वायु प्रदूषण के खिलाफ सरकार का प्लान, इस पर बनाए एप को डाउनलोड करने की अपील की।
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। मोदी सरकार के केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रदूषण आज के वक्त की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रदूषण से निपटने के लिए अपने मोबाइल फोन में श्री एप डाउन लोड करें। इससे उन्हें विभिन्न शहरों में प्रदूषण की स्थिति का सही अपडेट मिलता रहेगा। जावड़ेकर ने कहा कि देश में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल तक पहुंच गया है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉलिसी लॉन्च की है। वर्तमान में देश में 2 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल दौड़ रहे हैं। आने वाले वक्त में ये वाहन और लोकप्रिय होंगे। कल लोगों के साथ फेसबुक लाइव कार्यक्रम करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि देश में वायु प्रदूषण के पीछे प्रमुख कारक यातायात, उद्योग, अपशिष्ट, धूल, पराली, भूगोल एवं मौसमी दशाएं हैं। मंत्री ने कहा कि प्रदूषण की समस्या एक दिन में हल नहीं की जा सकती है। प्रत्येक कारक से निपटने के लिए लगातार प्रयास की जरूरत है। जावड़ेकर ने कहा कि वे खुद ई-वाहन का इस्तेमाल करते हैं। उनके पास ई-स्कूटी है। और इसे अपने घर पर चार्ज करते हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार बीएस छह ईंधन लेकर आई, जिसने वाहनों के उत्सर्जन को 60 फीसदी तक कम कर दिया। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए मेट्रो और ई- बसों को लाया गया है।