लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों की ओर से एक बार फिर एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये है। फरवरी में यह तीसरी बार है। जब गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाये गये हैं। अब नये रेटों के मुताबिकों बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 794 रुपये हो गई है। इन दामों को आज 25 फरवरी 2021 से लागू कर दिया गया है। वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में 25 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है।पिछले तीन महीनों में एलपीजी गैस सिलेंडर में 200 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है । इससे पहले 1 दिसम्बर को गैस सिलेंडर की कीमत 644 रूपये हुई थी। इसके बाद जनवरी को फिर 50 रुपये बढ़ गये। जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया। इसके बाद फरवरी में तीन बार सिलेंडर के दाम बडे़, जिसके बाद अब रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमत 794 रुपये तक पहुँच गयी है।
गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021
सरकार ने किया मीडिया पर शिकंजा कसने का ऐलान
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अब सोशल मीडिया कम्पनियों के लिए नियमों में बदलाव और इंटरमीडियरी जवाबदेही पर नए दिशा निर्देशों का एलान कर दिया है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस संबंध में गुरुवार को प्रेस कांफरेस की है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन अब सरकार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री को मंजूरी नहीं देगी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने देखा है कि लोग अब हिंसा फैलाने के लिए भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया को दो श्रेणियों में बांटा गया है। एक इंटरमीडरी और दूसरा सिग्निफिकेंट सोशलघ्मीडिया इंटरमीडरी। सिग्निफिकेंट सोशल घ्मीडिया इंटरमीडरी पर अतिरित्तफ कर्तव्य है। हम जल्दी इसके लिए यूजर संख्या का नोटिफिकेशन जारी करेंगे। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब सोशल मीडिया की तीन स्तरीय निगरानी होगी। एक शिकायत निवारण तंत्र रखना होगा और शिकायतों का निपटारा करने वाले आफिसर का नाम भी रखना होगा। ये अधिकारी 24 घंटे में शिकायत का पंजीकरण करेगा और 15 दिनों में उसका निपटारा करेगा। कंपनियों को महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट 24 घंटों के अंदर हटाने होंगे। कंपनियों को नियमों का पालन करने पर हर महीने सरकार को रिपोर्ट देनी होगी। उन्होंने कहा कि जिसने सबसे पहले आपत्तिजनक पोस्ट डाली, उसके बारे में सरकार को बताना पड़ेगा। तीन महीनों के अंदर नियमों का पालन करना होगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सभी मीडिया प्लेटफाॅम्र्स के लिए अब एक नियम हो। हमें ओटीटी प्लेटफाॅम्र्स के लिए नियम बनाने को लेकर हर दिन सैकड़ों पत्र मिल रहे हैं। जावेड़कर ने कहा कि ओटीटी और डिजिटल मीडिया के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है। टेलीकाॅम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस काॅन्स के दौरान सोशल मीडिया कंपनियों के लिए गाइडलाइन तय की है। उन्होंने कहा कि ये गाइडलाइन फाॅलो करने के लिए सोशल मीडिया कंपनियों के पास 3 महीने का समय होगा। हालांकि इसके लिए किसी तरह का नया कानून नहीं बना है और ये आईटी एक्ट के अंदर ही आएगा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया भारत में बिजनेस कर सकता है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। सोशल मीडिया ने आम इंडियन को मजबूत किया है। इसके लिए हम सोशल मीडिया की तारीफ भी करते हैं। रविशंकर प्रसाद के मुताबिक भारत में सोशल मीडिया का दोहरा चरित्र दिखता है। दूसरे देशों में ऐसा नहीं है। हाल ही में लाल किला के मामले पर उन्होंने कहा कि भारत में सोशल मीडिया का डबल स्टैंडर्ड दिखता है। इसलिए ऐसा नहीं चलेगा और उन्हें रेस्ट्रिक्शन फाॅलो करना होगा। सोशल मीडिया प्लैटफाॅर्म रेग्यूलेशन के लिए कई प्वाइंटर्स गिनाए गए हैं। इनमें ग्रिवांस रिड्रेसल, वेरिफिकेशन से लेकर कंटेंट हटाए जाने तक शामिल है। सरकार या कोर्ट आर्डर पर सोशल मीडिया कंपनियों को कंटेंट हटाने होंगे। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये महत्वपूर्ण है कि सोशल मीडिया यूजर्स को उनकी समस्या का समाधान करने का कोई प्लैटफाॅर्म दिया जाए। ये आप्शन मिले कि टाइम बाउंड मैनर में उनकी समस्या का समाधान मिले। सोशल मीडिया प्लैटफाॅर्म से किसी भी गलत संदेश या ट्वीट का आरिजिन मांगा जाएगा।
किसान संघ पहलें प्रस्ताव पर जवाब दें: तोमर
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत फिर से शुरू करने के लिये तैयार है। लेकिन किसान संघ पहले उसके तीन विवादित कृषि कानूनों को डेढ़ साल के लिये स्थगित रखने और समाधान तलाशने के लिये एक संयुक्त समिति के गठन के प्रस्ताव पर जवाब तो दें। गतिरोध तोड़ने और किसानों के प्रदर्शन को खत्म करने के लिये सरकार और किसान संघों के बीच अब तक 11 दौर की बातचीत हो चुकी है और आखिरी दौर की बातचीत 22 जनवरी को हुई थी। किसानों द्वारा 26 जनवरी को आयोजित ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा के बाद बातचीत फिर शुरू नहीं हुई।
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 5 की मौत, 6 घायल
विरुद्धनगर। तमिलनाडु के विरूद्धनगर जिले में शिवकाशी के समीप पटाखों की एक फैक्ट्री में बृहस्पतिवार को विस्फोट हाने से पांच लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दस से अधिक शेड जलकर राख हो गये। जहां रसायन रखे गये थे। देश में पटाखों के निर्माण का केंद्र समझे जाने वाले इस क्षेत्र में इस महीने पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट की यह दूसरी घटना है।
सीएम ने किया गाजर के हलवे और खीर का जिक्र
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को केन्द्र के नए कृषि कानूनों का फायदा बताने के लिए बलिया जिले में बनने वाले मशहूर काली गाजर के हलवे और चंदौली के काले चावल से बनी खीर का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए नए कृषि कानूनों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ”बलिया के एक सदस्य ने मुझे बताया कि विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी के विधानसभा क्षेत्र बांसडीह में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की जा रही है। वहां रामरतन नाम का एक मिठाई दुकानदार है।जिसका काली गाजर का हलवा पिछले कई दशकों से बहुत मशहूर है। उसने किसानों से गाजर खरीदने के लिए अनुबंध किया है।” उन्होंने कहा कि गाजर के बीज बोने के वक्त वह अनुबंध किया गया था और फसल तैयार होने पर उसे पूरा का पूरा खरीद लिया गया। योगी ने चंदौली में पैदा होने वाले काले चावल से तैयार खीर का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि चंदौली के किसानों ने काले चावल की खेती शुरू की। यह सबसे ज्यादा प्रोटीनयुक्त चावल है और यह उत्तर प्रदेश का एक ब्रांड है। मुख्यमंत्री ने कहा, ”सपा सदस्य शतरुद्र प्रकाश ने एक बार मुझसे कहा कि क्या आपने काले चावल से बनी खीर खाई है। जब मैं वाराणसी गया तो अपनी पार्टी के कार्यकर्ता से कहा कि काले चावल की खीर लाओ।” योगी ने कहा कि वह इस बात से दुखी और आश्चर्यचकित हैं कि विपक्ष नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों को भ्रमित कर रहा है।
मछुआरों को मंत्रालय चाहिए, 1 विभाग नहीं: राहुल
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि मछुआरों को एक स्वतंत्र मत्स्य पालन मंत्रालय चाहिए, एक मंत्रालय के भीतर केवल एक विभाग नहीं। प्रधानमंत्री ने पुडुचेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी द्वारा पिछले सप्ताह दिये गए उस बयान पर हैरानी जतायी। जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई ”समर्पित” मत्स्य मंत्रालय नहीं है। इससे पहले केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा नेता भी इस बयान को लेकर गांधी पर निशाना साध चुके हैं। प्रधानमंत्री द्वारा किये गए हमले पर पलटवार करते हुए गांधी ने ट्वीट किया, ”प्रिय प्रधानमंत्री, मछुआरों को एक मंत्रालय के भीतर केवल एक विभाग नहीं बल्कि एक स्वतंत्र और समर्पित मत्स्य पालन मंत्रालय की आवश्यकता है।” उन्होंने कहा, ”हम दो हमारे दो’ से निश्चित तौर पर बुरा लगता है। गांधी उस कटाक्ष का उल्लेख कर रहे थे जिसका इस्तेमाल उन्होंने सरकार के खिलाफ यह आरोप लगाने के लिए किया है कि यह सरकार मोदी और उनके ”कॉरपोरेट दोस्तों” द्वारा चलायी जा रही है।” मोदी ने पुडुचेरी में कहा, ”कांग्रेस के नेता कहते हैं कि हम एक मत्स्य पालन मंत्रालय बनाएंगे। मुझे हैरानी हुई। सच्चाई यह है कि यह मौजूदा राजग सरकार है जिसने 2019 में मत्स्य पालन के लिए एक मंत्रालय बनाया था। 2019 में, मोदी सरकार ने मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय बनाया था। गांधी ने एक अन्य ट्वीट में मीडिया की एक खबर को लेकर सरकार पर हमला किया जिसमें दावा किया गया है कि सरकार ने मामले दर मामले के आधार पर चीन से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देनी शुरू कर दी है। गांधी ने कहा, ”चीन समझ गया है कि श्री मोदी उनके दबाव में झुकते हैं। उन्हें अब यह पता चल गया है कि वे उनसे जो चाहें प्राप्त कर सकते हैं।” गांधी ने एक अन्य ट्वीट में रोजगार के मुद्दे पर भी सरकार पर हमला किया और सरकार से युवाओं के लिए रोजगारों का सृजन करने को कहा।
राजनीतिक पार्टी से जुड़ने का सिलसिला जारी हुआ
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एक के बाद एक बड़ी हस्तियों का किसी न किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में टॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री पायल सरकार गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई। अभिनेत्री पायल सरकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी में शामिल हुई। इससे पहले बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता ने भी भाजपा का हाथ थाम लिया था। वहीं बुधवार को फ़िल्मी हस्तियां राज चक्रवर्ती, सयोनी घोष, कंचन मल्लिक, सुदेशना रॉय, मनाली डे और जून मालिया तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं थी तथा बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी ने भी हुगली जिले के सहागंगे इलाके में एक जनसभा के दौरान पार्टी का झंडा थाम लिया था।
भारत में इंग्लैंड के हौसले पस्त, 10 विकेट से जीता मैच
अहमदाबाद। भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम को धराशाई कर टीम इंडिया ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इंग्लैंड के 112 रनों के जवाब में दूसरे दिन भारत ने 145 रन बनाए थे। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की फिरकी के जाल में फंसकर महज 81 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसके बाद भारत को जीत के महज 49 रनों का लक्ष्य मिला। दिए गए लक्ष्य का पीछा करने क्रीज पर उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इसे आसानी से पार कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इससे पहले दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 112 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत ने अपने स्पिनरों अक्षर पटेल और अश्विन के घातक प्रदर्शन से इंग्लैंड को तीसरे डे नाइट टेस्ट मुकाबले में मात्र दो दिन के अंदर धूल चटा कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रच दिया। भारत ने यह मुकाबला गुरुवार को दूसरे दिन 10 विकेट से जीत कर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर दिया।
400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल
अहमदाबाद। पिछले एक दशक से अपनी बलखाती गेंदों से दुनियाभर के बल्लेबाजों को चकमा देने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को यहां 400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गये। अश्विन ने जोफ्रा आर्चर का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्हें इस मुकाम पर पहुंचने के लिये इस मैच से पहले छह विकेट की जरूरत थी।
अश्विन ने पहली पारी में तीन विकेट लिये थे। आर्चर को पगबाधा आउट करने से पहले उन्होंने गुरुवार को बेन स्टोक्स और ओली पोप को पवेलियन भेजा था। अश्विन टेस्ट मैचों में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के 16वें और भारत के चौथे गेंदबाज बन गये हैं। वह छठे स्पिनर हैं। जिन्होंने टेस्ट मैचों में 400 विकेट लिये हैं। भारत की तरफ से उनसे पहले अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) इस मुकाम पर पहुंचे थे।
भारत से अलग हुए पाक जैसे देश संकट में: भागवत
हैदराबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने ‘अखंड भारत की आश्यकता’ पर बल देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारत से अलग हुए पाकिस्तान जैसे देश अब संकट में हैं। भागवत ने एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा कि ‘अखंड भारत’ बल नहीं, बल्कि ‘हिंदू धर्म’ के जरिए संभव है। उन्होंने कहा, ”दुनिया के कल्याण के लिए गौरवशाली अखंड भारत की आवश्यकता है। इसलिए देशभक्ति को जगाए जाने की जरूरत है। छोटे किए गए भारत को (फिर से) एकजुट किए जाने की आवश्यकता है। भारत से अलग हुए सभी हिस्सों, जो स्वयं को अब भारत का हिस्सा नहीं बताते है, उन्हें इसकी अधिक आवश्यकता है।’ भागवत ने कहा कि कुछ लोगों ने देश के विभाजन से पहले इस बात को लेकर गंभीर संदेह जताया था कि इसे बांटा भी जा सकता है या नहीं, लेकिन ऐसा हो गया।
किसानों की पगड़ी खतरे में डाल रही सरकार: जयंत
आदर्श श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। कृषि कानूनों के विरोध में खीरी पीलीभीत के किसानों ने किसान महापंचायत आयोजित की। इस महापंचायत में रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने पहुंचकर किसानों को संबोधित किया। महापंचायत शांतिपूर्वक संपन्न हुई। किसान इन दिनों कृषि कानून के विरोध को लेकर देश के भिन्न-भिन्न जनपदों एवं राज्यों में किसानों की महापंचायत आयोजित कर किसानों को जागरूक करने के साथ ही कृषि कानून की खामियां बताकर उसे वापस कराने को सरकार पर दबाव बनाने में लगे हुए हैं। बृहस्पतिवार को इंडो नेपाल बॉर्डर थाना क्षेत्र सम्पूर्णानगर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के मैदान में जयंत चौधरी ने महापंचायत को संबोधित करते हुए सरकार के मंत्रियों द्वारा किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी कहने की निंदा की। उन्होंने सोरम गांव में केंद्रीय मंत्री द्वारा अपने गुंडों से किसानों को लाठी-डंडों से पीटने वाले की निंदा करते हुए कहा कि क्या अब किसान अपने गांव में मार खाएगा।
260 सदस्यों को पुलिस लाइन में सम्मानित किया
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पुलिस मित्र के 260 सदस्यों को माघ मेला के पुलिस लाइन में सम्मानित
किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ आईजी रेंज प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पुलिस मित्र के 260 सदस्यों के इस कार्य की सराहना की गयी और उनके द्वारा बताया गया, कि ये बड़े गर्व की बात है। हमारे जवानों द्वारा अपने ड्यूटी के साथ-साथ ये सराहनीय कार्य किया जा रहा है। वो दिन दूर नही जब ये मुहीम पुरे देश में कार्य कर एक इतिहास बनायेगी और आने वाले समय में बहुत बड़े पैमाने पर कार्य करेगी। इस अवसर पर महिलाओं के रक्तदान करने के इस महान कार्य की प्रशंसा की गयी। इस क्षेत्र में महिलाओं का आना देश के लिए मिशाल है। इस अवसर पर डीआईजी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा पुलिस मित्र के इस कार्य की सराहना की गई एवं यह भी बताया गया, कि पुलिस मित्र द्वारा चलाई गई। इस मुहिम में बढ़कर हिस्सा ले और इसको और अधिक बढ़ाये। उक्त अवसर पर एसपी माघ मेला राजीव नारायण मिश्र, एसपी सिटी दिनेश सिंह, क्षेत्राधिकारी शुभम तोडी विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं पुलिस मित्र के सदस्यों द्वारा तस्वीर/माल्यर्पण एवं साल ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया गया। ततपश्चात पुलिस मित्र पर बनी लघु फिल्म रक्त दिखाई गयी। जो रक्तदान के प्रति जागरूकता पर आधारित थी एवं राष्ट्रगान गाया गया। ततपश्चात फ़िल्म शूट करने वाली टीम को सम्मनित भी किया गया। इसी क्रम में 21 जवानों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने कोरोना काल मे रक्तदान कर लोगो की जान बचाई और इसके साथ वर्ष भर लगातार रक्तदान करने वाले आगरा से सचिन कौशिक, लखनऊ से कुलदीप किशोर तिवारी, कानपुर से सागर पोरवाल, वाराणसी से प्रदीप इसरानी , राजेश सिंह और अमन कबीर, सोनभद्र से दिलीप दुबे, एंटी क्राइम से शैलेन्द्र, मात्र स्नेह फाउंडेशन से डॉ नागेंद्र, सरस्वती सामाजिक संस्थान से कुँवर तिवारी और सन्तोष तिवारी, रवि प्रकाश सिंह, आनंद साहू शुरुआत संस्था के अभिषेक, अवधेश निषाद, प्रवीण, विकास, सहित 260 सदस्यों को सम्मानित किया गया।
भारत के साथ संधियों के पालन पर जताई सहमति
नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। पूर्वी लद्दाख में चीन बॉर्डर पर डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहां शांति बहाली के हालात बनते ही पाकिस्तान के रुख में भी बदलाव आया है। भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल्स ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन पर बात हुई है। एक साझा बयान में कहा गया कि दोनों देशों ने सभी संधियों, समझौतों और संघर्ष विराम के नियमों का पालन करने पर सहमति जताई। यह सहमति 24-25 फरवरी की मध्य रात्रि से लागू हो गई। दोनों देशों के बीच इस बात पर भी सहमति बनी कि अगर कोई गलतफहमी होती है तो पहले से मौजूद हॉटलाइन कॉन्टैक्ट और बॉर्डर फ्लैग मीटिंग्स वाले सिस्टम का इस्तेमाल होगा। साझा बयान में कहा गया कि दोनों डीजीएमओएस ने नियंत्रण रेखा और बाकी सभी सेक्टर्स पर हालात की समीक्षा की। यह बातचीत गर्मजोशी भरे माहौल में हुई। ऐसा बयान में कहा गया है। यह भी तय हुआ कि दोनों देश उन मुद्दों और चिंताओं पर ऐक्शन लेंगे जिनकी वजह से शांति भंग होती है और हिंसा होती है। यह बातचीत सीमाओं पर लगातार शांति बरकरार रखने की दिशा में उठाया गया एक कदम है। भारत और चीन के बीच पिछले साल अप्रैल-मई से तनाव बरकरार था। पूर्वी लद्दाख में कई जगहों पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं। उधर पाकिस्तान की तरफ से भी लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा था। ऐसे में इस बात की संभावना कई विशेषज्ञ जता रहे थे कि भारत को दोनों मोर्चों पर युद्ध का सामना करना पड़ सकता है। सेना इसके लिए तैयार थी। आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे, एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया साफ कह चुके थे कि भारत ऐसी किसी परिस्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। एक तरफ चीन के सैनिक लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल एलएसी पर जमे थे तो दूसरी तरफ पाकिस्तान भी मोर्चा खोल रहा था। इसी महीने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में बताया था कि 2020 में पाकिस्तान की ओर से 5,133 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इसमें सुरक्षा बलों के 46 जवानों को जान गंवानी पड़ी। जबकि साल 2019 में सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं का आंकड़ा 3,233 था। सिंह ने कहा था, कि इस साल 29 जनवरी तक सीजनफायर उल्लंघन की 299 घटनाएं हो चुकी थीं। साफ है कि जब चीन ने बॉर्डर पर हलचल बढ़ाई तो उसी वक्त पाकिस्तान ने भी उकसावे की कार्यवाई की।
मैसेज व फर्जी लाटरी घोटाले से रहे सावधान: शशांक
राणा ओबराय
पानीपत। पुलिस अधीक्षक पानीपत शशांक कुमार सावन ने पुलिस एडवाईजरी जारी की है। उन्होने कहा कि आजकल धोखेबाज लोग लाटरी का नाम देकर एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज कॉल्स और यहां तक कि ईमेल के माध्यम से नकली आफर देते है कि आपने कार/नकद पुरस्कार/इलेक्ट्रोनिक्स आदि जीते है। यह देख कर व्यक्ति उत्सुक हो जाता है और अपनी पर्सनल बैंक डिटेल किसी अज्ञात से साझा कर लेता है। आमतौर पर एक फीस की मांग की जाती है। जो कि जीते हुए पुरस्कार को प्राप्त करने से पहले भुगतान करना होता है। जिसमे भुगतान किये हुए पैसे भी जाते है और बदले में कुछ भी नहीं मिलता है। यदि आप अपनी पर्सनल डिटेल प्रदान करते हैं तो आपको आगे चलकर गलत गतिविधि मे उपयोग किया जा सकता है।
पानीपत। पुलिस अधीक्षक पानीपत शशांक कुमार सावन ने पुलिस एडवाईजरी जारी की है। उन्होने कहा कि आजकल धोखेबाज लोग लाटरी का नाम देकर एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज कॉल्स और यहां तक कि ईमेल के माध्यम से नकली आफर देते है कि आपने कार/नकद पुरस्कार/इलेक्ट्रोनिक्स आदि जीते है। यह देख कर व्यक्ति उत्सुक हो जाता है और अपनी पर्सनल बैंक डिटेल किसी अज्ञात से साझा कर लेता है। आमतौर पर एक फीस की मांग की जाती है। जो कि जीते हुए पुरस्कार को प्राप्त करने से पहले भुगतान करना होता है। जिसमे भुगतान किये हुए पैसे भी जाते है और बदले में कुछ भी नहीं मिलता है। यदि आप अपनी पर्सनल डिटेल प्रदान करते हैं तो आपको आगे चलकर गलत गतिविधि मे उपयोग किया जा सकता है।
विधायक के 30 ठिकानों पर विभाग की छापेमारी
राणा ओबराय
गुरुग्राम। मिली मीडिया जानकारी के अनुसार हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड की गई है। आपको बता दें कि बलराज कुंडू हरियाणा के महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं। अब बलराज कुंडू के रोहतक स्थित आवास, हांसी में रिश्तेदार के घर और दफ्तरों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। इसके साथ ही गुरूग्राम और दिल्ली के ठिकानो पर भी रेड की गई है। बताया जा रहा है कि करीब 30 ठिकानों पर रेड की जा रही है। बलराज कुंडू के गुरुग्राम स्थित फ्लैट पर भी रेड की गई है। बलराज कुंडू यहां फ्लैट में मौजूद है।
सुबह 7 बजे जालंधर से हांसी कुंडू के ससुर के घर पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम। गुरुग्राम व रोहतक सहित करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी हुई है।
गुरुग्राम। मिली मीडिया जानकारी के अनुसार हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड की गई है। आपको बता दें कि बलराज कुंडू हरियाणा के महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं। अब बलराज कुंडू के रोहतक स्थित आवास, हांसी में रिश्तेदार के घर और दफ्तरों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। इसके साथ ही गुरूग्राम और दिल्ली के ठिकानो पर भी रेड की गई है। बताया जा रहा है कि करीब 30 ठिकानों पर रेड की जा रही है। बलराज कुंडू के गुरुग्राम स्थित फ्लैट पर भी रेड की गई है। बलराज कुंडू यहां फ्लैट में मौजूद है।
सुबह 7 बजे जालंधर से हांसी कुंडू के ससुर के घर पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम। गुरुग्राम व रोहतक सहित करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी हुई है।
बागपत: दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास
मोमीन अहमद
बागपत। बागपत पुलिस की सम्यक पैरवी एंव अभियोजन अधिकारी राजीव कुमार के सहयोग से दुष्कर्म के आरोपी रोजूद्दीन पुत्र माल्लू निवासी भटटा कालोनी, नई बस्ती कस्बा खेकड़ा जनपद सम्बधित पॉक्सो एक्ट को माननीय न्यायालय ADJ-5 पोक्सो बागपत द्वारा विचार्णोपरान्त दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के अपराध का दोषी मानते हुये आरोपी को दस वर्ष का कठोर करावास एवं कुल 25,000-/ रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। उल्लेखनीय है, कि जनपद बागपत के थाना खेकड़ा क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई। जिसके संबंध में पीड़िता/वादिया द्वारा दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना खेकड़ा पर बनाम रोजूद्दीन उपरोक्त पंजीकृत कराया था। थाना खेकड़ा के तत्कालीन जवाहर सिहं द्वारा संलिप्त आरोपी रोजूद्दीन उपरोक्त को गिरफ्तार किया और विवेचना के दौरान उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर धारा 3/4 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गई। आरोपी के विरूद्ध धारा 376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट के अन्तगर्त आरोप पत्र प्रेषित किया गया था।
ब्राह्मणवाद का जाल देश में धर्म के नाम पर फैलाया
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल महासचिव और मेरठ मंडल अध्यक्ष ने दक्षिण विधानसभा मेरठ के गांवों की ओर चलो अभियान मैं दौरा करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि आज चारों और ब्राह्मणों का जाल पूरे देश में धर्म वाद और हिंदुत्व के नाम पर फैलाया जा रहा है। जिस पर आज तक इंसानियत और मानवता को सबसे बड़ा खतरा है। मानवता और इंसानियत के लिए भारत ही नहीं विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान है। लेकिन ब्राह्मणों के षड्यंत्र के द्वारा भारतीय लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश जोरों पर चल रही है। यदि अंध भक्तों से मुसलमान और पाकिस्तान का नाम ना लेने की बहस में शर्त रखें तो उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। आज देश में पूर्णतया बेरोजगारी समानता अशिक्षा लूट मारी हत्याएं, रेप आदि घटनाएं जोरों पर सामने आ रही हैं। किसान क्र्रिश 3 कृषि काले नहीं घोर अंधकार में काले कानून है। जो गरीब मजदूर मजलूम किसान सबके लिए हानिकारक ही सिद्ध होंगे। भारत के टुकड़े करने में ब्राह्मणजाल षड्यंत्र का कार्य था। जिसमें गांधी और जवाहरलाल नेहरू की मुख्य भूमिका थी। मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बीएल मातंग साहब और बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वामन मेश्राम साहब की एक अखबार पर यदि अमल किया जाए और सोचा समझा और सुना जाए तो सबको जानकारी और सच्चाई का पता लग सकता है। दुनिया मे सबसे बडी समस्या गुलामी होती है। गुलामी से हजारों समस्याएं निर्माण होती है। जिन लोगों ने भारत पाकिस्तान का बटवारा करवाया, उन लोगों ने विभाजन का ब्लेम मुसलमानों पर लगाया। लखनऊ समझौते के तहत मुसलमानों को 33% रिजर्वेशन था और उस में 22.5% SC ST के लोग मिल जाए तो 55% होता है। डेमोक्रेसी में 55% रूलर होता है। उसमें ओबीसी मिल जाए तो 100% शासन हमारा है। डिवाइड करना जरूरी था। डिवाइड करने के बाद उन्होंने सोचा कि आरोप हमारे ऊपर नहीं लगना चाहिए। मुसलमान देश के बटवारे के लिए जिम्मेदार है। ऐसा निरंतर प्रचार किया और मुसलमानों को उसी समय से दुश्मन बनाना शुरू कर दिया कि देश का दुश्मन/ देश द्रोही मुसलमान है, ऐसी मानसिकता एससी एसटी ओबीसी की बनाई गई। लेकिन अगर भारत पाकिस्तान का विभाजन क्यों हुआ। यह चर्चा का विषय बन गया कि भारत का विभाजन करने वाले कौन हैं ? इस चर्चा को दबाने के लिए उन्होंने गांधी की हत्या की। भारत विभाजन की चर्चा बंद हो गई और नई चर्चा शुरू हो गई कि गांधी की हत्या क्यों हुई ? यह नई चर्चा शुरू हो गई। शायद आपको मालूम नहीं होगा कि गांधी की हत्या से पहले नाथूराम गोडसे का सुन्नत (खतना) हुआ। सोलापुर के मुड़े हॉस्पिटल में सुन्नत करवाया था कि गांधी की हत्या होगी और पब्लिक उसका हुलिया बिगाड़ देगी तो अगर उसकी शिनाख्त होगी तो पता चलेगा कि यह मुसलमान है तो मुसलमानों का कत्लेआम कराना आसान हो जाएगा। ऐसा ही हुआ गांधी जी की हत्या करने के बाद उसकी शिनाख्त करने के बाद पब्लिक में अफवाह फैल गई कि गांधीजी की हत्या किसी मुसलमान ने की और मुसलमानों का कत्लेआम आरएसएस के लोगों ने करवाया। 3 घंटे बाद बीबीसी ने डिक्लेअर किया कि एक मराठी ब्राह्मण ने गांधीजी को मारा तब तक 3 घंटे तक कत्लेआम चलता रहा। भारत विभाजन को दबाने के लिए साढे 3 घंटे कत्लेआम चलता रहा और मुसलमानों में अपराध बोध की भावना निर्माण की गई कि विभाजन का जिम्मेदार मुसलमान है।
विभाजन के वक्त मुसलमानों का क्या हाल किया मैं थोडे आंकड़े बताऊंगा। 7 लाख मुसलमान भारत में अपना घर बार छोड़कर गए। 7 लाख घर खाली कराए गए। इसमें से एक भी घर एससी एसटी ओबीसी को अलॉट नहीं किया और जो भी सिंधी, पंजाबी भारत में आए उनको 7 लाख घर का बटवारा किया। मुसलमानों की प्रॉपर्टी अपर कास्ट के लोगों में बटवारा किया। 70 लाख एकड़ जमीन मुसलमान भारत में छोड़ कर गए थे। उनका अपर कास्ट के लोगों में बटवारा किया, वह जमीन मूल निवासियों को नहीं दिया। जो लोग कहते हैं कि 55 करोड गांधी ने पाकिस्तान को दिया इसलिए गांधी की हत्या हुई। आपको शायद मालूम नहीं है कि जनरल केटेगरी के जो लोग पाकिस्तान से यहां आए सिंधी और पंजाबी लोगों को 91 करोड़ एलॉटेड किया गया। जिसकी आज तक चर्चा नहीं हुई। पाकिस्तान से आने वाले जनरल केटेगरी के 22000 लोगों को भारत सरकार में नौकरियां मिली और मूल निवासी एससी एसटी ओबीसी के आदमी पाकिस्तान से आए। उनमें 204 लोगों को नौकरियां मिली। 60000 लोगों को दिल्ली में बसाया गया। जो सिंधी और पंजाबी थे। बड़े शहरों में डवलपड एरिया में बसाया गया और एससी एसटी ओबीसी।
अभियुक्तों के विरूद्व, धारा 302, 120बी पंजीकृत
मोमीन अहमद
बागपत। थाना छपरौली पुलिस को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ बदमाश संजीव फौजी पुत्र गणेशी निवासी ग्राम लूम्ब थाना छपरौली को मारने की फिराक से धूम रहे है। इस सूचना पर शाम समय करीब 17ः40 बजे मुखबिर की सूचना पर बाद पुलिस मुठभेड जंगल ग्राम लूम्ब धसौली नहर पटरी रोड से अभियुक्त 1-दीपक उर्फ काला पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम हिलवाडी थाना बडौत जनपद बागपत 2-मोनू पुत्र बिल्लू निवासी ग्राम हिलवाडी थाना बडौत जनपद बागपत 3-संजीव उर्फ काला पुत्र सुरेशपाल निवासी ग्राम हेवा थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मोनू व संजीव उर्फ काला के कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर मय 2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस नाजायज बरामद किये गये है। इस सम्बन्ध में थाना छपरौली पर अभियुक्तों के विरूद्व, धारा 115, 302, 120बी भादवि पंजीकृत किया गया था। पूछताछ पर अभियुक्त दीपक ने बताया कि उसने अपना तमंचा मय कारतूस जंगल ग्राम धसौली नहर पटरी पर छिपा दिये है। जिन्हे स्ययं चलकर बरामद करा सकता हूँ। थानाध्यक्ष छपरौली मय फोर्स के वाउम्मीद अवैध असलाह अभियुक्त दीपक को लेकर सुबह समय करीब 09ः54 बजे जंगल ग्राम लूम्ब धसौली नहर पटरी के पास खेत पर आये। जहां अभियुक्त दीपक ने छुपाया हुआ लोडिड तमंचा निकाला और जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया। जो थानाध्यक्ष छपरौली हेमेन्द्र बालियान की बुलेट प्रुफ जैकेट में लगा। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अभियुक्त दीपक के दाहिने हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर मय 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस नाजायज बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरूद्व थाना छपरौली पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त दीपक के विरूद्व जनपद बागपत के थाना बडौत पर हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी आदि संगीन धाराओ के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त दीपक ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष 2019 में थाना बडौत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हिलवाडी में हुई प्रविन्द्र उर्फ धोलू पुत्र वीरसैन के हत्या के अभियोग (मु0अ0सं0 120/2019 धारा 302 भादवि) में जेल गया था। इसी दौरान जेल में उसकी मुलाकात गांव लूम्ब के प्रदीप पुत्र गणेशी व इसकी पत्नी अनुपमा व इसके दोनो बेटो 1-अंकुर 2-सचिन से हुई। प्रदीप ने बताया कि उसने जमीनी विवाद के चलते अपने छोटे भाई सुधीर की हत्या कर दी थी। सुधीर की हत्या के के अभियोग धारा 302, 201भादवि) की पैरवी प्रदीप का छोटा भाई संजीव फौजी कर रहा था। जो 2 माह पहले ही पेंषन आया है। मुकदमें की पैरवी से अलग हटाने के लिए संजीव की हत्या की सुपारी 2 लाख रूपये में दीपक को देना तय किया था और यह भी बताया था कि हत्या के लिए असलाह मेहरबान पुत्र इब्राहिम निवासी पांची थाना चांदीनगर उपलब्ध करा देगा। अभियुक्त दीपक 03 महीने पहले ही जमानत पर आया। प्रदीप जेल से ही लगातार संजीव की हत्या के लिए दीपक से सम्पर्क बनाये हुए था। जेल से अनुपमा जमानत पर आने के बाद ही देवर संजीव की हत्या के लिए अपराधियों व असलाह को एकत्रित किया था। योजना के अनुसार संजीव की हत्या के लिए दीपक ने अपने साथियों मोनू व संजीव को योजना से अवगत कराते हुए साथ लिया तथा दीपक व मोनू ने मेहरबान से 3 तमंचे संजीव की हत्या के लिए लेकर आये। दिनांक 23.02.2021 को प्रदीप की पत्नी अनुपमा ने संजीव की हत्या के लिए तीनों अभियुक्तों 1-दीपक, 2-मोनू, 3-संजीव को 5 हजार रूपये व 315 बोर के कारतूस उपलब्ध कराये।
हापुड़ः रोड पर पैसे लेते हुए ड्राइवर की वीडियो वायरल
अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। एक तरफ जहां जनपद के कप्तान नीरज कुमार जादौन पूरे सिस्टम को सुधारने में दिन रात मेहनत कर रहे हैं। जगह-जगह थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त कर पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। लेकिन वही कुछ पुलिसकर्मी हापुड़ पुलिस का नाम गंदा करने में जुटे हैं।
मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ का है। जहां पुलिस की गाड़ी पर तैनात ड्राइवर प्रमोद यादव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। कुछ पुलिसकर्मी किस कदर हापुड़ पुलिस का नाम धूमिल करने में जुटे हैं। हापुड़ कप्तान लगातार पुलिस कर्मियों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।
डाटाबेस फीड कराये जाने के संबंध में बैठक आयोजित
कौशाम्बी। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में पंचायत चुनाव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु जनपद स्तरीय सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डाटावेस नाम फीड कराये जाने के संबंध में बैठक आयोजित की।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है, कि अपने अधीनस्थ कार्यरत ऐसे कर्मचारी एवं संविदा कर्मी जिनका नाम एनआईसी कार्यालय में फीड नही है। उनका डाटावेस नाम जिला सूचना विज्ञान कार्यालय में तत्काल फीड करायें। साथ ही साथ उन्होंने ऑगनबाड़ी कार्यर्त्रियों एवं रोजगार सेवकों का भी डाटा फीड कराये जाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी एंव कर्मचारीगण बिना किसी हीला हवाली के चुनाव प्रक्रिया में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी, मुख्य कोषाधिकारी मनोज त्रिपाठी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रवीन्द्र जायसवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी
भाजपा सरकार ने युवा विरोधी सोच का परिचय दिया
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव ने विधान परिषद मे कहा, कि प्रयागराज में बेरोजगार छात्र छात्राओं के शांति पूर्ण प्रदर्शन पर सरकार के इशारे पर बर्बर लाठी चार्ज करके युवा विरोधी सोच का परिचय दिया है। विधान परिषद में यह बात बासुदेव यादव एम एल सी ने जोरदार ढंग से उठाई। यादव ने कहा कि मुख्य मंत्री के स्पष्ट वादे के खिलाफ अभी तक पाँच लाख से अधिक रिक्त पदों पर विज्ञापन तक नहीं निकाला गया।बेरोज़गारों के सितम्बर 2020 के आंदोलन के समय यह वादा किया गया था। नौकरियाँ तो दूर, नौकरी की माँग करने पर लाठी और जेल भेजा जा रहा है। सरकार तत्काल रिक्त पदों का विज्ञापन निकाले , गिरफ़्तार छात्रों को रिहा करे। सरकार ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। समाजवादी पार्टी द्वारा गत दिवस इसी मुद्दे और पिछड़े समुदाय को भर्तियों मे धांधली कर बड़े पैमाने पर नौकरी से बाहर कर दिया था। जिसको लेकर विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव,प्रदेश प्रवक्ता निधी यादव,महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव,महानगर मीडिया प्रभारी अस्करी सहित सैकड़ो अधिवक्ताओं महिलाओं व पिछड़े समाज के लोगों ने लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर गेट बन्द कर धरना दिया था और मांग पत्र सौंप कर उच्चस्तरिय जाँच के साथ दोशीयों को चिन्हित करने को मांग पत्र भी सौंपा था। इसी मुद्दे को लेकर बासुदेव यादव ने विधान परिषद में ज़ोरदार ढ़ंग से आवाज़ बुलन्द की कहा न्याय नही मिला तो अब छात्र छात्राओं पर हुए पुलिसया दमन और अभिव्यक्ति की आवाज़ को दबाने वालों के विरुद्ध सड़को पर उतर कर विरोध होगा।
धूमधाम से मनाया भगवान विश्वकर्मा का जन्म उत्सव
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। भगवान विश्वकर्मा के अवतरण दिवस पर विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण प्रयागराज के तत्वाधान में भगवान विश्वकर्मा का जन्म उत्सव कार्यक्रम कीडगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर में किया गया। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजन अर्चन करते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी ने उपस्थित विश्वकर्मा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा पूरी सृष्टि के निर्माण कर्ता है और उन्हें आदर्शों पर चलते हुए संपूर्ण विश्वकर्मा समाज आज हर बिगड़ी चीज को एक सही दिशा देने का काम करता है। मिटाने का काम तो कोई भी कर सकता है। लेकिन बनाने का काम अगर कोई करता है तो विश्वकर्मा समाज के लोग करते हैं और इस देश के निर्माण में इस समाज की बहुत बड़ी भूमिका है। जिसे कोई भूल नहीं सकता क्योंकि निर्माणकर्ता का नाम ही विश्वकर्मा समाज है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिश्चंद्र विश्वकर्मा एवं संचालन अजय विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर राजेश केसरवानी, राजन शुक्ला, अभिषेक कुमार, अमरनाथ विश्वकर्मा, मोतीलाल विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, मनु विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, उर्मिला विश्वकर्मा, शिवदत्त विश्वकर्मा सहित सैकड़ों विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।
संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक संपन्न हुई
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मण्डलायुक्त रमेश कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्राधिकरण के द्वारा देहात क्षेत्रों में सीएनजी ईधन से युक्त वाहनों को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण को देेखते हुए देहात क्षेत्रों में भी सीएनजी युक्त वाहनों को प्रोत्साहित किया जाये। इससे होने वाले प्रदूषण और आर्थिक खर्च को कम किया जा सकता है। साथ ही साथ सीएनजी ईधन युक्त वाहन पर्यावरण हितैषी भी है। मण्डलायुक्त ने नगरीय क्षेत्र में सीएनजी ईधन से संचालिन टेम्पों-टैक्सी/ऑटो रिक्शा के परमिटों के जारी किए जाने के सम्बंध में पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या, नगरीय सीमा में लग रहे जाम की स्थिति व परिमट जारी किए जाने की आवश्यकता के सम्बंध में आंकलन किए जाने हेतु गठित समिति की रिपोर्ट पर विचार किया। बैठक में फतेहपुर-कड़ा मार्ग पर मंजिली गाड़ियों हेतु जारी परमिट पर विचार किया गया। जारी परमिटों में से 6 परमिट धारक ऐसे है। जिन्होंने अभी तक परिवहन विभाग में अपना रजिस्टेªशन नहीं कराया है। प्राधिकरण ने ऐसे परमिट धारकों को वाहनों के रजिस्टेªशन हेतु 6 माह का अतिरिक्त समय दिया है। इसके बाद भी यदि परमिट धारक अपना रजिस्टेªशन नहीं कराते है तो ऐसे लोगो को जारी की गयी परमिट को निरस्त करने के लिए कहा है। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कुमार कनौजिया, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अलग-अलग डस्टबिन का इस्तेमाल करने की अपील
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। शहर के लोगों को गीले कूड़े और सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। गीले कूड़े वाले डस्टबिन में सब्जियों के छिलके आदि डालकर ऊपर से बंद कर दिया जाएगा। डस्टबिन भरने से पहले ही इसके साथ मिले लिक्विड को जालीनुमा ढक्कन के ऊपर से छिड़क दिया जाएगा। इससे गीला कूड़ा खाद पाउडर में तब्दील हो जाएगा।जिससे उसमें बदबू नहीं आएगी और उसका वजन न के बराबर रह जाएगा। एक डस्टबिन और उसके साथ मिला लिक्विड करीब एक साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी पूरे साल के लिए कूड़े को डिस्पोज करने का झंझट भी खत्म हो जाएंगे। गाजियाबाद के नगर आयुक्त का कहना है, कि इस तरह के डस्टबिन से कूड़े के निस्तारण की समस्या का हल घर में भी हो जाएगा। प्रत्येक डस्टबिन को तैयार करने में 500 रुपये का खर्च आया है। नगर निगम सभी घरों में जल्द से जल्द डस्टबिन पहुंचाने का काम कर रहा है।
ग्रामीणों द्वारा शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम
अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव सोलाना का है। जहां पंचायत घर का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिले के संबंधित अधिकारियों से की थी, इतना ही नहीं ग्रामीणों ने 1076 पर भी अधिकारियों को शिकायत की थी।
परिवहन मंत्रालय से हस्तक्षेप किए जाने का आग्रह
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। नगर निगम के द्वारा डिजीटल होर्डिंग का 15 साल अवधि के लिए ठेका दिए जाने का मुददा तूल पकड रहा है। पर्यावरण विद सुशील राघव ने प्रदेश के मुख्य सचिव एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से तत्काल हस्तक्षेप किए जाने का आग्रह किया है। राघव ने कहा कि जब किसी जिले में अधिकारी तीन साल के लिए तैनात होता है तो ऐसे में 15 साल अवधि के लिए होर्डिंग यूनीपोल आदि का ठेका छोडा जाना पूरी तरह से गलत है। वैसे भी राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के साफ लिखित आदेश है कि मुख्य सडकों के किनारे होर्डिंग एवं यूनीपोल नहीं होने चाहिए।एनएएचआई के द्वारा हाल में एक लेटर के माध्यम से डीएम गाजियाबाद, हापुड,नोएडा आदि को मुख्य मार्गों से होेर्डिंग हटवाने के लिए कहा था। राघव ने ये भी साफ किया कि इस चेतावनी नोटिस के बावजूद यदि किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने का काम किया गया तो उच्च न्यायालय की शरण ली जाएगी।
सुशील राघव ने कहा कि उनके संज्ञान में लाया गया कि नगर निगम के करीब 15 हजार स्कवायर मीटर एरिया में डिजीटल होर्डिंग एवं यूनीपोल का ठेका अगले 15 साल के लिए छोड किसी कंपनी विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए खेल किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि वैसे ही अवैध होर्डिंग का पिछले डेढ दशक से खेल चल रहा है। अधिकारियों की मिलीभगत से बहुत से होर्डिंग माफिया अदालत से स्टे के आड़ में आर्थिक लाभ उठा रहे है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली महंगाई की शव यात्रा
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल ,रसोई गैस सिलेंडर दामों में हो रही लगातार वृद्धि के विरोध में महंगाई की शव यात्रा निकाली गई। जिसमें कांग्रेस महानगर पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस को अपनी गिरफ्तारी दी।आज हुए विरोधी प्रदर्शन में अध्यक्ष मनोज कोशिक ,पार्षद दल के मोहम्मद जाकिर अली, महानगर महासचिव आशुतोष गुप्ता, महासचिव पंडित मोहित गौड़, बीके सिसोदिया अधिवक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, अनुज चौधरी महासचिव, पूजा महानगर उपाध्यक्ष, रेणुका अरोड़ा महानगर सचिव बलराज चावड़ा, महासचिव राम शर्मा, शशि मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री, राहुल गौतम महानगर महासचिव, अमित कुमार बंटी, आशुतोष गुप्ता महानगर महासचिव, हाफिज मोहम्मद खालिद महानगर उपाध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष नदीम चौहान अली खान, 95 वर्ष के बाबूजी कृपाल शर्मा, वली हसन, इमरान मलिक महकार पाल वार्ड अध्यक्ष, रामपाल शर्मा वार्ड अध्यक्ष, अली खान, ओम दत्त गुप्ता, मनोज कुमार मिश्रा, दिलशाद मलिक, कासिम प्रधान, शमशाद चौधरी, नितिन यादव, संजय कौशिक, देवेंद्र शर्मा, राजपाल शर्मा, बब्बू शर्मा, सरजीत बॉर्बी, कृष्ण आदि शामिल रहे। पुलिस ने बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में भेज दिया गया है।
जीएसटी व्यवस्था: 8 करोड़ व्यापारी करेंगे हड़ताल
लखनऊ। व्यापारियों के शीर्ष संगठन द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट ने जीएसटी व्यवस्था को सरल बनाने की मांग को लेकर 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। ट्रांसपोर्टरों की सर्वोच्च संस्था ऑल इंडिया ट्रांसपोटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कैट के समर्थन में इसी दिन ‘चक्का जाम’ का ऐलान किया है। इसकी वजह से 26 फरवरी को सभी व्यावसायिक बाजारें बंद रहेंगी। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और जीएसटी परिषद से माल एवं सेवा कर के कठोर प्रावधानों को समाप्त करने की मांग को लेकर 26 फरवरी को देश भर में 1500 स्थानों पर धरना भी दिया जाएगा। देश भर के सभी बाजार बंद रहेंगे और सभी राज्यों के अलग-अलग शहरों में विरोध स्वरूप धरना का आयोजन किया जाएगा। सभी राज्य स्तरीय-परिवहन संघों ने भारत सरकार द्वारा पेश किए गए नए ई-वे बिल कानूनों के विरोध में कैट का समर्थन किया है। ट्रांसपोर्ट के कार्यालयों को इस दौरान पूरी तरह बंद रखने की घोषणा की है। किसी भी प्रकार की माल की बुकिंग, डिलीवरी, लदान और उतराई बन्द रहेगी। सभी परिवहन कंपनियों को विरोध के लिए सुबह 6 से शाम के 8 बजे के बीच अपने वाहन पार्क करने के लिए कहा है। एक जनवरी से प्रभावी होने वाले नए ई वे बिल के नियम से परिवहन और व्यवसायी वर्ग चिंतित हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ई वे बिल की समय सीमा की वैधता घटाई जाएगी। वर्तमान में प्रति 100 किमी तक के लिए वाहन पर लादे गए सामान पर दो दिन के लिए ई वे बिल की समय सीमा है। यह एक जनवरी से मात्र एक दिन की रहेगी।
पंचायत चुनाव: गाज़ियाबाद में भाजपा की तैयारी शुरू
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। भाजपा जिला पंचायत चुनाव में पूरी तैयारी के साथ आ रही है। लोकसभा, विधानसभा के बाद भाजपा ने एमएलसी चुनाव में धुरंधरों का किला ध्वस्त कर दिया। अब भाजपा जिला पंचायत चुनाव में पूरी ताकत के साथ आ रही है। भाजपा यहां अपने बूथ नेटवर्क से जिला पंचायत चुनाव को इस तरह से जीतने की तैयारी में है कि विश्वास उसी के साथ रहे। जिला पंचायत चुनाव में विश्वास का मतलब जिला पंचायत सदस्यों का साथ होना है। भाजपा इस चुनाव में एक भी वोट को इधर से उधर जाने नहीं देना चाहती। वो अपनी चुनावी रणनीति को पूरे चुनावी चक्रव्यूह के साथ लेकर आ रही है।
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस भी हुई सक्रिय
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जिला पंचायत चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के बीच गाजियाबाद पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। देहात क्षेत्र के आठ थानों में कुल मिलाकर 638 हिस्ट्रीशीटर है जो पंचायत चुनाव में पुलिस के निशाने पर रहेंगे। साथ ही पुलिस को इन पर नजर रखनी है ताकि है चुनाव को किसी प्रकार से प्रभावित नहीं कर सकें।एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया है कि पुलिस थानावार हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली खंगाल रही है। उनका मौजूदा रिकॉर्ड भी दर्ज कर रही है। वहीं देहात क्षेत्रों पर जिन लोगों के पास शस्त्र हैं। उनको भी जल्द ही जमा कराने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस मिनी गुंडा एक्ट और 107-16 की कार्रवाई भी शुरू कर चुकी है ताकि किसी भी प्रकार से चुनावों को प्रभावित ना किया जा सके। पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार मुरादनगर में सबसे ज्यादा 142 हिस्ट्रीशीटर हैं। लोनी 110, लोनी बॉर्डर 63, ट्रॉनिका सिटी 42 ,मोदीनगर 73, भोजपुर 86, निवाड़ी 54 और 70 हिस्ट्रीशीटर हैं जिनका पुलिस पूरा डाटा बना चुकी है और इनको चेतावनी दी गई है कि वह किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को हाथ में नहीं लें।
उन्होंने बताया है कि चुनावों के मद्देनजर पुलिस गांव में अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत बना रही है ताकि हर छोटी बड़ी सूचना पुलिस के पास पहुंच चुकें। इन इलाकों की पूर्व में चुनावी रंजिश में हुई हत्याओं, मारपीट व बलवे के मामलों में दोनों पक्षों से भी पुलिस वातार्लाप कर रही है ताकि माहौल खराब ना हो। एसपी देहात ईरज राजा ने कहा है कि लगातार एसएसपी के निर्देश पर थानावार शांतिपूर्वक चुनाव कराने के बिंदुओं पर भी काम किया जा रहा है।
वित्तमंत्री सीतारमण ने बैंकों के लिए ऐलान किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। वित्तमंत्री सीतारमण ने प्राइवेट बैंकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने निजी बैंकों को सरकारी बैंकिंग कारोबार करने की छूट दी है। यानी अब से प्राइवेट बैंक भी सरकारी बिजनेस के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीतारमण ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है।आपको बता दें अब से टैक्स, पेंशन, भुगतान आदि सरकारी लेन देन में प्राइवेट बैंक भी शामिल हो सकेंगे।इससे निजी बैंकों की साख और कारोबार दोनों में बढ़ोतरी होगी। वित्तमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सरकारी बिजनेस प्राइवेट सेक्टर के बैंकों को मंजूर किए जाने पर से प्रतिबंध हटा लिया है। अब सभी बैंक सरकारी बिजनेस की प्राप्ति के लिए पार्टिसिपेट कर सकेंगें। आपको बता दें पहले प्राइवेट सेक्टर के कुछ बैंकों की ही यह सुविधा थी, लेकिन अब से सभी बैंक इस सुविधा का फायदा ले सकते है। इससे प्राइवेट बैंकों का कारोबार काफी बढ़ जाएगा। इसके अलावा ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। डीएफएस की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पहले कुछ प्राइवेट बैंकों को ही सरकार ने इसकी परमिशन दी थी। अब सरकारी व्यवसाय में प्राइवेट बैंकों को हिस्सा लेने की अनुमति देने के बाद उम्मीद की जा रही है कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और कस्टमर सर्विसेज के मानक और बेहतर होंगे।
केरल: अपने बयान को लेकर घर में ही घिरे राहुल
तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल में एक बयान दिया जिस पर काफी विवाद हो रहा है। अब उनका ये बयान कांग्रेस के लिए ही गले की हड्डी बन गई है। बीजेपी इस पर उन्हें एहसान फरामोश बता रही है। वायनाड जाकर राहुल केरल की तारीफ करने में इतना आगे निकल गए कि उन्होंने अपनी बातों से अमेठी के साथ पूरे उत्तर भारत की समझदारी पर सवाल उठा दिया। इस बीच आज कांग्रेस के असंतुष्ट गुट के कुछ नेताओं ने गुलाम नबी आज़ाद के घर बैठक की। ये बैठक आनंद शर्मा के उस बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि, राहुल गांधी अपने बयान पर खुद स्पष्टीकरण दे सकते हैं ताकि भ्रम न फैले और लोगों के अनुमान लगाने से बचा जा सके.कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि बीजेपी ये कह रही है कि हम देश को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि सरकार ये काम कर रही है। जहां तक राहुल गांधी की टिप्पणियों की बात है, तो मैं उसे लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकता। अपने बयान के बारे में वो बेहतर बता सकते हैं कि उन्होंने किस संदर्भ में वो बयान दिया. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता और मतदाता चाहता है कि कांग्रेस में बदलाव हो। आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने किसी अनुभव के आधार पर टिप्पणी की है, मुझे किसी क्षेत्र के अपमान की बात मुझे नहीं दिखती. राहुल गांधी ही स्पष्टीकरण दे सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को एक समझा है, हमने कभी क्षेत्र, भाषा और धर्म के आधार पर लकीर नहीं खींची। उन्होंने आगे कहा, कुछ लोग क्या कहना चाह रहे हैं, हम नहीं कह सकते।
आईसीआईसीआई बैंक का मामला विधानसभा में गूंजा
नागदा। आईसीआईसीआई बैंक शाखा नागदा में किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी एवं फसल बीमा का प्रीमियम बीमा कम्पनी को जमा नहीं करने का मामला विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने विधानसभा के शून्यकाल में उठाया। गुर्जर ने विधानसभा को अवगत कराते हुए नागदा आईसीआईसीआई बैंक की स्थानीय शाखा में किसानों के साथ लगभग 2 करोड़ से अधिक रूपये की धोखाधड़ी की गई है। 30 से अधिक किसानों के केसीसी खाते से उनके बिना जानकारी के 2 करोड़ से अधिक रूपये निकाल लिये। किसानों द्वारा नागदा पुलिस थाने में शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस धोखाधड़ी काण्ड का मास्टरमाईण्ड कहे जाने वाले बैंक कर्मी व उसके साथियों को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पायी है। बैंक में हुई इस धोखाधड़ी के मामले में बैंककर्मी दिलीप व्यास सहित अन्य अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है क्योंकि कुछ किसानों ने दिसम्बर-जनवरी के बीच ही बैंक मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों को रूपये गायब होने की जानकारी दी थी, लेकिन उन्हें यह कहा जाता रहा कि सर्वर में दिक्कत होने की वजह से इस तरह की परेशानी आई है। इससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं अन्य अधिकारी भी इस सांठ-गांठ में लिप्त हैं।
1 मार्च से 60 से ऊपर उम्र वालों को फ्री लगेगा टीका
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। 1 मार्च देश के 10,000 सरकारी केंद्रों और 20,000 से ज्यादा प्राइवेट केंद्रों पर 60 साल उम्र से ज्यादा वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में 45 साल ऊपर वाले वैसे लोगों को भी टीका दिया जाएगा। जिनमें को-मॉर्बिडिटीज हैं। केंद्र सरकार ने आज इसकी घोषणा करते हुए यह भी साफ किया गया कि 60 साल से ज्यादा उम्र वालों का सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण मुफ्त में होगा जबकि प्राइवेट सेंटर या अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के लिए पैसे चुकाने होंगे.केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फैसले की जानकारी देते हुए आज कहा कि अब तक देश में टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 1 करोड़ 7 लाख 67 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ है। जबकि 14 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है।केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जो लोग प्राइवेट अस्पताल में कोरोना का वैक्सीन लेना चाहते हैं उन्हें पैसे चुकाने होंगे. जावड़ेकर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय अगले 2-3 दिन में कोरोना वैक्सीन की कीमत तय कर देगी।
मंत्रालय इस वक्त कोरोना वैक्सीन निर्माताओं और अस्पतालों से चर्चा कर रहा है। जावड़ेकर ने कहा कि 1 मार्च से शुरू हो रहे टीकाकरण में 10,000 सरकारी और 20,000 प्राइवेट टीकाकरण सेंटर्स में टीकाकरण किया जाएगा। सरकारी केंद्रों में मुफ्त में टीके लगवाए जाएंगे। इससे पहले केंद्र सरकार ने कल कहा था कि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण की गति को बढाने के लिए और निजी अस्पतालों का उपयोग किया जायेगा।
चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए ट्राई करें टमाटर
क्या आप अपनी स्किन को निखारने के लिए कई महंगे प्रॉडक्ट यूज करते हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो आप इन प्रॉडक्ट की जगह नेचुरल चीजों का इस्तेमाल शुरू कर दें, क्योंकि नेचुरल चीजों की सबसे खास बात यह होती है कि इसके साइड इफेक्ट नहीं होते या आमतौर पर न के बराबर होते हैं। आज हम आपको चावले के दो ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे। जिसे आपकी स्किन पर प्राकृतिक रूप से निखार आएगा।
चावल का फैसपैक
एक बोल में दो टी-स्पून चावल का आटा लें और इसमें चार चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इसमें एक टी-स्पून पिघला हुआ घी मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें और पैक को डाउन स्ट्रोक के साथ चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट पर इसे हल्के गरम पानी से धो लें। इस पैक से स्किन की ड्राईनेस की समस्या दूर हो जाएगी और स्किन का निखार बढ़ जाएगा।
टेनिंग दूर करेगा टमाटर
एक टमाटर को कद्दूकस कर लें और उसके जूस को छान लें। इस रस में एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं। यह मिक्स थोड़ा गाढ़ा बनेगा। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट लगा रहने दें और फिर चेहरा साफ कर लें। इससे चेहरा साफ दिखने लगेगा। फेस धोने के बाद चाहे, तो चावल का पानी बतौर टोनर लगा सकते हैं, जो रंगत को और निखारेगा।
सरकार ने पीएलआई स्कीम को कैबिनेट में दी मंजूरी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी और सर्वर के मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव यानी पीएलआई स्कीम को मंजूरी दे दी है। पीएलआई स्कीम के जरिए सरकार का इरादा घरेलू मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करने का है.इन हाई-टेक आईटी हार्डवेयर गैजट्स के लिए पीएलआई स्कीम को हरी झंडी से पहले पिछले सप्ताह केंद्रीय कैबिनेट ने दूरसंचार उपकरण मैन्युफैक्चरिंग के लिए 12,195 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी थी। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने आईटी हार्डवेयर के लिए 7,350 करोड़ रुपये की पीएलआई स्कीम को मंजूरी दी है। इसके तहत लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी और सर्वर आएंगे.प्रसाद ने कहा कि यह योजना भारत को इन प्रोडक्ट्स के बड़े मैन्युफैक्चरिंग केंद्र के रूप में पेश करेगी। इससे निर्यात बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा।योजना के तहत चार साल के दौरान भारत में इन उत्पादों के मैन्युफैक्चरिंग के लिए 7,350 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा. 4 साल में इन उत्पादों का मैन्युफैक्चरिंग 3.26 लाख करोड़ रुपये और निर्यात 2.45 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
सोना हुआ सस्ता, चांदी 70000 रुपए के पार हुई
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में सोने चांदी के भाव में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आपको बता दे कि लगातार दूसरे दिन सोने चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं आज गुरूवार को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रहा है। सोना में आज 201 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है। आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव 201 रुपये गिरकर 46637 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी ने तो आसमान छू दिया है।
बता दें कि चांदी 70000 के पार हो गया है। बता दें कि चांदी के भाव में 953 रुपए महंगी होकर 70179 रुपये प्रति किलो के दर से खुली। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
राज्य केबिनेट बैठक हुई खत्म, प्रस्तावों पर लगी मुहर
मनीष उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्य कैबिनेट बैठक में गुरुवार को सात प्रस्तावों पर मुहर लगी है। मुख्यमंत्री रावत की अध्य्क्षता में हुई बैठक में घसियारी कल्याण योजना पर कैबिनेट की मुहर लगी है। इसके साथ ही संस्कृत शिक्षा विभाग के 57 शिक्षकों को 155 शिक्षकों में समायोजित किया गया है। वन भूमि पर दी गई लीज और इसके नवीनीकरण और नई रलीज की मंजूरी दी गई है वही उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार अधीनस्थ सेवा नियमावली 2021 कोई संशोधन नहीं किया गया है। इसके साथ ही 10 साल की गई उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन व सुविधा अधिनियम 2020 की धारा 87 में संशोधन कोविड-19 के उपचार हेतु डेडीकेटेड 600 बेड के अस्पताल जिसमें 50 आईसीयू बेड में सम्मिलित होने के संबंध में निर्णय लिया गया है।
न्यूजीलैंड ने टी-20 में आस्ट्रेलिया को 4 रन से हराया
सिडनी/ वेलिंग्टन। मार्टिन गुप्टिल के 50 गेंद में 97 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को 4 रन से हरा दिया। गुप्टिल की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सात विकेट पर 219 रन बनाये।
आस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में छह विकेट 113 रन पर ही गंवा दिये । इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 37 गेंद में 78 रन बनाये और डेनियल सैम्स के साथ 6.1 ओवर में 92 रन की साझेदारी की। सैम्स ने 15 गेंद में 41 रन बनाये। आस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी और उसके चार विकेट बाकी थे। न्यूजीलैंड ने जिम्मी नीशाम को गेंद सौंपी और यह सही फैसला साबित हुआ। उन्होंने पहली ही गेंद पर सैम्स को आउट कर दिया । अगली दो गेंद पर स्टोइनिस रन बना सके लेकिन चौथी गेंद पर छक्का लगा दिया। आस्ट्रेलिया को आखिरी दो गेंद पर नौ रन चाहिये थे। स्टोइनिस ने ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में टिम साउदी को कैच थमा दिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2.0 से बढत बना ली। इससे पहले गुप्टिल ने अपनी पारी में आठ छक्के लगाये और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों का भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (127) का रिकार्ड तोड़ा । अब गुप्टिल के नाम 132 छक्के है। केन विलियमसन ने 53 रन की पारी में तीन छक्के लगाये और गुप्टिल के साथ दूसरे विकेट के लिये 131 रन जोड़े । नीशाम 45 रन बनाकर नाबााद रहे जिन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाया।
बजट पर बहस, तेजस्वी ने भैंस की कहानी सुनाई
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। बिहार सरकार के बजट पर आज विधानसभा में चर्चा हो रही है। चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बजट पर अपनी बात सदन में रख रहे हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के बजट को छलावा करार दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सरकार की तरफ से पेश किया गया बजट झुनझुना के अलावा और कुछ भी नहीं है। तेजस्वी यादव ने इसे लेकर विधानसभा में आज एक भैंस की कहानी सुनाई।
तेजस्वी ने कहा कि गांव में एक बार भैंस की चोरी हुई चोर ने भैंस के गले में बंधी घंटी को दूसरी जगह पर लटका दिया और घंटी की आवाज सुनकर गांव वाले जब वहां पहुंचे तब तक के चोर भैंस को लेकर निकल चुका था बिहार में बजट को लेकर सरकार ने जो खेल खेला है वह भी इसी भैंस और घंटी की कहानी जैसी ही है।लालू राबड़ी शासनकाल के दौरान बिहार सरकार की तरफ से पेश किए जाने वाले बजट और मौजूदा सरकार के बजट का तुलनात्मक विवरण पेश करते हुए कहा कि बिहार का बजट आज उस रफ्तार से आगे नहीं बढ़ रहा जिस रफ्तार से आरजेडी के शासनकाल में बढ़ा। राष्ट्रीय औसत के आंकड़ों को भी तेजस्वी यादव ने सदन में रखा। तस्वीर ने कहा कि तार किशोर प्रसाद वित्त मंत्री हैं उनके बजट से उम्मीदें थी लेकिन उम्मीद टूट चुकी है।
खिलाड़ी पृथ्वी ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास
नरेश राघानी
जयपुर। पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 152 गेंद में नाबाद 227 रन की मदद से मुंबई ने पुडुच्चेरी के खिलाफ एलीट ग्रुप डी के मैच में चार विकेट पर 457 रन बनाये। भारत के लिये पांच टेस्ट और पांच वनडे खेल चुके साव ने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने 2019 में गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाये थे। लिस्ट ए क्रिकेट में साव का यह पहला दोहरा शतक है।उन्होंने अपनी पारी में 32 चौके और पांच छक्के जड़े । वह लिस्ट ए में दोहरा शतक जमाने वाले आठवें भारतीय बन गए। विजय हजारे ट्रॉफी में यह चौथा दोहरा शतक था । यह टूर्नामेंट में साव का दूसरा शतक भी है जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 105 रन बनाये थे।
पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी लाने के प्रयास करें
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को कहा कि ईंधन के दाम में कमी लाने के लिये केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वित प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल के दाम में कमी के लिये इन पर लगने वाले करों के मामले में केन्द्र और राज्यों को मिलकर कदम उठाना चाहिये। शक्तिकांत दास बांबे चैंबर आफ कामर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्यों के बीच समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता है क्योंकि दोनों के द्वारा ही ईंधन पर कर लगाये जाते हैं। दास ने हालांकि, यह भी कहा कि केन्द्र और राज्यों दोनों पर ही राजस्व का दबाव बना हुआ है। उन्हें देश और लोगों को कोविड- 19 महामारी से उत्पन्न दबाव से बाहर निकालने के लिये अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ रही है।
नीतीश के विधायक व मंत्री नहीं मान रहे हैं सलाह
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह उनके मंत्री और विधायक ही नहीं मान रहे। दो दिन पहले सीएम नीतीश ने विधानसभा में सभी विधायकों को सलाह दी थी कि हर कोई मास्क लगाकर रहें। लेकिन सीएम नीतीश की सलाह कैबिनेट के सहयोगी ही नहीं मान रहे। आज गुरूवार को भी कई मंत्री बिना मास्क के ही सदन में बैठे नजर आये।
कई मंत्री बिना मास्क के ही सदन में बैठे थे
बिहार विधानसभा में आज प्रश्नोत्तर काल में कई मंत्री बिना मास्क के ही अपनी सीट पर बैठे नजर आये। सदन की कार्यवाही चल रही थी और मंत्रीगण बेपरवाह होकर बिना मास्क के ही सदन में बैठे थे। खुद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मुख्यमंत्री की सीट के बगल वाली सीट पर बैठे थे। वहीं रेणु देवी उनके बदल में मास्क लगाकर बैठी थीं। जबकि, दूसरी कतार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार बिना मास्क के नजर आये। वहीं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार भी बिना मास्क लगाये ही सदन में बैठे थे। वहीं ग्रामीण कार्य मंत्री बी बिना मास्क के नजर आये। वहीं वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बी बिना मास्क के बैठे हैं।
सत्ताधारी दल के विधायक भूल गए सीएम नीतीश की सलाह
बता दें,दो दिन पहले जब सीएम नीतीश राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में जवाब दे रहे थे तब भी उन्होंने कहा था कि कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ रहा था। ऐसे में सभी विधायक मास्क लगाकर रहें। सीएम नीतीश की सलाह पर जो विधायक मास्क लगाकर नहीं बैठे थे वे दनादन मास्क लगाने लगे। लेकिन उनकी सलाह के दो दिन बाद ही मुख्यमंत्री की सलाह को सत्ताधारी दल के विधायक और मंत्री ही भूल गए।
पीएम ने पुडुचेरी को दी परियोजनाओं की सौगात
पुडुचेरी। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को केंद्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी को विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान सागरमाला योजना के तहत माइनर बंदरगाह का शिलान्यास किया तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 45-ए को चार लेन में परिवर्तित किए जाने और कराईकल जिले में मेडिकल कॉलेज भवन के नए परिसर के निर्माण की आधारशिला रखी।राष्ट्रीय राजमार्ग 45-ए के तहत विल्लुपुरम से नागपट्टिनम परियोजना का 56 किमी लंबा सतनाथपुरम-नागापट्टिनम मार्ग आएगा। इस परियोजना पर लगभग 2426 करोड़ रुपये खर्च आएगा। पुडुचेरी में माइनर पोर्ट पर 44 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। इन परियोजनाओं के अलावा प्रधानमंत्री ने यहां स्थित इंदिरा गांधी खेल परिसर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का शिलान्यास किया।
देश में संक्रमण के 16 हजार से अधिक नए मामलें
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के घटते-बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 138 लोगों की मौत हाे गयी। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 26 लाख 71 हजार 163 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान 138 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 705 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 97.21 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.37 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर पहुंच गया है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 5955 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 60,559 हो गयी है।
राज्य में 2772 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.08 लाख हो गयी है जबकि 80 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,937 हो गया है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1796 बढ़कर 53,153 हो गये तथा 5,885 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.87 लाख हो गया है जबकि 17 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4136 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 6096 हो गये हैं।
कैट के समर्थन में ‘चक्का जाम’ का ऐलान, आज
हरिओम उपाध्याय
नई दिल्ली। जीएसटी (GST) व्यवस्था को सरल बनाने की मांग को लेकर व्यापारियों के शीर्ष संगठन द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट ने 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान (Bharat Bandh 2021) किया है। इसी के साथ सड़क परिवहन क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था ऑल इंडिया ट्रांसपोटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) ने कैट के समर्थन में इसी दिन ‘चक्का जाम’ का ऐलान किया है। इसकी वजह से 26 फरवरी को सभी व्यावसायिक बाजार बंद रहेंगे।
कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और जीएसटी परिषद से माल एवं सेवा कर (GST) के कठोर प्रावधानों को समाप्त करने की मांग को लेकर 26 फरवरी को देश भर में 1500 स्थानों पर धरना भी दिया जाएगा। देश भर के सभी बाजार बंद रहेंगे और सभी राज्यों के अलग-अलग शहरों में विरोध स्वरूप धरना का आयोजन किया जाएगा।
सभी राज्य स्तरीय-परिवहन संघों ने भारत सरकार द्वारा पेश किए गए नए ई-वे बिल कानूनों के विरोध में कैट का समर्थन किया है। ट्रांसपोर्ट के कार्यालयों को इस दौरान पूरी तरह बंद रखने की घोषणा की है। किसी भी प्रकार की माल की बुकिंग, डिलीवरी, लदाई/उतराई बन्द रहेगी। सभी परिवहन कंपनियों को विरोध के लिए सुबह 6 से शाम के 8 बजे के बीच अपने वाहन पार्क करने के लिए कहा है।
कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और जीएसटी परिषद से माल एवं सेवा कर (GST) के कठोर प्रावधानों को समाप्त करने की मांग को लेकर 26 फरवरी को देश भर में 1500 स्थानों पर धरना भी दिया जाएगा। देश भर के सभी बाजार बंद रहेंगे और सभी राज्यों के अलग-अलग शहरों में विरोध स्वरूप धरना का आयोजन किया जाएगा।
सभी राज्य स्तरीय-परिवहन संघों ने भारत सरकार द्वारा पेश किए गए नए ई-वे बिल कानूनों के विरोध में कैट का समर्थन किया है। ट्रांसपोर्ट के कार्यालयों को इस दौरान पूरी तरह बंद रखने की घोषणा की है। किसी भी प्रकार की माल की बुकिंग, डिलीवरी, लदाई/उतराई बन्द रहेगी। सभी परिवहन कंपनियों को विरोध के लिए सुबह 6 से शाम के 8 बजे के बीच अपने वाहन पार्क करने के लिए कहा है।
मुंबई: सेंसेक्स में 500 से अधिक अंक का उछाल
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। विदेशी संस्थागत निवेशकों की जोरदार लिवाली से बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 500 अंक से अधिक उछल गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी कंपनियों में खरीदारी का जोर रहा। कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख का भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला। बीएसई का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 528.28 अंक यानी 1.04 प्रतिशत उछलकर 51,309.97 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 161.45 अंक यानी 1.08 प्रतिशत बढ़कर 15,143.45 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा करीब तीन प्रतिशत की बढ़त रही।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ईशांत ने खेला 100वां टेस्ट
लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैच की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम ने सिर्फ 48.4 ओवरों 112 रनों पर ही भारतीय टीम के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। इंग्लैंड के बल्लेबाज तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने इतने नाकाम दिखे कि उनके 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के करियर का 100 वां टेस्ट मैच है। इस खास मौके पर भारत के प्रेसिडेंट राम नाथ कोविंद ने इशांत को एक खास तोहफा दिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 100वां टेस्ट मैच पूरा करने पर ईशांत शर्मा को स्पेशल कैप और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इशांत ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही यह खास उपलब्धि हासिल की। इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन किया।
जहर: मिनटों में तय करता है मौत का सफरनामा
साँप या सर्प, पृष्ठवंशी सरीसृप वर्ग का प्राणी है। यह जल तथा थल दोनों जगह पाया जाता है। इसका शरीर लम्बी रस्सी के समान होता है। जो पूरा का पूरा स्केल्स से ढँका रहता है। साँप के पैर नहीं होते हैं। यह निचले भाग में उपस्थित घड़ारियों की सहायता से चलता फिरता है। इसकी आँखों में पलकें नहीं होती, ये हमेशा खुली रहती हैं। साँप विषैले तथा विषहीन दोनों प्रकार के होते हैं। इसके ऊपरी और निचले जबड़े की हड्डियाँ इस प्रकार की सन्धि बनाती है। जिसके कारण इसका मुँह बड़े आकार में खुलता है। हम आपको विश्व के 4 ऐसे सांपो के बारे में बताएंगे जिनका जहर लोगों की मिनटों में मौत तय कर सकता है तो चलिए शुरू करते हैं।
1- सॉ स्केल्ड वाईपर
यह सांप वैसे तो पूरे संसार में पाए जाते हैं और इनकी ज्यादातर प्रजातियां जहरीली होती है। लेकिन इनकी सबसे जहरीली प्रजाति स्केल्ड वाईपर और चैन वाइपर है। जो कि भारत चीन और साउथ ईस्ट एशिया में पाई जाती है। छोटे आकार का होता है यही सांप भारत में सांपों के काटने से होने वाली सबसे ज्यादा मौतों के लिए जिम्मेदार है।
2- ईस्टर्न ब्राउन स्नेक
ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला यह सब बहुत ही जहरीला होता है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जहर का 14000 वा हिस्सा भी किसी इंसान को खत्म करने के लिए काफी है इसे खराब बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में इंसानी इलाकों के पास ज्यादा पाया जाता है और ऑस्ट्रेलिया में सांपों के काटने से होने वाली सबसे ज्यादा मौतों के लिए यही सांप जिम्मेदार है।
3- बेंडिड सी क्रेट
पानी वाले सांप जहरीले नहीं होते यह आपकी गलतफहमी है। दुनिया का सबसे जहरीला सांप पानी में ही रहता है। यह सांप साउथ ईस्ट एशिया और नॉर्दन ऑस्ट्रेलिया के समुद्रों में पाया जाता है।यह सांप संसार का सबसे जहरीला सांप है। इस सांप के जहर की कुछ मिलीग्राम बूंदे 1000 व्यस्त इंसानों की मौत के लिए काफी है। समुद्र में पाए जाने के कारण इंसानों के लिए इतना खतरनाक नहीं है। मछुआरे मछली पकड़ते वक्त कभी कबार इसका शिकार होते हैं। इंसानों को काटने से उसकी मिनटों में ही मौत हो जाती है।
4- इंग्लैंड ताइपन
इनलैंड ताइपन जिसे वेस्टर्न ताइपन भी कहा जाता है। यह दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। यह सांप इतना जहरीला होता है कि इसके एक बार डसने से जितना जहर निकलता है। उसे 100 वयस्क लोगों की मौत हो सकती है। इसके काटने से 30 से 45 मिनट के अंदर मौत हो जाती है। अगर इलाज नहीं हुआ तो यह सांप वैसे तो काफी शांत और शर्मीले होते हैं और छेड़खानी होने पर ही काटते हैं और यह काफी फुर्तीले होते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऐसा सांप का जहर किंग कोबरा से 50 गुना ताकतवर है।
नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित
नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित सरस्वती उपाध्याय स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस धर्मवीर उपाध्याय गाजियाबाद। गाजियाबाद की तहसील लोनी का एक अद्भुत प्रकरण संज्ञान में आया है। हो ...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...