गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

धूमधाम से मनाया भगवान विश्वकर्मा का जन्म उत्सव

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। भगवान विश्वकर्मा के अवतरण दिवस पर विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण प्रयागराज के तत्वाधान में भगवान विश्वकर्मा का जन्म उत्सव कार्यक्रम कीडगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर में किया गया। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजन अर्चन करते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी ने उपस्थित विश्वकर्मा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा पूरी सृष्टि के निर्माण कर्ता है और उन्हें आदर्शों पर चलते हुए संपूर्ण विश्वकर्मा समाज आज हर बिगड़ी चीज को एक सही दिशा देने का काम करता है। मिटाने का काम तो कोई भी कर सकता है। लेकिन बनाने का काम अगर कोई करता है तो विश्वकर्मा समाज के लोग करते हैं और इस देश के निर्माण में इस समाज की बहुत बड़ी भूमिका है। जिसे कोई भूल नहीं सकता क्योंकि निर्माणकर्ता का नाम ही विश्वकर्मा समाज है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिश्चंद्र विश्वकर्मा एवं संचालन अजय विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर राजेश केसरवानी, राजन शुक्ला, अभिषेक कुमार, अमरनाथ विश्वकर्मा, मोतीलाल विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, मनु विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, उर्मिला विश्वकर्मा, शिवदत्त विश्वकर्मा सहित सैकड़ों विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...