बुधवार, 18 दिसंबर 2019

महिलाओं को ₹5 में मिलेगा सेनेटरी पैड

 गौतम बुध नगर! नोएडा में महिलाओं को सैनेट्री पैड मात्र पांच रुपये में उपलब्ध होंगे। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने मंगलवार को बताया कि महिलाओं की समस्य़ा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए यह व्यवस्था कि गई है। महिलाओं के लिए बने पिंक टॉयलेट में यह सैनेट्री पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। अभी तक सेक्टर 39, 71, 49 एवं सिटी सेंटर जैसे क्षेत्रों समेत कुल 35 स्थानों पर यह वेंडिंग मशीन लगाई गई है। महिला पांच रुपये के सिक्के को डाल कर उसमें से पैड प्राप्त कर सकती है। रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा के सभी जगहों पर पिंक टॉयलेट बनाया जाएगा। जहां अभी नहीं बना है, वहां जनवरी 2020 तक बन जाएगा। इससे महिलाओं के बीच सैनेट्री पैड को लेकर जागरूकता भी फैलेगी और सस्ते दाम में पैड उपलब्ध होने के कारण अधिकतर महिलाओं के बीच में इसकी पहुंच भी होगी। उन्होंने कहा कि जहां से महिलाएं पैड लेंगी वहीं पर पुराने प्रयोग किए गए पैड के डिस्पोजल की भी सुविधा रहेगी। जिस से स्वास्थ्य पर भी कोई खतरा नहीं होगा ।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...