रविवार, 13 सितंबर 2020

विभिन्न योजनाओं का जनता को लाभ दिया

डूडा के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे लोग


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पीओ डूडा श्रीमती वर्तिका सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का उद्देश्य शहरी गरीबी से संबन्धित प्राथमिक मुद्दो जैसे कौशल उन्नयन, उद्यमिता विकास, वैतनिक रोजगार के माध्यम से रोजगार सृजन और शहरी क्षेत्रों में उभरते बाजारों द्वारा सृजित स्व-रोजगार के अवसरों पर विशेष ध्यान देना है। इस योजना के तहत चलाये जा रहे स्व-रोजगार कार्यक्रम केे अन्तर्गत 2 लाख का ऋण बैंको द्वारा प्रदान किया जाता है, जिसमें 7 प्रतिशत ब्याज लाभार्थी द्वारा देय है शेष ब्याज डूडा द्वारा प्रदान किया जाता है। अब तक स्व-रोजगार हेतु 400 ऋण विभिन्न बैंको द्वारा स्वीकृत कराया जा चुका है। इसी प्रकार राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूहों योजना के अन्तर्गत नगर निगम सीमा में निवास करने वाले शहरी गरीब महिलाओं का स्वयं सहायता समूह का गठन करके उनका बैंक में खाता खुलवाया जाना तथा बैंक में खाता खोले जाने के 03 माह के उपरान्त उनके खाते में रूपये 10,000.00 रिवाल्विंग फण्ड प्रदान किया जाता है तथा समूहों को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाता है, जिससे कि समाज में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके। पीओ डूडा ने यह भी बतया है कि अब तक 180 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। आश्रय योजना के अन्तर्गत शहरी बेघरों को बुनियादी सुविधायुक्त आश्रय प्रदान किया जाता है। पीओ डूडा ने बताया है कि शहरी पथ विकेताओं के सहायतार्थ योजना के अन्तर्गत अब तक 14550 शहरी पथ विक्रेताओं को चिन्हित करते हुये पीएम स्वानिधि योजना के अन्तर्गत रु0 10,000.00 का ऋण प्रदान किया जा रहा है। कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत शहरी गरीबों को जिनकी उम्र 18 से अधिक हो, को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार स्थापित कराया जाना है। उन्होंने बताया कि अब तक 900 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। शहरी आजीविका योजना के अन्तर्गत शहरी गरीबों को रोजगार और अन्य सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। अब तक 2800 बेरोजगारों को योजना/केन्द्र के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जा चुका है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...