इसके बाद नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, कवि नगर जोन में कवि नगर के पी और एम ब्लॉक तथा हरसांव के एम आर एफ सेंटरों का पहुंचे। यहाँ नगर आयुक्त ने कवि नगर जोन के सफाई निरीक्षक नरेंद्र को कार्य और बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु संबंधित सफाई नायकों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी सैनिटाइजेशन व्यवस्था सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने हेतु उत्साहित किया।
बुधवार, 19 जनवरी 2022
डीएम खत्री ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया: यूपी
तमिलनाडु: 24 घंटे में 8,823 नए मामलें सामने आए
वैज्ञानिक अधिकारी के पदों पर भर्ती, नोटिस प्रकाशित
राणा ओबरॉय चंडीगढ़। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सहायक निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस प्रकाशित किया है। इक्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है कि इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।उम्मीदवार की अधिकतम आयु 21 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
लिखित परीक्षा में परफॉरमेंस के अनुसार, इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा। इस रोजगार के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन करना होगा। सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।
जम्मू: सप्ताह के अंत तक बारिश-बर्फबारी की आशंका
श्रीनगर। कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर तथा इसके आस-पास वाले इलाकों में बुधवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने सप्ताह के अंत तक बारिश तथा बर्फबारी की आशंका जताईं है। लेकिन, महीने के अंत तक भारी बर्फबारी तथा बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया है। श्रीनगर में बारिश जबकि कश्मीर घाटी के अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई है।
मौसम विभाग ने जम्मू- कश्मीर के कुछ जगहों पर 22 तथा 23 जनवरी को हल्की बारिश तथा हिमपात के आसार व्यक्त किया है। इस बीच श्रीनगर में तापमान पिछले दिन के 1.1 डिग्री के मुकाबले 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में पारा लगातार दूसरे दिन शून्य से 6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में तापमान एक दिन पहले शून्य से 0.7 डिग्री नीचे के मुकाबले शून्य से 1.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
टेनिस सुपरस्टार मिर्जा ने संन्यास लेने का ऐलान किया
टेनिस सुपरस्टार मिर्जा ने संन्यास लेने का ऐलान किया
मोमीन मलिक नई दिल्ली। भारत की टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्ज़ा ने खेल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंचीं सानिया मिर्ज़ा का कहना है कि ये उनका आखिरी सीज़न होगा। यानी साल 2022 में सानिया मिर्ज़ा आखिरी बार टेनिस कोर्ट में दिखाई देंगी। ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुकाबले में बुधवार को ही सानिया मिर्ज़ा को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने ये बयान दिया है। सानिया मिर्ज़ा ने कहा कि ये उनका आखिरी सीज़न होगा, वह हफ्ते दर हफ्ते आगे की तैयारी कर रही हैं। लेकिन ये पक्का नहीं है कि वह पूरा सीज़न खेल पाएंगी या नहीं।
मुकाबले के बाद सानिया मिर्ज़ा ने कहा कि मुझे लगता है, कि मैं बेहतर खेल सकती हूं। लेकिन अब शरीर उस तरह से साथ नहीं दे पाता है, ये सबसे बड़ा सेटबैक है। साल 2003 से अंतरराष्ट्रीय टेनिस मुकाबले खेल रही सानिया मिर्ज़ा करीब दो दशक बाद कोर्ट से विदा लेंगी।
30 पेटी शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार कियें
30 पेटी शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार कियें
पंकज कपूर काशीपुर। क्षेत्र में अवैध शराब की बरामदगी हेतु चलाये गए अभियान के अर्न्तगत एसपी चंनद्रमोहन के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा सीओ काशीपुर वीर सिंह के नेतृत्व में एसओजी काशीपुर व पुलिस की एक टीम ने 50 पेटी अंग्रेजी शराब (मैकडवल नं. 1) कुल 600 बोतलें बरामद करते हुए 3 अभियुक्तों को बोलेरो वाहन संख्या यूके 06 एएक्स 7200 से 20 पेटी और एक इसूजू वाहन संख्या पीबी 7 बीजी 0989 से 30 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं 2 अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।
वहीं सीओ वीर सिंह ने बताया कि फरार हुए, मुख्य अभियुक्त गुरविन्दर सिंह की गिरफ्तारी हेतु उसके घर ग्राम पहाड़पुर में बाजपुर पुलिस द्वारा दबिश दी गयी, तो अभियुक्त गुरविन्दर अपने घर से 22 पेटी अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब को हटाने की तैयार करते पाया गया। परन्तु पुलिस वाहनों के आने का आभास होते ही मौके से भाग निकला। बाजपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त गुरविन्दर के घर से 22 पेटी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों 1. प्रीतम सिंह गिल पुत्र स्व. निशान सिंह निवासी जगतपुरा, आवास विकास, थाना ट्रांजिट कैम्परुद्रपुर 2. संदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी उपरोक्त और नरेन्द्र तोमर पुत्र चांदी राम निवासी दुर्गा कालोनी, नीझड़ा फार्म, थाना आईटीआई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह उक्त शराब को बाजपुर से काशीपुर चुनाव के दौरान बेचे जाने के लिए लाये थे।
बरामद शराब की कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में एफआईआर सं. 38/2021 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों से उक्त अरुणाचल प्रदेश मार्का व चण्डीगढ़ मार्का शराब लाये जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
'एक विलेन रिटर्न्स' के लिए 21 करोड़ की फीस: जॉन
'एक विलेन रिटर्न्स' के लिए 21 करोड़ की फीस: जॉन
कविता गर्ग मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने अपनी आने वाली फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' के लिए 21 करोड़ रुपए की फीस ली है। जॉन इन दिनों 'एक विलेन रिटर्न्स' में काम कर रहे हैं। एक विलेन रिटर्न्स वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म एक विलन की सीक्वल है। 'एक विलेन रिटर्न्स' का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे है। फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतरिया मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आयेंगी।
जॉन ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म पठान के लिए 20 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। बताया जा रहा है कि जॉन ने 'एक विलेन रिटर्न्स' के लिये मेकर्स से 21 करोड़ रुपए फीस के तौर पर चार्ज किए हैं। जॉन ने तीन सालों में अपनी फीस में तिगुनी बढ़ोतरी की है।
चीनी नागरिकों को अरबों रुपये का मुआवजा: पीएम
अमीरात ने नौ अमेरिकी हवाई अड्डों बोस्टन, शिकागो ओ’हारे, डलास फोर्ट वर्थ, ह्यूस्टन में जॉर्ज बुश इंटरकांटिनेंटल, मियामी, नेवार्क, ऑरलैंडो, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल के लिए अपनी उड़ानें रद्द किये जाने की घोषणा की है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक हवाई अड्डों के पास 5जी सेल्यूलर एंटिना कुछ विमान उपकरणों से रीडिंग को अवरुद्ध कर सकता है। जिससे पायलटों को यह पता चलता है कि वे जमीन से कितनी दूर हैं।
प्रत्याशियों के हिस्से में खर्च की लिस्ट जरूरी: आयोग
प्रत्याशियों के हिस्से में खर्च की लिस्ट जरूरी: आयोग
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के हिस्से में जुड़ने वाले खर्च की लिस्ट जारी कर दी है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल के तहत इस बार मतदान होना है। इसलिए मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट से लेकर साबुन तक को लिस्ट में शामिल किया गया है। इन सब के अलावा चुनाव आयोग ने फर्नीचर से लेकर झंडे, टू व्हीलर, ट्रैक्टर और हाथ रिक्शा के दाम भी तय किए हैं। मर्सिडीज की बात की जाए तो 200 किलोमीटर प्रति दिन के हिसाब से 12,000 का बिल जोड़ा जाएगा।
ऑडी A3-A4 के रेट 10,000 तय किए गए हैं।इसके अलावा ऑडी A5-A7 के बदले 12,000 रुपए का बिल जोड़ा जाएगा। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए अधिकतम 40 लाख खर्च करने की सीमा तय की गई है। इसलिए आयोग ने जिलाधिकारी और सभी दलों के प्रत्याशियों के साथ मीटिंग कर हर खर्चो की रेट लिस्ट तय कर दी है।
आप के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे पालेकर, ऐलान
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। सीएम केजरीवाल ने बुधवार को गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया है। सीएम केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा अमित पालेकर गोवा में आप के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। केजरीवाल ने कहा गोवा की जनता फिलहाल मौजूदा पार्टियों से तंग आ गई है और गोवा के लोग अब बदलाव चाहते हैं। पहले उनके पास ऑप्शन नहीं थे।
लेकिन अब आम आदमी पार्टी आ गई है। उन्होंने कहा कि, मुझे पूरा भरोसा है कि जनता अमित पालेकर को सपोर्ट करेगी और आम आदमी पार्टी को एक मौका जरूर देगी।
70 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकेगीं 'भाजपा'
अमित शर्मा चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी पंजाब विधानसभा चुनावों के तहत बुधवार को 70 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। पार्टी हाईकमान की ओर से बनाई गई मंथन कमेटी ने सभी नामों पर चर्चा करके फाइनल सूची तैयार कर ली है। जानकारी के अनुसार भाजपा पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस, बैंस बंधुओं की लोक इंसाफ पार्टी और सुखदेव सिंह ढींडसा की अकाली दल संयुक्त के साथ गठबंधन करके पंजाब में सीटों का बंटवारा करने को तैयार है।
बैंस बंधुओं को 5 सीटें दी जा रही हैं जबकि 42 सीटें कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और ढींडसा में बांटी जाएंगी अन्य 70 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी।
छापेमारी के दौरान 10 करोड़ रुपये की नकदी: ईडी
अमित शर्मा चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब में अवैध बालू खनन के खिलाफ जारी धनशोधन निरोधी जांच के सिलसिले में की गई छापेमारी के दौरान 10 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार के ठिकाने से जब्त किए गए आठ करोड़ रुपये भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन मामले में पंजाब के चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना और पठानकोट सहित अन्य शहरों में मंगलवार को दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई थी, जो बुधवार तड़के खत्म हुई। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की गई थी और इस दौरान जांच एजेंसी ने बड़ी संख्या में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की छापेमारी के दौरान दस करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त हुई, जिसमें भूपिंदर सिंह उर्फ हनी के ठिकाने से मिले लगभग आठ करोड़ रुपये शामिल हैं। हनी रिश्ते में मुख्यमंत्री चन्नी का भतीजा लगता है। सूत्रों ने बताया कि दो करोड़ रुपये की नकदी संदीप कुमार नाम के एक शख्स के ठिकाने से बरामद हुई है। सूत्रों की मानें तो ईडी छापेमारी के दायरे में आए लोगों को विस्तृत पूछताछ के लिए जल्द समन भेज सकती है। उन्होंने बताया कि इन लोगों से बीते चौबीस घंटों में कई दौर की प्रारंभिक पूछताछ की गई है। छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए चन्नी ने मंगलवार को मीडिया से कहा था कि, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कई रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। अब पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले उन पर, उनके मंत्रियों पर और कांग्रेस पार्टी के सदस्यों पर दबाव बनाने के लिए भी ईडी की ओर से यही रणनीति अपनाई जा रही है।’
चन्नी ने खनन मामले से कोई संबंध नहीं होने का दावा करते हुए कहा, ‘हम दबाव झेलने को तैयार हैं…। सूत्रों ने बताया कि ईडी कुदरतदीप सिंह नाम के एक शख्स से हनी के संबंध खंगाल रही है, जो इस जांच का केंद्र है। उन्होंने कहा कि हनी और कुदरतदीप एक कंपनी में साझेदार हैं। विपक्षी दलों ने चन्नी पर हनी के वित्तीय लेन-देन में शामिल होने के आरोप लगाए हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने खारिज किया है। ईडी ने अवैध खनन मामले में बीते साल नवंबर में आपराधिक मामला दर्ज किया था। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने पाया है कि पंजाब में गैर-अधिसूचित इलाकों में खनन गतिविधियां संचालित की जा रही हैं और ‘खनन माफिया’ इससे अर्जित अवैध धन का शोधन कर निजी व बेनामी संपत्ति खड़ी कर रहे हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी
दुष्यंत टीकम रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। वहीं निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी को बालोद जिले के 12 सरपंच और 9 पंच पदों पर मतदान किया जाना है। इसमें कुल 16638 मतदाता मतदान करेंगे। इसके लिए हर ब्लाक मुख्यालय की जनपद से पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री देकर रवाना कर दिया गया है।
साथ ही तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखा गया है। निर्वाचन अधिकारी की मानें तो 80 पंच और सरपंच के रिक्त पद थे, जिनका चुनाव होना था, लेकिन इसमें 56 जगहों पर निर्विरोध चुनाव हो गया जिस वजह से अब सिर्फ 21 जगहों पर ही चुनाव किया जा रहा है। मतदान का समय सुबह 7 से लेकर 3 बजे तक रखा गया है। इसके बाद मतदान स्थल पर ही मतगणना की जाएगी।
भारत में 'लॉकडाउन' की जरूरत नहीं: डबल्यूएचओ
भारत में 'लॉकडाउन' की जरूरत नहीं: डबल्यूएचओ
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, इस बीच राहत की बात है कि पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में गिरावट आई है। कोविड-19 की तीसरी लहर में रोजाना 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत में फिलहाल, संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है। डब्ल्यूएचओ के भारत में प्रतिनिधि रॉड्रिको एच. ऑफ्रिन का कहना है कि भारत जैसे देश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए फुल लॉकडाउन लगाने और ट्रैवल बैन करने जैसे कदम नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जान और रोजगार, दोनों ही बचाना जरूरी है।
रॉड्रिको एच. ऑफ्रिन ने सुझाव दिया कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए रिस्क के हिसाब से बैन लगाने की स्ट्रैटजी बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ यात्रा प्रतिबंध की सिफारिश नहीं करता है और न ही लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर जोर देता है।डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि रॉड्रिको एच। ऑफ्रिन ने कहा कि भारत और दुनियाभर में पब्लिक हेल्थ एक्शन तय करने के लिए चार सवालों के जवाब जानने चाहिए। पहला- कोरोना वायरस का नया वेरिएंट कितना संक्रामक है। दूसरा- नए वेरिएंट से कितनी गंभीर बीमारी होती है। तीसरा- वैक्सीन और पिछले कोरोना संक्रमण कितना प्रोटेक्शन दे रहे हैं। और चौथा- आम लोग खतरे को कैसे देखते हैं और इसे रोकने के उपायों को कैसे फॉलो करते हैं।
ऑफ्रिन ने बताया कि फुल लॉकडाउन लगाने का फायदा कम होता है और इसका नुकसान ज्यादा होता है, क्योंकि संक्रमण रोकने के लिए लगाए जाने वाले प्रतिबंध से बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में जहां आबादी के बंटवारे में इतनी विविधता है, वहां महामारी से लड़ने के लिए रिस्क-बेस्ड अप्रोच को फॉलो करना समझदारी लगती है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले सामने आए और लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखी गई। इससे पहले रविवार को 2.58 लाख केस, जबकि शनिवार को 2.71 लाख केस मिले थे।
भारत: 24 घंटे में 76 लाख से अधिक टीके लगायें
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में 76 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये है और इसके साथ ही कुल टीकाकरण 158.88 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 76 लाख 35 हजार 229 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 158 करोड़ 88 लाख 47 हजार 554 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के दो लाख 82 हजार 970 नये मामले सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 18 लाख 31 हजार हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 4.83 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 15.13 फीसदी हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में एक लाख 88 हजार 157 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं।
अभी तक कुल तीन करोड़ 55 लाख 83 हजार 039 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 93.88 प्रतिशत है। कोविड के नये रूप ओमिक्राॅन से 8961 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 18 लाख 69 हजार 642 कोविड परीक्षण किए गये हैं तथा अब तक कुल 70 करोड़ 74 लाख 21 हजार 650 लोगों की जांच की गयी है।
चांदी में 1,603 रुपये का उछाल, सोने में तेजी दिखीं
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। रुपया के कमजोर होने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत में 1,603 रुपये का उछाल देखने को मिला।जबकि स्थानीय बाजार में सोने में मामूली तेजी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने की कीमत 16 रुपये की तेजी के साथ 47,878 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”रुपये के कमजोर होने से सोने की कीमत में मामूली तेजी दिखी।” चांदी की कीमत 1,603 रुपये के उछाल के साथ 63,435 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो पिछले कारोबारी सत्र में 61,832 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 12 पैसे घटकर 74.70 रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,814.94 डॉलर प्रति औंस चल रहा था, जबकि चांदी 23.64 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। पटेल ने कहा कि आगे की दिशा के लिए किसी संकेत के अभाव में सोने की कीमत करीब 1,800 डॉलर पर लगभग स्थिर रही।
वाहन टियागो को सीएनजी के साथ उतारने का फैसला
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। टाटा मोटर्स सीएनजी वाहन बाजार में उतर गई है। कंपनी ने अपने टियागो और टिगोर का सीएनजी संस्करण उतारा है। इन वाहनों की दिल्ली शोरूम में कीमत क्रमश: 6.09 लाख रुपये से 8.41 लाख रुपये के बीच रखी गई है। टियागो आईसीएनजी की कीमत 6.09 लाख रुपये से 7.64 लाख रुपये के बीच है। जबकि टिगोर आईसीएनजी के तीन मॉडलों का दाम क्रमश: 7.69 लाख रुपये, 8.29 लाख रुपये और 8.41 लाख रुपये है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र चंद्रा ने कहा कि यह स्पष्ट है कि अगले कुछ वर्षों में सीएनजी क्षेत्र में तेजी से वृद्धि होगी। मांग बढ़ने के मद्देनजर हमने दो वाहन टियागो तथा टिगोर को सीएनजी के साथ उतारने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सीएनजी कारों की मांग बीते कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है। पिछले वित्त वर्ष में सीएनजी कारों की बिक्री इससे पहले के वर्ष (2019-20) के मुकाबले करीब 60 फीसदी बढ़ गई। वर्तमान वित्त वर्ष की पहली छमाही में बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले बिक्री 97 प्रतिशत बढ़ी है।” नई टियागो आईसीएनजी और टिगोर आईसीएनजी में 1.2 लीटर का बीएस6 इंजन है। आईसीएनजी कारों में पेट्रोल और सीएनजी के बीच सुगमता से बदलाव की सुविधा है।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक
शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक सरस्वती उपाध्याय पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर का 75% भाग पानी ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस धर्मवीर उपाध्याय गाजियाबाद। गाजियाबाद की तहसील लोनी का एक अद्भुत प्रकरण संज्ञान में आया है। हो ...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...