शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

यूपी: पदाधिकारियों के साथ विस्तृत वार्ता की

यूपी: पदाधिकारियों के साथ विस्तृत वार्ता की
अश्वनी उपाध्याय          
गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने आज कैंप कार्यालय में गाज़ियाबाद महानगर की सीवर व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने के लिए संबन्धित अधिकारियों और ठेकेदार कंपनी के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत वार्ता की। 
बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर रजनीश सिंह, एच एस चौहान कैपिटल प्रोजेक्ट ऑफिसर उपस्थित थे।
सीवर व्यवस्था के लिए जिम्मेदार वाबैग कंपनी के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त के सामने सीवर समस्याओं के समाधान सुझाते हुए बताया कि अगले 3 महीनों में मोबाइल एप्लीकेशन के थ्रू सेवर समस्याओं के समाधान कराए जा सकेंगे। जिससे ना केवल समय की बचत होगी। बल्कि मॉनिटरिंग करने में भी आसानी रहेगी।

विधिक साक्षरता: लोगों को जागरूक किया गया
गणेश साहू
कौशाम्बी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद मुख्यालय की सड़कों में अधिवक्ताओं ने प्रभात फेरी निकाली है। अमृत महोत्सव की प्रभात फेरी का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। प्रभात फेरी न्यायालय परिसर से होते हुए मंझनपुर चौराहे पर पहुंची और विधिक साक्षरता के बारे में लोगों को जागरूक किया है। 
इस मौके पर मॉडल बार एसोशिएशन के अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी महामंत्री तुषार तिवारी सहित मॉडल बार एसोशिएशन के समस्त अधिवक्ताग जनपद न्यायालय परिसर से मंझनपुर चौराहे तक प्रथात फेरी में शामिल होकर विधिक साक्षरता पर चर्चा कर लोगो को जागरूक कर रहे थे। इस मौके पर जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ब्रजेश कुमार मिश्र एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
संदीप मिश्र        वाराणसी। करसड़ा गाँव के उजाड़े गए मुसहर बस्ती में शुक्रवार को आशा मोबाइल हेल्थ क्लीनिक ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें 60 से ज्यादा लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं आवश्यक दवाइयां भी दी गई। उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन लोक समिति द्वारा आशा ट्रस्ट के सहयोग से किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं से जूझ रहे यहाँ के 13 परिवारों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ आवश्यक दवा का भी वितरण किया गया। 

उजाड़े गए मुसहरों ने उक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए आशा ट्रस्ट और लोक समिति का आभार जताया। कहा कि यह दोनों संस्थाओं का बेहतर पहल है। इस तरह के कार्यक्रम से हम गरीब व वंचितों को थोड़ी सहूलियत मिली है। नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में दलित फ़ाउंडेशन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने विशेष रूप से सहयोग किया। इस मौके पर राजकुमार गुप्ता, डा. जय प्रकाश पाल, मनीष कुमार पटेल, शिवकुमार पटेल, अरविंद पटेल, राजेश कुमार, राम प्रसाद, गनेश, शंकर, राहुल, सोमरा देवी, सीता देवी समेत अन्य मौजूद रहे।


कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी, सिलसिला जारी

कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी, सिलसिला जारी

पंकज कपूर       नैनीताल। उत्तराखंड में दीपावली के बाद कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला कम जांचों के बावजूद शुक्रवार को भी जारी रहा। आज भी राज्य में बीते 24 घंटे में 11 यानी दहाई में नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि इससे कम नौ संक्रमितों को ही ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इससे उपचाराधीन सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को अल्मोड़ा में तीन, देहरादून में छह तथा नैनीताल और पौड़ी जिले में एक-एक संक्रमित मरीज मिले। जबकि नौ जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।

भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुईं

दुष्यंत टीकम        रायपुर। भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी, जबकि कल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। आज भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहीं हैं। इस दौरान राज्य सरकारों को घेरने और केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष योजना तैयार की जाएगी। जबकि कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी रखा जाएगा।

वहीं देशभर में एक करोड़ वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार पर किसानों के समर्थन मूल्य को 28 सौ रुपये करने, धर्मांतरण और प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

मेहमान प्रवक्ताओं के पदों पर निकलीं भर्ती 

दुष्यंत टीकम         धमतरी। जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में इन दिनों मेहमान प्रवक्ताओं के पदों पर भर्ती निकली है। कुरुद, सिर्री समेत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कुल पांच पदों पर भर्ती होने जा रही है। औद्योगिक शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए ये बेहतरीन मौका हो सकता है। भर्ती के संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए केवल ऑफलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिले की अधिकारिक बेवसाइट का अवलोकन कर सकते है।

जारी अधिसूचना के अनुसार इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/ राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से सम्बंधित विषय में इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण होना चाहिए।

रेप के आरोपी मंत्री को उम्रकैद की सजा सुनाईं

रेप के आरोपी मंत्री को उम्रकैद की सजा सुनाईं
संदीप मिश्र          
लखनऊ। चित्रकूट के चर्चित गैंगरेप मामले में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को उम्रकैद की सजा सुनाई है। प्रजापति के साथ ही मामले में दोषी आशीष शुक्ला और अशोक तिवारी को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। उम्रकैद की सजा के साथ ही तीनों दोषियों पर 2-2 लाख रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। इससे पहले बुधवार को कोर्ट ने प्रजापति समेत आशीष और अशोक को दोषी करार दिया था और सजा पर फैसला सुरक्षित रखते हुए अगली तारीख शुक्रवार की दी थी।
वहीं दूसरी तरफ विकास वर्मा, रूपेश्वर, अमरेंद्र सिंह, पिंटू और चंद्रपाल को कोर्ट ने बरी कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले कोर्ट ने गायत्री प्रजापति समेत अन्य आरोपियों को मौखिक साक्ष्य देने का अवसर 2 नवंबर को खत्म कर दिया था। पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की तरफ से मंगलवार को ही मामले में अर्जी लगाकर मुकदमे की तारीख आगे बढ़ाए जाने की मांग की गई थी।
इसमें कहा गया था कि इस मुकदमे को किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दाखिल की गई है। इसी के साथ एमपी एमएलए कोर्ट के उस आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में चुनौती दी गई है।जिसमें उसके बचाव के सबूत पेश करने की अर्जी को खारिज कर दिया गया था।
वहीं 8 नवंबर को अभियोजन की ओर से प्रार्थना पत्र देकर कोर्ट से अनुरोध किया गया था कि गवाह अंशु गौड़ ने अपने बयान में साफ कहा है कि पीड़िता को कई प्लाटों की रजिस्ट्री और भारी रकम का लालच देकर कोर्ट में सही गवाही न देने के लिए राजी किया गया था। अभियोजन ने रजिस्ट्री को साबित करने के लिए रजिस्ट्रार लखनऊ और पीड़िता की ओर से दिल्ली के कोर्ट को दिए गए कलम बंद बयान को तलब करने का आदेश देने की भी मांग की गई थी।
उल्लेखनीय है कि पीड़िता एमपी एमएलए कोर्ट में गायत्री प्रजापति पर लगाए गैंग रेप के आरोपों से मुकर चुकी है। अखिलेश यादव की सरकार के दौरान कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति इसी गैंगरेप के मामले में जेल में बंद है। 18 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गायत्री प्रजापति पर एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं 15 मार्च 2017 को इस मामले में प्रजापति को गिरफ्तार किया गया था।

धर्म परिवर्तन के आरोप में 9 को गिरफ्तार किया 
मनोज सिंह ठाकुर    
भोपाल। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से सात लोग राजस्थान और गुजरात से हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) से जुड़े एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थांदला पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) एम एस गवली ने कहा कि हमें बुधवार को सूचना मिली कि थांदला थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में कुछ बाहरी लोग आदिवासियों को ईसाई धर्म अपनाने का लालच दे रहे हैं।
इस पर पुलिस का एक दल और क्षेत्र के कुछ निवासी गांव पहुंचे और पाया कि राजस्थान और गुजरात के सात लोग और उनके कुछ स्थानीय संपर्क वाले लोग नारु डामोर के आवास पर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि।

यूपी: मारपीट के आरोपी को हिरासत में लिया
संदीप मिश्र              
पीलीभीत। रोडवेज बस में सवार होकर आ रहे सिपाही ने नशे में धुत होकर एक युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को निर्देश देते हुए मारपीट के आरोपी सिपाही को हिरासत में लिया है। 
सिपाही के आचरण को लेकर अब पुलिस द्वारा शाहजहांपुर पुलिस को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
शाहजहांपुर में तैनात एक सिपाही बस में सवार होकर पीलीभीत स्थित अपने घर वापस लौट रहा था। इस दौरान बस में ही सफर कर रहे एक युवक के साथ नशे में धुत सिपाही ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। युवक ने जब सिपाही की गाली गलोज का विरोध किया तो नशे में धुत सिपाही ने युवक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बेकसूर युवक को पीटते हुए देख बस में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत कराया। 
पीड़ित ने पूरे मामले की सूचना फोन के माध्यम से पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक को दी। मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद सुुनगढ़ी थाना पुलिस शहर के नौगांवा चौराहे पर पहुंची और सड़क पर आ रही बस को रुकवाकर उसके भीतर बैठे सिपाही को उतारकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि सिपाही के आचरण को लेकर अब शाहजहांपुर पुलिस को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

बूंदी: प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या की
नरेश राघानी      बूंदी। जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। जहां एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। दोनों बेहोशी की हालत में एक-दूसरे का हाथ पकड़े खाई में मिले थे। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी कुछ दिन पहले ही परिवार वालों को मिली थी। दोनों की जाति अलग-अलग होने से शादी में रुकावट आ रही थी। युवक आईटीआई पास करके मजदूरी करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा है, हम हमारी इच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं। हमारे मरने के बाद परिवार को परेशान न किया जाए। सूचना पर दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे। पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया। तालेड़ा थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि जहर खाने से हीरालाल मेघवाल (25) निवासी माटुंदा और मुस्कान (20) निवासी झुवासा की मौत हो गई। दोनों जलोदी रोड के रेलवे फाटक के पास एक खाई में मिले थे। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
पुलिस को परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का पता चला था। युवती 9वीं क्लास की स्टूडेंट थी। गांव से 5 किलोमीटर दूर पंचायत मुखिया मायजा गांव में पढ़ने जाती थी। गुरुवार को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। युवक बाइक के कागज तैयार करवाने का कहकर घर से निकला था। कहा था कि काम करवाकर वह जल्दी लौट आएगा। शाम 4 बजे के बाद उसका फोन बंद आने लगा।

मुंबई: 10 दिसंबर को रिलीज होगी 'अरण्यक'

मुंबई: 10 दिसंबर को रिलीज होगी 'अरण्यक'

कविता गर्ग       मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की वेबसीरीज 'अरण्यक' 10 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी। रवीना टंडन जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने वाली हैं। वह अपनी वेब सीरीज 'अरण्यक' को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। 'अरण्यक' में रवीना एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। रवीना की 'अरण्यक' 10 दिसंबर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगी। रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "एक ऐसी कहानी जिसके पीछे छुपी हैं कई और कहानियां। जानना चाहते हैं आप? देखिए 'अरण्यक' 10 दिसंबर को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।गौरतलब है कि 'अरण्यक' में परमब्रत चटर्जी, आशुतोष राणा, जाकिर हुसैन और मेघना मलिक भी नजर आएंगी। रॉय कपूर फिल्म्स और रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट द्वारा इसका निर्माण किया गया है। यह एक रहस्यपूर्ण सुपरनैचुरल थ्रिलर है। इस वेब सीरीज की कहानी एक विदेशी पर्यटक के शहर में गायब होने की है।

लोगों के दिलों में हमेशा के लिए अमर हुएं अमजद

कविता गर्ग        
मुबंई। फिल्म शोले का वो किरदार जिसके बारे में मांए अपने बच्चों से कहती थी, सो जा वरना गब्बर आ जाएगा। गब्बर सिंह का किरदार निभाकर अमजद खान लोगों के दिलों-दिमाग में हमेशा के लिए अमर हो गए।
उनका जन्म 12 नवंबर 1940 को मुंबई में हुआ था। अपने ठेठ अंदाज में बीहड़ का डकैत बनकर अभिनेता ने जो वाहवाही लूटी वो विरलो को ही नसीब होती है। लेकिन आप जब ये जानेंगे कि अमजद खान को गब्बर सिंह का ‘कितने आदमी थे’ डायलॉग डिलीवरी करने की प्रेरणा किससे मिली तो आप हैरान रह जाएंगे। ये अंदाज अमजद खान के गांव में एक धोबी था। जो रोज सुबह सुबह लोगों से इसी अंदाज में बात किया करता था। अमजद खान उसे धोबी के स्टाइल से खासे प्रभावित थे।

उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में चर्चित विलेन की शैली को कॉपी करने की बजाय धोबी वाले ठेठ अंदाज को आजमाने की ठान ली।  जब शूटिंग के दौरान अमजद खान ने गब्बर सिंह के डायलॉग बोले तो उनके इस अंदाज पर पूरी यूनिट हैरान रह गई। फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके।

सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे रक्षामंत्री

सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे रक्षामंत्री
संदीप मिश्र            
लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंच गये। इस दौरान वह विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार के एक आधिकारिक बयान में दी गयी जानकारी के अनुसार लखनऊ में रक्षा मंत्री का पहला कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना की बैठक में हिस्सा लेने का है। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में रक्षा उपकरणों का उत्पादन करने वाली देश की दिग्गज कंपनियों के विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार प्रदेश में छह नोड (आगरा, अलीगढ़, झांसी कानपुर, चित्रकूट और लखनऊ) तक विस्तृत है। इसमें 11207.63 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इससे करीब ढाई लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होने की उम्मीद जताई गई है।
इसके लिए 1482 हेक्टेयर का लैंड बैंक बनाया गया है। उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की छह यूनिटों के तहत अब तक 24 कंपनियों को 337 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी गई है। इस परियोजना के तहत लखनऊ और झांसी में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के लिए राजधानी में 80 हेक्टेयर और झांसी में भारत डायनामिक्स को 183 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है। शुक्रवार को बैठक में इन योजनाओं पर चल रहे काम की प्रगति की समीक्षा भी की जानी है।
रक्षा मंत्री शाम को करीब चार बजे बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय डा.अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। फिर शाम को साढ़े पांच बजे सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर सी में द सेंट्रम का उद्घाटन करके दिलकुशा में अपने आवास पर चले जाएंगे।
अगले दिन शनिवार को पीटीसी इंडस्ट्रीज परिसर, कानपुर रोड में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी दिन शाम को चार बजे सीएमएस गोमती नगर विस्तार में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम शामिल होंगे। शाम को ही रुचि खंड -1, शारदा नगर में निजी स्कूल की नई शाखा का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अपने आवास वापस होंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार सुबह 11:30 बजे पूर्व सैनिक कल्याण निगम परिसर, तलीबाग में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के रजत जयंती समारोह फिर कृष्णा नगर में दोपहर तीन बजे ब्राह्मण परिवार के 16वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को 4:30 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

वित्तबाजार को तकनीक के अनुरूप रखने का आह्वान
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) को भारत के वित्तबाजार की नियमन व्यवस्थाओं को उभरती नयी वित्तीय तकनीकों के अनुरूप विश्वस्तरीय रखने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहा कि आज देश की स्टार्टअप कंपनियां फिनटेक के क्षेत्र में विश्व चैम्पियन बन कर उभर रही है और उन्हें अनुकूल नियामकीय परिवेश मिलना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने हाल के कठिन दौर में अर्थव्यवस्था को संभालने में सरकार की मदद के लिए आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास और उनकी टीम को बधाई भी दी।
श्री मोदी ने आज भारतीय रिजर्व बैंक की दो अभिनव सुविधाओं का उद्घाटन किया जिनमें एक के जरिए अब आम आदमी भी केंद्रीय बैंक से सीधे सरकारी बांड खरीद कर अपना पैसा उसमें निवेश कर सकेगा। दूसरी सुविधा पूरे देश के लिए आरबीआई की एकीकृत लोकपाल योजना है। इसके तहत ग्राहक कहीं से एक ही स्थान पर डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सेवाओं के बारे में अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
श्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इन योजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले सात वर्ष में भारत में डिजिटल लेनदेन में 19 गुना उछाल आया है। उन्होंने वित्तीय बाजार के विनियामक से भारत को दुनिया में निवेश के सबसे अच्छे और भरोसे मंद स्थान के रूप में विकसित करने के यत्न करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, “आज फिनटेक के क्षेत्र में भारतीय स्टार्टअप कंपनियां विश्व चैम्पियन बन रही है। उन्हें अनुकूल नियामकीय व्यवस्था का समर्थन मिलना चाहिए। भारत को दुनिया निवेश के लिए दुनिया के सबसे भारोमंद स्थान के रूप में विकसित करने के कदम उठाए जाने चाहिए। रिजर्व बैंक इस दिशा में पहले से काम करता रहा है और मुझे विश्वावस है कि आगे यह इस दिशा में और भी कदम उठाएगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा , “मुझे बताया गया है कि रिजर्व बैंक की एकीकृत लोकपाल योजना में बड़े स्तर पर डिजिटल निगरानी तंत्र का इस्तेमाल किया जाएगा, ऑनलाइन धोखाधड़ी की तेजी से जांच करने में मदद मिलेगी।” उन्होंने कहा कि आरबीआई की रिजर्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना के मध्यम वर्ग, व्यापार करने वाले, सेवानिवृत्त लोगों तथा छोटी छोटी बचन करने वालों के लिए सरकारी प्रतिभूतियों में सुरक्षित और भरोसेमंद प्रतिफल वाले निवेश का सीधा अवसर मिलेगा। इसके लिए उन्हें अभी पेंशन फंड या म्युवलफंड योजनाओं का सहारा लेना पड़ता था। यह सुविधा ऑनलाइन है। इससे लोगों को आसानी होगी।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और श्री दास भी उपस्थित रहें। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि आरबीआई खुदरा सुविधा से सरकारी बांड के बाजार का विस्तार होगा।
आरबीआई खुदरा प्रत्यक्ष योजना का उद्देश्य है कि सरकारी प्रतिभूति बाजार में खुदरा निवेशकों की पहुंच बढ़ायी जाये। इसके तहत खुदरा निवेशकों के लिये केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी प्रतिभूतियों में सीधे निवेश करने का रास्ता खुल जायेगा। निवेशक आरबीआई के हवाले से ऑनलाइन सरकारी प्रतिभूति खाते आसानी से खोल सकते हैं और उन प्रतिभूतियों का रख-रखाव कर सकते हैं। यह सेवा नि:शुल्क होगी।
आरबीआई- एकीकृत लोकपाल योजना का उद्देश्य है कि शिकायतों को दूर करने वाली प्रणाली में और सुधार लाया जाये, ताकि संस्थाओं के खिलाफ ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने के लिये आरबीआई नियम बना सके। इस योजना की केंद्रीय विषयवस्तु ‘एक राष्ट्र-एक लोकपाल’ की अवधारणा पर आधारित है। इसके तहत एक पोर्टल, एक ई-मेल और एक पता होगा, जहां ग्राहक अपनी शिकायतें दायर कर सकते हैं। ग्राहक एक ही स्थान पर अपनी शिकायतें दे सकते हैं, दस्तावेज जमा कर सकते हैं, अपनी शिकायतों-दस्तावेजों की स्थिति जान सकते हैं और फीडबैक दे सकते हैं। बहुभाषी टोल-फ्री नंबर भी दिया जायेगा, जो शिकायतों का समाधान करने तथा शिकायतें दायर करने के बारे में सभी जरूरी जानकारियां प्रदान करेंगे।

चुनाव आचार संहिता से वितरण खत्म करेंगी सरकार
संदीप मिश्र        
लखनऊ। यूपी में फ्री में टैबलेट या स्मार्टफोन पाने वाले युवाओं का इंतजार कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। योगी सरकार इसी महीने युवाओं को टैबलेट या स्मार्टफोन देना शुरू कर देगी और चुनाव आचार संहिता से वितरण खत्म कर देगी। इसके लिए लिस्ट तेजी से तैयार हो रही है। इस योजना का लाभ देने के लिए योगी सरकार हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता एक कमेटी बनी है। इसमें छह सदस्य होंगे। जो चिन्हित शिक्षण संस्थानों की सूची तैयार कर रही है।
उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट फोन या टैबलेट जेम पोर्टल के जरिये ही खरीदे जाएंगे। जेम पोर्टल ही नोडल एजेंसी होगी। यह टैबलेट या स्मार्ट फोन किन युवाओं को दिये जाएंगे, इसकी पात्रता भी तय की जाएगी।बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राएं जहां अध्‍ययनरत हैं उसी यूनिवर्सिटी, महाविद्यालय और अन्‍य शिक्षण संस्थानों को पूरी सावधानी बरतते हुए डेटा फीड करना होगा। डाटा फीडिंग के बाद योजना के तहत आने वाले विद्यार्थियों को स्‍मार्टफोन और टैबलेट मिलने की जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी।
योजना का लाभ अन्य लोगों को भी मिलेगा
आपको बता दें कि योगी सरकार की फ्री टैबलेट या स्मार्ट फोन बांटने की योजना का लाभ छात्रों के अलावा अन्य लोगों को भी मिलेगा। प्लम्बर, कारपेंटर, नर्स, इलेक्ट्रीशियन, ए.सी. मैकेनिक आदि को भी टैबलेट/स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, जिससे वे नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करते हुए अपनी जीविका भी चला सकें। योजना के तहत प्रस्तावित लाभार्थी वर्ग में अन्य वर्ग के युवाओं को भी समय-समय पर मुख्यमंत्री के अनुमोदन से सम्मिलित किया सकेगा।
किस लाभार्थी वर्ग को टैबलेट प्रदान किया जाना है तथा किसे स्मार्ट फोन दिए जाने हैं, इसका निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जाएगा। टैबलेट-स्मार्ट फोन के वितरण के लिए लाभार्थी वर्ग की प्राथमिकता का निर्धारण और चरणबद्ध क्रय के संबंध में भी निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जाएगा। भविष्य में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के निराकरण के लिए योजना के तहत किसी भी संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।
उप मुख्यमंत्री सचिन को मिलने के लिए बुलाया
अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। राजस्थान में बड़े फेरबदल की पिछले कई दिनों से चर्चा है। एक दिन पहले ही राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। अब कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मिलने के लिए बुलाया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को सचिन पायलट और भूपेश बघेल को बैठक के लिए बुलाया। 
देश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव और राजस्थान में जारी सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस कुछ बड़े बदलावों पर विचार कर रही है। इसे लेकर जल्द ही पार्टी आलाकमान की ओर से एलान होने की संभावना है। बताया गया है कि इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सचिन पायलट को दिल्ली बुलाया है। 
छत्तीसगढ़ में बड़े फेरबदल की पिछले कई दिनों से चर्चा है। इसके अलावा यूपीसीसी के वरिष्ठ प्रेक्षक भूपेश बघेल अगले साल होने वाले यूपी चुनाव के लिए सोनिया गांधी से बात करेंगे। उन्होंने शुक्रवार सुबह ही 10 जनपथ पहुंचकर सबसे पहले कांग्रेस महासचिव और यूपी में पार्टी का चेहरा बनकर उभरीं प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। इसके बाद वे सोनिया गांधी से भी मिलेंगे। दूसरी ओर राजस्थान में बड़े फेरबदल की पिछले कई दिनों से चर्चा है। एक दिन पहले ही राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। अब कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मिलने के लिए बुलाया है। इस बैठक में राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के साथ कैबिनेट में बदलावों को लेकर बात हो सकती है। 
तीन साल से नहीं हुआ गहलोत मंत्रिमंडल में बदलाव
माना जा रहा है कि जल्द ही राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल पर भी निर्णय लिया जाएगा। इसी साल 17 दिसंबर को गहलोत सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं। इन तीन वर्षों में पार्टी की खींचतान के कारण कोई फेरबदल नहीं हो पाया है। इससे विधायकों का एक गुट नाराज भी रहा है। ऐसे में कांग्रेस इस अंदरूनी कलह को खत्म करने के लिए पायलट समर्थित विधायकों को कैबिनेट में जगह देना चाहेगी।
यूपी: 'लोकतंत्र' बचाओ यात्रा का स्वागत किया

संदीप मिश्र       वाराणसी। समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती द्वारा संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ यात्रा आज वाराणसी पहुंचीं। इस यात्रा का स्वागत समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से किया। इस यात्रा का उद्देश्य भाजपा की जनविरोधी, किसान विरोधी, दलित, पिछड़ा विरोधी, व आरक्षण विरोधी नीतियों को उजागर करने व समाजवादी विचारधारा एवम संविधान द्वारा प्राप्त अधिकारों के प्रति आम जन मानस जागृत करना है और किस तरह भाजपा सरकार द्वारा भारतीय संविधान को नष्ट किया जा रहा है। उसे जनता को बताना है, आज दोपहर 12 बजे संस्कार वाटिका मंडुआडीह वाराणसी में बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के वाराणसी एवं मिर्ज़ापुर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ संगोष्ठी बैठक आयोजित किया गया था। जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दोनों मंडलों से उपस्थित थे उन्हें बाबा साहब वाहिनी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री मिठाई लाल भारती थे।

संगोष्ठी मे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मिठाई लाल भारती ने कहा कि आगामी विधानसभा 2022 का चुनाव, चुनाव नहीं बल्कि चुनौती है। आज हमारा संविधान खतरे में है। आज हम लोगों को जो भी हक व अधिकार मिला हुआ है वह संविधान द्वारा प्राप्त हुआ है लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा लगातार संविधान में संशोधन करके संविधान को ही खत्म करने का कुचक्र रचा जा रहा है। आज लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों भाई है और एक सिक्के के दो पहलू हैं। भाजपा साँपनाथ है तो कांग्रेस नागनाथ है। दोनों आरक्षण विरोधी है। 1978 में वी पी मंडल आयोग बना इस आयोग ने 1980 में अपना रिपोर्ट सरकार को दिया उस समय देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस ने मंडल आयोग के रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया। उन्होंने एक नया नारा दिया ” बाबा साहब का मिशन अधूरा-अखिलेश यादव करेंगे पूरा।” उन्होंने बताया कि पिछले 15 अक्टूबर 2021 को लखनऊ में बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी की घोषणा स्वयम मा0 अखिलेश यादव ने ही किया और मुझे इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया।

इन्होंने आगे कहा कि चारों ओर महंगाई भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन से हाहाकार मचा हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता ही इंसाफ करेगी और भाजपा को साफ करेगी। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ व संचालन जिला सचिव अवधेश चमार व धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया। कार्यक्रम मे बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती को महिला सभा की पूर्व प्रदेश सचिव प्रियांशु यादव ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। आज संगोष्ठी मे बबीता भारती के नेतृत्व मे सैकड़ो कार्यकर्ता एवं महिलाओ ने सपा की सदस्यता ग्रहण किया।

संगोष्ठी मे मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड” महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, जिला महासचिव आनंद मौर्य, प्रेम सिंह कुशवाहा, डॉक्टर ओपी सिंह, आर के प्रसाद, राजेश यादव नत्थू, महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, संतोष यादव बबलू एडवोकेट, महिला सभा की पूर्व प्रदेश सचिव प्रियांशु यादव, युवजन सभा के प्रदेश सचिव वरुण सिंह, विवेक यादव, सत्य प्रकाश सोनकर, मनीष सिंह, ओम प्रकाश पटेल ओपी, उमेश प्रधान, अजय प्रकाश राजू, प्रियाराज अग्रवाल, नत्थू सोनकर, व धर्मेंद्र कन्नौजिया, बबीता भारती, दिलीप कश्यप, शशि यादव, जैन पासी, अंकित पटेल, डिंपल भारती, आकाश पटेल, सविता पाल, अंजली पटेल, प्रदीप भारती, चंद्रजीत पटेल, पूजा यादव आदि लोग उपस्थित थे।

सर्दियों में गोभी को पसंद करते हैं लोग

सर्दियों में गोभी को पसंद करते हैं लोग     

ठंड का मौसम आते ही फूड लवर्स के अच्छे दिन आ जाते हैं। क्योंकि इस मौसम में मनपसंद सब्जियां खाने को मिलती हैं। खास तौर पर सर्दियों में गोभी खाने को मिलता है। गोभी ऐसी सब्जी है, जिसे सर्दियों मे लोग बहुत पसंद से खाते हैं। ठंड के मौसम में तो लोगों के घरों में आए दिन गोभी की सब्जी और पराठे बनते हैं। फूलगोभी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। वहीं पत्ता गोभी के भी अपने अलग ही फायदे हैं, लेकिन क्या आप किसी ऐसी गोभी के बारे में जानते हैं, जो खाने के नहीं बल्कि सजावट के काम में आती है? आज हम आपको ऐसी ही एक ऐसी गोभी के बारे में बताएंगे जिसे आप खा नहीं सकते। ये गोभी खाने के लिए नहीं बल्कि घर की सजावट के काम में आती है। तो चलिए आज जानते हैं उस गोभी के बारे मे।

आपने केल सब्जी का नाम तो सुना ही होगा, खाया भी होगा। केल एक हरी पत्तेदार सब्जी है। इसे लीफ कैबेज भी कहा जाता है। ये पत्तागोभी, फूलगोभी और ब्रोकली के परिवार से ही आती है। मगर कई केल गोभी ऐसी होती हैं जो खाने के लिए नहीं, बल्कि सजावट के लिए ही उगाई जाती हैं। खाई जाने वाली केल और बंद गोभी हजारों साल पुरानी सब्जी मानी जाती है, लेकिन सजवाट के काम में आने वाली गोभी जापान में सबसे पहले उगाई गई थी। इस गोभी का नाम है ऑर्नामेंटल कैबेज। 

बात 20वीं शताब्दी की है, जब अमेरिका के कृषि विभाग ने अपने लोगों को चीन और जापान भेजकर कुछ नए पौधे लाने की जिम्मेदारी दी थी। वहां शोधकर्ताओं को खूबसूरत केल गोभी पसंद आ गईं। उसके बाद करीब 1936 से गोभियां अमेरिका के बाजारों में भी बिकने लगीं। 
ठंड के दिनों में ये गोभी आपके गार्डेन को बेहद खूबसूरत बना सकती है। बेहद ठंडे मौसम में ही ये गोभी अच्छे से खिलती है। ऑर्नामेंटल कैबेज और केल बैंगनी, सफेद और गुलाबी रंग के होते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि ये गोभी -15 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान में भी फूल सकती है। वैसे ये गोभी खाई भी जा सकती है लेकिन इसका स्वाद बेहद कड़वा होता है इसलिए इसको सिर्फ सजावट गार्डेन सजाने के काम में ही इस्तेमाल किया जाता है।  


तीन मैचों की श्रृंखला में एक-दूसरे से भिड़ेंगी टीमें    
इकबाल अंसारी      मेलबर्न। टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचीं आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें छोटे प्रारूप में तस्मानियाई प्रतिद्वंद्विता को जारी रखते हुए वेलिंगटन में 17 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। आस्ट्रेलियाई टीम के अपने टेस्ट खिलाड़ी जैसे डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के बिना जाने की उम्मीद है जो पाकिस्तान में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रमुख निक हॉकले ने कहा कि यह दौरा कोविड-19 महामारी के कारण हुए नुकसान को देखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट के सहयोग के लिये अहम होगा। हॉकले के ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ को दिये गये बयान के अनुसार, ”न्यूजीलैंड के गर्मियों के कार्यक्रम पर महामारी का काफी बुरा असर पड़ा था और हमें खुशी है कि हम इस टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरे से अपने करीबी पड़ोसी का सहयोग कर पायेंगे।

मित्सोताकिस पर ‘झूठ’ बोलने का आरोप लगाया

मित्सोताकिस पर ‘झूठ’ बोलने का आरोप लगाया
अखिलेश पांडेय
अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने गुरुवार को यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस पर ‘झूठ’ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि शरणार्थी संकट के लिए तुर्की को दोष देना ‘वास्तविक कृतघ्नता’ है। एर्दोगन ने हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह कहना वास्तव में कृतघ्नता है कि शरणार्थी संकट तुर्की के कारण है।
एर्दोगन ने कहा कि वह यूनान है जो शरणार्थियों को उनकी मौत के लिए भूमध्यसागर और एजियन सागर में धकेलता है। मित्सोताकिस ने मंगलवार को कहा था कि यूनान ने तुर्की से आने वाली नौकाओं को रोका लेकिन इस दावे से इंकार किया कि उनकी सरकार ने शरणार्थियों को पीछे धकेला है।
उन्होंने कहा कि तो यूनान को दोष देने के बजाय, आपको इसका आरोप उन लोगों पर को देना चाहिए जो व्यवस्थित रूप से प्रवासन में सहायक रहे हैं।” पोलैंड और फिर जर्मनी में शरण लेने के लिए हजारों शरणार्थी बेलारूस से सटी सीमा पर जमा हो रहे हैं। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने बुधवार को इस मुद्दे पर पोलैंड के अपने समकक्ष जबिग्न्यू राऊ के साथ फोन पर चर्चा की।

ऑनलाइन संरक्षण के लिए वैश्विक आह्वान किया 
सुनील श्रीवास्तव   
पेरिस। पेरिस में हुए सम्मेलन ‘पेरिस पीस फोरम’ में इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया ऐप और इंटरनेट क्षेत्र की बड़ी कंपनियों समेत कुछ विश्व नेताओं ने बच्चों के बेहतर ऑनलाइन संरक्षण के लिए वैश्विक आह्वान किया है। आंरभ में यह आह्वान फ्रांस और संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के संरक्षण से जुड़ी एजेंसी यूनिसेफ ने किया था।
इसमें कहा गया कि डिजिटल माहौल में, बच्चों के समक्ष नुकसानदायक और हिंसक सामग्री, हेरफेर की गई सूचना आ सकती है। वयस्कों की तरह ही बच्चों को भी निजता का अधिकार है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। इसमें, तकनीक के कारण जो खतरे बढ़े हैं उनकी जानकारी दी गई है जिनमें साइबर धमकी, यौन उत्पीड़न, देह व्यापार, मानव तस्करी, यौन और लैंगिक हिंसा या ऑनलाइन माध्यम से हिंसक तरीके से कट्टरपंथ फैलाना शामिल है।
इस आह्वान पर अमेजन, गूगल और यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, स्नेपचैट और ट्विटर ने हस्ताक्षर किए हैं। गुरूवार से शुरू हुई ‘पेरिस पीस फोरम’ प्रत्यक्ष और डिजिटल दोनों ही तरीके से आयोजित हो रही है।

इसमें 30 राष्ट्र या शासन प्रमुख और अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस शामिल हो रहे हैं। इसमें जलवायु, कोविड-19 और डिजिटल रूपांतरण जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। बाल अधिकारों के पैरोकार इंटरनेट कंपनियों से बच्चों की रक्षा के लिए कदम उठाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं।

स्टेला मोरिस से शादी करने की अनुमति मिलीं
अखिलेश पांडेय
लंदन। ब्रिटेन की जेल में बंद विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अपनी मंगेतर स्टेला मोरिस से शादी करने की अनुमति मिल गयी है। असांजे और मोरिस ने ब्रिटेन के न्याय मंत्री डॉमिनिक राब और बेलमर्श जेल के प्रमुख पर उन्हें शादी करने से रोकने का आरोप लगाकर उन दोनों के खिलाफ पिछले सप्ताह मुकदमा दायर किया। इसके बाद युगल को शादी करने की इजाजत दे दी गयी। असांजे वर्तमान में बेलमर्श जेल में बंद हैं। 
द गार्जियन अखबार के मुताबिक, शादी का समारोह बेलमर्श जेल में ही होगा। द सन अखबार ने बताया कि शादी दिसंबर में हो सकती है और इसमें कई मेहमान शामिल होंगे, जो बेलमर्श में जेल में बंद हैं। असांजे और मॉरिस की सगाई को पांच साल हो गये हैं और उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने मई में शादी का इंतजाम करने में मदद मांगी थी।
विकीलीक्स के संस्थापक को जमानत मिलने के बाद फरार होने के लिए 11 अप्रैल, 2019 को लंदन में गिरफ्तार किया गया था और 2012 में 50 सप्ताह की जेल की सजा सुनायी गयी थी। उन्होंने स्वीडन में प्रत्यर्पण से बचने के लिए ब्रिटेन की राजधानी में इक्वाडोर के दूतावास के अंदर शरण ली।

असांजे पर स्वीडन में यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये गये थे, जिसे बाद में वहां की अदालत ने हटा लिया था। गौरतलब है कि विकिलीक्स द्वारा इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों द्वारा किये गये युद्ध अपराधों पर प्रकाश डालने वाले हजारों वर्गीकृत दस्तावेज प्रकाशित करने के बाद असांजे जासूसी के आरोपों में अमेरिका में वांछित हैं। यदि उनके खिलाफ अमेरिका में मुकदमा चलाया जाता और दोषी ठहराया जाता तो उन्हें 175 साल तक की कैद का सामना करना पड़ता।


वाहन बिक्री में 2,26,353 प्रतिशत इकाई रहीं

वाहन बिक्री में 2,26,353 प्रतिशत इकाई रहीं
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। उद्योग निकाय सियाम ने शुक्रवार को बताया कि वैश्चिक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी से यात्री वाहनों की थोक बिक्री अक्टूबर, 2021 में 27 प्रतिशत घटकर 2,26,353 इकाई रह गई। इससे पिछले साल अक्टूबर में 3,10,694 इकाइयों की थोक बिक्री हुई थी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में कुल 1,60,070 दोपहिया वाहन डीलरों तक पहुंचाए जा सके। एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 20,53,814 थी। इसी तरह मोटरसाइकल की आपूर्ति में भी 26 फीसदी गिरावट आई और कुल 10,17,874 वाहन देशभर में डीलर के पास भेजे जा सके। अक्टूबर, 2020 में यह संख्या 13,82,749 थी। सियाम ने बताया कि पिछले महीने स्कूटर की बिक्री भी 21 प्रतिशत घटकर 4,67,161 इकाई रही, जो एक साल पहले के इसी महीने में 5,90,507 इकाई की थी।उद्योग निकाय के अनुसार पिछले महीने यात्री वाहनों, तिपहिया, दोपहिया और क्वाड्रिसाइकिल वाहनों का कुल उत्पादन 22,14,745 इकाई का रहा, जो पिछले वर्ष अक्टूबर में हुए 28,30,844 इकाई के उत्पादन से 22 प्रतिशत कम है। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ”वाहन निर्माता चालू वित्त वर्ष के शुरुआत में हुई कम बिक्री से उबरने के लिए त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत बिक्री की उम्मीद लगा रहे थे। सेमीकंडक्टर की कमी और कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि से हालांकि उद्योग की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में आया
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार को ‘स्मॉग’ और घना हो गया तथा कई जगहों पर दृश्यता 200 मीटर रही। राजधानी में नवंबर की शुरुआत से ही प्रदूषण के स्तर में वृद्धि देखने को मिल रही है। दिल्ली में दीपावली के बाद पिछले सात दिन से वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में है।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के एक विश्लेषण के अनुसार, हर साल एक नवंबर से 15 नवंबर के बीच दिल्ली में लोगों को बेहद दूषित हवा में सांस लेना पड़ता है। शहर में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 454 दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को एक्यूआई का 24 घंटे का औसत 411 था। सुबह नौ बजे फरीदाबाद में एक्यूआई 490 रहा। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में 476, गुरुग्राम में 418 और नोएडा में यह 434 दर्ज किया गया।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा”, 51 से 100 के बीच में “संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच “मध्यम”, 201 से 300 तक “खराब”, 301 से 400 के बीच में “बेहद खराब” तथा 401 से 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कारक कण पीएम 2.5 की मात्रा 346 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी जो कि 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की सुरक्षित सीमा से लगभग छह गुना अधिक थी।
पीएम 10 का स्तर 544 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के अनुसार, 48 घंटे या ज्यादा अवधि के दौरान, पीएम 2.5 का स्तर 300 माइक्रोग्राम से ज्यादा और पीएम 10 का स्तर 500 माइक्रोग्राम से अधिक होने पर वायु गुणवत्ता को आपातकालीन श्रेणी में माना जाता है।

एनबीसीसी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया 
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को बताया कि पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में एक परियोजना में धूल नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करने के मामले में राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (एनबीसीसी) पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गोपाल राय ने शुक्रवार से धूल रोधी अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की जो 12 दिसंबर तक चलेगा।
उन्होंने कहा, ”हमने कड़कड़डूमा में एनबीसीसी की एक परियोजना का निरीक्षण किया और पाया कि कुछ स्थानों पर धूल नियंत्रण उपाय नहीं अपनाए गए हैं। अत: कंपनी पर पांच लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।” पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी विभागों को धूल रोधी प्रकोष्ठ बनाने और ‘धूल रोधी संयुक्त कार्ययोजना’ को अमल में लाने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के साथ समन्वय में काम करने को कहा गया है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमीं दर्ज की गई
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन पहले की तुलना में कुछ कमी दर्ज की गयी और इस दौरान करीब साढ़े 12 हजार नये मामले सामने आये हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रहने से सक्रिय मामलों में गिरावट जारी रही।
इस बीच देश में गुरुवार को 53 लाख 81 हजार 889 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब दस करोड़ 79 लाख 51 हजार 225 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,516 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 14 हजार 186 हो गया है। इसी दौरान 13,155 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 14 हजार 080 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामले 1,140 घटकर 137416 रह गये हैं। इसी अवधि में 501 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 62 हजार 690 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.40 फीसदी, रिकवरी दर 98.26 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 833 घटकर 70,251 रह गये हैं। राज्य में 7,638 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4936791 हो गयी है। इसी अवधि में 419 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35040 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 47 घटकर 15997 रह गये हैं जबकि 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140475 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1016 घटकर 6464948 रह गयी है।
बेटे की शादी में 4 किलो का कार्ड छपवाया 
अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। भारत में शादी-ब्याह में लोग जमकर पैसे खर्च करते हैं। जितनी औकात होती है। उससे कई गुना ज्यादा खर्च होता है। गरीब से गरीब इंसान भी अपने घर की शादी धूमधाम से करते हैं। भारत में इस समय लगन का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर तरफ आपको बैंड-बाजे की आवाज सुनाई देगी। इस बीच अमीर लोग अपने घर की शादी ऐसे करते हैं कि उसकी चर्चा सालों तक होती रहती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर गुजराती व्यापारी के बेटे की शादी चर्चा में है। गुजराती व्यापारी मुलेशभाई उकनी ने अपने बेटे की शादी में 4 किलो का कार्ड छपवाया है। इस कार्ड की काफी चर्चा हो रही है।

बॉक्स के अंदर सात पन्नों का इन्विटेशन कार्ड डाला गया है। हलके गुलाबी रंग का ये कार्ड दिखने में बेहद खूबसूरत है। ये किसी बॉक्स की तरह दिखाई दे रहा है।इसे खोलने पर अंदर मलमल के कपड़े में चार छोटे बॉक्स नजर आए। इन बॉक्सेस में ड्राई फ्रूट डाला गया. इस कार्ड का कुल वजन चार किलो दो सौ अस्सी ग्राम का है। एक कार्ड की कीमत 7 हजार बताई जा रही है।कार्ड में कुल 7 पेज भी है। इसमें तीन दिन की शादी के कार्यक्रम की डिटेल लिखी गई है। कार्ड के बॉक्स में काजू, किशमिश, बादाम और चॉकलेट डाले हुए नजर आए। शादी राजस्थान के जोधपुर में 14 नवंबर से शुरू हो जाएगी।
कार्ड में सबसे पहले द्वारकाधीश के कृष्णजी की तस्वीर नजर आ रही है। मुलेशभाई उकनी और उनके परिवार को कान्हा जी में काफी आस्था है। इस वजह से उन्होंने कार्ड में उनकी तस्वीर छपवाई है। इस शाही शादी का कार्ड चर्चा में है। लोगों के अंदर इस बात की उत्सुकता है कि जब कार्ड इतना भव्य है तो शादी समारोह कितना भव्य होगा। बता दें कि मुलेशभाई उकनी द्वारका मंदिर के ट्रस्टी भी हैं। लोगों को उम्मीद है कि ये शादी अंबानी परिवार की ही तरह भव्य होगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-25 (वर्ष-05)
2. शनिवार, नवंबर 13, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-28+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए  संदीप मिश्र  लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...