गुरुवार, 30 सितंबर 2021

सुरक्षित 'डिजिटल' नेटवर्क तैयार करेंगे कई देश

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। चीन से बढ़ते साइबर खतरों के मद्देनजर भारत, अमेरिका, जापान व ऑस्ट्रेलिया सुरक्षित डिजिटल नेटवर्क तैयार करेंगे। चारों देश चीनी ऐप के खतरों और 5जी तकनीक के दुरुपयोग से निपटने की साझा रणनीति भी अपनाएंगे। चीनी ऐप और उसके असुरक्षित साफ्टवेयर का जवाब देने के लिए क्वाड देश बड़े पैमाने पर निवेश की तैयारी में हैं।

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन का नाम लिए बिना इन मुद्दों को क्वाड बैठक में उठाया था। सूत्रों ने कहा कि साइबर खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसके जरिए प्रतिद्वंद्वी देशों की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने उनकी सूचनाओं में सेंधमारी का काम व्यापक स्तर पर हो रहा है। असुरक्षित ऐप के जरिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जब क्लीन ऐप और 5जी तकनीक के दुरुपयोग सहित अन्य मुद्दों को क्वाड में उठाया था तो अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन और जापान व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने इसका समर्थन किया था।

संक्रमण: गाजियाबाद में मिलें डेंगू के 13 नए मरीज

अश्वनी उपाध्याय     

गाज़ियाबाद। जिले में सरकारी रेकॉर्ड्स के अनुसार कुल 38 मरीजों की जांच के बाद डेंगू के 13 नए मरीज मिले हैं।  इन मरीजों में 2 बच्चे व 7 महिलाएं शामिल हैं।  जिले में अब डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 313 हो गई है।  इसके अलावा अन्य जिलों से आए 25 ऐसे मरीज भी हैं जो गाज़ियाबाद में अपना इलाज करा रहे हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आर के गुप्ता का कहना है कि डेंगू के अधिकांश मरीज सात व 10 दिन में ठीक हो रहे हैं। प्लेटलेट्स जरूर कुछ मरीजों के कम हो रहे हैं।

मलेरिया विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को सर्वे के दौरान 48 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला है। ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव में छह, सिद्धार्थ विहार में छह, प्रताप विहार में चार ,राजनगर एक्सटेंशन में दो, नसरतपुरा में तीन, गोविदपुरम में आठ, क्रासिग रिपब्लिक में 10, शालीमार गार्डन में पांच व इंदिरापुरम में 10 घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस दिए गए हैं।

उप निरीक्षको व चौकी इंचार्जो के स्थानांतरण किए

भानु प्रताप उपाध्याय          
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव के द्वारा विगत दिवस उप निरीक्षको एवं चौकी इंचार्जो के स्थानांतरण किए गए हैं। जिसमें थाना कोतवाली नगर की पुलिस चौकी वहलना के प्रभारी जितेंद्र सिंह का स्थानांतरण कस्बा बुढ़ाना चौकी प्रभारी के पद पर किया गया था। आज चौकी क्षेत्र के क्षेत्रवासियों ने चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को स्थानांतरण होने पर वहलना चौकी पर इकट्ठा होकर भावभीनी विदाई दी और चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह के व्यवहार एवं कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने क्षेत्रवासियों के सहयोगवादी व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो प्यार मुझे इस क्षेत्र के लोगों ने दिया है। उसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा। इस मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी ट्रांसपोर्टर आफताब अहमद राणा, सरदार सुखवंत सिंह, पत्रकार एम ए तोमर, इमरान त्यागी, सरताज अहमद, इस्तेखार अहमद आदि उपस्थित रहे।

सड़क-सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ

भानु प्रताप उपाध्याय           
मुजफ्फरनगर। श्री कृपाल सिंह पुलिस उपनिरीक्षक थाना बुढाना जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा गुलाब के फूल देकर गलती का एहसास कराया गया एवं भविष्य में सड़क-सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा किया गया व विशेष रूप से नाबालिगों से वाहन न चलाने की अपील की गई।
सड़क-सुरक्षा के नियमों की जानकारी हेतु पम्फ्लेट्स /हैंडबिल वितरित किए गए।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में थाना बुढाना स्टाफ, नौशाद सलमानी , शिवराज सिंह व छात्रों का सहयोग रहा।

चुनाव में बायोमैट्रिक सिस्टम पूरी तरह से फेल हुआ

अविनाश श्रीवास्तव      

पटना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिले में हो रहे प्रथम चरण के चुनाव में ही बायोमैट्रिक सिस्टम लगभग पूरी तरह से फेल हो गया है। हालांकि मतदान के लिए पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है। जो उनकी बूथों पर लंबी-लंबी कतारों से परिलक्षित भी हो रहा है। इधर, मतदान कराने को लेकर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मुस्तैद दिख रहे हैं। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था भी की गई है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पीरो मानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बायोमैट्रिक सिस्टम बहुत स्लो काम कर रहा है। जिसके कारण मतदान की गति काफी धीमी हो गई है। इसको लेकर बूथों पर कतार बद्ध वोटरों में आक्रोश ही पैदा हो रहा था। जिसके बाद वोटर पहचान-पत्र, आधार कार्ड के आधार पर वोटिंग कराया जा रहा है।

डीएम व एसपी ने कई बूथों पर पहुंच कर मतदान का जायजा लिया। अब तक किसी तरह की अप्रिय घटना एवं मतदान में रुकावट को लेकर कोई सूचना प्राप्त नहीं है। ईवीएम में कही-कहीं कुछ खराबी की सूचना के बाद तुरंत उसे विशेषज्ञों द्वारा ठीक किया गया। सुबह के 7 बजे से ही बूथों पर वोटर आने शुरू हो गए।

घर में महिला की हत्या करने का मामला सामने आया

अतुल त्यागी       
हापुड़। जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की रिफ्यूजी कॉलोनी में एक घर में महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दीया और जांच में जुट गई। बता दें कि एक ढाबे पर काम करने वाली 55 वर्षीय सुलोचना शव गुरुवार की दोपहर घर में मिला बताया जा रहा है कि बदमाशों ने महिला की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और शव खाट पर छोड़कर फरार हो गए। मामले की सूचना कॉलोनी वासियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से गर्दन काट करकी है। इस वारदात से इलाके में दहशत माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रदेशभर में दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश

दुष्यंत टीकम     
रायपुर। लॉकडाउन के कारण लगातार 19 माह तक स्कूल बंद रहे पर तब भी बिना स्कूल जाएं बच्चों का बौद्धिक स्तर ईतना ऊँचा उठ गया कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लेने वाले 90 परसेंट से अधिक छात्रों ने बहुत अधिक नम्बरो से परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। ये हम नही कह रहे बल्कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के बेस लाईन परीक्षा का परिणाम कह रहा हैं। जिसको विश्वसनीय न मानते हुए डीपीआई ने पूरे प्रदेश भर में दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश देकर दुबारा परीक्षा आयोजित करवाई हैं। खास बात यह हैं कि इस बार हुए परीक्षा में कोई भी स्कूल टीचर अपने स्कूल के बच्चो के परीक्षा परिणाम न जाँच कर संकुल में जा कर दूसरे स्कूल के बच्चो के परीक्षा परिणाम जाँचेंगे। पूरे प्रदेश में परीक्षा दिलाने वाले बच्चो को संख्या लाखों में हैं।

ब्रह्मपाल-राजीव की जमानत अर्जी पर सुनवाई शुरू

हरिओम उपाध्याय      
मुजफ्फरनगर। 17 वर्ष पुराने गैंगस्टर के मामले में न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले मोरना ब्लाक प्रमुख समेत तीन लोगों की जमानत अर्जी पर न्यायालय में दोनों पक्षों की ओर से अधिवक्ताओं की गरमा गरम बहस हुई। लेकिन आगे की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए मुल्तवी कर दी गई है, जिसके चलते ब्लाक प्रमुख समेत 3 लोगों को आज जमानत नहीं मिल सकी है। 
बृहस्पतिवार को जिला न्यायालय में गैंगस्टर विशेष कोर्ट में 17 वर्ष पुराने गैंगस्टर के मामले में न्यायालय के सम्मुख आत्मसमर्पण करने वाले जनपद के मोरना ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी, पूर्व ब्लाक प्रमुख ब्रह्मपाल और राजीव की जमानत अर्जी पर सुनवाई शुरू हुई। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह व बचाव पक्ष की ओर से अदालत में पहुंचे अधिवक्ता के बीच गरमागरम बहस हुई। इस दौरान दोनों अधिवक्ताओं ने अदालत के सामने अपना अपना पक्ष रखा। अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने ब्लाक प्रमुख अनिल राठी समेत तीनों लोगों को जमानत दिए जाने का कड़ा विरोध किया। लेकिन बहस के लिए बचाव पक्ष की ओर से कुछ अन्य कागजात जमा करने के लिए और समय मांगे जाने पर विशेष अदालत के जज राधेश्याम ने सुनवाई को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया है।
उल्लेखनीय है गत 29 सितंबर बुधवार को आरोपियों के विरुद्ध 17 वर्ष पुराने गैंगस्टर मामले में कुर्की वारंट जारी होने पर मोरना के ब्लाक प्रमुख अनिल राठी, पूर्व ब्लाक प्रमुख ब्रह्मपाल और राजीव ने न्यायालय के सम्मुख उपस्थित होकर आत्मसमर्पण कर दिया था। इनकी जमानत अर्जी अधिवक्ताओं की ओर से न्यायालय में दाखिल की गई थी। लेकिन अदालत की ओर से आत्मसमर्पण करने वाले तीनों लोगों को जेल भेज दिया गया।

कॉलेज स्थापित करने की दिशा में राज्य आगे बढ़ा

नरेश राघानी               
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस समय सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है और चिकित्सा एवं शिक्षा ऐसे क्षेत्र हैं। जहां हर व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से अधिक से अधिक सुविधा मिलनी चाहिए।
गहलोत ने राजस्‍थान में चार नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ सहित अन्य पहलों का जिक्र करते हुए कहा, ”अब समय आ गया है कि हमें सामाजिक सुरक्षा को और आगे बढ़ाना चाहिए, क्योंकि चिकित्सा एवं शिक्षा दोनों ऐसे क्षेत्र हैं जहां हर व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से अधिक से अधिक सुविधा मिलनी चाहिए। मुझे लगता है कि उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि राजस्थान के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है। गहलोत ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में पिछले 10 साल में जो माहौल बना है, उसी का परिणाम है कि आज राज्य में चार मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करना संभव है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान ऐसा राज्य बनेगा, जहां 33 जिलों में 30 मेडिकल कॉलेज बनने जा रहे हैं। इनमें से 15 अस्पतालों का संचालन शुरू हो गया है जबकि 15 मेडिकल कॉलेज 2023 तक चालू हो जाएंगे। इनमें से चार मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को किया। गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से राज्य के अति पिछड़े तीन जिलों जालोर, प्रतापगढ़ एवं राजसमंद में भी मेडिकल कॉलेज मंजूर करने का आग्रह किया।

अस्पतालों में निशुल्क इलाज उपलब्ध कराए सरकार

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है, तो वह राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क और बेहतर इलाज उपलब्ध कराएगी।
पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आए केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”आज मैं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित गारंटी देने आया हूं।” उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं से संबंधित ”छह गारंटी” दी और वादा किया कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आयी तो इन्हें लागू किया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा, ”पंजाब में सरकारी अस्पतालों में हालात इतने खराब है कि लोगों को मजबूरन निजी अस्पताल जाना पड़ता है और निजी अस्पतालों में लूट है। राज्य में सरकारी अस्पतालों में लोग दवाओं, डॉक्टरों की उपलब्धता और बेहतर उपकरण से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हमने दिल्ली में सरकारी अस्पतालों की सूरत बदल दी। मैं (पंजाब में आप के सत्ता में आने की स्थिति में) नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए छह गारंटी दे रहा हूं ।”
उन्होंने कहा कि पंजाब में प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा, जो निजी अस्पतालों के समान होगा। सभी दवाएं, जांच और ऑपरेशन नि:शुल्क होंगे। उन्होंने कहा, ”भले ही ऑपरेशन का खर्च 10-15 लाख रुपये हो, वह भी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क होगा। पंजाब में प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा जिसमें उस व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधित सभी सूचना होगी।

एसएसपी ने चार उप निरीक्षकों के तबादले किएं

पंकज कपूर      
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार ने चार उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए है। साथ ही एसएसपी ने आदेश जारी करते हुए उन्हें नवीन तैनाती भी दे दी है।
उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश शाह को प्रभारी चौकी बाजार, कोतवाली लक्सर।
उप निरीक्षक अशोक कश्यप को पुलिस कार्यालय
उप निरीक्षक संदीप चौहान को प्रभारी चौकी सोत ए कोतवाली गंगनहर।
उप निरीक्षक नवीन पुरोहित को प्रभारी चौकी शांतरशाह, थाना बहादराबाद।

गाने कांटा लगा ने 100 मिलियन व्यूज़ पार किया

कविता गर्ग    
मुंबई। नेहा कक्कड़, यो यो हनी सिंह और टोनी कक्कड़ के गाने कांटा लगा ने 100 मिलियन व्यूज़ पार कर लिये हैं।
नेहा कक्कड़, यो यो हनी सिंह, और टोनी कक्कड़ का गाना कांटा लगा उनके फैंस द्वारा काफी सराहा जा रहा है। इस गाने ने 100 मिलियन व्यूज पार कर लिये हैं। टोनी कक्कड़ द्वारा रचित और लिखित यह गाना नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह द्वारा परफॉर्म किया गया है और इसका वीडियो मिहिर गुलाटी द्वारा निर्देशित किया गया है।
नेहा कक्कड़ ने कहा," मुझे श्रोताओं के समक्ष ऐस गाना प्रस्तुत कर के बेहद खुशी होती है जिसका वे आनंद ले सकें। टोनी और यो यो हनी सिंह के साथ काम करना बेहद आनंददायक था और मुझे खुशी है कि हमारी यह जुगलबंदी कांटा लगा के रूप में सामने आई है। श्रोताओं का इस तरह हमारे गाने को पसंद करना हमारे दिलों को छू जाता है।" टोनी कक्कड़ ने कहा, "मैं श्रोताओं का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारे द्वारा बनाए गए पार्टी सॉन्ग कांटा लगा को इतने प्यार से स्वीकार किया है। मैं चाहता हूं कि हमारे श्रोता इस गीत के साथ सुखद यादें बनाएं। देसी म्यूजिक फैक्ट्री के लिए बनाए गए मेरे प्रत्येक गाने ने बहुत प्यार बटोरा है यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है और मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं।"
यो यो हनी सिंह ने कहा, "मैं आभारी हूं कि श्रोताओं ने मेरे इस गाने को इतना प्यार दिया। इस गाने को मिली प्रतिक्रिया बहुत ही अद्भुत है, उन्होंने कॉमेंट सेक्शन में अपने विचार व्यक्त कर खूब प्यार बरसाया है। मेरे लिए सफलता का यह मतलब है कि श्रोताओं के समक्ष ऐसा गाना पेश करना जो उन्हें मंत्रमुग्ध कर दे और मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि कांटा लगा एक ऐसा ही गाना है।

तालिबान ने महिलाओं के काम पर प्रतिबंध लगाया

काबुल। अफगानिस्तान में महिलाओं को सार्वजनिक जीवन से दूर रखने के उपायों के तहत तालिबान के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महिलाओं के काम पर लौटने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
मंत्रालय ने केवल पुरुषों को अपनी नौकरी पर लौटने का आदेश दिया, और कहा कि महिलाओं की काम पर वापसी को 'स्थगित' कर दिया गया है, जब तक कि यह 'वे कैसे काम करेंगी' के लिए एक तंत्र तैयार नहीं करते हैं।
तालिबान के लिखित इस खत का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर भी वायरल है।
तालिबान के एक अन्य निर्देश में, इस्लामी समूह के एक वरिष्ठ सदस्य को टेलीविजन पर यह कहते हुए सुना गया कि महिलाओं को रंगीन कपड़े नहीं पहनने चाहिए, इत्र नही लगाना चाहिए या ऊँची एड़ी के जूते नहीं पहनने चाहिए।
इस बीच तालिबान ने केवल लड़कों के लिए हाई स्कूल फिर से खोलने का आदेश देकर अफगानिस्तान में लड़कियों की माध्यमिक शिक्षा पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।
गत 17 सितंबर को, तालिबान द्वारा संचालित शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अफगान स्कूल लड़कों के लिए खुलेंगे, लेकिन यह उल्लेख नहीं किया कि लड़कियां कब स्कूल लौट सकती हैं। बयान में कहा गया,"सभी पुरुष शिक्षकों और छात्रों को अपने शैक्षणिक संस्थानों में भाग लेना चाहिए।"
सूचना और संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि कार्यवाहक सरकार कुछ धार्मिक विद्वानों के सहयोग से लड़कियों के लिए स्कूल खोलने की योजना पर काम कर रही है।
संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना मोहम्मद ने लड़कियों को शिक्षा से दूर रखने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पिछले सप्ताह कहा था,"यह सुनिश्चित करना कि सभी अफगान लड़कियों को शिक्षित किया जा सकता है, तालिबान के लिए 'शून्य शर्त' होनी चाहिए, इससे पहले कि उनके वास्तविक अधिकार की अंतररष्ट्रीय मान्यता दी जाय।"

गुनाहों पर पर्दा डालने के प्रयासों में जुटीं पुलिस

हरिओम उपाध्याय     
कानपुर। गोरखपुर घूमने गए प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पिटाई से हुई मौत के मामले पर पुलिस अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के प्रयासों में जुट गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के मनीष के घर पहुंचने से पहले ही पुलिस उसकी पत्नी को उठाकर कहीं ले जाने लगी। लेकिन सपा कार्यकर्ताओं व पडोसियों के हंगामे के चलते वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी।
गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ पुलिस इस मामले पर लीपापोती करते हुए अपने गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। वही दूसरी तरफ मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस द्वारा रची गई कहानी की पोल पट्टी खोलकर सभी के सामने रख दी है। इतना होने के बाद भी पुलिस अपनी करनी में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। सपा मुखिया एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मृतक मनीष गुप्ता के घर जाने के कार्यक्रम के चलते पुलिस पूर्व सीएम के मनीष के घर पहुंचने से पहले ही उसकी पत्नी मीनाक्षी को अपने साथ कहीं लेकर जाने लगी। पडोसियो व सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के इस प्रयास का पता चलने पर पुलिस की इस कार्यप्रणाली के विरोध में जमकर हंगामा कर दिया।


जिसके चलते पुलिस अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी। पुलिस की हड़बड़ी और अपने कारनामों पर पर्दा डालने का इसी बात से पता चलता है कि गोरखपुर के रामगढ़ताल से प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता का शव जैसे ही बुधवार को जब कानपुर पहुंचा तो पुलिस उसके अंतिम संस्कार कराने के प्रयासों में जुट गई। बृहस्पतिवार को सीएम का कानपुर आने का कार्यक्रम होने की वजह से पुलिस अफसर किसी भी ऐसे हालात को टालने के लिए शाम को ही शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मनीष के घरवालों को समझाते रहे। इतना ही नहीं पुलिस पूरी रात कारोबारी के घर के बाहर ही डटी रही। इसके बाद बृहस्पतिवार को भोर की पहली किरण फूटने के साथ ही पुलिस द्वारा परिवारजनों की मौजूदगी में तकरीबन 4.30 बजे मनीष के शव को एंबुलेंस में रखवाकर भैरव घाट पहुंचाया गया और वहां पर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कराया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।

सीएम चन्नी से मुलाकात करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

अमित शर्मा       
चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह बातचीत के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बृहस्पतिवार को मुलाकात करेंगे। यह पहल चन्नी के सिद्धू के पास जाने और बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने की पेशकश करने के एक दिन बाद आई है।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के पद से मंगलवार को इस्तीफा दे चुके सिद्धू ने कहा, “मुख्यमंत्री ने बातचीत के लिए मुझे बुलाया है। आज दोपहर तीन बजे चंडीगढ़ में पंजाब भवन पहुंच जाउंगा, किसी भी चर्चा के लिए उनका स्वागत है।” सिद्धू ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक, राज्य के महाधिवक्ता और ‘दागी’ नेताओं की नियुक्ति पर सवाल उठाया था।
अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद और राज्य में अगले साल की शुरुआत में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू के अपने पद से इस्तीफा दे देने से कांग्रेस की पंजाब इकाई में उथल-पुथल मची है। नई कैबिनेट और अन्य शीर्ष अधिकारियों की हालिया नियुक्तियों को लेकर पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी खुल कर सामने आ गई ।
बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए चन्नी ने कहा था, “मैंने आज सिद्धू साहब से टेलीफोन पर बात की है। पार्टी सर्वोच्च है, सरकार पार्टी की विचारधारा को स्वीकार करती है और उसका पालन करती है। (मैंने उनसे कहा कि) आप आओ, बैठो और बात करो।” उन्होंने कहा, “अगर आप (सिद्धू) को लगता है कि कुछ गलत है, तो बता सकते हैं।” सिद्धू की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर चन्नी ने कहा कि नेता ने उनसे कहा कि वह बैठेंगे और बात करेंगे, और उन्हें बैठक के लिए समय देंगे।
चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार अदालतों में मुकदमे लड़ने के लिए एक विशेष अभियोजक के नेतृत्व में एक टीम गठित करेगी। उन्होंने कहा, “हम एक विशेष अभियोजक और 10 सदस्यों की एक टीम बना रहे हैं और यह हमारे (राज्य सरकार) महत्वपूर्ण मामलों को संभालेगी।” उन्होंने कहा, “एक विशेष टीम नियुक्त की जाएगी। इसलिए मुझ पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए। सब कुछ पारदर्शी होगा।

खेल: युनाइटेड में वापसी के बाद विजयी गोल किया

मैनचेस्टर। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर युनाइटेड में वापसी के बाद चैम्पियंस लीग में विजयी गोल किया और जीत का जश्न जर्सी उतारकर दर्शकों के अभिवादन का जवाब देते हुए मनाया। चैम्पियंस लीग में 178वां मैच खेल रहे रोनाल्डो ने स्टॉपेज टाइम के पांचवें मिनट में गोल दागा।
उनके इस गोल की मदद से युनाइटेड ने विलारीयाल को 2 . 1 से हराया। इस मैच को देखने के लिये महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट भी स्टेडियम में थे जो लाल और सफेद रंग का युनाइटेड का स्कार्फ गले में डालकर बैठे थे।
युवेंटस से दूसरी बार युनाइटेड में आये रोनाल्डो का यह पांच मैचों में पांचवां गोल था । यह चैम्पियंस लीग में उनका 136वां गोल था जो एक रिकॉर्ड है । युनाइटेड ने ग्रुप एफ में स्विटजरलैंड की टीम यंग ब्वायज के खिलाफ 1 . 2 से हार के साथ आगाज किया था ।

भाजपा ने एनकाउंटर की संस्कृति को जन्म दिया

हरिओम उपाध्याय     
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीते दिनों हुई प्रॉपर्टी डीलर मनीश गुप्ता की मौत के बाद अब इस मामले ने राजनैनित तूल पकड़ लिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर यूपी सरकार की निंदा की थी। अब गुरुवार को वह पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे है। मगर इससे पहले ही मनीश गुप्ता के घर के बाहर हंगामा हो गया। स्थानीय पुलिस मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी को अपने साथ ले जा रही थी। जिसका सपाईयों ने विरोध शुरू कर दिया। मामले में तीखी बहस भी हो गई।
दरअसल, प्रॉपर्टी डीलर मनीश गुप्ता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस विवाद पर पहले ही यूपी सरकार की निंदा की थी। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि गोरखपुर में पुलिस की बर्बरता ने एक युवा व्यापारी की जान ले ली। ये बहुत ही दुखद और निंदनीय है। उप्र की भाजपा सरकार ने एनकाउंटर की जिस हिंसक संस्कृति को जन्म दिया है, ये उसी का दुष्परिणाम है। संलिप्त लोगों पर हत्या का मुक़दमा चले और उप्र को हिंसा में धकेलने वाले इस्तीफ़ा दें।
पुलिस की पिटाई के बाद हो गई थी मनीश की मौत 
बताते चलें कि मनीष गुप्ता कानपुर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर थे, लेकिन गोरखपुर में पुलिस द्वारा की गई पिटाई में उनकी मौत हो गई। इस मामले में तीन पुलिसवालों समेत कुल 6 लोगों पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। इसके अलावा 6 पुलिसवालों को सस्पेंड भी किया गया है। मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी द्वारा लगातार पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा था, पहले अंत्येष्टि से इनकार किया गया था। हालांकि, सरकार के भरोसे के बाद अंत्येष्टि को परिवार माना। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।


कार्डधारी ब्रेंडन नकाशिमा को 6.2, 6.1 से मात दी

सैन डिएगो। शीर्ष वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव ने सैन डिएगो ओपन टेनिस के दूसरे दौर में वाइल्ड कार्डधारी ब्रेंडन नकाशिमा को 6.2, 6.1 से मात दी। रूस के 23 वर्षीय रूबलेव की पांचवीं रैंकिंग है और वह चार बार ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुके हैं।
अब उनका सामना छठी वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन से होगा। जिन्होंने लॉयड हैरिस को 4 . 6, 6 . 3, 6 . 2 से मात दी। पांचवीं रैंकिंग वाले हुबार्ट हुरकाज और आठवीं रैंकिंग प्राप्त डैन इवांस ने भी अगले दौर में जगह बनाई । हुरकाज ने क्वालीफायर एलेक्स बोल्ट को 7 . 6, 6 . 1 से और इवांस ने दो बार के ग्रैंडस्लैम उपविजेता केविन एंडरसन को 7 . 6, 7 . 5 से हराया।

1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगीं शराब की सभी दुकानें

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत शराब की सभी निजी दुकान 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी। बड़ी संख्या में शराब की निजी दुकानों के बंद हो जाने से पियक्कडों के सामने जहां शराब की किल्लत पैदा होगी, वहीं इससे शराब के अवैध कारोबार में भी बढ़ोतरी हो सकती है। आबकारी विभाग ने निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार से राजधानी दिल्ली में पियक्कडों के सामने भारी दिक्कत खड़ी होने जा रही है। सरकार की नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब की सभी निजी दुकाने 1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी। नई आबकारी नीति के तहत तकरीबन 46 दिन बाद शुक्रवार को बंद हुई दुकान है 17 नवंबर से खुल सकेंगी। हालांकि इस दौरान पियक्कड़ों की पूर्ति के लिए शराब की सरकारी दुकानें खुली रहेंगी। बड़ी संख्या में निजी दुकानों के बंद हो जाने से जहां पियक्कडों के सामने शराब की किल्लत उत्पन्न होगी। वही इससे शराब के काले कारोबार को भी बढ़ावा मिल सकता है। इसी बात को मददेनजर रखते हुए आबकारी विभाग ने बैठक करने के बाद अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में शराब की 720 सक्रिय दुकानें है। इसमें 40 यानी 260 निजी है। दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटकर शराब की दुकान खोलने का फैसला किया है। लाइसेंस का आवंटन हो चुका है। दिल्ली में शराब की किल्लत ना हो इसलिए नई दुकानें खुलने तक सरकारी दुकानें चलती रहेगी। वहीं, सभी सरकारी दुकानों पर शराब की पर्याप्त आपूर्ति करने के निर्देश भी दिए गए हैं। निजी दुकानें बंद होने के बाद राजधानी के 272 वार्ड में से 106 वार्ड में एक भी शराब की दुकान नहीं बचेगी।

पुलिस ने आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को अरेस्ट किया

हरिओम उपाध्याय      
चंदौली। उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र में दारोगा को धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद मुगलसराय पुलिस ने आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि दारोगा शिव बाबू यादव के कंधे पर हाथ से ठोकते हुए धमकाने वाला भाजपा कार्यकर्ता शैलेन्द्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि मंगलवार रात सैयदराजा थाने में मंडल उपाध्यक्ष की पिटाई से आक्रोशित भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, महामंत्री जितेंद्र पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह थाने में धरने पर बैठे थे। इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ता व भाजपा आईटी सेल के पूर्व पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने अति उत्साह में मर्यादाएं लांघ दीं। उसने वहां मौजूद एसआई शिव बाबू की वर्दी पर ठोकते हुए देख लेने की धमकी भी दी। बुधवार की रात दारोगा शिव बाबू यादव से दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता शैलेंद्र को गिरफ्तार किया है।


महाराष्ट्र: शर्लिन ने शिल्पा शेट्टी पर निशाना साधा

कविता गर्ग           
मुंबई। पोर्नोग्राफी केस को लेकर शर्लिन चोपड़ा और गहना वशिष्ठ के बीच जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों लगातार एक दूसरे पर छींटाकशी कस रही हैं। गहना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शर्लिन को राज कुंद्रा की पूजा करनी चाहिए। वे आज जो कुछ भी है, राज कुंद्रा की वजह से ही है। अब गहना के इस बयान पर शर्लिन का जवाब सामने आया है।
शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा- रूपा की बनियान हम पहनेंगे, तो रूपा क्या पहनेगी। राज कुंद्रा की पूजा हम करेंगे, तो दीदी किसकी पूजा करेंगी। बताओ ज़रा। अब देखना होगा शर्लिन के इस कमेंट का गहना वशिष्ठ क्या जवाब देती हैं। शर्लिन ने पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा पर निशाना साधा है। वहीं गहना राज कुंद्रा के सपोर्ट में खड़ी हैं। गहना का कहना है कि शर्लिन ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं। वैसे अपने इस ट्वीट के जरिए एक बार फिर शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी पर निशाना साधा है। शिल्पा को शर्लिन दीदी कहती हैं। शिल्पा शेट्टी ने अभी तक शर्लिन चोपड़ा के उनपर किए गए कमेंट्स का कोई जवाब नहीं दिया है। शर्लिन के मुताबिक शिल्पा ने उनके काम और बोल्ड कंटेंट की तारीफ की थी। जिसकी वजह से वे ये काम करने को मोटिवेट हुई थीं।
एक इंटरव्यू में गहना वशिष्ठ ने शर्लिन पर निशाना साधते हुए कहा था। शिल्पा शेट्टी पर पर्सनल कमेंट्स कर शर्लिन बस हेडलाइंस में बनी रहना चाहती है। उसके पास करने को और कुछ नहीं है। शिल्पा शेट्टी शर्लिन के बयानों पर ध्यान भी नहीं दे रही हैं। शिल्पा शर्लिन के बयानों को इतना भी महत्व नहीं देती कि उसके खिलाफ मानहानि का दावा पेश करे। ''शर्लिन को राज कुंद्रा का शक्रिया अदा ही नहीं बल्कि राज कुंद्रा की पूजा भी करनी चाहिए। आज शर्लिन चोपड़ा जो भी है वो राज कुंद्रा की वजह से है। वो शर्लिन ही थी जिसने राज कुंद्रा को बोल्ड कंटेंट बनाने की ओर धकेला। वो बस स्ट्रिप करना जानती है। शुक्र है कि शिल्पा के लिए शर्लिन का कोई अस्तित्व ही नहीं है।

नाबालिग के दुष्कर्म मामले में 10 साल की सजा

पंकज कपूर    
हल्द्वानी। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो नंदन सिंह की अदालत ने नाबालिग के दुष्कर्म मामले में दोषी को दस साल की सजा से दंडित किया साथी ही अदालत ने तीस हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है।
जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि बरेली निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की 24 मई 2017 को बिठौरिया क्षेत्र में अपनी बड़ी बहन से मिलने उसके घर आई थी जहाँ 29 मई को अचानक लापता हो गई अगले दिन मुखानी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज हुई।
जांच के दौरान पता चला कि उत्तर प्रदेश बरेली निवासी नरेश कश्यप नाबालिग को बहला फुसलाकर सितारगंज और मुरादाबाद ले गया जहां एक कमरे में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मामले में पुलिस ने धारा, 363, 366, 376(2)(जे), धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नरेश कश्यप को बाजपुर से गिरफ्तार किया।
पूरे मामले में 13 गवाहों और सबूतों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी को 10 साल की सजा और 30000 रुपये का अर्थदंड लगाया है।

क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई करने का आग्रह किया

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमा संकट को बड़े पैमाने पर संघर्ष तथा दक्षिणपूर्व एशिया के केंद्र में बहुआयामी ‘तबाही’ में बदलने से रोकने के लिए एकीकृत क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने महासभा में पेश की गयी एक रिपोर्ट में बुधवार को आगाह किया कि यह अत्यधिक आवश्यक है कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय देश म्यांमा को लोकतांत्रिक सुधार के रास्ते पर वापस लाने में मदद करें।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त माइकल बैचलेट और अधिकार समूहों ने बताया कि म्यांमा सेना ने जब एक फरवरी को आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को सत्ता से बेदखल किया था, तब उसने दावा किया था कि उनकी पार्टी ने पिछले नवंबर में जो आम चुनाव जीता था उसमें धोखाधड़ी की गई थी। सेना के तख्तापलट के तुरंत बाद व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हो गए थे जिसे सुरक्षाबलों ने कुचलने की कोशिश की जिसमें 1,100 से अधिक लोग मारे गए।
संयुक्त राष्ट्र ने दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के 10 सदस्यीय संघ द्वारा अपनाई पांच सूत्री योजना का समर्थन किया, जिसमें मध्यस्थ और मानवीय सहायता के तौर पर आसियान विशेष दूत की नियुक्ति शामिल है। आसियान ने अगस्त में ब्रूनेई के दूसरे विदेश मंत्री एरिवान युसूफ को अपना विशेष दूत नियुक्त किया था। गुतारेस ने रिपोर्ट में युसूफ की नियुक्ति का स्वागत करते हुए ”शांतिपूर्ण समाधान के लिए पांच सूत्री आम सहमति के समय पर और व्यापक क्रियान्वयन” का आह्वान किया था।
उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर सशस्त्र संघर्ष के खतरे को दक्षिणपूर्व एशिया के केंद्र में या उससे आगे बहुआयामी तबाही को रोकने के लिए सामूहिक रुख अपनाने की आवश्यकता है। तेजी से बिगड़ती खाद्य सुरक्षा, बड़े पैमाने पर बढ़ता विस्थापन और कोविड-19 के कारण कमजोर होती सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली समेत गंभीर मानवीय प्रभाव से निपटने के लिए समन्वित रुख अपनाने की आवश्यकता है।

क्वाड नेताओं के साथ संतोषजनक बातचीत की

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा काफी सफल रही। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक की और पहली बार आमने-सामने की बैठक में समान विचारधारा वाले क्वाड नेताओं के साथ स्पष्ट तथा संतोषजनक बातचीत की। संधू ने बुधवार को भारतीय प्रवासी समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अभी यहां एक बहुत सफल यात्रा हुई।
कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्य पहली बार वाशिंगटन में जुटे। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान उनकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक हुई। दोनों नेताओं ने 2014 और 2016 में मुलाकात की थी, जब बाइडन देश के उपराष्ट्रपति थे। संधू ने कहा कि तो यह पहली बार नहीं था जब दोनों नेताओं ने मुलाकात की लेकिन द्विपक्षीय बैठक बहुत अच्छी रही।
पराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी बातचीत काफी अच्छी रही। उन्होंने कहा कि बाइडन द्वारा व्हाइट हाउस में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन भी काफी अच्छा रहा। इस बैठक में मोदी के साथ जापान और ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष भी शामिल हुए। भारतीय राजदूत ने कहा कि चारों नेताओं के बीच स्पष्ट और संतोषजनक बातचीत हुई। यहां तक कि टीकों के मामलों में सभी चारों देश अपनी-अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं और हम 2022 में एक अरब टीकों का उत्पादन करने की राह पर हैं, जिसे हिंद-प्रशांत खासतौर से दक्षिणपूर्व एशिया में वितरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्वाड समान विचारधारा वाले देशों का समूह है जो एक साथ आ रहे हैं क्योंकि आज की चुनौतियां अंतरराष्ट्रीय स्तर की है। उदाहरण के लिए कोविड। संधू ने कहा कि किफायती स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के मामले में भारत एक महत्वपूर्ण साझेदार हैं। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय रूप से एक-दूसरे तथा तीसरे देशों की मदद करने में हमारे लिए असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि भारत के टीकों का निर्यात बहाल करने पर अमेरिका और अन्य समान विचारधारा वाले देशों के साथ करीबी समन्वय होगा।

कोरिया के साथ ‘हॉटलाइन’ बहाल करेंगे किम जोंग

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग -उन ने कहा है कि वह अक्टूबर की शुरुआत में दक्षिण कोरिया के साथ ‘हॉटलाइन’ बहाल करेंगे। एक सरकारी मीडिया रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को किम के इस बयान की जानकारी दी गई। ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने किम के हवाले से कहा कि इस कदम का लक्ष्य दोनों देशों के बीच शांति की कोरियाई लोगों की इच्छा को पूरा करना है।
किम के इस बयान से एक ही दिन पहले उत्तर कोरिया ने बुधवार को दावा किया था कि उसने एक नई ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। केसीएनए ने कहा कि किम ने यह बयान देने के साथ ही दक्षिण कोरिया से अपील की कि वह अपने ‘अनुचित दोहरे व्यवहार’ और ‘शत्रुतापूर्ण नीतियों’ को त्याग दे।
किम ने यह भी कहा कि अमेरिका की ”शत्रुतापूर्ण नीतियां” और ”सैन्य खतरे” अब भी बने हुए हैं और उसका वार्ता का हालिया प्रस्ताव केवल इस शत्रुता को छुपाने की कोशिश है। कुछ विशेषज्ञों काक्ष कहना है कि उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है ताकि वह अमेरिका को आर्थिक प्रतिबंधो में ढील और अन्य रियायतें देने के लिए राजी कर पाए।

ब्राडेन जेलेंथियेन से हारकर बाहर हुए अभिषेक

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका भारत के अनुभवी कंपाउंड तीरंदाज अभिषेक वर्मा विश्व कप फाइनल के पहले ही दौर में अमेरिका के ब्राडेन जेलेंथियेन से हारकर बाहर हो गए। दुनिया के चौथे नंबर के तीरंदाज ब्राडेन ने लगातार पांच परफेक्ट 10 स्कोर किया जिसके बाद वर्मा वापसी नहीं कर सके।
उन्हें 142 . 146 से पराजय का सामना करना पड़ा।एशियाई खेल 2014 के स्वर्ण पदक विजेता वर्मा ने 2015 विश्व कप में रजत पदक जीता था। उन्होंने पेरिस में विश्व कप का तीसरा चरण जीतकर क्वालीफाई किया था। विश्व कप फाइनल 2018 में उन्होंने व्यक्तिगत कांस्य और ज्योति सुरेखा के साथ मिश्रित युगल का रजत पदक जीता था।
अब सभी की नजरें अतनु दास और दीपिका कुमारी पर लगी होंगी जो शाम को अपने अभियान का आगाज करेंगे । दास पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं जबकि दीपिका सात बार विश्व कप फाइनल खेलकर चार रजत और एक कांस्य जीत चुकी हैं। डोला बनर्जी विश्व कप फाइनल (2007) में स्वर्ण जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं।

डिरेल हुईं पूर्णागिरी मेला स्पेशल ट्रेन, 16 लोग घायल

संदीप मिश्र          
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के सिटी स्टेशन पर गुरुवार तड़के पूर्णागिरी मेला स्पेशल ट्रेन डिरेल हो गई। हादसे में करीब 15-16 लोग घायल भी हुए है। कंट्रोल से यह मैसेज फ्लेश होते ही पूरे इज्जतनगर मंडल में खलबली मच गई। सभी अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक दौड़कर मौके पर पहुंचे। डीआरएम आशुतोष पंत भी मौके पर पहुंचे। तत्काल प्रभाव से एंबुलेंस बुलाई गई। एनडीआरएफ, स्काउट टीमें भी बचाव के लिए मौके पर पहुंची। ट्रेन के कोचों को कटर से काटकर यात्रियों को निकालने का काम शुरू किया गया। हांलाकि बाद में पता चला कि यह एक मॉक ड्रिल था। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
डीआरएम आशुतोष पंत ने कंट्रोल से जारी कराया था मैसेज।
दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से अधिकारियों कर्मचारियों का रेस्पांस चेक करने के लिए एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था। इसके लिए इज्जतनगर मंडल के डीआरएम आशुतोष पंत ने कंट्रोल रूम से सभी विभागों को एक मैसेज जारी कराया। कहा कि 3:05 बजे मेला स्पेशल बरेली सिटी स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर डिरेल हो गई है। जिसमें कई यात्री फंसे हुए है। कुछ लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए है।
संदेश जारी होते ही तत्काल सभी विभागों के रेल अफसर टीम के साथ बचाव कार्य को स्पॉट पर पहुंचे। कंट्रोल मैसेज के बाद तुरंत ही हूटर बजाया गया। मात्र 10 से 15 मिनट में ही सभी अफसर और आरपीएफ-जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए। तीन घण्टे तक चले रेस्क्यू मिशन में बोगी को काटकर पुतले को बाहर निकाला गया।
हूटर और शोर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी पहुंचे।
कंट्रोल से मैसेज जारी होते ही जब हूटर बजाया गया तो आस-पास के लोगों में भी खलबली मच गई। तमाम लोग सिटी स्टेशन की तरफ भाग पड़े। बाद में रेल मंडल चिकित्सालय के सीएमएस डॉ.अरुण खुन्नू के निर्देश पर मेडिकल टीम, स्काउट गाइड, एनडीआरएफ डिप्टी कमाण्डेन्ट नीरज कुमार टीम के साथ पहुंच गए। यह सब देख जब लोगों में अफरा-तफरा मची तो उन्हें बताया गया कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि एक मॉक ड्रिल था। तब लोगों ने राहत की सांस ली।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 23,529 नए मामलें

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,529 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस सक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,37,39,980 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 2,77,020 रह गई। जो 195 दिन में सबसे कम है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 311 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,48,062 हो गई। देश में अभी 2,77,020 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.82 प्रतिशत है। 
यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 5,500 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.85 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 56,89,56,439 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,06,254 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.56 प्रतिशत है, जो पिछले 31 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.74 प्रतिशत है, जो पिछले 97 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। अभी तक कुल 3,30,14,898 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 88.34 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

कारोबार में 150 अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स

कविता गर्ग      
मुंबई। विदेशी कोषों के निरंतर बहिर्वाह के बीच और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक एवं आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के फिसलने के साथ सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक से अधिक गिर गया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 178.60 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,234.67 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह निफ्टी 49.15 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,662.15 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज को करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद पावरग्रिड, कोटक बैंक, मारुति, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक का स्थान रहा।दूसरी ओर, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील, एलएंडटी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और एचयूएल के शेयर लाभ पाने वाले शेयरों में शामिल थे। पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 254.33 अंक या 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,413.27 पर और निफ्टी 37.30 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,711.30 पर बंद हुआ था।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने बुधवार को 1,896.02 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

कैदियों के बीच खूनी संघर्ष में 116 लोगों की मौंत

क्विटो। इक्वाडोर के ग्वायाकिल शहर में स्थित एक जिले में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष में 116 लोगों की मौत हो गयी तथा 80 लोग घायल हुए हैं। इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो देर बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ताजा जानकारी के अनुसार 116 लोगों की मौत हुई है और लगभग 80 और घायल हुए हैं। ये सभी लोग कैदी हैं। कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ है।”
ग्वायाकिल की लिटोरल जेल में गोलीबारी और विस्फोट की रिपोर्ट है। पुलिस का कहना है कि झड़पों के दौरान स्वचालित राइफलों और हथगोले का इस्तेमाल किया गया। लासो ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद राष्ट्रीय जेल प्रणाली में 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की।

150 दरोगा के पदों में भर्ती कराने की तैयारी की

पंकज कपूर         
देहरादून। दरोगा भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह काम की खबर है कि उत्तराखंड में पुलिस महकमे में 1521 कांस्टेबलों के रिक्त पदों के अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने के बाद अब पुलिस महकमा 150 दरोगा के पदों में भर्ती कराने की तैयारी कर रहा है। राज्य कैबिनेट ने दरोगा नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी है। जिसके बाद अब जल्द पुलिस मुख्यालय द्वारा 150 दरोगा के पदों पर भर्ती कराई जाएगी।
नई नियमावली के तहत सिविल पुलिस का कोटा 50% हो गया है पहले यह 34% था शेष 50% पद इंटेलिजेंस और पीएससी के बीच बटेंगे लिहाजा पुलिस महकमे की तैयारियों को देख नई नेम वाली के तहत अक्टूबर माह में ही 150 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करने का अपेक्षा की जा रही है।

सहायता सामग्री की एक खेप अफगान को सौंपीं

काबुल/ बीजिंग। चीन ने आपातकालीन मानवीय सहायता सामग्री की एक खेप अफगानिस्तान को सौंप दी है। चीन द्वारा दान में दी गयी मानवीय सहायता सामग्री की एक खेप बुधवार रात काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंची। जहां पर अफगानिस्तान में चीन के राजदूत वांग यू ने एक समारोह के दौरान इन सामग्रियों को अफगानिस्तान के शरणार्थी मामलों के कार्यवाहक मंत्री खलील-उर-रहमान हक्कानी को सौंपा।
इस दौरान वांग ने कहा कि कई कठिनाइयों के बीच चीन कम समय में अफगानिस्तान के लिए आपातकालीन मानवीय सहायता सामग्री की व्यवस्था करने में कामयाब रहा, जिनमें कंबल, सर्दियों में इस्तेमाल किये जाने वाले जैकेट और अन्य सामग्रियां शामिल हैं, जिसकी अफगानिस्तान के लोगों को तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चीन अफगानिस्तान को खाद्य पदार्थ सहित अन्य सहायता सामग्री प्रदान करता रहेगा।
वहीं हक्कानी ने इस समय कठिनाइयों का सामना कर रहे अफगानिस्तान के लोगों के हेतु आपातकालीन आपूर्ति प्रदान करने के लिए चीन को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अफगानिस्तान में संघर्ष के कारण इस साल की शुरुआत से अब तक 6,34,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। वहीं 2012 से अब तक लगभग 55 लाख लोगों ने पलायन किया है।

फ्रैंक मैकेंजी ने पाकिस्तानियों के साथ बातचीत की

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सीनेटरों से कहा है कि तालिबान के साथ पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संबंधों पर केवल बंद कमरों के भीतर ही चर्चा की जा सकती है। उनके साथ दो शीर्ष जनरल भी मौजूद थे। ऑस्टिन ने सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से कहा, ”पाकिस्तान के बारे में एक गहन बातचीत शायद यहां एक बंद कमरे में उचित होगी।”
उनके दो जनरलों, यूएस ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख जनरल मार्क मिले और यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने भी यही कहा, ”मैंने पिछले कुछ वर्षों में और हाल ही में पाकिस्तानियों के साथ कई बार बातचीत की है और मेरे दिमाग में कोई सवाल नहीं है कि पाकिस्तान और तालिबान के बीच संबंध तेजी से जटिल होते जा रहे हैं।”
आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद अगस्त के आखिरी सप्ताह में अघोषित दौरे पर काबुल गए थे और तालिबान के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी। अगस्त के मध्य में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की राजधानी पर कब्जा करने के बाद से वह अफगानिस्तान का दौरा करने वाले पहले उच्च पदस्थ विदेशी अधिकारी थे। मैकेंजी ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के परिणामस्वरूप तालिबान के साथ पाकिस्तान के संबंध काफी जटिल होते जा रहे हैं।
सीनेटर जीन शाहीन ने पूछा, ”क्या हम उम्मीद करते हैं कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद यह संबंध और अधिक जटिल हो जाएगा? क्या हम पाकिस्तान के परमाणु हथियारों और उस क्षमता के बारे में चिंतित हैं कि आतंकवादी समूह उन हथियारों तक पहुंच प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।

सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भवानीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के अलावा मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और समसेरगंज सीट के लिए भी उपचुनाव हो रहा है। तीनों सीटों पर कुल 6,97,164 मतदाता हैं। मतगणना दो अक्टूबर को की जाएगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर हार का सामना करना पड़ा था, अब मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी।
वहीं, दो उम्मीदवारों की मौत के बाद अप्रैल में जंगीपुर और समसेरगंज में मतदान रद्द करना पड़ा था। चुनाव अधिकारी ने बताया कि तीन निर्वाचन क्षेत्रों में केन्द्रीय बलों की कुल 72 टुकडि़यां तैनात की गई हैं, जिनमें से भवानीपुर में 35 टुकड़ियां तैनात हैं। मतदान केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
मतदान शाम छह तक जारी रहेगा। मतदान केन्द्रों के बाहर सुबह से ही लोग कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर मुंह पर मास्क लगाने सहित कोविड-19 संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। भवानीपुर में बनर्जी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रियंका टिबरेवाल मैदान में हैं जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने श्रीजीब बिस्वास को टिकट दिया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-411 (साल-02)
2. शुक्रवार, अक्टूबर 1, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -25 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/येरेवान। आर्मेनिया की राजधानी में 9-11 सितंबर के बीच आयोजित येरेवन...