प्रतियोगिता: छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित
‘‘मण्डल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित’’
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। 'विद्या भारती’ अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज, शामली में मण्डल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
ज्ञातव्य है कि माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार श्री दिगम्बर जैन इण्टर कॉलिज, सहारनपुर में मण्डल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज, शामली के भैया शिवम भारद्वाज ने शास्त्रीय संगीत गायन एवं भैया अमन कुमार ने संगीत वादन में प्रतिभाग करते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद शामली व विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे छात्रों को विद्यालय आगमन पर संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा व उपप्रधानाचार्य मलूक चन्द ने ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।