गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

मैसेज व फर्जी लाटरी घोटाले से रहे सावधान: शशांक

राणा ओबराय 
पानीपत। पुलिस अधीक्षक पानीपत शशांक कुमार सावन ने पुलिस एडवाईजरी जारी की है। उन्होने कहा कि आजकल धोखेबाज लोग लाटरी का नाम देकर एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज कॉल्स और यहां तक कि ईमेल के माध्यम से नकली आफर देते है कि आपने कार/नकद पुरस्कार/इलेक्ट्रोनिक्स आदि जीते है। यह देख कर व्यक्ति उत्सुक हो जाता है और अपनी पर्सनल बैंक डिटेल किसी अज्ञात से साझा कर लेता है। आमतौर पर एक फीस की मांग की जाती है। जो कि जीते हुए पुरस्कार को प्राप्त करने से पहले भुगतान करना होता है। जिसमे भुगतान किये हुए पैसे भी जाते है और बदले में कुछ भी नहीं मिलता है। यदि आप अपनी पर्सनल डिटेल प्रदान करते हैं तो आपको आगे चलकर गलत गतिविधि मे उपयोग किया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...