रविवार, 20 जून 2021

शराब: डब्ल्यूटीओ में शिकायत दर्ज करेंगा आस्ट्रेलिया

सिडनी/ बीजिंग। ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वो उनके यहाँ बनी शराब पर चीन के शुल्क बढ़ाने के खिलाफ डब्ल्यूटीओ में शिकायत दर्ज करेगा। चीन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई शराब पर 218% तक का टैरिफ़ लागू कर दिया था। उसने ऑस्ट्रेलिया से अपने यहां आने वाले शराब और बीफ़ पर पाबंदी भी लगा दी थी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने जब से कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जाँच की बात उठाई है और चीन की कंपनी ख़्वावे को 5जी नेटवर्क बनाने से रोका है। तब से दोनों देशों के बीच रिश्ते ख़राब होते चले गए हैं। चीन का कहना है कि उसने ऑस्ट्रेलिया की शराब पर शुल्क बढ़ाया। क्योंकि उसे लगा कि इस कारोबार में भ्रष्ट तरीक़े अपनाए जा रहे हैं।

मगर ऑस्ट्रेलिया चीन के इन आरोपों से इनकार करता है। उसका कहना है कि वह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए चीन से सीधे तौर पर बातचीत करने के लिए भी तैयार है। ऑस्ट्रेलिया के शराब उद्योग के लिए चीन सबसे बड़ा बाज़ार है और उत्पादकों का कहना है कि टैरिफ़ में बढ़ोत्तरी का उन पर बहुत बुरा असर पड़ा है।

एपी में 3.1 और मणिपुर में 3.6 तीव्रता का भूकंप

ईटानगर/ इंफाल। अरुणाचल प्रदेश में 3.1 और मणिपुर में 3.6 तीव्रता का भूकंप रविवार तड़के 20 मिनट के अंतराल में महसूस किया गया। सिस्मोलॉजी विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के पांगिन में रविवार तड़के 1 बजकर 2 मिनट 7 सेकेंड पर 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप का झटका अधिकांश लोगों को पता नहीं चल पाया। भूकंप की तीव्रता कम होने और मध्य रात्रि के समय आया, ऐसे समय में लोग गहरी नींद में थे। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पांगिन से उत्तर उत्तर पश्चिम में 95 किमी दूर जमीन में 17 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपी सेंटर 28.89 उत्तरी अक्षांश तथा 94.79 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। वहीं मणिपुर के शिरुई में रविवार की तड़के 01 बजकर 22 मिनट 50 सेकेंड पर 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र मणिपुर के शिरुई से उत्तर पश्चिम में 20 किमी दूर जमीन में 30 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपी सेंटर 25.28 उत्तरी अक्षांश तथा 94.30 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

धीमी पारी से बल्लेबाजी का आगाज किया: न्यूजीलैंड

साउथम्पटन। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल खेला जा रहा है। तीसरे दिन सधी शुरूआत करने के बाद भारत की पूरी टीम 217 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गई। न्यूजीलैंड ने दस ओवर में 19 रन बना लिए हैं और धीमी पारी से बल्लेबाजी का आगाज किया है। तीसरे दिन रविवार का पहला सेशन न्यूजीलैंड के नाम रहा। भारत ने सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन पहले सत्र में कप्तान विराट कोहली (44), ऋषभ पंत (चार), अजिंक्य रहाणे (49) और रविचंद्रन अश्विन (22) के विकेट गंवाये। लंच के समय रविंद्र जडेजा 15 और इशांत शर्मा दो रन पर खेल रहे थे।  न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने तीन और नील वैगनर ने दो विकेट लिये हैं। लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 211 रन बनाये। 

भारतीय बल्लेबाजों के पास उनकी सीम, स्विंग और शार्ट पिच गेंदों का कोई जवाब नहीं था। कोहली (142 गेंदों पर 44 रन) अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाये। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के उनके साथी जैमीसन ने उन्हें काफी परेशानी में डाला। कोहली ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती प्रत्येक गेंद को छोड़ा, लेकिन कीवी टीम ने उनके खिलाफ बहुत अच्छी तरह से जाल बिछाया। बोल्ट और जैमीसन ने ऑफ स्टंप से बाहर गेंद करना जारी रखा और कोहली भी उनकी रणनीति भांपकर इन गेंदों को छोड़ते रहे। ऐसे में जैमीसन की बेहतरीन लेंथ से की गयी गेंद उनके पैड से टकरायी और अंपायर की उंगली उठ गयी। विराट कोहली ने इस पर डीआरएस भी गंवाया। ऋषभ पंत (चार) ने 19 गेंद तक कोई रन नहीं बनाया और फिर मिडविकेट पर चौका जड़ा। 

इसके दो गेंद बाद जैमीसन की कोण लेती गेंद पर उन्होंने ड्राइव करने के प्रयास में तीसरी स्लिप में टॉम लाथम को कैच दे दिया। कोहली के साथ 61 रन की साझेदारी टूटने के बाद रहाणे (119 गेंदों पर 49 रन) को लग गया था कि रन गति तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। उन्होंने नील वैगनर की गेंद पर गलत टाइमिंग से पुल किया लेकिन बच गये। वैगनर ने फिर शार्ट पिच गेंद की और इस बार उन्होंने स्क्वायर लेग पर लाथम को कैच दे दिया। रहाणे पुल शॉट खेलने के जाल में फंसकर अर्धशतक से चूक गये। रविचंद्रन अश्विन (27 गेंदों पर 22 रन) ने कुछ उपयोगी रन बनाये लेकिन लंच से ठीक पहले टिम साउदी (64 रन देकर एक) ने उनका विकेट निकाल दिया। लंच के समय रविंद्र जडेजा 15 और इशांत शर्मा दो रन पर खेल रहे थे।

बारिश व तेज हवा और बिजली गिरने का अलर्ट जारी

अविनाश श्रीवास्तव              
पटना। बिहार के उत्तर-पश्चिम जिलों में रविवार सुबह से बारिश हो रही है। इसकी वजह से प्रदेश की राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, दरभंगा और सहरसा में भारी बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए।
मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक झारखंड और उसके सटे भागों पर जो कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था, वह उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे चलकर दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं उसके आस पास के क्षेत्रों पर सतह से 1.5 किलो मीटर उंचाई पर स्थित है। इस मौसमी सिस्टम के अगले दो दिनों तक इसी प्रकार बने रहने की संभावना है। इसका परिणाम यह हाेगा कि पूरे बिहार में मध्यम एवं एक- दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि समय पूर्व मानसून आने से पहले चरण में अच्छी वर्षा हो रही है। मानसून 12 जून को बिहार में प्रवेश कर गया था। एक जून से 11 जून तक  सामान्य वर्षा  हो रही थी। एक से 11 जून तक 37 मिलीमीटर बारिश हुई थी लेकिन एक जून से लेकर 19 जून तक बारिश सामान्य से 149 प्रतिशत अधिक है। यानी 12 से 19 जून के बीच अब तक 202 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। पटना में शनिवार की शाम तक 9.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को सुबह 8.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक पटना में 9.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया। पटना के अलावा गया में 19 मिलीमीटर, नवादा में 45.5 मिलीमीटर,जमुई में 21.5 तथा मधुबनी में 6.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

सरनाईक ने लिखा पत्र, यद्यपि भाजपा से गठबंधन टूटा

कविता गर्ग                 

मुंबई। धनशोधन के आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की निगरानी का सामना कर रहे शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर उनसे अपील की है कि ”बहुत देर होने से पहले” भाजपा के साथ मेलमिलाप करना ही ठीक रहेगा। सरनाईक ने 10 जून के अपने पत्र में कहा है कि यद्यपि भाजपा से गठबंधन टूट गया है। लेकिन ‘युति’ (भाजपा-शिवसेना) के नेताओं के बीच व्यक्तिगत और सौहार्दपूर्ण संबंध बने हुए हैं। विधायक ने अपने पत्र में कहा है, ”बहुत देर होने से पहले मेलमिलाप करना बेहतर रहेगा।” उद्धव ठाकरे नीत पार्टी के भाजपा के साथ गठबंधन से अलग होने के बाद शिवसेना ने राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर 2019 में महा विकास आघाड़ी सरकार बनाई थी। पिछले साल नवंबर में, ईडी ने धनशोधन के मामले में सरनाईक के महाराष्ट्र स्थित परिसरों पर छापेमारी की थी।

यह उल्लेख करते हुए कि मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में नगर निकाय चुनाव होने हैं। सरनाईक ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा, ”अभिमन्यु और कर्ण की तरह स्वयं का बलिदान करने की जगह मैं अर्जुन की तरह युद्ध लड़ने में विश्वास करता हूं। यही कारण है कि अपने नेताओं या सरकार से कोई मदद लिए बिना मैं पिछले सात महीने से अपनी कानूनी लड़ाई लड़ रहा हूं।” ठाणे जिले से विधायक सरनाईक ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस और राकांपा शिवसेना में दरार डालने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिर से हाथ मिलाना बेहतर रहेगा क्योंकि शिवसैनिकों को लगता है कि यह मेरे जैसे, अनिल परब और रवींद्र वायकर जैसे शिवसेना नेताओं को समस्याओं से बचाएगा।”

हाइड्रोजन की पहल पर योजनाओं का खाका खींचा

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। भारत को ब्रिक्स देशों का साथ मिल गया है। ब्रिक्स देशों के साथ ग्रीन हाइड्रोजन पहल पर दो दिवसीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें ग्रीन हाइड्रोजन पहल को लेकर भविष्य की योजनाओं को खाका खींचा जाएगा। जिसमें इस बात पर चर्चा होगी कि इसे अपने देशों में अगले स्तर तक कैसे ले जाया जाए। यह सम्मेलन 22 और 23 जून को ऑनलाइन इवेंट वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित जायेगा। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी और वैश्विक ऊर्जा कंपनियों में एक राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) लिमिटेड कार्यक्रम का संचालन करेगी। 

वर्चुअल शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के जाने-माने विशेषज्ञ और नीति निर्माता ग्रीन हाइड्रोजन के भविष्य पर विचार-विमर्श और चर्चा के लिए एक प्लेटफाॅर्म पर एकत्र होंगे। सम्मेलन के पहले दिन प्रत्येक देश के प्रतिनिधि हाइड्रोजन के उपयोग और उनकी भविष्य की योजनाओं पर अपने यहां से की गयी संबंधित पहलों को साझा करेंगे। वक्ता हाइड्रोजन पर विकसित विभिन्न तकनीकों की प्रासंगिकता और अपने देश के लिए इसकी प्राथमिकताओं को भी साझा करेंगे।

कोरोना: गाजियाबाद में 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया

अश्वनी उपाध्याय              

गाजियाबाद। जिलें में 4 नए मरीज मिले और 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई और 83 सक्रिय संक्रमित हैं। बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक 54,956 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 461 है। गौतमबुद्ध नगर जिले में 10 नए मरीज मिले और 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।  जिले में एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई और 137 सक्रिय संक्रमित हैं। 

बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक 62,382 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 466 है। मेेेरठ जिले में 10 नए मरीज मिले और 18 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में एक मरीज की मौत दर्ज की गई और 183 सक्रिय संक्रमित हैं। बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक 68,190 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 889 है।

हरियाणा: हुड्डा व खट्टर के बीच पलटवार तेज हुआ

राणा ओबराय           
चंडीगढ। सीएम हरियाणा मनोहरलाल के बयान के बाद तिलमिलाए पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने बताया, उन्हें किस बात की पीड़ा है। आजकल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के बीच आजकल वार और पलटवार तेज हो गया है। इसका कारण कोरोना काल से निपटने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा अपनाए गए तरीके पर हुड्डा के सवाल उठाने से शुरू हुआ था। दोनों नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। हुड्डा ने अब सीएम मनाेहरलाल के पीड़ा वाले बयान का जवाब दिया है। हुड्डा ने कहा कि उनकी पीड़ा भाजपा सरकार के शासन में हरियाणा के फिसड्डी राज्‍य बनने के कारण है। हमने हरियाणा को नंबर वन बनाया और इस सरकार ने इसे फिसड्डी बना दिया है। 
हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल के दिल में राजनीतिक पीड़ा के बयान पर किया पलटवार।बता दें कि मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल उन्होंने कहा था कि हुड्डा के दिल में राजनीतिक पीड़ा छिपी है। इसलिए वह सरकार के हर काम का विरोध करते हैं। हुड्डा ने मुख्यमंत्री के इस बयान पर कहा कि हमें इस बात की पीड़ा है कि जिस हरियाणा को हमने साढ़े नौ साल की कड़ी मेहनत से देश का नंबर वन राज्य बनाया था। उसे पहले भाजपा और अब भाजपा-जजपा गठबंधन के कुशासन ने देश के फिसड्डी राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस के शासन में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार सृजन, किसानों के हित, खिलाड़ियों के मान-सम्मान समेत तमाम पैमानों पर देश का अग्रणी राज्य था। लेकिन, भाजपा व जजपा गठबंधन के कार्यकाल में यह राज्य अपराध, बेरोजगारी, प्रदूषण, कर्ज, घोटाले, किसानों पर अत्याचार और बदहाली के मामले में अग्रणी हो गया है। हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणावासी एक-एक दिन गिनकर निकाल रहे हैं। 
सत्ता में बैठे हुए लोगों को प्रदेश के ऐसे हालात देखकर पीड़ा होनी चाहिए। कम से कम हमें तो हरियाणा का यह हाल देखकर पीड़ा हो रही है।हुड्डा ने कहा कि उन्हें प्रदेश के किसानों की हालत देखकर पीड़ा होती है। हमें इस बात की पीड़ा है कि आज हरियाणा के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे। हमें बढ़ते अपराधों की पीड़ा है। हमें अस्पताल में बेड, आक्सीजन और दवाइयों के अभाव में मरते हुए लोगों को देखकर पीड़ा हुई है। लोगों की कराह और उनका दु:ख देखकर पीड़ा होना एक मानवीय सरोकार है।

परिवार को आश्वासन, आरोपी के खिलाफ मुकदमा

भानु प्रताप उपाध्याय            
शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली ने गांव चूनसा में एक समुदाय के व्यक्ति द्वारा गांव की नाबालिक लड़की हो लेकर फरार हो जाने पर की सूचना पर  संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। गांव चूनसा में एक हिंदू की नाबालिक लड़की को गांव का ही विशेष समुदाय का विवाहित आरिफ भगा कर ले गया। 
जिससे गांव में तनाव फैल गया, जैसे उक्त घटना की सूचना हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के पदाधिकारियों को लगी और उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए बिट्टू कुमार जिला प्रभारी चौधरी रविंदर सिंह, कालखंडे जिला संयोजक अरविंद कौशिक, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि  कार्यकर्ताओं के साथ गांव चुनसा में मौके पर पहुंचे और उक्त घटना का संज्ञान लिया तथा बाबरी थाना अध्यक्ष से मिलकर मुकदमा काम कराया ओर कहा कि ऐसे लव जिहाद वाले मामले को गंभीरता से लिया जायें। 
लव जिहाद वाले मामले को हिंदु युवा वाहिनी शामली परिवार बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। बाबरी थाना अध्यक्ष ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। दूसरी ओर सुधीर राणा अनुज गोयल, अमित गोयल, प्रदीप नीरवाल, वरुण, वशिष्ठ अनुराग गोयल, विक्की कुमार, आशीष निरवाल, लोकेश योगी, उपेंद्र  द्विवेदी, मनोज रूहेला, राजेश गुप्ता, अमरीश शर्मा, भानु प्रताप उपाध्याय, शिवदत्त शर्मा आदि ने भी आरोपी व लड़की को शीघ्र ही बरामद करने की मांग पुलिस प्रशासन से की।

संस्थान के तत्वावधान में इम्युनिटी बुस्टर का वितरण

गोपीचंद        
बागपत। दिन रविवार को गंगा दशहरा व गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर कल्याण भारती सेवा संस्थान के तत्वावधान में निःशुल्क होम्योपैथिक इम्युनिटी बुस्टर का वितरण भगवान महावीर मार्ग निकट अजितनाथ मंदिर के पास किया गया। संस्थान के प्रबंधक गोपी चन्द सैनी ने बताया कि संस्थान की ओर से यह कार्यक्रम मानव सेवा में समर्पित एक धर्मार्थ सेवा है। जिसको कल्याण भारती सेवा संस्थान बड़ौत व क्योर फाउंडेशन नई सड़क शास्त्री नगर मेरठ साथ मिलकर चला रहे है। संस्थान द्वारा इस धर्मार्थ कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना संक्रमण काल में आम जन की रोगप्रतिरोधक छमता बढ़ाने में सहयोग करना हैं। 
जिससे बीमारी को ज्यादा फैलने से रोका जा सके और आम जन को सुक्षित किया जा सके। कार्यक्रम में इम्युनिटी बुस्टर वितरण के साथ-साथ संस्थान की और से आम जन को कोरोना वेक्सीन विसवश के साथ लगवाने के लिये प्रेरित किया गया और वैक्सीन को लेकर आम जन की शंकाओं को दूर करने का प्रयास भी किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के सुनील चौहान व संस्थान के सहयोगी सदस्य मनोज जैन ने 120 परिवारों का पंजीकरण कर इम्युनिटी बुस्टर वितरित किये
और मास्क वह कोविड़ 19 प्रोटोकाल के नियमों का पालन कर खुद को सुरक्षित रखने हेतु प्रेरित किया।

ठेकेदार ने ग्रामीणों के निकलने का रास्ता अवरुद्ध किया

कौशाम्बी। रेलवे के नीचे पुलिया बनाने वाले ठेकेदार ने ग्रामीणों के निकलने का रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। जिससे इलाके के अशरफ पुर मरधारा वीरपर आदि गांव के ग्रामीणों को बाजार कस्बा अस्पताल जाने में दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। जबकि सरकारी ठेके के नियमानुसार सर्विस रोड का निर्माण किए बगैर किसी भी कार्य का निर्माण शुरू नहीं किया जा सकता है। ठेकेदार ने ग्रामीणों के आने जाने के लिए सर्विस रोड नहीं बनाई है और मुख्य मार्ग पर निर्माण शुरू कर दिया है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। 
बार-बार लोगों ने अधिकारियों से शिकायत किया। लेकिन ठेकेदार पर अंकुश नहीं लग सका। पहली बारिश होते ही निर्माणाधीन क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। इस मुसीबत से ग्रामीणों को कौन निकालेगा ग्रामीण उसके इंतजार में है। चायल तहसील क्षेत्र के मनोहरगंज रेलवे स्टेशन के समीप 10 नंबर रेलवे गेट के पास जीएमआर कंपनी के रेलवे ठेकेदार द्वारा अंडर पास ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। 
जिससे आये दिन बारिश होने के वजह से भारी तादाद में रोड पर पानी भर जाता है। रास्ते में पानी और कीचड़ के चलते रास्ता दलदल बन जाता है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जब ग्रामीण कंपनी के अधिकारियो को रास्ता सही करने के लिए कहते है तो ठेकेदार हिला हवाली करते नज़र आते है। गांव में अगर कोई घटना घटती है तो रास्ता ख़राब होने की वजह से एम्बुलेंस भी मौके पर नही पहुच पाती। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
समीर अहमद 

हापुड़: भराव करते हुए 2 ट्रैक्टरों को रंगे हाथों पकड़ा

अतुल त्यागी               
हापुड़। धौलाना एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने खबर का  संज्ञान लिया। क्षेत्र में रात को बड़े पैमाने पर चल रहा था।बड़े प्लॉटों में अवैध रूप से भराव का कार्य जंगलों में किया जा रहा था। अवैध मिट्टी खनन जिसको लेकर बड़े ही प्रमुखता से चलाई थी खबर। धौलाना एसडीएम अरविंद द्विवेदी हापुड़ में सबसे ज्यादा कार्यवाही करने वाले अधिकारियों में हैं। रात 12:30 बजे क्षेत्र में निकले दौरे पर तो खबर की सच्चाई आई सामने। दो ट्रैक्टरों को भराव करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। धौलाना इस्पेक्टर को सुपुर्द कर दिया। चार ट्रैक्टर एक जेसीबी मशीन लेकर खनन माफिया मौके से भागने में कामयाब हो गए।अभी उनकी भी तलाश की जा रही है। अवैध रूप से खनन कर रहे खनन माफियाओं को किसी भी सूरत में वख्शने की उम्मीद नहीं है, सभी पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई। धौलाना एसडीएम लगातार अवैध रूप से काम करने वाले लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं।जिसका असर रोज दिखाई दे रहा है।

दिल्ली में रविवार को कोरोना के 124 नए मामलें मिलें

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 124 नए मामले सामने आए हैं। जो कि 16 फरवरी से बाद से अब तक सबसे कम हैं। वहीं संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से रविवार को यह जानकारी मिली। आंकड़ों के अनुसार यहां संक्रमण दर अब 0.17 फीसदी है।

लगातार यह दूसरा दिन है, जब संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 10 से कम है। शनिवार को दिल्ली में सात लोगों की मौत हुई थी। जो कि एक अप्रैल से अब तक सबसे कम है। वहीं 135 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की वजह से अब तक 24,914 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अप्रैल को शहर में नौ लोगों की मौत हुई थी और 2,790 मामले सामने आए थे।

केंद्रीय निमंत्रण के फैसलें का अधिकार मुफ्ती को दिया

श्रीनगर। पीडीपी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने जम्मू कश्मीर के क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को वार्ता के लिए बुलाने के केंद्र के निमंत्रण पर फैसला लेने का अधिकार रविवार को पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को दिया। पीएसी पार्टी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च समिति है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के यहां शहर के गुपकर इलाके में स्थित फेयरव्यू आवास पर दो घंटे तक चली पीएसी की बैठक के बाद यह फैसला किया गया। बैठक की अध्यक्षता महबूबा ने की। 
पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता सैयद सुहैल बुखारी ने बैठक के बाद महबूबा के आवास के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘पीएसी ने सर्वसम्मति से मामले पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष को दिया है।’’ बुखारी ने कहा कि पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) की बैठक मंगलवार को होगी जहां सदस्य दल मुद्दे पर चर्चा करेंगे और फिर इस पर अंतिम फैसला लेंगे कि प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई बैठक में भाग लेना है या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘दो दिनों के बाद पीएजीडी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। गठबंधन के सदस्य अपने सुझाव देंगे और उसके बाद बैठक में शामिल होने पर फैसला लिया जाएगा।
महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीएसी में आर वीरी, मुहम्मद सरताज मदनी, जी एन लोन हंजुरा, महबूब बेग, नईम अख्तर, सुरिंदर चौधरी, यशपाल शर्मा, मास्टर तस्सदुक हुसैन, सोफी अब्दुल गफ्फार, निजाम उद्दीन भट, आसिया नकाश, फिरदौस अहमद टाक, मुहम्मद खुर्शीद आलम और एडवोकेट मुहम्मद युसूफ भट जैसे नेता सदस्य हैं। केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर के क्षेत्रीय दलों के साथ बातचीत का न्योता मिलने के कुछ घंटे बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के रिश्तेदार और पार्टी के वरिष्ठ नेता सरताज मदनी को छह महीने बाद शनिवार को हिरासत से रिहा कर दिया गया।

सऊदी से याची के लिए आयें मुआवजे का भुगतान करें

बृजेश केसरवानी                   
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी मऊ को निर्देश दिया है कि वह सऊदी अरब से याची के लिए आये मुआवजे का तत्काल भुगतान करें। सऊदी अरब के बादशाह ने रियाद दूतावास के जरिये जिलाधिकारी को 60 लाख 60 हजार 606 रूपये याची हाफिज नौशाद अहमद व शाहिदा बानो को देने के लिए भेजा है। यह मुआवजा याची के बेटे मोहम्मद फैज की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर दिया गया है। जिसे डीएम इस धनराशि का उत्तराधिकार प्रमाणपत्र न देने के कारण भुगतान नहीं कर रहा है। 
कोर्ट ने याची से कहा है कि वह 9 अगस्त 20 से अब तक के ब्याज के लिए डीएम को अर्जी दें और वह ब्याज की गणना कर भुगतान करें। यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी तथा न्यायमूर्ति आर एन तिलहरी की खंडपीठ ने हाफिज नौशाद अहमद व अन्य की याचिका पर दिया है। इससे पहले याची के बेटे की बकाया तनख्वाह दूतावास के जरिए आयी थी। एक मात्र वारिस माता पिता को जिलाधिकारी ने भुगतान कर दिया था। मुआवजे के मामले मे डीएम ने 14 अक्टूबर 20 को याची के उत्तराधिकार की रिपोर्ट रियाद दूतावास को भेजी थी। जिस पर दूतावास ने रूपये डी एम को भेजे, परन्तु वह भुगतान नहीं कर रहे थे। जिसे लेकर याचिका दायर की गयी थी। कोर्ट ने कहा ऋण व प्रतिभूति के मामले में उत्तराधिकार प्रमाणपत्र की जरूरत होती है। मुआवजे के भुगतान पर यह लागू नहीं होता। इसलिए उत्तराधिकार प्रमाणपत्र देने की जरूरत नहीं है।

8 हफ्ते में आ सकतीं हैं 'कोरोना' की तीसरी लहर

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने देश को चेताया है। डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि अगर कोरोना से बचाव के तरीकों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो अगले छह से आठ हफ्ते में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। उन्होंने कहा कि अगर लोगों ने मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग जैसे जरूरी गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया तब काफी मुश्किल हालात पैदा हो सकते हैं। 
एम्स के निदेशक ने कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ने पर फिर लॉकडाउन लगाने की भी जरूरत पड़ सकती है। 
जरूरत है कि वैक्सीनेशन होने तक हम आक्रामक रूप से अपनी जंग को जारी रखें। एम्स के निदेशक ने कहा है कि अगर किसी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का दर पांच प्रतिशत से ऊपर जाता है तो वहां लॉकडाउन लगाने या उस क्षेत्र को जोखिम क्षेत्र घोषित करने जैसे जरूरी कदम उठाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है कि आर्थिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए कोरोना की किसी भी लहर से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाना कोई उपाय नहीं है। 

शादी समारोह में 50 लोगों के एकत्र होने की अनुमति

हरिओम उपाध्याय              
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक की छूट दे दी है। शादी समारोह व धर्मस्थलों में 50 लोगों के एकत्र होने की अनुमति रहेगी। कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रदेश में सोमवार से मॉल, रेस्टोरेंट और पार्क भी खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने इस संबंध में शनिवार देर रात नई गाइडलाइन भी जारी कर दी।  नई गाइडलाइन के अनुसार सरकारी दफ्तरों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शत प्रतिशत उपस्थिति हो सकेगी। 
हालांकि निजी कार्यालयों में अभी वर्क फ्राम होम व्यवस्था को ही प्रोत्साहित करने को कहा गया है। शिक्षण संस्थानों के अलावा सिनेमा हॉल, स्टेडियम, स्विमिंग पूल और जिम को अभी फिलहाल बंद रखा गया है। विद्यालयों में केवल शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्य के लिए आने की अनुमति दी गई है। 
 जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि सब्जी मंडियों को खुले स्थान पर लगवाया जाये। साथ ही हर मंडी स्थल पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने को कहा गया है। 
रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा और रोडवेज बसों में स्क्रीनिंग और एंटीजेन टेस्ट के निर्देश दिये गये हैं।  
शासन द्वारा जारी गाइडलाइन में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक रहेगा। साथ ही शनिवार और रविवार को दो दिवसीय साप्ताहिक कर्फ्यू भी अभी पूरी तरह लागू रहेगा। पुलिस को निर्देश है कि कहीं पर भी अधिक भीड़ एकत्र न होने पाए। इसके लिए पुलिस को व्यापक पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं।

2 खुराकों वाले टीके देने की शुरुआत 25 जून से होगीं

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। रूस के कोविड-19 रोधी टीका स्पुतनिक-वी की दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल और मधुकर रेनबो बाल अस्पताल में शुरुआत होने में कुछ दिन और की देरी होगी। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। अपोलो अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो खुराकों वाले टीके देने की शुरुआत संभवत: 25 जून से होगी। एक अधिकारी ने इससे पहले बताया था कि अस्पताल में स्पुतनिक वी के टीके देने की शुरुआत 20 जून से होगी। मधुकर रेनबो अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि टीकों की आपूर्ति में देरी हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अगले सप्ताह से टीकाकरण की शुरुआत की उम्मीद है।’’

फोर्टिस हेल्थकेयर ने पूर्व में कहा था कि शनिवार से गुरुग्राम और मोहाली के अस्पतालों में स्पुतनिक वी टीके उपलब्ध होंगे लेकिन अब तक टीका देने की शुरुआत नहीं हो पायी है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शनिवार को टीका देने की शुरुआत नहीं हो पायी। हमें लगता है कि सोमवार को इस बारे में तस्वीर कुछ स्पष्ट हो पाएगी।’’ केंद्र ने स्पुतनिक वी टीके की एक खुराक के लिए अधिकतम 1145 रुपये कीमत तय की है। केंद्र ने निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए कोविशील्ड की एक खुराक की कीमत 780 रुपये और कोवैक्सीन की एक खुराक की कीमत 1410 रुपये की निर्धारित की है।


पार्क व उद्यानों को फिर से खोलने की अनुमति दीं

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण लगाई गईं पाबंदियों में चरणबद्ध तरीके से ढील देने के तहत सोमवार से बार, सार्वजनिक पार्क और उद्यानों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है।दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने रविवार को एक आदेश में कहा कि बार अगले हफ्ते दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुल सकेंगे। रेस्तरां तथा बार के मालिकों को कोविड सुरक्षा संबंधी उपायों और सभी आधिकारिक दिशा-निर्देशों और नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। 

डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा कि सार्वजनिक पार्क, उद्यान तथा गोल्फ क्लब फिर से खोले जाएंगे और खुले स्थानों पर योग को भी अनुमति दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि जिन गतिविधियों और सेवाओं पर पाबंदी है, उनमें सिनेमाघर, जिम, स्पा शामिल हैं जो 28 जून सुबह पांच बजे तक के लिए बंद रहेंगे।

पिता को स्पेशल फील के लिए मनातें हैं 'फादर्स डे'

यूं तो हर घर में आमतौर पर देखा गया है कि बच्चे अपनी मां के ही दुलारे और लाडले होते हैं। बॉलीवुड की मूवी में भी मां की ममता का जिक्र कई बार देखने को मिल ही जाता है। लेकिन इन सबके बीच पूरे घर की जिम्मेदारी चुपचाप निभाने वाला शख्स पिता ही होता है। अक्सर सख्त मिजाज से अपने बच्चों से पेश आने वाला यह पिता अपने बच्चों की खुशियों के लिए उम्र भर सब कुछ करने को तैयार रहता है। तेजी से बदलती दुनिया में पिता को स्पेशल फील कराने के लिए लोग फादर्स डे मनाते हैं।

जून महीने के हर तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार यह खास दिन 20 जून यानि कि आज ही है। यूं तो अपने मां-बाप से प्यार जताने और उनकी केयर करने के लिए कोई खास दिन नहीं होता। आप हर दिन जब चाहें अपने मां-बाप को स्पेशल फील करा सकते हैं लेकिन फादर्स डे के दिन आप अपने पिता को खुलकर बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं और उनके बिना आपकी जिंदगी अधूरी सी ही है। आज के दिन आप अपने पिता को कोई खास तोहफा देकर फादर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि अपने पापा को कौन सा गिफ्ट दें तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे तोहफे बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने पिता को देकर उन्हें खास महसूस करा सकते हैं।

राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस कियें

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। जैसे ही झटके आये तो लोग अपने-अपने घरों से डरकर बाहर निकल आये। राहत की बात यह है कि कहीं से किसी किस्म के नुकसान की ख़बर नही आ रही है। दिल्ली में 12 बजकर दो मिनट पर भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.1 रही। रिक्टर स्केल पर 2.1 की तीव्रता वाला भूकंप आज दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में दोपहर 12:02 बजे आया है। पूरे हालांकि दिल्ली में स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।

97 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचा पेट्रोल, बढ़ोतरी

अकांंशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी की गई। जिससे दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल पहली बार 97 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया। दूसरे शहरों में भी दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। देश के चार महानगरों में रविवार को पेट्रोल 29 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ। इससे पहले शनिवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 29 पैसे बढ़कर 97.22 रुपये और डीजल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 87.97 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.99 रुपये और डीजल की कीमत 2.82 रुपये बढ़ चुकी है।
इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हुआ था। मुंबई में पेट्रोल का मूल्य आज 28 पैसे बढ़कर 103.36 रुपये और डीजल का मूल्य 30 पैसे की वृद्धि के साथ 95.44 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा हुआ। वहां एक लीटर पेट्रोल आज 98.40 रुपये का और डीजल 92.58 रुपये का बिका। कोलकाता में पेट्रोल-डीजल की कीमत 28-28 पैसे बढ़ी। वहां पेट्रोल 97.12 रुपये और डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

24 घंटे में कोरोना के 30,776 सक्रिय मामलें कम हुए

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी सक्रिय मामलों में तेजी से कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 30,776 सक्रिय मामले कम हुए है और 1,576 मरीजों को इसके संक्रमण से जान गवानी पड़ी। इस बीच शनिवार को 38 लाख 10 हजार 554 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 27 करोड़ 66 लाख 93 हजार 572 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 58,419 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,98,81,965 हो गया। इस दौरान 87 हजार 619 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 87 लाख 66 हजार 009 हो गई हैं।सक्रिय मामले 30 हजार 776 कम होकर सात लाख 29 हजार 243 रह गये हैं। इसी अवधि में 1,576 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 86 हजार 713 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.44 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.27 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी रह गई है।

1 जुलाई से चारधाम यात्रा खोलने का निर्णय लिया

पंकज कपूर              
देहरादून। काफी कसमकस के बाद सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा खोलने का निर्णय ले लिया है। मगर इसमें कुछ शर्तें भी जोड़ी गई हैं। एक जुलाई से चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलों के निवासियों को ही धामों में दर्शन करने की अनुमित होगी। उन्हें कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट साथ ले जानी होगी। इसके बाद 11 जुलाई से अन्य जिलों के लोगाें के लिए भी चारधाम यात्रा खोल दी जाएगी। इसमें भी कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी की गई। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी।
चारधाम यात्रा को लेकर हाई कोर्ट में एक याचिका को लेकर सुनवाई भी चल रही है। पिछली सुनवाई में उच्च न्यायालय ने प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था व चार धाम यात्रा पर पर्यटन सचिव दलीप जावलकर को फटकार लगाई थी। इस दौरान उनके द्वारा चार धाम यात्रा के सम्बन्ध में पेश किए गए शपथपत्र से कोर्ट सन्तुष्ट नही हुई थी।तब कोर्ट ने आदेश दिया था कि 21 जून तक चारधाम की नई एसओपी जारी कर समस्त रिकार्ड के साथ नया शपथपत्र पेश करे। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 23 जून की तिथि नियत की थी। 23 जून को ही मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव व एडिशनल पर्यटन सचिव को भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने को कहा था।

राम मंदिर निर्माण: चंदे की राशि में लूट का लगा आरोप

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मिले चंदे की राशि में लूट का आरोप लगाते हुए इसे ‘रामद्रोह’ करार दिया और कहा कि इस पूरे प्रकरण की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच कराई जानी चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राम मंदिर के नाम पर एकत्रित चंदे में लूट की रोज खबरें आ रही हैं और उसमें खुलासा हो रहा है कि लाखों की जमीन राम मंदिर ट्रस्ट को करोड़ों में बेची जा रही है। 

उन्होंने कहा कि ताजा मामले में इस वर्ष 20 फरवरी को महज 20 लाख रुपए में खरीदी गई जमीन मंदिर निर्माण के लिए 20 मई को दो पांच करोड़ रुपए में बेची जाती है। उनका कहना था कि 79 दिन में अयोध्या में इस सौदे में जमीन की कींमत तीन लाख रुपए प्रतिदिन की दर से बढ़ती है। इससे पहले एक और खुलासा हुआ है। जिसमें दो करोड़ रुपए की जमीन कुछ ही मिनटों में 18.5 करोड रुपए में बेच दी जाती है।

पाक सुपर लीग के प्ले आफ में जगह बनाईं: किंग्स

इस्लामाबाद। गत चैंपियन कराची किंग्स ने करो या मरो के अपने अंतिम लीग मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 14 रन से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्ले आफ में जगह बनाई। कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स दोनों के 14 अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण कराची की टीम प्ले आफ में जगह बनाने में सफल रही।
क्वेटा की टीम 10 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंतिम स्थान पर रही। दानिश अजीज की 13 गेंद में 45 रन की पारी की बदौलत कराची की टीम ने सात विकेट पर 176 रन बनाए। बायें हाथ के बल्लेबाज दानिश ने 19वें ओवर में जैक विल्डरमथ पर लगातार चार छक्के और दो चौके लगाए।
इसके जवाब में क्वेटा की टीम कप्तान सरफराज अहमद की 33 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी के बावजूद सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी। कराची की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद इलियास ने 39 रन देकर तीन जबकि अर्शद इकबाल ने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए। एक अन्य मैच में शीर्ष पर चल रहे इस्लामाबाद यूनाईटेड ने दूसरे स्थान पर चल रहे मुल्तान सुल्तांस को चार विकेट से हराया।

गांधी आधारित डॉक्यूमेंट्री को फिल्म सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म निर्माता अनंत सिंह के महात्मा गांधी पर आधारित एक वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) ने 21वें ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म सर्वश्रेष्ठ ‘डॉक्यूमेंट्री फीचर’ पुरस्कार जीता। ‘अहिंसा -गांधी : द पावर ऑफ द पावरलेस’ नाम की इस फिल्म की पटकथा रमेश शर्मा ने लिखी और उन्हीं ने इसका निर्देशन किया है। इसका निर्माण 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का जश्न मनाने के लिए सिंह की कंपनी वीडियोविजन ने किया। कोविड-19 महामारी के कारण इसे रिलीज करने में देरी हो गयी थी।
मलाइका अरोड़ा ने कम उम्र में योगाभ्यास शुरू करने 
फिल्म निर्देशक शर्मा ने कहा, ‘‘हम प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमारे लिए यह पुरस्कार गांधी जी की शिक्षाओं की महत्ता और दुनियाभर में स्वतंत्रता संघर्षों पर उनके असर को साबित करता है और हमने फिल्म में भी यही दिखाया है। हमें खुशी है कि हमने अपनी फिल्म के माध्यम से गांधी जी की विरासत को बरकरार रखा है।
सिंह ने कहा, ‘‘गांधी की विरासत वैश्विक है लेकिन दक्षिण अफ्रीका से उनका खास संबंध रहा है क्योंकि वह यहां रहे थे और उन्होंने यहां मानवाधिकारों एवं समानता के मुद्दों को जोरशोर से उठाया। गांधी जी का प्रभाव अन्य नेताओं को अहिंसा के जरिए और शांति के लिए बदलाव करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।’’ इस फिल्म में दुनियाभर के कई इतिहासविदों और विद्वानों ने दुनिया पर गांधी के असर पर अपने विचार साझा किए हैं। इनमें गांधी की पोती इला गांधी और अमेरिका में रह रहे उनके पोते अरुण गांधी और राजमोहन गांधी भी शामिल हैं। इस फिल्म में ‘अहिंसा’ गीत यू2 और ए आर रहमान ने गाया है तथा इसके बोल बोनो और रहमान ने लिखे हैं।

सरकार ने कर्फ्यू की अवधि एक सप्ताह तक बढ़ाईं

पंकज कपूर                     
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कुछ और रियायत देते हुए कोविड कर्फ्यू की अवधि एक सप्ताह तक बढ़ा दी है। 29 जून सुबह छह बजे तक रहेगा कर्फ्यू। सप्ताह में पांच दिन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेगा बाजार। होटल, बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति। सरकारी कार्यालय भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी जानकारी। 
कहा, कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंस की अनिवार्यता रहेगी। सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा खोलने का निर्णय लिया। एक जुलाई से चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलो के निवासियों को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट के साथ धामो में दर्शन की अनुमति। इसके बाद 11 जुलाई से अन्य जिलों के लिए खोली जाएगी यात्रा। इसमें भी कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी।

आखिरी डायनासोरों की 6 प्रजातियों के पैरों के निशान

लंदन। ब्रिटेन में केंट की धरती पर 11 करोड़ साल पहले के आखिरी डायनासोरों की कम से कम छह विभिन्न प्रजातियों के पैरों के निशान मिले हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने एक नयी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है। हेस्टिंग म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी के एक क्यूरेटर और यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ के एक वैज्ञानिक ने ऐसे पदचिह्नों की खोज की है जो ब्रिटेन में आखिरी डायनासोरों के हैं। 

यह पदचिह्न केंट के फोकस्टोन में तटीय क्षेत्र और चट्टानों पर मिले हैं। यहां तूफानी परिस्थितियों के कारण चट्टानों और तटीय जलीय क्षेत्र के प्रभावित होने से लगातार नए जीवाश्मों का पता चलता है। यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ में पुराजैविकी के प्रोफेसर डेविड मार्टिल ने कहा कि यह पहली बार है जब ‘फोकस्टोन फॉर्मेशन’ नामक चट्टानी सतह पर पैरों के ये निशान मिले हैं और यह बेहद महत्वपूर्ण खोज है क्योंकि ये डायनासोर विलुप्त होने से पहले देश में आखिरी रहे होंगे।

उन्होंने कहा कि वे उस जगह के करीब घूम रहे थे जहां अब डोवर की सफेद चट्टान हैं। अगली बार जब आप नौकायन पर निकलें और इन शानदार चट्टानों को देखें तो बस आस-पास उनकी मौजूदगी की कल्पना करें। संबंधित रिपोर्ट ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द जियोलॉजिस्ट्स एसोसिएशन’ पत्रिका के इस सप्ताह के अंक में प्रकाशित हुई है। डायनासोरों के पैरों के कुछ निशान फोकस्टोन संग्रहालय में भी प्रदर्शित किए गए हैं। हेस्टिंग्स म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी से जुड़े क्यूरेटर फिलिप हाडलैंड इसके मुख्य लेखक हैं।


10वीं-12वीं की परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए उसने फार्मूला भी बनाया है। जिसे बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट अपनी सैद्धांतिक मंजूरी भी दे चुका है। इसी बीच 12वीं की परीक्षा को लेकर छात्र एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। 1,152 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए सीबीएसई को फिजिकल मोड़ में 12वीं कक्षा की निजी / कंपार्टमेंट परीक्षा को रद करने का निर्देश देने की गुहार लगाई है।
याचिका में कहा गया है कि सीबीएसई द्वारा 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए निजी/कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने के निर्णय से लाखों छात्रों का जीवन कोरोना महामारी के कारणस खतरे में पड़ जाएगा, क्योंकि वे फिजिकल मोड परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर होंगे, जो सीधे तौर पर संविधान द्वारा प्रदत उनके ‘जीवन और स्वास्थ्य के अधिकार’ का उल्लंघन है।छात्रों ने वकील अभिषेक चौधरी के माध्यम से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में एक लंबित मामले में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया है। 
सुप्रीम कोर्ट  21 जून को उनकी याचिका पर सुनवाई कर सकता है। निजी और कम्पार्टमेंट के छात्रों ने तर्क दिया है कि देश में मौजूदा कोविड -19 स्थिति के कारण यह निर्णायक रूप से नहीं कहा जा सकता है कि फिजिकल मोड में परीक्षाओं के संचालन के लिए कब अनुकूल स्थिति होगी। इसके अलावा यदि उनकी परीक्षाओं में अधिक देरी होती है तो वे न केवल विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में आवेदन करने और प्रवेश लेने का अवसर खो देंगे बल्कि उन्हें शिक्षा के मौलिक अधिकार से भी वंचित कर दिया जाएगा।इन छात्रों का कहना है कि नियमित छात्रों के लिए सीबीएसई द्वारा अपनाए गए मूल्यांकन मानदंडों के अनुरूप ही उनका भी मूल्यांकन किया जाए और समयबद्ध तरीके से परिणाम जारी किया जाए।

विश्व: कोरोना संक्रमितों की संख्या-17.81 करोड़ हुईं

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप जारी है और इससे अब तक 17.81 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है तथा 38.57 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।जबकि दुनिया भर में कोरोना के 257.12 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 81 लाख 27 हजार 821 हो गयी है। जबकि 38 लाख 57 हजार 954 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं। विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार।
यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,35,37,971 हो गयी है और छह लाख एक हजार 740 लोगों की इसके संक्रमण से मौत हो गयी है। 
दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज है। देश में पिछले 24 घंटों में 58,419 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,98,81,965 हो गया। इस दौरान 87,619 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,87,66,009 हो गई हैं। सक्रिय मामले 30,776 कम होकर 7,29,243 रह गये हैं। इसी अवधि में 1,576 मरीजों की जान जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,86,713 हो गया है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1,78,83,750 लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि पांच लाख से अधिक 5,00,800 मरीजों की मौत हो चुकी है।
ब्राजील कोरोना से हुयीं मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 58.17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1,10,886 मरीजों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से प्रभावित संख्या 53.65 लाख से अधिक हो गयी है और 49,122 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52.37 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1,26,761 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पांव पसार रहा है यहां प्रभावितों की कुल संख्या 46.36 लाख से अधिक हो गयी है और 1,28,234 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। इस बीच इटली को पीछे छोड़ते हुए संक्रमण के मामले में अर्जेंटीना आगे निकल चुका है।
अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42.58 लाख से अधिक हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 88,742 तक पहुंच गयी है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.52 लाख से अधिक हो गयी है और 1,27,253 मरीजों की जान जा चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से 39.17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 99,335 लोगों ने जान गंवाई है। स्पेन में इस महामारी से 37.57 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 80,652 लोगों की मौत हो चुकी है।
जर्मनी में वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 37.29 लाख से अधिक हो गई है और 90,390 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच ईरान ने संक्रमण के मामले में पोलैंड को पीछे छोड़ दिया है और वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30.86 लाख से ज्यादा हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा 82,854 तक पहुंच गया है। पोलैंड में कोरोना से 28.78 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 74,823 लोग जान गंवा चुके हैं।
मैक्सिको में कोरोना से 24.71 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यह देश मृतकों के मामले विश्व में चौथे स्थान पर है जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 2,30,959 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 22.90 लाख से अधिक है और 54,142 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 20.23 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 1,89,933 लोगों की जान जा चुकी है। इंडोनेशिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले 19.76 लाख के पार पहुंच गये हैं जबकि 54,291 लोगों की मौत हो चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 18.10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 58,590 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 17.05 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और यहां इस महामारी से 18,007 लोग जान गंवा चुके हैं। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 16.65 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और यहां इस महामारी से 30,278 लोग जान गंवा चुके हैं।
महामारी के उद्गम स्थल वाले देश चीन में 1,03,525 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,846 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 9.47 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 21,940 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है जहां करीब 8.48 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 13,466 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति खराब है।

मृतक लोगों के परिवार को 4 लाख का मुआवजा नहीं

अकांशु उपाध्याय                      
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने से अपने हाथ खड़े करते हुए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को चार-चार लाख रूपये का मुआवजा नहीं दे सकती है। दरअसल सुप्रीमकोर्ट में देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 4-4 लाख रूपये की अनुग्रह राशि दिए जाने का अनुरोध करते हुए एक याचिका दायर की गई है।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हुए कहा है कि वह कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा नहीं दे सकती है। केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड-19 के पीड़ितों को 4-4 लाख रूपये का मुआवजा नहीं दिया जा सकता है। क्योंकि आपदा प्रबंधन कानून में केवल भूकंप और बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदाओं पर ही मुआवजा देने का प्रावधान है। सरकार ने कहा है कि अगर एक बीमारी से होने वाली मौतों पर मुआवजे की राशि दी जाए और दूसरी पर नहीं तो यह पूरी तरह से गलत होगा। सरकार ने उच्चतम न्यायालय के सम्मुख कहा है कि अगर कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले सभी लोगों को 4- 4 लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी जाती है तो फिर एसटीआरएफ का पूरा पैसा सिर्फ एक चीज पर खर्च हो जाएगा और इससे वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में उपयोग होने वाली राशि प्रभावित होगी। 
अगर एसडीआरएफ फंड को कोरोना मृतकों को मुआवजा देने में ही खर्च किया जाता है तो इससे राज्यों की कोरोना के खिलाफ लड़ाई बुरी तरह प्रभावित होगी और अन्य चिकित्सा आपूर्ति और आपदाओं की देखभाल के लिए पर्याप्त धन नहीं बचेगा। इसलिए कोरोना से मरे व्यक्तियों को अनुग्रह राशि के भुगतान के लिए याचिकाकर्ता की प्रार्थना राज्य सरकारों की वित्तीय सामर्थ्य से परे है।

मुंबई: दल अकेले चुनाव लड़ने की बात करेगा तो पीटेगा

अकांंशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। लड़खड़ाती हुई नजर आ रही महाविकास आघाडी सरकार के मुख्यमंत्री ने अडंगा लगाने की कोशिश कर रहे दलों को सावधान करते हुए कहा है कि अगर लोगों की समस्याओं का समाधान किए बगैर ही जो अकेले चुनाव लड़ने की बात करेगा तो लोग उन्हें जूतों से पीटेेंगे। दरअसल महाराष्ट्र में गठबंधन दलों के बीच चल रही कलह की वजह से महाविकास आघाडी सरकार की रफ्तार लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। जिसके चलते शिवसेना और कांग्रेस के बीच चल रही रार से खाई और गहरी होती जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और अन्य स्थानीय नेता अकेले चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। 
इसी बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष किया और कहा जो लोगों की समस्याओं का समाधान किए बगैर ही अकेले चुनाव लड़ने की बात करेगा तो लोग उन्हें जूते से पीट देंगे। कांग्रेस या अन्य किसी कांग्रेसी नेता का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर हम लोगों की समस्याओं के समाधान की कोशिशें नहीं करते हैं और केवल राजनीति में अकेले लड़ने की बात करते हैं तो लोग हमें जूतों से पीटेंगे। वह हमारी अकेले चुनाव लड़ने की पार्टी केंद्रित महत्वाकांक्षी बात नहीं सुनेंगे।
गौरतलब है कि हालही में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष जगताप ने कहा था कि वह शिवसेना से हाथ मिलाए बगैर अगले वर्ष मुंबई के निकाय चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को अपनी आकांक्षाएं अभी अलग रखनी चाहिए और अर्थव्यवस्था और हेल्थ पर फोकस करना चाहिए। 

कोरोना वायरस महामारी के बीच अपनी पार्टी के 55 वें स्थापना दिवस के मौके पर ठाकरे ने कहा कि देश के समक्ष अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य के दो प्रमुख मुद्दे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी राजनीतिक दल यह तय करें कि वे सत्ता के लिए राजनीतिक सफलता चाहते हैं या आर्थिक मोर्चे पर समाधान खोजने के लिए। सामाजिक अशांति इसका वर्णन करने के लिए एक कठोर शब्द होगा, लेकिन देश निश्चित रूप से सामाजिक अशांति की ओर बढ़ रहा है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर कोई पार्टी यह कहना चाहती है कि वह दूसरों से हाथ मिलाए बिना चुनाव लड़ना चाहती है, तो उसे लोगों को आत्मविश्वास और साहस देना चाहिए। अन्यथा लोग पूछेंगे कि पार्टी के पास उन्हें आजीविका, नौकरी देने की क्या योजना है। बता दें कि दशकों से विरोधी रहे शिवसेना और कांग्रेस ने 2019 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के भाजपा से अलग होने के बाद शरद पवार की एनसीपी के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाई।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-309 (साल-02)
2. सोमवार, जून 21, 2021
3. शक-1984, ज्येठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:42, सूर्यास्त 07:16।
5. न्‍यूनतम तापमान -20 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.।
बरसात की संभावना
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...