अफगानिस्तान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अफगानिस्तान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 6 सितंबर 2021

पंजशीर में प्रतिरोधी बलों पर जीत की घोषणा की

काबुल। अफगानिस्तान में शासन चला रहे आतंकवादी संगठन तालिबान ने सोमवार को पूर्वोत्तर प्रांत पंजशीर में प्रतिरोधी बलों पर जीत की घोषणा करते हुए कहा कि पूरे प्रांत को कब्जे में ले लिया गया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक ट्वीट में कहा कि भाड़े के दुश्मनों का अंतिम गढ़ पंजशीर प्रांत पूरी तरह से जीत लिया गया है।
प्रवक्ता ने कथित तौर पर पाकिस्तानी विशेष बलों द्वारा सहायता प्राप्त तालिबान और प्रतिरोधी बलों के बीच रात भर चली भीषण लड़ाई के बाद प्रांत पर कब्जे का दावा किया है। बताया जा रहा है कि पंजशीर में अहमद मसूद के नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के ठिकानों पर लगातार बमबारी करने के लिए पाकिस्तानी ड्रोन और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था।
मसूद और पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह, जिन्होंने खुद को अफगानिस्तान का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया है, के ठिकाने का पता नहीं है। रात भर चली लड़ाई के दौरान उनके घरों पर हवाई हमले किये गये। प्रतिरोध बलों का कहना है कि खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद कथित तौर पर पंजशीर में लड़ाई में तालिबान की मदद कर रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल फैज फिलहाल काबुल में हैं।

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

अफगान: बम विस्फोट में 10 आतंकियों की मौंत हुईं

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी वर्दाक प्रांत के डे मिर्दाद जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गयी। सेना ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि यह हादसा सोमवार को हुआ। वक्तव्य के मुताबिक कल शाम दादू खली गांव स्थित तालिबान आतंकवादियों के ठिकाने पर विस्फोट हुआ। जिसमें तालिबान कमांडर मुल्ला मंसूर समेत 10 आतंकवादियों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये। तालिबान ने इस घटना पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। प्रांतीय गवर्नर सैयद वाहिद कताली ने बताया कि रविवार को हेरात प्रांत के पस्तोन जर्घाेन जिले के एक मस्जिद के भीतर ऐसे ही बम विस्फोट में 20 आतंकवादी मारे गये और घायल हुए थे।

बुधवार, 10 मार्च 2021

आतंकवाद अभियान में 30 आतंकी ढेर, 8 घायल

काबुल। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में सेना की ओर से चलाए गए आतंकवाद निरोधक अभियान में 30 तालिबानियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। सेना के प्रवक्ता फवाद अमान ने बुधवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि ये अभियान पिछले 24 घंटों में कंधार के अरघानदाब और जहारी जिलों में चलाए गए थे। इन दोनों अभियानों में 30 तालिबानियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।गौरतलब है कि दोहा में तालिबान और अफगानी सरकार के प्रतिनिधियों के बीच सितंबर से बातचीत जारी है लेकिन इसके बावजूद दोनों पक्षों में हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं।

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...