गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस भी हुई सक्रिय

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। जिला पंचायत चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के बीच गाजियाबाद पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। देहात क्षेत्र के आठ थानों में कुल मिलाकर 638 हिस्ट्रीशीटर है जो पंचायत चुनाव में पुलिस के निशाने पर रहेंगे। साथ ही पुलिस को इन पर नजर रखनी है ताकि है चुनाव को किसी प्रकार से प्रभावित नहीं कर सकें।एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया है कि पुलिस थानावार हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली खंगाल रही है। उनका मौजूदा रिकॉर्ड भी दर्ज कर रही है। वहीं देहात क्षेत्रों पर जिन लोगों के पास शस्त्र हैं। उनको भी जल्द ही जमा कराने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस मिनी गुंडा एक्ट और 107-16 की कार्रवाई भी शुरू कर चुकी है ताकि किसी भी प्रकार से चुनावों को प्रभावित ना किया जा सके। पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार मुरादनगर में सबसे ज्यादा 142 हिस्ट्रीशीटर हैं। लोनी 110, लोनी बॉर्डर 63, ट्रॉनिका सिटी 42 ,मोदीनगर 73, भोजपुर 86, निवाड़ी 54 और 70 हिस्ट्रीशीटर हैं जिनका पुलिस पूरा डाटा बना चुकी है और इनको चेतावनी दी गई है कि वह किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को हाथ में नहीं लें।

उन्होंने बताया है कि चुनावों के मद्देनजर पुलिस गांव में अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत बना रही है ताकि हर छोटी बड़ी सूचना पुलिस के पास पहुंच चुकें। इन इलाकों की पूर्व में चुनावी रंजिश में हुई हत्याओं, मारपीट व बलवे के मामलों में दोनों पक्षों से भी पुलिस वातार्लाप कर रही है ताकि माहौल खराब ना हो। एसपी देहात ईरज राजा ने कहा है कि लगातार एसएसपी के निर्देश पर थानावार शांतिपूर्वक चुनाव कराने के बिंदुओं पर भी काम किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...