गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

देश में संक्रमण के 16 हजार से अधिक नए मामलें

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के घटते-बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 138 लोगों की मौत हाे गयी। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 26 लाख 71 हजार 163 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान 138 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 705 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 97.21 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.37 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर पहुंच गया है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 5955 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 60,559 हो गयी है।

राज्य में 2772 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.08 लाख हो गयी है जबकि 80 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,937 हो गया है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1796 बढ़कर 53,153 हो गये तथा 5,885 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.87 लाख हो गया है जबकि 17 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4136 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 6096 हो गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...