बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी। चीन के रक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग की विस्तारवादी सोच और महाशक्ति बनने की महात्वाकांक्षा को लेकर आई अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट की जमकर आलोचना की है। अमेरिका पर पलटवार करते हुए रक्षा मंत्रालय ने वाशिंगटन को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। बता दें कि अमेरिकी रक्षा विभाग ने चीन की सैन्य महात्वाकांक्षा को लेकर दो सितंबर को संसद में एक रिपोर्ट पेश की थी। इसमें कहा गया था कि चीन के बढ़ते प्रभाव से ना केवल अमेरिका के राष्ट्रीय हित प्रभावित होंगे बल्कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा पैदा होगा। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने कहा कि रिपोर्ट पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और 140 करोड़ लोगों के बीच संबंधों की एक गलत तस्वीर पेश करती है। पिछले कई वर्षो के दौरान हुए घटनाक्रमों को देखें तो पता चलता है कि क्षेत्रीय अशांति के लिए पूरी तरह अमेरिका जिम्मेदार है। वह ना केवल अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का उल्लंघन करता है बल्कि उसके द्वारा उठाए गए कदम विश्व शांति को नुकसान पहुंचाते हैं।
रविवार, 13 सितंबर 2020
परमाणु बम से खतरनाक है रूसी हथियार
मॉस्को। अमेरिका के पास दुनिया सबसे विस्तृत एयर डिफेंस सिस्टम है लेकिन एक हथियार ऐसा है जिसे यह सिस्टम भी इंटरसेप्ट नहीं कर सकता है। रूस के पास है Avangard हाइपरसोनिक ग्लाइड वीइकल। देश का पहला स्ट्रैटिजिक मिसाइल फोर्स रेजिमेंट परमाणु क्षमता वाले इस वीइकल के साथ जंगी बेड़े में शामिल हुआ है।
चीन के न्यूज आउटलेट Sina के मुताबिक इस वीइकल की स्ट्राइक स्पीड और इंटरसेप्शन से बचने की ताकत इसे परमाणु बम से भी खतरनाक बनाती है। Sina के मुताबिक Avangard के जरिए रूस अमेरिका को संदेश देना चाहता है कि रूस की मिसाइलों के सामने अमेरिका का एयर डिफेंस किसी काम का नहीं है।
पिछले साल किया गया शामिल
पिछले साल ही रूस के रक्षा मंत्री सर्जेई शोइगू ने इस बात की पुष्टि की थी कि इसे जंगी बेड़े में शामिल किया गया है। रूस की स्ट्रैटिजिक मिसाइल फोर्स के कमांडर कर्नल जनरल सर्जेई काराकीव ने कहा था कि Avangard को यासनेन्स्की मिसाइल कंपाउंड में मॉस्को से 1,200 किमी दूर तैनात किया गया है।
वहीं, कुछ दिन पहले ही द वॉशिंगटन पोस्ट में छपे जर्नलिस्ट बॉब वुडवर्ड की किताब के अंश में यह पता चला था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा परमाणु हथियार सिस्टम बनाने का दावा किया था जो देश में पहले कभी नहीं देखा गया था। उन्होंने यहां तक कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ऐसा कुछ पहले कभी सुना भी नहीं होगा।
रूस में संक्रमितों की संख्या साढे 10 लाख
मास्को। (कोविड-19) संक्रमण के साढ़े पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा साढ़े दस लाख के भी पार पहुंच गया है। रविवार को देश के कोरोना वायरस रेस्पोंस सेंटर (Russia Coronavirus Response Center) ने यह जानकारी दी है। सेंटर के अनुसार, रूस में एक दिन में संक्रमण के 5,449 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 10,62,811 हो गई है। ताजा मामलों में से 23.5 फीसद केसों में संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आए हैं।
सेंटर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना संक्रमण के 5,449 मामले, देश के 84 क्षेत्रों से दर्ज किए गए हैं। वहीं, इनमें से 1,238 मामलों में कोई लक्षण नजर नहीं आया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 94 लोगों की मृत्यु हो गई है और इसके साथ ही देश में मौतों का आंकड़ा 18,578 तक पहुंच गया है। वहीं, इस दौरान 2,690 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं और ठीक होने वालों की कुल संख्या 8,76,225 हो गई है।
बजट घाटा, 3,000 के उच्चस्तर पर पहुंचा
वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका का बजट घाटा चालू बजट वर्ष के पहले 11 माह में 3,000 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। वित्त विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमेरिका सरकार को कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए बड़ी राशि खर्च करनी पड़ी है, जिससे असर बजट घाटे पर पड़ा है।
कोरोना से अमेरिका में गई लाखों नौकरियां
महामारी की वजह से अमेरिका में लाखों नौकरियां चली गई हैं। चालू बजट वर्ष की अक्टूबर से अगस्त की 11 माह की अवधि में बजट घाटा 3,000 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।इससे पहले 11 माह की अवधि में बजट घाटे का रिकॉर्ड 2009 में बना था। उस समय बजट घाटा 1,370 अरब डॉलर रहा था। यह 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट का दौर था।मौजूदा बजट घाटा पिछले रिकॉर्ड से दोगुना से अधिक हहै।मेरिका का 2020 का बजट वर्ष 30 सितंबर को समाप्त होना है। अमेरिकी कांग्रेस के बजट कार्यालय का अनुमान है कि पूरे बजट वर्ष में बजट घाटा 3,300 अरब डॉलर रहेगा।
झड़पः चीन के 60 से अधिक सैनिक मारें
बीजिंग/ नई दिल्ली। अपने आर्टिकल में गलवान को लेकर चौंकाने वाली बातें लिखीं हैं। इस आर्टिकल के मुताबिक, 15 जून को गलवान में हुई झड़प में चीन के 60 से ज्यादा सैनिक मारे गए। दुर्भाग्य से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ही भारतीय क्षेत्र में आक्रामक मूव के आर्किटेक्ट थे, लेकिन उनकी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) इसमें फ्लॉप हो गई। पीएलए से ऐसी अपेक्षा नहीं की जा रही थी।
आर्टिकल में कहा गया है कि भारतीय सीमा पर चीन की सेना की विफलता के परिणाम सामने आएंगे। चीनी आर्मी ने शुरुआत में शी जिनपिंग से इस विफलता के बाद फौज में विरोधियों को बाहर करने और वफादारों की भर्ती करने की बात कही है। जाहिर है, बड़े अफसरों पर गाज गिरेगी। सबसे बड़ी बात यह कि विफलता के चलते चीन के आक्रामक शासक जिनपिंग जो कि पार्टी के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के अध्यक्ष भी हैं और इस नाते पीएलए के लीडर भी, वो भारत के जवानों के खिलाफ एक और आक्रामक कदम उठाने के लिए उत्तेजित होंगे।
जिनपिंग के जनरल सेक्रेटरी बनने के बाद पीएलए की घुसपैठ बढ़ी
दरअसल, मई की शुरुआत में ही लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के दक्षिण में चीन की फौजें आगे बढ़ीं। यहां लद्दाख में तीन अलग-अलग इलाकों में भारत-चीन के बीच टेम्परेरी बॉर्डर है। सीमा तय नहीं है और पीएलए भारत की सीमा में घुसती रहती है। खासतौर से 2012 में शी जिनपिंग के पार्टी का जनरल सेक्रेटरी बनने के बाद।
जून में चीन के सैनिकों ने भारत को चौंकाया
मई में हुई घुसपैठ ने भारत को चौंका दिया था। फाउंडेशन फॉर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसीज के क्लिओ पास्कल ने बताया कि मई के महीने में रूस ने भारत को यह बताया था कि तिब्बत के स्वायत्तशासी क्षेत्र में चीन का लगातार युद्धाभ्यास किसी इलाके में छिपकर आगे बढ़ने की तैयारियां नहीं हैं। लेकिन, 15 जून को चीन ने गलवान में भारत को चौंका दिया। यह सोचा-समझा कदम था और चीन के सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए।
गलवान में बहादुरी से लड़े भारतीय जवान
गलवान में भारत-चीन के बीच हुई झड़प दोनों देशों में 40 साल बाद पहली खतरनाक भिड़ंत थी। विवादित इलाकों में घुसना चीन की आदत है। दूसरी ओर, 1962 की हार से लकवाग्रस्त हो चुकी भारतीय लीडरशिप और जवान सुरक्षात्मक रहते हैं। लेकिन, गलवान में ऐसा नहीं हुआ। यहां चीन के कम से कम 43 सैनिकों की जान गई। पास्कल ने बताया कि यह आंकड़ा 60 के पार हो सकता है। भारतीय जवान बहादुरी से लड़े और चीन खुद को हुए नुकसान को नहीं बताएगा।
भारतीय जवान अब बोल्ड एंड बेटर
अगस्त के आखिर में 50 साल में पहली बार भारत ने आक्रामक रवैया अपनाया। हाल ही में जिन ऊंचाई वाले इलाकों को चीन ने हथिया लिया था, भारत ने उन पर फिर से अपना कब्जा कर लिया। चीन की सेना तब चौंक गई, जब उनकी ऊंचाई वाले इलाकों पर कब्जे की कोशिशों को भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। चौंके हुए चीनी सैनिकों को वापस लौटना पड़ा।
ज्यादातर दक्षिणी इलाके अब भारत के पास हैं, जो कभी चीन के पास थे। अब चीन की सेना ऐसे इलाकों की तरफ बढ़ सकती है, जहां कोई उनकी रखवाली के लिए नहीं है। लेकिन, युद्ध में ये इलाके कितने काम के होंगे, ये अभी साफ नहीं है। भारत घुसपैठियों को मौका नहीं दे रहा है। पास्कल ने बताते हैं कि आप भारतीय जवानों को ज्यादा आक्रामक या रक्षात्मक तौर पर आक्रामक कह सकते हैं। पर, वास्तव में वो बोल्ड एंड बेटर हैं।
गौ संरक्षण आरक्षण केंद्र का शिलान्यास
भानु प्रताप उपाध्याय
उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर नेता वे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने किया वृहद गो सरंक्षण केंद्र का शिलान्यास
शामली। कैबिनेट मंत्री ने एक करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाले वृहद गो संरक्षण केंद्र का शिलान्यास करते हुए कहा कि गौ संरक्षण को लेकर योगी सरकार ने बड़े स्तर पर काम किया है। उन्होंने इस दौरान लोगों को कोरोना से बचने की अपील करते हुए। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की शपथ भी दिलाई। उत्तर प्रदेश के गन्ना कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग के समीप 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली वृहद गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का लगातार काम कर रहे हैं और उनके ही प्रयास से थानाभवन क्षेत्र में वृहद गौ संरक्षण केंद्र बनाया जा रहा है। जिसमें लगभग 200 गोवंश का रखरखाव व पालन किया जा सकेगा। जिससे किसानों को आवारा घूम रहे पशुओं से निजात तो मिलेगी ही साथ ही गोवंश का भी संरक्षण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि जब क्षेत्र में सरकार द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हो ऐसे विकास कार्यों में हम सब भी भागीदारी करें। उन्होंने गौ संरक्षण केंद्र को बनाने वाली कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को भी इस पुण्य के काम में गुणवत्ता व मानक के अनुरूप ही काम करने की सलाह दी। उन्होंने कार्यक्रम में ही बोलते हुए सभी लोगों को देश में कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि इस बीमारी को हम सभी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हम सब लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। ताकि बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके। कार्यक्रम में पहुंची जिलाधिकारी ने भी लोगों को आश्वस्त किया की वृहद गौ संरक्षण केंद्र को गुणवत्ता के अनुरूप बनाया जाएगा।
चोरी के वाहन के साथ एक शातिर गिरफ्तार
भानु प्रताप उपाध्याय
थाना कांधला पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार
शामली। पुलिस अध्यक्ष शामली के आदेश अनुसार चलाई जा रही चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति की गिरफ्तारी के अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अध्यक्ष शामली के निर्देशन क्षेत्र अधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व मे थाना कांधला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सब्जी मंडी कांधला से एक वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल वह एक अदद चाकू सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कांधला स्थित सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल प्लैटिना नंबर HR 06S6860 एक अवैध चाकू बरामद किया गया पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम विकास पुत्र महिपाल निवासी ग्राम इस्लामपुर घसौली थाना कांधला जनपद शामली बताया।
चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा किया
भानु प्रताप उपाध्याय
थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा नामदेव क्लीनिक में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर क्या सफल अनावरण
शामली। विनीत जायसवाल के आदेश अनुसार चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु किए जा रहे प्रयासों कार्यक्रम में अप्पर पुलिस अध्यक्ष शामली के निर्देशन क्षेत्र अधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए नामदेव क्लीनिक में हुई। चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नामदेव क्लीनिक से चोरी किए माल की बरामद की करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।आपको बता दें कि12/09/2020 को डॉक्टर राजेश कुमार पुत्र किशन निवासी बुढाना रोड थाना कोतवाली शामली जनपद शामली द्वारा थाना कोतवाली शामली में लिखित तहरीर सूचना दी कि उनका बुढाना रोड स्थित नामदेव क्लीनिक है। जिसमें रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा सीसीटीवी कैमरा आदि सामान चोरी कर लिया गया दाखिल तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना को गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अध्यक्ष शामली द्वारा घटना शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्र अधिकारी नगर तथा थाना कोतवाली शामली पुलिस को निर्देशित किया गया चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नामदेव क्लीनिक से चोरी के माल की बरामदगी करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।पकड़े गए। दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम अक्षय पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी मोहल्ला दयानंद नगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया और दूसरे ने अपना नाम शिवम पुत्र सुशील निवासी मोहल्ला दयानंद नगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया।
विभिन्न योजनाओं का जनता को लाभ दिया
डूडा के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे लोग
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। पीओ डूडा श्रीमती वर्तिका सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का उद्देश्य शहरी गरीबी से संबन्धित प्राथमिक मुद्दो जैसे कौशल उन्नयन, उद्यमिता विकास, वैतनिक रोजगार के माध्यम से रोजगार सृजन और शहरी क्षेत्रों में उभरते बाजारों द्वारा सृजित स्व-रोजगार के अवसरों पर विशेष ध्यान देना है। इस योजना के तहत चलाये जा रहे स्व-रोजगार कार्यक्रम केे अन्तर्गत 2 लाख का ऋण बैंको द्वारा प्रदान किया जाता है, जिसमें 7 प्रतिशत ब्याज लाभार्थी द्वारा देय है शेष ब्याज डूडा द्वारा प्रदान किया जाता है। अब तक स्व-रोजगार हेतु 400 ऋण विभिन्न बैंको द्वारा स्वीकृत कराया जा चुका है। इसी प्रकार राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूहों योजना के अन्तर्गत नगर निगम सीमा में निवास करने वाले शहरी गरीब महिलाओं का स्वयं सहायता समूह का गठन करके उनका बैंक में खाता खुलवाया जाना तथा बैंक में खाता खोले जाने के 03 माह के उपरान्त उनके खाते में रूपये 10,000.00 रिवाल्विंग फण्ड प्रदान किया जाता है तथा समूहों को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाता है, जिससे कि समाज में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके। पीओ डूडा ने यह भी बतया है कि अब तक 180 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। आश्रय योजना के अन्तर्गत शहरी बेघरों को बुनियादी सुविधायुक्त आश्रय प्रदान किया जाता है। पीओ डूडा ने बताया है कि शहरी पथ विकेताओं के सहायतार्थ योजना के अन्तर्गत अब तक 14550 शहरी पथ विक्रेताओं को चिन्हित करते हुये पीएम स्वानिधि योजना के अन्तर्गत रु0 10,000.00 का ऋण प्रदान किया जा रहा है। कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत शहरी गरीबों को जिनकी उम्र 18 से अधिक हो, को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार स्थापित कराया जाना है। उन्होंने बताया कि अब तक 900 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। शहरी आजीविका योजना के अन्तर्गत शहरी गरीबों को रोजगार और अन्य सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। अब तक 2800 बेरोजगारों को योजना/केन्द्र के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जा चुका है।
व्यापार मंडल का गठन, व्यापारियों में खुशी
चौक व्यापार मंडल का गठन होते ही व्यापारियों में खुशी की लहर
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के तत्वाधान में चौक व्यापार मंडल का गठन हुआ। जिसमें मुसाब खान अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा महामंत्री मयंक मालवीय कोषाध्यक्ष उज्जवल टंडन संगठन मंत्री विशाल गुलाटी मीडिया प्रभारी बने। मुसाब खान इकबाल खान के बेटे हैं, रेडीमेड और होजरी का बिजनेस है। मुसाब खान अच्छे नेचर और हंसमुख चेहरे के युवा हैं। सभी से मिलना खैर खैरियत पूछना टाइम निकालकर सभी से मिलना दुख दर्द में शामिल होना रोज एक जरूरी काम के तरह ही करते हैं। कोविड-19 वायरस महामारी में समाजसेवी के रूप में उभर कर सामने आए और चौक एरिया में सबके चहेते बन गए। इसी को देखते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चौक के अध्यक्ष बनने का न्योता दिया जो उन्होंने स्वीकार कर लिया अब उनके ऊपर व्यापार मंडल का विस्तार करने की जिम्मेदारी आ गई। जो उन्होंने बखूबी निभाया संजीव मल्होत्रा अच्छे बिजनेसमैन व अनुभवी भी हैं।उन्हें महामंत्री मयंक मालवीय को कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री उज्जवल टंडन को और विशाल गुलाटी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई यह नौजवान वेल एजुकेटेड और अच्छे बिजनेसमैन जैसे अपने बिजनेस को बुलंदी तक पहुंचाया है।उसी तरह उद्योग व्यापार मंडल को भी ऊंचाइयां प्रदान करेंगे व्यापारियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे फैसल सिद्दीकी दुनियावी शिक्षा के साथ दीनी तालीम के अच्छे जानकार हैं। इनके जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी और सही राह पर चलने की दिशा मिलेगी चौक के व्यापारियों ने इन नौजवानों को बधाई दी है और आशा की है कि यह नौजवान व्यापारी हित के लिए संघर्ष करते रहेंगे l
दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
ट्रक चोरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार कब्जे से ट्रक बरामद
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। कीटगंज पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी मुखबिर के सुचना पर कीटगंज पुलिस मय हमराहियों के साथ परेड में दबिश मारी। मौके से 5 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीछक के अनुसार पकडे गए अभियुक्त ट्रक चोरी करने के बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया करते थे। पकडे गए अभियुक्तों का नाम अब्दुल वाहिद शाहगंज, सहवान सोरांव, समशेर सोरांव नदीम नवाबगंज, संतोष द्विवेदी धूमनगंज के रहने वाले है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में भी कई मुक़दमे दर्ज है।
पीड़ितों के प्रति पूर्व विधायक की संवेदना
अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
बड़ौदा सिहानी हादसे पर पूर्व विधायक गजराज सिंह ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए की मुआवजे की मांग
बड़ौदा सिहानी हादसे के पीड़ितों को बेहतर इलाज और मुआवजा से प्रशासन- गजराज सिंह
हापुड़। बड़ौदा सिहानी में बॉयलर फटने से हुए दर्दनाक हादसे के बाद पीड़ितों से मिलने के लिए पूर्व विधायक गजराज सिंह देवनंदनी अस्पताल और मधु नर्सिंग होम पहुंचे। देवनंदनी अस्पताल में 6 घायल लाएं गए थे। जिनमें से 11 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 5 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है। मधु अस्पताल में 13 घायलों का इलाज चल रहा है, इनमें से एक 6 साल की बच्ची की हालात गंभीर बनी हुई है। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया और प्रशाशन से पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग की और साथ ही जांच करने की अपील की। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने मृतक के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों के लिए 5 लाख और घायलों के लिए 2 लाख के मुआवजे की मांग की है। हादसे में आसपास के लोगों के पशुओं को भी गंभीर चोटें लगी हैं। उसके पश्चात गांव में जाकर उस जगह को भी देखा।
'गंगा' नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास
अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
आत्महत्या का प्रयास, गंगा में कूदकर बचाई जान
हापुड़। गृहक्लेश के चलते एक युवक ने तीर्थ नगरी ब्रजघाट में पहुंचकर गंगा में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, परन्तु नाविकों ने उसे बचा लिया। जानकारी के अनुसार गुलावठी निवासी मनीष गृहक्लेश के चलते ब्रजघाट पहुंच गया और गंगा के पुल से गंगा में कूदकर आत्महत्या करनें का प्रयास किया ,तभी करने के लिये गंगा में युवक ने लगाई छलांग, युवक को कूदता देख नाविकों ने सकुशल गंगा से निकाल कर उसकी जान बचा ली।
धान खरीद में 600 करोड़ का घोटाला हुआ
धान खरीद में हुआ करीब 600 करोड़ का घोटाला – डॉ. उपाध्याय।
किच्छा। उत्तराखंड में बीते वर्ष धान खरीद में बिचोलियों व अधिकारियों की सांठ-गांठ के चलते कृषि क्षेत्र में करीब 600 करोड़ का बड़ा घोटाला हुआ है। किसान नेता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डा. गणेश उपाध्याय ने पत्रकारों से वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा बार-बार अधिकारियों से किसानों के धान खरीद के लिए खतौनी को अनिवार्य करने की मांग की गई थी परंतु अधिकारियों ने निजी स्वार्थों के चलते उनकी मांग को अनदेखा किया।
डॉ. गणेश उपाध्याय ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अधिकारियों तथा बिचौलियों की मिलीभगत के चलते किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर खतौनी को अनिवार्य किया होता तो कोई भी बिचौलिया आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व राशन कार्ड की आड़ में दलाली नहीं कर पाता। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि सूचना अधिकार में धान खरीद की जानकारी मांगने पर अधिकारियों द्वारा बहानेबाजी व टालमटोली की जा रही है, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में आज भी खतौनी से ही किसानों का धान खरीदा जाता है।
उन्होंने कहा कि इस बार यदि धान खरीद से पहले किसानों की खतौनी को अनिवार्य नहीं किया गया तो वे जनहित याचिका दायर कर माननीय उच्च न्यायालय में किसानों के हितों की रक्षा के लिए गुहार लगाएंगे। डॉ. उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमांऊ में बीते वर्ष 2019 की धान खरीद में निर्धारित पांच महिने में 5.5 लाख मैट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया था, जबकि ग्राउण्ड स्तर पर धान की खरीद निर्धारित लक्ष्य के विपरीत न केवल मात्र डेढ़ महिने में पूरा कर दिया, बल्कि सारे मानकों को ताक पर रख पूर्व निर्धारित लक्ष्य से अधिक लगभग 9.5 लाख मीट्रिक टन की खरीद कर डाली।
मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो आनन-फानन में जांच के नाम पर बीच में ही धान की खरीद रूकवा दी गयी। वर्ष 2019 में प्रदेश सरकार ने शासन स्तर से कुमांऊ में कमीशन एजेंट को कुल धान खरीद का लक्ष्य माह अक्टूबर से फरवरी तक पांच महिने में 5.5 लाख मैट्रिक टन तथा गढ़वाल में 0.5 मैट्रिक टन खरीदने का रखा था, इसके साथ ही ई-पोर्टल पर धान की खरीद के लिए किसानों से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड तथा राशन कार्ड की व्यवस्था दी गयी थी।
लेकिन जब कुमांऊ में ग्राउण्ड लेवल पर धान खरीद शुरू हुई तो मात्र तिहाई समय अर्थात डेढ़ माह में ही निर्धारित लक्ष्य से अधिक करीब 9.5 लाख मीट्रिक टन धान खरीद लिया गया। मामले में कमिशन एजेंट व राइस मिलों की भूमिका शक के दायरे में आने पर संभागीय खाद्य निदेशक आरएफसी कुमांऊ ने धान खरीद बंद कर मामले की जांच बिठा दी। जांच में कमिशन एजेंट व राइस मिलों की संदिग्ध भूमिका पाये जाने पर माह नवम्बर 2019 में उप संभागीय विपणन अधिकारी हल्द्वानी के आदेश पर जसपुर व आस-पास की पांच राइस मिलों के खिलाफ कार्यवाही कर तत्काल उनके बिलों पर रोक लगायी थी।
जबकि इसके साथ ही खरीद प्रणाली को किसानों के अनुरूप सुविधाजनक एवं सशक्त बना कर नियम अनुसार केवल खतौनी, जोतबही अथवा किसान सहकारी समिति की स्थायी सदस्यता पर पहले खरीद का मौका बिचौलियों को न देकऱ केवल किसानों को देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वही खरीद व्यवस्थाओं की मार झेल रहे अधिकांश छोटे किसान बिचौलिए दलालों को घाटे में अपनी फसल बेचने के लिए मजबूर हो जाते हैं, जबकि सरकारी रेटों का दोहरा लाभ पिछले दरवाजे से बिचौलिये उठाते रहे हैं।
उपाध्याय ने मांग करते हुए कहा कि सरकार को किसान हित में जल्द ठोस एवं फूलप्रूफ नीति बनाकर किसानों को मजबूत करना चाहिए। उत्तराखंड की मंडियों से प्रतिदिन जो धान की खरीद डेढ़ माह मे 95 लाख कुंटल की आवति की गई थी, उसकी रिपोर्ट सूचना के आधार पर डेढ़ माह में एक मंडी ने कितना धान तोला, अभी तक उसका उत्तर नहीं दिया गया है।
सूचना के अधिकार इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। इस परिपेक्ष में डॉ. गणेश उपाध्याय ने खाद्य सचिव उत्तराखंड को पत्र लिखकर पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है परंतु डेढ़ माह का समय बीतने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही किसानों की लड़ाई के लिए माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे।
घर लौटे श्रमिकों को काम दे सरकारः माया
घर लौटे श्रमिकों को काम का मौका दे सरकार: मायावती।
पालूराम
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र और राज्य सरकारों से अपील की है कि वे घर लौटे उत्तर प्रदेश और बिहार के मनरेगा श्रमिकों को काम के अवसर प्रदान करें।
मायावती ने रविवार को ट्वीट किया “आँकड़े फिर गवाह हैं कि देश के करोड़ों श्रमिक संघर्षशील जीवन व मेहनत की रोटी खाने की परम्परा पर लगातार डटे हैं। खासकर यूपी व बिहार में घर लौटे प्रवासी श्रमिक मनरेगा के तहत श्रम करके परिवार का पेट जैसे-तैसे पाल रहे हैं। अतः केन्द्र व राज्य सरकारें उन्हें उचित अवसर जरूर प्रदान करें।
एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार अब सरकारी नौकरी में बड़े बदलाव की तैयारी में हैं जिसके तहत नई नौकरी पाने वालों की पांच वर्ष तक संविदा पर तैनाती होगी। इन पांच वर्ष के दौरान भी हर वर्ष में छह-छह महीने में उनका मूल्यांकन होगा। उसमें भी हर बार 60 प्रतिशत अंक लाना यानी फर्स्ट डिवीजन में पास होगा बेहद जरूरी होगा। प्रदेश सरकार की अब प्रस्तावित नई व्यवस्था के तहत पांच वर्ष बाद ही मौलिक नियुक्ति की जाएगी।
निर्धारित पैकेज में करें संक्रमितो का इलाज
निजी अस्पताल निर्धारित पैकेज में करें कोरोना संक्रमितों का इलाज: योगी।
पालूराम
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए निर्धारित पैकेज के अनुसार ही धनराशि ली जाए। अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में योगी ने रविवार को कहा कि लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर और मेरठ में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
लखनऊ में कोविड अस्पताल बनाये गये सभी प्राइवेट अस्पतालों द्वारा संक्रमित मरीजों के लिए मानक के अनुरूप स्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होने कहा कि सभी कोविड अस्पतालों में पीपीई किट, मास्क, ग्लव्ज, सेनिटाइजर आदि की उपलब्धता निरन्तर बनी रहे। कोविड अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति निरन्तर बनाये रखने की प्रभावी व्यवस्था की जाए। आक्सीजन की उपलब्धता 48 घण्टे के बैकअप के साथ रहनी चाहिए। आक्सीजन की कालाबाजारी प्रत्येक दशा में रोकी जाए। ऐसी गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
योगी ने कहा कि सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने के लिए कृतसंकल्प हैं। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व उपचार के लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव कदम उठाया जा रहा है हालांकि कोरोना से बचाव के लिए इसके प्रति पूरी सावधानी बरते जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रति जागरूकता के लिए पुलिस और प्रशासन मिलकर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से अभियान चलाएं। मास्क न पहनने वालों के प्रति सद्भावनापूर्ण ढंग से प्रवर्तन कार्रवाई की जाए। इसका उद्देश्य लोगों को कोरोना काल में मास्क पहनने के महत्व से परिचित कराना होना चाहिए।
प्रदेश में कोविड-19 के टेस्ट की संख्या 75 लाख से अधिक होने पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि निरन्तर अधिक से अधिक टेस्ट किये जाएं। जितने अधिक टेस्ट किये जाएंगे, कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार पर उतना ही प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव व उपचार की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए प्रशिक्षित व कुशल मानव संसाधन को बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। इसके मद्देनजर चिकित्सकों, पैरामेडिक्स तथा अन्य चिकित्सा कर्मियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षित कराया जाए। सभी कोविड अस्पतालों में एचएफएनसी (हाई फ्लो नेज़ल कैन्युला), दवाई आदि सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
नहर में बहता हुआ मिला महिला का शव
नहर में बहता हुआ मिला महिला का शव , पुलिस मामले की जांच में जुटी।
रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के बाछूपुर गांव में देर शाम ग्रामीणों ने बछरावां रजबहा में एक युवती का शव बहता हुआ देखा। लोगों ने शव की फोटो और वीडियो बना ली, और उसे वायरल कर दिया। फोटो वीडियो वायरल होते ही बछरावां पुलिस हरकत में आई।
देर रात लगभग 10 बजे शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस शिनाख्त के लिए प्रयास करती रही। रविवार की सुबह लगभग 10 बजे मीरख नगर थाना निगोहा जनपद लखनऊ के रहने वाले मोहम्मद असलम सिद्दीकी ने शव की शिनाख्त अपनी बेटी शाहिदा बानो उर्फ रूबी (21) वर्ष के रूप में की।
शिनाख्त होते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मीरख नगर थाना निगोहा जनपद लखनऊ निवासी मोहम्मद असलम ने बताया कि बेटी शाहिदा बानो की शादी 2018 में उन्होंने मुसंडी कालूखेड़ा थाना मौरावा निवासी मोहम्मद अरशद से की थी, जिससे उसका 1 साल 8 माह का लड़का बिलाल है। दामाद अरशद मुंबई में टेलर का काम करता है। ईद के त्योहार पर रूबी मायके आई थी तब से यहीं पर थी। शनिवार की सुबह उसकी अपने पति से फोन पर बातचीत हुई और कुछ कहासुनी हुई।
दोपहर लगभग एक बजे रूबी घर से दवा लेने की बात कहकर निकली और देर शाम तक वापस नहीं आई तो उसकी खोजबीन की जाती रही। आज पता चला कि बछरावां थाने में लाश मिली है। पहचान की तो यह लाश उनकी लड़की रूबी की ही है।
पिता असलम सिद्दीकी का कहना है कि पति से नाराज होकर ही रूबी ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
तकिया में भीषण हादसा मौके पर 1 की मौत
फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकिया में भीषण हादसा मौके पर मौत।
रामशरण कटियार/मोहम्मद जफर
फतेहपुर। 84 थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह एक ट्रक नंबर पी बी 23/टी 3397 ने मोटरसाइकिल चालक सप्पू पुत्र मसुददीन निवासी मियागंज को पीछे से बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे घटनास्थल पर मोटरसाइकिल चालक की दर्द नाक मौत हो गई। जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। जिसको सूझबूझ से काम लेते हुए जनता को समझाने के लिए अहम भूमिका आसीवन थाना प्रभारी राजेश सिंह के साथ-साथ तहसील सफीपुर उप जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने आकर लोगों को समझाया और परिवार की आर्थिक सहायता के लिए दैवी आपदा कोष से ₹5 लाख की सहायता राशि प्रदान करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया गया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
89705 लोगों का सैंपल कलेक्शनः हरदोई
डीएम अविनाश कुमार के तेवर सख्त समय से कार्य न करने वालों की खैर नहीं।
रामशरण कटियार
कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर सफाई कमचारी, नायक व मेट के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। डीएम
समस्त सचिव एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थित गांव में सुनिश्चित करायें। अविनाश कुमार
सत्यापन आख्या प्रतिदिन स्थानीय निकाय लिपिक को व्हाट्सअप नम्बर 8009604396 पर उपलब्ध करायें।
हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने समस्त नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में 12 व 13 सितम्बर 2020 को चलाये जाने वाले वृहद विशेष सफाई एवं स्वच्छता। (सेनेटाईजेशन) व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के निरीक्षण हेतु नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये। उक्त दोनो तिथियों में निर्धारित पाली प्रात। 06 से 10 बजे तक तथा अपरान्ह 02 बजे से सायं 06 बजे तक अपने संबंधित नगर पालिका/नगर पंचायत के वार्डो का भ्रमण कर निरीक्षण में देखें कि सभी वार्डो में नाली नालों। खाली प्लाटों एवं जल भराव वाले स्थलों की सफाई, कीटनाशक व एण्टी लार्वा दवाईयों का छिड़काव किया। गया है या नहीं साथ ही सफाई। नायकों, मेटों एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थित सुनिश्चित कराते हुए सत्यापन आख्या प्रतिदिन तय प्रारूप पर स्थानीय निकाय लिपिक को व्हाट्सअप नम्बर 8009604396 पर उपलब्ध करायें।
उन्होने नगरीय निकाय के नामित नोडल अधिकारियों से कहा है कि क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या आती है। तो संबंधित अधिशासी अधिकारी से सम्पर्क करें साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी प्रत्येक ग्राम की सफाई से पहले एवं सफाई के बाद की फोटो एकत्रित कर सायं ब्लाकवार ग्राम की तथा अपर जिलाधिकारी नगर निकायों की वार्डवार सूचना प्रस्तुत करेगें। जिलाधिकारी ने कहा है कि उनके औचक निरीक्षक में किसी भी वार्ड में सफाई। सेनेटाईजेशन एवं पेयजल आपूर्ति आदि कार्य असंतोषजक पाये जाने व शिकायत मिलने पर संबंधित सफाई कमचारी, सफाई नायक तथा मेट के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 12 एवं सायं 04 से 08 बजे तक कंट्रोल रूम में बैठ कर समस्त सचिव एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थित गांव में सुनिश्चित करायें और किसी खण्ड विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में सफाई से संबंधित कोई समस्या आती है तो जिला पंचायत राज अधिकारी से संपर्क करें तथा जिला पंचायत राज अधिकारी पूर्व की भांति संकलित सूचना प्रत्येक दिन शाम को 09 बजे तक उनके कार्यालय में उपलब्ध करायें।
रिकवरी रेट 78.80 प्रतिशत रहा तथा 89507 लोगों का सैम्पल कलेक्शन हुआ:- जिलाधिकारी
हरदोई। जिलाधिकारी अविनाशक कुमार के निर्देश पर विगत 11 सितम्बर को इण्टीग्रेटेड एकीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड कण्ट्रोल रूम में आहूत बैठक में नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव ने नोडल अधिकारियों से कहा कि कोरोना से संक्रमित मिलने वालो की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल उन्हें एल-1 अस्पताल में भर्ती कराये और संक्रमित व्यक्ति के परिवार सहित उसके संपर्क में आने वाले लोगों को चिहिंत कर कोरोना जांच कराये तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाने का सख्ती से पालन करायें तथा एल-1 व एल-2 अस्पताल में पर्याप्त पीपी किट, मास्क, हेड कवर, चादर, सेनेटाइज आदि की उपलब्धता बनायें रखें।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 11 सितम्बर 2020 की सायं बजे तक की उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार जनपद में कुल पॉजिटिव केस 3393 है, जिसमें से वर्तमान में 765 एक्टिव केस है। पॉजिटिव रेट 3.7 प्रतिशत तथा रिकवरी रेट 78.80 प्रतिशत रहा तथा 89507 सैम्पल कलेक्शन हुआ और अब तक सभी कोविड-19 हास्पिटल से 1410 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है तथा 1165 मरीजों का होम आईसोलेशन पूर्ण हो चुका है।
उन्होने बताया है कि 11 सितम्बर को 497 सर्विलांस टीमों द्वारा 15591 घरों में 79739 व्यक्तियों की जॉच की गयी तथा 95 एसएआरआई/वनएलआई लक्षण वाले व्यक्ति पाएं गए जिनकी सैम्पलिंग करवाने के निर्देश दिये गये और वर्तमान में 191 हॉटस्पाट बनाये गये है। होम आइसोलेटड 281 तथा कोविड हास्पिटल के 95 मरीजों से एकीकृत कोविड एण्ड कण्ट्रोलरूम में तैनात अर्श काउण्सलर्स द्वारा काउंसलिंग की गयी तथा मरीजों का उत्साहवर्धन करने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में उचित परामर्श एवं सलाह दी गयी।
मुख्य आरक्षी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कानपुर नगर घाटमपुर के मुख्य आरक्षी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत।
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। अतरसुईया थाना क्षेत्र के कोफ्त गिरां टोला में शनिवार को एक मुख्य आरक्षी की संदिग्ध परिस्थित में तबियत बिगड़ गई। परिवार के लोग उन्हे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बताते चलें कि कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के जाहगीराबाद गांव निवासी अरूण कुमार तिवारी उर्फ रवि तिवारी 57 पुत्र लक्ष्मीकान्त तिवारी प्रयागराज के कचहरी मालखाने में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात रहते हुए अतरसुईया थाना क्षेत्र के कोफ्ता गिरां टोला में पत्नी गीता तिवारी एक पुत्र और दो पुत्रियों के साथ रहते थे। बताया जाता है कि शनिवार के सुबह ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे कि अचानक उनकी तबियत बिगड़ी तो परिवार के लोग उन्हे लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
उन्नावः नए कप्तान ने संभाली बागडोर
उन्नाव में नए कप्तान ने संभाली बागडोर मौजूद रहे एएसपी धवल जयसवाल
रामशरण कटियार
उन्नाव। नवांगतुक कप्तान वर्ष 2008 बैच के आईपीएस सुरेश आनंद कुलकर्णी ने कार्य भार आज ग्रहण कर लिया। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक धूल जायसवाल के साथ पुलिस लाइन सभागार पहुंच पत्रकारों से भेट कर वार्ता की और उन्होंने कहा कि कोरोना का समय चल रहा है फिर भी कानुन व्यवस्था का पालन कराया जाएंगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस धवन जायसवाल भी। पुलिस अधीक्षक के साथ मौजूद रहे ।
पॉलिथीन प्रयोग, एसडीएम ने जुर्माना लगाया
उप जिलाधिकारी भोगनीपुर द्वारा पुखरायां कस्बे में पॉलीथिन प्लास्टिक पाए जाने पर लगाया गया जुर्माना
रचित तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद के निर्देशन में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर दीपावली भार्गव द्वारा पुखरायां कस्बे में प्लास्टिक व पॉलीथिन पर पुलिस फोर्स के साथ दुकानों में निरीक्षण किया गया तथा प्लास्टिक का पॉलिथीन पाए जाने पर जुर्माना व कब्जे में लिया गया कोरोना वायरस के चलते कस्बे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया व लोगों को मार्क्स लगाने के लिए प्रेरित किया गया। तथा जो लोग मार्क्स नहीं लगाया। पाए गए उन पर जुर्माना लगाया गया व उन्हें निशुल्क मार्क्स उपलब्ध कराए गए तथा तथा। अमरौधा में बियर ठेका मंदिर के पास होने की शिकायत पर मौके पर निरीक्षण किया गया जो मंदिर से 75 मीटर से भी कम थी। ठेका वहां से हटाने की कार्रवाई की गई तथा जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। वही चंदापुर में मेडिकल टीम द्वारा कोरोना सेम्पल में हो रही बाधाओं के चलते पुलिस बल की मदद से सैंपलिंग का कार्य कराया गया।
अलीगढ़ डीएम की शिकायत के मांगे सबूत
शासन ने डीएम अलीगढ अपशब्द मामले में साक्ष्य माँगा
अलीगढ़। डीएम अलीगढ चंद्रभूषण सिंह द्वारा अलीगढ के प्रभारी सीएमएस डॉ वीके गुप्ता के साथ हुई बातचीत अपशब्दों का प्रयोग करने पर उनके खिलाफ की गयी शिकायत पर शासन ने शिकायतकर्ता एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर से साक्ष्य मांगे हैं। बातचीत के वायरल हुए ऑडियो में डीएम अलीगढ चंद्रभूषण सिंह द्वारा प्रभारी सीएमएस डॉ गुप्ता को पचास जूते मारूँगा, बेवकूफ जैसे शब्दों के साथ ही गंदे शब्दों का प्रयोग भी किया गया है।
नूतन ने अपनी शिकायत में कहा था कि किसी भी आईएएस अफसर से ऐसी भाषा एवं शब्दों की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। यह अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली के खिलाफ है तथा स्पष्ट प्रशासनिक कदाचार है।
प्रवीण कुमार सिंह, अनुसचिव, नियुक्ति अनुभाग-5 ने नूतन को शपथपत्र के जरिये शिकायत की पुष्टि करने तथा शिकायतों को सिद्ध करने के लिए समुचित साक्ष्य देने को कहा है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले चार नए जज
इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 4 नए जज, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की नियुक्ति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चार अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही इनकी नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी।
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट से एक बड़ी खबर आई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट को चार नए जज मिले हैं। संजय कुमार पचौरी, सुभाष चंद्र शर्मा, सुभाष चंद और सरोज यादव एडीशनल जज बने हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चार अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। भारत सरकार के संयुक्त सचिव राजिंदर कश्यप ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की है। नए नियुक्त होने वाले न्यायमूर्ति न्यायिक सेवा कैडर के हैं। दो सालों के लिए यह नियुक्ति की गई है। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही इनकी नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी।
दुनिया में मृतक संख्या-9,18,000 पहुंची
दुनियाभर में दो करोड़ 86 लाख से ऊपर पहुंची संक्रमितों की संख्या
हरिओम उपाध्याय
नई दिल्ली। वैश्विक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या दो करोड़ 86 लाख (28.6 मिलियन) से ऊपर चली गई है, जबकि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, रविवार की सुबह तक 9,18,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फोर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार विश्व में कुल मामलों की संख्या 2,86,50,588 हो गई है और मृत्यु दर बढ़कर 918,796 तक पहुंच गई है। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक सबसे ज्यादा केस अमेरिका में दर्ज किए गए हैं और इसके भारत का नंबर है।
मावा फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 20 घायल
अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
प्रवीण कुमार (रिपोर्टर पिलखुआ)
अवैध रूप से मावा बनानें की फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 20 घायल
हापुड़। क्षेत्र में अवैध रुप से चल रही एक मावा फैक्टी में बड़े पैमानें पर मावा बनाते भट्टी का बोरल फटनें से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। जिससे लगभग 20 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलनें पर सैकड़ों ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया । जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर के गांव बड़ौदा सिहानी में एक मकान में अवैध रूप से एक मावा फैक्ट्री लगी हुई हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर मावा बनानें का कार्य किया जाता हैं।आज तड़के फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर मावा बनानें का कार्य चल रहा था, तभी भट्टी का वायरल फटनें से मकान के परखच्चे उड़ गए और उसमें काम कर रहे 20 लोग घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
सघन चेकिंग अभियान से मची अफरा-तफरी
अतुल त्यागी
मुकेश सैनी
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चोपला पर चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने चलाया सघन चेकिंग अभियान। टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों ओके काटे चालान तीन सवारी और बिना सीट बेल्ट और बिना मास्क चलने वालों को समझाया की कार या बाइक पर बिना मास्क लगाए बाहर ना निकले और लोगों को हिदायत भी दी की जो भी कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। दर्जनों वाहनों के काटे चालान चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में मची अफरा-तफरी।
चीन का मुकाबला करने के लिए ठिकाना
नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत और चीन के बीच लद्दाख स्थित एलएसी पर तनाव जारी है। माना जा रहा है कि चीन भारत को उत्तरी हिस्से के साथ-साथ, पूर्वी हिस्से में भी घेर सकता है। अब ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उत्तराखंड में भी एक सैन्य ठिकाना बनाए जाने पर विचार चल रहा है। भारतीय वायुसेना ने इसके लिए सरकार से जमीन की मांग की है। सेंट्रल एयर कमांड चीफ, एयर मार्शल राजेश कुमार इस सिलसिले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले हैं और सीमा सुरक्षा बढ़ाने के लिए जमीन की मांग की है।
एयर मार्शल ने सीएम रावत से एयर डिफेंस रडार और पहाड़ी इलाकों में लैंडिग के लिए ग्राउंड मुहैया कराने के लिए भी कहा है, जो कि कूटनीतिक तौर पर काफी अहम होगा। उन्होंने कहा कि चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में ये सुविधाएं होने से देश के पूर्वोत्तर इलाके की सुरक्षा में वायुसेना को काफी मदद मिलेगी। बता दें कि उत्तराखंड की सीमाएं चीन और नेपाल से मिलती हैं।
अमेरिका में मृतकों का आंकड़ा- 2 लाख
वाशिंगटन डीसी। कोरोना महामारी का आतंक जारी है। दुनिया में अमेरिका, भारत और ब्राजील कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। लेकिन इनमें से अमेरिका-ब्राजील में अब कोरोना संक्रमण का फैलाव थमता नजर आ रहा है। वहीं भारत में कोरोना के मामले और मौत की संख्या का रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ना जारी है।
पिछले 24 घंटे में अमेरिका, भारत और ब्राजील में क्रमश: 39282, 94409 और 31880 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 707, 1108 और 800 मौत हुई हैं। हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। ये आंकड़ा कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर से लिया गया है।
बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 की मौत
राणा ओबरॉय
अंबाला। अंबाला में आज सुबह जल्दी ही एक हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह जल्दी हुआ। जब एक बस ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद चारों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अंबाला के जग्गी सिटी सेंटर के पास सुबह जल्दी ही आगे जा रहे ऑटो को पीछे से बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार दो महिलाओं, एक बच्चे और एक पुरुष की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घटना के मिली जानकारी में बताया गया कि सभी लोग पंजाब के खरड़ से यूपी के बरेली अपने घर जा रहे थे। रास्ते में ही हादसा हो गया। सभी लोग पंजाब में मजदूरी का काम करते हैं। मृतकों की पहचान कविता (24 वर्षीय) राम अवतार (29 वर्षीय) साबरी (24 वर्षीय) और दो साल का बच्ची के रुप में हुई है। घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चार को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन का इलाज चल रहा है।
विद्युतीकरण के लिए करोड़ों का निवेश किया
विद्युत मंत्रालय ने पिछले 3-4 वर्षों में बिहार में विद्युतीकरण के लिए 11,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है: आर.के. सिंह।
पटना। विद्युत मंत्री श्री आर के सिंह ने बिहार में एनटीपीसी की सामुदायिक पहल से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया।
श्री आर के सिंह ने औरंगाबाद के नबीनगर में 3 किमी लंबी मेह-इंद्रपुरी बैराज सड़क का उद्घाटन किया; इससे सड़क मार्ग से पटना की दूरी 12 किलोमीटर कम हो जाएगी
श्री सिंह ने निकटवर्ती गांवों में 13,500 ग्रामीणों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से 62 लाख रुपए की लागत से बनाए गए दो सामुदायिक भवनों का उद्घाटन किया।
इसके अलावा उन्होंने बहुउद्देशीय प्रमुख प्रवेश द्वार का भी उद्घाटन किया गया है, जो संयंत्र में आने जाने वाले आगंतुकों पर कड़ी नजर रखेगा।
केंद्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री श्री आर के सिंह ने आज एनटीपीसी द्वारा बिहार में अपने बाढ़ (1320 मेगावाट क्षमता), नबीनगर पावर जनरेशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एनपीजीसीएल, नबीनगर (660 मेगावाट क्षमता) और कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड, कांटी (610 मेगावाट क्षमता) वाले संयंत्र परिसरों के आसपास विकसित की गई कई सामुदायिक सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
श्री सिंह ने एनटीपीसी के बाढ़ स्थित संयंत्र परिसर के पास स्थित दो सामुदायिक केंद्रों-सहरी और सहनौरा का, नबीनगर में 3 किलोमीटर लंबी मेह- इंद्रपुरी बैराज सड़क का और औरंगाबाद के कांटी स्थित एनटीपीसी के बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड के बहुउद्देश्यी प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। इन बुनियादी ढांचों के निर्माण से स्थानीय लोगों के लिए जीवन सुविधाजनक हो जाएगा और संपर्क सुविधाएं बेहतर हो जाएंगी जिससे यात्रा के समय में भी बचत होगी।
पटना से इन जन सुविधाओं का उद्घाटन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि विद्युत मंत्रालय ने पिछले 3-4 वर्षों में बिहार में विद्युतीकरण के लिए 11,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जिसमें आज दिखाई दे रहीं सबस्टेशन, ट्रांसमिशन और ग्रामीण विद्युतीकरण की परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी ने राष्ट्र निर्माण के संदर्भ में किए गए हर निवेश पर अच्छा रिर्टन दिया है। श्री सिंह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में कोयले और रेलवे माल ढुलाई की लागत में 40 प्रतिशत की वृद्धि हो जाने के बावजूद एनटीपीसी की बेहतरीन कार्यदक्षता की बदौलत ही बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी को 12 प्रतिशत तक सीमित रखा जा सका है।
श्री आर के सिंह ने आगे कहा कि "संगठन ने 257.5 करोड़ रुपये दिए हैं जो कि पीएम केयर फंड को प्रदान की गई किसी भी विद्युत पीएसयू में सबसे ज्यादा है। इसने एम्स पटना को 12 करोड़ रुपये से ज्यादा प्रदान किए हैं। एनटीपीसी बिजली उत्पादन के अन्य तरीकों के लिए अपने पोर्टफोलियो में बदलाव कर रहा है और हमारे पास इसको वास्तविक रूप में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में तब्दील करने का एक दृष्टिकोण है। एनटीपीसी को ओडिशा में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण करने की जिम्मेदारी भी प्रदान की गई थी, जिसे एनटीपीसी ने समय सीमा से पहले ही पूरा कर लिया।”
आज शुरू की गई इन सुविधाओं और अवसंरचनाओं के निर्माण से स्थानीय लोगों का जीवन आसान हो जाएगा, अभिगमन में सुधार होगा और यात्रा में लगने वाले समय में कमी आयेगी।
उद्घाटन समारोह में औरंगाबाद के सांसद, श्री सुशील कुमार सिंह, बाढ़ के विधायक, श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, कांटी के विधायक, श्री अशोक कुमार चौधरी, नबीनगर के विधायक, श्री वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ-साथ एनटीपीसी के सीएमडी, श्री गुरदीप सिंह, बिहार के ऊर्जा मंत्रालय, एनटीपीसी और बिहार प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर बोलते हुए औरंगाबाद के सांसद श्री सुशील कुमार सिंह ने कहा कि “मैं एनटीपीसी द्वारा सीएसआर और बिजली उत्पादन के प्रयासों के लिए उसके प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। आज, बिजली एक विलासिता नहीं बल्कि एक आवश्यकता है। यहां तक कि स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं भी बिजली पर निर्भर है। हमें यह जानकर गर्व महसूस हो रहा है कि बिहार जल्द ही 10,000 मेगावाट बिजली उत्पन्न करेगा।”
बाढ़ के विधायक, श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि एनटीपीसी द्वारा दो आकर्षक सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है जो इस क्षेत्र के विकास में योगदान देंगें। विद्युत मंत्री के मार्गदर्शन में आज हमारे क्षेत्र में 24X7 बिजली प्राप्त हो रही है।”
नबीनगर के माननीय विधायक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, “एनटीपीसी की ये सीएसआर पहल बिहार के लिए सरकार के दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करती है। ये सड़क राष्ट्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि ये सड़क पटना के लिए यात्रा को सुविधाजनक बना देगी।”
कांटी के माननीय विधायक श्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा, “एनटीपीसी कांटी में मल्टीफंक्शनल मेन गेट कॉम्प्लेक्स का निर्माण यहां के लोगों के लिए अपार खुशी का कारण है। इसने पूर्वी बिहार में कांटी क्षेत्र की प्रतिष्ठा बढ़ा दी है।"
एनटीपीसी के सीएमडी श्री गुरदीप सिंह ने इस अवसर पर कहा, “श्री आर के सिंह जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में एनटीपीसी की तरक्की ने बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 62,910 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता में से वर्तमान में एनटीपीसी की बिहार में 6,150 मेगावाट की क्षमता है। इसके अलावा 3800 मेगावाट क्षमता पाइपलाइन में है। हम बिहार के विकास के लिए विभिन्न सीएसआर पहल करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं और ऐसी महत्वपूर्ण पहलों के लिए हम यहां एकत्र हुए हैं।”
सीएसआर पहल के तहत बाढ़ एनटीपीसी ने निकटवर्ती गांवों में 13,500 ग्रामीणों की मदद करने के लिए 62 लाख रुपये में दो सामुदायिक भवनों का निर्माण किया है।
इस उद्घाटन समारोह के दौरान सहनौरा और सहरी (बाढ़) में सामुदायिक केंद्र, मेह-इंद्रपुरी बराज रोड (नबीनगर), कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड (केबीयूएनएल), मेन गेट कॉम्प्लेक्स (कांटी) में मरम्मत कार्य पर फिल्में हितधारकों को दिखाई गईं।
कुल 62.9 गीगावाट की स्थापित क्षमता के साथ एनटीपीसी समूह के पास 70 पावर स्टेशन हैं जिनमें 24 कोयला, 7 संयुक्त चक्र गैस/तरल ईंधन, 1 हाइड्रो, 13 नवीकरण ऊर्जा के और साथ ही साथ 25 सहायक और जेवी पावर स्टेशन शामिल हैं। इस समूह के पास 20 गीगावाट क्षमता निर्माणाधीन है, जिसमें से 5 गीगावाट में नवीकरण ऊर्जा क्षमता शामिल है।
लद्दाख तनावः ऊंचाई पर दिख रहा है भारत
बीजिंग/ नई दिल्ली। भारत और चीन सीमा तनाव के बीच दोनों देशों की सेनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात हैं। दोनों ओर से तैनाती बढ़ती जा रही है। चीन के देशभर से अपनी सेना को बुलाकर LAC पर लगाने के बाद भारत ने भी ऊंचाई वाले इलाकों पर अपने कैंप लगा दिए जिससे चीनी खेमे में भी खलबली मच गई है। चीनी सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा तेज हो गई है। ओपन इंटेलिजेंस सोर्स detresfa के मुताबिक चीन के सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की जा रही हैं जिनमें भारतीय खेमे की स्थिति भी दिखाई जा रही है। कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें चीनी सैटलाइट Gaofen-2 की हैं। इनमें भारतीय कैंप दिखाए जा रहे हैं जो स्पांगुर गैप में ऊंचाई पर बैठे हैं हैं जबकि चीनी कैंप नीचे हैं।
कार्ड छापने वाली फार्म से उपकरण खरीदे
शादी का कार्ड छापने वाली फर्म से हुई मेडिकल उपकरणों की खरीद।
अयोध्या। प्रदेश के कई जनपदों में पल्स आक्सीमीटर व आईआर थर्मामीटर की खरीद मे हुए घोटाले में अयोध्या जनपद किसी से पीछे नहीं है। प्रदेश भर मे हुए इस घोटाले की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी को जांच के निर्देश दे दिए हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि यदि जांच में पूरी पारदर्शिता बरती गई तो अयोध्या जनपद के पंचायत राज विभाग पर गाज गिरना तय है। अयोध्या जनपद में कोरोना के मरीजों को घर-घर जाकर उनकी खोज करने का दायित्व आशा बहुओं को सौंपा गया है । इस कार्य के लिए उनको पल्स आक्सीमीटर व आईआर थर्मामीटर दिए गए हैं। शासन ने दोनो उपकरणों की खरीद के लिए 2800 रुपए कीमत तय की थी। यह खरीद स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से होनी थी। फिर भी जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जिम्मेदारी पंचायत राज विभाग को सौंप दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से निर्देश दे दिए कि वे आशा बहुओं को पल्स आक्सीमीटर व आईआर थर्मामीटर ग्राम सभा के बजट से खरीद कर दें। कहने को तो दोनों उपकरणों की खरीद ग्राम सभा में गठित निगरानी समिति की देखरेख में ग्राम प्रधानों ने की जैसा कि जिला पंचायत राज अधिकारी बताते हैं।किन्तु हकीकत इससे इतर है। हुआ यूं कि डीपीआरओ सत्य प्रकाश सिंह की सहमति पर कुछ जीएसटी।टिन धारकों के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया। जिनके टिन नम्बर पर बिक्री की गई उनको मेडिकल उपकरण बेचने का कोई अधिकार नही है। एक ग्राम सभा में नगर के चौक जमुनिया बाग स्थिति मेसर्स शादी विवाह नामक फर्म से 4240 रुपए का बिल भेजा गया है। वाणिज्य कर विभाग ने फर्म को स्टेशनरी व शादी विवाह के कार्ड बिक्री करने के लिए टिन नम्बर दिया है। दरअसल लाखों रुपये की कमीशन खोरी के लिए ऐसा किया गया है। जनपद मे कुल 2270 आशा बहू हैं। इस प्रकार 9624800 रुपए के उपकरण खरीदने की बात सामने आ रही है। शासन ने 2800 रुपये में यह दोनों उपकरण खरीदने के निर्देश दिए थे। ऐसे मे 2268800 रुपए का खेल पल्स आक्सीमीटर व आईआर थर्मामीटर की खरीद में किया गया। इस खरीद में सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि डीपीआरओ सत्य प्रकाश इस खरीद से पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति की देखरेख मे पल्स आक्सीमीटर व आईआर थर्मामीटर खरीदे गए। यदि उनकी बात को मान लिया जाय तो बड़ा सवाल यह है कि क्या पूरे जनपद में हुई मेडिकल के सामानों की खरीद बिना किसी सक्षम अधिकारी के निर्देश दिए बगैर की गई। जिले में आशा बहुओं के लिए की गई मेडिकल के उपकरणों की खरीद सवालों के घेरे में है। यदि निष्पक्ष जांच हुई तो पंचायत राज विभाग पर गाज गिरनी तय हैं।
अयोध्या के आला हाकिमो की धुकधुकी तेज।
अयोध्या। पल्स ऑक्सीमीटर और इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर घोटाला का जिन बोतल से बाहर निकल आने के बाद आला अधिकारियो की धुकधुकी तेज हो गई है। सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा घोटाला जांच के लिए 3 सदस्यों की टीम गठित कर जांच रिपोर्ट 10 दिन के भीतर सौंपने के फरमान के बाद आदमी को सांप सूंघ गया है।घोटाला के बाबत मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने जहां मीडिया का फोन उठाने बंद कर दिए हैं वही जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने भी मीडिया से दूरी बना ली है।मजे की बात तो यह है कि डीपीएम उपेंद्र को पुन: कोविड-19 पॉजिटिव निकलने से वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं। फोन पर जब भी संपर्क किया जाता है एक ही रोना रोते हैं बीमार है उन्हें कुछ जानकारी नहीं है।
दूसरी ओर एसआईटी टीम के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार को बनाया गया है।अन्य दो सदस्यों में सचिव चिकित्सा शिक्षा अमित गुप्ता और सचिव नगर विकास व एमडी जल निगम विकास गोथलवाल शामिल हैं।फिलहाल यह तय हो चुका है कि जांच सही ढंग से हुई तो जिला पंचायत राज अधिकारी नप जाएंगे।
सोनिया हेल्थ चेकअप के लिए गई विदेश
सोनिया गांधी हेल्थ चेकअप के लिए विदेश गईं, राहुल गांधी भी साथ
मनोज सिंह ठाकुर
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए शनिवार को विदेश रवाना हुईं और उनके साथ राहुल गांधी भी गए हैं। पार्टी महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी।
सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए आज विदेश गई हैं। यह चिकित्सा जांच महामारी के कारण टल गई थी। उनके साथ राहुल गांधी भी गए हैं। विदेश जाने से पहले सोनिया गांधी ने शुक्रवार को संगठन में व्यापक बदलाव को मंजूरी प्रदान की। विदेश से लौटने के बाद वह संसद के सत्र में शामिल होंगी।
गगनयान को लेकर सिवन ने दिया बयान
गगनयान को लेकर ISRO चीफ सिवन ने दिया बड़ा बयान
मनोज सिंह ठाकुर
प्रयागराज। अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ के सिवन ने शनिवार को कहा कि गगनयान भारत के लिए अति महत्वपूर्ण परियोजना है। क्योंकि इससे देश की विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षमता बढ़ेगी।
मुख्य अतिथि के रूप में यहां भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के 15वें दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए सिवन ने कहा कि 1960 के दशक में भारत जैसे देश में अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरू करना एक सनक भरा विचार था। लेकिन डॉह विक्रम साराभाई ने भारत के परिवर्तन में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की संभावनाओं को देख लिया था।
उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया रक्षा के क्षेत्र में दबदबे के लिए अंतरिक्ष का उपयोग कर रही थी डॉ. साराभाई ने सोचा कि विशाल आबादी और विविधता भरे भारत जैसे देश में तेज विकास के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का मंच ही सबसे उपयुक्त मंच है।
सिवन ने कहा कि गगनयान भारत के लिए अति महत्वपूर्ण परियोजना है। क्योंकि इससे देश की विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षमता बढ़ेगी। इस दीक्षांत समारोह में 403 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। इसके अलावा, संस्थान ने मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदकों से सम्मानित किया और साथ ही 10 शोध छात्रों को पीएचडी की डिग्री दी गई।
सिवन ने कहा कि भारत सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधारों की घोषणा की है जिससे निजी क्षेत्र के लिए पहल करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इन सुधारों से निजी क्षेत्र, स्टार्ट-अप्स और अकादमिक क्षेत्रों को अंतरिक्ष मिशन शुरू करने की अनुमति होगी जिससे नवप्रवर्तन तकनीकी विविधता और मानव संसाधन विकास को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हालांकि पिछली आधी सदी में जो भी प्रगति हुई है। उसके बावजूद गरीबी दूर करने। स्वास्थ्य सेवाओं तक गरीबों की पहुंच आदि जैसी कई समस्याएं दूर की जानी बाकी हैं। सिवन ने कहा यहां से पढ़ाई पूरी कर बाहर निकल रहे विद्यार्थियों से मेरी अपील है कि हमारे देश के समक्ष इस तरह की जो भी समस्याएं हैं। उन्हें वे बड़ी शिद्दत से दूर करने की दिशा में काम करें।
दीक्षांत समारोह में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर पी नागभूषण ने कहा कि सफलता गंतव्य नहीं है। बल्कि यह एक यात्रा है। सफलता की वजह प्रतिबद्धता और कठिन परिश्रम है।
बॉलीवुड में नई त्रिपाठी का उदय हुआ
बॉलीवुड में नई ज्योति त्रिपाठी का उदय।
मुंबई। मुंबई को सपनों का शहर कहते हैं और जो लोग कुछ कर दिखाना चाहते हैं उनके सपने मुंबा देवी पूरा भी करती है। उप्र के प्रतापगढ़ जैसे छोटे से शहर से ज्योति त्रिपाठी अभिनय का सपना लिए पांच साल पहले मुंबई आई। "परमावतार श्रीकृष्ण" धारावाहिक से पहचान बनाई। इससे अभिनय का अंकुरण तो हुआ ही पर कविता के संस्कार तो "इनबिल्ट" थे। अक्षरों और शब्दों की इस आराध्या ने एक शानदार पुस्तक लिखी।पलकों में आकाश पर पलकों के भीतर ज्योति की आंखें 2015 के बाद पाँच वर्ष तक मुंबई में संघर्षों की साक्षी रही क्योंकि मुंबई में कोई गॉडफादर या फिल्मी परिवेश तो था नहीं था तो बस सपना, आत्मविश्वास और ईश्वर पर भरोसा पर अक्षरों और शब्दों के स्वर्ण कांचन संयोग ने देश की श्रेष्ठ कवयित्री बना दिया और देश भर में वीररस की कविता का डंका बजा दिया। पर अभिनय की कुलबुलाहट ज़ेहन में कहीं आकार ले रही थी, ये साकार हुई अपनी पहली फिल्म भुताहा से। इसमें ज्योति त्रिपाठी ने पत्रकार का सशक्त मुख्य किरदार निभाया है। दरअसल ये पत्रकारों के जद्दोजहद की कहानी है पर उसमें सुपर नेचुरल थ्रिलर का शानदार तड़का है जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। विशेषकर ज्योति त्रिपाठी को पत्रकार की भूमिका में देखना सुखद है। इस फ़िल्म के डायरेक्टर 'रूपेश कुमार सिंह' हैं।
बातचीत के दौरान ज्योति ने बताया कि पाँच सालों के संघर्ष के बाद ये मेरी पहली फ़िल्म है।एक लंबे अंतराल के बाद काम न मिलने की वजह से थक हार कर घर जाने की तैयारी कर रही थी। उस रात मैं बहुत रोयी ये सोचकर कि मैं हार नहीं सकती।लेकिन ईश्वर मेहनत करने वालों को कभी अकेला नहीं छोंड़ता और आखिरकार उसने मेरी सुन ली । दूसरे दिन मेरे फोन की घंटी बजी वो मेरे लिए फोन की घण्टी से अधिक किस्मत की घंटी थी रूपेश सर का मैं आभार व्यक्त करना चाहती हूँ कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया मेरे अभिनय की कला को दुनिया के सामने लाया 'भुताहा' अक्टूबर महीने में आपके सामने होगी । जिसमें मैंने मुख्य किरदार की भूमिका निभायी है।
छोटी सी उम्र में मुंबई में आकर संघर्षों का शिलालेख लिखने के लिए कामना करें कि ज्योति त्रिपाठी की सफलता की ज्योति हमेशा जगमगाती रहे।
आईजी ने किया 23 नक्सलियों को ढेर
मीनपा मुठभेड़। बस्तर आईजी ने किया 23 नक्सलियों के मारे जाने का खुलासा।
जगदलपुर ।बस्तर आईजी ने 21 मार्च को सुकमा जिले के मीनपा में हुए मुठभेड़ में 23 नक्सलियों के मारे जाने का खुलासा किया है। मीनपा में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी को ऑपरेशन के लिए उतारा गया था। नक्सलियों को घेरने गई पार्टी उनके ही।एम्बुश में फंस गई थी और दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हुए थे। बस्तर आईजी ने जवानों के बयान के आधार पर 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया था।
मुठभेड़ के कुछ दिनों बाद ही। नक्सलियों ने विज्ञप्ति जारी कर अपने 3 साथियों के मारे जाने की जानकारी दी और जवानों से लूटे हथियारों की फोटो भी जारी की थी. घटना के 7 महीने बाद आईजी ने नया खुलासा किया है। 2 दिन पहले सुकमा जिले के ही एटापाड़ में जवानों ने नक्सलियों के कैंप पर हमला कर उनका सामान बरामद किए था। जिसमें नक्सलियों के साहित्य और कई दस्तावेज भी मिले थे गोंडी भाषा मे लिखे हुए दस्तावेजों में एक पत्र भी मिला है। जिसे दक्षिण बस्तर डिवीजन के एक बड़े नक्सली ने सम्भवत सुजाता को लिखा है।
कुल 38 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना
पत्र में नक्सली ने लॉकडाउन की वजह से खाना और पानी के साथ ही सामानों की आपूर्ति में आ रही। समस्याओं का जिक्र करते हुए संगठन की खराब स्थिति की जानकारी दी है। साथ ही मीनपा मुठभेड़ में अपने 23 साथियों के मारे जाने की जानकारी देते हुए बताया है। कि जगरगुंडा एरिया कमेटी से 12 और पश्चिम एरिया कमेटी से 11 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी है। इसके अलावा दक्षिण बस्तर और दरभा डिवीजन में अलग-अलग मुठभेड़ों 38 नक्सलियों के मारे जाने से बड़ा नुकसान होने का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि लगातार हो रहे। नुकसान के कारण संगठन में नए सदस्य जुड़ने को तैयार नहीं हो रहे। फिर भी वे लगातार कोशिश कर रहे हैं।
अध्यक्ष ने युवा मोर्चा के साथ की बैठक
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने मोदीनगर में युवा मोर्चा के साथ की महत्वपूर्ण बैठक।
फाइज़ सैफी
गाजियाबाद। बीजेपी के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा के मोदीनगर विधानसभा के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्षों और सभी युवा मोर्चा जिला पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया हैं।
वहीं, बैठक में मुख्य तौर पर आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह बनाए जाने के संदर्भ में थी, पार्टी द्वारा युवा मोर्चा को आगामी 14 सितंबर 2020 में रक्तदान शिविर लगाने की रूपरेखा तैयार की गई हैं। आगामी 14 सितंबर 2020 में रक्तदान ओर प्लास्मा डोनेशन कैंप ई.एस.आई अस्पताल के निकट सोंदा रोड पर लगाना तय हुआ हैं। शिविर का समय सुभा 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल द्वारा शिविर में खास तौर पर ये हिदायत दी गई की प्रत्वक रक्त दान से पहले ओर बाद में स्थान को अच्छी तरह सनिटाइज किया जाए ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। पदाधिकारियों में जिला कार्यालय प्रभारी नितिन मित्तल, युवा मोर्चा जिला मंत्री आकाश शर्मा, एडवोकेट ललित त्यागी, मोदीनगर शहर मंडल अध्यक्ष अंकित गोयल, रोहित सक्सैना, मोदीनगर देहात से आशीष त्यागी, भोजपुर से शिवकुमार, सीकरी महामाया से अभिषेक पट्टी समेत आदि लोग उपस्थित रहें हैं।
उद्धव और पवार को धमकी भरे कॉल
कगना रनौत के फैन ने किए थे उद्धव ठाकरे और शरद पवार को धमकी भरे कॉल
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत को धमकीभरे कॉल करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कोलकाता निवासी एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख और राकांपा प्रमुख शरद पवार के घरों पर भी इसी तरह के कॉल किए थे। एटीएस के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोलकाता पुलिस ने कहा था कि बोस ने अभिनेत्री कंगना रनौत का प्रशंसक होने का दावा किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी पलाश बोस ने यह फोन कॉल करते समय खुद को दाऊद इब्राहिम के गिरोह का सदस्य होने का दावा किया था। एक अधिकारी ने बताया कि बोस (49) 15 साल से अधिक समय तक दुबई में रहा था और कुछ साल पहले कोलकाता लौट आया था।
उन्होंने बताया कि उसने ये कॉल एक सिमकार्ड का इस्तेमाल कर किया था जो उसने दुबई से खरीदा था। बोस ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने यह कॉल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड का भी इस्तेमाल किया था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बोस का दुबई में कोई संबंध था या नहीं।
आतंकवाद निरोधी दस्ते के पुलिस उपायुक्त विक्रम देशमने ने कहा कि राउत की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505, 506 और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनमें आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 को भी जोड़ा है।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान, एटीएस मुंबई को एक विश्वसनीय स्रोत से जानकारी मिली कि आरोपी कोलकाता में छिपा हुआ है, जिसके बाद उसे उस शहर से पुलिस निरीक्षक दया नायक के नेतृत्व में एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन चार सिम कार्ड बरामद किए। इनमें से तीन अंतरराष्ट्रीय और एक घरेलू सिम कार्ड है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि धमकीभरे कॉल करने के मकसद का पता लगाया जा रहा है।
आरोपी को 14 सितंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर रखा गया है। कोलकाता पुलिस ने कहा था कि बोस ने अभिनेत्री कंगना रनौत का प्रशंसक होने का दावा किया है। गौरतलब है कि हालिया कुछ दिनों से शिवसेना और अभिनेत्री के बीच तनातनी चल रही है।
चार्जशीट में अब येचुरी और योगेन्द्र का नाम
किसी भी हद तक जाओ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में अब सीताराम येचुरी और योगेन्द्र यादव का नाम
मनोज सिंह ठाकुर
नई दिल्ली। दिल्ली में इस साल फरवरी में हुए दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस ने सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र याद अर्थशास्त्री जयंती घोष दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं एक्टिविस्ट अपूर्वानंद और डॉक्युमेंट्री फिल्ममेकर राहुल रॉय के नाम सह-षडयंत्रकर्ताओं के रूप में दर्ज किए हैं। दिल्ली दंगों से इन लोगों के नाम जुड़ने के बाद एक बार फिर अर्बन नक्सल की थिअरी को हवा मिल गई है।
आरोप है। कि इन लोगों ने सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को किसी भी हद तक जाने को कहा। सीएए-एनआरसी को मुस्लिम विरोधी बताकर समुदाय में नाराजगी बढ़ाई और भारत सरकार की छवि खराब करने के लिए प्रदर्शन आयोजित किए।
जेएनयू और जामिया की छात्राएं भी आरोपी
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में 23 से 26 फरवरी के बीच हुए दंगों में पुलिस ने जो पूरक आरोप-पत्र दायर किया है। उसमें इन सभी के नाम हैं। आरोप-पत्र में दावा किया गया है। कि दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी। तथा 581 लोग घायल हो गए थे जिनमें से 97 गोली लगने से घायल हुए थे। इन जानेमाने लोगों को तीन छात्राओं के बयान के आधार पर आरोपी बनाया गया है। जेएनयू की छात्राएं देवांगना कालिता और नताशा नरवाल तथा जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा गुलफिशा फातिमा पिंजरा तोड़ की सदस्य भी हैं। इन लोगों को जाफराबाद हिंसा मामले में आरोपी बनाया गया है।
किसी भी हद तक जाने’ को कहा था।
गौरतलब है कि जेएनयू से दंगे शुरू होकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अन्य हिस्सों तक फैल गए थे। तीनों ही छात्राओं के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप दर्ज हैं। संसद का मॉनसून सत्र आरंभ होने से महज दो दिन पहले सार्वजनिक किए गए आरोप-पत्र में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि कालिता और नरवाल ने दंगों में न केवल अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बल्कि घोष अपूर्वानंद और रॉय का नाम भी अपने संरक्षकों के तौर पर लिया है जिन्होंने छात्राओं से कथित तौर पर कहा था कि वे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करें और किसी भी हद तक जाएं।
जामिया स्टूडेंट के बयानों से पुष्टि
आरोप-पत्र के मुताबिक छात्राओं-कार्यकर्ताओं ने पुलिस को यह भी बताया कि उन तीनों ने इस्लामी समूह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और जामिया समन्वय समिति के साथ मिलकर पिंजरा तोड़ के सदस्यों को बताया कि सीएए के खिलाफ अभियान को किस तरह आगे लेकर जाना है। घटनाक्रमों की पुष्टि पुलिस ने जामिया की छात्रा फातिमा के बयानों के जरिए की है।
निशाने पर थी भारत सरकार की छवि
आरोप-पत्र में दावा किया गया है कि येचुरी और योगेंद्र यादव के अलावा फातिमा के बयान में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर, यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के कार्यकर्ता उमर खालिद तथा पूर्व विधायक मतीन अहमद एवं विधायक अमानतुल्ला खान जैसे कुछ मुस्लिम समुदाय के नेताओं के नाम भी शामिल हैं। इसमें उन्हें हिंसा के साजिशकर्ताओं का मददगार बताया गया है। पुलिस का दावा है। कि फातिमा ने अपने बयान में कहा कि उसे भारत सरकार की छवि को खराब करने के लिए प्रदर्शन आयोजित करने को कहा गया था।
चार्जशीट को लेकर यह बोली दिल्ली पुलिस
इस चार्जशीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ऐंटी-सीएए प्रोटेस्ट को ऑर्गनाइज और अड्रेस करने के संबंध में एक आरोपी के बयान के आधार पर ये नाम शामिल किए गए हैं। पुलिस ने कहा, ‘इस डिस्क्लोजर स्टेटमेंट को सच्चाई के साथ रिकॉर्ड किया गया है। एक व्यक्ति को केवल डिस्क्लोजर स्टेटमेंट के आधार पर अभियुक्त नहीं ठहराया जाता है।
दिल जीत लेगें शहद खाने के 7 फायदे
आपका दिल जीत लेंगे शहद खाने के ये 7 फायदे
मनोज सिंह ठाकुर
पेट की जलन शांत करने से लेकर दिमाग को शांत करने तक शहद कई तरह से हमारे शरीर को लाभ पहुंचाता है। लेकिन जो लोग नियमित रूप से शहद का सेवन करते हैं वे कई गंभीर बीमारियों से भी सुरक्षित रहते हैं। यहां जानें नियमित रूप से शहद खाने के लाभ
थकान भगाए शहद
तनाव के कारण हम सभी लोगों को शरीर में भारीपन और कई घंटों तक लगातार बैठे रहने के चलते मांसपेशियों में जकडऩ की समस्या का सामना करना पड़ता है।
इन समस्याओं को दूर करने में शहद अहम भूमिका निभा सकता है। क्योंकि शहद में नैचरल ग्लूकोज और फ्रक्टोज होता है। ग्लूकोज शरीर में पहुंचते ही तुरंत थकान दूर करता है।
तो वहीं फ्रक्टोज के अवशोषण की प्रक्रिया धीमी होती है। इसलिए यह शरीर में धीरे-धीरे घुलता रहता है।और लंबे समय तक शरीर को ऊर्जा प्रदान करता रहता है।
अच्छी नींद लाए शहद
जिन्हें नींद संबंधी समस्याए हों उन्हें, हर दिन दो समय शहद का सेवन करना चाहिए। आप रात को सोने से पहले हल्के गुनगुने दूध में शहद मिलाकर इसका सेवन करें। आपको लाभ होगा। क्योंकि शहद और दूध का मिश्रण आपके दिमाग को शांत करने का काम करता है।
शुगर से बचाए शहद
शहद में प्राकृतिक ग्लूकोज और फ्रक्टोज होता है। यह मेल आपके शरीर में ब्लड शुगर का स्तर नहीं बढऩे देता है। इसलिए जिनकी फैमिली में शुगर हिस्ट्री हो या जिन्हें डायबिटीज टाइप-2 की समस्या हो रही हो, उन्हें हर दिन सीमित मात्रा में शहद का उपयोग करना चाहिए।
पाचन बढ़ाए शहद
पाचनतंत्र को ठीक करने में भी शहद बहुत अधिक उपयोगी है। जिन्हें कब्ज की समस्या हो। उन्हें हर दिन दो बार शहद का उपयोग करना चाहिए। आप सुबह और शाम के समय एक से दो चम्मच तक शहद का सेवन कर सकते हैं। इससे आपके शरीर को भोजन पचाने में सहायता होगी साथ ही मोशन स्मूद होगा।
जल्दी घाव भरे शहद
अगर आपको किसी भी कारण चोट लग गई है। और आप इसकी दवाई ले रहे हैं। तो आप अपनी डेली डायट में शहद को भी शामिल कर सकते हैं। शहद आपकी कोशिकाओं की रिपेयर स्पीड बढ़ाने का काम तेज करता है। इससे घाव भरने का समय कम हो जाता है और आप जल्दी ठीक हो जाते हैं।
जलन मिटाए शहद
पेट में हो रही जलन या त्वचा पर कुछ गर्म लग जाने के कारण होनेवाली जलन दोनों में ही शहद बहुत अधिक लाभकारी होता है। पेट की जलन को शांत करने के लिए आप एक से दो चम्मच शहद धीरे-धीरे चाटकर खाएं। आपको तुरंत राहत महसूस होगी।
यदि कहीं कुछ गर्म लग गया है। या त्वचा पर सनबर्न के कारण जलन हो रही है। तो आप शहद में गुलाबजल या दही मिलाकर त्वचा पर लगा सकते हैं। इससे आपको तुरंत राहत का अनुभव होगा।
त्वचा दमकाए शहद
अगर आपकी त्वचा पर किसी दवाई के रिऐक्शन के बाद या किसी इंफेक्शन के बाद दाग और निशान रह गए हैं। तो आप इन्हें दूर करने के लिए भी नियमित रूप से शहद लगा सकते हैं। इस दौरान शहद खाना भी आपकी त्वचा को जल्दी ठीक करने में सहायता करेगा।
मूंग की दाल स्प्राउट्स, बने रहे 'पावर हाउस'
नाश्ते में खाएं मूंग दाल स्प्राउट्स पूरा दिन बने रहेंगे एनर्जी का पावर हाउस
मनोज सिंह ठाकुर
हर दिन यह डिसाइड करना खासा मुश्किल काम होता है।कि आज नाश्ते में क्या खाना है।या सुबह ब्रेकफास्ट के लिए ऑफिस टिफिन में क्या पैक करना है।आइए आज यहां ऐसे एक हेल्दी ब्रेकफास्ट के बारे में बात करते हैं जिसे तैयार करना भी बहुत आसान है और जो पोषक तत्वों से भरपूर होता है।
लगातार तैयार रख सकते हैं।आप इसे
मूंग दाल के स्प्राउट्स बनाने के लिए आपको इसे 2 से 3 दिन पहले पानी में भिगोकर रखना होगा। इसलिए आप एक बार की अंकुरित मूंग का उपयोग करने के बाद अगली बार के लिए तुरंत भिगोकर रख दीजिए। यानी आपको अभी से पता होगा कि आप दो दिन बाद नाश्ते में क्या खानेवाले हैं।
इससे टाइम और एनर्जी दोनों बचेंगी और आपको पूरा पोषण भी मिलेगा। क्योंकि मूंग दाल से तैयार अंकुरित खाने से ब्लड शुगर नहीं बढ़ती है और वजन भी नियंत्रण में रहता है। यानी सेहत की संपूर्ण सुरक्षा का आधार है। यह अंकुरित।
जबरदस्त फाइबर करे पेट साफ
यदि किसी को कब्ज, पेट में भारीपन या अपच की समस्या रहती है तो उन लोगों के लिए मूंग दाल का अंकुरित बहुत अधिक लाभकारी होता है। क्योंकि इसमें मौजूद प्राकृतिक फाइबर यानी रेशे आपके पाचनतंत्र को पूरी तरह साफ रखने का काम करते हैं।
सुस्ती दूर भगाए
जिन लोगों को हर समय शरीर में भारीपन का अहसास होता है और आलस बना रहता है उन्हें भी नाश्ते में मूंग दाल का सेवन करना चाहिए। क्योंकि मूंग दाल का अंकुरित मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाने का काम करता है। इससे शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा मिलत रहती है और आप अधिक ऐक्टिव फील करते हैं।
ऐसे तैयार करें मूंग स्प्राउट्स
अंकुरित हो चुकी मूंग को अच्छी तरह धुल लें। इसके बाद इसमें बारीक कटे प्याज टमाटर और हरा धनिया मिलाएं। आप इसमें मूंगफली के दाने भी मिला सकते हैं। अब स्वाद के अनुसार नमक मिर्च चाट मसाला और नींबू निचोड़कर इसका सेवन करें।
इस तरह ऐड कर सकते हैं फ्लेवर
अगर सिर्फ मूंग से तैयार अंकुरित आपको बोरिंग लगे तो आप मूंग के साथ देसी चना भी भिगो सकते हैं। यहां तक कि अंकुरित नाश्ते के लिए तैयार करते समय आप उसमें भुने हुए चने भी मिला सकते हैं।
शहर में 249 नए मरीज सामने आएंं
शहर में अब तक कोरोना के नए 249 मरीज, 5 की मौत, 250 हुए डिस्चार्ज।
योगेश मिश्रा
सूरत। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब भी कोरोना वायरस से संक्रमितों और मृतकों का आंकड़ा हर रोज कम ज्यादा रहा है। शहर-जिले में शनिवार को नए 249 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 250 मरीज डिस्चार्ज हुए तथा 5 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई।
अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 24,111 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। जिसमें से 866 की मौत हुई और 20,766 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
शनिवार को शहर में नए 144 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 18,452 हुई है। शहर में आज 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के साथ अब तक 646 लोगों की शहर में कोरोना से मौत हुयी है। कोरोना की चिकित्सा लेकर 160 मरीज आज स्वस्थ हुए अब तक शहर में 16,254 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए।
शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 56, रांदेर जोन से 27, सेन्ट्रल जोन से 14, कतारगाम जोन से 12, वराछा-ए जोन से 11, उधना जोन से 10, लिंबायत जोन से 07 और वराछा-बी से 07 नए मरीजों का समावेश हुआ।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज कतारगाम जोन में 3354, लिंबायत जोन में 2120, सेन्ट्रल जोन में 1991, वराछा-ए जोन में 2133, रांदेर जोन में 2756, वराछा बी जोन में 1585, अठवा जोन में 2974 और सबसे कम उधना जोन में 1539 कोरोना संक्रमित मरीज है।
शनिवार को कतारगाम जोन के कतारगाम क्षेत्र से 53 वर्षीय महिला, अठवा जोन के घोडदोड क्षेत्र से 61 वर्षीय पुरूष, रांदेर जोन के रामनगर क्षेत्र से80 वर्षीय महिला और रांदेर जोन के जहांगीराबाद क्षेत्र से 59 वर्षीय पुरूष की अस्पताल में चिकित्सा के दौरान कोरोना से मौत हो गई। इसी के साथ अब तक शहर में 646 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 220 लोगों की मौत हुई है।
182 बोरी गेहूं और 15 बोरी चावल जब्त
ब्लैक कर रहे राशन को मामलतदार ने 182 बोरी गेंहू और 15 बोरी चावल जब्त मामला दर्ज
योगेश मिश्रा
सूरत। शहर के कतारगाम जीआईडीसी क्षेत्र में सरकारी अनाज का अवैध रूप से संग्रह किया होने की जानकारी के आधार पर आपुर्ति विभाग ने छापा मारकर गेहु और चावल का जत्था जब्त किया। कारखाना मालिक और मजदुर फरार हो जाने पर आपूर्ति विभाग ने जांच शुरू की है।
कतारगाम इंडस्ट्रीज विस्तार में सरकारी अनाज का जत्था अवैध रूप से संग्रहित करके रखा गया होने की जानकारी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मिली थी। इस जानकारी के आधार पर आप कार्यकर्ताओं ने कारखाने पर छापा मारकर आपूर्ति विभाग को सूचित किया।
कतारगाम मामलतदार घटनास्थल पर पहुचे उससे पुर्व कारखाना मालिक ताला लगाकर फरार हो गया। कतारगाम मामलतदार ने स्थल पर पहुचकर कार्यकर्ताओं की मांग पर पुलिस की उपस्थिति में कारखाने का ताला तोड़कर अंदर से सरकारी अनाज का जत्था जब्त किया।
50 किलोग्राम गेहु की 182 बोरी तथा 15 बोरी चावल का जत्था जब्त किया। मामलतदार ने कहा कि अनाज के जत्थे को सरकारी गोदाम ले जाया गया है। कारखाना मालिक आने के बाद उस की पुछताछ करके कार्यवाही की जायेगी। कारखाना मालिक और मजदुर फरार है।
पुजारी ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म
आरोप: मंदिर में पूजा करने आई किशोरी के साथ पुजारी ने किया दुष्कर्म
रेवाड़ी। हरियाणा के जिला रेवाड़ी के एक गांव में मासूम बच्ची के साथ मंदिर में दरिंदगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि, खोल थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर के महंत ने पूजा के लिए आई एक 10 वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद बच्ची ने अपने परिजनों को आप-बीती बताई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया। आपको बता दें कि, जानकारी के अनुसार, 10 वर्षीय बच्ची गांव के ही मंदिर में पूजा के लिए गई थी। इसी दौरान मंदिर के महंत ने बच्ची को बहला-फुसलाकर समीप के ही एक कोठड़े में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद बच्ची अपने घर चली गई, तथा अपनी मां को आप-बीती बताई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, तथा महंत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सामूहिक दुष्कर्म करवाने वाली हुई अरेस्ट
युवती का सामूहिक दुष्कर्म करवाने वाली महिला गिरफ्तार।
मथुरा। वृंदावन के गेस्ट हाउस में दिल्ली की युवती से सामूहिक बलात्कार के मामले में मुख्य षडयंत्रकारी महिला को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेजा दिया गया है। आपको बता दें कि, एसपी सिटी उदय शंकर ने बताया कि, दिल्ली की युवती को प्रेम धाम होटल वृन्दावन में लाकर चार सितम्बर की रात्रि सामूहिक बलात्कार करने वाले अभियुक्तो की मुख्य षडयन्त्रकारी महिला सुनीता सिंह उर्फ प्रिया ठाकुर पत्नी विजय सिंह नि0 भरतपुर रोड तारसी अशोका इण्टर नेशनल स्कूल के पास थाना हाइवे उसके घर से शनिवार वृंदावन प्रभारी अनुज कुमार ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि, पांच सितम्बर को थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 530/2020 धारा 376डी,506,34 भादवि बैनाम ओमप्रकाश पुत्र रामप्रकाश, मोनू पुत्र ईश्वरीया निवासी तरौली जनूबी थाना छाता, रामेश्वर पुत्र तेजाराम व 2-3 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया था।
नाबालिक को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में एक गिरफ्तार।
सरवन कुमार
लखनऊ। राजधानी के थाना मड़ियांव के अंतर्गत एक 17 वर्षीय नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाने का प्रयास करने पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
थाना मड़ियांव यस. यस. आई मो. अहमद ने बताया कि दिनांक 12 सितंबर को थाना मड़ियांव निवासी आलोक बाजपेई पुत्र राम सागर बाजपेई जो कि ग्राम कैमहरा रघुवर दयाल थाना महोली जनपद सीतापुर को भिठौली क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है।
समाचार लिखे जाने तक अभियुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही की जा रही है।
75 वर्षीय महिला के साथ किया बलात्कार
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात घर में घुसकर एक व्यक्ति द्वारा करीब 75 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहीं, पीड़िता के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने धारा 376, 452, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को चालान न्यायालय कर दिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता के पड़ोस में मकान बनाने का कार्य चल रहा है। इसमें मजदूरी करने के लिए इंद्रजीत राम पुत्र नंदलाल राम निवासी चरवा बरवां, थाना सिकन्दरपुर, बलिया मिस्त्री के साथ आया था। शुक्रवार की रात वृद्ध महिला के घर में दीवाल कूद कर घुस गया। बलपूर्वक वृद्ध महिला के साथ बलात्कार किया। विरोध करने पर मारने पीटने और धमकी देने लगा। महिला के चिल्लाने पर घर व आस पास के लोगो ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया। हल्दी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया गया है।
गेंदबाज विश्व कप की दावेदारी कर सकेंगे
नई दिल्ली। आईपीएल एक ऐसा मंच है जो खिलाड़ियों के करियर को संवारने का काम करता। इसलिए हर खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करता है। बता दें कि इस बार के आईपीएल में कुछ भारतीय गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करके टी 20 विश्व कप के लिए दावेदारी ठोक सकते हैं। टी 20 विश्व कप अगले साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। नवदीप सैनी- नवदीप भारत के उभरते हुए स्टार तेज गेंदबाजों में से एक हैं जिन्हें टीम इंडिया का भविष्य समझा जा रहा है। सैनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू भी किया है लेकिन वह नेशनल टीम में स्थाई जगह नहीं बना पाएं हैं। इस बार के आईपीएल में वह शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में वापस लौटना चाहेंगे। वहीं अगले साल टी 20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भी उन्हें बढ़िया प्रदर्शन करना होगा। आईपीएल में सैनी विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के लिए खेलेंगे।
र्दुल ठाकुर – ठाकुर ने अंतिम बार न्यूजीलैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन किया था और इसलिए उन्हें नेशनल टीम से बाहर होना पड़ा है। शार्दुल ठाकुर वापसी के लिए आईपीएल को एक बड़े मंच के रूप में उपयोग कर सकते हैं। शार्दुल ठाकुर आईपीएल में धोनी की अगुवाई वाली सीएसके लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
बाइक पर बैठने के तरीकें में बदलाव
नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सेफ्टी को ध्यान में रखकर कई नए नियम भी लागू किए हैं। मंत्रालय की नई गाइडलाइन बाइक की सवारी करने वाले लोगों के लिए है। मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक, बाइक के दोनों ओर ड्राइवर की सीट के पीछे हैंड होल्ड होंगे। इसका मकसद पीछे बैठने वाले लोगों की सेफ्टी है। अभी तक अधिकतर बाइक में ये सुविधा नहीं थी। इसके साथ ही बाइक के पीछे बैठने वाले कि लिए दोनों तरफ पायदान अनिवार्य कर दिया गया है।
शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक
शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक सरस्वती उपाध्याय पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर का 75% भाग पानी ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस धर्मवीर उपाध्याय गाजियाबाद। गाजियाबाद की तहसील लोनी का एक अद्भुत प्रकरण संज्ञान में आया है। हो ...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...