मंगलवार, 28 जुलाई 2020

तार टूटने से मौके पर खत्म 'पति-पत्नी'

हादसा: जर्जर हाईटेंसन तार टूटने से खत्म हो गए पति-पत्नी


इरशाद सिद्दीकी


फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में आबादी के ऊपर से गुजरे हाईटेंसन लाइन की चपेट में आ जाने से एक दंपत्ति की झुलस कर मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर इलाकाई थाना पुलिस के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी भी पहुचे।वहीं मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव के उमेश निषाद उर्फ बचनी पुत्र उदयभान उम्र 40 वर्ष व उसकी पत्नी रन्नो देवी उम्र 35 वर्ष अपने दो बेटे रितेश और आकाश के साथ घर की छत पर सो रहे थे। तभी आबादी के ऊपर से गुजरी 11 हजार वोल्ट लाईन की चिंगारी से जर्जर तार टूट कर सो रहे दंपत्ति के ऊपर गिर गया, जिससे दोनों पति, पत्नी करेंट की चपेट में आकर झुलस गए और घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बावत ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार आबादी के अंदर से गुजरी हुई हाईटेंसन लाइन हटाने की शिकायत की गई। लेकिन विभाग की लपरवाही के कारण इस ओर कोई तवज्जो नही दी गयी। जिसके परिणामस्वरूप दंपत्ति की मौत हो गयी। वही आकस्मिक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।ग्रामीणों की सूचना पर विभाग के अधिकारी, इलाकाई थाना पुलिस के साथ पहुँचे।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले में जेई पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल राहत राशि के रूप में बीस-बीस हज़ार की दो चेक विभाग की ओर से दी गई हैं तथा मुआवजा के लिए रिपोर्ट बनाकर सुरक्षा निदेशालय वाराणसी को भेजा जाएगा।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...