दरअसल, ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बता दिया। ट्विटर की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोगों ने इसे आड़े हाथों लिया। ट्विटर इंडिया ने लाइव लोकेशन यानि जियो टैग में जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा दिखा दिया। जिस पर यूजर्स का ध्यान जाते ही बवाल मच गया। बवाल के बाद इस मामले पर ट्विटर ने कहा कि तकनीकी खामियों के चलते ये गलती हुई है। हम मामले की संवेदनशीलता को समझते हैं और भारत के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। जियोटैग लोकेशन की खामी को हमारी टीम ने तुरंत दूर कर दिया है। इस गलती के लिए ट्विटर ने माफी नहीं मांगी है। अब यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ट्विटर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।