गुरुवार, 8 जून 2023

गैंगस्टर जीवा के शव का अंतिम संस्कार, मुखाग्नि दी

गैंगस्टर जीवा के शव का अंतिम संस्कार, मुखाग्नि दी

संदीप मिश्र/भानु प्रताप उपाध्याय 

लखनऊ/शामली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की अदालत में गोलियों का निशाना बने गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मंत्रोच्चार के बीच जीवा के बड़े बेटे ने उसकी चिता को मुखाग्नि दी। जीवा के अंतिम संस्कार के मद्देनजर गांव की गलियों में पुलिस फोर्स का कड़ा पहरा रहा। बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ की कैसरबाग कोर्ट में अदालत के भीतर गोलियों का निशाना बने गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है। 

संजीव जीवा के पैतृक गांव आदमपुर में उसके घर से अर्थी सजा कर गैंगस्टर को गांव के श्मशान घाट में ले जाया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और राम नाम सत्य के बीच निकली गैंगस्टर की अर्थी गांव के श्मशान घाट में पहुंची। जहां पहले से ही गैंगस्टर के अंतिम संस्कार की तैयारियां कर ली गई थी। श्मशान घाट में सजाई गई चिता पर गैंगस्टर की पार्थिव देह को लेटाया गया। संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के बड़े बेटे ने मंत्रोच्चार के बीच जब अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी, तो समूचा वातावरण शोक में डूबा दिखाई दिया।

गैंगस्टर के अंतिम संस्कार के मद्देनजर गांव की गलियों में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। जिसके चलते गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। इससे पहले राजधानी लखनऊ से पैतृक गांव में लाये गए गैंगस्टर के शव को उसके घर पर ले जाया गया। जहां पर परिजनों ने गैंगस्टर के अंतिम दर्शन कर चरण स्पर्श करते हुए संजीव जीवा और महेश्वरी को अंतिम विदाई दी।

प्रयागराज में बढ़ी गर्मी, 45 डिग्री तक पहुंचा तापमान 

प्रयागराज में बढ़ी गर्मी, 45 डिग्री तक पहुंचा तापमान 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। बृहस्पतिवार को तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया। तीखी धूप एवं गर्म हवाओं के आगे लोग बेबस दिखे और इससे बचाव के सभी प्रयास बेकार साबित हुए। मौसम विभाग की ओर से पहले ही बुधवार से हीटवेव की चेतावनी दी गई थी। हालांकि, हवा चलने की वजह से सुबह कुछ राहत रही, लेकिन सूरज चढ़ने के साथ हवाएं गर्म होती गईं। दिन में घरों से निकलने के लिए मजबूर लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। अभी आगे भी राहत की उम्मीद नहीं है। अगले तीन दिनों तक हीटवेव की चेतावनी दी गई है। बृहस्पतिवार को पारा 45 डिग्री के पार रहा। रात में भी तापमान 30 डिग्री के करीब रहने की उम्मीद है। यानी दिन में गर्म हवाएं सताएंगी तो रात भी परेशान होना पड़ेगा। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को पारा 46 डिग्री के पार पहुंच सकता है। 10 जून को तापमान 45 डिग्री रहने की संभावना है। इसके बाद तापमान में कुछ गिरावट के संकेत हैं। सप्ताह के अंत तक पारा 43 डिग्री के आसपास रह सकता है। शुक्रवार और शनिवार को हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है।

प्रयागराज: परिषद का निर्णय, 26 को खुलेंगे स्कूल

प्रयागराज: परिषद का निर्णय, 26 को खुलेंगे स्कूल

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को भारी राहत देने वाला निर्णय लिया है। 15 जून से खुलने वाले बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल अब 26 जून को खुलेंगे। सचिव प्रताप सिंह बघेल ने ग्रीष्मकालीन बढ़ाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। यह आदेश परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही परिषद के नियंत्रण में संचालिक विद्यालयों पर भी लागू होगा। सचिव ने जारी किए गए अवने आदेश में कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक कुल 27 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश अनुमन्य किया गया था। शिक्षा निदेशक बेसिक से प्राप्त अनुमोदन पर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को दिनांक 26 जून (42) दिनों तक बढ़ाया जाता है।
नए आदेश के तहत ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 20 मई से 26 जून तक हो गई है। सचिव के अनुसार, नवम् अंतरराष्टीय योग दिवस 21 जून को आयोजित किए जाने के संबंध में निर्देश दिया गया है कि सभी परिषदीय विद्यालयों को 21 जून से एक दिन पहले खुलवाकर साफ सफाई कराकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। इस दौरान छात्रों को मिष्ठान्न, फल और शुद्ध पेयजल वितरित किया जाए। यह भी कहा है कि 27 जून को विद्यालय खोले जाने से पहले भी विद्यालय की पर्याप्त साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाए।

चकबंदी विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का हंगामा 

चकबंदी विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का हंगामा 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। चकबंदी विभाग के खिलाफ सादपुर गांव के ग्रामीणों ने हंगामा किया। किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी भी पहुंचे। विभाग के कार्यालय में ही किसान धरने पर बैठ गए। अधिकारियों और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार और चकंबदी में धांधली किए जाने का आरोप लगाया। सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने 15 दिन में समाधान का भरोसा दिया।

बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में गांव सादपुर के ग्रामीण पहुंचे और चकबंदी विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष दीपक सोम के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे, जिन्होंने चकबंदी कोर्ट के बाहर ही धरना शुरु कर दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नसीरपुर, लखान, दूधली, पीपलशाह, बिराल समेत अन्य गांवों में चकबंदी का कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि किसी भी किसान को उसकी जमीन पूरी नहीं दी जा रही है। बताया, कि किसानों के चक बदल दिए गए हैं। पानी की निकासी नहीं दी जा रही है, ना ही गांव से बाइर्पास निकाला जा रहा है। इससे गांव के लोग परेशान है। सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने धरने में पहुंचकर 15 दिन में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर बबली शर्मा, प्रशांत राणा, मदन सिंह, जिले सिंह, मास्टर योगेश, पृथ्वी सिंह, राजेंद्र सिंह मौजूद रहें।

गांव सादपुर के लोगों ने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया। कहा कि ग्रामीणों के सार्वजनिक उपयोग की भूमी कागज और नक्शे में तो अंकित की गई, लेकिन उन्हें कब्जामुक्त नहीं कराया गया। ग्राम समाज को भी नहीं सौंपी गई। उन्होंने मांग रखी कि बंदोबस्त अधिकारी के कार्य की जांच होनी चाहिए। अनुसूचित बस्ती का रकबा पूरा पांच हजार वर्ग मीटर आरक्षित किया जाए और ग्राम समाज को सौंपा जाए। इसके अलावा अन्य मांगें भी उठाई गई। इस मौके पर मांगेराम, सलेंद्र, गंगादास, सुशील कुमार, ऊषा, मांगी, रमा, चतरमोहन, भूषण आदि मौजूद रहें।

हत्या: 3 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा 

हत्या: 3 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के खतौली में 11 साल पहले प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या के मामलें में अदालत ने महिला समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अपर सत्र न्यायालय नंबर-एक के पीठासीन अधिकारी जय सिंह पुंडीर ने फैसला सुनाया। अभियोजन पक्ष ने आठ गवाह पेश किए।

वादी के अधिवक्ता अग्रिश राणा और सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी आशीष त्यागी ने बताया कि खतौली थाना क्षेत्र के जमुना विहार निवासी पवित्र कुमार 26 फरवरी 2012 को अपने प्लाट पर सोने के लिए गया था, लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटा। पीड़ित परिवार ने 27 फरवरी को अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। नौ मार्च 2012 को पवित्र का शव गंग नहर से बरामद हुआ था।

मृतक के पिता धर्मवीर ने यमुना विहार निवासी महिला विमला, उसके पुत्र भोलू, राजवीर और उसका मौसी के लड़के मेरठ के थाना दौराला के गांव चिरौड़ी निवासी धर्मेद्र कुमार के खिलाफ पवित्र की हत्या कर शव को गंग नहर में डालने का मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या का कारण मृतक का आरोपी पक्ष की युवती के साथ प्रेम-प्रसंग होना बताया था। विवेचना में पुलिस ने आरोपी महिला का नाम निकाल दिया था। लेकिन अभियोजन पक्ष ने सीआरपीसी की धारा 319 के तहत महिला को अदालत में तलब कराया था। मुकदमे के ट्रायल के दौरान आरोपी भोलू की मृत्यु हो गई थी।

अभियोजन पक्ष ने आठ गवाह पेश किए। अदालत ने वारदात की दोषी विमला, राजबीर और धर्मेंद्र कुमार को धारा 302 में आजीवन कारावास और 25-25 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड नहीं देने पर पांच-पांच साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अभियुक्त राजबीर और धर्मेंद्र को अपहरण की धारा में 10-10 साल का कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई।

बंगाल: 8 जुलाई को होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

बंगाल: 8 जुलाई को होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आठ जुलाई को होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ग्राम सभाओं के लिए चुनाव एक ही दिन में होंगे और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 जून होगी। सिन्हा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, “पंचायत चुनाव आठ जुलाई को होंगे।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 जून है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जून है।” सिन्हा, हालांकि, इस सवाल का सीधा जवाब देने से बचते रहे कि क्या चुनाव केंद्रीय बलों की निगरानी में होंगे, जैसा कि विपक्षी दलों ने मांग की थी। पंचायत चुनाव को इस बात का संकेतक माना जाता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य किस तरह से मतदान करेगा।

'भाजपा' की सरकार के खिलाफ विपक्ष गोलबंद 

'भाजपा' की सरकार के खिलाफ विपक्ष गोलबंद 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार के ऊर्जा मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रसाद यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निरंकुश सरकार के खिलाफ देश का विपक्ष गोलबंद हो रहा है।

यादव ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद संवाददताओं से बातचीत के दौरान विपक्षी एकता के सवाल पर कहा कि सभी दलों की सहमति से बैठक की तिथि 23 जून को तय की गई है। मुख्यमंत्री कुमार की ही मुहिम का असर है कि देशभर के सभी विपक्षी दल भाजपा की निरंकुश सरकार के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं। मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली सुनिश्चित हो इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं, जिसका सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा। इस दौरान परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि विपक्षियों की एकजुटता से भाजपा पूरी तरह से भयभीत हो चुकी है।

अभी से ही इन्हें सत्ता जाने का डर सताने लगा है। लिहाजा इनके नेता आए दिन मीडिया में फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मनमाने ढंग से बस किराया वसूलने वालों पर सरकार की पैनी नजर है। ऐसे लोगों के साथ सरकार सख्ती से निपटेगी। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-238, (वर्ष-06)

2. शुक्रवार, जून 09, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:40, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 36+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...