रविवार, 13 सितंबर 2020

मावा फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 20 घायल

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
प्रवीण कुमार (रिपोर्टर पिलखुआ)
अवैध रूप से मावा बनानें की फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 20 घायल


हापुड़। क्षेत्र में अवैध रुप से चल रही एक मावा फैक्टी में बड़े पैमानें पर मावा बनाते भट्टी का बोरल फटनें से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। जिससे लगभग 20 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलनें पर सैकड़ों ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया । जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर के गांव बड़ौदा सिहानी में एक मकान में अवैध रूप से एक मावा फैक्ट्री लगी हुई हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर मावा बनानें का कार्य किया जाता हैं।आज तड़के फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर मावा बनानें का कार्य चल रहा था, तभी भट्टी का वायरल फटनें से मकान के परखच्चे उड़ गए और उसमें काम कर रहे 20 लोग घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...