गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

मानवाधिकारों की रिपोर्ट, अमेरिका ने जताईं चिंता

वाशिंगटन डीसी/ इस्लामाबाद। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मानवाधिकारों पर अपनी 2020 की रिपोर्ट में पाकिस्तान में घोर उल्लंघन पर अमेरिका ने चिंता जताई है। इस रिपोर्ट में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की अवैध और मनमानी हत्याएं भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में सिंधी हिंदुओं, पख्तूनों और बलूच कार्यकर्ताओं को पिछले दिनों में गायब किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन मामलों में सरकारी जवाबदेही की कमी रही है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट में पाकिस्तान के भीतर सरकार प्रायोजित आतंकी हिंसा और मानवाधिकारों के खिलाफ कार्रवाई को चिंता योग्य बताया गया है। रिपोर्ट में बताया गया, कि देश के सिंधी और बलूच राष्ट्रवादियों को बिना किसी वारंट गिरफ्तार किया गया और कुछ बच्चों को उनके माता-पिता पर दबाव बनाने के लिए भी हिरासत में लिया गया।
कार्यकर्ताओं ने 500 सिंधियों के गायब होने का दावा किया है। इसी तरह बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, राजनेताओं और शिक्षकों को गायब करना जारी रखा है। बलूच मानवाधिकार संगठन का दावा है कि हाल ही में क्षेत्र से 45 लोग गायब हुए हैं। पाकिस्तान में संवेदनशील मुद्दों पर काम करने वाले पत्रकारों को धमकी मिलना और उनका उत्पीड़न होना आम बात हो चुकी है।

गाजियाबाद में लगीं टीका लगवाने वालों की भीड़

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। वार्ड-72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली सेक्टर-1 पर कोविड-19 का वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद में टीका लगवाने वालों की भीड़ लगीं है।आज गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला, जो चलने फिरने में असमर्थ थी। उसका नाम विमला देवी अपने पुत्र मेहरबान सिंह के साथ ई- रिक्शा में बैठकर आई थी। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल वहां की व्यवस्था देखने के लिए गए थे। जब उन्होंने देखा, कि यह महिला अपने साथ चलने के लिए वॉकर लेकर आई थी। उन्होंने चिकित्सा केंद्र की नर्स कनक राय को कहा कि इनको वैक्सीनेशन वहीं बैठे ही करना है। इस पर नर्स अपने साथ अपनी सहायिका पवित्रा को लेकर वैक्सीन लेकर बाहर आई और उन्हें वहीं बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगा दी।

गाजियाबाद: 3 चरणों में लगेगा मेला, किया आयोजन

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। प्रत्येक वर्ष जिला पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा निशुल्क बुक एक्सचेंज मेला लगाया जाता है। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावकों को राहत दिलाने के लिए जीपीए द्वारा लगातार चौथे वर्ष 3 और 4 अप्रैल (शनिवार एवं रविवार) को यह एक्सचेंज मेला लगाएगा। इस बार यह आयोजन पूर्णिमा गार्डन अपोजिट राज गैस एजेंसी, शास्त्रीनगर में होगा। तीन चरणों में लगने वाले मेले की शुरुआत शास्त्रीनगर से होगी और इसके बाद , विजय नगर और वैशाली में भी मेले लगाए जाएंगे। अब तक हजारों लोग इस आयोजन से लाभ उठा चुके हैं। जीपीए की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि इस निशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का उद्देश्य पेड़ो को कटने से बचाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद करना साथ ही प्राइवेट स्कूलों द्वारा हर वर्ष किताब -कॉपी, ड्रैस के नाम पर अभिभावको से हो रही बेतहाशा लूट पर अंकुश लगाना है। जीपीए के सचिव अनिल सिंह ने कहा कि निशुल्क बुक एक्सचेंज मेले के माध्यम से अभिभावकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और प्राइवेट स्कूलों द्वारा हो रही लूट से बचाना है। जीपीए द्वारा सभी अभिभावकों से इस निशुल्क बुक एक्सचेंज मेले में शामिल होने की अपील की गई है।

हरियाणा के वरिष्ठ जेजेपी नेता की तबीयत बिगड़ी

राणा ओबराय      
हिसार। नारनौंद से जजपा विधायक रामकुमार गौतम की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जिसके चलते उन्हे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, रामकुमार गौतम के पुत्र रजत गौतम ने बताया, कि वह पिछले तीन-चार दिनों से कमजोरी महसूस कर रहे थे। जब उनकी जांच करवाई गई तो उनको टाइफाइड पाया गया और उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन फैल गया था। दो दिन पहले ही जब उनका कोरोना टेस्ट करवा गया तो उसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली। बृहस्पतिवार करीब 4 बजे उनकी हालत और बिगड़ गई। जिसके चलते उनको मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

संविधान को बचाने के लिए प्रभारी को शपथ दिलाईं

मेरठ। सत्येंद्र गौतम ग्राम डिमौली को बहुजन मुक्ति पार्टी के सिवाल खास विधानसभा प्रभारी के पद पर मनोनीत कर बहुजन समाज के हित अधिकार हक और भारतीय संविधान को बचाने के लिए शपथ दिलाई।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ग्राम डिमौली पहुंच कर जनता के बीच जनता के हित में कार्यरत सत्येंद्र गौतम को पार्टी के हित में कार्यों को देखते हुए सिवालखास विधानसभा प्रभारी के पद पर मनोनीत किया और जल्द से जल्द सिवालखास खास विधानसभा के पदाधिकारियों को मनोनीत करने की जिम्मेवारी दी गई और वार्ड 19 से जिला पंचायत पद का उम्मीदवार घोषित किया और आह्वान किया, कि हम सबको मिलकर बहुजन समाज के हित हक अधिकार बचाने के लिए भारतीय संविधान की सुरक्षा करने के लिए शपथ लें और देश प्रेम की भावना रखकर मूल निवासियों को एक प्लेटफार्म पर लाने का काम तेजी से करें। जिससे एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी को एक प्लेटफार्म पर खड़ा किया जा सके और बीएमपी की सरकार बनाने में मदद हो कार्यक्रम में महिला विंग से हापुड़ जिला अध्यक्ष आयुष्मति गीता पैट्रिक, मनोज कुमार जाटव, मोहम्मद अशरफ, प्रमोद पैट्रिक, अमजद अन्सारी, देवेंद्र गौतम, आयुष्मति ममता, आयुष्मति किरण सिंह, राखी रानी, अरुण सिंह, कपिल गौतम, अनिल कुमार, महर उद्दीन, नेपाल सिंह, बबीता रानी चौधरी, विशाल महेश कश्यप, सुनील सैनी, सुखविंदर सिंह, महिपाल राणा, विकास गुर्जर, चमन जाटव, महेंद्री प्रजापति, लोकेश बबिता, देवेन्द्र कुमार, नेपाल सिंह, मुस्तफा सैफी आदि मौजूद रहे।

गेहूं केंद्र खोले जाने की समर्थ किसान पार्टी ने की मांग

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी ने नारा, उदहिन क्षेत्र में किसानों के गेहूं बिक्री की समस्या के समाधान हेतु सरकारी गेहूं क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की है। पार्टी नेता अजय सोनी के साथ क्षेत्र के कई किसानों ने इस संबंध में ग्राम कलुआपुर में एक बैठक की। बैठक में मौजूद रहे सभी लोगों ने जिला प्रशासन एवं विपणन विभाग से मांग किया, कि क्षेत्रीय किसानों के हित में जल्द ही इस क्षेत्र में एक गेहूं क्रय केंद्र खोला जाए ताकि क्षेत्रीय किसानों को गेहूं बिक्री करने का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा, कि इस क्षेत्र में क्रय केंद्र न होने के कारण किसानों को अपनी उपज बेचने में काफी दिक्कत होती है। इसका फायदा तमाम बिचौलिए व्यापारी उठाते हैं और औने पौने दाम पर किसानों से गेहूं की खरीद कर रातों रात मालामाल हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर नारा या उदहिन के आसपास सरकारी गेहूं क्रय केंद्र खुल जाए तो निश्चित ही किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और दिक्कत भी नहीं होगी। इस अवसर पर अजय सोनी ने बताया कि इस सम्बन्ध में पूर्व में भी कई बार जिला प्रशासन एवं विपणन विभाग के अधिकारियों से मांग की गई है लेकिन आज तक कोई समुचित कार्यवाही नहीं हुई।उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र में गेहूं क्रय केंद्र न खोला गया तो सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय मंझनपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ ज्ञानचंद्र, राममिलन पटेल, दीनानाथ, जुम्मन अली, विमला देवी, राम दुलारी समेत कई लोग मौजूद रहे। 
अजीत कुशवाहा 

डॉ. वीना स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक नियुक्त की

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। जनरल अस्पताल में पीएमओ पद पर रही डॉ. वीना सिंह को अब स्वास्थ्य विभाग हरियाणा का महानिदेशक बनाया गया है। डॉ. सूरजभान कंबोज 6 महीने पहले ही सेवानिवृत्त होने थे। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से कार्यकाल बढ़ा दिया था।
बुधवार को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद डॉ. वीना सिंह को महानिदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है। महकमे में महानिदेशक के दो पद हैं। डॉ. जेएस ग्रेवाल पहले ही इस पद पर पदोन्नत हो चुके थे। विभाग की एचओडी की जिम्मेदारी डॉ. वीना सिंह के पास होगी। इसके आदेश महकमे के एसीएस राजीव अरोड़ा ने किए हैं। डॉ. वीना सिंह दिसंबर, 2020 से अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्य रही हैं। डॉ. वीना सिंह रेडियोलॉजिस्ट हैं साल 2017 में विभाग में निदेशक बनी थी। इस पद पर रहते हुए उन्होंने टीबी, एड्स कंट्रोल, मेंटल हेल्थ, डी-एडिक्शन, तंबाकू कंट्रोल, कुष्ठ रोग आदि पर काम किया।

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...