सोमवार, 21 मार्च 2022
पुलिस अधीक्षक ने थाने का औचक निरीक्षण किया
25 से 27 मार्च तक नेपाल का दौरा करेंगे विदेशमंत्री
25 से 27 मार्च तक नेपाल का दौरा करेंगे विदेशमंत्री
अखिलेश पांडेय
बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग यी 25 से 27 मार्च तक नेपाल का दौरा करेंगे। काठमांडू विदेश मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की। 13 जुलाई, 2017 को शेर बहादुर देउबा सरकार के पदभार संभालने के बाद से वांग नेपाल की यात्रा करने वाले पहले उच्च पदस्थ विदेशी गणमान्य व्यक्ति हैं। मंत्रालय के अनुसार, वांग नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खड़का के निमंत्रण पर नेपाल में हैं। यात्रा के दौरान, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हस्ताक्षर योजना, बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के कार्यान्वयन सहित कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं।
हालांकि, नेपाल ने 2017 में बीआरआई फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन अभी तक कोई भी परियोजना लागू नहीं की गई है। दोनों पक्ष पिछले समझौतों का भी मूल्यांकन करेंगे, जिनमें 2019 में राष्ट्रपति शी की संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के दौरान हुए समझौते भी शामिल हैं, साथ ही सहयोग के नए क्षेत्रों को भी देखेंगे। मंत्रालय के मुताबिक, खडका और वांग 26 मार्च को द्विपक्षीय बैठक करेंगे।राजनीतिक अस्थिरता के चलते 'गृहयुद्ध' की आशंका
मुंबई: 0.27 फीसदी की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स
कांग्रेस नेता का राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा
कांग्रेस नेता का राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा
अमित शर्मा
चंडीगढ़। हाल ही में संपन्न राज्य चुनावों में पंजाब राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यसभा की सदस्यता से सोमवार को इस्तीफा दे दिया। इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के दो बार के विधायक कुलतार सिंह संधवां को सोमवार को सर्वसम्मति से 16वीं पंजाब विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को सदन में संधवां के नाम का प्रस्ताव रखा था। मान ने संधवां को विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई भी दी। उन्होंने अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही के सीधे प्रसारण की अनुमति देने का आग्रह भी किया।
संधवां ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजयपाल सिंह संधू को 21,130 मतों के अंतर से हराकर कोटकपुरा विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। वह पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह के पोते हैं। संधवां ने पूर्व अध्यक्ष राणा के. पी. सिंह की जगह ली है। संधवां आप की किसान शाखा के अध्यक्ष हैं और खेती से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं।
व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस अपडेट रोलआउट किया
व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस अपडेट रोलआउट किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस अपडेट रोलआउट किया। जो बग्स फिक्स और दूसरे बदलाव के साथ रिलीज किया जा रहा है। इस अपडेट को डेस्कटॉप और व्हाट्सएप वेब वर्जन के लिए रिलीज किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस अपडेट को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। बता दें कि व्हाट्सएप का मल्टी डिवाइस फीचर डेस्कटॉप और वेब वर्जन के लिए बीटा फेज में है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चार डिवाइसेस पर एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को यूज कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें फोन में एक्टिव इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होगी। अभी तक व्हाट्सएप वेब या वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूज करने के लिए यूजर्स के फोन में भी एक्टिव इंटरनेट होना जरूरी होता है। नए अपडेट में बाद यूजर्स बिना फोन में इंटरनेट के भी वॉट्सऐप को दूसरे डिवाइसेस पर यूज कर सकेंगे।
जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, वह हमारे पास ना आए
बाइक सवार 4 तस्करों से नशीला पदार्थ बरामद किया
असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों पर भर्ती, आवेदन मांगे
हड़कंप: सपा एमएलसी का पर्चा लेकर भागा युवक
हड़कंप: सपा एमएलसी का पर्चा लेकर भागा युवक
पंकज कुमार
एटा। यूपी विधान परिषद की 36 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार का दिन नामांकन आखिरी तारीख है। ऐसे में सपा गठबंधन और बीजेपी के प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर रहे हैं। लेकिन एटा जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सपा एमएलसी प्रत्याशी उदयवीर सिंह का पर्चा लेकर एक युवक भाग गया। पुलिस फोर्स के सामने डीएम कार्यालय के गेट पर ही पर्चा लेकर भागने की घटना के बाद नामांकन स्थल पर जमकर बवाल हुआ।
पर्चा छिनने से नाराज सपा समर्थकों ने मौके से एक युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता भी सामने आ गए और दोनों दलों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हालात संभाला। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने 36 में से 34 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। दो सीटें अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को दी है। बता दें कि 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान होना है। बीजेपी की कोशिश है कि वह ऊपरी सदन में भी बहुमत हासिल करें।‘आप’ विधायक संजीव को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया
‘आप’ विधायक संजीव को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया
अमित शर्मा
चंडीगढ़/रायपुर। पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने विस्तार की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। पार्टी ने आज 9 राज्यों के लिए अपने पदाधिकारियों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत ‘आप’ विधायक संजीव झा को छत्तीसगढ़ राज्य का नया प्रभारी बनाया गया है। वहींं, संगठन मंत्री संतोष श्रीवास्तव होंगे। अब तक छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी संभाल रहे गोपाल राय को अब यहां का इलेक्शन इंचार्ज बना दिया गया है। बिहार में मधुबनी जिले के रहने वाले 41 वर्षीय संजीव झा मैथिल-ब्राम्हण समुदाय से हैं। संजीव झा ने अन्ना हजारे आंदोलन में भी काफी सक्रिय भूमिका निभाई थी। इसके बाद वे पर्यावरण सम्बन्धी मुहिम में हिस्सा लेते रहे। उन्होंने पूर्वी दिल्ली में स्थित झुग्गी बस्तियों में बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया। बाद में वे आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार विरोधी संगठन से जुड़े।
साल 2012 के अंत में सीएम अरविंद केजरीवाल ने जब आम आदमी पार्टी का गठन किया था, तो उन्हें बुराड़ी से पहली बार साल 2013 में विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी बनाया, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कृष्ण त्यागी को 10,351 मतों से हरा कर जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने दोबारा साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल की, जिसमें उन्होंने बीजेपी के गोपाल झा को 67,950 वोटों से हराया था। दिल्ली में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले वे दूसरे प्रत्याशी बने। संजीव झा की पहचान उनके लाल रंग के कपड़ों से भी बनी है। वे मानते हैं कि लाल रंग क्रांति का प्रतीक है, इसलिए वे लाल रंग के कपड़े ही पहनते हैं।योगी सरकार के 'शपथ ग्रहण' का मेगा प्लान तैयार
लोकसभा में सदस्यों ने सरकार के काम की तारीफ की
लोकसभा में सदस्यों ने सरकार के काम की तारीफ की
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। लोकसभा में सदस्यों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में सरकार के काम की तारीफ की।लेकिन कहा, कि राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली स्थानीय सड़कों के निर्माण और उनको बेहतर बनाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। वाईएसआर कांग्रेस के मारगनी भरत ने राष्ट्रीय राजमार्ग और सडक परिवहन मंत्रालय की 2022-23 के लिए मंत्रालय के नियंत्राधीन अनुदान मांगों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि उनके संसदसीय क्षेत्र में राजानगर जंकशन, ओएनजीसी जंक्शन, कडियापुरमलम जंकशन में हर साल बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होती हैं। इसलिए इन जंक्शनों पर फ्लाईओवर बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को राजमार्गों के निर्माण में डिवाडरों पर सोलर पैनल लगाने चाहिए ताकि स्वच्छ ऊर्जा मिले और सडकें भी रोशन हो सकें।
समाजवादी पार्टी के डॉ एस टी हसन ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में कोटद्वार से होकर बदरीनाथ केदारनाथ जाने वाली सड़क पर फ्लाईओवर बने और सड़क चौड़ी हो। उन्होंने जिम नेशनल पार्क को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। कांग्रेस के सुनील दत्तात्रेय टटकारे ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में रामगढ़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग की संस्तुति है और इस मार्ग पर 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।लेकिन पुराने पुलों की मरम्मत नहीं की जा रही है।
जनता दल यू के चंद्रश्वर प्रसाद ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के हजानाबाद में फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 पर काम चल रहा है। सडकों की हालत बहुत खराब है इसलिए दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि सरकार के बहुत प्रयास के बावजूद हादसों में कमी नहीं आ रही है। उनका कहना था कि सड़क दुर्घटनाओं में 65 प्रतिशत युवाओं की मौत होती है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है जिसमें कमी लाने के संवेदनशीलता के साथ प्रयास किए जाने चाहिए। कांग्रेस के एम के विष्णु प्रसाद ने कहा कि ‘भारत माला’इस सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना है और सरकार का भी कहना है कि इस पर उसका पूरा ध्यान है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इस सरकार में भारत माला परियाजना पर महज 35 फीसदी काम ही पूरा हो सका है। दिक्कत यह है कि टेंडर दिए जाते हैं लेकिन ठेकेदार काम ही नहीं कर रहा है।
एमपी: हवा का चक्रवात, बदला मौसम का मिजाज
टाटा मोटर्स ने 'हैचबैंक अल्ट्रोज' को पेश किया
टाटा मोटर्स ने 'हैचबैंक अल्ट्रोज' को पेश किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैंक अल्ट्रोज को ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक (डीसीए) ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये है। अल्ट्रोज डीसीए में इस खंड में पहली बार कई नई खूबियां डाली गई हैं। इसमें एक्टिव कूलिंग प्रौद्योगिकी के साथ वेट क्लच, मशीन लर्निंग, सेल्फ-हीटिंग मैकेनिज्म और ऑटो पार्क लॉक जैसी खूबियां हैं। इस मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री , विपणन एवं कस्टमर केयर) राजन अंबा ने कहा, ‘‘अल्ट्रोज डीसीए की बुकिंग शुरू होने के बाद इसको लेकर काफी पूछताछ आ रही है। अल्ट्रोज डीसीए में कई ऐसी खूबियां हैं जिन्हें अपने खंड में पहली बार पेश किया गया है।’’ अंबा ने कहा कि अल्ट्रोज के ग्राहकों की संख्या 1.25 लाख से अधिक है। इसको लेकर ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
एयर स्ट्राइक की चपेट में आकर लीकेज हुआ अमोनिया
विश्व का दूसरा 'कोविड-19' हॉटस्पॉट बना हांगकांग
विश्व का दूसरा 'कोविड-19' हॉटस्पॉट बना हांगकांग
अखिलेश पांडेय
हांगकांग। बेकाबू हुई कोरोना वायरस की चौथी लहर ने लोगों पर अपना कहर बरपाते हुए उन्हें बेहाल कर दिया है। दक्षिण कोरिया के बाद अब हांगकांग, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कोविड-19 हॉटस्पॉट बन चुका है। जिसके चलते संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख की संख्या को पार कर गया है। कोरोना की वजह से बिगडे हालात इस कदर बेहाल हो चुके हैं कि देश में अंतिम संस्कार के लिए ताबूत कम पड़ रहे हैं। शवों को ठिकाने लगाने को श्मशान घाट 24 घंटे खोल दिए गए हैं।
सोमवार को हांगकांग के भीतर कोविड-19 की चौथी लहर की रफ्तार बेकाबू हो गई है। जिससे लोगों का हाल बुरी तरह से बेहाल हो गया है। दक्षिण कोरिया के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कोविड-19 हॉटस्पॉट बने हांगकांग में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10,00000 की संख्या को पार कर गया है। इनमें भी 7,00000 मामले तो इसी महीने ही सामने आए हैं। सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि मौतों का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ता हुआ चला जा रहा है।हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि देश में कोविड-19 की चपेट में आकर मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए ताबूत कम पड़ रहे हैं। शवों को रेफ्रिजरेटर शिपिंग कंटेनरो के भीतर रखना पड़ रहा हैं शवों को ठिकाने लगाने के लिए शमशान घाट अंतिम संस्कार के लिए 24 घंटे खुले कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने 2300 शवों को रखने के लिए पार्किंग डेक में 50 कंटेनर रखे हैं।
अपराधिक छवि के लोगों से नंदकिशोर की सांठ-गांठ
पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री पुरस्कार प्रदान
किसानों का शत-प्रतिशत केवाईसी कराने के निर्देश
'प्रसादम रथ' नामक पहल की शुरुआत करेंगे बिरला
'प्रसादम रथ' नामक पहल की शुरुआत करेंगे बिरला
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को "प्रसादम रथ" नामक पहल की शुरुआत करेंगे। इसके तहत दिल्ली के छह अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को मुफ्त खाना मुहैया कराया जाएगा। लोकसभा सचिवालय से रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक, बिरला द्वारा भेजे जाने वाले रथ दिल्ली के छह अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को मुफ्त में खाना मुहैया कराएगें।
'प्रसादम रथ' नामक पहल की शुरुआत यहां अध्यक्ष के आवास से की जाएगी। इन रथों में खाना पकाने और खाना गर्म करने की सुविधा होगी। बयान में कहा गया, "वे शहर के राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल सहित छह अस्पतालों में मरीजों के परिचारकों को गर्म, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मुहैया कराएंगे। लोकसभा सचिवालय के मुताबिक प्रसादम रथ खुद बिरला ने उपलब्ध कराए हैं।
यह पहल भोजन पैकेट की सेवा की जगह लेगी जो अब तक “आओ साथ चले” संगठन द्वारा हर दिन चार अस्पतालों में 1,000 रोगियों के परिचारकों को प्रदान की जा रही थी, इसके अलावा जल्द ही अन्य अस्पतालों में इसका विस्तार किया जाएगा।
संजीदा किरदार, 44 वर्ष की हुईं अभिनेत्री मुखर्जी
संजीदा किरदार, 44 वर्ष की हुईं अभिनेत्री मुखर्जी
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड में संजीदा अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी सोमवार को 44 वर्ष की हो गयी। 21 मार्च 1978 को जन्मीं रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म राजा की आयेगी। फिल्म हालांकि, टिकट खिड़की पर असफल साबित हुयी। लेकिन रानी मुखर्जी ने अपने संजीदा किरदार के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्ष 1998 रानी मुखर्जी के करियर के लिये महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ।
इस वर्ष उन्हें आमिर खान के साथ गुलाम और शाहरूख खान के साथ कुछ कुछ होता है में काम करने का अवसर मिला।दोनो हीं फिल्में टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी।कुछ कुछ होता है के लिये रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी दिया गया। वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म बंटी और बबली रानी मुखर्जी के करियर की एक और सुपरहिट साबित हुयी।यश राज बैनर तले बनी इस फिल्म के जरिये रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी ने दर्शको को अपने कारनामों के जरिये हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया।वर्ष 2006 में रानी मुखर्जी को एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के साथ बाबुल में काम करने का अवसर मिला।रवि चोपड़ा निर्देशित यह फिल्म हालांकि टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नही दिखा सकी लेकिन रानी मुखर्जी के अभिनय को दर्शकों ने अवश्य पसंद किया।इसी वर्ष रानी मुखर्जी की करण जौहर निर्देशित फिल्म कल हो ना हो प्रदर्शित हुयी जो टिकट खिड़की पर हिट साबित हुई। वर्ष 2007से वर्ष 2010 तक का वक्त एक बार फिर से रानी मुखर्जी के करियर के लिये बुरा वक्त साबित हुआ।इस दौरान उनकी तारा रम पम,लागा चुनरी में दाग,थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक,सांवरिया.लक बाई चांस,दिल बोले हडि़प्पा प्रदर्शित हुयी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ढ़ेर हो गयी।रानी मुखर्जी को विभिन्न श्रेणियों में सात बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।रानी मुखर्जी बॉलीवुड की उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में शामिल है जिन्होंने खान त्रिमूर्ति .आमिर खान.सलमान खान और शाहरूख खान के साथ काम किया है।रानी मुखर्जी की जोड़ी बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान.अभिषेक बच्चन बॉबी देओल के साथ भी पसंद की गयी।
भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,549 नए मामलें
भारत: कंपनी 'ओप्पो' ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया
14 को स्क्रीन्स पर धूम मचाएगी 'केएफजी चैप्टर 2'
कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में विजय रैली निकाली: आप
राज्यसभा चुनाव के लिए 3 प्रत्याशियों की घोषणा की
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक
शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक सरस्वती उपाध्याय पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर का 75% भाग पानी ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस धर्मवीर उपाध्याय गाजियाबाद। गाजियाबाद की तहसील लोनी का एक अद्भुत प्रकरण संज्ञान में आया है। हो ...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...