बुधवार, 12 मई 2021

चीन की चेतावनी, कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की: यूएसए

वाशिंगटन डीसी। बांग्लादेश के क्वाइड ज्वाइन करने को लेकर चीन की तरफ से दी गई चेतावनी पर बुधवार को अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की गई। अमेरिका ने कहा, कि हमने चीनी राजदूत के ढाका को चेतावनी देने वाले बयान पर संज्ञान लिया है। हम बांग्लादेश की संप्रभुता का आदर करते हैं और हम बांग्लादेश के इस अधिकार का भी सम्मान करते हैं कि वे अपने लिए विदेश नीति का फैसला करे।
चीन ने बुधवार को आरोप लगाया कि क्वाड बीजिंग के खिलाफ एक खास गुटबंदी है। वहीं, अमेरिकी नेतृत्व वाले क्वाड समूह से जुड़ने के खिलाफ बांगलादेश में चीनी राजदूत के ढाका को चेतावनी देने का बचाव करते हुए कहा कि राजदूत ने इस मुद्दे पर देश के सामने अपना रुख स्पष्ट किया है।

अंबेडकरनगर में जहरीली शराब पीने से 17 की मौंत

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। रविवार 9 मई 2021 की शाम से शुरू हुआ मौत का यह खेल मंगलवार 11 मई 2021 तक जारी रहा। अब तक 17 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। जबकि कई जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।ये घटनाएं जैतपुर, जलालपुर, मालीपुर, और कटका थाना क्षेत्रों में हुईं। पुलिस ने गांवों में पहुंचकर घर-घर तलाशी ली। जैतपुर के मखदूमपुर गांव से शराब की कुछ शीशियां बरामद हुई हैं। जिला प्रशासन और पुलिस के साथ आबकारी विभाग मौत का कारण स्पष्ट करने में जुटा है। हालांकि, अभी तक अधिकारियों का मानना है कि सभी मौतें शराब पीने से नहीं हुई हैं।
जैतपुर थाने के मखदूमपुर गांव में रहने वाले सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी राम सुभग चौहान के घर इसी गांव के अमित चौहान, महेश चौहान, जैसराज चौहान और बगल के गांव शिवपाल के सोनू चतुर्वेदी ने रविवार को एक साथ बैठकर शराब पी। शाम होते-होते अमित चौहान की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन उन्हें लेकर नगपुर सीएचसी पहुंचे।यहां इलाज न हो पाने पर जलालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को सेवानिवृत्त अधिकारी राम सुभग, महेश चौहान, सोनू चतुर्वेदी और मंगलवार को जैसराज चौहान की मौत हो गई। इसमें महेश चौहान की तीन दिन पहले आठ मई को ही शादी हुई थी।ग्रामीणों के मुताबिक मखदूमपुर के ही योगेंद्र चौहान, हरीराम और अजीत की भी शराब पीने से हालत बिगड़ गई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी थाने के चौदहप्राश गांव के रवि और सोहगूपुर के लल्लन सिंह की भी मौत हो गई।कटका थाने के महंगीपुर गांव में भी जहरीली शराब ने कोहराम मचाया। यहां के श्याम सिंह की मंगलवार को मौत हो गई। जबकि इनके भाई राजेश सिंह और संजय सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मालीपुर थाने के बैरागल गांव के मखंचू मौर्या के घर से रविवार को अकबरपुर कोतवाली के बूढ़नपुर गांव में बरात गई थी। सोमवार सुबह बरात वापस गांव पहुंची। थोड़ी देर बाद सुल्तानपुर जनपद के थाना अखंडनगर के रहने वाले मखंचू के रिश्तेदार राम आशीष मौर्य की यहां मौत हो गई। चार घंटे के अंतराल में बैरागल के निमेष पाल, मालीपुर गांव के राम आशीष और रुकुनपुर के सुदीप मौर्य की भी मौत हो गई। जबकि कई की हालत खराब है। ये सभी बरात गए थे और वहां शराब पीने की बात कही जा रही है। इसमें राम आशीष बैंडबाजा टीम में शामिल था।मंगलवार की सुबह भाई सुदीप मौर्य की मौत के सदमे में कुट्टन मौर्य भी चल बसा। इसी थाने के कुलहियापट्टी गांव के शैलेंद्र राजभर और करमिसिरपुर के खैंचू यादव की भी सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं जलालपुर कोतवाली के पेठिया गांव के श्यामलाल और मोहम्मद झीनक की सोमवार सुबह मौत हो गई।
एक साथ इतने लोगों की मौत से सकते में आए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मखदूमपुर और मालीपुर के गांवों में छापेमारी कर ग्रामीणों से जानकारी ली। मखदूमपुर गांव में एक घर से पावरहाउस ब्रांड की शराब कुछ शीशियां बरामद हुई हैं। प्रारंभिक जांच में आजमगढ़ जिले के मित्तूपुर स्थित ठेके से शराब लाने की बात सामने आई है। डीएम सैमुअल पाल ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह ठेकेदार मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके साझेदार संजय और दुर्गविजय की तलाश की जा रही है।
संतलाल मौर्य                 

प्रशासन को नई 80 वेंटीलेटर मशीनें प्रदान की

बृजेश केसरवानी              
प्रयागराज। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वरूपरानी चिकित्सालय प्रशासन को नई 80 वेंटीलेटर मशीनें प्रदान की। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ का उत्साहवर्धन करते हुए कोविड महामारी के समय में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाॅफ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस समय देश को आपकी सेवा की जरूरत है। प्रत्येक मरीज को अपने परिवार का सदस्य मानकर इलाज करें। इस आपदा की घड़ी में आपका योगदान सराहनीय है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। प्रशासन एवं आप लोगो के सहयोग से प्रयागराज में कोविड का स्तर लगातार नीचे आ रहा है। यह हम सभी के लिए राहत की बात है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने तीसरी लहर की सम्भावना के दृष्टिगत प्रशासन एवं मेडिकल स्टाॅफ को इसके लिए अभी से तैयार रहने को कहा है। साथ ही साथ यह भी कहा है कि मरीजों के बेहतर उपचार के लिए और भी जितने संसाधन की आवश्यकता हो। उसका प्रपोजल बनाकर अविलम्ब प्रस्तुत करें, जिससे कि समय से आवश्यकतानुसार संसाधनों को उपलब्ध कराया जा सके। उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से इलाज में आ रही कठिनाईयों के बारे में जानकारी ली एवं कठिनाईयों को दूर करने के लिए आश्वस्त किया। उप मुख्यमंत्री ने नर्सिंग डे के अवसर पर नर्सों को तथा सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को शुभकामनाएं दी। उन्होंने मेडिकल कालेज के प्राचार्य से ऐसी व्यवस्था करने के लिए कहा, जिससे कोविड मरीजों के परिजनों को उनका हाल-चाल जानने के लिए परेशान न होना पड़े। इस अवसर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, नगर आयुक्त- रवि रंजन, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. एसपी सिंह सहित अन्य सम्बंधित चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

3-4 किलोमीटर के 5000 रुपये वसूल रहीं एंबुलेंस

बृजेश केसरवानी                 
प्रयागराज। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के आवाहन पर और सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने प्रयागराज में फ्री एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की डॉक्टर अल्ताफ ने बताया, कि प्रयागराज में एम्बुलेंस मालिक 3 से 4 किलोमीटर के 4000 से 5000 रुपये वसूल रहे हैं और मजबूरी में आम आदमी को यह पैसा देना पड़ रहा है। डॉक्टर अल्ताफ ने बताया, कि अगर जरूरत पड़ी तो और एंबुलेंस लगाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जाएगी। जिलाध्यक्ष अहमद ने फ्री एम्बुलेंस सेवा पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9935959058 भी जारी किया और जनता से अपील किया, कि जिसे भी एम्बुलेंस की ज़रूरत हो, वो 24 घंटे में कभी भी कॉल कर सकते हैं।

चोर-लुटेरों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया

अतुल त्यागी                  
हापुड़। आपको बता दें, कि हाल ही में जनपद के बाल नीरज यादव ने चौकी व थाना इंचार्ज की कार्यशैली देखते हुए जनपद में पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण किए थे। हापुड़ सदर थाने का चार्ज इंस्पेक्टर सोहनवीर ने संभाला ही था, कि अगले ही रात मेरठ गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों और लुटेरों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया। गोल मार्केट के व्यापारी एवं वहां के स्थानीय निवासी मे दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
जहा एक तरफ शाम को खाना खाकर घूम रही महिला के साथ बाइक सवार दो लुटेरों ने महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश की और मोबाइल ना हाथ आने पर महिला का दुपट्टा खींचकर बाइक सवार फरार हो गए। इस कारण महिला नीचे गिर गई और दुपट्टे से महिला के गर्दन पर चोट आई है। घटना की जानकारी देने महिला जब चौकी पहुंची तो वहां एक भी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था। घटना के करीब 2 घंटे बाद पुलिस की नींद टूटी और क्षेत्राधिकारी एसएन वैभव पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन करते दिखाई दिए। इस घटना को अभी चंद घंटे ही बीते थे कि इसी रात गोल मार्केट में स्थित मोबाइल मार्केट में चोरों ने कई दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान गायब कर दिया गौरतलब बात यह है, कि यह मोबाइल मार्केट अतरपुरा चौकी के चंद कदमों की दूरी पर ही है। जहां पुलिस चैन की नींद सोती रही और चोर मोबाइल मार्केट में तांडव करते रहे एक तरफ जहां जिले के कप्तान पूरे जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने में दिन रात एक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हापुर सदर थाने के संबंधित पुलिसकर्मी अपने लचर कार्यप्रणाली से उनकी इन कोशिशों में सेंध लगाने पर तुले हुए हैं।

यूपी: 18,125 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुईं

हरिओम उपाध्याय            

खनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई तथा 18125 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16372 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 18125 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके साथ प्रदेश में अब तक 15 लाख 63 हजार 238 मरीज संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 13 लाख 40 हजार 251 मरीज ठीक भी हो गए हैं। प्रसाद ने बताया कि पिछले 11 दिनों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के उपचाराधीन मामलों में एक लाख चार हजार की कमी आई है और राज्य में इस वक्त इस बीमारी से उबरने का प्रतिशत 85.7 हो गया है।

सीरीज: श्रीलंका का वनडे कप्तान नियुक्त किया

कोलंबो। विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा को बंगलादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है। जबकि कुशल मेंडिस को 18 सदस्यीय टीम में उपकप्तान बनाया गया है। 30 वर्षीया परेरा ने श्रीलंका का 101 वनडे, 22 टेस्टों और 47 टी 20 में प्रतिनिधित्व किया है। वह दिमुथ करुणारत्ने से टीम की बागडोर संभालेंगे। जिन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी की थी। जो श्रीलंका 0-3 से हार गया था। टीम के सीनियर सदस्यों दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज और लाहिरू तिरिमाने को श्रीलंका क्रिकेट की क्रिकेट चयन समिति ने टीम से हटा दिया है। इसुरु उडाना और धनंजय डिसिल्वा ने टीम में वापसी की है। दोनों खिलाड़ियों को वेस्ट इंडीज दौरे में नहीं रखा गया था। टीम में कई नए चेहरे शामिल किये गए हैं। श्रीलंका की टीम 16 मई को बांग्लादेश के लिए रवाना होगी और ढाका में 23, 25 और 28 मई को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

डब्ल्यूएचओ ने बी.1.617 को चिंताजनक बताया

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि भारत में पिछले साल पहली बार सामने आया।कोरोना वायरस का बी.1.617 स्वरूप 44 देशों में पाया गया है और यह स्वरूप चिंताजनक है। संयुक्त राष्ट्र की यह संस्था आए दिन इसका आकलन करती है। क्या सार्स सीओवी-2 के स्वरूपों में संक्रमण फैलाने और गंभीरता के लिहाज से बदलाव आए हैं या राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकारियों द्वारा लागू जन स्वास्थ्य और सामाजिक कदमों में बदलाव की आवश्यकता है। डब्ल्यूएचओ ने साप्ताहिक महामारी विज्ञान विज्ञप्ति में बी.1.617 को चिंताजनक स्वरूप (वीओए) बताया। चिंताजनक स्वरूप वे होते हैं। जिन्हें वायरस के मूल रूप से कहीं अधिक खतरनाक माना जाता है। कोरोना वायरस का मूल स्वरूप पहली बार 2019 के अंतिम महीनों में चीन में देखा गया था। किसी भी स्वरूप से पैदा होने वाले खतरे में संक्रमण फैलने की अधिक आशंका, ज्यादा घातकता और टीकों से अधिक प्रतिरोध होता है।

एशिया में कोरोना महामारी की स्थिति विस्फोटक हुईं

कुआलालंपुर। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ दी रेड क्रॉस ने कहा कि कोरोना वायरस के बीते दो हफ्ते में 59 लाख से अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही एशिया में इस महामारी की स्थिति विस्फोटक हो गई है। संगठन ने कहा कि एशिया में बीते दो हफ्ते से कुछ अधिक समय में संक्रमण के जितने नए मामले सामने आए हैं वे इस अवधि में अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों से अधिक हैं। रेड क्रॉस ने बुधवार को चेतावनी दी कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि से अस्पताल और स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त होने के कगार पर हैं। उसने कहा कि दुनिया के ऐसे दस देश हैं। जहां संक्रमण के नए मामलों की संख्या बहुत तेजी से दोगुनी हो रही है। उनमें से सात देश एशिया और प्रशांत क्षेत्र से हैं।

बिहार में गंगा से शव निकाले जाने का सिलसिला जारी

अविनाश श्रीवास्तव          

पटना। बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी में कई शव तैरते दिखे, जिसके बाद हड़कंप मच गया। उसके बाद यूपी के गाजीपुर में भी गंगा में शव उफनाते दिखे। शवों के इस तरह नदी में बहकर आने पर कोर्ट ने भी संज्ञान लिया। जिसके बाद बिहार में गंगा से शव निकाले जाने का सिलसिला जारी है। बिहार सरकार के मुताबिक बक्सर जिले में गंगा से अबतक कुल 73 शव निकाले जा चुके हैं। माना जा रहा है कि ये कोरोना वायरस  से मरने वालों के शव हैं। संभावना जताई जा रही है कि संभवतः अंतिम संस्कार नहीं करके ये शव गंगा नदी में प्रवाहित किए गए। शवों को निकालने के बाद चौसा गांव के महादेव घाट पर जेसीबी से खुदाई कर शव दफनाए जा रहे हैं। बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने शवों के गंगा नदी में मिलने की चर्चा करते हुए कहा कि 4-5 दिन पुराने क्षत-विक्षत ये शव पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से बहकर बिहार आए हैं, ये बिहार के नहीं हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इतनी संख्या में शव बरामद होने और नदी में उन्हें प्रवाहित किए जाने से तकलीफ पहुंची है। क्योंकि वह गंगा नदी की स्वच्छता और निर्बाध प्रवाह को लेकर हमेशा चिंतित रहे हैं।

फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या से सरकार अलर्ट

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। कोरोना के बाद ब्लैक फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या बढ़ने से सरकार अलर्ट मोड पर है। फंगल इन्फेक्शन की रोकथाम और इलाज के लिए सरकार अमेरिकी एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स की मदद ले रही है। सरकार इसके लिए रोडमैप बना रही है। ताकि इस नयी परेशानी को बढ़ने से पहले ही रोक दिया जाए। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि फंगल इंफेक्शन के लिए सरकार अलर्ट मोड पर है। सरकार ने बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पहले फेज में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल और जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में यूनिट शुरू की जा रही है। भोपाल और जबलपुर में 10-10 बिस्तर की यूनिट जल्द ही शुरू की जाएंगी। ब्लैक फंगस इंफेक्शन से निपटने के लिए चार विंग काम करेंगी। इनमें ईएनटी, नेत्र रोग विभाग, न्यूरोलॉजी और मेडिसन को मिलाकर एक यूनिट बनायी गयी है। सर्जरी के लिए नॉन कोविड और कोविड पॉज़िटिव मरीजों के लिए अलग-अलग ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था भी की जा रही है।

71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचीं 'चांदी'

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन बुधवार को सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.18% गिरकर 47,548 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा 0.60% गिरकर 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आपको बता दें कि अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। उस हिसाब से तब से अब तक सोना करीब 9,000 रुपये सस्ता हो चुका है।

सोने की कीमतें: बुधवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.18% की गिरावट के साथ 47,548 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। मंगलवार को सोना 47,640 प्रति 10 ग्राम के निशान पर बंद हुआ था।

चांदी की नई कीमतें: चांदी की कीमतों में भी आज भारी कमी दर्ज की गई हैं। चांदी वायदा 0.60% की गिरावट के साथ 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,832.73 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,834.30 डॉलर पर बंद हुआ। वहीं चांदी 0.6 प्रतिशत गिरकर 27.47 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। जबकि प्लैटिनम 0.5 प्रतिशत फिसलकर 1,228.68 डॉलर पर आ गया।

2 से 18 के आयुवर्ग के लिए वैक्सीन ट्रायल शुरू

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। भारत बायोटेक जल्द ही 2-18 के आयुवर्ग के लिए वैक्सीन ट्रायल शुरू कर सकता है। बीते मंगलवार को एक्सपर्ट पैनल ने इस वर्ग के लोगों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल करने की सिफारिश की है। खास बात है कि फार्मा कंपनी ने कुछ समय पहले ही इन ट्रायल्स की अनुमति मांगी थी। फिलहाल एक्सपर्ट्स चिंता जता रहे हैं कि तीसरी लहर सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित कर सकती है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी यानि एसईसी ने मंगलवार को क्लीनिकल ट्रायल्स की सिफारिश की है। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने 2 से 18 साल के लोगों में सुरक्षा, प्रभावों और रोग प्रतिरोधक क्षमता की जानकारी का पता लगाने के लिए ट्रायल्स की अनुमति मांगी गई थी। खबर है कि यह ट्रायल एम्स दिल्ली, एम्स पटना समेत कई स्थानों पर 525 सब्जेक्ट्स पर किया जाएगा।

पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय: रेलवे

रायपुर। पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण रेलवे प्रशासन ने कुछ पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। अंबिकापुर-जबलपुर और नागपुर-रायपुर रेल मंडल मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इसी प्रकार प्रदेश में लॉकडाउन के कारण डोंगरगढ़ -रायपुर के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल को 13 से 31  मई तक किया गया है। रेलवे ने रद्द होने वाली इन ट्रेनों की विस्तृत जानकारी दी है।  गाड़ी संख्या 01265 जबलपुर-अंबिकापुर, स्पेशल एक्सप्रेस 13 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। 01266 अंबिकापुर-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 14 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। मेमू स्पेशल गाड़ियों में 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ 13 से 30 मई तक रद्द रहेगी। इसी तरह 08710 डोंगरगढ़-रायपुर 14 से 31 मई तक,08746 रायपुर-गेवरा रोड 13 से 30 मई तक, 08745 गेवरा रोड-रायपुर 14 से 31 मइ तक,08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू 13 से 30 मई तक और 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया14 से 31 मई तक इस रद्द रहेगी।

अभिनेता सोनू ने फ्रांस से ऑक्सीजन प्लान्ट्स मंगवाएं

कविता गर्ग                    

मुंबई। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर नहीं थम रहा है। लगातार अधिक मरीज मिलने से देश की स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ गई है। मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है। इस भयावह हालत के बीच फिल्म इंडस्ट्री से कई अभिनेता लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं, इसमें सबसे आगे सोनू सूद हैं। सोनू सूद ने पहले चीन की मदद से भारत तक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स मंगाए थे। अब उन्होंने फ्रांस से भी ऑक्सीजन प्लान्ट्स मंगवाए हैं। सोनू सूद ने खुद इस बारे में सोशल मीडिया में जानकारी दी हैं। सोनू सूद बोले, कि हम देख रहे हैं कि कई सारे लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर्स की कमी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन ऑक्सीजन सिलेंडर्स को ऐसे ही हॉस्पिटल्स तक नहीं पहुंचाया जाएगा। बल्कि इसे पूरी तरह से भरकर दिया जाएगा। इससे समस्या का निधान जल्दी हो पाएगा। इस समय सबसे जरूरी है कि चीजों को सही समय पर किया जाए ताकि हम लोग ज्यादा जानों को ना खाएं।

बांग्लादेश को ‘सिनोफॉर्म’ की 5,00,000 खुराक दी

ढाका/ बीजिंग। चीन ने कोविड-19 रोधी टीकों की कमी का सामना कर रहे बांग्लादेश की मदद करने के लिए बांग्लादेश को ‘सिनोफॉर्म’ की 5,00,000 खुराक दी है। बांग्लादेश की आबादी 16 करोड़ है और भारत से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीकों के निर्यात पर प्रतिबंध के बाद से वहां टीकों की भारी कमी आ गई है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीकों का निर्माण ‘सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया’ द्वारा किया जा रहा है। बांग्लादेश में चीन के राजदूत ली जिमिंग ने बुधवार को ढाका को ‘सिनोफॉर्म’ की खुराक सौंपी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के ‘सिनोफॉर्म’ के टीके के विश्वस्तर पर आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने के बाद बांग्लादेश ने भी चीन के टीके को मंजूरी दे दी थी। इससे पहले, बांग्लादेश को भारतीय संस्थान से टीके की 70 लाख खुराक मिली थी।

नारियल का पानी पीना सेहत के लिए लाभकारी

गर्मियों में नारियल का पानी पीना सेहत के लिए लाभकारी होता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि नारियल का दूध सेहत के लिए कितना लाभकारी है। ये आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं से दूर रखने में मदद करता है। इसमें कई सारे पोषक तत्व होते हैं। आइए जानें नारियल दूध पीने के क्या फायदे हैं।
अधिकतर लोगों को लगता है कि नारियल के अंदर के पानी को नारियल दूध कहा जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है नारियल दूध नारियल को कस के निकाला जाता है।नारियल के दूध में विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन बी 1, 3 , 5, 6 , आयरन,सेलेनियम,कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस होता है। इसका इस्तेमाल मिठाईयों और कई तरह के व्यंजनों में किया जाता है।हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए – हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आप नारियल दूध का सेवन कर सकते हैं।इसमें कैल्शियम और फास्फोरस की मात्रा अधिक होती है। ये हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है।
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल – नारियल के दूध में संतृप्त वसा होती है। ये कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने में मदद करता है, इसमें लैरीक एसिड होता है। ये अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है। इसलिए कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए आप अपनी डाइट में नारियल का दूध शामिल कर सकते हैं।
इम्यूनिटी के लिए – नारियल के दूध में एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं। ये शरीर में वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं। ये इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं।
मैग्नीनिशयम के लिए – नारियल के दूध में मैग्नीनिशयम की मात्रा अधिक होती है। ये मांसपेशियों के लिए अच्छा होता है।
वजन कम करने के लिए – नारियल का दूध फैटी एजेंट के लिए भी जाना जाता है, इसमें फाइबर होता है। इससे आपको अधिक समय तक भरा हुआ महसूस होता है। ये वजन कंट्रोल करने में मदद करता है। इसलिए वजन कम करने के लिए इसका सेवन सिमित मात्रा में कर सकते हैं।
बालों के लिए – घर में बने नारियल दूध से आप 5 मिनट मालिश करें और इसे 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. ये बालों को मजबूत बनाता है। ये बाल बढ़ने में मदद करता है। ये बालों की समस्या जैसे दोमुंहे बाल, कमजोर बाल आदि को दूर करने में मदद करता है।
गठिया का इलाज – नारियल के दूध में सेलेनियम नाम का एंटीऑक्सीडेंट होता है। ये जोड़ों के दर्द और सजून की समस्या में राहत देता है। सजून के जोखिम को कम करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं: सरकार

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कहा है कि फिलहाल दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं है। दिल्ली हाईकोर्ट को मंगलवार को दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि ऑक्सीजन बेड भी फिलहाल खाली है। साथ ही कहा कि लगातार स्थिति में सुधार हो रहा है। 
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि कल 632 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली। मेहरा ने कहा कि दिल्ली के टैंकर अगले सप्ताह मिलने लगेंगे। दिल्ली सरकार ने विभिन्न सप्लायर को टैंकर का ऑर्डर दिया है। तब कोर्ट ने पूछा कि क्या आप सेना की मदद ले रहे हैं। इस पर मेहरा ने कहा कि हमने आग्रह किया है। लेकिन फिलहाल सेना का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इस पर केंद्र की ओर से वकील निधि मोहन पराशर ने कहा कि सेना वितरण के काम में लगी हुई है।

आरोपित गौतम की जमानत याचिका खारिज की

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को भीमा कोरेगांव हिंसा मामले के आरोपित गौतम नवलखा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि 90 दिनों तक चार्जशीट दाखिल करने की समय सीमा इस मामले में लागू नहीं होती है। कोर्ट ने पिछले 26 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था। 
गौतम नवलखा ने कहा था कि 90 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल होनी थी, जो नहीं की गई। लिहाजा वे जमानत के हकदार हैं। गौतम नवलखा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर किया था। पिछले 19 फरवरी को हाईकोर्ट ने गौतम नवलखा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 

विशेष: 26 मई को लगेगा साल का पहला 'चंद्र ग्रहण'

उज्जैन। 26 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। इस दिन वैशाख और बुद्ध पूर्णिमा भी है। इस बार वैशाख पूर्णिमा का विशेष महत्व होगा। साल का पहला चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण होगा। इस वजह से इस ग्रहण का धार्मिक प्रभाव नहीं होगा। चंद्र ग्रहण 26 मई को दोपहर 2 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा और शाम 7 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगा। इसका प्रभाव वृश्चिक राशि के लोगों पर सबसे ज्यादा होगा।
साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर के कुछ क्षेत्रों में पूर्ण रूप से दिखाई देगा। भारत में ये उपछाया की तरह दिखागा। उपछाया ग्रहण में किसी भी तरह के धार्मिक कार्यों पर पाबंदी नहीं होती है। इसलिए 26 मई के दिन सूतक काल नहीं माना जाएगा। ग्रहण काल के दौरान भी मंदिर के कपाट बंद नहीं होंगे। इस दिन किसी भी तरह के शुभ कार्यों पर रोक नहीं रहेगी। चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगने जा रहा है। वृश्चिक राशि वाले लोगों पर इस ग्रहण का कुछ न कुछ असर जरूर देखने को मिलेगा। ग्रहण का प्रभाव लंबे समय तक रहता है। इस वजह से वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र के लोगों को हर काम करते समय सतर्क रहना होगा।

कोरोना: लड़ाईं को कमजोर करने का कुप्रयास किया

हरिओम उपाध्याय               
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को खरी-खरी सुना दी। बिना नाम लेते हुए कहा कि प्रदेश के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने यह कहकर कि 'यह भाजपा की वैक्सीन है और वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे'। जनता को गुमराह करने व कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई को कमजोर करने का कुप्रयास किया। 
बतादें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज एक खुला पत्र कांग्रेस की अंतरीम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा है, जिसमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ​कांग्रेस के असहयोग का उल्लेख किया है। इसी पत्र को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी हमला बोला है। 

नागालैंड: एक सप्ताह तक 'लॉकडाउन' की घोषणा

कोहिमा। नागालैंड ने कोविड के जानलेवा संक्रमण को देखते हुए 14 मई से 21 मई तक पूरे नागालैंड में एक सप्ताह तक लॉकडाउन की घोषणा की गयी है। मंगलवार को राजधानी कोहिमा में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के आवास पर हुई उच्चस्तरीय आपात बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। नागालैंड सरकार के प्रवक्ता नेबा क्रुनू ने कहा कि लॉकडाउन 14 मई की सुबह 06 से 21 मई तक लागू रहेगा। उल्लेखनीय है कि नगालैंड में भी प्रतिदिन 200 से अधिक संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हो रही है, जबकि मरीजों की लगातार मौतें भी हो रही हैं। जिसको रोकने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश में भी एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

सरकार ने प्रतिबंधों को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने राज्य के 36 शहरों में कोरोना के चलते रात्रि कर्फ्यू और अतिरिक्त सीमित प्रतिबंधों को एक सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने कर्फ्यू के दौरान सहयोग करने के लिए छोटे-बड़े व्यापारियों और आमजनता को धन्यवाद दिया है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक में राज्य में कोरोना को नियंत्रित करने और लोगों को राहत पहुंचाने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में राज्य के 36 शहरों में रात्रि कर्फ्यू और सीमित प्रतिबंधों को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया। राज्य के 8 महानगरों सहित 36 शहरों में रात्रि का कर्फ्यू अब 18 मई तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।

नियंत्रित तरीके से दिल्ली को खोलना पड़ेगा: हाईकोर्ट

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा है कि कोरोना के मामले कम होने पर आप को बहुत ही नियंत्रित तरीके से दिल्ली को खोलना पड़ेगा। वरना हम पुरानी वाली स्थिति में फिर से पहुंच जाएंगे। जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इलाज न मिल पाने की वजह से किसी की मौत नहीं होनी चाहिए। सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से यह बात तब कही जब दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले आ रहे हैं, पता नहीं लॉकडाउन कब तक हट पाता है। तब जस्टिस सांघी ने कहा कि दिल्ली को काफी नियंत्रित तरीके से खोलना होगा, वरना हम वही पुरानी स्थिति में पहुंच जाएंगे। इस पर वकील गौतम नारायण ने कहा कि इसके लिए हमें खुद को भी दोष देना होगा। तब कोर्ट ने कहा कि इसमें सरकार की भी भूमिका रही है। हमने चुनाव कराए, हमने मेला करने की अनुमति दी। एएसजी चेतन शर्मा ने कहा कि अभी भी ये चीजें हो रही हैं, हम इस पर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं। तब जस्टिस पल्ली ने कहा कि इस लहर में कई नौजवान लोग गए हैं। इस लहर के खत्म होने के बाद पता नहीं हम किन-किन लोगों से दोबारा मिल पाएंगे। इस मेहरा ने कहा कि छोटे बच्चों का पूरा सहारा खत्म हो जा रहा है। 24 से 38 घंटे में पूरा परिवार बर्बाद हो जा रहा है। 

100 टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ा: सिसोदिया

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि भारत बायोटेक ने दिल्ली सरकार को सूचित किया है कि वह राष्ट्रीय राजधानी को कोवैक्सीन की “अतिरिक्त” खुराकें नहीं उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोवैक्सीन का भंडार समाप्त हो गया है और नतीजतन 17 स्कूलों में बनाए गए करीब 100 टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ा है। सिसोदिया ने कहा, “कोवैक्सीन निर्माता ने एक पत्र में कहा कि वह अनुपलब्धता के चलते दिल्ली सरकार को संबंधित सरकारी अधिकारी के निर्देश के तहत खुराकें उपलब्ध नहीं करा सकता है। इसका मतलब केंद्र सरकार टीके की आपूर्ति को नियंत्रित कर रही है।” उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र को टीकों का निर्यात रोकना चाहिए और व्यापक पैमाने पर उत्पादन के लिए देश में दो टीका उत्पादकों के टीका फॉर्मूले को अन्य कंपनियों के साथ साझा करना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध टीकों को भारत में उपयोग के लिए उपलब्ध कराने तथा तीन महीने के भीतर हर किसी को टीका लगाने का राज्यों को निर्देश देने का भी आग्रह किया।

गाजियाबाद: धारा-144 की अवधि 31 मई तक बढ़ाईं

अश्वनी उपाध्याय                

गाजियाबाद। जिले में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण कारण रखते हुए धारा 144 की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट कृष्ण करुणेश ने आदेश जारी कर धारा 144 की अवधि को तीन हफ्ते के लिए बढ़ाया है। पिछले आदेश के मुताबिक ज़िले में 10 मई तक धारा 144 लागू की गई थी। जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक जिले में सामाजिक, शैक्षिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक राजनीतिक कार्यक्रमों और अन्य सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन करने की अनुमति नहीं होगी। अंतिम संस्कार या शव यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही 20 लोगों से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी। प्रशासन द्वारा शादी समारोह में 50 व्यक्तियों से अधिक के शामिल होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

सलमान बना सकते हैं ‘मोस्ट वांटेड भाई’ का सीक्वल

कविता गर्ग                    

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि यदि उनकी फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ लोगों को पसंद आती है तो वह इस फिल्म का सीक्वल बना सकते हैं। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनीं सलमान ख़ान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ 13 मई को प्रदर्शित होने जा रही है। सलमान इन दिनों ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि यदि दर्शकों को ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ पसंद आती है तो वह इसका सीक्वल जरूर बनायेंगे। सलमान खान ने कहा कि ‘राधे’ वांटेड का सीक्वल नहीं हैं। इस फिल्म में केवल किरदार का नाम ‘राधे’ है और वह केरल का है और एक पुलिस वाला है। फिल्म में कमिटमेंट वाला डायलॉग जरूर है लेकिन वो भी अलग अंदाज में है। फिल्म ‘वांटेड में मेरे पुलिस वाले होने और विनोद खन्ना के मेरे पिता होने का सस्पेंस था। ‘राधे’ वांटेड नहीं है। राधे में कोई सस्पेंस नहीं है। यह मनोरंजन, अच्छा म्यूजिक, शानदार एक्शन और बहुत अच्छे प्लॉट के साथ बनाई गई है। गौरतलब है कि ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में सलमान खान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है।

कोरोना टीके की पहुंच से महामारी पर विजय होगी

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि देश के हर घर तक कोरोना टीके की पहुंच बनाने से ही महामारी पर विजय हासिल की जा सकती है। लेकिन मोदी सरकार ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया और यही वजह है कि देश मे निर्मित जिस टीके की कमी की हम आज किल्लत झेल रहे है। उसके लिए विदेशों से पहले ही ऑर्डर मिल रहे थे और हमारी सरकार सोती रही। प्रियंका वाड्रा ने कहा, “ भारत सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश है।
भाजपा सरकार ने 12 अप्रैल को टीका उत्सव मना दिया, लेकिन वैक्सीन की कोई व्यवस्था नहीं की और इन 30 दिनों में हमारे टीकाकरण में 82 प्रतिशत की गिरावट आई।” उन्होंने आगे कहा, “ मोदी जी वैक्सीन फैक्ट्रियों में गए, फोटो भी खिंचाई मगर उनकी सरकार ने वैक्सीन का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में क्यों किया। अमेरिका और अन्य देशों ने हिंदुस्तानी वैक्सीन कंपनियों को बहुत पहले ऑर्डर दे रखा था।

विश्व: कोरोना से 33.17 लाख लोगों की मौंत हुईं

वाशिंगटन डीसी। विश्वभर में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच इसके संक्रमितों की संख्या 15.93 करोड़ से अधिक हो गई और करीब 33.17 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 93 लाख 38 हजार 940 हो गयी है, जबकि 33 लाख 17 हजार 685 लोगों की मौत हो चुकी है।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तरा थोड़ी धीमी पड़ी है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 27 लाख 78 हजार 374 हो गयी है जबकि करीब 5.83 लाख से ज्यादा मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

कोरोना संकट के समय आगे आये अभिनेता अनुपम

कविता गर्ग                    
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर कोरोना महामारी संकट के समय आगे आये हैं और उन्होंने कोरोना के मरीजों की फ्री में सेवा करने का जिम्मा उठाया है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर देशभर में कहर बरपा रही है। बॉलीवुड के कई स्टार्स जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी हाथ बढ़ा रहे हैं। अनुपम खेर भी लोगों की मदद के लिये आगे आये हैं। अनुपम ने कोरोना के मरीजों की फ्री में सेवा करने का जिम्मा उठाया है।
अनुपम खेर इलाज से संबंधित सामग्रियों को अस्पतालों तक फ्री में पहुंचवा रहे हैं। इसमें ‘अनुपम खेर फाउंडेशन’ के अलावा दो और फाउंडेशन मदद कर रहे हैं। अनुपम खेर फाउंडेशन ने इस काम को अमेरिका के ‘ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन’ और देश में स्थित ‘भारत फोर्ज’ के साथ मिलकर शुरू किया है। वह अस्पतालों और एम्बुलेंस को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, वेंटिलेटर्स, बैगपैक ऑक्सीजन मशीन, ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर्स और लाइफ सेविंग चीजों को फ्री डिलिवरी कर रहे हैं।

मैच: वाटलिंग ने प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाईं

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बी जे वाटलिंग ने घोषणा की है, कि वह अगले महीने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। दक्षिण अफ्रीका में जन्में वाटलिंग ने अगले सत्र के लिये न्यूजीलैंड के 20 अनुबंधित खिलाड़ियों की शुक्रवार को जारी होने वाली सूची से पहले यह घोषणा की है।
पैंतीस वर्षीय वाटलिंग ने न्यूजीलैंड के हाल में टेस्ट मैचों में अच्छे प्रदर्शन में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने 2009 में सलामी बल्लेबाज और कामचलाऊ विकेटकीपर के रूप में करियर की शुरुआत की लेकिन 2013 में जब ब्रैंडन मैकुलम ने टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग करनी छोड़ दी तो वाटलिंग न्यूजीलैंड के पहली पसंद के विकेटकीपर बन गये।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या-2,33,40,938 हुईं

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई। जबकि संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मामले कम होकर 37,04,099 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.87 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर सुधरकर 83.04 प्रतिशत हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,93,82,642 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले पिछले साल 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ की संख्या पार कर गए थे। भारत में महामारी के मामले चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे लीटर तक की वृद्धि की

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमत में आज 25 पैसे और डीजल में 27 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि की गई। दिल्ली और कोलकाता में पहली बार पेट्रोल का मूल्य 92 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। मुंबई में डीजल भी 90 रुपये प्रति​ लीटर के करीब पहुंच गया। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम 25-25 पैसे बढ़कर क्रमश: 92.05 रुपये और 82.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल पहली बार 92 रुपये के पार निकला है। गत 04 मई से अब तक दिल्ली में पेट्रोल 1.65 रुपये और डीजल 1.88 रुपये महंगा हो चुका है। इन नौ दिनों में सात दिन दाम बढ़े हैं जबकि दो दिन स्थि​र रहे हैं। पेट्रोल की कीमत मुंबई और कोलकाता में 24-24 पैसे तथा चेन्नई में 22 पैसे बढ़ी। एक लीटर पेट्रोल मुंबई में 98.36 रुपये, चेन्नई में 93.84 रुपये और कोलकाता में 92.16 रुपये का हो गया।डीजल की कीमत मुंबई में 27 पैसे बढ़कर 89.75 रुपये, चेन्नई में 24 पैसे बढ़कर 87.49 रुपये और कोलकाता में 25 पैसे बढ़कर 85.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

कोलंबिया: विरोधी प्रदर्शन में 42 लोगों की मौंत हुईं

बोगोटा। कोलंबिया के मानवाधिकार लोकपाल ने बताया कि देश में दो सप्ताह पहले शुरू हुए सरकार विरोधी प्रदर्शन में अभी तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी एजेंसी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान 168 लोगों के लापता होने की खबर भी है। प्रदर्शनों के बुधवार को भी जारी रहने का अनुमान है। मानवाधिकार लोकपाल ने पांच मई को बताया था कि प्रदर्शन में 24 लोगों की मौत हुई है और 89 लोग लापता हैं।
लोकपाल द्वारा जारी किए गए नए आंकड़े ‘टेम्ब्लोर्स’ के आंकड़ों से मेल खाते हैं।‘ टेम्ब्लोर्स’ एक गैर-सरकारी समूह है, जो पुलिस द्वारा की जाने वाली हिंसा पर नज़र रखता है। ‘टेम्ब्लोर्स’ ने मंगलवार को बताया था कि प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया हिंसा में 40 लोगों की मौत हुई है और वहीं दंगे रोकने की कोशिश कर रहे एक पुलिसकर्मी की भी हत्या कर दी गई।

ट्विटर ने भारत को 1.5 करोड़ डॉलर डोनेट किया

अकांशु उपाध्याय                      .
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए भारत को 1.5 करोड़ डॉलर डोनेट किया है। इस समय भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है।  दुनिया के कई देश भारत की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं.ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डोर्सी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि यह राशि तीन गैर-सरकारी संगठनों - केयर, एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को दान की गई है। केयर को 1 करोड़ डॉलर, जबकि एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को 25-25 लाख डॉलर दिए गए हैं। सेन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा, सेवा इंटरनेशनल एक हिंदू, आस्था आधारित, गैर-लाभकारी सेवा संगठन है। यह दान राशि कोविड मरीजों के इलाज के लिए दी जा रही है। इसका उपयोग वेंटिलेटर्स, बेड्स और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों को खरीदने में किया जाएगा। बयान में यह भी कहा गया कि ये उपकरण सरकारी अस्पतालों, कोविड -19 देखभाल केंद्रों और अन्य अस्पतालों में वितरित किए जाएंगे। संदीप खडकेकर ने डोर्सी को दिया धन्यवादसेवा इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष संदीप खडकेकर ने ट्विटर के सीईओ डोर्सी को धन्यवाद देते हुए कहा, यह सेवा का काम है और मुझे खुशी है कि आपने आगे आकर हमारी मदद की। हम आपकी उम्मीदों पर खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और कोरोना संक्रमित मरीजों की अच्छी तरह देखभाल करेंगे। उन्होंने आगे कहा, इस समय हम सबको एकजुट होकर कोरोना से लड़ने की जरूरत है। यदि हम ऐसा करते हैं तो जल्द ही इस वायरस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण    
1. अंक-270 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, मई 13, 2021
3. शक-1984, बैसाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि- दूज, विक्रमी सवंत-2078। 
सहरी 03:59, इफ्तार 07:12। 30 रमजान, हिजरी 1442।
4. सूर्योदय प्रातः 06:04, सूर्यास्त 07:05।
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया  संदीप मिश्र  गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन अनुष्ठ...