कौशाम्बी: कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा ने शांती देवी कुशवाहा को दिया समर्थन
कौशाम्बी। अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा की एक बैठक नगर पंचायत अझुवा में गिरिराज कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मनोज कुशवाहा राष्ट्रीय संगठन सचिव / प्रभारी बिहार ने सामाजिक और राजनीतिक विषयो पर वृहद चर्चा की। उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत अझुवा से भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन प्रत्यासी शांती देवी कुशवाहा को समर्थन देने का ऐलान किया एवं क्षेत्रीय और नगर पंचायत के कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार प्रसार में जुट जाने का आह्वान किया है।
इस मौके पर सुभाष कुमार मौर्य जिला महासचिव, उमेश कुमार मौर्य जिला कोषाध्यक्ष, देशराज मौर्य, सचिन मौर्य, राधेलाल मौर्य, अवधेश कुमार मौर्य, अनिक कुमार मौर्य, भैया लाल मौर्य, दिलीप कुमार मौर्य, कुंवर मौर्य, शिव पूजन मौर्य सहित तमाम मौर्य, कुशवाहा समाज के लोग मौजूद रहे हैं।
गणेश साहू