शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

अमेरिकी राष्ट्रपति ने चिनफिंग से मुलाकात की

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने द्विपक्षीय रिश्तों की खटास को कम करने के इरादे से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से सात महीने में पहली बार फोन पर नब्बे मिनट तक बात की है। इसे लेकर व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने चिनफिंग को यह संदेश दिया कि विश्व की दो बड़ी अर्थ व्यवस्थाएं रहते हुए दोनों देश प्रतिस्पर्धी रहें, मगर भविष्य में ऐसी कोई स्थिति न हो जहां दोनों देशों के बीच संघर्ष के हालात हो जाएं।

बाइडन के पदभार संभालने के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के बीच कड़वाहट से भरे मुद्दों की कोई कमी नहीं है। चीन की ओर से किए जा रहे साइबर सुरक्षा उल्लंघन, कोरोनो वायरस महामारी से निपटने के तरीके से अमेरिका नाराज है। हाल ही में व्हाइट हाउस ने चीनी व्यापार नियमों को 'जबरदस्ती और अनुचित' बताया था। हालांकि बाइडन की बातचीत का केंद्र तल्ख मुद्दों पर नहीं था। इसके बजाय उनके कार्यकाल में एनिश्चित रूप से एक मजबूत शुरुआत के लिए अमेरिका-चीन संबंधों के लिए आगे के रास्ते पर चर्चा करने पर केंद्रित था।

लोकतांत्रिक व्यवस्था की निष्पक्षता में विश्वास नहीं

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का लोकतांत्रिक व्यवस्था की निष्पक्षता में विश्वास नहीं है। वह अपनी कुटिल चालों और षड़यंत्रों के जरिए सत्ता पर कब्जा जमाने की तिकड़में करती रही है। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा को वोट की चोरी न करने देने के लिए कृत संकल्प है। लोकतंत्र पर भाजपा की काली छाई अब नहीं पड़ सकेगी।

उन्होने कहा कि भाजपा राज में चारों तरफ अराजकता का माहौल है। अपराधों के कारण छात्राओं-महिलाओं का जीवन सांसत में है। नौजवानों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया गया है। विकास कार्य पूरी तरह अवरूद्ध है। किसान अपने हक की निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। इसमें सैकड़ों किसान अपनी जान भी गंवा चुके हैं। आज भी उनके हौंसले बुलंद है। भाजपा सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है, इससे खुद भाजपा सांसद और विधायक किरकिरी हो रही हैं।

सीजी: पुलिस की मौजूदगी में कुछ ग्रामीणों से चर्चा

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। ग्राम सरोरा में संभव इस्पात पावर के विस्तारीकरण हेतु जनसुनवाई दिनांक 03 सितंबर को पंचायत भवन सरोरा में रखा गया था। सरपंच बिहारी राम वर्मा के द्वारा ग्रामीणों को इसकी सुचना नहीं दिया गया था और न ही इसकी मुनियादि गांव में कराई गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बिहारी राम महिंद्रा, हाईटेक, अपनी मनमर्जी से कंपनी से मिली सी.एस. आर की राशि को खर्च करता है, जिसका कोई हिसाब नही है। महिंद्रा कंपनी की जनसुनवाई में सरपंच ने कंपनी का खुलकर बहुत विरोध किया था और अब गुपचुप तरिके से मोटी रकम लेकर एनओसी दिया है। जिसके विरोध मे जनसुनवाई में ग्रामीण सरपंच से स्पष्टी करण चाहते थे किन्तु सरपंच मुँह छिपा कर स्वयं पंचयत भवन में दरवाजा अंदर से बंदकर लगभग 10 महिला पंच व कुछ अन्य पंच उपसरपंच के साथ बैठ गए वे स्वयं से अंदर में बैठे थे।
किसी ने उन्हें नहीं रोका था व पुलिस की मौजूदगी में कुछ ग्रामीणों से चर्चा भी अंदर बुलाकर की है। किन्तु उन्हें खुद अपने द्वारा कम्पनी से लिए गए पैसे के कारण जनता का सामना करने में शर्मिंदगी महसूस हो रही थी व जनता को मुँह दिखाने लायक नहीं है। इसलिए बाहर निकलकर लोगों को कोई जवाब नहीं दे पाए। सरपंच से ग्रामीण उक्त एन ओ सी दिए जाने का स्पष्टी करण चाहते थे। किन्तु सरपंच के पास कोई जवाब नहीं है। कई पंच प्लाट से राशि मिलने व मोटरसायकिल खरीदने कई बात स्वीकार भी कर चुके है। सरपंच ने प्रशासनिक अधिकारियो के जाने के बाद थाना प्रभारी तिल्दा से मिलकर गांव का लाइट बंद करा दिया व ग्रामीणों पर बिना किसी चेतावनी के लाठीचार्ज कराया गया जिससे कई लोगों को चोट आई है व देर रात्रि 14 ग्रामीणों पर कई धाराओं मे थाना नेवरा मे प्रकरण दर्ज कराया गया है। सरपंच व थानाप्रभरी के इस तरह के व्यवहार से ग्रामीण अचमभीत है व आसपास के अन्य पंचयत के ग्रामीण से बैठक कर आज 200 ग्रामीणों के हस्ताक्षर से गृह मंत्री जिलाधिकारी व एस पी को आवेदन देकर झूठे मुकदमे वापस लेने व थानाप्रभारी द्वारा लाठी चार्ज किये जाने की जाँच कराने व महेंद्र स्पोंज प्लांट को दिए गए एन ओ सी को रद्द करने की मांग को लेकर, भेट कर आवेदन सोपे है। अगर मुकदमा वापस नहीं हुआ, लाठी चार्ज के खिलाफ थानाप्रभारी पर कारवाही नहीं हुई व एन ओ सी रद्द नहीं हुआ तो ग्रामीण आसपास के 10 गांव के जनता को लेकर थाने का सरपंच का व महेंद्र पॉवर प्लांट का घेराव करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होंग। 
अगर सरपंच ने घुस नहीं लिया है तो अपनी स्थिति स्पष्ट करे मुँह छिपाने व जनता के प्रति जवाबदारी से वे भाग नहीं सकते। दो घंटे तक एडीएम बाहर गाड़ी में बैठे रहे व सरपंच एक बार भी जनता के बिच आकर नहीं समझा सके इस्से साफ जाहिर है। सरपंच जनता का विश्वास खो चुके है। आप प्रशासन के लोगों को कोई सहयोग नहीं कर सकते तो किस बात के गांव के मुखिया हो। सिर्फ प्लांट से दलाली खाने के लिए बैठे हो। सरपंच गांव के हो व निवास रायपुर में है हप्ते में दो दिन जाकर पंचयत में मजमा लगाकर महिला समूह कोई इकट्ठा कर मीटिंग करते हैं।
बिजली बिल महिला समूह के लिए दिए है व दो किलो सब्जी नहीं हुआ है। इसकी भी जाँच ग्रामीण चाहते है। स्वयं बेजा कब्जा किया है व ग्रामीणों को पेशी बुलाकर पंचयत भवन में न्यायाधीश बनकर चपरासी से बाहर आवाज लगाकर बुलाकर बेइइजत कर रहा है। जिससे ग्रामीण भारी आक्रोशित है व यही गुस्सा निकला है। अगर समय रहते व्यवहार में सुधार नहीं हुआ तो बड़ी घटना कभी भी घट सकती है।

मुस्लिम मोर्चा व बहुजन मुक्ति पार्टी ने दिया ज्ञापन

सत्येंद्र पंवार         
मेरठ। सिविल डिफेंस दिल्ली में महिला पुलिसकर्मी राबिया उर्फ सर्बिया सैफी के साथ सामूहिक बलात्कार और मर्डर एव प्राइवेट पार्ट काट दिए जाने की घोर निंदा करते हुए बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा एवं बहुजन मुक्ति पार्टी ने मिलकर एक ज्ञापन दिया।
राबिया सैफी दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य के तस्लीम चूड़ी बेचने वाले एवं देवास जिले के जीरा बेचने वाले जावेद मंसूरी के साथ हुई मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम देने वाले ब्राह्मण वादियों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा पंजीकृत कर उच्च स्तरीय जांच कराए जाने हेतू एक ज्ञापन जिला मेरठ जिला अधिकारी के द्वारा सौंपा गया। 
जिसमें अपराधियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की गई और सबिया के परिवार वालों को 5 करोड़ सहयोग राशि एवं एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की यह धरना प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के 550 जिलों में जिला मुख्यालयों द्वारा दिया गया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे ने कहां की राबिया सैफी पीड़िता सिविल डिफेंस विभाग में सेवा में कार्य कर रथी लेकिन पुलिस की शुरुआती पूछताछ में निजामुद्दीन नामक उसके ही विभाग का एक व्यक्ति को कुबूल कराया गया कि वह उसका लेकिन उसका कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया। सबिया के परिवार के अनुसार कोई शादी कोर्ट मैरेज नही प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है और हो सकता है। अफसरों कर्मचारियों के द्वारा निजामुद्दीन नामक व्यक्ति को मोहरा बनाकर पेश किया जा रहा हो। सबिया के परिवार के सदस्यों को कॉल रिकॉर्डिंग से भी पता चलता है कि उसकी साथी महिला कुछ छुपा रही है और मृतक सर्बिया को दिल्ली पुलिस में हिरासर के केस में फरीदाबाद हरियाणा ले जाने का कोई औचित्य नहीं था तो इसमें डीएम कार्यालय या पुलिस विभाग के अफसर या कर्मचारियों का शामिल होना भी प्रश्नचिन्ह लगाता है। आए दिन देश प्रदेशों में एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी की बहन बेटियों के साथ दुर्व्यवहार के अत्याचार की घटना आम हो चुकी है और मोदी योगी सरकार इसमें संध्या के मामले में आती है। सर्बिया और शराबिया के शरीर और प्राइवेट अंगों को काटना और 50 100 जख्मी शरीर पर मिलना साबित करता है कि इसमें बहुत सारे दरिंदों का हाथ है। प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के चूड़ी बेचने वाले तस्लीम और देवास जिले में जीरा बेचने वाले जावेद मंसूरी के साथ मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम देने वाले ब्राह्मणवादियों के खिलाफ देशद्रोह राजद्रोह का मुकदमा पंजीकृत कर उच्च स्तरीय जांच भी कराई जानी चाहिए। अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए ज्ञापन के जरिए से भारत सरकार माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी से यह भी विनती की गई कि सबिया उर्फ  राविया के सामूहिक बलात्कारियों और हत्या के मामले में माननीय उच्च न्यायालय माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जजों के द्वारा जांच कर मुख्य सूत्रधारो को सजा दिलाने के लिए जांच कमेटी का गठन कर पीड़िता के दोषियों को सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को 5 करोड़ का मुआवजा देकर परिवार के कोई एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। 
ज्ञापन देने वालों में डॉ एस पी सिंह बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के डॉक्टर फारुख हुसैन बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे आई पी एल ए के एडवोकेट रियासत अली, हैदर जैदी, एडवोकेट अतर सिंह गुप्ता, एडवोकेट सलीम खान, एडवोकेट राजीव मौर्या, भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट राहुल कुमार, भारतीय महिला संघ मूलनिवासी आयुष मती दीपा दीपांकर, भोजन मुक्ति पार्टी के संगठन मंत्री मेरठ दक्षिण विधानसभा सूफी अमजद अली अंसारी, अखिल भारतीय युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी गादरे प्रसिद्ध शायर परवान, दिष्ट इंटरनेशनल श्री रविंद्र कुमार खेड़ा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष चौधरी इश्तियाक, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सैनी, महेंद्र पाल चौधरी, तालिब शहजाद, सेक्सी इम्तियाज, मलिक नरेश जाटव, मुकेश गुर्जर, रविंद्र भडाना, वीरेश कश्यप आदि दर्जनों संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यूपी: सिद्धार्थ की भव्य विदाई समारोह आयोजित

कौशाम्बी। एसओजी प्रभारी बनने पर चौकी इंचार्ज हर्ररायपुर सिद्धार्थ सिंह की पुलिस चौकी में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मौजूद ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों ने चौकी इंचार्ज को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया है और उनके कार्यकाल की चर्चा की है। विदाई समारोह में तमाम गणमान्य लोगों ने उनके अच्छे कार्य के लिए सराहना की व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में सिपाही चेतन सिंह, विवेक, एस आई जमील अहमद,विक्रम सिंह,ग्राम प्रधान अमर सिंह एडवोकेट जावेद, ग्राम आदम पुर कर्ण प्रताप एडवोकेट व एसओजी टीम,नये चौकी इंचार्ज हरि श्याम सिंह चन्देल हर्ररॉयपुर व क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।
अजीत कुशवाहा 

जन्मदिवस पर गरीब लोगो को भोजन वितरण किया

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। चौक उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुसाब खान और आतिशबाजी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री बृजेश कुमार चौरसिया का जन्मदिवस चौक चौराहे पर वरिष्ठ व्यापारी नेता राजीव कृष्ण श्रीवास्तव और सुशांत केसरवानी के नेतृत्व में मनाया गया। जहां करोना में मृत्य हुए व्यापारियों को याद करते हुवे गरीब लोगो को भोजन का वितरण किया गया।
व्यापारी मोहम्मद सैफ और लाली सरदार ने मुसाब खान और बृजेश चौरसिया को सभी व्यापारियों की तरफ से माला पहना कर और मुंह मीठा कराकर बधाई दी। वरिष्ठ व्यापारी नेता अनुप वर्मा ने कहा की करोना काल में आप दोनो ने बढ़ चढ़ कर समाज हित देश हित के लिए कार्य किया है। इसलिए आप लोगो का सम्मान करने की जरूरत है। जिससे प्रेरणा लेकर और लोग भी आगे आए
 मुसाब खान ने आए हुवे सभी वरिष्ठ व्यापारी नेताओ का माला पहना कर स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया बृजेश चौरसिया ने कहा की वो सदा संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों को पूरा करने के लिए तन मन धन से वचनबद्ध है और देश समाज के लिए आधी रात को भी खड़े है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष कुमार गुप्ता, राजकुमार केसरवानी,विशाल वर्मा,संजीव मेहरोत्रा , लाली सरदार, उज्जवल टंडन, आसिफ भाई,पाठक,अन्नू केसरवानी, नमन ज्योत सिंह रॉयल,डिक्की सरदार,मनीष पंकज, महिंद्रा अभिषेक मित्तल, काशिफ अमान, मोहित चोपड़ा, शक्ति गर्ग, अभिषेक कपूर, तरंग अग्रवाल, आनंद, टंडन पप्पन, बृजेश सीडाना, संजय मल्होत्रा, विशाल गुलाटी आदि व्यापारी मौजुद रहे।

भारत: बारिश में 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष अगस्त में 19 साल में सबसे कम बारिश हुई। अगस्त माह में बारिश में 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। विभाग के अनुसार, कमजोर मानसून के दो प्रमुख दौर देशभर में नौ से 16 अगस्त और 23 से 27 अगस्त के बीच सक्रिय रहे, जब भारत के उत्तर-पश्चिम, मध्य तथा आसपास के प्रायद्वीपीय और पश्चिमी तट पर कम बारिश दर्ज की गई।
 पूरे देशभर में बारिश दीर्घावधि औसत (एलपीए) से कम से कम 24 प्रतिशत कम थी, जो 2002 से यानी पिछले 19 से सबसे कम रही।” विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून आधिकारिक तौर पर एक जून को आता है और 30 सितंबर तक सक्रिय रहता है।

जून के महीने में 10 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई, लेकिन जुलाई और अगस्त दोनों में बारिश में क्रमशः सात और 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। विभाग के अनुसार, अगस्त में देश में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई।
आईएमडी के चार मौसम विभाग संभागों में से मध्य भारत में 39 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। देश के इस हिस्से में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा का एक बड़ा क्षेत्र शामिल है। उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें उत्तरी भारतीय राज्य शामिल हैं, वहां 30 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई।


साइट को इंटरनेट से हटाने के कदम, निर्देश दिया

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए गूगल, यूट्यूब और दिल्ली पुलिस को एक विवाहित महिला की आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो वाले लिंक तथा साइट को इंटरनेट से हटाने के कदम उठाने का निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 16 सितंबर तय करते हुए गूगल, यूट्यूब, केंद्र और दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ से तस्वीरें एवं वीडियो हटाने की मांग करने वाली महिला की याचिका पर जवाब देने का निर्देश दिया है। उच्च न्यायालय ने यह अंतरिम आदेश एक महिला की याचिका पर दिया है जिसमें उसने छद्म नामों से चल रही अश्लील वेबसाइट पर रोक लगाने का केंद्र को निर्देश देने की मांग की है।
याचिका में कहा गया कि गूगल को यह निर्देश दिया जाए कि वह उसकी वेबसाइट पर महिला से जुड़ी किसी भी तरह की नग्नता वाली, यौन सामग्री वाली तथा छेड़छाड़ की गई तस्वीरों पर रोक लगाए। अदालत ने कहा, ”गूगल एलएलसी, यू ट्यूब, केंद्र तथा दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ से यह उम्मीद की जाती है कि सुनवाई की अगली तारीख से पहले, याचिकाकर्ता की आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो वाली साइट और लिंक को इंटरनेट से हटाने के लिए वे आवश्यक कदम उठाएंगे।”
केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता अनुराग अहलुवालिया ने हलफनामा दायर करने के लिए कुछ समय की मांग करते हुए अदालत को आश्वासन दिलाया कि आपत्तिजनक सामग्री को हटाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। गूगल एलएलसी और यूट्यूब की ओर से पेश अधिवक्ता ममता झा ने कहा कि यूट्यूब से संबंधित सभी यूआरएल हटा दिए गए हैं और दस चैनल पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। अदालत ने दिल्ली पुलिस को उसके साइबर प्रकोष्ठ के माध्यम से इस मामले में एक पक्षकार बना दिया है।

सीआरपीएफ के 1 जवान सहित 2 लोग घायल हुए

श्रीनगर। श्रीनगर के चानापोरा इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हथगोले से किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान सहित दो लोग घायल हो गए। 
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने यहां सरकारी आवासीय क्वार्टरों के पास सुरक्षा बलों पर हथगोला फेंका। उन्होंने बताया कि धमाके में सीआरपीएफ के जवान के अलावा एक महिला घायल हो गई।

विश्वविद्यालय ने परास्नातक में प्रक्रिया शुरू की

संदीप मिश्र        
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परास्नातक में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी। छात्र 10 से 25 सितंबर तक प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। एलएलबी, एलएलएम और एमएड में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश होंगे लेकिन कई साल बाद विश्वविद्यालय के द्वारा एमएससी, एमएससी कृषि व बीएलएड के प्रवेश सीधे मेरिट के आधार पर कराए जाएंगे।
इसके पीछे की वजह है कि इन पाठ्यक्रमों में सीटों से कम आवेदन आते हैं। प्रवेश परीक्षा से होने वाले प्रवेश के लिए भी विश्वविद्यालय इस बार काउंसलिंग नहीं करायेगा। इसको लेकर पहले ही निर्णय लिया जा सका है। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों के मेरिट के आधार पर प्रवेश होंगे। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग रखी गई है। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है।
विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 में प्रवेश की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दी थी। 1 अगस्त से बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू हुए। अब भी महाविद्यालयों में प्रवेश चल रहे हैं। इसका विश्वविद्यालय विलंब शुल्क ले रहा है। 20 सितंबर तक विलंब शुल्क से प्रवेश लिए जाएंगे। परास्नातक में प्रवेश के आवेदन 10 से 25 सितंबर तक भरे जाएंगे।
इससे साफ है कि बिना मेरिट वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश इसके बाद शुरू होंगे, लेकिन जिनमें प्रवेश परीक्षा होगी उसके प्रवेश 5 अक्टूबर के बाद ही होंगे। एलएलबी, एलएलएम और एमएड की करीब छह हजार सीटे हैं। सबसे ज्यादा सीटें एलएलबी की हैं। इसके अलावा एमएड की एक हजार और एलएलएम की 90 सीटे हैं। स्नातक में अब तक पौने दो लाख सीटों के लिए 1 लाख 35 हजार से अधिक प्रवेश हो चुके हैं।
ऑफलाइन ही होगी प्रवेश परीक्षा।
कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय पहले प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए एजेंसी का डेमो भी लिया गया था। छात्र घर बैठकर परीक्षा दे सकते थे लेकिन अब सभी संस्थान खुल चुके हैं। कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी आयोजन हो रहा है। इसकी वजह से परीक्षा हर बार की तरह इस बार भी ऑफलाइन मोड में करायी जाएगी।
प्रवेश से जुड़ी सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी। दो पालियों में परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। पहली पाली में एमएड और दूसरी पाली में एलएलएबी और एलएलएम की परीक्षा होगी। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर चार अंक मिलेंगे और एक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेगा।

सक्सेना की छवि खराब करने की वीडियो वायरल

संदीप मिश्र                
बरेली। बिना किसी सबूत के भाजपा के युवा मोर्चा के महानगर अध्‍यक्ष की न‍ियुक्‍त‍ि में कथ‍ित रूप से पैसे के लेनदेन के आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि षड़यंत्र के तहत महानगर अध्यक्ष डा केएम अरोड़ा और भाजयुमो अध्यक्ष अमन सक्सेना की छवि खराब करने के लिए यह वीडियो बनाकर वायरल की गई।
महानगर अध्यक्ष ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में वीडियो वायरल करने वाले पदाधिकारियों से पूछताछ की जिसमें यह बात सामने आयी कि विरोधी गुट के इशारे पर मनगढ़ंत बातें कर वीडियो बनाया। मामले में महानगर टीम के चारों पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है। महानगर उपाध्यक्ष और आईटी हेड समेत चारों पदाधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया है। इन्हें अब भाजपा के किसी भी कार्यक्रम में कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। पदों से निष्कासन भी तय माना जा रहा है।
प्रकरण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह को रिपोर्ट भेजी गयी है। साथ ही भाजपा महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने प्रदेश सह संगठन मंत्री को फोन करके भी पूरा घटनाक्रम बताया। षड़यंत्र की तह तक जाने के लिए महानगर के चारों महामंत्री को जांच सौंपी गयी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर हाईकमान स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा कार्यालय में सख्ती, शाम 6 बजे पड़ जाएंगे ताले
कथित आरोप लगाते हुए वायरल की गयी वीडियो ने भाजपा की खूब भद पिटवायी है। षड़यंत्र के तहत बनायी गयी वीडियो की गूंज लखनऊ तक पहुंची। इस वीडियो के बाद पार्टी कार्यालय में सख्ती बढ़ायी गयी है। महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 2 बजे तक अध्यक्ष बैठते हैं। इसके बाद अध्यक्षों के कमरे लॉक कर दिए जाएंगे। अध्यक्ष के आने पर ही खुलेंगे। इसके साथ प्रतिदिन शाम 6 बजे तक पार्टी कार्यालय खुलेगा। इसके बाद मुख्य गेट पर ताला पड़ जाएगा। हालांकि कार्यक्रम होने पर खुला रहेगा। इससे देर शाम तक कार्यालय में बैठने पर भी रोक लगेगी। वायरल वीडियो सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय के एक कमरे में बैठकर बनाया गया था।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर हिस्सा लेंगे केजरीवाल

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुक्रवार शाम यहां भव्य गणेश पूजन में हिस्सा लेंगे। इस भव्य गणेश पूजन में केजरीवाल के अलावा उनकी सरकार के कई मंत्री भी शामिल लेंगे। शाम सात बजे से पूजन का सीधा प्रसारण होगा।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा, “हम एक भव्य गणेश पूजन का आयोजन कर रहे हैं और मैं दिल्लीवासियों सहित देश के सभी 130 करोड़ लोगों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। उम्मीद है कि एक चमत्कार होगा और हमारी सभी इच्छाएं पूरी होंगी क्योंकि 130 करोड़ लोग एक साथ भगवान श्री गणेश की पूजा करेंगे।”
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गणेश चतुर्थी उत्सव के सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री ने गणेश उत्सव को देशभक्ति और आध्यात्मिकता का मिश्रण बताते हुए आज शाम लोगों को ‘आरती’ के सीधे प्रसारण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
केजरीवाल ने कहा कि इस अवसर पर बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन और सुरेश वाडेकर भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि गणेश चतुर्थी समारोहों ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों को एकजुट करने का काम किया। उन्होंने माता-पिता से अपने बच्चों में देशभक्ति और आध्यात्मिकता की भावना विकसित करने की अपील भी की।

इंडिया में मामलों के चलते रद्द किया अंतिम टेस्ट

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच टीम इंडिया में कोरोना मामलों के चलते रद्द करना पड़ा है। इंग्लैंड एन्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान जारी कर कहा,”भारतीय शिविर में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने की आशंका के कारण, भारत मैदान में एक टीम उतारने की स्थिति में नहीं है। हम इस खबर के लिए प्रशंसकों और पार्टनर्स से माफ़ी मांगते हैं क्योंकि इससे कईयों को भारी निराशा हुई होगी। ‘

प्रबुद्ध वर्ग: बुद्धजीवियों को जोड़ना शुरू किया गया

संदीप मिश्र             
बरेली। भाजपा ने मिशन 2022 की तैयारियां तेज करते हुए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिये बुद्धजीवियों को जोड़ना शुरू कर दिया है। जिले में आज दो जगहों पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं। नवाबगंज में प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज तकनीक का जमाना है।
हम तकनीक का सहारा लेकर समाज और देश को उन्नति की तरफ ले जा सकते हैं। कोविड काल में केंद्र और प्रदेश सरकार की संयुक्त रणनीति से ही कोविड महामारी को नियंत्रण में किया गया। भाजपा में हर वर्ग के लोगों की उन्नति हो रही है।
प्रबुद्ध सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि विश्व गुरु भारत तभी बन सकता है जब देश की जनता की बुनियादी जरूरतें पूरी की जा सकें। बुनियादी जरूरतों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व देश की  मोदी सरकार कृत संकल्पित है। कार्यक्रम संयोजक टी आर गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। नवाबगंज में एक बरातघर में कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, डॉक्टर एमपी आर्य, विशाल गंगवार, रमेश गंगवार, भुजेन्दर् गंगवार, रवि शंकर गंगवार, डॉ एके गंगवार, रविंद्र सिंह राठौर, मनोज शर्मा, श्याम रस्तोगी, सरजू गंगवार, राजीव गंगवार, शशि कपूर, विनोद दिवाकर, राम पाल गंगवार, राममोहन गंगवार, विनोद गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, प्रेम प्रकाश रस्तोगी, डॉ नरेश कश्यप, वीरपाल गंगवार, दीपक सूरी, प्रिया शंकर एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

यूके: डाक्यूमेंट्री फिल्म 'लत' का लोकार्पण किया

पंकज कपूर           
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में समाज में फैल रहे नशे के कुप्रभाव को कम करने से सम्बन्धित डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘‘लत‘‘ का वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक द्वारा नशे के कुप्रभाव को रोकने तथा सामाजिक जनजागरण के लिये किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए इस प्रकार के प्रयासों को समाज के व्यापक हित में बताया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे और नशे के कारोबार पर रोक लगाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसमें पुलिस, नारकोटिक्स विभागों के साथ सभी जागरूक नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे के कुप्रभाव को रोकने में लत फिल्म मददगार होगी।
फिल्म के निदेशक अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह फिल्म लोहाघाट के एक युवा की कहानी पर आधारित है। नशे का व्यक्ति और समाज पर पडने वाले कुप्रभावों को फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत करने का उनका प्रयास है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द, चेयरमैन सेन्टर बोर्ड आफ फिल्म सर्टिफिकेशन प्रसून जोशी, चेयरमैन इलारा कॅपिटल राज भट्ट, चेयरमैन सी डाट भारत सरकार श्री राजकुमार आदि उपस्थित थे।

देश के ग्राहकों के लिए 'फ्लैगशिप स्टोर' लॉन्च किया

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। स्पोर्ट्सवियर की दिग्गज कंपनी एडिडास ने आज पूरे देश के ग्राहकों के लिए अपना डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया। इस कंपनी की बिल्कुल नई वेबसाइट की परिकल्पना करने और संवारने में ग्राहकों के रिव्यू और राय को ध्यान में रखा गया है। डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर मुख्य रूप से खरीदारी में आसानी का अनुभव, इनोवेशन, अत्याधुनिक यूआई और तेज इंटरफेस देने पर केंद्रित है ताकि ग्राहकों को विश्वस्तरीय ऑनलाइन शॉपिंग का आनंद मिले और यह स्टोर डिजिटल खरीदारी का बेहतर और अधिक आसान अनुभव देगा। ग्राहको को यह वेबसाइट इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी के दम पर बेहतर अनुभव देती है ताकि वे अधिक आसानी से डिजिटल स्टोर में नेविगेट करें और पसंदीदा प्रोडक्ट खरीदने का आनंद लें। पूरे डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर में सर्च से लेकर नेविगेशन तक ग्राहकों को सहायक साथ होने का अनुभव होता है जो सही प्रोडक्ट, फिटिंग ढूंढ़ने और खरीदने में मदद करता है और विभिन्न कैटेगरी में जाने का भी बेहतर अनुभव देता है ताकि वे ऑनलाइन खरीदारी का सुहाना सफर किया करें। इस प्लैटफॉर्म का विकास खेल से जुड़ी तमाम चीजें खरीदने की पसंदीदा मंजिल के रूप में किया जा रहा है। इसमें रनिंग, लाइफस्टाइल, ट्रेनिंग और फुटबॉल रेंज़ जैसे रणनीतिक महत्व के वर्गों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह फ्लैगशिप स्टोर खास ग्राहक समूहों - महिलाओं और बच्चों को भी बेहतर अनुभव देता है।
सुनील गुप्ता, सीनियर डायरेक्टर, ब्रांड एडिडास, इंडिया ने डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च के अवसर पर कहा, "ग्राहकों के फीडबैक को ध्यान में रखते हुए हमने नया डिजिटल स्टोर लॉन्च कर भारत में हमारे ब्रांड की अटूट विश्वसनीयता बना ली है। हमारा मकसद ई-कॉमर्स साइट की मानसिकता बदल कर ग्राहकों के दिलों में डिजिटल ब्रांड स्टोर की जगह बनाना है। इसके केंद्र में ग्राहकों का जुनून है। डिजिटल स्टोर होने से हमारी विश्वसनीयता बढ़ेगी, ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा और स्थायी विकास के हमारे अथक प्रयास जारी रहेंगे। इनोवेटिव तकनीक और बेहतर यूजर इंटरफेस से ग्राहकों के लिए हर खरीदारी यादगार रहेगी।'
लॉन्च के साथ-साथ ब्राण्ड एडिडास हैकर्स, कोडर्स और तकनीकी विशेषज्ञों को आमंत्रित करेगा कि वे वेबसाइट के बीटा वर्जन का परीक्षण कर किसी बग, कम्पैटेबलिटी की समस्या को सामने लाएं और तकनीकी राय देने के लिए उन्हें पुरस्कृत भी करेगा। नए और लुभावने आफर और आयोजनों के माध्यम से यह ब्राण्ड ग्राहकों से जुड़ कर खरीदारी का जोश भरेगा और उन्हें आगामी त्योहारी सीजन के लिए तैयार करेगा।

यूके में जनरल गुरमीत को नया राज्यपाल बनाया

पंकज कपूर       
देहरादून। उत्तराखंड में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार ने रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को नया राज्यपाल बनाया है। गुरमीत सिंह उत्तराखंड के 8 वे राज्यपाल होंगे।
गौरतलब है उत्तराखंड में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कुछ दिन पहले अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार ने रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को नया राज्यपाल बनाया है। लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भारतीय सेना में कई दशक की नौकरी के बाद साल 2016 में रिटायर हुए। भारतीय सेना में रहते हुए उनकी बेहतरीन सेवा के लिए उन्हें चार बार राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया, जिसमें दो गैलेंट्री और दो चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन अवॉर्ड शामिल हैं।
उत्तराखंड में इससे पहले सुरजीत सिंह बरनाला 09 नवंबर 2000 से 07 जनवरी 2003 , सुदर्शन अग्रवाल 08 जनवरी 2003 से 28 अक्तूबर 2007 , बनवारी लाल जोशी 29 अक्तूबर 2007 से 05 अगस्त 2009 , मार्गरेट अल्वा 06 अगस्त 2009 से 14 मई 2012 , अज़ीज़ कुरैशी 15 मई 2012 से 08 जनवरी 2015 , कृष्ण कांत पॉल 08 जनवरी 2015 से 25 अगस्त 2018 , बेबी रानी मौर्य 26 अगस्त 2018 से 08 सितंबर 2021 तक राज्यपाल रही है ।

अजब: इटली के समुंद्र से मिली एक अजूबा शार्क

इटली। इटली के समुद्र से एक ऐसी शार्क हाथ लगी है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस शार्क का चेहरा सूअर जैसा था। सोशल मीडिया पर सूअर जैसी शक्ल की शार्क का फोटो वायरल हो रहा है। इसको देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। द मिरर के मुताबिक, इटली के एल्बा आइलैंड में नेवी ऑफिसर्स मछली पकड़ने गए थे। उन्होंने समुद्र में जाल डाल रखा था और मछली फंसने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान जाल में जो चीज फंसी उसे देखकर वह हैरान रह गए। उनके हाथ एक ऐसी शार्क लगी जिसकी शक्ल बिल्कुल सूअर जैसी थी।
शार्क की इस प्रजाति को सूअर जैसे मुंह के लिए जाना जाता है। इस शार्क का नाम एंग्युलर रफशार्क है। इसका साइंटिफिक नाम ऑक्सीनॉटस एंट्रीना है। ये समुद्र में 2,300 फीट की गहराई में पाया जाता है। शार्क की ये प्रजाति काफी कम ही देखी जाती है, क्योंकि ये प्रजाति विलुप्त के कगार पर है।

सीएम ममता के खिलाफ प्रियंका को मैदान में उतारा

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए राज्य की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार ममता बनर्जी के खिलाफ प्रियंका टिबरीवाल को मैदान में उतारा है।
भाजपा के महासचिव अरुण सिंह की ओर से शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया। पार्टी ने भवानीपुर से प्रियंका टिबरीवाल, समसेरगंज से मिलन घोष, और जंगीपुर से सुजीत दास को उम्मीदवार घोषित किया है।
उल्लेखनीय है कि 2011 और 2016 के विधानसभा चुनाव में सुश्री बनर्जी भवानीपुर सीट से ही जीती थीं। तृणमूल कांग्रेस ने भवानीपुर से सुश्री बनर्जी, जांगीपुर से जाकिर हुसैन और शमशेरगंज से अमिरुल इस्लाम को उतारा है। दरअसल मुख्यमंत्री बनर्जी राज्य में हुए विधान सभा चुनाव में नंदीग्राम की सीट से भाजपा के प्रत्याशी शुभेन्दु अधिकारी से हार गईं थी।
चुनाव में हालांकि तृणमूल कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला था जिसके बाद सुश्री बनर्जी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। संविधानिक व्यवस्था के चलते उन्हें अपने पद पर बने रहने के लिए छह महीने के भीतर विधान सभा का सदस्य होना जरूरी है जो समय सीमा पांच नवंबर में खत्म हो रही है। इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान किया गया है।

औवेसी के खिलाफ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया

हरिओम उपाध्याय          
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष एंव लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत अन्य धाराओं में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है।
ओवैसी पर बिना अनुमति जनसभा करने और लोगों को रामसनेही घाट स्थित मस्जिद के नाम पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के अलावा मुकदमे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाराबंकी शहर की सिटी पुलिस चौकी प्रभारी हरिशंकर साहू की तहरीर पर ओवैसी के खिलाफ बगैर अनुमति के जनसभा करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने, धारा 144 व कोविड-19 एवं महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बीच उप जिलाधिकारी सदर पंकज सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के जनसभा करने व कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन सहित अन्य बातें सामने आई हैं। कार्यक्रम के वीडियो व फुटेज एकत्र किए जा रहे हैं। कल देर रात करीब 10 बजे बाराबंकी नगर कोतवाली में यह मुकदमा दर्ज हुआ है।
गौरतलब है कि दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने ओवैसी व कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर कराए जाने की मांग करते हुए कल शाम राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह से की थी। उसकी प्रति जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेजी थी।
विधायक सतीश शर्मा ने अपर मुख्य सचिव को भेजे पत्र में लिखा था कि गुरुवार को कटरा मुहल्ला में बिना अनुमति के मीटिंग कर ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रामसनेहीघाट में 100 साल पुरानी मस्जिद शहीद कराने का आरोप लगाया है, जो निंदनीय व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है, जबकि अवैध ढांचे को संवैधानिक प्रक्रिया के तहत गिराया गया है।
बाराबंकी जिला प्रशासन ने ओवैसी के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई थी। पार्टी के पदाधिकायिों ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चाय पार्टी करने की मंजूरी ली थी। लेकिन को बड़े से मैदान में बाकायदा मंच बनाकर जनसभा करा दी गई। कार्यक्रम में सैकड़ों की भीड़ जुटी जबकि जिला प्रशासन ने सिर्फ 50 लोगों की अनुमति दी गई थी। जनसभा मैं गैर जिलो से भी लोग शामिल हुए थे। जब विधायक ने अपर मुख्य सचिव गृह से इसकी शिकायत की तब पुलिस हरकत में आई और ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

एमबीबीएस प्रथम वर्ष के पांच छात्र संक्रमित मिलें

कविता गर्ग          
नागपुर। महाराष्ट्र के वानाडोंगरी में दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के पांच अन्य छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि उन्हें कोरोना के दोनों टीके लग चुके है।
सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार एमबीबीएस प्रथम वर्ष के संक्रमित पांचों छात्रों में से चार छात्राएं और एक छात्र है।
सूत्रों ने बताया लड़कियां छात्रावास में हैं और उन्हें वानडोंगरी में उसी परिसर में कॉलेज के शालिनिताई मेघे अस्पताल और अनुसंधान केंद्र (एसएमएचआरसी) में स्थानांतरित किया गया है।
दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज (डीएमएमसी) ने एसएमएचआरसी में 100 छात्रों का कोरोना परीक्षण किया था। इस सप्ताह की शुरुआत में उनके 11 सहपाठी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
सूत्रों ने बताया कि अभी तक 16 मेडिकल छात्र कोरोना से संक्रमित हो चुके है। नागपुर नगर निगम द्वारा उनके संस्थागत क्वारंटीन का निर्णय लिया गया है। सभी छात्र ठीक है और अधिकतर में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक पहले राउंड में पांच दिन के बाद डीएमएमसी सभी छात्रों का फिर से आरटीपीसीआर परीक्षण कर सकती है।

पुलिस विभाग की बाबत फैसला लेते हुए निर्देश दिए

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग की बाबत एक बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश दिए हैं कि सीएम और डीजी ऑफिस की सिफारिश पर जनपदों में थानेदार और सीओ को हटाया रखा ना जाए। इस बाबत जिले के कप्तान अपने विवेक से इंस्पेक्टर और सीओ की पोस्टिंग करें। मुख्यमंत्री के इन आदेशों से अब सीएम और डीजीपी मुख्यालय में तैनात अधिकारियों की कार्यशैली पर अंगुलियां उठाई जाने लगी है। पुलिस महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और डीजी ऑफिस के कुछ बड़े अधिकारियों के पर कतरने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने लखनऊ पुलिस पर नजर रखने के लिए दो समितियां भी गठित की है। इन समितियों में डीजी इंटेलीजेंस, एडीजी ला एंड ऑॅर्डर, एडीजी स्थापना और एक गृह सचिव शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाई जा रही है। जनपदों में तबादले और नियुक्ति में पारदर्शिता स्थापित करने, काबिल एवं योग्य अफसरों को मौका मिलने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की ओर से अब जनपदों में पुलिस अधीक्षक को थाना अध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी की पोस्टिंग करने के अधिकार दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि कई पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री से थाना अध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी की पोस्टिंग में बड़े अधिकारियों के हस्तक्षेप करने की शिकायत की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनकी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए यह दो टूक निर्णय सुनाया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने उत्तर प्रदेश के चार पुलिस कमिश्नरेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि जनपद का कप्तान अपने विवेक से थाना अध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी की नियुक्ति और तबादला करें। यदि इनके तबादले और नियुक्ति में हाई लेवल पर कोई सिफारिश आती है तो उसे किसी भी हालत में ना माना जाए। दबाव कोई दबाव बनाए तो इस बाबत शिकायत करें।

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौंत

चेन्नई। तमिलनाडु के वीरुधुनगर जिला में शिवकाशी के नजदीक थायिलपट्टी गांव में शुक्रवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान शंमुगराजा के तौर पर हुयी है। बताया जा रहा है कि शंमुगराजा ने घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छह लोग एक घर में अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम कर रहे थे। इस दौरान घर्षण से विस्फोट हो गया। इस घटना में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तथा दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

देश में सीमेंट की कीमतों में उछाल की संभावना

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। देश में रोजाना बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दामों के साथ-साथ आवश्यक खाद्य वस्तुओं के दामों ने लोगों के पसीने छुड़ा रखे हैं। राहत मिलने की उम्मीद में किसी तरह से जीवन की पटरी पर गाड़ी को दौड़ा रहे लोगों को अब किसी भी क्षेत्र में राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। क्योंकि अब देश में सीमेंट की कीमतों में उछाल आने की संभावना है। अनुमान के पीछे कारण है कि मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद मांग में तेजी आएगी। बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी से देश के कुछ हिस्सों में सीमेंट की मांग में तेजी आनी शुरू भी हो गई है।
दरअसल सीमेंट की कीमतों में आखिरी तेजी जून 2021 में आई थी। उसके बाद जुलाई और अगस्त माह में सीमेंट की मांग गिर गई। इसकी प्रमुख वजह, मॉनसून था। इसके अलावा बढ़ता कॉम्पिटीशन भी कीमतों में कमी की एक वजह है।अगस्त में सीमेंट प्राइस लगभग 3 फीसदी गिरकर 328 रुपये प्रति 50 किलो पर आ गया। ईस्टर्न रीजन में कीमत 6 फीसदी गिरी थी।लेकिन अब सीमेंट कंपनियों को उम्मीद है कि मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद अक्टूबर से सीमेंट की डिमांड में वृद्धि होगी, इसका असर कीमतों में इजाफे के रूप में सामने आएगा। देश के दक्षिणी हिस्से में मांग में तेजी आनी शुरू भी हो चुकी है।सीमेंट की डिमांड बढ़ने की एक वजह यह भी है कि केन्द्र सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स पर खर्च बढ़ा रही है। इसके अलावा राज्य सरकारें भी हाउसिंग, रोड आदि प्रॉजेक्ट्स पर खर्च कर रही हैं।

24 घंटों में कोरोना के 35 हजार नए मामलें दर्ज

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 35 हजार नए मामले दर्ज किये गए। जबकि 37.5 हजार से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी।
देश में गुरुवार को 67 लाख 58 हजार 491 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 72 करोड़ 37 लाख 84 हजार 586 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के34,973 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 31 लाख 74 हजार 904 हो गया है। इस दौरान 37 हजार 681 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 23 लाख 42 हजार 299 हो गयी है।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 2968 घटकर तीन लाख 90 हजार 646 रह गये हैं। इस दौरान 260 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,42,009 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.18 फीसदी पर आ गयी जबकि रिकवरी दर 97.49 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरा सक्रिय मामले 55 घटकर 51364 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6308491 हो गयी है, जबकि 55 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 138017 हो गया है।


वीडियो बनाने वाले दो युवकों के विरूद्ध मामला

मनोज सिंह ठाकुर            
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के ग्राम बनिया में बारिश ना होने के कारण अंधविश्वास के चलते छह मासूम बच्चियों को नग्न कर मुसल पर मेढकी को बांधकर देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए सार्वजनिक रुप से ग्राम में घुमाए जाने के मामले में 6 महिलाओं और वीडियो बनाने वाले दो युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के जबेरा थाना अंतर्गत ग्राम बनिया में 4 से 6 वर्ष की मासूम बच्चियों को निर्वस्त्र कर अंधविश्वास के चलते घुमाए जाने के मामले में जबेरा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देश के उपरांत जांच किए जाने पर इन बच्चियों की माताओं सहित वीडियो बनाकर वायरल करने वाले दो युवकों को भी पास्को एक्ट और जेजे एक्ट के तहत कल मामला दर्ज किया गया है।


विकास के नाम पर देश को निर्भर बनाने का ढोंग

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर सरकार पर तंज करते हुए आज कहा कि देश को विकास के नाम पर आत्मनिर्भर बनाने का ढोंग किया जा रहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया , “देश का विकास कर के एक ‘आत्मनिर्भर’ ‘अंधेर’ नगरी बना दी।
उन्होंने बेरोजगारी को लेकर एक अखबार में छपी खबर पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़े के अनुसार बेरोज़गारी एक साल में 2.4 फीसदी बढ़कर 19.3 फीसदी हुई है। राहुल गांधी ने इससे पहले देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए भी व्यंग्यात्मक लहजे में कहा , “ हमारे देश की उन्नति के रास्ते का हर विघ्न दूर हो गणेश चतुर्थी।

कांग्रेस मुख्यालय पर कमेटी के साथ बैठक: प्रियंका

हरिओम उपाध्याय           
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी कांग्रेस मुख्यालय पर एडवाइजरी कमेटी के साथ बैठक कर रही है। बैठक के दौरान एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा गया है कि कांग्रेस की ओर से प्रदेश भर में हम वचन निभाएंगे प्रतिज्ञा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा हम वचन निभाएंगे नाम से प्रदेश भर में 12000 किलोमीटर का रास्ता तय करते हुए बड़ी ग्राम पंचायतों और कस्बों के भीतर से होकर गुजरेगी।
शुक्रवार की सवेरे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा तकरीबन 10.30 बजे पार्टी के राजधानी स्थित मुख्यालय पर पहुंची। यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले भारत रत्न स्वर्गीय गोविंद बल्लभ पंत जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। पहले से निर्धारित किए गए प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के स्थान पर अब उनका 12 सितंबर तक का कार्यक्रम तय किया गया है। इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में भी जाएगी। कांग्रेस मुख्यालय पहुंचते ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस की सलाहकार और रणनीति कमेटी के साथ बैठक आरंभ कर दी। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी अभियानों और कार्यक्रमों को लेकर जनता के साथ मंथन किया जा रहा है। इस दौरान तय किया गया है कि कांग्रेस अपना उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावी अभियान शुरू करते हुए कई कार्यक्रमों की शुरुआत करेगी।
कांग्रेस सलाहकार समिति और रणनीति कमेटी की बैठक में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा हम वचन निभाएंगे निकालने का निर्णय लिया गया। बड़े गांवों और कस्बों से होकर गुजरने वाली कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा तकरीबन 12000 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से अंतिम रुप दिया जा रहा है। सलाहकार और रणनीति कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रदेश चुनाव कमेटी के साथ बैठक करेंगी।

विधानसभा चुनावों में टिकट न देने का फैसला किया

हरिओम उपाध्याय                    
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से किनारा करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें मऊ सीट से टिकट न देने का फैसला किया है। उनके स्थान पर पार्टी अध्यक्ष भीम राजभर चुनाव लड़ेंगे। बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ”बसपा का अगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा आम चुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि बसपा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भीम राजभर का नाम तय किया गया है।” गौरतलब है कि अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है।
उन्होंने कहा, ”जनता की कसौटी व उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयासों के तहत ही लिए गए इस निर्णय के फलस्वरूप पार्टी प्रभारियों से अपील है कि वे पार्टी उम्मीदवारों का चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें ताकि सरकार बनने पर ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने में कोई भी दिक्कत न हो।”

मायावती ने कहा, ”बसपा का संकल्प ‘कानून द्वारा कानून का राज’ के साथ ही उत्तर प्रदेश की तस्वीर को भी अब बदल देने का है ताकि प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि बच्चा-बच्चा कहे कि सरकार हो तो बहनजी की ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ जैसी तथा बसपा जो कहती है वह करके भी दिखाती है, यही पार्टी की सही पहचान भी है।

10 सितंबर से उपलब्ध होगा ‘जियोफोन नेक्स्ट’

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित किफायती स्मार्टफोन ‘जियोफोन नेक्स्ट’ परीक्षण के उन्नत चरण में है और जियो के एक बयान के मुताबिक ये बाजार में दिवाली के त्योहारी सीजन से पहले आ जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि जियो और गूगल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा ‘जियोफोन नेक्स्ट’ 10 सितंबर से उपलब्ध होगा।
जियो ने अब एक बयान में कहा है, ”दोनों कंपनियों ने आगे और सुधार के लिए सीमित उपयोगकर्ताओं के साथ जियोफोन नेक्स्ट का परीक्षण शुरू कर दिया है और दीवाली के त्योहारी सीजन तक इसे अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय रूप से काम जारी है।
बयान में आगे कहा गया कि इस अतिरिक्त समय से वैश्विक स्तर पर पूरे उद्योग में देखी जा रही अर्धचालकों की कमी को कम करने में भी मदद मिलेगी। जियो और गूगल ने कहा कि उन्होंने बहुप्रतीक्षित जियोफोन नेक्स्ट की पेशकश की दिशा में काफी प्रगति की है।

इस फोन को दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से भारत में बना रही हैं। जियोफोन नेक्स्ट अपनी तरह का पहला उपकरण है, जिसमें एंड्राइड और प्ले स्टोर पर आधारित ऑप्टिमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है। अनुमान है कि जियोफोन नेक्स्ट बेहद किफायती स्मार्टफोन होगा, हालांकि इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है।


समुदाय व अमेरिका की उम्मीदों के अनुरूप नहीं

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि तालिबान की अंतरिम सरकार अंतरराष्ट्रीय समुदाय और अमेरिका की उम्मीदों के अनुरूप नहीं है। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमने कार्यवाहक सरकार से अपनी प्रतिक्रिया के बारे में बात की है।
आपने हमें यह कहते हुए सुना है कि समावेशिता की कमी, ट्रैक रिकॉर्ड, सरकार में शामिल कुछ लोगों की पृष्ठभूमि चिंता का विषय है। यह निश्चित तौर पर ऐसी सरकार को नहीं दर्शाता, जिसकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय और अमेरिका ने उम्मीद की थी। उन्होंने कहा, ”यह एक शुरुआती कार्यवाहक सरकार है। इसमें कुछ पद रिक्त हैं।
हमारे लिए केवल अफगानिस्तान की भावी सरकार की संरचना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि हम यह देखेंगे कि क्या यह समावेशी सरकार है जो उन लोगों का प्रतिनिधित्व करती हो जिसका, तालिबान प्रतिनिधित्व करने का दावा करता है।
प्राइस ने जर्मनी में अमेरिका और उसके करीबी सहयोगियों की बैठक का जिक्र करते हुए कहा, कई चीजों पर आम सहमति बनी और कई लोगों ने अहम सवाल उठाए कि क्या तालिबान, लोगों की यात्रा की आजादी और सुरक्षित निकासी के अपने वादों पर खरा उतरेगा। क्या वे आतंकवाद के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करेंगे।
उन्होंने पूछा, ”आईएसआईएस-के, अल-कायदा सहित आतंकवादी समूहों से खतरे पर व्यापक चर्चा हुई जो अफगान सरजमीं से काम कर रहे हैं। क्या वे समावेशी सरकार बनाएंगे? क्या वे महिलाओं और लड़कियों की प्रगति बनाए रखेंगे। दूसरे शब्दों में कहें तो पिछले 20 वर्षों में हासिल की गयी बढ़त को क्या कायम रखा जाएगा। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय तालिबान को उसकी सार्वजनिक तथा निजी प्रतिबद्धताओं के लिए जवाबदेह ठहराता रहेगा।
उसने निजी रूप से यह वादा किया था कि वैध यात्रा दस्तावेज वाले जो लोग देश छोड़ना चाहते हैं, वे देश छोड़कर जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने बुधवार को जर्मनी के विदेश मंत्री हीको मास के साथ बैठक की और उसमें इस विषय पर चर्चा की गयी।

एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को मारीं टक्कर

पंकज कपूर       
सितारगंज। यहां सिडकुल रोड पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है जिसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सितारगंज के सिडकुल रोड पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें 108 सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रारम्भिक जांच के दौरान एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे की हालत को गंभीर देखते हुए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि दोनों युवक सितारगंज से सटे गांव पंडरी निवासी 32 वर्षीय दीपांकर पुत्र रामसरीख अपने साथी गांव के ही 30 वर्षीय छोटू पुत्र अंबिका प्रसाद के साथ सिडकुल की एक फैक्ट्री से रात्रि डयूटी कर गुरुवार की सुबह करीब सात बजे बाइक UK06AL-9349 से घर लौट रहे थे। कि इसी बीच रास्ते में डंपर UK06CB7220 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दीपांकर की मौत हो गई। जबकि छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को सीएचसी लाया गया। यहां डॉक्टर ने दीपांकर को मृत घोषित कर दिया और छोटू को इलाज के लिए हल्द्वानी के रेफर कर दिया।चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिलाषा पांडे ने बताया कि 108 सेवा वाहन से युवकों को घायल अवस्था में लाया गया था जहां एक मृत पाया गया तथा दूसरे की हालत गम्भीर होने पर उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

मलबे की चपेट में आएं 2 बड़े ट्रक और 1 कार

पंकज कपूर               
देहरादून। रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ पर देर रात प्रकृति का तांडव देखने को मिला। जहां एकाएक लगातार होती बारिश, जिसके चलते मलबा सड़क पर आ गया और दो बड़े ट्रक और एक कार मलबे की चपेट में आ गए। ड्राइवरों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई वही एक ट्रक तो खाई में गिरते-गिरते बचा है। उसके चलते सिरोबगड़ मैं ट्रैफिक भी थम गया जिसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं। तस्वीरों के जरिए देखिये क्या रहे वहां हालात। 
बारिश ने कल रात गढ़वाल के सभी जिलो मे जमकर कहर बरपाया। रुद्रप्रयाग मे बद्रीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग से श्रीनगर के बीच कई जगहो पर बन्द हो गया है। यहां सिरोबागड के समीप मलबे की चपेट मे आने से दो ट्रक और अन्य छोटे वाहनो को भारी नुकसान हुआ। हालांकि जानमाल की कोई हानि नही हुई है। वही भारी संख्या मे वाहन राजमार्ग और फंसे है। उधर खाँकरा मे रेल परियोजना का कार्य कर रही कम्पनियों के स्टोन क्रशर को भी नुकसान पहुचा है। इसी तरह कई लिंक मोटरमार्ग भी बाधित हो चुके है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-391 (साल-02)
2. शनिवार, सितंबर 11, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...