गुरुवार, 17 मार्च 2022
बड़ी धूमधाम के साथ मनाया 'होली मिलन' कार्यक्रम
यूपी: बुजुर्गों के साथ धूमधाम से मनाया 'होली' का पर्व
यूपी: बुजुर्गों के साथ धूमधाम से मनाया 'होली' का पर्व
हरिओम उपाध्याय
कुशीनगर। रोटरी क्लब के सदस्यों ने कसया स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ होली का पर्व धूमधाम से मनाया। बुजुर्गों को गमछा, अबीर, रंग, फल, मिष्ठान, बिस्किट आदि सामग्री अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों ने वृद्धजनों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। यह पर्व प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार बसंत ऋतु के आगमन का संदेश वाहक है।
जिला महापौर द्वारा पिचकारी, रंग आदि चीजें वितरित
21 मार्च को दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे योगी
नए सीजन का आगाज करने के लिए तैयार ऋषभ
अभिनेत्री दिशा ने मीडिया पर वीडियो वायरल किया
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 202 रुपये गिरा सोना
महापौर एवं आयुक्त ने 'होली' पर्व की शुभकामनाएं दीं
औवेसी सहित 8 सांसदों को पुरस्कारों से नवाजेगें
राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार का सफाया: सीएम
केजरीवाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने बाद में एक आदेश जारी किया और भ्रष्टाचार रोधी शाखा को आप सरकार से छीन लिया था। उन्होंने कहा, ”देश की आजादी को 75 साल हो गये हैं, लेकिन हमें अब तक रिश्वत देना पड़ता है। सभी राजनीतिक दल भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। आम आदमी पार्टी पहली ऐसी पार्टी है, जो एक ईमानदार सरकार चला रही है। मैं और मेरे मंत्री, मान और उनके मंत्री भ्रष्ट नहीं हैं। हम ‘हफ्ता’ नहीं चाहते। जिस तरह हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार का सफाया कर दिया, हम पंजाब में भी उसी तरह से भ्रष्टाचार का उन्मूलन कर देंगे।
समस्त देशवासियों को पीएम ने शुभकामनाएं दीं
'होली' पर्व के अवसर पर सीएम-राज्यपाल की बधाई
'यूपी विधान परिषद' के 5 और कैंडिडेट का ऐलान
कार्यक्रम: अराजक तत्वों द्वारा बम फेंकने से 4 घायल
यूपी में मास्क की अनिवार्यता, सभी पाबंदियां हटाईं
यूपी में मास्क की अनिवार्यता, सभी पाबंदियां हटाईं
संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में प्रभावी कमी आने के बाद सरकार ने मास्क की अनिवार्यता को छोड़कर लगभग सभी पाबंदियां पूरी तरह से हटा ली है।सूबे के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने गुरूवार को एक शासनादेश जारी कर कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में प्रभावी कमी आने से सभी स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क के अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोलने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा विवाह समारोह समेत अन्य आयोजन अब पूर्ण क्षमता के साथ संपन्न किये जा सकेंगे बशर्ते मेहमानो को संक्रमण से बचने के लिये मास्क पहनना और कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होने कहा कि इससे पहले मल्टीप्लेक्स, शिक्षण संस्थाओं और जिम वगैरह को खोलने के निर्देश जारी किये जा चुके हैं। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते मामलो के मद्देनजर राज्य सरकार ने 25 दिसम्बर से रात्रि कर्फ्यू का ऐलान किया था और दिन पर दिन पाबंदियों में इजाफा होने लगा था।
लगातार 133वें भी दिन पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत
लगातार 133वें भी दिन पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण कच्चे तेल की कीमतों में हो रहे उतार चढ़ाव के बीच देश में बृहस्पतिवार को लगातार 133वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम यथावत बने रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज लंदन ब्रेंट 4/05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101/99 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 4/27 प्रतिशत चढ़र 99/10 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 04 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी।
इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं।केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद अधिकांश राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया था, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली थी। हालांकि पांच राज्यों मे हुये विधानसभा चुनावों के बाद इन दोनों प्रमुख ईंधन की कीमतों में बढोतरी की उम्मीद की जा रही है लेकिन अब होली के बाद इनकी कीमतों में बढोतरी की संभावना है। यूरोप और अमेरिका द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाये जाने के बीच देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने हाल ही में रूस से कच्चे तेल की खरीद की है। रूस अभी अन्य तेल उत्पादक देशों की तुलना में कम कीमत पर कच्चे तेल की बिक्री कर रहा है।
कर्मचारियों को 30 प्रतिशत का एरियर देने का ऐलान
डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन
पंजाब: 23 से एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरूआत
‘राज्य ओबीसी आयोग’ गठित करेगी सरकार
‘राज्य ओबीसी आयोग’ गठित करेगी सरकार
इकबाल अंसारी
गुवाहाटी। असम सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह एक ‘राज्य ओबीसी आयोग’ गठित करेगी।जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की मौजूदा आरक्षण सीमा के भीतर विभिन्न जन-जातियों के लिए उप-वर्गीकरण पर फैसला करेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रूपेश गोवाला द्वारा चाय बागान में कम करने वाली जनजातियों को लेकर एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा कि वर्तमान में शिक्षण संस्थानों में इन जनजातियों के लिए कोई अलग आरक्षण नहीं है और वे ओबीसी श्रेणी में आते हैं।
पेगू ने कहा कि ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत है। हम इस पर विचार कर रहे हैं कि क्या मौजूदा 27 प्रतिशत के भीतर अलग-अलग ओबीसी जनजातियों के लिए आरक्षण और उप वर्गीकरण की व्यवस्था की जा सकती है। पेगू ने सदन को सूचित किया कि ‘राज्य ओबीसी आयोग’ का गठन किया जाएगा और विभिन्न समुदायों के लिए आरक्षण मानदंडों के उपवर्गीकरण पर फैसला किया जाएगा।वहीं मंत्री ने कहा कि वर्तमान में केवल डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में कला, वाणिज्य और विज्ञान धाराओं में उच्च अध्ययन के लिए चाय बागान से जुड़ी जनजातियों के छात्रों के लिए आठ सीटों पर आरक्षण है। साथ ही कहा कि राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में चाय बागान के समुदाय के छात्रों के लिए ऐसा कोई सीधा आरक्षण नहीं है।
ब्रिटिश मॉडल ने पोज देती हुई फोटोज साझा की
1 करोड़ चुराने वाले कंट्रोलर को आजीवन कारावास
2 करोड़, 22 लाख मानव दिवस की बढ़ोतरी, मंजूरी
सीजन शुरू होने से पहले ही गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड
अगर पानी में भीग जाए स्मार्टफोन, आजमाएं उपाय
कार ने बस को मारीं टक्कर, 4 की मौंत, 6 घायल
सीएमईआरआई ने सबसे बड़ा 'सोलर ट्री' बनाया
सीएमईआरआई ने सबसे बड़ा 'सोलर ट्री' बनाया
अमित शर्मा
लुधियाना। लुधियाना में सेंटर ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमईआरआई) ने विश्व का सबसे बड़ा सोलर ट्री बनाया है। जिसके लिए उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी नवाजा गया है। इस सोलर पैनल का कुल दायरा 309.83 स्क्वायर मीटर है, जबकि इससे पहले 67 स्क्वायर मीटर का विश्व रिकॉर्ड था।
मां ने नवजात बच्चे को जिंदा दफनाने की कोशिश की
क्रिकेटर हरभजन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया
क्रिकेटर हरभजन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया
अमित शर्मा
चंडीगढ़। क्रिकेटर हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी ने अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। कहा, जा रहा है कि उन्हें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी दी जा सकती है। चुनाव प्रचार के दौरान ही भगवंत मान ने ऐलान कर दिया था कि उनके कार्यकाल में पंजाब में खेल को काफी बढ़ावा दिया जाएगा। इस बात पर भी जोर दिया गया था कि जालांधर में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। अब हरभजन सिंह को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है, ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्हें ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी दी जाती है। अगर ऐसा होता है तो पंजाब में खेलों को लेकर ये बड़ा संदेश जाएगा।
बता दें कि इस महीने के आखिर तक राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी को पांच सीटें मिलने वाली हैं।इसमें पहला ही नाम हरभजन सिंह का सामने आया है। आम आदमी पार्टी हाईकमान ने हरभजन सिंह के नाम को हरी झंडी दे दी है। यहां पर ये भी जानना जरूरी है कि हरभजन के नाम की अटकलें लंबे समय से चल रही थीं। जब से आप ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही थी, रेस में सबसे आगे नाम हरभजन का ही चल रहा था। भगवंत मान और हरभजन सिंह करीबी दोस्त माने जाते हैं। जब पंजाबा में आम आदमी पार्टी की अप्रत्याशित जीत हुई थी, तब भी हरभजन सिंह ने ट्वीट कर भगवंत मान को बधाई दी थी।
यूएसए: 22 वर्षीय युवती को कुत्तों ने 800 बार काटा
सूटकेस से बरामद हुई रूसी मॉडल की लाश, हत्या
सूटकेस से बरामद हुई रूसी मॉडल की लाश, हत्या
अखिलेश पांडेय
मास्को। रूसी मॉडल ग्रेटा वेडलर की लाश एक सूटकेस से बरामद हुई है। 23 साल की ग्रेटा करीब साल भर से लापता थीं, लेकिन उनका सोशल मीडिया अकाउंट चल रहा था। ग्रेटा पहली बार सुर्खियों में तब आई थीं, जब उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को साइकोपैथ (मनोरोगी) कह डाला था।
ब्रह्मोस के लिए एयर-लॉन्च वर्जन विकसित: भारत
ग्रामीण डाक सेवक के पद पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया
विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया अखिलेश पांडेय नई दिल्ली/येरेवान। आर्मेनिया की राजधानी में 9-11 सितंबर के बीच आयोजित येरेवन...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस धर्मवीर उपाध्याय गाजियाबाद। गाजियाबाद की तहसील लोनी का एक अद्भुत प्रकरण संज्ञान में आया है। हो ...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...