसे होटल तथा फार्म हाउस में सेक्स रैकेट चलाए जाने का पता चला। फार्म हाउस में छापेमारी के लिए एएसपी सौरभ दीक्षित के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई जिसने फार्म हाउस में चल रहे इस खेल का भंडाफोड़ कर दिया।    सुरेश उपाध्याय           


हिमाचल सीएम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

श्रीराम मौर्य


शिमला। सीएम जयराम ठाकुर की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव(Negative)आ गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नाहन विधानसभा के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ व शिलान्यास करते हुए दी। उन्होंने कहा कि अभी-अभी जो रिपोर्ट आई है, उसमें बताया गया है कि ये नेगिटिव है। सेल्फ क्वारंटाइन चल रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सप्ताहभर के भीतर दूसरी मर्तबा कोरोना टेस्ट (Corona Test) हुआ है। इससे पहले बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर व परिजनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।


मुख्यमंत्री कार्यालय के कोरोना की चपेट में आने के बाद ही उनका व परिजनों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। याद रहे कि बीते बुधवार को मंडी में पॉजिटिव पाया गया भाजपा का युवा नेता शिमला में सीएम जयराम ठाकुर से मिलने के साथ-साथ उनके दफ्तर व आवास में भी गया था। उसके बाद से ही सीएम जयराम ने स्वयं को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया था। इस बीच, हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सीएम कार्यालय के उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शिमला के ब्रॉकहास्ट में चार सरकारी कॉलोनियां सील कर दी गई हैं। यहां सीएम के कोरोना पॉजिटिव पाए गए उप सचिव और अन्य अफसरों के सरकारी आवास हैं। सचिवालय के पुराने भवन में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है। अधिकारी भी नए भवन से कामकाज निपटा रहे हैं।               


7.5 लाख में 24 अंगूरों का एक गुच्छा

दुनियाभर में कई किस्म के अंगूर पाए जाते हैं। आपने अब तक केवल काले और हरे अंगूर (Grapes) खाए होंगे, जो आपको बाजार में आसानी से 100 रुपए से भी कम कीमत में एक किलो मिल जाते हैं। आज हम आपको अंगूर की ऐसी किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके एक गुच्छे की कीमत इतनी होती है की आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल अंगूर की इस वैराइटी का नाम ‘रूबी रोमन’ है, जो लाल रंग की होती है। साल 1995 में अंगूर की इस प्रजाति को विकसित किया गया। जापान के इशिकावा में अंगूर की इस प्रजाति को विकसित करने के लिए किसानों ने प्रीफेक्चुरल एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर (Prefectural Agriculture Research Center) से एक अपील की। रिसर्च सेंटर ने 400 अंगूर की लताओं पर करीब दो साल तक एक्सपेरिमेंट किया। अंगूर की 400 लताओं में से केवल 4 में ही लाल अंगूर आए। इन 4 अंगूरों में से एक किस्म ऐसी थी, जिसने किसानों का दिल जीत लिया।


रूबी रोमन अंगूर को ‘इशिकावा का खजाना’ भी कहते हैं। इसकी खेती के दौरान अंगूर के आकार, स्वाद और रंग का विशेष ख्याल रखा जाता है। इस खास प्रजाति (Special species) के एक अंगूर का वजन करीब 20 ग्राम होता है। एक गुच्छे में करीब 24 अंगूर होते हैं। जापान में लोग 7.5 लाख रुपए में अंगूर का एक छोटा सा गुच्छा खरीद रहे हैं। ऊंची कीमत की वजह से यह लाल अंगूर खासतौर पर अमीरों के फल के तौर पर जाना जाता है। रूबी रोमन अंगूर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस अंगूर में चीनी और रस की बहुत अधिक मात्रा होती है। इस अंगूर का एक बाइट लेते ही मुंह में रस भर जाता है। जापान में लाल अंगूर लग्जरी फल की श्रेणी में आता है। इसे यहां शुभ अवसरों पर गिफ्ट के तौर पर दिया जाता है। दरअसल, रूबी रोमन जापान में आसानी से मिलता नहीं है। इसलिए यह इतना महंगा है।


अपने बच्चों को कुर्बान करेंः नंदकिशोर

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। लोनी से भारतीय जनता पार्टी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बकरीद पर कुर्बानी को लेकर विवादित बयान दिया है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि कोरोना को देखते हुए कुर्बानी ना दें, कुर्बानी देनी है तो अपने बच्चों की दें। उन्होंने कुर्बानी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी।


बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि जिस तरह सनातन धर्म में पहले बलि दी जाती थी, अब नारियल फोड़कर उसकी जगह बलि की पूर्ति की जाती है, बकरे को नहीं काटा जाता है, इसी तरह मेरा इस्लाम धर्म के मानने वालों से निवेदन है कि वो भी अपनी पवित्र चीज को, अपने बच्चे को बलि नहीं करता। गुर्जर ने कहा कि अगर कोई कहता है कि मुझे कुर्बानी देनी है तो अपने बच्चे की बलि दें। निरीह जीवों को मारकर बलि देकर कहना और उनको खाना..अगले जन्म में उनको बकरा बनना पड़ेगा और उन्हें लोग खाएंगे। प्रकृति का नियम है, जो जैसा करता है, उसे वैसा भरना पड़ता है।


गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार लगातार लोगों से धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों को टालने की अपील कर रही है। बकरीद और दूसरे त्योहार भी घर में मनाने की अपील की गई है, लेकिन कुछ लोग सामूहिक नमाज और कुर्बानी पर अड़े हैं। संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि कोई उनके नमाज पढ़ने पर पाबंदी नहीं लगा सकता। ये मुसलमानों का बड़ा त्यौहार है। इस दिन मुसलमान बाजारों में जाकर जानवर खरीद कर लाते रहे है, लेकिन अब जानवरो के बाजार ही नहीं लग रहे है। ऐसे में त्यौहार कैसे हो सकता है। पाबंदी लगाना ठीक नहीं है।


सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को धमकी देते हुए बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा था कि अगर सपा सांसद बात नहीं मानते हैं तो जिस तरह आजम खान की ईद जेल में मनी है, उनकी बकरीद भी जेल में मनेगी। संगीत सोम ने कहा कि बकरीद पर यह किसने कहा है कि बकरा काटे जाएं, साग आलू खाकर भी त्यौहार मनाया जा सकता है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 जुलाई 29, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-349 (साल-01)
2. बुधवार, जुलाई-29, 2020
3. शक-1943, श्रावण,शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसवीं, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:25,सूर्यास्त 07:20।


5. न्‍यूनतम तापमान 25+ डी.सै.,अधिकतम-39+ डी.सै.। भारी बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                        


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...