सोमवार, 1 मई 2023

पीएम की गाड़ी पर मोबाइल फेंकने वाला युवक अरेस्ट 

पीएम की गाड़ी पर मोबाइल फेंकने वाला युवक अरेस्ट 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मैसूर में आयोजित किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान उनकी गाड़ी पर मोबाइल फेंकने वाले युवक का पता लगा लिया गया है। आरोपी युवक बीजेपी का कार्य करता है और मंगलवार को उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो रविवार को आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस रोड शो में काफी पब्लिक शामिल होने के लिए पहुंची थी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के समर्थक भी बुरी तरह से बेकाबू हुए दिखाई दिए थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी पर अपना मोबाइल फेंक दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आते ही पुलिस और खुफिया तंत्र में हड़कंप मच गया था। 

सोमवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यानी एडीजीपी आलोक कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी पर फेंका गया मोबाइल भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता का है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एसपीजी की सुरक्षा में लगे हुए थे। एडीजीपी ने बताया है कि जिस व्यक्ति ने अपना मोबाइल फोन प्रधानमंत्री के वाहन पर फेंका है उसका कोई गलत इरादा नहीं था, उसने जोश में आकर अपना मोबाइल फोन प्रधानमंत्री की गाड़ी पर फेंक दिया था। फोन फेंकने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है और उस व्यक्ति का पता लगा लिया गया है। एसपीजी द्वारा पीएम की गाड़ी पर फेंका गया फोन उस व्यक्ति को सौंप दिया गया है। अब उसे मंगलवार को बयान देने के लिए बुलाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...