मंगलवार, 28 जुलाई 2020

पटनाः अगस्त में लग सकता है लॉकडाउन

पटना। राजधानी पटना में 15 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से इसकी संभावना जतायी जा रही है। जिले में अभी प्रतिदिन 500 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। फिलहाल लॉकडाउन 31 जुलाई तक है।


पटना में लगातार चौथे दिन 500 से अधिक मिले नये संक्रमित
पटना में सोमवार को 552 नये कोरोना मरीज मिले है। यह लगातार चौथे दिन, जब यहां 500 से ज्यादा मरीज मिले है। इसके साथ ही पटना में कोरोना पाॅजिटिवों संख्या बढ़ कर 6,985 हो गयी। इनमें 3937 ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी 3007 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 41 की मौत हो चुकी है। नये संक्रमितों में पीएमसीएच, सब्जीबाग, गोरिया टोली, त्रिपोलिया, सैदपुर, पटना सिटी, गायघाट, सुल्तानगंज, बाजार समिति, कदमकुंआ, कंकड़बाग गोला रोड, फुलवारी, मनेर आदि इलाकों के मरीज शामिल हैं। राज्य में लगातार दूसरे दिन 14 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की गयी।


पिछले 24 घंटे में 14,236 सैंपलों की जांच हुई। इससे एक दिन पहले 14,199 सैंपलों की जांच की गयी थी। अब तक चार लाख 70 हजार 560 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक पटना जिले में 553 नये केस मिले हैं। इसके अलावा नवादा व गया में 91-91, नालंदा में 87, पूर्णिया में 82, पश्चिम चंपारण में 79, सुपौल में 78, भोजपुर में 77, रोहतास में 69, औरंगाबाद में 67, सारण में 63, किशनगंज में 60, मधुबनी में 57, मुजफ्फरपुर में 53, मधेपुरा में 51, दरभंगा में 48, बेगूसराय में 43, पूर्वी चंपारण में 46, बक्सर में 42, भागलपुर में 37, वैशाली व कैमूर में 31-31, समस्तीपुर व अररिया में 30-30, सीवान व लखीसराय में 29-29, बांका में 27, गोपालगंज में 26, कटिहार व जमुई में 25-25, मुंगेर में 22, शेखपुरा में 21, सहरसा व सीतामढ़ी में 19-19, खगड़िया में 18, अरवल में 15, जहानाबाद में 14 और शिवहर में सात नये पॉजिटिव पाये गये हैं।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...