मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

पूर्व विधायक उज्जवल ने कांग्रेस की सदस्यता ली

पूर्व विधायक उज्जवल ने कांग्रेस की सदस्यता ली 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। सपा के पूर्व विधायक उज्जवल रमण सिंह ने मंगलवार दोपहर कांग्रेस की सदस्यता ले ली। वह प्रयागराज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उन्हें सदस्यता दिलाई।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि प्रयागराज नेहरू परिवार का गृह क्षेत्र रहा है। वहां से उज्जवल रमण का आना पार्टी के लिए अहम है। उनके आने से पार्टी को ताकत मिलेगी। वह सपा में लंबे समय तक रहे। वह लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उज्जवल रमण के आने से पार्टी को ताकत मिली है। उनके साथ मिलने से पूरे प्रदेश में दमदारी से चुनाव लड़ा जाएगा। आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि गठबंधन के तहत प्रयागराज में नई इबारत लिखी जाएगी।

राहुल और अखिलेश के आशीर्वाद से जीतेंगे इलाहाबाद सीट: उज्जवल

उज्जवल रमण ने कहा कि संविधान खतरे में है। जनतंत्र खतरे में है। भाजपा का विरोध करने के लिए हम सभी एकजुट हैं। दोनों दलों के नेताओं का विश्वास मिला। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति के आधार पर प्रयागराज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं। कोशिश होगी कि प्रयागराज सीट उनकी झोली में डाल सकूं।

तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मारी, 5 की मौत

तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मारी, 5 की मौत 

संदीप मिश्र 
चित्रकूट। झांसी-मीरजापुर हाईवे पर मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे रफ्तार का कहर देखने को मिला। ओवरटेक कर रहे ऑटो को सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। आटो सवार तीन यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना में कुल पांच की मौत हो गई है। तीन घायलों का इलाज चल रहा है। अभी किसी की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया है।‌
हादसा कर्वी कोतवाली क्षेत्र के अमानपुर गांव में हुआ है। ‌ बताते हैं कि चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर आटो रामघाट जा रहा था, जिसमें नौ लोग सवार थे।‌ आटो अमानपुर पहुंचा तो आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करना चाहा। तभी भरतकूप की ओर से आ रहे डंपर की चपेट में आ गया। कर्वी कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के बाद डंपर को छोड़कर चालक भाग गया है। ‌ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांचों मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।

80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की

80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की

मनोज सिंह ठाकुर 
आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले में एक 80 साल के बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से कोर्ट मैरिज की है। इसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी की है। इस शादी की चर्चा पूरे प्रदेश में है। वहीं, खास बात यह है कि दोनों की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों का प्यारा परवान चढ़ता गया है। यह पूरा मामला आगर मालवा जिले के सुसनेर का है। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से हनुमान मंदिर में शादी की है।
दरअसल, प्यार में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। यही मगरिया निवासी बालू सिंह के साथ हुआ है। बालू सिंह 80 की उम्र में दूल्हा बने हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी दौरान उन्हें महाराष्ट्र के रहने वाली शीला बाई इंगले से पहचान हुई थी। शीला अभी 34 साल की है। वह मूल रूप से अमरावती की रहने वाली हैं। सोशल मीडिया पर पहचान के बाद दोनों में बातचीत आगे बढ़ी है।
बातचीत बढ़ने के बाद दोनों ने साथ रहने के लिए शादी करने का फैसला किया। इसके बाद बालू बागरी और शीला बाई ने शादी रचा ली है। दोनों ने अपने परिवार और न्यायालय के कर्मचारियों की मौजूदगी में यह शादी रचाई है। इसके बाद बालू बागरी अपनी दुल्हन शीला को लेकर घर गए हैं। कोर्ट के बाद मंदिर में दोनों ने सात फेरे लिए हैं। उम्र में 46 साल का फासला होने के बावजूद दोनों बहुत खुश हैं।
वहीं, कोर्ट में दिए हलफनामे में शीला ने लिखा है कि मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से शादी कर रही हूं। शीला का जन्म एक जनवरी 1989 को हुआ है। वहीं, बालूराम का जन्म एक जनवरी 1944 को हुआ है।

निर्वाचन व्यय के लिए गठित टीमों को प्रशिक्षण दिया

निर्वाचन व्यय के लिए गठित टीमों को प्रशिक्षण दिया 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन व्यय के लिए गठित टीमों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन व्यय के लिए गठित टीम यथा-लेखा टीम, स्थैतिक टीम, वीडियो निगरानी टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम को उदयन सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड ने निर्वाचन व्यय के लिए गठित टीमों को उनके कार्यों एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वीडियो निगरानी टीमों को रिकार्डिंग के प्रारम्भ में कार्यक्रम का नाम और प्रकार, तारीख, स्थान और कार्यक्रम का संचालन करने वाली पार्टी एवं अभ्यर्थी का नाम स्वर प्रणाली (वायस मोड) में रिकार्ड करना होगा। वीडियो निगरानी दल (वीएसटी) निर्वाचन की घोषणा की तारीख से मतदान की तारीख तक अपनी ड्यूटी जारी रखेंगे। वीएसटी टीम भाषण तथा अन्य कार्यक्रमों को भी रिकार्ड करेंगी, जिससे यह पता लगाया जा सकें कि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि एसएसटी द्वारा संवेदनशील स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किया जायेंगा एवं अवैध, असामाजिक आवाजाही पर नजर रखा जायेंगा। एसएसटी/वीएसटी टीम जॉच करते समय विनम्र स्वभाव, मर्यादित एवं शिष्ट आचारण का प्रदर्शन करेंगे प्रभारी व्यय अनुवीक्षण/वरिष्ठ कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने भी निर्वाचन व्यय के लिए गठित टीमो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लेखा टीम दैनिक आधार पर सभी टीमों (वीएसटी, एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी आदि) से प्राप्त सूचनायें एकत्रित करेंगी।
सुशील केसरवानी

असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार किए

असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार किए 

संदीप मिश्र 
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अवैध रुप से संचालित असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके उसके कथित संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बरात पहाड़ी गाँव के निकट आबादी से दूर सूनसान इलाके में स्थित एक झोपडी में छापा मारकर शस्त्र कारखाने को पकड़ा जहाँ अवैध रूप से असलहे तैयार किये जा रहे थे। पुलिस ने मौके से 12 बोर, 315 बोर के तमंचे,12बोर एक नाली का एक बंडल, जिन्दा कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये है। उन्होने बताया कि छापे में कारखाने के तीन संचालको राजू विश्वकर्मा ,संतोष कुमार एवं ब्रज गोपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध असलहो की मांग बढ़ जाने के चलते इनका जोर शोर से निर्माण शुरू किये जाने की बात स्वीकार की है।

एनपीपी ने देशहित के मुद्दों पर समझौता नहीं किया

एनपीपी ने देशहित के मुद्दों पर समझौता नहीं किया

इकबाल अंसारी 
शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री एवं नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने कहा है कि उनकी पार्टी ने केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ देशहित के मुद्दों पर कभी समझौता नहीं किया है। 
संगमा ने झालुपारा में आयोजित एक चुनावी बैठक में कहा, “राजग और एनपीपी का रिश्ता एक दशक पुराना है और यह मजबूत है। हमने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन जब देश के हित की बात आती है, तो हमने हमेशा अपने लोगों को प्राथमिकता दी है।” शिलांग लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी की उम्मीदवार डॉ. माजेल अम्पारीन लिंगदोह के लिए समर्थन जुटाते हुए एनपीपी प्रमुख ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजग और उसके सहयोगी एकजुट हैं, क्योंकि वे सभी मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा, “भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा और 2048 तक विकसित देशों में शामिल हो जाएगा। प्रधानमंत्री की इस दृष्टि ने हम सभी को एकजुट किया है, और हम विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में एक-दूसरे का समर्थन करने के लिए एक साथ आए हैं। संगमा ने लोगों से एनपीपी उम्मीदवार डॉ. लिंगदोह को वोट देने का आह्वान करते हुए कहा, “संसद में हमारा प्रतिनिधित्व करने के लिए अम्पारीन सबसे अच्छी उम्मीदवार हैं। वह हमारे लोगों की ओर से बोलेंगी। केंद्र में राजग सरकार सत्ता में आ रही है और यह महत्वपूर्ण है कि हमारे राज्य से राजग उम्मीदवार निर्वाचित हों। राज्य में एनपीपी और केंद्र में राजग हमें समन्वय में काम करने तथा मेघालय के लिए विकास सुनिश्चित करने में सक्षम बनाएगा।” मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) सरकार की घटक भारतीय जनता पार्टी, एनपीपी की उम्मीदवार अगाथा संगमा का समर्थन कर रही है, जो तुरा लोकसभा सीट से अपना चौथा कार्यकाल चाह रही हैं।  मेघालय में एनपीपी के प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य में हमारे शासन के पिछले छह वर्षों में हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है लेकिन हम उनसे पार पाने में कामयाब रहे हैं। साथ ही राज्य को आगे ले जाने के मिशन पर निकल पड़े हैं। वर्ष 2015 में हमारे राज्य का बजट 7000 करोड़ रुपये था जो 2018 में यह बढ़कर 9000 करोड़ रुपये हो गया, और आज हमारे राज्य का बजट है 27000 करोड़ जो चार गुना बढ़ गया है।” संगमा ने कहा कि एनपीपी और मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस में उसके सहयोगियों ने राजनीतिक स्थिरता लायी, जिससे राज्य में विकास में तेजी आई। उन्होंने कहा,“हमारे विरोधियों ने कहा कि हमारा गठबंधन दो महीने, फिर छह महीने, फिर एक साल तक चलेगा, लेकिन हम सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूरा करने में कामयाब रहे। वर्ष 2023 में मेघालय के लोगों ने हम पर भरोसा जताया और हम सरकार बनाने में कामयाब रहे तथा हम इस कार्यकाल को भी सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।

पीएम ने विजय शंखनाद रैली में प्रतिभाग किया

पीएम ने विजय शंखनाद रैली में प्रतिभाग किया

पंकज कपूर 
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में आयोजित विजय शंखनाद रैली में प्रतिभाग किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि “देवभूमि उत्तराखंड में ये मेरी पहली चुनावी सभा है। अब मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि यह प्रचार सभा है या विजय सभा। वहीं मोदी ने कहा कि मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं, इसलिए ही मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी कि देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं।
पीएम मोदी ने रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जो ये आप धूप में तप रहे हैं, मैं आपकी यह तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा, इसे मैं विकास कर लौटाऊंगा, आपके इस प्रेम का मैं आभारी हूं।” उन्होंने कहा कि “देवभूमि का ये आशीर्वाद मेरी यह बहुत बड़ी पूंजी है। देवभूमि के हर एक गांव से मुझे जो ये आपका प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, मैं इसके लिए आपका बहुत-बहुत आभारी हूं।” नरेंद्र मोदी ने कहा कि “ये जनसभा ऐसे क्षेत्र में हो रही है, जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है।
वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि “देवभूमि उत्तराखंड के प्रति भाजपा का जो प्रेम है, जो अपनत्व है, वो जग जाहिर है। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है, सबसे आगे लेकर जाना है और इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।” उन्होंने कहा कि “यहां की पांच लाख महिलाओं को निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया गया है। तीन लाख लोगों को स्वामित्व योजना के तहत जमीन के कागज सौंपे गए हैं।”

पराग को विषम परिस्थितियों में बल्लेबाजी आदत है

पराग को विषम परिस्थितियों में बल्लेबाजी आदत है

कविता गर्ग 
मुंबई। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने कहा कि उन्हें विषम परिस्थितियों में बल्लेबाजी आदत है और वह घरेलू क्रिकेट में ऐसा लगातार करते आ रहे है। मुंबई इंडियंस को कल छह विकेट से हराने के बाद पराग ने कहा, “मैं घरेलू क्रिकेट में ऐसी ही परिस्थितियों में बल्लेबाजी करता हूं। जॉस बटलर के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन भी आउट हो गए थे। इसके बाद मैंने यही सोचा कि यह कुछ ऐसा है जो मैं घरेलू क्रिकेट में पिछले छह महीने से करते आ रहा हूं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराकर इस सत्र में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच में रियान पराग ऐसे समय बल्लेबाजी करने आए जब 126 का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 26 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। पराग ने 39 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली और इस ऑरेंज कैप भी अपने नाम की। इस मैच जिताऊ पारी से पहले पराग ने इस सत्र में पहले की परियों में 43 और 85 रन बनाये है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-165, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, अप्रैल 03, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...