डीएम द्वारा कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई
जिलाधिकारी ने की “हर-घर नल से जल” के तहत करायें जा रहें कार्यों की विस्तृत समीक्षा
कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के दिये निर्देश
कौशाम्बी। जिलाधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत “हर-घर नल से जल” के तहत कराये जा रहें कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि हर-घर नल योजना के तहत कुल 299 योजनाओं के अन्तर्गत 675 ग्रामों को संतृप्त किया जाना हैं तथा 244481 घरों को कनेक्शन दिये जानें है, जिसके सापेक्ष 202936 घरां को कनेक्शन दिया जा चुका है। इस योजना के तहत 152 ग्रामों को संतृप्त किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने विस्तृत समीक्षा के दौरान जेएमसी एजेन्सी द्वारा 92607 कनेक्शन के सापेक्ष अभी तक 75330 कनेक्शन तथा बाबा एजेन्सी द्वारा 121428 कनेक्शन के सापेक्ष 97226 कनेक्शन दिए जाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्हांने प्रमाणीकरण के कार्यों में भी तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्हांने अधिशासी अभियंता जल निगम जयपाल सिंह को एजेन्सी द्वारा कराये जा रहें कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।