बुधवार, 18 दिसंबर 2019

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में धारा 144

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) एनसीआर के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विरोध-प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है! जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आसपास हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद मंगलवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर-जफराबाद में लोग सड़क पर उतर आए! इलाके में जमकर पत्थरबाजी की गई! इसमें आमलों के साथ कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है! अब हालात को नियंत्रित करने के लिए उत्तर-पूर्वी जिले में धारा 144 लगा दिया गया है, ताकि एक साथ ज्यादा लोग इक_ा न हो सकें!


सीलमपुर में मंगलवार को हिंसा भड़कने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की है! किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों ने बुधवार सुबह को हिंसा प्रभावित सीलमपुर इलाके में गश्त की! इस इलाके में भी मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन हुआ था जो कुछ ही देर में हिंसक हो गया था! ऐसे में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है!


भाजपा प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने भाजी लाठी

दुर्ग! खबर है की बीजेपी के रोड शो में विवाद विवाद हुआ , भाजपा प्रत्याशियों के लिए राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय रोड शो कर रहीं थी इसी बीच दो गुटों में झूमाझटकी हो गई। यह विवाद निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुआ, जिसके बाद यहां पुलिस को लाठी भी चलानी पड़ी।


बताया जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी अरुण सिंह और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई है। भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी की रैली आमने सामने आने पर विवाद हुआ। दुर्ग के वार्ड नंबर 21 से अरुण सिंह निर्दलीय प्रत्याशी हैं!


विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के डंडे से भी कई लोग चोटिल हो गए हैं। फिलहाल वार्ड 21 में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ दो दिन ही शेष हैं ऐसे में सभी दल प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं।


एक महिला का आरोप,35 ने किया रेप

लखनऊ! उत्तर प्रदेश के बरेली की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उनके साथ 35 लोगों ने रेप किया! महिला ने बरेली के एसपी (क्राइम) के पास शिकायत की कि पहले 5 लोगों ने उनके साथ रेप किया और आपत्तिजनक वीडियो बना लिए! इसके बाद आरोपियों ने अन्य लोगों को रेप के लिए भेजा! रेप की घटनाएं करीब एक साल तक चलती रही! 


बरेली के एसपी (क्राइम) रमेश कुमार भारतीय ने कैंट थाना को मामले की जांच के आदेश दिए हैं! पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके दफ्तर आकर एक महिला ने गंभीर अपराध की शिकायत की है! महिला अपने पति और बच्चों के साथ शिकायत देने के लिए आई थींं!


महिला के पति मजदूरी करते हैं! महिला का कहना है कि कुछ दबंगों से सबसे पहले उनका रेप किया! वे लोग पानी पीने के बहाने से घर में घुसे थे! महिला ने कहा कि रेप की घटनाओं के दौरान कई बार वह बेहोश हो जाती थीं! वह चिल्ला न पाए, इसलिए उनके मुंह पर कपड़े बांध दिए जाते थे! इस दौरान कई बार उन्हें शराब भी पिलाई गई!


महिला ने कुछ आरोपियों के नाम बताए हैं, जबकि अन्य लोगों को चेहरा देखकर पहचान लेने की बात कही है!आरोपियों ने महिला को धमकी दी थी कि वह अगर किसी को घटना के बारे में बताई तो पति और बच्चों को मार देंगे! आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे! अब महिला का परिवार डर से गांव से पलायन कर गया है!


गाजियाबाद डीएम योजनाओं के प्रति समर्थित

मुख्यमंत्री सर्वहित कृषक दुर्घटना बीमा योजना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर


जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के सभागार में शिविर किया गया आयोजित, निरस्त किए गए प्रकरणों पर किया गया पुनर्विचार


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में 11 निरस्त किए गए प्रकरणों पर पुनर्विचार को भेजने की कार्यवाही


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! मुख्यमंत्री सर्वहित कृषक दुर्घटना बीमा योजना का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा गंभीरता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 88 प्रकरण ओरिएंटल बैंक के द्वारा निरस्त किए जाने की जांच करने के उद्देश्य से डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैंप आयोजित किया गया, जिसमें संबंधित प्रकरणों के परिवारों को भी आमंत्रित किया गया था। इस योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के 88 प्रकरण जो निरस्त किए गए थे उनके संबंध में अधिकारियों के द्वारा गहनता के साथ जांच पड़ताल की गई, जिसमें पाया गया कि निरस्त किए गए 88 प्रकरण में 11 दावों में पुनर्विचार करते हुए इस योजना का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा सकता है जिसके अंतर्गत मोदीनगर के 8 प्रकरण, लोनी का एक एवं सदर तहसील के 2 प्रकरण अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पुनर्विचार करने के उद्देश्य ओरिएंटल बैंक को भेजने की सिफारिश की गई है ताकि इन लोगों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त हो सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।


तीनों भारतीय सेना अध्यक्ष एक ही बैच के

नई दिल्ली। थलसेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे नए सेनाध्यक्ष होंगे। ये संयोग है कि नरवणे, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह तीनों ने एनडीए ( NDA) का 56 वां कोर्स एक साथ किया था। भारतीय सेना के इतिहास में ये दूसरी मर्तबा है जब तीनों सेनाओं के प्रमुख एनडीए के एक ही बैच के कैडेट होंगे । इससे पहले 1991 में ऐसा हुआ था। उस वक्त के तत्कालीन सेना प्रमुख सुनीत फ्रांसिस रोडरिग्ज, नौसेना प्रमुख एडमिरल लक्ष्मी नारायण रामदास और एयर चीफ मार्शल निर्मल चंद्र सूरी तीनों एनडीए के पहले कोर्स में साथ रहे थे।


एक और खास बात यह है कि तीनों के पिता वायुसेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 31 दिसंबर को सेना प्रमुख का पद संभालने जा रहे नरवणे के पिता मुकुंद नरवणे वायुसेना की लॉजिस्टिक ब्रांच के रिटायर्ड अधिकारी हैं। वहीं, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह के पिता गुरमजीत सिंह विंग कमांडर रह चुके हैं। जबकि, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के पिता सूरजपाल सिंह भदौरिया भी वायुसेना में मास्टर वारंट अधिकारी थे।


इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

खड़ीबा! मध्यप्रदेश शहडोल में आज सुबह रीवा लोकायुक्त पुलिस ने बिजली विभाग में पदस्थ एक जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार तिवारी को 15 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसने 1 करोड़ 80 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।


क्या है पूरा मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार,रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि बिजली विभाग में पदस्थ जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार तिवारी को सीधी के एक ठेकेदार से 10 लाख रुपए की नगदी और 5 लाख रुपए के चेक कुल 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी की सीधी में पदस्थापना के दौरान वर्ष 2009 में ठेकेदार भानू प्रकाश कचेर ने ट्रांसफार्मर स्थापित करवाने विद्युत लाइन के विस्तार का कार्य किया था। इस दौरान ठेकेदार द्वारा 37 करोड़ रुपए के कार्य किए गए थे। इनमें कुछ का भुगतान हो गया था तथा कुछ बिलों के भुगतान बाकी थे। इसके एवज में आरोपी इंजीनियर ने छह प्रतिशत कमीशन के रुप में 1 करोड़ 80लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद सौदा 15 लाख रुपए में तय हुआ, लेकिन ठेकेदार भानू द्वारा इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा से कर दी गई। मामले की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को सुबह सुनियोजित तरीके से आरोपी इंजीनियर को रिश्वत के रुप से 10 लाख रुपए की नगदी और पांच लाख रुपए के चेक लेते पकड़ लिया।


कैराना में हिंसक घटनाओं को लेकर अलर्ट

शमशाद चौधरी


कैराना! हिंसक घटनाओं को लेकर कैराना में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। एसडीएम व सीओ ने ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की गतिविधियां परखी। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। बुधवार शाम एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा व सीओ प्रदीप सिंह मुख्य चौक बाजार में स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर पहुंचे, जहां पर उनके द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कई राज्यों में सामने आई हिसंक घटनाओं को लेकर ड्रोन कैमरा उड़वाया गया, जिसके जरिए क्षेत्र की गतिविधियां परखी गई। साथ ही, दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने पुलिस को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निदे्रश दिए। बता दें, शामली जिले में कैराना की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एक दिन पूर्व यहां डीएम व एसपी मॉक ड्रिल भी कर चुके हैं। उधर, एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा है। ड्रोन से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।


साइरस को फिर मनाया टाटा का चेयरमैन

नई दिल्ली! राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय प्राधिकरण (एनसीएलएटी) ने साइरस मिस्त्री को टाटा संस का एक बार फिर से चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही एनसीएएलटी ने एन चंद्रशेखरन की चेयरमैन पद पर नियुक्ति को अवैध माना है। एनसीएलएटी ने कहा कि साइरस की नियुक्ति आदेश की तारीख से चार हफ्ते के भीतर हो जाएगी।चंद्रशेखरन फरवरी 2017 में टाटा संस के चेयरमैन बने थे। एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ अपील के लिए टाटा सन्स ने 4 हफ्ते का वक्त मांगा। एनसीएलएटी ने इसकी मंजूरी दे दी।


इससे पहले मिस्त्री ने अपनी बर्खास्तगी को एनसीएलटी में चुनौती दी थी, जहां उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। एनसीएलटी की मुंबई पीठ के नौ जुलाई के आदेश के विरुद्ध अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष एक याचिका दाखिल की गई।नौ जुलाई को एनसीएलटी मुंबई ने बर्खास्तगी के विरुद्ध मिस्त्री की याचिका को खारिज करने के साथ ही रतन टाटा और कंपनी के बोर्ड के विरुद्ध खुल्लम खुल्ला दुर्व्यवहार के आरोप को भी खारिज कर दिया था। कंपनी कानून 2013 के मुताबिक एनसीएलटी के आश को एनसीएलएटी में चुनौती दी जा सकती है।


दक्षिण कोरिया की यात्रा पर राहुल गांधी

नई दिल्ली! कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री ली नायक योन से मुलाकात की और उनके साथ विविध विषयों पर चर्चा की। वायनाड सांसद की दक्षिण कोरिया यात्रा भारत में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच हुई है।


गांधी ने ट्वीट किया कि आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में मैं आज कोरिया गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम ली याक-योन एवं अन्य अधिकारियों से मिला। उन्होंने कहा कि हमने अपने अपने देशों की वर्तमान राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की।


उन्होंने दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की। उसमें कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा भी नजर आ रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि गांधी दक्षिण कोरिया के निमंत्रण पर वहां की राजकीय यात्रा पर गए हैं और वह कुछ दिनों में लौटेंगे।


पनामा जेल में गोलाबारी से 12 की मौत

पनामा सिटी। पनामा की एक जेल में गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पनामा प्रशासन ने यह जानकारी दी। यह गोलीबारी जेल के एक ब्लॉक में हुई जहां एक ही गिरोह के सदस्यों को रखा गया था। ऐसा लग रहा है कि पनामा सिटी के ला जोयिता जेल में हथियार तस्करी करके लाए गए थे।


घटनास्थल से 5 पिस्तौल और तीन राइफल बरामद हुए हैं। नैशनल पुलिस के सहायक निदेशक अलेक्स मुनोज ने बताया कि तस्करी की यह समस्या लंबे समय से चल रही है और कई तरीके हैं जिससे हथियार यहां तक पहुंच जाते हैं। गृह विभाग ने बताया कि इस गोलीबारी में कोई गार्ड या जेल कर्मचारी घायल नहीं हुआ है और न ही कोई जेल से फरार हुआ है।


एसडीएम की कार में आग लगाकर की मांग

बालोद! राजस्व विभाग के अफसरों ने गत दिनों एसडीएम गुंडरदेही की कार को आग लगाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक एम. एल. कोटवानी को ज्ञापन सौंपा। 


ज्ञात हो कि उल्लेखनीय है कि गत दिनों असामाजिक तत्वों ने एसडीएम गुंडरदेही प्रियंका वर्मा की गाड़ी को उनके ही बंगले में जला दिया। उस वक्त प्रियंका वर्मा अपने बंगले में मौजूद नहीं थी। अधिकारियों में चर्चा हैं कि एसडीएम के घर में मौजूद ना होने के कारण उन लोगों ने अपनी भड़ास उनकी कार में आग लगाकर निकाल दी।  जिस पर अपर कलेक्टर से लेकर एसडीएम ने जिला पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी को लिखित ज्ञापन सौंपकर तत्काल आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। 


ज्ञापन सौंपने वाले अधिकारियों में अपर कलेक्टर ए.के. वाजपेयी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेमलता चंदेल, एसडीएम गुंडरदेही डॉ. प्रियंका वर्मा, एसडीएम डौंडीलोहारा आर.एस. ठाकुर, एसडीएम बालोद सिल्ली थामस, डिप्टी कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, अभिषेक दीवान,  हितेश्वरी बाघे, तहसीलदार रश्मि वर्मा, प्रतिमा ठाकरे, आर.आर. दुबे आदि शामिल थे।


भारत वेस्टइंडीज को दिया रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली! भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 387 रन बनाए।


वेस्टइंडीज को जीत के लिए 388 रनों का टारगेट दिया। भारत के लिए 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 159 रनों की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 102 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली।


भारत की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बीच 227 रनों की साझेदारी हुई थी। लोकेश राहुल 102 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चेज के हाथों कैच आउट हुए। विराट कोहली दो साल बाद शून्य पर आउट हुए।


कीरोन पोलार्ड की गेंद पर रोस्टन चेज ने उनका कैच लिया। रोहित शर्मा 159 रन बनाकर आउट हुए। शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर शाई होप ने उनका कैच लिया। ऋषभ पंत 39 और श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर आउट हुए।


रोहित शर्मा का 28वां वनडे शतक
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 28वां शतक जड़ दिया। रोहित ने अपना शतक 107 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 11 चौके लगाए। रोहित इस साल 1300+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।


विशाखापत्तनम में शतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा के अब वनडे में 28 शतक हो गए हैं।
WP-GROUP


सनथ जयसूर्या ने भी अपने वनडे करियर में 28 शतक लगाए थे। वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में सनथ जयसूर्या के साथ अब संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। रोहित शर्मा 138 गेंदों में 159 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।


केएल राहुल का तीसरा वनडे शतक
केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है। राहुल ने अपना शतक 102 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके लगाए।


वेस्टइंडीज ने भारत को दी पहले बल्लेबाजी वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं।


मेहमान टीम ने सुनील एम्ब्रिश की जगह इविन लुइस को और हेडन वॉल्श की जगह खैरी पिएरे को अंतिम एकादश में मौका दिया है। भारत ने एक बदलाव करते हुए शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया है।


शराब की दुकान समय से खुले समय पर बंद

गौतमबुद्ध नगर! शासन के मंशानुरूप आबकारी दुकानों का  निर्धारित समय से खुलना व बन्द रखना सुनिश्चित करने के लिये जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार विगत दिवस रात्रि मे जनपद के आबकारी विभाग की टीमों द्वारा जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मे  नोएडा के सेक्टर 12,  सेक्टर 22,  सेक्टर 27, सेक्टर 18, सेक्टर 40,  सेक्टर 51, मोरना के क्षेत्रों मे दुकानों की बन्द होने के  निर्धारित समय रात्रि 10.00 के बाद  खुली न होने व आस पास से बिक्री  न होने के सम्बंध मे चेकिंग अभियान चलाया गया। चलाए गए अभियान के दौरान कहीं पर भी निर्धारित अवधि के उपरांत दुकानें खुली हुई नहीं पाई गई और ना ही अवैध रूप से शराब की बिक्री होना संज्ञान में आया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य के लिए आगे भी औचक रूप से दुकानों का निरीक्षण करने के लिए अभियान संचालित किया जाएगा। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


नवेध शक्तियों से कथा का हुआ समापन

श्रीमद्भागवत कथा का द्वितीय दिवस
 तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम के द्वारा आयोजित सप्ताह भागवत कथा व ज्ञान महायज्ञ का द्वितीय दिवश में नवधा भक्ति की कथा में कथा श्रवण प्रथम सोपान है परम भक्त प्रहलाद जी का आध्यातमिक वर्णन हुवा, गोकर्ण, धुंधकारी की मार्मिक प्रसंग जो कि गोकर्ण जी महाराज पर सन्तो की कृपा हुई और परम भागवत कहलाये - प्रभु को अपना बनाने से अच्छा है हम खुद प्रभुके बन जाये। जब हम प्रभु के हो जाएंगे तब स्वयं प्रभु हमारे अवगुणों को नष्ट करेंगे। जय श्री राधे कृष्ण
कथा व्यास -परमपूज्य श्री श्रावनानंद जी महाराज
यज्ञाचार्य -  परमपूज्य श्री धीरेंद्र त्रिपाठी जी महाराज
माल्यार्पण कार्यक्रम
1.श्री प्रकाश सिंह जी जिला महासचिव कोंग्रेस कमेटी सोनभद्र
2. ई शार्दूल विक्रम सिंह जी
वर्गवा सिंगरौली मध्यप्रदेश
3. श्री लालता प्रजापति जी
पेढ
4. बाल गोविंद त्रिपाठी जी
जुड़वारिया
5. सूर्यमणि त्रिपाठी जी
सतौहा
6. श्री रामेस्वर पाल जी
पूर्व ग्रामप्रधान पेढ
7. श्री अमरबहादुर सिंह जी ग्राम पेढ
श्री अमरबहादुर जी ने आश्रम निर्माण हेतु स्थान उपलब्ध कराया है ग्राम पेढ में।
कार्यक्रम का संचालन श्री विजय शंकर शुक्ला जी ने किया


विरोध पर डॉक्टर को उतारा मौत के घाट

अतुल त्यागी ज़िला प्रभारी


हापुड़! बेखौफ हुए बदमाश बदमाशों ने घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम डॉक्टर के घर में घुसकर डॉक्टर के बांधे हाथ पैर और मुंह में घुसा कपड़ा, लूट का विरोध करने पर डॉक्टर को उतारा मौत के घाट 70 वर्षीय ताराचंद की मौत।


आपको बता दें मामला देर रात का है डॉक्टर के घर में घुसे तीन बदमाश तीनों बदमाशों ने डॉक्टर के बांधे हाथ पैर और मुंह में ठूंस दिया कपड़ा लूट की घटना को दिया अंजाम डॉक्टर द्वारा विरोध करने पर डॉक्टर ताराचंद 70 वर्षीय को उतारा बेखौफ बदमाशों ने मौत के घाट।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस एसपी संजीव सुमन एडिशनल एसपी सीओ सहित पुलिस के आला अधिकारी आस-पड़ोस के लोगों की सहायता से पुलिस ने तीनों हत्या आरोपियों को पकड़ा सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर जांच पड़ताल में जुटे।हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित आदर्श मेडिकल वाले ताराचंद जी तुलाराम की धर्मशाला के बराबर में सूरज गंज कॉलोनी का मामला।


विरोध में उतरे, 113 लोगों पर एफआईआर

लखनऊ! नागरिकता संशोधन कानून  के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ शासन ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है! जानकारी के अनुसार प्रदर्शनों के बाद अब तक 113 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है! जानकारी के अनुसार मऊ में 157 नामजद और 1042 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है! मऊ में 19 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से 9 पर रासुका लगाने की तैयारी है! वहीं लखनऊ में 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं! सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले भी 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं!


उधर बाराबंकी में 40 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई, हरदोई में 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है! इसी तरह से संत कबीर नगर में 15 नामजद, 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है! प्रतापगढ़ में एआईएमआईएम के 5 नेता जेल भेजे गए. वहीं आगरा में 5, मथुरा में 38, पीलीभीत में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है!


मऊ में स्कूल-कॉलेज बंद, भारी फोर्स की तैनाती
अपर पुलिस महानिदेशक आशुतोष पांडेय के अनुसार अगले आदेश तक मऊ शहर के सभी मदरसे और स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और शहरी इलाके की दुकानें भी फिलहाल बंद हैं! उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है और रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड पर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं!


गौरतलब है कि सोमवार शाम मऊ जिले में संशोधित नागरिकता कानून और जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए दक्षिण टोला थाने को आग के हवाले करने की कोशिश की थी! उपद्रवियों ने थाने के कम्‍प्‍यूटर कक्ष में जबरदस्त तोड़फोड़ की थी!


ग्वालियर में सबसे ज्यादा महिला अत्याचार

भोपाल।  महिला अत्याचार में ग्वालियर सबसे आगे है। ग्वालियर में 1 जनवरी से नवंबर 2019 तक 2366 मामले महिलाओं पर अत्याचार के दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा प्रदेश की राजधानी भोपाल से ज्यादा हैं। भोपाल में 1545 केस महिला अत्याचार के दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा गृहमंत्री बाला बच्चन ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के प्रश्न के जवाब में दिया है। इसमें चिंताजनक पहलू अभियोजन की कार्रवाई धीमी होना है। विधानसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश के बड़े शहरों में सबसे ज्यादा अपराध भोपाल में हुए हैं। भोपाल में 1 जनवरी 2019 से अब तक 4776 केस दर्ज किए गए हैं। ग्वालियर में 4583 अपराध दर्ज हुए। जबलपुर में 2022 केस और इंदौर में 4181 केस दर्ज किए गए हैं।
इंदौर में सबसे ज्यादा हत्या हुईं:-
प्रदेश के चार बड़े शहर भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर की अपेक्षा हत्या के सबसे ज्यादा केस इंदौर में दर्ज किए गए। इंदौर में 11 माह में हत्या के 69 केस दर्ज किए गए हैं। ग्वालियर में 60, भोपाल में 56 और जबलपुर में 59 हत्या के केस दर्ज किए गए हैं।
अंचल में भी ग्वालियर आगे:-
- ग्वालियर में महिलाओं पर अत्याचार के 2366 केस, हत्या 60, अपहरण 314, चोरी 1522, लूट 109, कुल 4583 केस दर्ज हुए।
- शिवुपरी में महिलाओं पर अत्याचार के 658 केस दर्ज हुए। हत्या 45, अपहरण के 139, दुष्कर्म के 99, चोरी के 248 और लूट के 24 केस, कुल 1217 केस दर्ज हुए।
- मुरैना में महिलाओं पर अत्याचार के 956 केस दर्ज हुए। हत्या 44, अपहरण के 116, दुष्कर्म के 84, चोरी के 512, लूट के 40 केस, कुल 1754 केस दर्ज हुए।
- भिंड में महिलाओं पर अत्याचार के 255 केस, हत्या 40, अपहरण 89, दुष्कर्म 88, चोरी 236, लूट 23, कुल 739 केस दर्ज हुए।
- श्योपुर में महिलाओं पर अत्याचार के 97 केस दर्ज हुए। हत्या 7, अपहरण 15, दुष्कर्म 24, चोरी 42, लूट 3, कुल 188 केस दर्ज हुए।
- दतिया में महिला अत्याचार के 511 केस, हत्या 18, अपहरण के 78, दुष्कर्म के 31, चोरी के 179, लूट के 18 केस, कुल 834 केस दर्ज हुए।
- छतरपुर में महिला अत्याचार के 896 केस, हत्या 40, अपहरण 220, दुष्कर्म 77, चोरी 302, लूट 28, कुल 1563 केस दर्ज हुए।
- टीकमगढ़ में महिला अत्याचार के 164, हत्या 17, अपहरण 116, दुष्कर्म 58, चोरी 120, लूट 3, कुल 480 केस दर्ज हुए।
- भोपाल में महिलाओं पर अत्याचार के 1545 केस, हत्या 56, अपहरण के 610, दुष्कर्म के 338, चोरी 2133, लूट 92, कुल 4776 अपराध दर्ज हुए।
- जबलपुर में महिलाओं पर अत्याचार के 498 केस, हत्या 59, अपहरण के 520, दुष्कर्म के 164, चोरी 711, लूट 69, कुल 2022 केस दर्ज हुए।
- इंदौर में महिलाओं पर अत्याचार के 1042 केस, हत्या 69, अपहरण 565, दुष्कर्म 328, चोरी 2107, लूट 69, कुल 4181 केस दर्ज हुए।


दिल्ली-बवाना एक्सप्रेस-वे की फाइल ओपन

अंबाला! हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के शहरों को सीधे देश की राजधानी से जोड़ने के लिए यमुनानगर से दिल्ली के बवाना तक एक्सप्रेस वे बनाने की फाइल एक बार फिर से निकाल ली गई है। अंबाला के सांसद और केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए हाल ही में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यानि डीपीआर तैयार करने की सिफारिश की है।


इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबंधित अधिकारियों से इस प्रोजेक्ट की डिटेल मांगी है। करीब आठ हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से यमुनानगर की स्टील और प्लाईवुड इंडस्ट्री को पंख लगेंगे। वहीं राजधानी दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी के अलावा करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक समेत हरियाणा के अन्य हिस्सों में जाना आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने से यमुनानगर से सटे हिमाचल, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के शहरों की भी दिल्ली से दूरी कम हो जाएगी।


टिकट वितरण में कुछ कमी रही: हुड्डा

 राणा ओबरॉय


चंडीगढ़! विधानसभा चुनाव में सत्ता पाने से चूके हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दर्द एक बार फिर सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के करीब सात से आठ जिताऊ चेहरे ऐसे थे, जिन्हें किसी कारणवश हाईकमान से टिकट नहीं मिल पाई। इन नेताओं को टिकट मिल जाती तो ये प्रत्याशी जरूर जीतते और आज प्रदेश में तस्वीर कुछ और होती।


उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में कुछ कमी रह गई। हुड्डा ने कहा कि संगठन का फैसला लेने में भी हाईकमान ने थोड़ी देर कर दी। संगठन पर फैसला भी जल्द हो जाता, तो भी चुनाव में प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन और बेहतर होता। खैर, उम्मीद है मार्च तक प्रदेश में ब्लाक और जिला स्तर पर संगठन के पुनर्गठन का पूरा हो जाएगा। जिसके बाद पार्टी को और मजबूती मिलेगी।


374 मामलों में 51 मामलों का निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस : हाटा में मंडलायुक्त और कप्तानगंज में डीएम व एसपी ने सुनी समस्याएं


पंजीकृत कुल 374 मामलों में से 51 मामले हुए निस्तारित


रिपोर्टर – विकाश सिंह पटेल


कुशीनगर-पडरौना। जिले के सभी तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। पंजीकृत कुल 374 मामलों में से 51 का ही निस्तारण हो सका। मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने हाटा और डीएम व एसपी ने कप्तानगंज तहसील सभागार में फरियादियों की शिकायतें सुनी और अधिकारियों को मामलों के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया।


हाटा प्रतिनिधि के अनुसार, मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने हड़ताल कर रहे लेखपालों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शीघ्र कार्य पर नहीं लौटते हैं तो एसडीएम उनके खिलाफ एस्मा समेत अन्य कार्रवाई करें। मंडलायुक्त से सुकरौली निवासी पुरन प्रसाद ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी प्राप्त नहीं होने की शिकायत की। इस पर उन्होंने ने एडीओ एजी से शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया। यहां कुल 69 मामले आए, इसमें से पांच मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। एसडीएम प्रमोद कुमार त्रिपाठी, कोतवाल संजय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार योगेंद्र पांडेय, ईओ नगर पालिका अजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
कप्तानगंज प्रतिनिधि के अनुसार, तहसील सभागार में डीएम और एसपी की मौजूदगी में 85 मामले आए। इसमें से राजस्व के 17 मामले निस्तारित हुए। डीएम ने कहा कि मामलों के निस्तारण में अधिकारियों को निर्धारित समय का ध्यान रखना चाहिए। निस्तारण में हुई किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। एसपी विनोद कुमार मिश्र, सीडीओ आनंद कुमार, एसडीएम अरविंद कुमार, बीएसए विमलेश कुमार, तहसीलदार अहमद फरीद खान आदि मौजूद रहे।
पडरौना तहसील सभागार में एसडीएम रामकेश यादव की मौजूदगी में कुल 39 मामले पंजीकृत आए। इसमें से राजस्व के सात मामले ही निस्तारित हो सके।
खड्डा प्रतिनिधि के अनुसार, एडीएम विंध्यवासिनी राय की मौजूदगी में कुल 48 शिकायत आईं। जिसमें से केवल पांच मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम देश दीपक सिंह, तहसीलदार एसके राय, नायब तहसील रवि यादव, प्रभारी सीओ/निरीक्षक राजाराम यादव आदि मौजूद रहे।
तमकुहीराज प्रतिनिधि के अनुसार, तहसील सभागार में एसडीएम एमआर फारुकी की मौजूदगी में 54 मामले पंजीकृत हुए। इसमें से पांच मामले निस्तारित किए गए। तहसीलदार रामप्यारे, नायब तहसीलदार विकास सिंह आदि मौजूद रहे।
कसया कार्यालय के अनुसार, सीडीओ आनंद कुमार की मौजूदगी में 86 मामले आए। इसमें राजस्व के 12 मामले निस्तारण हुआ। तहसीलदार दीपक गुप्ता, सीडीपीओ अनुपमा सिंह, श्रवण तिवारी आदि मौजूद रहे।


नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम रही 'प्रगति'

नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्रा को


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस की कक्षा-7 की प्रतिभाशाली छात्रा प्रगति वर्मा ने अन्तर-विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता आई.आई.एम., लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित 'मैनफेस्ट-वर्चस्व-2019' के अन्तर्गत सम्पन्न हुई। 
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें प्रगति ने शानदार नृत्य का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों व निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस की इस प्रतिभाशाली छात्रा की नृत्य प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए रु. 10,000/- का नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, हेड फोन एवं फास्ट्रैक वाॅच आदि विभिन्न आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।
 श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सीएमएस छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है। इसके लिए छात्रों को विद्यालय में अलग से विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सीएमएस का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।


लोनी में बेरोकटोक बन रहे हैं फर्जी डॉक्यूमेंट

लोनी में आइए बेखौफ होकर पैसे दे फर्जी डाक्यूमेंट्स बनवाई है


 सचिन विसौरिया


गाजियाबाद! भारत सरकार देश में चाहे एनआरसी लागू करें या नागरिक संशोधन बिल! किसी भी व्यक्ति को डाक्यूमेंट्स ना होने की वजह से घबराने की आवश्यकता नहीं है! क्योंकि लोनी के इंद्रपुरी क्षेत्र में श्री बालाजी नाम से फर्जी डाक्यूमेंट्स बनाने की दुकान खुल गई है! जहां 350 रूपए लेकर आधार कार्ड बनाया जा रहा है व 1000 रूपए लेकर पहचान पत्र बनाया जा रहा है! किसी भी सरकारी संस्था को धोखा देने के लिए यह दोनों डाक्यूमेंट्स काफी हैं! जिस किसी भाई के पास ना हो, वह लोनी में आकर संपर्क कर सकते हैं! वह फर्जी डाक्यूमेंट्स बनवा सकते हैं! क्योंकि लोनी ही वह नगरी है जहां सभी प्रकार के अवैध कारोबार खुले रुप से प्रशासन की मदद के बाद किए जा सकते हैं!


10 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे किसान


किसानों की जमीन हड़पने वाली डीडीए के खिलाफ 10 फरवरी को लाखों किसान करेंगे दिल्ली कूच 


 नई दिल्ली! भारतीय किसान यूनियन (अ) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक । स्पीकर हॉल कांन्स्टिटयूशन क्लब नई दिल्ली मैं बैठक सफल हुई। जिसमें यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी श्री ऋषिपाल अम्बावत जी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं किसानो की ज़मीन हड़पने वाली DDA के ख़िलाफ़ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान पूर्व सांसद वर्तमान विधायक अवतार सिंह भड़ाना व बिजनौर सांसद मलूक नागर आने वाली 10 फरवरी को दल-बल के साथ अपना समर्थन भारतीय किसान यूनियन अंबावता को दिया!


इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावत ने कहा कि आजादी के सैकड़ों वर्ष बाद भी किसान की हालत सबसे दयनीय है! अगर किसान के पूरे परिवार की मेहनत का मूल्यांकन करे, तो आज एक धहाडी मजदूर से भी बदतर हालत किसान की है! सरकारे आती रही, जाती रही! लेकिन किसानों की सुध किसी ने नही ली! हम वर्तमान सरकार को बता देना चाहते है यदि शीघ्र किसान समस्याओं का समाधान न हुवा तो दिल्ली को घेरने को मजबूर होना पड़ेगा।


प्रदेश अध्यक्ष प.सचिन शर्मा ने कहा की अजीब विडम्बना है मेहनत किसान करे ओर उसकी फसल का मूल्य सरकार तय करे! क्या सरकार ने कभी सोचा है की जेठ की भीषण गर्मी व सर्दी के पाले की कड़कड़ाती ठंड में किसान ही है जो अपनी मेहनत के बल पर देश की सवा सौ करोड़ जनता का भरण पोषण कर रहा है! वर्तमान सरकार ने किसानों की फसलों का मूल्य बढ़ाया? इसके बावजूद भी सरकार के पास किसानों के हित की कोई ठोस नीति नही है!


राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा ने कहा देश के किसान चाहे  दिल्ली के हो, पूरे प्रदेश के उनका शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसानों की लड़ाई एकजुटता से लड़ी जाएगी!गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अमित कसाना ने कहा अगर हमें किसानों के लिए 'जेल भरो आंदोलन' भी करना पड़ा तो वह भी हम करेंगे और गाजियाबाद से हजारों किसान 10 फरवरी को दिल्ली में पहुंचेंगे



इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मटरू नागर को राष्ट्रीय प्रवक्ता व महेश कसाना को प्रदेश उपाध्यक्ष और जितेंद्र कसाना उर्फ जीते को भारतीय किसान यूनियन (अ) प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया! राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी! युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक नगर, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि चौधरी, पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष जग्गी पहलवान, प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी, जिला अध्यक्ष उधम नगर, सहारनपुर मंडल अध्यक्ष इसरार त्यागी, मेरठ मंडल अध्यक्ष नरेश,  जिला अध्यक्ष शाह आलम, विजयपाल कसाना, नवीन कसाना, प्रीतम सिंह दलवीर चौहान, बलजीत मास्टर, जय सिंह, सुनील प्रजापति, राजेंद्र, राधे कृष्ण, सोनू पंडित, दादा स्वामी, भूप सिंह चौहान, लव कुश, सुरेंद्र मास्टर, संजू सरिता, चौधरी सपना बालियान, अनुराधा बंसल, रजनी शर्मा आदि राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी जिला पद अधिकारी ब्लॉक तहसील 18 राज्यों के  पद अधिकारी व किसान उपस्थित रहे!


महिलाओं को ₹5 में मिलेगा सेनेटरी पैड

 गौतम बुध नगर! नोएडा में महिलाओं को सैनेट्री पैड मात्र पांच रुपये में उपलब्ध होंगे। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने मंगलवार को बताया कि महिलाओं की समस्य़ा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए यह व्यवस्था कि गई है। महिलाओं के लिए बने पिंक टॉयलेट में यह सैनेट्री पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। अभी तक सेक्टर 39, 71, 49 एवं सिटी सेंटर जैसे क्षेत्रों समेत कुल 35 स्थानों पर यह वेंडिंग मशीन लगाई गई है। महिला पांच रुपये के सिक्के को डाल कर उसमें से पैड प्राप्त कर सकती है। रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा के सभी जगहों पर पिंक टॉयलेट बनाया जाएगा। जहां अभी नहीं बना है, वहां जनवरी 2020 तक बन जाएगा। इससे महिलाओं के बीच सैनेट्री पैड को लेकर जागरूकता भी फैलेगी और सस्ते दाम में पैड उपलब्ध होने के कारण अधिकतर महिलाओं के बीच में इसकी पहुंच भी होगी। उन्होंने कहा कि जहां से महिलाएं पैड लेंगी वहीं पर पुराने प्रयोग किए गए पैड के डिस्पोजल की भी सुविधा रहेगी। जिस से स्वास्थ्य पर भी कोई खतरा नहीं होगा ।


 


10-12 की परीक्षा 15 फरवरी से प्रारंभ

 नई दिल्ली! केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए समय सारिणी की घोषणा कर दी है। इस बार 10वीं एवं 12वीं दोनों की परीक्षा 15 फरवरी 2020 से प्रारंभ होगी। 
सीबीएसई ने मंगलवार की देर रात को 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी की। जिसके अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से प्रारंभ होगी। 10वीं बोर्ड की कुल 77 विषयों एवं 12वीं बोर्ड की कुल 116 विषयों की परीक्षाएं होंगी। इनमें कौशल आधारित समेत भाषाओं व प्रमुख विषय भी शामिल है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मार्च को खत्म होंगी, वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 30 मार्च तक चलेगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी। प्रश्र पत्र बांटने के बाद छात्राओं को प्रश्नपत्र पढऩे के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।


छह प्रकार का होता है 'सिरदर्द'

सिरदर्द बहुत की आम समस्या है। कब, कहां हमें यह परेशानी घेर ले कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन आमतौर पर हम जानते हैं कि आखिर हमारे सिर में दर्द क्यों हो रहा है? जैसे, अगर हम रात को ठीक से नहीं सो पाए, सुबह बहुत जल्दी उठ गए, कई घंटों से कुछ नहीं खाया…ये कुछ ऐसी बाते हैं, जिन्हें हम सब जानते हैं। लेकिन कुछ बातें ऐसी भी हैं, जिन पर हम लोग गौर नहीं करते हैं कि ये भी हमारे सिर में दर्द की वजह बन सकती हैं। आइए, एक नजर डालते हैं… 
कई बार कॉफी पीना
ऑफिस में काम करते हुए या दोस्तों को साथ गप्पे मारते हुए, चाय और कॉफी पीना आम बात है। लेकिन इनमें मौजूद कैफीन उस वक्त हमारे लिए सिरदर्द का कारण बन जाता है, जब हम अधिक मात्रा में चाय या कॉफी का सेवन कर लेते हैं। 
कई घंटों से पानी ना पीना 
अगर आपने लगातार कई घंटों से पानी नहीं पिया है या आप हर रोज शरीर की जरूरत के हिसाब से पानी नहीं पीते हैं तो शरीर में खुस्की हो जाती है। इस कारण भी सिरदर्द की समस्या होती है।
पेट में गैस 
कभी-कभी सिर्फ चाय-कॉफी पीते रहने से भी पेट में गैस बन जाती है तो कभी कुछ भी ना खाने के कारण पेट में गैस बनती है। इतना ही नहीं कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे हैं जो हमारी बॉडी में गैस बढ़ाने का काम करते हैं। इस गैस के कारण भी सिर में दर्द की समस्या होती है।
हॉर्मोनल चेंज 
महिलाओं में पीएमएस यानी प्रीमेन्स्ट्रुअल सिंप्टम्स और पुरुषों में आईएमएस यानी इरिटेबल मेन्स सिंड्रोम के चलते हर महीने हॉर्मोनल चेज होते हैं। यह बदलाव कई बार अलग-अलग कारणों से सिरदर्द की वजह बन जाता है।
बैठने का गलत तरीका 
अगर हम ऑफिस या कॉलेज में लंबे समय से गलत पॉश्चर में बैठे रहते हैं तो हमारा डायजेशन इफेक्ट होता है और अपच के कारण सिरदर्द की समस्या हो जाती है। या नसों में तनाव के कारण भी सिरदर्द की समस्या हो जाती है। 
गैजेट्स का बहुत अधिक उपयोग 
घंटों तक लगातार मोबाइल फोन, लैपटॉप या टीवी के साथ वक्त बिताने पर भी सिरदर्द की समस्या हो जाती है। इसलिए अगर आपके सिर में दर्द अक्सर हो जाता है तो सोचने की जरूरत है कि आप अपने साथ क्या गलत कर रहे हैं।


मोटापा दूर करता है एवाकाडो

क्या आपने कभी एवाकाडो खाया है? ये फल कई गुणों से भरपूर होता है. इसको सुपरफ़ूड कहा जाता है. इस फल में आम फलों की अपेक्षा शुगर की मात्रा भी काफी कम होती है. इसके अलावा इसमें फाइबर और मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व जोकि बॉडी के समुचित विकास के लिए बेहद जरूरी होता है पाए जाते हैं. क्या आप जानते हैं कि फल बढ़ती उम्र में भी कई समस्याओं से निजात दिलाता है. आइए जानते हैं…
अधेड़ उम्र में अक्सर लोगों का वजन बढ़ जाता है जिससे कई बीमारियां हो सकती हैं. इस उम्र में मोटापे को दूर करने के लिए एवाकाडो फल का सेवन करना चाहिए. एक हालिया शोध के अनुसार रोज एक एवाकाडो का सेवन करने से अधेड़ उम्र में वजन बढऩे या मोटापे की चपेट में आने की आशंका कम होती है. शोधकर्ताओं ने 30 साल की उम्र के 55,000 पुरुषों और महिलाओं के डाटा का विश्लेषण किया. इन प्रतिभागियों से सवाल किया गया कि वो रोज कितने एवाकाडो खाते थे. उन्होंने शोध की शुरुआत में, बीच में और अंत में वजन भी लिया गया. सामान्य वजन वाले जिन प्रतिभागियों ने रोजाना आधे फल का सेवन किया, उनमें अधेड़ उम्र के होने पर मोटापे का खतरा 15 फीसदी तक कम पाया गया. लोमा लिंडा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने जर्नल न्यूट्रिएंट्स में लिखा कि यह फल वजन बढऩे से रोकने में मदद करता है. गर्भवती महिलाओं के लिए भी ये काफी फायदेमंद होता है.


जान्हवी के हॉट अवतार की धूम

मुंबई! बॉलिवुड में सोनम कपूर को स्टाइल दीवा के नाम से जाना जाता है अब उनकी बहन जान्हवी कपूर के भी हॉट अवतार दिखाई दे रहे हैं। अपनी बहन सोनम की तरह ही वह जब भी बाहर निकलती हैं चर्चा में रहती हैं और कुछ वक्त से वह काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। 
वर्क फ्रंट पर बात करें तो जान्हवी इस वक्त गुंजन सक्सेना और रूही आफजा की शूटिंग में बिजी हैं। जब वह सेट्स पर नहीं होतीं तो जिम में दिखाई देती हैं या किसी स्टाइलिश लुक से हमारा दिल जीतती हैं।


इस मिनी फिटेड ड्रेस में जान्हवी के पर्फेक्ट टोन्ड लेग्स दिखाई दे रहे थे। यह ड्रेस फिटिंग की लगे इसके लिए जान्हवी ने इसके साथ मैचिंग बेल्ट भी पहन रखी थी।
इस ड्रेस के साथ जान्हवी ने ऑरेंज टाई अप स्टिलिटोज पहन रखे थे और पोकर स्ट्रेट बाल थे। मेकअप के नाम पर उन्होंने सॉफ्ट ब्राउन आई मेकअप किया था और काफी मस्कारा लगाया हुआ था।


सोशल मीडिया पर छाया सानिया का डांस

 मनोज सिंह ठाकुर    


मुंबई! टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की हाल ही में शादी हुई, जिसकी तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है सानिया मिर्जा का घुंघरू डांस, जो कि उन्होंने साउथ सुपरस्टार रामचरण तेजा और कोरियॉग्राफर व डायरेक्टर फराह खान के साथ किया। 
सानिया का यह डांस विडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। विडियो में राम चरण सानिया और फराह का हाथ पकड़कर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस विडियो को राम चरण की वाइफ उपासना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है
बता दें कि सानिया मिर्जा की बहन की शादी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन से 12 दिसंबर को शादी की थी। 13 दिसंबर को उनका वेडिंग रिसेप्शन हुआ जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलिवुड जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं।


कियारा पहले बच्चों को सिखाती थी

मुंबई! कियारा आडवाणी इन दिनों फिल्ममेकर्स के बीच डिमांड में हैं। फिल्म कबीर सिंह में उनकी शानदार ऐक्टिंग देखने के बाद ऐक्ट्रेस के पास ऑफर्स की भरमार हो गई है। वैसे क्या आपको पता है कि बीटाउन में एंट्री करने से पहले कियारा क्या काम किया करती थीं ?
रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा ने खुद एक इंटरव्यू में अपने पहले जॉब के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह ऐक्ट्रेस बनने से पहले अपनी मां के प्री-स्कूल में काम किया करती थीं। 
कियारा स्कूल में अन्य टीचर्स की तरह बच्चों के साथ खेलती थीं, उन्हें कविताएं और शब्द आदि सिखाती थीं साथ ही में जरूरत पडऩे पर उनके डायपर्स तक बदलती थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा को बच्चे बहुत पसंद हैं और उन्होंने जाहिर किया कि जब उनका खुद का बच्चा होगा तो वह काफी उत्साहित महसूस करेंगी।
बात करें कियारा के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगी जिसमें उनकी जोड़ी दिलजीत दोसांझ के साथ जमी है। मूवी में करीना कपूर और अक्षय कुमार भी हैं। इसके अलावा वह फिल्म लक्ष्मी बम, इंदू की जवानी, भूल भुलैया 2 के साथ ही रणबीर कपूर के साथ एक मूवी में दिखेंगी।


70 बच्चे रिहा कराए, तस्कर गिरफतार

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मानव तस्करी कर ले जाये गए 70 बच्चों को रिहा कराया गया है। आपको बता दें तस्करी करने वाले तस्कर चेन्नई, हैदराबाद और उड़ीसा के बंधक मजदूर थे। जो 70 बच्चों को कैद किए थे।


 कोंडागांव पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये ऑपरेशन पिछले 15 दिन से आरोपियों को पकड़ने के लिए चल रहा था। आखिर पुलिस को बड़ी मशक्कत के बाद सफलता मिल ही गई।


ब्लास्ट मामले में पांचों आरोपी दोषी साबित

बम ब्लास्ट मामले में एक स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया। 



जयपुर! जयपुर में साल 2008 में हुए बम ब्लास्ट मामले में एक स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया। 13 मई, 2008 को शहर के अंदर अलग-अलग जगहों पर 8 सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे, जिनमें 80 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। विशेष कोर्ट के न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने इस केस में अपना फैसला सुनाते हुए भी पांचों गुनहगारों को दोषी करार दिया। इस मामले में सभी पांचों दोषी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, उनके तीन साथियों को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
ये 5 दोषी करार
जयपुर के चांदपोल हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर हुए बम धमाकों के आरोपितों में यूपी में लखनऊ निवासी शाहबाज हुसैन, यूपी के आजमगढ़ निवासी मोहम्मद सैफ, सरवर आजमी, सैफुर्रहमान और सलमान को बुधवार को सजा सुनाई जाएगी। इस मामले के आजमगढ़ निवासी तीन आरोपित शादाब, मोहम्मद खालिद और साजिद बड़ा फिलहाल फरार हैं, दो की मौत हो चुकी है।
जख्म आज भी हरे
इस घटना के 11 साल बाद भी उन परिवारों के जख्म आज भी हरे हैं, जिन्होंने बम धमकों में अपनों को खोया। धमाकों वाले दिन दो बहनें चांदपोल हनुमानजी के मंदिर के पास एक हलवाई की दुकान से दही लेने गई हुई थीं, जब दोनों वहां पहुंचीं तो उसी वक्त धमाका हो गया। एक बहन ने तो उसी समय दम तोड़ दिया और दूसरी बहन अलीना के जिस्म में आज भी उस धमाके से निकले छर्रे मौजूद हैं। अलीना के शरीर में आज भी चार छर्रे मौजूद हैं।


सीलिंग के विरोधी ने बनाई रणनीति

गाजियाबाद! उद्योग व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ जीडीए द्वारा सीलिंग, ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं जीएसटी का विरोध किया तथा रणनीति बनाई!


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल लखनऊ की उपस्थिति में अपने व्यापार मंडल का विलय कर लिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल लखनऊ के द्वारा संदीप बंसल गाजियाबाद को जिलाध्यक्ष गाजियाबाद नियुक्त किया गया एवं संजय बिंदल को महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद नियुक्त किया गया! इस अवसर पर निम्न पदाधिकारी एवं व्यापारी रुपेश गर्ग, अनिल गर्ग, अमन सिसोदिया, दीपक गर्ग, प्रेम प्रकाश चीनी, तरुण शर्मा, कुमुद गर्ग, महेंद्र कुमार, नानक गोस्वामी, अजय खरखोदादिया, मनीष निश्चल, अरुण मित्तल, जितेंद्र गोयल,  विनोद अग्रवाल, महेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, सुशील बत्रा, राजीव सोनी, सोनू सैनी, संजीव सिंघल, कैलाश सिसोदिया, देव आनंद कश्यप, अनिल गुप्ता, नितिन मित्तल, नरेश कुमार, पम्मी आदि उपस्थित थे!


 


सरकार के विरोध में खड़े हुए विधायक

लखनऊ। विधानसभा में उस समय हालात असहज हो गए जब गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दारोगा के जरिए उनकी पिटाई करने का मामला विधानसभा अध्यक्ष के सामने उठाना चाहा । बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि दारोगा ने ना सिर्फ उनसे बदसलूकी की बल्कि उनकी पिटाई भी की , ऐसे मे विधानसभा पीठ उनकी रक्षा करें । विधानसभा अध्यक्ष ने BJP विधायक गुर्जर को अनसुना कर दिया । इसके बाद बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पक्ष में समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष के विधायक भी आ गए। विपक्षी विधायकों ने कहा कि नंदकिशोर गुर्जर की समस्या सुनी जाए । हालात को बिगड़ते देख विधानसभा अध्यक्ष ने फौरन विधानसभा की कार्रवाई स्थगित करने की बात कही।


हालात उस वक़्त एकदम बिगड़ गया जब बीजेपी के 100 विधायक नंद किशोर गुर्जर के पक्ष में खड़े हो गए ।BJP के सभी विधायक सरकार के खिलाफ ही सदन के वेल में आ गए। बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पक्ष में नारेबाजी भी हुई। हालात खराब होता देख विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्रवाई को फिर बढ़ा दिया । 



सोने के मूल्य में गिरावट की संभावना

कोलकाता! बुलियन डीलर्स और ऐनालिस्टों का कहना है अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते के 'पहले चरण' से गोल्ड की कीमतें एक महीने में 2 पर्सेंट कम हो सकती हैं। अभी गोल्ड का भाव 39,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है। इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक अगर व्यापार-वार्ता सकारात्मक बनी रहती है तो सोने का भाव 38,110 रुपये प्रति 10 ग्राम हो सकता है। आज सुबह एमसीएक्स पर 10 बजकर 28 मिनट पर सोने के फरवरी वादा सौदे का भाव 32 रुपये ऊपर 37972.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया।


मिड जनवरी तक और गिरेंगे दाम!
इंडिया बुलियन ऐंड जूलर्स असोसिएशन (IBJA) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा, 'सितंबर-अक्टूबर में गोल्ड 40,000 रुपये से नीचे आया है। अगर ट्रेड वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ती रही तो अगले महीने के मध्य तक कीमतों में और कमी आ सकती है।' IBJA के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपया 72 के मुकाबले मजबूत होकर 70.80 पर आ गया है। यह भी गोल्ड को प्रभावित करने वाला अहम फैक्टर है।


फेस्टिव सीजन के बाद बढ़ी मांग
मेहता और कोठारी दोनों का कहना है कि फेस्टिव सीजन के बाद से गोल्ड की मांग बढ़ी है। अगर आगे जाकर जनवरी मध्य तक कीमतों में और गिरावट आती है तो मांग में और इजाफा हो सकता है। कुछ समय के लिए गोल्ड की मांग कम हुई थी। हालांकि समय बीतने के साथ फेस्टिवल सीजन शुरू होने और चालू वेडिंग सीजन से मांग धीरे-धीरे बढ़ी है। उन्होंने कहा, ' अक्टूबर में 40 टन गोल्ड का आयात हुआ था जबकि नवंबर में 71 टन सोने का। इससे पता चलता है कि मांग में बढ़ोतरी हो रही है। हमें यह ट्रेंड फरवरी 2020 तक जारी रहने की उम्मीद है। अगर कीमतें 38,000-39,000 प्रति 10 ग्राम के बीच बनी रहती हैं तो हमारा अनुमान है कि गोल्ड के लिए 40-50 टन की मासिक मांग आ सकती है।'


ग्रोथ में धीरे-धीरे रिकवरी से मांग!
यस सिक्यॉरिटीज, इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज में सीनियर ऐनालिस्ट हितेश जैन ने कहा कि 1,500 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहने के बाद गोल्ड 1,350- 1,400 डॉलर की रेंज में कन्सॉलिडेट हुआ। जैन ने बताया, 'फेडरल बैंक अगले साल ब्याज दरों में और अधिक कटौती नहीं करेगा। इस स्थिति में हमें लगता है कि मार्केट पार्टिसिपेंट्स को अमेरिका में आक्रामक मॉनिटरी ईजिंग (ब्याज दरों में अधिक कमी) के अपने अनुमान को वापस लेना होगा। ग्लोबल इकनॉमिक ग्रोथ में धीरे-धीरे रिकवरी हो रही है। इससे भी सेफ-हेवन ऐसेट के लिए गोल्ड की मांग घटेगी। इसके अलावा भारत और चीन में गहनों के खपत में कमी आई है। इससे फिजिकल गोल्ड की कुल खरीद भी कमजोर बनी हुई है।'


कोर्ट ने 18 पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड

बिजनौर कोर्ट शूटआउट: 18 पुलिस कर्मी सस्पेंड, आरोपी साहिल ने कहा- इंतकाम पूरा हुआ


मनोज सिंह ठाकुर


बिजनौर! उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की सीजेएम कोर्ट में हुए सनसनीखेज शूटआउट के मामले में पुलिस पर गाज गिरी है। एसपी बिजनौर ने इस मामले में कचहरी पुलिस चौकी के इंचार्ज समेत 18 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। कचहरी चौकी पर 14 पुलिसकर्मी तैनात थे। इसी के साथ चार अन्य पुलिसकर्मी भी सस्पेंड किए गए हैं, जो ड्यूटी के दौरान आसपास ही मौजूद थे। इस बीच यह बात भी सामने आई है कि यूपी को हिला देने वाली इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी साहिल ने पुलिस से कहा कि उसके पिता का इंतकाम पूरा हो गया है।


एसपी का मानना है कि इन पुलिसवालों ने सुरक्षा में कोताही की। कचहरी जाने वालों की चेकिंग नहीं की गई। एसपी के मुताबिक सीजेएम कोर्ट में शाहनवाज की पेशी का चर्चित मामला होने के बावजूद पुलिस की सतर्कता कम दिखी। इसलिए कचहरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित पुलिस वालों में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।


पुलिस से कहा- इंतकाम पूरा हुआ:चश्मदीदों के मुताबिक पकड़े जाने के बाद साहिल ने पुलिस को बताया कि उसका इंतकाम पूरा हुआ। गोलियां बरसाने के बाद साहिल और उसके साथियों ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि वे डरें या भागें नहीं। हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है। बताते हैं कि साहिल ने वारदात से पहले भी रेकी की थी।


जब्बार का अब तक सुराग नहीं:इस बीच बिजनौर कोर्ट में फायरिंग के दौरान मारे गए शाहनवाज के दूसरे साथी जब्बार का अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है। हमले के दौरान वह कोर्ट से फरार हो गया था। पुलिस की कई टीम उसकी तलाश में बुधवार को भी जुटी हैं। उसके करीबियों, रिश्तेदारों और साथियों पर नजर रखी जा रही है।


कोर्ट में हमला कर शाहनवाज को मौत के घाट उतारने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बीएसपी नेता एहसान के बेटे साहिल की कोर्ट में पेशी होनी है। पुलिस उसे रिमांड में लेने की कोशिश करेगी ताकि हत्या की साजिश का खुलासा हो सके। साथ ही यह पता लगाया जा सके कि उनके पास हथियार कोर्ट में कैसे पहुंचे।


कोर्ट के बाहर भी मौजूद थे साहिल के साथी:दरअसल चर्चा है कि एक महिला ने साहिल और उसके दोनों साथियों को कोर्ट के बाहर हथियार मुहैया कराए। पुलिस को सूचना मिली है कि कोर्ट के बाहर भी साहिल के कई साथी हथियारों के साथ मौजूद थे ताकि कोर्ट से हमले में बचने पर भागने की स्थिति में शाहनवाज और जब्बार को बाहर मारा जा सके। इसके बाद भी जब्बार भाग निकला।


पुलिसकर्मी की बेटी पर तेजाब से हमला

समस्तीपुर! एक पुलिसवाले की बेटी पर तेजाब से हमला किया गया है! भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात पुलिसकर्मी की बेटी पर बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया है! इस घटना की शिकायत करने जब पीड़ित परिवार थाने गया तब हसनपुर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया!घटना रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के भरवारा का है! बताया जा रहा है कि पुलिसवाले की बच्ची गेंद से खेल रही थी! खेलने के दौरान बच्ची की गेंद भारती देवी के दरवाजे पर चली गयी! गेंद लाने के लिए जब बच्ची और उसके परिवार वाले गये तब वो गाली गलौज करने लगे!


जिसके बाद आरोपी ने बच्ची पर एसिड फेंक दिया! तेजाब के कारण बच्ची का शरीर जल गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया! पीड़ित परिवार जब हसनपुर थाना पहुंचा तब थानेदार ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया! जिसके बाद परिवार ने कोर्ट में मामला दर्ज कराकर इंसाफ की गुहार लगाई है!


शराबबंदी से घरेलू झगड़ों में आई कमी

नवादा! सीएम नीतीश कुमार के जलजीवन हरियाली यात्रा का कारवां पहुंचा। जहां सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। सीएम नीतीश ने इस दौरान शरांबबंदी की खूब चर्चा की। उन्होनें कहा कि बिहार में जो शराबबंदी के फेल्योर होने की बात करते हैं वे खुद पीने के शौकीन है इसलिए अफवाह फैलाते हैं। 


सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार की शराबबंदी से प्रभावित होकर राजस्थान की टीम यहां आयी थी जिसने शराबबंदी का संपूर्ण अध्ययन करने के बाद पूरे अभियान को सफलता का सर्टिफिकेट भी दिया। उन्होनें कहा कि शराबबंदी नीति में कोई खामी नहीं है। जल -जीवन-हरियाली अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि हम हर घर नल का जल पहुंचाएंगे लेकिन चापाकल को भी संरक्षित करेंगे। चापाकल का पानी बर्बाद नहीं होने देंगे। सोख्ता का निर्माण कर पानी का इस्तेमाल करेंगे।


सीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन हो रहा है। मौसम के अनुसार फसल चक्र भी होना चाहिए। फसल अवशेष को न जलाएं। इससे खेतों की उर्वरा शक्ति क्षीण हो रही है और प्रदूषण भी बढ़ रहा है। फसल अवशेष से चारा बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। हम बाढ़-सुखाड़ में मदद करेंगे। बाल विवाह से मृत्यु दर बढ़ी है। इसका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसे हमें रोकना है। दहेज प्रथा को मिटानी है। महिलाओं के कहने पर शराबबंदी की है।


नाव डूबने से 2 की मौत 7 लापता

 सहरसा! इस वक्त की बड़ी ख़बर सहरसा से आ रही है, जहां एक नाव डूब गई है! इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं 7 लोग लापता हो गये हैं!


घटना नवहट्टा प्रखंड के असैय घाट की है! बताया जा रहा है कि असैय घाट पर कुछ लोग नाव पर सवार होकर जा रहे थे! तभी नाव डूब गई! नाव डूबने के कारण इस पर सवार 7 लोग लापता हो गये हैं, जबकि दो लोगों का शव बरामद किया गया है! वहीं लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है!


चुनाव से 2 दिन पहले 44 लाख पकड़े

 पाकुड़! विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले पाकुड़ से पुलिस ने 44 लाख रुपए बरामद किया है! पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है! यह कार्रवाई पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सहवाज गांव में की हैं!


बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पाकुड़ एसपी को सूचना दी थी कि यहां पर लाखों रुपए रखा गया है! जिसके बाद एसपी ने तुरंत पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया! पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पैसे के साथ दो लोगों को हिरासत में ले लिया!पुलिस इसके बारे में पता लगा रही है आखिर इतना पैसा किस मकसद से रखा गया था! पुलिस यही भी पता लगा रही है कि कही यह पैसा चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए तो नहीं रखा गया था! फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है! बता दें कि बोकारो में 18 लाख रुपए और गढ़वा से बीजेपी विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के प्रचार गाड़ी से 30 लाख रुपए समेत कई जगहों से चुनाव के दौरान पुलिस ने लाखों रुपए कैश इससे पहले बरामद कर चुकी है! झारखंड में विधानसभा का चुनाव पांच चरण में हो रहा है! चौथे चरण तक का चुनाव खत्म हो चुका है! अंतिम चरण 20 दिसंबर को होने वाला है. वोटोंं की गिनती 23 दिसंबर को होगी!


दो आरोपियों ने की 9 के साथ बर्बरता

हैदराबाद! एक वेटनरी डॉक्टर के साथ हैवानियत के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था! चारों में से दो आरोपियों के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है! पुलिस ने दावा किया है कि रेप और मर्डर के चार में से दो आरोपी 9 और महिलाओं के साथ पहले भी ऐसा ही कर चुके थे!


हैदराबाद केस की जांच करने वाले पुलिस टीम ने ये दावा किया है कि दो आरोपियों ने 10 महिलाओं का रेप करके उन्हें जलाकर मार डाला है! पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान चारों में से दो आरोपियों ने माना था कि उन्‍होंने 9 महिलाओं के साथ रेप करके उन्‍हें जलाकर मार दिया था! वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आरोपियों को कस्‍टडी में लेने के बाद हम तेलंगाना और कर्नाटक हाइवे पर महिलाओं के साथ रेप और जलाकर मारने की 15 घटनाओं में उनकी भूमिका की जांच कर रहे थे!


इन चार में से दो आरोपियों ने इनमें से 9 घटनाओं में अपने शामिल होने की बात मान ली थी! पुलिस टीम हर एक केस की पुष्टि के लिए अलग-अलग जगहों पर जांच कर रही है! साइबराबाद पुलिस आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में पड़ताल कर रही है! तेलंगाना पुलिस ने दावा किया है कि आरिफ नाम का आरोपी 6 मामलों में शामिल था वहीं चेन्‍नाकेशववुलू ने तीन महिलाओं का रेप और मर्डर किया था!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 19, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-135 (साल-01)
2.  बृहस्पतिवार, दिसंबर 19, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि- सप्तमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:13,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -6 डी.सै.,अधिकतम-17+ डी.सै.,  शीत लहर के साथ कोहरा छाने की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)



एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...