शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

नौसेना को मजबूत कर रहा चीन, अमेरिका बना टारगेट

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका और चीन के मध्‍य बढ़ते तनाव के बीच बीजिंग अपनी सैन्य क्षमताओं में तेजी से इजाफा कर रहा है। अमेरिका को चुनौती देने के लिए वह लगातार लड़ाकू विमान से लेकर विशालकाय पनडुब्बियों के निर्माण में जुटा है। हाल में चीन अपनी एक नई पनडुब्‍बी बनाने में लगा है। यह पनडुब्‍बी काफी विशालकाय है। हालांकि, इस पनडुब्‍बी के बारे में विस्‍तृत जानकारी अभी नहीं है, लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका को टारगेट करके चीन पनडुब्‍बी का विकास कर रहा है। गौरतलब है कि दक्षिण चीन सागर और हिंद प्रशांत क्षेत्र में पनडुब्बियों की काफी अहम भूमिका होती है। आइए जानते हैं कि जल सेना के मामले में अमेरिका और रूस की क्‍या स्थिति है। चीन की नई पनडुब्‍बी की काट में अमेरिका के पास कौन-सी सक्षम पनडुब्‍बी मौजूद है। क्‍या है उसकी खासियत ?

कोरोना की चौथी लहर, लॉकडाउन का कोई विचार नहीं

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की चौथी लहर चल रही है। लेकिन लॉकडाउन पर अब तक विचार नहीं किया गया है। उन्होंने केंद्र से राज्यों को बड़े स्तर पर टीकाकरण चलाने की अनुमति देने का भी अनुरोध किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में लॉकडाउन लगाने की जरूरत हुई तो विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया जाएगा। साथ ही कहा कि चौथी लहर की स्थिति पूर्व की तुलना में उतनी गंभीर नहीं है क्योंकि मौत के कम मामले आए हैं और अस्पताल में भर्ती कराने की भी कम जरूरत पड़ी है। हालांकि केजरीवाल ने कहा, ”यह चिंता की बात है। क्योंकि, कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और सभी जरूरी कदम उठा रही है।”

हनी ट्रैप में फंसा गाजियाबाद का एक और व्यापारी

अश्वनी उपाध्याय        

गाजियाबाद। जिलें में एक और व्यापारी हनी ट्रैप गिरोह का शिकार हो गया है। जालसाजों ने अब तक व्यापारी को ब्लैकमेल कर 20 हज़ार रुपए लूट चुके हैं और अब अधिक रकम की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर व्यापारी की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी गई है। सूत्रों के अनुसार व्यापारी नेहरू नगर का रहने वाला है और उसने सिहानी गेट थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित को फेसबुक पर महिला के नाम की प्रोफाइल से मैसेज मिला था। फिर वाट्सएप पर बात होने लगी। बातचीत के दौरान पहले उन्हें अश्लील फोटो भेजी गई और फिर वीडियो काल कर महिला ने अश्लील हरकत कीं। पीड़ित के मुताबिक फेसबुक से उनकी फोटो लेकर ठगों ने इसमें छेड़छाड़ की। फोटो वाट्सएप पर उन्हें भेजकर रुपयों की मांग की। पीड़ित ने 20 हजार रुपये ठगों के खाते में जमा करा दिए। ठग बेखौफ होकर अलग-अलग नंबरों से काल कर ब्लैकमेल कर रहे हैं।

चुनावों को लेकर गाजियाबाद प्रशासन ने दिखाईं सख्ती

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। जिला प्रशासन ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जिलें की 161 ग्राम पंचायतों में से 5,800 पोस्टर, 4,712 वॉल पेंटिग, 7,267 छोटे होर्डिंग, 2,470 बड़े होर्डिंग और 4,543 बैनर हटवाए हैं। इसके अलावा शांति व्यवस्था मजबूत करने के लिए 2,494 लोगों को पाबंद किया है।जिलाधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को बैंक की सभी शाखाओं को रविवार चार अप्रैल को भी खुली रखने के लिए निर्देश दिए हैं। जिससे जमानत राशि जमा करवाने के लिए किसी प्रत्याशी को परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी बैंक प्रबंधकों को शाखाओं में जमानत धनराशि के चालान जमा करने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने के निर्देश दिए हैं। जब तक आखिरी उम्मीदवार का चालान जमा न हो जाएं। तब तक बैंक खुले रहेंगे।

एचपीएससी: पदों के लिए आवेदन का आखिरी दिन

राणा ओबराय     
चंडीगढ़। एचपीएससी, एचसीएस 2021 हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन का कल आखिरी दिन है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। वे एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा 26 फरवरी 2021 को जारी हरियाणा सिविल सर्विसेस (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) और अन्य एलॉयड सर्विसेस एग्जाम 2021 के लिए अधिसूचना जारी की गयी थी। हरियाणा राज्य सरकार की विभिन्न सेवाओं में कुल 156 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च को शुरू हुई थी। आयोग के कार्यक्रम के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन का कल, 2 अप्रैल 2021 को आखिरी दिन है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। एचपीएससी, एचसीएस 2021 नोटिफिकेशन के मुताबिक वे ही उम्मीदवार के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आवेदन की आखिरी तारीख यानि 2 अप्रैल 2021 तक डिग्री उत्तीर्ण किया होना चाहिए। इस तिथि के बाद जारी हुए प्रमाण-पत्र वाले उम्मीदवारों को अयोग्य माना जाएगा। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु, डीएसपी पद को छोड़कर, अन्य सभी पदों के लिए 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, डीएसपी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। हरियाणा राज्य के निवासी विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए एचपीएससी एचसीएस 2021 नोटिफिकेशन देखें। दूसरी तरफ, एपीएससी द्वारा जारी एक अन्य अपडेट के अनुसार हरियाणा सिविल सर्विसेस (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) और अन्य एलॉयड सर्विसेस एग्जाम 2021 के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 मई 2021 को किया जाएगा। परीक्षा दो-दो घंटों की दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जो कि सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे शुरू होंगी। परीक्षा में भाषा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनो होगा। प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर 2 सिर्फ क्वालिफाईंग नेचर को होगा। जिसमें न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने जरूरी होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग, 0.25 प्रति गलत उत्तर, भी होगी।

भाजपा ने गाजियाबाद में जारी की प्रत्याशियों की सूची

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी ने जिलें में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा जारी की गई इस सूची में 12 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। भोजपुर प्रथम से अमित चौधरी, भोजपुर द्वितीय से सुमन देवी, भोजपुर तृतीय से जोगेश्वर चतुर्थ से संजु जाटव को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।

इसी प्रकार भोजपुर व मुरादनगर पंचायत से गौरव कुमार, मुरादनगर द्वितीय से पुष्पेंद्र चौधरी, रजापुर प्रथम से सीमा दौसा, रजापुर द्वितीय से मेहताब चौधरी, रजापुर तृतीय से दिनेश जाटव, लोनी प्रथम से रामेश्वरी, लोनी ट्वितीय से अंशु मावी व लोनी तृतीय से ममता त्यागी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे।  

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या-355 हुई

अश्वनी उपाध्याय        

गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, जिलें में पिछले 24 घंटों की अवधि में 73 नए संक्रमितों की खोज हुई है। वर्ष 2021 में जिलें में एक दिन में मिले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। गुरुवार को यहाँ 29 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और अब सक्रिय मरीजों की संख्या 355 हो गई है। हालांकि, जिले में संक्रमण के चलते 2 मरीजों के मरने की कभी खबर है। किन्तु, आधिकारिक आंकड़ों में यह संख्या 102 दिखाई गई है। प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।  बुलेटिन के अनुसार, यहाँ पिछले 24 घंटों में 940 नए संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि, 252 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस अवधि में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9 रही। लखनऊ में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 4587 हो गई है।

ऑनलाइन कैसीनो चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एक ऐसे कैसिनो का भंडाफोड़ किया है। जिसमें जुआ खेलने के शौकिनों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं थी। ये कैसीनो आपके मोबाइल पर ही खुल जाता था। पुलिस ने इस अवैध ऑनलाइन कैसीनो के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तीन लैपटॉप 10 मोबाइल और लाखों की नगदी ओर अलग-अलग बैंको की कई पास बुक बरामद की है। दिल्ली एन सी आर में जुए के शौकिनों को अब कैसीनो जान की जरूरत नहीं।  अब जुए के शौकीनों के लिए करोना काल में जुआ खिलाने वालों ने एक नया तरीका निकाला है। इन्होंने लोगों को पहले ऑनलाइन अपने ग्रुप में जोड़ा और फिर तरह-तरह के खेल खिलाए। पुलिस के अनुसार जिस तरह कैसीनो में एक नंबर लगाया जाता था और सारा रुपया जीतने वाले को मिल जाता था। उसी तरीके से इस गैंग ने लोगों को कैसीनो में खेल खिलवाते थे। कैसीनो के साथ-साथ इस गैंग ने क्रिकेट के शौकीनों के लिए आईपीएल पर सट्टा लगाने का मौका भी दिया। जिसके लिए यह लैपटॉप का इस्तेमाल करते थे। साथ ही साथ रजिस्टर में भी उसकी एंट्री करते थे। जिसमें यह अपने काले कारनामों का हिसाब किताब रखते थे। पुलिस के मुताबिक पिछले तीन चार महीने से यह लोग इस ऑनलाइन कैसिनो को चला रहे थे। इस ऑनलाइन कैसीनो का सरगना अमरीश है। जो अभी पुलिस की पकड़ से फरार है। पुलिस अमरीश और अन्य साथियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है।

3 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार किया

कौशाम्बी। चरवा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलीं। पुलिस ने 3 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। चरवा इंस्पेक्टर सन्तशरण सिंह ने बेरुआ चौराहे के पास से शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, कोखराज थाना क्षेत्र के नजरगंज मजरा पट्टी परवेजाबाद निवासी मुकेश कुमार पुत्र धनराज जुगवा पंसौर की ओर से चरवा थाने की ओर जा रहा था। बेरूवा चौराहे के पास कोतवाल संत शरण सिंह और एसआई दिलीप गुप्ता हमराहियों के साथ अपराधियों की धरपकड़ में लगे थे। पुलिस की नजर उस पर पड़ी तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसे रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास 3 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी शराब कारोबारी बताया जा रहा है।
गणेश साहू   

8 हजार की रिश्वत लेते हुए अधिकारी किया अरेस्ट

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम ने बेरी के सामाजिक शिक्षा और पंचायत अधिकारी सत्यवान को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है। झज्जर जिला के गांव एमपी माजरा के सरपंच, दिनेश कुमार ने राज्य चौकसी ब्यूरो में शिकायत दी, कि ग्राम पंचायत द्वारा गांव में लगभग 60 लाख रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं। इस राशि की अदायगी करने के लिए सामाजिक शिक्षा और पंचायत अधिकारी ने उसके पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने हेतू 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की। जिसमें से 1 लाख 20 हजार रुपये पहले ही वह आरोपी सत्यवान को दे चुका था। बकाया राशि में से 8 हजार रुपये आज दिए जाने थे। सरपंच की शिकायत पर राज्य चौकसी ब्यूरो ने तहसीलदार नरेन्द्र दलाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व तेजपाल पटवारी को छाया गवाह नियुक्त किया और सत्यवान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया। सत्यवान के खिलाफ थाना राज्य चौकसी ब्यूरो, रोहतक में अभियोग सं. 2 धाराधीन 7/7 भ्रष्टाचार अधिनियम दर्ज करके पूछताछ की जा रही है और अभियोग का जांच कार्य प्रगति पर है।

पत्नी व ससुरालियों पर लगाया बलात्कार का आरोप

अतुल त्यागी        
हापुड़। जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र में पुलिस विभाग में उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। जब एक व्यक्ति ने अपने पुत्र की पत्नी व उसके ससुरालियों पर अपनी बेटी के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की रिपोर्ट लिखवाने थाना सिंभावली पहुंची। जिस की तहरीर पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल उसकी रिपोर्ट दर्ज की और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ चल रही है। पुलिस द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी। इस संदर्भ में पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादोन ने कहा कि अपराधियों मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

पत्रकार पहचान-पत्र सहित 2 शातिर ठग गिरफ्तार

अतुल त्यागी           
हापुड़। जनपद के थाना कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगीं। जब पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 770800 रूपये की नकली करंसी बरामद की और उसके साथ-साथ 18 मोबाइल फोन चोरी के व फर्जी पते के आधार कार्ड और न्यूज़ चैनल के दो फर्जी पहचान पत्र व डाक विभाग का फर्जी पहचान पत्र एक चोरी की मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई और दो फैंसी चाकू अवैध भी बरामद किए। यह लोग शातिर किस्म के अपराधी हैं और यह आम जनता से ठगी करते थे। यह लोग नकली नोट की खेप अपने साथियों को सप्लाई करते थे। इस संदर्भ में कप्तान नीरज कुमार जादौन ने बताया कि यह लोग पुलिस से बचने के लिए नकली आईडी व पहचान पत्र लेकर चलते थे और नोटों की फोटो कॉपी कर नकली नोट छापते थे। जहां अंधेरा हो जाता था। वहीं आम जनता के बीच इन नक़ली नोटों को चलाने का कार्य करते। यह लोग अपने साथियों को कम कीमत में यह रुपए देने के लिए आए थे गिरफ्तार अभियुक्त।

लॉकडाउन लगाने का फैसला कलेक्टर खुद लें: सीएम

रायपुर। लॉकडाउन को लेकर छत्‍तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बड़ा फैसला ल‍िया है। बघेल सरकार ने कलेक्टरों को अधिकार द‍िया है क‍ि लॉकडाउन लगाने का फैसला वह खुद लें और स्थानीय पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों के अनुरूप कलेक्टर निर्णय ले सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री के परामर्श पर यह निर्देश जारी क‍िया गया है और मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के माध्यम से कलेक्टरों को यह निर्देश द‍िया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेने के लिए कलेक्टरों को मुख्य सचिव के माध्यम से निर्देशित किया हैं। उन्होंने यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंह देव के परामर्श पर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से फोन पर लॉकडाउन करने का अनुरोध किया था, इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कलेक्टर को निर्णय लेने हेतु अधिकृत करने का निर्देश दिया और मुख्य सचिव ने कलेक्टर वीसी में निर्देश दिए।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और टीकाकरण के संबंध में ली गई वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सभी जिला कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार जिला कलेक्टर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए आवश्यक निर्णय लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सभी उपाय करने के साथ साथ टीकाकरण को एक जनांदोलन का रूप दिया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग टीकाकरण के लिए प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं और प्रतिष्ठित व्यक्तियों का भी सहयोग लिया जाए।

रेल में मिलें 52 लाख, 2 हजार-5 सौ की गड्डियां

हरिओम उपाध्याय      
कानपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस की पैंट्रीकार में मिले 1.40 करोड़ रुपये से भरे बैग की तफ्तीश चल ही रही थी कि गुरुवार को चौरीचौरा एक्सप्रेस से शहर आए फतेहपुर के खागा के एक व्यापारी के झोले से 52 लाख रुपये बरामद हुए हैं। इनकम टैक्स विभाग व्यापारी से पूछताछ कर रहा है।
सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गुरुवार को ट्रेन आई तो खागा का व्यापारी विकास गुप्ता प्लेटफार्म नंबर दस की ओर से रेल लाइन पार करके घंटाघर जाने लगा। पटरियां पार करते देख आरपीएफ के एसआई राहुल यादव और सिपाही कारेलाल शर्मा ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान व्यापारी के पास मिले झोले में नोटों की गड्डियां देख दोनों जवान हैरान हो गए।
व्यापारी को जीआरपी को सौंप दिया गया। जीआरपी सीओ की मौजूदगी में रुपये गिने गए तो 52,36,720 रुपये मिले। विकास गुप्ता ने बताया कि वह खागा में साबुन, अगरबत्ती और पान मसाले का व्यापार करता है।

के व्यापारियों से माल खरीदता है उसी का पैसा देने आया था। किस व्यापारी को कितना पैसा देना है इसके बाबत वह पूरी जानकारी नहीं दे सका। जीआरपी ने रकम जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी। देर शाम विभाग की टीम ने व्यापारी से पूछताछ भी की।
झोले में थीं ये गड्डियां।
कहीं पंचायत चुनाव में तो रकम नहीं खपानी थी
आरपीएफ ने जब व्यापारी को पकड़ा तो उसने बताया कि वह कानपुर के भूसाटोली में अपने एक रिश्तेदार के यहां आ रहा था। जीआरपी उस रिश्तेदार के बारे में पता कर रही है। वहीं अधिकारी अनुमान लगा रहे हैं कि रुपयों का इस्तेमाल कहीं पंचायत चुनाव में तो नहीं होने वाला था। आतंकी गतिविधियों, फिरौती या किसी अन्य आपराधिक गतिविधियों में धन के इस्तेमाल तो होने वाला था।
 

वोटिंग मशीन ही शक के दायरे में, बचा क्या: प्रियंका

हरिओम उपाध्याय   

दिसपुर। असम में दूसरे चरण के मतदान के खत्म होते ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। जिसमें पथरकंडी से बीजेपी उम्मीदवार की कार में कथित रूप से ईवीएम मशीनें देखी जा रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाकर वीडियो की जांच कराने की मांग की है। यह वीडियो असम के स्थानीय पत्रकार अतानु भूयन ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा पथरकंडी से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार से ईवीएम मिलने के बाद स्थिति तनावपूर्ण है। देखते ही देखते कई कांग्रेस नेताओं ने इसे शेयर करके बीजेपी पर निशाना साधा। हालांकि अभी बीजेपी या चुनाव आयोग की तरफ से कई पर कोई बयान नहीं आया है।वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?

वीडियो में दिख रहा है कि सफेद रंग की जीप (जिसका नंबर AS 10B 0022 है) के अंगर ईवीएम देखी जा रही है। वीडियो में लोग यह कहते सुने जा रहे हैं कि जीप कृष्णेंदु पॉल की है। इसके बाद कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरोदलई से लेकर गौरव गोगोई ने इस पर ट्वीट किया और बीजेपी ने ईवीएम लूटने का आरोप लगाया।

हर बार सामने आते हैं ऐसे वीडियो: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'हर बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिनमें प्राइवेट गाड़ियों में ईवीएम ले जाते हुए पकड़े जाते हैं। अप्रत्याशित रूप से उनमें कुछ चीजें कॉमन होती है- गाड़ियां बीजेपी उम्मीदवार या उनके साथियों से जुड़ी होती हैं। वीडियो एक घटना के रूप में सामने आते हैं और फिर झूठ बताकर खारिज कर दिया जाता है।'

वीडियो एक्सपोज करने वालों को ही आरोपी बना देती है बीजेपी'

प्रियंका ने आगे लिखा, 'बीजेपी अपनी मीडिया मशीनरी का इस्तेमाल करके उन्हें ही आरोपी ठहरा देती है जिन्होंने वीडियो एक्सपोज किए। फैक्ट यह है कि ऐसे कई सारी घटनाएं रिपोर्ट की जा रही हैं लेकिन इन पर कुछ नहीं किया जा रहा है। चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर निर्णायक रूप से कार्रवाई शुरू करने की आवश्यकता है और सभी राष्ट्रीय दलों को ईवीएम के इस्तेमाल की जरूरतों पर एक गंभीर पुनर्मूल्यांकन करना चाहिए।'

ईवीएम पर ही शक हो जाए तो बचा क्या?'

शशि थरूर ने ट्वीट किया, 'यह काफी चौंकाने वाला है। भारत की लोकतांत्रिक संस्कृति में आलोचकों का भी मानना है कि कम से कम चुनाव मुक्त और निष्पक्ष हों लेकिन हम चुनावी निरंकुश बन चुके हैं। अगर ईवीएम ही संदिग्ध हो जाए तो बचा क्या? चुनाव आयोग को इस पर तुरंत सार्वजनिक जांच करानी चाहिए।'

सिर्फ ईवीएम लूटकर ही जीत सकती है बीजेपी'

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ट्वीट किया, 'सिर्फ इसी रास्ते से बीजेपी असम जीत सकती है- ईवीएम लूटकर। ईवीएम कैप्चरिंग, जैसे बूथ कैप्चरिंग हुआ करती थी। यह सब चुनाव आयोग की नाक के नीचे हो रहा है। लोकतंत्र के लिए दुखद दिन।'

असम आपको कभी माफ नहीं करेगा'

असम से कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदलोई ने ट्वीट किया, 'बीजेपी अनुशासित रूप से यह स्वीकार क्यों नहीं कर पा रही है कि वे असम चुनाव हार रहे हैं। ईवीएम चोरी करना और रिजल्ट में हेराफेरी आपके लिए अच्छा नहीं है। अगर चुनाव आयोग ने आपको माफ कर भी दिया तो भी असम कभी इसके लिए क्षमा नहीं करेगा।

ननों को रेल से उतारने का मामला, 2 नेता गिरफ्तार

हरिओम उपाध्याय       
झांसी। उत्कल एक्सप्रेस से ननों को उतारे जाने के मामले में दिल्ली से कार्यवाही का आदेश आते ही जीआरपी ने इस मामले में दो हिंदूवादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में जांच रिपोर्ट पूरी कर लखनऊ भेजी जा चुकी है।
19 मार्च को उत्कल एक्सप्रेस से उतारी गई नन व किशोरियों के मामले में खूब हल्ला मचा। इस मामले में लीविया थोमस, हेमलता (ईसाई धर्म की नन), श्वेता और बीतरंग के बयान मोबाइल से दर्ज होने के बाद प्रभारी एसपी सौमित्र यादव ने जांच पूरी कर रिपोर्ट लखनऊ सौप दी है। 
जांच पूरी होने के बाद गुरुवार को दिल्ली से आदेश आते ही जीआरपी कारवाही के लिए जुट गई। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को सूचना मिलने के बाद गुरुवार रात स्टेशन के पास से हिंदूवादी नेता अंचल व पुरुकेश अमरया को गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ नईम मंसूरी ने पुष्टि की है।
अब एफआईआर कर दोनों को जेल भेजा जाएगा।
नौ दिन, 20 लोगों के बयान, दबिश और सीधे गिरफ्तारी
झांसी। उत्कल एक्सप्रेस से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं की सूचना पर ईसाई धर्म की दो नन और दो किशोरियों को उतारने के मामले ने उड़ीसा से लेकर दिल्ली व लखनऊ तक हल्ला मचा रहा।
24 मार्च से शुरू हुई जांच के दौरान अधिकारियों समेत बीस पुलिसवालों के बयान हुए। बृहस्पतिवार रात गृह मंत्रालय से कार्रवाई का आदेश आने के बाद जीआरपी ने आनन-फानन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
धर्मांतरण की सूचना के बाद उत्कल एक्सप्रेस से नन व किशोरियों को जीआरपी लाया गया था। जांच दौरान नन व किशोरियों के सुबूत दिखाने के बाद चारों को छोड़ दिया गया था। राउरकेला पहुंचने के बाद पूरी जानकारी हुई थी। केरल के मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह के सामने पूरा मामला रखा था। अमित शाह के जांच का आदेश मिलने के बाद खलबली मच गई थी। गृह मंत्रालय ने पूरे मामले में जानकारी मांगी थी।
19 मार्च को हुई घटना के बाद पांच दिन बाद 24 मार्च को लखनऊ के प्रभारी एसपी सौमित्र यादव को पूरे प्रकरण की जांच के लिए झांसी भेजा गया। एसपी ने जीआरपी सीओ, जीआरपी इंस्पेक्टर, चार जीआरपी सिपाही, चार आरपीएफ कर्मी, चारों नन व किशोरियों समेत बीस लोगों के बयान दर्ज किए गए। ननों को जांच के लिए झांसी बुलाया गया था, लेकिन चारों ने झांसी आने से मना कर दिया था। इसके बाद मोबाइल से ही व्हाट्सएप के जरिए चारों के बयान दर्ज किए गए थे।
जीआरपी के साथ-साथ रेलवे व जांच एजेंसियां भी अपने स्तर से जांच में जुट गई थीं। गृह मंत्रालय से लगातार इनपुट लेने के चलते सभी पर प्रेशर बढ़ गया था। एसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर लखनऊ भेज दी थी। लखनऊ से जांच रिपोर्ट सीधे गृह मंत्रालय भेजी गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर बृहस्पतिवार रात कार्रवाई का आदेश आते ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।

भारत के लंगड़े आम का 300 साल पुराना इतिहास

लंगड़ा आम सबसे मीठा माना जाता है बता दे कि गर्मियों में आम खाने के जबरदस्त फायदे तो हैं ही जबकि आपको स्वाद में भी काफी शानदार लगता है। ज्यादातर लोगों की सबसे ज्यादा पसंद आम होता है। भारत की बात करें तो यहां 2000 किस्मो का उत्पादन किया जाता है।

आम की किस्म की बात करें तो दशहरी,हापुस, चौसा ,केसर तोता, परी सफेदा,सिंदूरी नीलम और लंगड़ा जैसे आमो को खाने का मजा चखा होगा,इनमें से लंगड़ा आम फेमस होने के पीछे 300 साल पुरानी घटना हैं।

आम खाने में मीठा और मुलायम होता है यह हरियाणा,हिमाचल प्रदेश, झारखंड मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान में बहुत ज्यादा उगाया जाता हैं।

लंगड़ा आम बोलने की कहानी बनारस से चालू हुई बता दे कि तकरीबन 300 साल पहले एक व्यक्ति ने आम खाकर उसका बीज अपने घर के आंगन में लगा दिया, कुछ दिनों के बाद में आम का मीठा फल आया, यह व्यक्ति लंगड़ाकर चलता था इसीलिए इस गांव के लोगों ने लंगड़ा आम कहना चालू कर दिया धीरे धीरे यह आम लंगड़ा आम के नाम से फेमस हुआ।

सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू

चेन्नई। गुरुवार से देश में 1 जनवरी, 1977 तक पैदा हुए सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है। देश में बुधवार तक कुल 6.4 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज पड़ चुकी थी। लेकिन, ये वो लोग थे। जो हेल्थ वर्कर हैं या फिर जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। या फिर 45 साल से 60 साल के बीच के उन लोगों को टीका लगाया गया है, जो किसी न किसी रोग से पीड़ित हैं। लेकिन, गुरुवार से 45 साल ऊपर के हर नागरिक को टीका पड़ने का रास्ता साफ हो जाने के बाद, कई लोगों के मन में यह सवाल ज्यादा उठ रहे हैं कि वैक्सीन के बाद उन्हें खाने-पीने में किन चीजों से परहेज करनी पड़ सकती है। मसलन, जो शराब पीते हैं या स्मोकिंग करते हैं या फिर नॉन-वेज खानों के शौकीन हैं, उन्हें कुछ दिनों तक इन सब चीजों से परहेज तो नहीं करना पड़ेगा ?

बिना वैज्ञानिक आधार पर किए जा रहे हैं दावे

एक रिपोर्ट आई है, जिसमें वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में उठ रहे इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की गई है। क्योंकि, इसको लेकर कुछ लोगों के मन में गलतफहमियां भी देखी गई हैं। मसलन, तमिलनाडु के चेंगालपट्टु के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीके का पहला डोज लगवाने वाले 60 वर्षीय किसान राजेंद्रण ने कहा कि उन्हें सेंटर पर सलाह दी गई कि दूसरी डोज से एक हफ्ते पहले शराब ना पीएं। उन्होंने कहा कि,'मुझसे कहा गया कि अगर मैं शराब पीऊंगा तो वैक्सीन काम नहीं करेगी।' इसी तरह चेन्नई के कल्याण में एक पत्रकार ने दावा किया कि नर्स ने उससे कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद 48 घंटे तक उन्हें शराब पीने, स्मोकिंग करने या मीट खाने से बचना चाहिए। जबकि, एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में उनके दोस्त को सलाह दी गई कि उन्हे एक हफ्ते तक शराब या 'नॉन-वेज खाने' से बचना चाहिए। सवाल है कि क्या ये दावे तथ्यों और किसी शोध पर आधारित हैं ?

सरकार की ओर से नहीं दी गई है ऐसी कोई सलाह

सबसे बड़ी बात है कि वैक्सीन को लेकर सरकार की ओर से अभी तक खाने-पीने पर किसी तरह की पाबंदी की सलाह नहीं दी गई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन के मुताबिक, 'ऐसा कोई प्रमाणिक वैज्ञानिक अध्ययन नहीं हुआ है, जिसमें बताया गया हो कि नॉन-वेज खाना वैक्सीन को बेअसर बना देता है। इसलिए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए मीट खाना छोड़ने की जरूरत नहीं है।' इसी तरह से ऐसा कोई वैज्ञानिक अध्ययन उपलब्ध नहीं है कि शराब पीने या स्मोकिंग से वैक्सीनेशन पर कोई असर पड़ता है।

डॉक्टर क्या दे रहे हैं सलाह ?

हालांकि, इसका मतलब ये भी नहीं है कि लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के बाद उसकी खुशी में शराब के जाम छलकाने की सलाह दी जाए। इसकी वजह ये है कि टीकाकरण के बाद अक्सर लोगों को नॉर्मल फ्लू या बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई देने की आशंका रहती है। ऐसे में शराब पीने पर तबीयत ज्यादा बिगड़ सकती है। सीनियर एपिडमियोलॉजिस्ट और कोविड-19 के खिलाफ प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर पी कुगानांथम के मुताबिक, 'शराब से शरीर के इम्यून सिस्टम पर विपरीत असर पड़ता है और ज्यादा शराब पीने से हो सकता है कि वैक्सीन उतनी अच्छी तरह से काम ना करे।' उन्होंने सलाह दी है कि 'अगर कोई व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से एक हफ्ते पहले और बाद में ड्रिंकिंग और स्मोकिंग ना करे तो वह ज्यादा अच्छा महसूस कर सकता है।'

इन बातों का एहतियात रखना बहुत जरूरी

स्मोकिंग के साथ भी वही बात है। इससे इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है और इसीलिए यह वैक्सीन के प्रभाव को घटा सकता है। हालांकि, इसको लेकर कोई वैज्ञानिक रिसर्च उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह भी कहा जाता रहा है कि स्मोकिंग करने वालों के लिए कोविड-19 का संक्रमण ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है। डॉक्टर कुगानांथम के मुताबिक वैज्ञानिक तौर पर वैक्सीन लेने से पहले और बाद में कुछ एहतियात जरूर लेनी चाहिए। उनका कहना है कि , 'जो लोग स्टेरॉयड और ब्लड थिनर पर हैं, उन्हें ज्यादा साइड-इफेक्ट से बचने के लिए टीका लगाने से दो दिन पहले और बाद में ऐसी दवाइयां लेने से बचना चाहिए। किसी को अगर वैक्सीन से पहले ज्यादा आघात पहुंच चुका है तो उन्हें डॉक्टरों को यह बात बता देनी चाहिए और ज्यादा सावधान रहना चाहिए।' उन्होंने कहा है कि वैक्सीन लगाने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि मास्क पहनते रहिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पहले की तरह पालन कीजिए,सतहों को छूने से बचिए और हैंड हाइजीन का ख्याल रखिए।

दूसरे बच्चें का जन्म, परवरिश पर डालेगा असर

अकाशुं उपाध्याय       
नई दिल्ली। जब पहली बार माता-पिता बनने का एहसास होता है। उसे शब्दों में बयान करना बहुत मुश्किल होता है। पहले बच्चे के जन्म के दौरान माता-पिता जरुरत से ज्यादा ख्याल रखते हैं। लेकिन, दूसरे बच्चे के जन्म पर पर थोड़े लापरवाहबच्चा पहला हो या दूसरा, उसे प्लान करते समय माता-पिता को अहम बातों का ध्यान रखना पड़ता है। माता-पिता की जरा सी लापरवाही, आपके बच्चे को आपसे दूर कर सकती है। दूसरे बच्चे के आने के बाद पहला बच्चा खुद को अकेला महसूस करने लगता है। हो जाते हैं।अगर आप दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने बड़े बच्चे की उम्र को जरूर ध्यान में रखें। पहले बच्चे के पैदा होते ही तुरंत दूसरा बच्चा पैदा करना दोनों की परवरिश में खलल डाल सकता है।

देह व्यापार में 7 ग्राहक, 14 युवतियां हिरासत में लीं

विजय भाटी      
गौतम बुद्ध नगर। सेक्टर-61 स्थित शॉप्रिक्स मॉल के निर्वाणा स्पा एंड सैलून में पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार रात छापा मारकर वहां चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर के दो संचालकों गुफरान खान और अखिलेश और 7 ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वहां काम करने वाली 14 लड़कियों को हिरासत में ले लिया गया है। मौके से काफी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री और नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि शॉप्रिक्स मॉल के प्रथम तल पर निर्वाणा स्पा एंड सैलून में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार की खबर मिली थी। नोएडा जोन की एसीपी प्रथम अंकिता शर्मा और एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा के नेतृत्व मे कार्यवाई की गई।

वेब सीरीज में दबंग रोल में नजर आएगी सपना

राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा अपने ठुमकों से सबके दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस सपना चौधरी लगातार कई सुपरहिट हरियाणवी गाने देने के बावजूद अब जल्द ही एक और धमाका करने वाली हैं।इन दिनों सपना चौधरी उसी वैब सीरीज़ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस सीरीज़ में सपना चौधरी का लुक ज़बर्दस्त रहने वाला है।इस सीरीज़ में वें एक दबंग लुक में नजर आने वाली है। हालाँकि ये वेब सीरीज़ किन-किन प्लैटफ़ॉर्म पर आएगी, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

पटरी से उतरकर दीवार से टकराई ट्रेन, 36 की मौत

ताइपे। ताइवान में शुक्रवार को सुरंग के भीतर यात्रियों से भरी एक रेल पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि अभी तक कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है और 72 लोग घायल हुए हैं। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। इनका कहना है कि अभी भी कुछ लोगों के शव सुरंग के अंदर ही हैं। जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही यहां बचाव दल पहुंचा है। जो लोगों को बाहर निकाल रहा है। अभी तक कम से कम 72 लोगों को अस्पताल भेजा गया। आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।हादसे के समय रेल में 350 यात्री सवार थे। ये रेल ताइतुंग की ओर जा रही थी, लेकिन अचानक पटरी से उतर गई। फिर सुरंग के भीतर ही रेल की टक्कर दीवार से हो गई। बयान में कहा गया है, ‘प्राथमिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि कई लोगों की मौत हुई है।’ हादसा ऐसे समय में हुआ है। जब सालाना टॉम्ब स्वीपिंग फेस्टिवल के कारण लंबी छुट्टियां चल रही हैं। इस दौरान ताइवान की सड़क से रेलवे तक सब व्यस्त रहता है। ताइवान की पूर्वी रेलवे लाइन पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक ट्रक ऊपर से नीचे गिरा, उस समय रेल सुरंग से गुजर रही थी। तस्वीर में भी ट्रक को रेल के पास पड़ा हुआ देखा जा सकता है। अभी तक रेल सुरंग के भीतर ऐसे ही फंसी हुई है। जिसके कारण यात्रियों को जान बचाने के लिए खिड़कियों, दरवाजों और रेल की छत का सहारा लेना पड़ रहा है। बचाव दल के अनुसार, ट्रक के गिरने से रेल को काफी क्षति पहुंची है। घटना के वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

लोक व्यवस्था में विघ्न, विधेयक 2021 को सहमती

राणा ओबराय        
चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने आज शुक्रवार को हरियाणा लोक व्यवस्था में विघ्न के दौरान क्षति वसूली विधेयक, 2021 को अपनी सहमति दे दी है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नुकसान की मुआवजे के आवेदन पर निर्णय लेने के उद्देश्य से राज्य सरकार एक या एक से अधिक दावा अधिकरण (क्लेम ट्रिब्यूनल) का गठन करेगी।क्लेम ट्रिब्यूनल की अध्यक्षता हरियाणा सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विसेज के एक अधिकारी द्वारा की जाएगी। जिसे पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से नामित किया जाएगा और इसमें दो या दो से अधिक सदस्य हो सकते हैं। ट्रिब्यूनल के अन्य सदस्य  राज्य सरकार के अधिकारियों में से होंगे, जो अतिरिक्त उपायुक्त के रैंक से नीचे नहीं होंगे।

राखी के पति रितेश एक बार फिर करना चाहते हैं शादी

मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। इंटरव्यू के दौरान राखी ने कहा, “मैं अभी भी रितेश से टच में हूं। हम एक-दूसरे से वीडियो कॉल पर बात करते हैं। वह सबसे पहले अपना वीजा और कुछ कानूनी चीजों को सुलझाना चाहते हैं। रितेश ने मुझसे कहा है कि वह हमारे रिश्ते के बारे में सबके सामने बात करना चाहते हैं। बिग बॉस 14 फेम राखी सावंत की शादी और उनके पति रितेश शो के दौरान हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहे। शो के दौरान राखी ने इस बात का दावा किया था कि वे शादीशुदा हैं लेकिन शो के अंत में राखी ने बताया कि रितेश पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। हालांकि हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह अभी भी रितेश से टच में हैं और वे वीडियो कॉल पर भी बात करती हैं।

अमेरिका में सोने का कारोबार 1,730.59 डॉलर पहुंचा

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। आज सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। ऐसे में हम यहां पर देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं। एमसीएक्स पर आज गुड फ्राइडे का अवकाश मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज गुड फ्राइडे का अवकाश है। वहीं कल शाम सोने की अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 228.00 रुपये की तेजी के साथ 44,865.00 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं, चांदी की मई की फ्यूचर ट्रेड 1226.00 रुपये की तेजी के साथ 65,040.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हुई थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 22.59 डॉलर की तेजी के साथ 1,730.59 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.53 डॉलर की तेजी के साथ 24.97 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।

आइएएस के इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल, उलझें

 अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। यूपीएससी परीक्षा का कठिनाई स्तर किसी से छिपा नहीं है। पर इसमें भी दोराय नहीं कि जब हौंसला बुलंद हो, तो कितनी भी बड़ी कठिनाई क्यों न हो, रास्ता नहीं रोक सकती। बहुत से अभियार्थी तो इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल में ही उलझ कर रह जाते हैं। आज हम ऐसे कुछ सवाल लेकर आए हैं जिनका सुनकर आपका खून जरूर खौल जाएगा लेकिन कुछ लड़कियां इन सवालों के जवाब हंसकर देती हैं औऱ सबकी बोलती बंद कर देती है। कई बार तो इंटरव्यूवर केंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए ऐसे सवाल कर लेते हैं। जिन्हें सुनकर पहली बार में किसी को भी गुस्सा आ जाएगा। खासकर लड़कियों से या लड़कियों से संबंधित पूछे जाने वाले सावल काफी गंदे होते हैं। लेकिन लड़कियां फिर भी इन सवालों के जवाब हंसते हुए देती हैं औऱ फिर बन जाती हैं ऑफिसर। तो चलिए आज जानते हैं। 

पॉजिटिव होने के दौरान अस्पताल में भर्ती हुए सचिन

मनोज सिंह ठाकुर        

मुंबई। कोरोना वायरस से संक्रमित महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। सचिन ने ट्वीट कर बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं।  मैं जल्द ही अस्पताल से ठीक होकर लौट आऊंगा। बता दें कि सचिन कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। 27 मार्च को वह कोरोना संक्रमित हुए थे। सचिन के परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है। ‘वह 2 दिन में अस्पताल से घर आ जाएंगे। उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।  अस्पताल की ओर से बताया गया है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। सचिन ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि वर्ल्ड चैम्पियन बनने की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और टीम के मेरे साथियों को बधाई।  बता दें कि 2 अप्रैल, 2011 को भारत ने दूसरी बार विश्व कप के खिताब पर कब्जा किया था। 1983 के बाद यह दूसरा मौका था, जब टीम इंडिया वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी।

प्रसाद में नशा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया

 राणा ओबराय      
फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने उसके बेरोजगार पति को कामधंधा दिलाने के नाम पर एक बाबा द्वारा प्रसाद में नशा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर बाबा व उसके दोस्त के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दीपीड़िता ने अपने बयान दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि वर्ष 2016 में वह अपने पति व दो बच्चों के साथ एक कॉलोनी में एक किराये के मकान में रहने लगी थी। उसकी पड़ोस की एक महिला से जान-पहचान होने पर उसका उसके पास आना-जाना हो गया था। उसी वर्ष होली पर उसी क्षेत्र में रह रहे अमरवीर नामक बाबा के घर पर चौकी का कार्यक्रम था। है।

हरियाणा के 1 और लाल ने देश के लिए दीं शहादत

 राणा ओबराय      
चंडीगढ़। हरियाणा के एक और लाल ने देश के लिए शहादत दे दी। हरियाणा के यमुनानगर के गांव कल्याणपुर के 40 वर्षीय जयमल खान को वीरवार शाम को गमगीन माहौल में हजारों ग्रामीणों ने अश्रुपूरित नेत्रों से और राजकीय सम्मान के साथ सपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। शहीद जयमल खान असम के नक्सल प्रभावित एरिया कोकराझार क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से शहीद हुए। सीआरपीएफ की 129वीं बटालियन के निरीक्षक रुदल मंडल के नेतृत्व में जवानों की टुकड़ी शव वाहन में जयमल खान के पार्थिव शरीर लेकर दोसड़का चौक पर पहुंची। वहां मौजूद सैंकड़ों बाइक सवार युवकों ने हाथ में तिरंगा लिए और भारत माता की जय व शहीद जयमल अमर रहे के नारे लगाए। इसके बाद शहीद जयमल के पार्थिव शरीर को उनके गांव कल्याणपुर ले जाया गया, तो हजारों ग्रामीण वहां पहले से ही मौजूद थे।

यूपी में कक्षा 8 तक के सरकारी स्कूल 11 तक बंद

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से गति पकड़ चुका है। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी गंभीरता को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर कोर टीम (टीम-11) के साथ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी तथा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद थे।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि इस दौरान शिक्षकों का स्कूलों में आना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में अधिकारी तय करें कि कक्षा नौ से 12 तक की शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के स्कूल में आगमन के दौरान स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने में जरा भी संकोच न करें। होली के पर्व के अवकाश के बाद प्रदेश सरकार ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में चार अप्रैल तक अवकाश घोषित किया था। अब इस अवधि को 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ते मामलों ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के हर संदिग्ध मामलों में आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि समूहों में संचालित संस्थानों, बालिका संरक्षण गृह, वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम, आदि में टेस्टिंग प्राथमिकता पर की जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को भी पूरी तरह से सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। संक्रमण की निगरानी के लिए सीएम ने हर वार्ड और गांव में निगरानी समिति के गठन के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के संबंध में लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाए। सार्वजनिक कार्यक्रमों में फिजिजल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाए और हर जगह पर मास्क के अनिवार्य उपयोग पर विशेष ध्यान देना अनिवार्य हो।

अभिनेता रणबीर के बाद अभिनेत्री आलिया पॉजिटिव

 मनोज सिंह ठाकुर     

मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन बॉलीवुड से किसी ने किसी कलाकार की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है। हाल ही में इसकी चपेट में युवा अभिनेता रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, विक्रांत मैसी, मिलिंद सोमन, आमिर खान, परेश रावल ,तारा सुतरिया,सिद्धांत चतुर्वेदी आदि के बाद अब इस लिस्ट में अभिनेत्री आलिया भट्ट का भी नाम जुड़ गया है। कथित बॉयफ्रेंड व अभिनेता रणबीर कपूर के बाद अब अभिनेत्री आलिया भट्ट की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा-‘हैलो, मैं कोविड संक्रमित हो गई हूं। मैं घर पर ही हूं और मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। डॉक्टर्स के निर्देशों पर सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। आप सभी अपना ख्याल रखें। आलिया की इस पोस्ट के बाद फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रही हैं। आलिया के वर्कफ्रंट की करें तो वह जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में नजर आयेंगी। इसके अलावा वह एसएस राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर’ और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठीवाड़ा’ में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।

सुरक्षा बलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़, चलीं गोलियां

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों तथा आंतकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। एक पुलिस प्रवक्ता शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा राष्ट्रीय राइफल (आरआर) ने गुरुवार को देर रात पुलवामा के काकपोरा में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने सुरक्षा बलों के जवान काकपोरा के सभी निकाली बिंदुओं को बंद कर जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई।  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बाद में अंधेरे के कारण तलाश अभियान को रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि आज सुबह सुरक्षा बलों के जवान जब आतंकवादियों की मौजूदगी वाले क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी थी।

47 वर्षीय बाप ने बेटी को बनाया हवस का शिकार

मनोज सिंह ठाकुर       

मुंबई। रेप और छेड़छाड़ के कड़े कानून बनाए गए है। बावजूद इसके ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ते ही जा रहे है। लगातार दरिंदे युवती व नाबालिग को हवस का शिकार बना रहे है। ऐसा ही बाप बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला ठाणे से आया है। जहां हवस के पुजारी 47 वर्षीय बाप ने अपने ही 13 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। यही नहीं वह दूसरी नाबालिग बेटी के साथ भी छेड़छाड़ करता था। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, ये मामला नवी मुंबई के बेलापुर का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता एक विधुर है। वह पेशे से ड्राइवर है। पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र पाटिल ने कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की दो नाबालिग बेटियां हैं। एक बेटी 12 साल की है तो दूसरी बेटी की उम्र 13 साल है।  जांच में पाया गया है कि आरोपी अपनी 12 वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ करता था और 13 साल की बेटी से बलात्कार करता था। आरोपी पिता ने अपनी बेटियों को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को कुछ भी बताया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस मामले का खुलासे के बाद आरोपी पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 376 (बलात्कार के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-229 (साल-02)
2. शनिवार, अप्रैल 03, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:29, सूर्यास्त 06:46।
5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...